Back to homepage

Latest News

मतगणना के दौरान होगी वीडियोग्राफी

मतगणना के दौरान होगी वीडियोग्राफी244

👤01-05-2021-(महोबा): मतगणना के दौरान पल-पल की रिकार्डिंग के लिए वीडियोग्राफी कराई जाएगी। जैतपुर खंड विकास अधिकारी ने मतगणना की पूर्व संध्या पर कर्मचारियों की बैठक ली। उन्हें नियमों की जानकारी दी।खंड विकास अधिकारी बृजकिशोर ने बैठक ली इस दौरान लगभग 30 से 35 कर्मचारी उपस्थित रहे। इसका मुख्य उद्देश्य केवल उनको आदेश तामील कराना था जो उनको इस चुनाव में मतगणना ड्यूटी के लिए था। उन्हें विस्तार से गहन चर्चा करके उन्हें इस बारे में बताया गया। स्पष्ट रूप से कहा कि मतों की गिनती के दौरान तकनीकी सहायक वीडियो ग्राफी की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा रोजगार सेवकों को सहायक निर्वाचन अधिकारी से निर्वाचन संबंधी आवश्यक पत्रावली ले जाना है। इसके संबंध में खंड विकास अधिकारी ने सभी को उनके काम समझाए और उन्हें आदेश की प्रतियां दीं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

01-05-2021-(महोबा): मतगणना के दौरान पल-पल की रिकार्डिंग के लिए वीडियोग्राफी कराई जाएगी। जैतपुर खंड विकास अधिकारी ने मतगणना की पूर्व संध्या पर कर्मचारियों की बैठक ली। उन्हें नियमों...

Read Full Article
 गोरखपुर में आज रात से 83 घंटे की बंदी

गोरखपुर में आज रात से 83 घंटे की बंदी221

👤30-04-2021-गोरखपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए इस सप्ताह से प्रदेश सरकार ने साप्ताहिक बंदी की अवधि बढ़ा दी है। 59 की बजाय अब 83 घंटे की लगातार साप्ताहिक बंदी होगी। यह बंदी शुक्रवार की रात आठ बजे से प्रभावी हो जाएगी और अगले सप्ताह मंगलवार की सुबह सात बजे तक जारी रहेगी। शेष दिन रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी बाजार, व्यावसायिक प्रतिष्ठान एवं अनावश्यक आवाजाही बंद रहेगी। साप्ताहिक बंदी के दिन शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर सफाई एवं सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जाता है। इस बार भी सैनिटाइजेशन के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायती राज विभाग द्वारा सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। पंचायत चुनाव से लौटकर आने के बाद जिले में पुलिस बल की भी पर्याप्त उपस्थिति रहेगी, जिसके कारण सख्ती भी बरती जाएगी। अनावश्यक बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। बिना मास्क के मिलने पर जुर्माना लगाया जाएगा। साप्ताहिक बंदी के दौरान आवश्यक सेवाओं के लिए आने-जाने की छूट होगी। दवा की थोक एवं फुटकर दुकानें खुली रहेंगी। कोरोना जांच एवं टीकाकरण का काम जारी रहेगा। दूध,फल, सब्जी एवं राशन भी मिलेगा। पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य एवं अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभाग ही खुले रहेंगे। अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी विभाग बंद रहेंगे। बंदी पर नजर रखने के लिए जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

30-04-2021-गोरखपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए इस सप्ताह से प्रदेश सरकार ने साप्ताहिक बंदी की अवधि बढ़ा दी है। 59 की बजाय अब 83 घंटे की लगातार साप्ताहिक बंदी होगी।...

Read Full Article
पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका234

👤30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने के बाद सनसनी फैल गई। पुलिस व आसपास के लोगो द्वारा काफी कोशिशों के बाद भी युवती  की पहचान नहीं हो सकी। लोगो द्वारा आशंका जताई जा रही है कि दुष्कर्म के उपरांत युवती की  हत्या कर दी गई और लाश तालाब के पास फेंक दी गई होगी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल पर शराब की शीशी दिखाई  दी है।खजनी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा टोले के निकट ब्रह्म बाबा मंदिर के आगे पोखरे में शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे बकरी चराने वाले लड़कों एक युवती की लाश देखी। उन सभी ने इसकी सूचना गांव के लोगों को दी। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह, सीओ समेत एसओ मृत्युंजय राय घटनास्थल पर पहुंचे। उसके बाद पोखरे से शव को बाहर निकाला गया। ऐसा लग रहा था कि युवती की मौत रात मे हुई होगी। युवती का शरीर पर किसी तरह का कपड़ा नहीं था। शरीर गोरा व चेहरा सुजा हुआ स्पष्ट दिखाई दे रहा था। पुलिस के अनुसार देखने में युवती दुबली-पतली और उसकी उम्र यही कोई 22 वर्ष की लग रहा थी। लोगो का कहना है दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका में साक्ष्य मिटाने के लिए शव को पोखरे में फेंक दिया गया होगा। वही दूसरा पहलू लोगो द्वारा नदी मे फिसलकर मौत की आशंका ब्यक्त की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि युवती की पहचान कराने की काफी कोशिश की गई लेकिन अभी तक उसकी कोई पहचान नहीं हो सकी है। मामले में जांच पड़ताल हो रही है। पोस्टमार्डम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो जायेगा
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने के बाद सनसनी फैल गई। पुलिस व आसपास के लोगो द्वारा काफी कोशिशों...

Read Full Article
यूपी पंचायत चुनाव मतगणना टालने पर अड़ा शिक्षक संघ, निर्वाचन आयोग से कहा- ड्यूटी में खोए 706 शिक्षक

यूपी पंचायत चुनाव मतगणना टालने पर अड़ा शिक्षक संघ, निर्वाचन आयोग से कहा- ड्यूटी में खोए 706 शिक्षक606

👤29-04-2021-


           706

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने का ठीकरा पंचायत चुनाव पर फोड़ा गया है। प्राथमिक शिक्षक महासंघ का आरोप है कि चुनाव के प्रशिक्षण से लेकर मतदान तक में राज्य निर्वाचन आयोग ने कोरोना गाइडलाइन का सही से पालन नहीं कराया, जिससे हालात भयावह बने। शिक्षक महासंघ का दावा है कि चुनाव ड्यूटी करने वाले करीब 706 शिक्षक खो चुके हैं, बड़ी संख्या में शिक्षक बीमारी से जूझ रहे हैं। इसलिए दो मई को होने वाली मतगणना रोकी जाए। महासंघ ने गुरुवार को फिर मृत शिक्षकों की बढ़ी सूची भेजी है।शिक्षक महासंघ ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को भेजे पत्र में लिखा है कि कोरोना महामारी के समय पंचायत चुनाव कराए जा रहे हैं। 12 अप्रैल को ही संघ ने आयोग से अनुरोध किया था कि निर्वाचन से पहले कोविड से बचाव की गाइडलाइन का पालन किया जाए लेकिन, उस अनुरूप व्यवस्था नहीं की गई। शिक्षक कर्मचारियों को बिना सुरक्षा उपायों के महामारी के समय मतदान कराने के लिए भेजा गया, जिससे बड़ी संख्या में शिक्षक व कर्मचारी संक्रमित हुए। अब तक करीब 706 शिक्षक काल के गाल में समा चुके हैं।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

29-04-2021-



           706

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने का ठीकरा पंचायत चुनाव...

Read Full Article
हिंसक घटनाओं के बीच शाम 5 बजे तक 61.19% मतदान

हिंसक घटनाओं के बीच शाम 5 बजे तक 61.19% मतदान953

👤29-04-2021-लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच में भी उत्तर प्रदेश में गांव की सरकार चुनने वालों के जोश में कमी नहीं है। ग्रामीण मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह दिखा। छिटपुट हिंसक वारदातों के बीच गुरुवार को 17 जिलों में शाम पांच तक 61.19 प्रतिशत वोट डाले गए। अधिकतर मतदान केंद्रों पर छह बजे के बाद भी वोट डालने का काम होता रहा। अंतिम चरण का मतदान निपटने के बाद उम्मीदवारों में आगामी दो मई से आरंभ हो रही मतगणना को लेकर उत्सुकता बनी है।राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि मतदान केंद्रों पर कोरोना बचाव के उपायों का सख्ती से पालन किया गया। पंचायतीराज व अन्य विभागों के कर्मचारी सैनेटाइजेशन कराने में जुटे थे। मास्क बांध करना अनिवार्य होने से कई स्थानों पर सुरक्षाकर्मियों व ग्रामीणों के बीच नोंकझोंक भी हुई। मतदान वाले 17 जिलों में 48,460 पोलिंग बूथ बनाए गए थे। जिन पर पांच लाख से अधिक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया है। कोरोना संक्रमण चरम पर होने के अलावा गुरुवार को तापमान भी आम दिनों से अधिक था। इसके बावजूद मतदाताओं ने प्रात: सात बजे से ही बूथों पर कतारें लगा ली थी। प्रात: नौ बजे करीब 11 प्रतिशत मतदान हो चुका था। सूरज चढ़ने के साथ ही मतदान की रफ्ता भी बढ़ती गई। सायं पांच बजे तक संभल में 67 प्रतिशत तक वोट डाले जा चुके थे। इसके अलावा शाहजहांपुर में 65.50 तथा हापुड़ में 65 प्रतिशत मतदान हो चुका था। इसके विपरित बांदा में शाम पांच तक मरत्र 51.96 फीसद मतदाताओं ने ही अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

29-04-2021-लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच में भी उत्तर प्रदेश में गांव की सरकार चुनने वालों के जोश में कमी नहीं है। ग्रामीण मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह दिखा। छिटपुट...

Read Full Article
कोविड के बढ़ते मामले देख योगी आदित्यनाथ सरकार ने बढ़ाया कोरोना कर्फ्यू, शुक्रवार से मंगलवार तक बंदिश

कोविड के बढ़ते मामले देख योगी आदित्यनाथ सरकार ने बढ़ाया कोरोना कर्फ्यू, शुक्रवार से मंगलवार तक बंदिश582

👤29-04-2021-लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की लगातार बढ़ती गति देख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर अंकुश लगाने के लिए कोरोना कर्फ्यू की समयावधि बढ़ा दी है। प्रदेश में अब शुक्रवार रात आठ बजे से मंगलवार सुबह सात बजे तक लगातार बंदी रहेगी। उत्तर प्रदेश में साप्ताहिक का विस्तार करने के साथ सरकार ने बंदिश भी बढ़ा दी है। इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। बेवजह घूमने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।प्रदेश सरकार के निर्णय के अनुसार अब ही शुक्रवार रात( 30 अप्रैल से लागू होगा) से मंगलवार सुबह सात बजे तक कर्फ्यू रहेगा। पहले सरकार ने शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक कोरोना कर्फ्यू लगाया था। उत्तर प्रदेश में अब तीन दिन लॉकडाउन रहेगा। सूबे में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ते मामले देख योगी आदित्यनाथ सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है। वीकेंड लॉकडाउन को अब आगे तक बढ़ा दिया गया है। उत्तर प्रदेश में कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अब वर्तमान शैक्षिक सत्र के अंत (20 मई 2021) तक बेसिक शिक्षा परिषद के सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की शिक्षिकाओं को घर से कार्य करने की अनुमति दी गई है। बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि बेसिक शिक्षा मंत्री अब 20 मई तक शिक्षकों को वर्क फ्राम होम की अनुमति दी गई है। प्रदेश में प्रदेश में कक्षा आठ तक के सभी परिषदीय, मान्यता व सहायताप्राप्त विद्यालयों में 20 मई तक शिक्षक, अनुदेशक व शिक्षा मित्र वर्क फ्राम होम रहकर पढ़ाएंगे। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि पहले यह अनुमति 30 अप्रैल तक थी, उसे बढ़ाया गया है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

29-04-2021-लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की लगातार बढ़ती गति देख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर अंकुश लगाने के लिए कोरोना कर्फ्यू की समयावधि बढ़ा दी है। प्रदेश...

Read Full Article
बाराबंकी में चुनावी रंजिश में चले ईंट-पत्थर,कार में तोड़फोड़; आधा दर्जन लोग घायल

बाराबंकी में चुनावी रंजिश में चले ईंट-पत्थर,कार में तोड़फोड़; आधा दर्जन लोग घायल221

👤28-04-2021-बाराबंकी । चुनावी रंजिश में दो पक्षों में चले ईंट-गुम्मे में करीब आधा दर्जन लोगों को चोटें आई हैं। वहीं, खड़ी एक कार के शीशे टूट गए। थाना लोनीकटरा के मनिका भवनियापुर मजरे सरायपांडेय गांव में मंगलवार देर रात प्रधान पद के दो दावेदार मुन्नू ठेकेदार व परमानंद चौधरी के समर्थक आपस में भिड़ गए। एक पक्ष के समर्थक अपने घर की छतों पर चढ़कर ईंट-गुम्मे चलाने लगा, जबकि दूसरा पक्ष नीचे से गुम्मे चला रहा था। चंद्रभान पटेल, अरविंद वर्मा, दूसरे पक्ष के परमानंद चौधरी अरविंद आदि को चोट लग गईं।बवाल की सूचना पर पहुंची लोनीकटरा पुलिस ने बवाल करने वाले मुन्नू ठेकेदार, अरविंद, दीपक, मंजीत, कृष्ण कुमार, अनूप, अजय, अनुज, गुलाब व दूसरे पक्ष के परमानंद चौधरी, राजकुमार, अरविंद, रामदीन, राम औतार को पकड़ कर थाने ले आई। दूसरी मारपीट थाना लोनीकटरा के जगतखेड़ा निवासी हरि प्रसाद व प्रकाश के बीच नाली को खोदने को लेकर विवाद था। इसी विवाद में बुधवार सुबह दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। हरिप्रसाद, मुकेश व दूसरे पक्ष से प्रकाश को चोटें आई। थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शुक्ला का कहना है कि बवाल करने वालों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-04-2021-बाराबंकी । चुनावी रंजिश में दो पक्षों में चले ईंट-गुम्मे में करीब आधा दर्जन लोगों को चोटें आई हैं। वहीं, खड़ी एक कार के शीशे टूट गए। थाना लोनीकटरा के मनिका भवनियापुर मजरे...

Read Full Article
लखनऊ में कोरोना वायरस का प्रकोप, 3759 नए पॉजिटिव-13 की मौत

लखनऊ में कोरोना वायरस का प्रकोप, 3759 नए पॉजिटिव-13 की मौत287

👤28-04-2021-लखनऊ।  राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस का प्रकोप छाया हुआ है। बुधवार को 3759 रोगी पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 6 हजार से ज्यादा स्वस्थ्य हुए। वहीं, 13 मरीजों की वायरस ने जान ले ली। अब तक राजधानी में कुल 148346 मरीज कोरोना को मात देकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए गए। उधर, 46596 संक्रमित मरीज अभी भी सक्रिय हैं। अब तक लखनऊ में 1726 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। बता दें, बीते दिन यानी मंगलवार को 4437 रोगी पॉजिटिव पाए गए थे, जबकि 39 मरीजों की वायरस से मौत हो गई थी। मौतों के आंकड़ों में उतार चढ़ाव बरकरार: बता दें, बीते दिन सोमवार को 4566 लोग संक्रमण की चपेट में आए। ठीक एक दिन पहले (रविवार को) 14 मौतें और शनिवार को 42 मौते दर्ज की गईं थी। डॉक्टरों के अनुसार लोहिया, पीजीआई, केजीएमयू, एरा, लोकबंधु समेत दूसरे अस्पतालों में बड़े पैमाने में आईसीयू-वेंटिलेटर और हाई डिपेंडेंसिव यूनिट में मरीज भर्ती किए गए हैं। 30 प्रतिशत ऐसे मरीज हैं जो पहले से किसी ने किसी गंभीर बीमारी की चपेट में हैं। पलिया क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या फिर से बढऩे लगी है। मंगलवार को सात संक्रमित मिलने के बाद बुधवार को यह संख्या बढ़कर 19 पहुंच गई। पलिया में अब करीब 300 कोरोना संक्रमित केस हो गए हैं। बुधवार को मिले कोरोना संक्रमितों की मिली रिपोर्ट में शामिल एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी है। जिनकापरिजन अंतिम संस्कार भी कर चुके हैं। आज इनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इसके साथ ही 51 वर्षीय व्यक्ति की 21 अप्रैल को जांच कराई गई थी जिनकी रिपोर्ट अब आई है लेकिन वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। वह काफी देर तक अस्पताल में संबंधित जानकारीहासिल करने के लिए भटकते रहे। लगातार निकल रहे संक्रमितों से पलिया इलाके में अब एक्टिव केसों का आंकड़ा लगभग तीन सौ तक पहुंच गया है। इससे लोगों में दहशत बढ़ती जा रही है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-04-2021-लखनऊ।  राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस का प्रकोप छाया हुआ है। बुधवार को 3759 रोगी पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 6 हजार से ज्यादा स्वस्थ्य हुए। वहीं, 13 मरीजों की वायरस ने जान ले ली।...

Read Full Article
गोरखपुर में कोरोना से छह लोगों की मौत, 772 संक्रमित

गोरखपुर में कोरोना से छह लोगों की मौत, 772 संक्रमित172

👤28-04-2021-गोरखपुर। कोरोना का कहर जारी है। बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कालेज में मंगलवार को छह संक्रमितों की मौत हो गई। इसमें पांच गोरखपुर के हैं। हालांकि मौतें पोर्टल पर अपलोड न होने से स्वास्थ्य विभाग ने सिर्फ एक मौत की सूचना जारी की है। नमूनों की जांच में 772 में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसमें 469 शहर के हैं।सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने बताया कि जिले में अब तक 38140 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 428 की मौत हो चुकी है। 28301 ने कोरोना को मात दे दी है। 9411 सक्रिय मरीज हैं। उन्होंने लोगों से बचाव की अपील की है। गोरखपुर के भटहट निवासी 60 व कैंपियरगंज के रहने वाले 40 वर्षीय व्यक्ति मेडिकल कालेज के कोरेाना वार्ड में भर्ती थे। मंगलवार को उनकी मौत हो गई। इसी वार्ड में भर्ती पादरी बाजार की 60 वर्षीय, माया बाजार की 47 वर्षीय, मोगलापुर की 42 वर्षीय महिला व महराजगंज के 30 वर्षीय युवक ने भी अंतिम सांस ली। रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के देवरिया बाई पास स्थित एक कोविड अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत को लेकर उसके स्वजन ने अस्पताल पर जमकर हंगामा किया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन के लोगों पर आरोप लगाया कि उनकी लापरवाही से उनके मरीज की मौत हुई। अब वह शव के लिए 30 हजार रुपये मांग रहे हैं। जबकि अस्पताल प्रशासन के लोगों का आरोप था कि अस्पताल प्रशासन को इलाज के 30 हजार रुपये ना देने पड़े इसलिए स्वजन हंगामा कर रहे हैं। बाद में पुलिस के पहुंचने पर दोनों पक्ष शांत हुए। पुलिस क्षेत्राधिकारी कैंट अजय कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मरीज के स्वजन को शव दिलवा दिया है। मामला पूरी तरह शांत है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-04-2021-गोरखपुर। कोरोना का कहर जारी है। बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कालेज में मंगलवार को छह संक्रमितों की मौत हो गई। इसमें पांच गोरखपुर के हैं। हालांकि मौतें पोर्टल पर...

Read Full Article
कोविड संक्रमण से स्वस्थ होकर LDA उपाध्यक्ष ने की बैठक, 28 अप्रैल से फिर से जनसुनवाई के दिए आदेश

कोविड संक्रमण से स्वस्थ होकर LDA उपाध्यक्ष ने की बैठक, 28 अप्रैल से फिर से जनसुनवाई के दिए आदेश593

👤27-04-2021-लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) में एक बार फिर आवंटियों की समस्याएं सुनी जाएंगी। इसकी कवायद 27 अप्रैल को शुरू कर दी गई। कोविड संक्रमण से स्वस्थ होकर मंगलवार को आइएएस अभिषेक प्रकाश ने डीएम लखनऊ और लविप्रा उपाध्यक्ष दोनों चार्ज ग्रहण किया। प्राधिकरण में अफसरों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने आदेश दिए कि आवंटियों की समस्याएं प्राथमिकता पर निस्तारित की जाए। 28 अप्रैल से प्रतिदिन सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे के मध्य प्राधिकरण भवन के गेट नंबर दो पर स्थापित कंप्यूटर कक्ष से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जनसामान्य की सुनवाई के लिए प्राधिकरण के संबंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे। डीएम एवं लविप्रा उपाध्यक्ष कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित होने के कारण अवकाश पर चल रहे थे, ठीक होने के बाद मंगलवार को पहली बैठक ली। डीएम एवं लविप्रा उपाध्यक्ष ने इससे पूर्व उन कर्मियों को श्रद्धांजलि दी, जिनकी कोरोना संक्रमण में जानें जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं में सेनेटाइजेशन एवं फागिंग का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता पर नियमित रूप से कराया जाए। इसके साथ ही प्राधिकरण के लिस्ट में जो महत्वपूर्ण कार्य हैं, उन्हें प्राथमिकता पर कराया जाए। इसके साथ ही जनसामान्य के कार्य पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने बैठक के दौरान अफसरों को शिकायतों को वर्चुअल सुनवाई के माध्यम से निराकरण कराने के लिए निर्देश दिए हैं। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

27-04-2021-लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) में एक बार फिर आवंटियों की समस्याएं सुनी जाएंगी। इसकी कवायद 27 अप्रैल को शुरू कर दी गई। कोविड संक्रमण से स्वस्थ होकर मंगलवार को आइएएस...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article