Back to homepage

Latest News

हां.. यह सच है कि डॉक्टर धरती पर भगवान का रुप होते हैं…

हां.. यह सच है कि डॉक्टर धरती पर भगवान का रुप होते हैं…530

👤23-05-2021-

मथुरा। कोरोना महामारी के इस दौर में राधेश्याम हॉस्पीटल के एक डॉक्टर की दरियालिदी ने एक निर्धन व्यक्ति का घर गिरवी रखने से बचा लिया। इतना ही नहीं, उसकी पत्नी सफल ऑपरेशन करके जान भी बचाई। वह निर्धन व्यक्ति पत्नी के इलाज के लिए घर को गिरवी रखकर इलाज के लिए पैसे लेकर हॉस्पीटल पहुंचा था। अब वह डॉक्टरों को बार-बार धन्यवाद देते नहीं थक रहा है।
 मजदूरी कर परिवार का भरणपोषण करने वलो धनी सिंह ने बताया कि मथुरा के समीप गांव के रहने वाले धनी सिंह की पत्नी की 18 मई को अचानक तबियत खराब हो गई। वह पत्नी को इलाज के लिए राधेश्याम हॉस्पीटल पहुंचा। हॉस्पीटल के डॉक्टर अनुराग गुप्ता ने धनी सिंह को बताया कि उनकी पत्नी की ऑपरेशन होगा। डॉक्टर अनुराग गुप्ता ने ऑपरेशन में होने वाला खर्चा और अपनी फीस भी उसे बताई। दूसरे दिन धनी सिंह अपने घर को गिरवी रखकर इलाज के लिए जब हॉस्पीटल पहुंचा। तो उसने डॉक्टर अनुराग गुप्ता को बताया कि वह फीस और खर्चा दोनों ही अपने मकान को गिरवी रखकर ले आया हूं।
धनी सिंह की बात सुनकर डॉक्टर अनुराग गुप्ताचकित रह गए। उन्होंने धनी सिंह की पत्नी का निशुल्क सफल ऑपेरशन किया और उसे ठीक कर दिया। वहीं धनी सिंह से किसी भी तरह का शुल्क न लेकर उसके गिरवी रखे मकान को बचा लिया।
धनी सिंह डॉक्टर की दरियादिली को देख भावुक हो गया और कहा कि धरती पर डॉक्टर भगवान का रुप होते हैं। यह सच है जो आज मैने जान लिया।

🕔परवेज़ अहमद

23-05-2021-


मथुरा। कोरोना महामारी के इस दौर में राधेश्याम हॉस्पीटल के एक डॉक्टर की दरियालिदी ने एक निर्धन व्यक्ति का घर गिरवी रखने से बचा लिया। इतना ही नहीं, उसकी पत्नी सफल ऑपरेशन...

Read Full Article
बाँकेबिहारी मंदिर के गोस्वामियों ने सिपाही को पीटा, पांच के विरुद्ध एफआईआर, एक गिरफ्तार

बाँकेबिहारी मंदिर के गोस्वामियों ने सिपाही को पीटा, पांच के विरुद्ध एफआईआर, एक गिरफ्तार71

👤23-05-2021-

मथुरा। वृंदावन बांकेबिहारी मंदिर के समीप परिक्रमा मार्ग में शनिवार रात को एक सिपाही से बांकेबिहारी मंदिर के गोस्वामियों सहित पांच लोगों ने मारपीट कर दी और जातिसूचक शब्द कहे। सिपाही ने वृंदावन कोतवाली में गोस्वामी सहित पांच लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने बीती रात ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना से बाँकेबिहारी मंदिर क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
रिफाइनरी थाने में तैनात सिपाही होराम शनिवार रात को बाँकेबिहारी पुलिस चौकी में रखे अपने बक्से से कपड़े लेने के लिए आया था। तभी रास्ते में बाँकेबिहारी मंदिर के सेवायत नैन गोस्वामी पुत्र पन्नालाल , मोन्टू गोस्वामी उर्फ शोभित गोस्वामी, खोनी गोस्वामी पुत्रगण श्यामबिहारी गोस्वामी और उनके दो साथी गजेन्द्र एवं राकेश उर्फ राजेश गोस्वामी का सामना वर्दी पहने सिपाही होराम से हो गया। सिपाही का आरोप है कि सभी पांचों ने एक राय होकर सिपाही के साथ मारपीट की और जातिसूचक शब्द देते हुए गालीगलौज की है।
मारपीट से घायल सिपाही कोतवाली पहुंचा और पांचों आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में रात में ही कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी। इस बीच इनमें से एक आरोपी राजेश उर्फ राकेश पुत्र रामगोपाल शर्मा निवासी तांगा स्टेंड पत्थरपुरा को गिरफ्तार कर लिया। विवाद में शामिल सिपाही होराम पहले बाँकेबिहारी पुलिस चौकी पर तैनात था।
कोतवाली प्रभारी शशिप्रकाश शर्मा ने बताया सिपाही के साथ बाँकेबिहारी मंदिर के सेवायत गोस्वमियां के बीच हुई मारपीट के मामले में पांच लोगों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। इसमें एक आरोपी राकेश उफ राजेश को गिरफ्तार कर लिया है बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

🕔 परवेज़ अहमद

23-05-2021-


मथुरा। वृंदावन बांकेबिहारी मंदिर के समीप परिक्रमा मार्ग में शनिवार रात को एक सिपाही से बांकेबिहारी मंदिर के गोस्वामियों सहित पांच लोगों ने मारपीट कर दी और जातिसूचक...

Read Full Article
नगर निगम के स्वच्छता अभियान के लोग हुए कायल, ग्रामीण इलाको के अंत्येष्टि स्थलों पर होगी विशेष साफ़ सफाई

नगर निगम के स्वच्छता अभियान के लोग हुए कायल, ग्रामीण इलाको के अंत्येष्टि स्थलों पर होगी विशेष साफ़ सफाई607

👤23-05-2021-


जमुना पार के ईशापुर रेलवे अंडर पास के पास सफाई करते कर्मी।

मथुरा । रविवार को मथुरा वृंदावन नगर क्षेत्र के सभी 70 वार्डों सहित सरकारी अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धार्मिक स्थल शमशान घाट प्रमुख बाजार आदि में नगर निगम की दर्जनों टीम ने विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत गलियों, सड़को एवं मुख्य मार्गों को साफ कराकर सैनीटाइज कराया गया तथा नालियों एवं जलभराव वाले स्थानों पर एंटीलार्वा का छिडकाव किया गया। अभियान का वार्डवार नोडल अधिकारियो द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। इस बीच शाम के समय रोजाना की भांति सम्पूर्ण नगर क्षेत्र में फॉगिंग की गई।
नगर आयुक्त अनुनय झा के निर्देशन में नगर निगम मथुरा वृंदावन द्वारा युद्धस्तर पर सैनिटाइजेशन एवं स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उनका कहना है की निगम की टीम ने शहर के साथ साथ ग्रामीण इलाकों में अभियान के दौरान कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। आजकल में निगम के ग्रामीण इलाको के अंत्येष्टि स्थलों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। आज वृंदावन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला संयुक्त चिकित्सालय वृंदावन, जिला चिकित्सालय मथुरा, जिला महिला चिकित्सालय मथुरा, झींगुरपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मथुरा पर विशेष साफ़ सफाई की गयी।
अभियान के अंतर्गत वार्डो में सड़क सफाई, नाला-नाली सफाई, चूना छिड़काव, एंटीलार्वा स्प्रै का छिड़काव, खाली प्लाट की सफाई, सेनेटाइज कार्य कराए जा रहे है। नगर निगम के वार्डों के सुपरवाइजर एवं सैनिटाइजेशन में लगे कर्मी तथा क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी, सफाई निरीक्षक अपने मय संसाधन के साथ मौजूद थे। संसाधन में प्रमुख रूप से अग्निशमन विभाग की 2 गाड़ियां, जलकल के 2 जेटिंग मशीन, 2 वाटर स्प्रिंकलर, 3 टैंकर आदि के साथ नगरीय सीमा क्षेत्र तक 3 दिन के लॉकडाउन में वृहद सैनीटाइजेशन एवं स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। विशेष अभियान के अंतर्गत नगर निगम द्वारा जेसीबी एवं बड़ी मशीनों द्वारा वार्ड 47 कैलाश नगर पर नाला सफाई तथा वार्ड 39 में समस्त नालियां गणेशरा गावं, वार्ड 50 शास्त्री नगर की समस्त नालियों, वार्ड 34- मोहन हलवाई से राधा नगर, दायां साइड में मैनुअल तरीके से नाला/नाली की सफाई करायी गयी।
वार्ड के नोडल अधिकारियों द्वारा वार्ड में सफाई का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण किया गया जिसके अंतर्गत डी के सिंह सहायक नगर आयुक्त एस पी मिश्रा अधिशासी अभियंता सिविल राधेश्याम सहायक अभियंता जल डॉ श्याम पाल लेखाकार विकास गर्ग लेखाकार संजय प्रताप महालेखा परीक्षक मुकेश कुमार भाटेले लेखा परीक्षक यादवेंद्र राजस्व निरीक्षक छत्रपाल अवर अभियन्ता सिविल आशीष कुमार अवर अभियंता जल अरुण कुमार अवर अभियंता सिविल मुकेश कुमार राजस्व निरीक्षक संजय कुमार राजस्व निरीक्षक द्वारा निरीक्षण किया गया।

🕔परवेज़ अहमद

23-05-2021-



जमुना पार के ईशापुर रेलवे अंडर पास के पास सफाई करते कर्मी।

मथुरा । रविवार को मथुरा वृंदावन नगर क्षेत्र के सभी 70 वार्डों सहित सरकारी अस्पताल सामुदायिक...

Read Full Article
कोविड-19 की जाँच के लिये गाँवों में पहुँची टीम

कोविड-19 की जाँच के लिये गाँवों में पहुँची टीम88

👤22-05-2021-

शासन का निर्देश अब धरातल पर दिखने लगा है। गपशप था मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए निर्देश पर  स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव-गांव और घर-घर कोरोना की जांच करेगी। उसी आदेश के परिपेक्ष में आज करेरू गांव पहुंची टीम ने प्रधान प्रतिनिधि गिरिजेश त्रिपाठी बब्बू के नेतृत्व में 38 संदिग्ध रोगियों की जांच किया। जिसमें से सभी लोग ने नेगेटिव पाए गए इसी तरह पिरखौली पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रधान प्रतिनिधि कप्तान तिवारी के दरवाजे पर 41 लोगों की जांच किया।  यहां पर भी कोई पॉजिटिव नहीं पाया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम में सीएचसी सोहावल अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार सिंह की देखरेख में संपन्न हुई। जाँच टीम में डॉक्टर अनिल कुमार सिंह, नरसिंह यादव लैब टेक्नीशियन, निखिल सिंह, गौतम आदि लोग मौजूद रहे। इस मौके पर करेरु के दीपक सिंह,अवनीश त्रिपाठी, रहमान अली, माता बकस रावत, मुन्नी देवी, शैलेंद्र सिंह, सुशील यादव, पवन तिवारी प्रधान प्रतिनिधि करेरु, राजेश त्रिपाठी तथा पिरखौली गांव में कप्तान तिवारी,हिटलर तिवारी,दारा तिवारी, राम नारायण मौर्य, रंजीत सिंह, अजय त्यागी सहित 41 लोगों की जांच की गई। सीएससी प्रभारी डॉ अवधेश सिंह ने बताया अब प्रत्येक दिन अलग-अलग गांव के लोगों की जांच की जाएगी।

🕔(मो फहीम/संवाददाता)

22-05-2021-


शासन का निर्देश अब धरातल पर दिखने लगा है। गपशप था मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए निर्देश पर  स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव-गांव और घर-घर कोरोना की जांच...

Read Full Article
बाराबंकी मस्जिद गिर जाने को लेकर

बाराबंकी मस्जिद गिर जाने को लेकर528

👤22-05-2021-

अयोध्या  सुहावल  जनपद बाराबंकी के #रामसनेही_घाट तहसील प्रांगण में मौजूद सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड द्वारा संरक्षित संपत्ति लगभग 100 वर्ष पुरानी मस्जिद को तहसील प्रशासन रामसनेही घाट द्वारा लॉकडाउन का फायदा उठाकर अंधेरे में दिनांक 17 मई 2021 की रात को शहीद किए जाने के विरोध में आज जमीयत उलमा अयोध्या के एक वफद  ने नायायिक कमिश्नर रवि प्रकाश श्रीवास्तव वा  अपर जिलाधिकारी अयोध्या को देते हुए मस्जिद के पुनर्निर्माण के साथ साथ इस असंवैधानिक कृत्य में शामिल सभी ज़िम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध ठोस कानूनी कार्यवाही की मांग की है!
इस वफद में "मौलाना मोहम्मद अहमद,. कारी इरफान अहमद , मुफ्ती जियाउद्दीन, ओसामा सैयद , कामरान अहमद, तैयब भाई, फुरकान अहमदशामिल रहे!

🕔(मो फहीम/संवाददाता)

22-05-2021-


अयोध्या  सुहावल  जनपद बाराबंकी के #रामसनेही_घाट तहसील प्रांगण में मौजूद सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड द्वारा संरक्षित संपत्ति लगभग 100 वर्ष पुरानी मस्जिद को तहसील...

Read Full Article
वृन्दावन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को मय अवैध असलाह के गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की

वृन्दावन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को मय अवैध असलाह के गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की144

👤22-05-2021-


 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक वृन्दावन के पर्यवेक्षण में थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान धानमील से 10 कदम आगे कोटा की तरफ बहद ग्राम कुंजनगर से अभियुक्त गोलू उर्फ अमन पुत्र पवन शर्मा निवासी ग्राम कोटा थाना वृन्दावन को मय एक अदद तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है । 
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्र0नि0 शशि प्रकाश शर्मा थाना वृन्दावन ,उ0नि0 रोहित कुमार चौकी प्रभारी नयति थाना वृन्दावन , है0का0 सुभाष चन्द्र ,
है0का0 विवेक कुमार थाना वृन्दावन शामिल रहे।

🕔 इरफान अली

22-05-2021-



 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन...

Read Full Article
वृन्दावन पुलिस द्वारा अभियोग में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया

वृन्दावन पुलिस द्वारा अभियोग में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया 167

👤22-05-2021-


मथुरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन के पर्यवेक्षण में थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अपने साथी मित्र की पोर्न (नग्न) फोटो खींचकर वायरल करने वाले अभियुक्त को अटल्ला चौराहा वृन्दावन से अभियुक्त संस्कार दुवे पुत्र रामकिशन दुवे निवासी ग्रा0 गाढ़ासरई थाना गाढ़ासरई तहसील बजाज जिला डिंण्डौरी मध्य प्रदेश नि0हाल निवास दुर्गापुरम कालौनी गुरु गौरांग कुटी थाना वृन्दावन को गिरफ्तार किया गया तथा विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्र0नि0 शशि प्रकाश शर्मा थाना वृन्दावन ,नि0 जगदीश प्रसाद अतिरिक्त प्र0नि0 अपराध थाना वृन्दावन ,है0का0 सुधीर कुमार थाना वृन्दावन शामिल रहे।

🕔इरफान अली

22-05-2021-



मथुरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  प्रभारी...

Read Full Article
मथुरा में लॉकडाउन बड़े दुकानदारों के लिये बना अभिशाप, एक और दुकान से हुआ लाखों रु का माल चोरी

मथुरा में लॉकडाउन बड़े दुकानदारों के लिये बना अभिशाप, एक और दुकान से हुआ लाखों रु का माल चोरी578

👤22-05-2021-

मथुरा। जनपद में लॉकडाउन में दुकानदारों के लिये अभिशाप लेकर आया है। इस दौरान कुछ दुकानदारों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। जहां रोज की कमाई बंद हो गई वहीं बंद दुकानों व गोदामों से सामान की चोरी निरंतर बढ़ गई। अभी शहर के हृदय स्थल होली गेट स्थित मंगला इलैक्ट्रोनिक से 60 लाख की चोरी का खुलासा कर पुलिस ने नौकर सहित चार चोरों को पकड़ा वही इस चोरी को खुले आम एक सप्ताह भी नहीं हुआ दूसरी बड़ी चोरी की घटना प्रकाश में आ गई। यह घटना भी होली गेट क्षेत्र स्थित कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर सिंघल शॉपी में हुई वहां से चोर लाखों रूपये के फ्रीज, वॉशिंग मशीन, एलईडी टीवी इत्यादि चुराकर ले गये। सिंघल शॉपी के स्वामी गौरव सिंघल ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से दुकान व भैंस बहोरा स्थित गोदाम से कार्य बंद था। 16 मई को मंगला इलैक्ट्रोनिक ( जिनके यहां 60 लाख की चोरी हो चुकी थी ) के स्वामी मृदुल ने उन्हें बताया कि आपका माल श्यामसुंदर कॉलोनी जमुना बाग स्थित अंकुर जायसवाल के यहां रखा है। यह सुन वह तुरंत अपनी दुकान व गोदाम पहुंचे वहां पहुंचते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई, क्योंकि बड़ी मात्रा में फ्रीज, वॉशिंग मशीन, एलईडी टी.वी. गायब थे।
इस बावत उन्हें अपने नौकरों सनी कुरैशी निवासी नई बस्ती व विपिन बघेल निवासी डहरूआ पर शक हुआ क्योंकि गोदाम की चाबी, माल निकालने के लिये इन्हें दी जाती थी, जब नौकर विपिन बघेल से जानकारी व पूछताछ की तो विपिन ने कबूल किया की उसने रिक्शे वाले वकील व सनी कुरैशी के साथ मिल कर सामान को चुराया है व उसे अंकुर जयसवाल के साथ अन्य जगह बेचा है। सिंघल शॉपी के स्वामी गौरव सिंघल पुत्र विजय कुमार सिंघल निवासी बाढ़पुरा सदर बाजार ने थाना कोतवाली में चोरी की तहरीर दी है। इस घटना से व्यापारी वर्ग में भारी रोष व्याप्त है। होलीगेट व्यवसाई समिति के महामंत्री मदन मोहन श्रीवास्तव ने रोष जताते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र से इस प्रकार की चोरी पुलिस की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह है, हम इसकी शिकायत मुख्यमंत्री तक करेंगे।

🕔 परवेज़ अहमद

22-05-2021-


मथुरा। जनपद में लॉकडाउन में दुकानदारों के लिये अभिशाप लेकर आया है। इस दौरान कुछ दुकानदारों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। जहां रोज की कमाई बंद हो गई वहीं बंद दुकानों...

Read Full Article
बेमौसम बरसात से ईंट भट्टा कारोबार चौपट, 25 करोड़ का नुकसान, 1 लाख बेरोजगार

बेमौसम बरसात से ईंट भट्टा कारोबार चौपट, 25 करोड़ का नुकसान, 1 लाख बेरोजगार349

👤22-05-2021-

मथुरा। बेमौसम बारिश के चलते जनपद में बड़े पैमाने पर फल फूल रहा ईंट भट्टों का कारोबार बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है। जिसमें करोड़ों रूपए की कच्ची ईंटें नष्ट हो जाने के कारण ईंट भट्टा संचालकों में हाहाकार मचा हुआ है। पीड़ित भट्टा संचालकों ने योगी सरकार से राॅयल्टी माफ कर मुआवजा देने की मांग की है।
ताज ट्रिपोजियम जोन के चलते मथुरा जनपद के सुरीर, नौहझील, उझानी, मानागढ़ी एवं बाजना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर ईंट भट्टों की स्थापना की गई थी। जिसमें यूपी, बिहार से लेकर अन्य राज्यों के हजारों मजदूर कच्ची ईंटों की थपाई कर अपने परिवार का पेट पालते हैं। बुधवार की देर शाम हुई बेमौसम मूसलाधार बरसात ने सैकड़ों ईंट भट्टों पर रखी करोड़ों कच्ची ईंटों को तबाह कर दिया।
प्रमुख भट्टा व्यवसायी चौ. भगवती प्रसाद उर्फ सरदार बीपी सिंह ने बताया कि बीपीएस ईंट उद्योग पर करीब 15 लाख, मोहन ईंट उद्योग पर 15 लाख, बीआरएस भट्टा की 16 लाख, गोविंद ईंट उद्योग पर 16 लाख, श्रीराम ईंट उद्योग पर 17 लाख, गणेश ईंट उद्योग पर 15 लाख कच्ची ईंटों का नुकसान हुआ है। जिनकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रूपए से अधिक है। श्री सिंह ने बताया कि पूरे क्षेत्र में ईंट भट्टों पर तबाही का मंजर नजर आ रहा है। बताया कि ईंट भट्टा संचालक इस तबाही से कर्ज में डूब गए हैं। इसकी भरपाई जमीन बेचकर भी नहीं हो सकती।
इसी तरह भट्टा व्यवसायी अशोक अग्रवाल ने बताया कि उनके भट्टे पर 8 से 10 लाख कच्ची ईंटें पूर्ण रूप से नष्ट हो गई हैं। जिनकी कीमत 10 लाख से अधिक है। बताया जाता है कि इस क्षेत्र में गत वर्ष तक करीब 200 ईंट भट्टे थे। जिसमें इस वर्ष 45 और नए ईंट भट्टे खोले गए थे। जिन पर भी बरसात के चलते भारी नुकसान होने से संचालकों के सामने रोजी रोटी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है।
जिला ईंट भट्टा एसोसिएशन मथुरा के कोषाध्यक्ष मोरध्वज अग्रवाल ने बताया कि एक भट्टे पर 10 लाख से लेकर 15 लाख रूपए तक आर्थिक नुकसान हुआ है। इस तरह सभी ईंट भट्टों का नुकसान मिलाया जाए तो यह करीब 20 से 25 करोड़ रूपए तक है। श्री अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि ईंट भट्टों के भारी नुकसान को देखते हुए खनन राॅयल्टी, विनियम शुल्क, जीएसटी को तत्काल माफ किया जाए। साथ ही भट्टा संचालकों को मुआवजा दिया जाए।
ईंट भट्टों पर हुई तबाही के बाद कच्ची ईंटों का निर्माण करने एवं ईंटों को पकाने वाले करने वाले करीब 1 लाख मजदूरों के सामने भी रोजी रोटी का विकराल संकट उत्पन्न हो गया है। बिहार, पूर्वांचल क्षेत्र के रहने वाले मजदूरों को घर भेजने के लिए वाहनों की व्यवस्था करना भी भट्टा संचालकों के लिए सिरदर्द बन गया है।
सरदार बीपी सिंह का कहना है कि यदि शासन प्रशासन ने मजदूरों को घर भेजने के लिए ट्रेनों का संचालन नहीं किया तो कोरोना संक्रमण की महामारी फैलने से नहीं रोका जा सकता। श्री सिंह ने प्रशासन से जल्द ही मजदूरों के लिए ट्रेनों के संचालन की व्यवस्था कराए जाने की मांग की है।

🕔परवेज़ अहमद

22-05-2021-


मथुरा। बेमौसम बारिश के चलते जनपद में बड़े पैमाने पर फल फूल रहा ईंट भट्टों का कारोबार बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है। जिसमें करोड़ों रूपए की कच्ची ईंटें नष्ट हो जाने...

Read Full Article
स्वच्छ रहे सुरक्षित रहे, स्वच्छता ही सुरक्षा : प्रीतम सिंह

स्वच्छ रहे सुरक्षित रहे, स्वच्छता ही सुरक्षा : प्रीतम सिंह805

👤22-05-2021-

डीपीआरओ के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में चला सफाई अभियान

मथुरा। शनिवार को डीपीआरओ डॉ. प्रीतम सिंह ने चौमुहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया । डॉ. प्रीतम सिंह ने सीएचसी के वार्डों के अलावा अंदर-बाहर, साफ-सफ़ाई का जायजा लिया । अस्पताल की सफाई देखकर संतुष्टि जताई । इस अवसर पर उन्होंने कहा स्वच्छता से ही सुरक्षा है कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शरीर के अलावा अपने आसपास के क्षेत्र को भी स्वच्छ करना बहुत जरूरी है । संक्रमण को रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन के अलावा स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई कराई जा रही है । ग्रामीण अंचल की सफाई अभियान पंचायत सचिव और गांव के प्रधान की देखरेख में चलाया जा रहा है । कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए शासन के निर्देशन पर ग्राम पंचायतों में विशेष साफ सफाई अभियान चल रहा है जिसमें शनिवार को जिला पंचायत राज अधिकारी के नेतृत्व में चौमुंहा विकास खण्ड की आधा दर्जन एवं नौहझील, छाता विकास खण्ड की पंचायत में सफाई की गई।
शनिवार को जिला पंचायत राज अधिकारी डां प्रीतम सिंह द्वारा चौमुंहा विकास खण्ड की अकबरपुर,तरौली सुमाली,तरौली जनूबी,नौगांव एवं छाता विकास खण्ड की शेरगढ़,कस्बा नौहझील में ग्राम पंचायत सचिवों के साथ विशेष साफ सफाई चलाया गया जिसमें सड़क किनारे पड़े हुए कचरा के ढेरों को जेसीबी की मदद से हटवाया। इस अवसर पर चौमुहां सीएचसी प्रभारी डॉ. सन्दीप चौधरी, एडीओ पंचायत विनोद कुमार असोल, फार्मासिस्ट नरेंद सिंह, प्रेमचंद आदि उपस्थित रहें।

🕔परवेज़ अहमद

22-05-2021-


डीपीआरओ के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में चला सफाई अभियान

मथुरा। शनिवार को डीपीआरओ डॉ. प्रीतम सिंह ने चौमुहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article