Back to homepage

Latest News

सपा के वरिष्ठ नेता पंडित सिंह का कोरोना से निधन, अखिलेश यादव ने ट्वीट कर जताया दु:ख

सपा के वरिष्ठ नेता पंडित सिंह का कोरोना से निधन, अखिलेश यादव ने ट्वीट कर जताया दु:ख1

👤07-05-2021-लखनऊ।  समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह का शुक्रवार को निधन हो गया। वह कोरोना संक्रमित थे। बताया जा रहा है कि लखनऊ के मिडलैंड अस्पताल में मेदांता के डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही थी। वह बीते 15 दिनों से वेंटिलेटर पर थे।  गोंडा के नवाबगंज के बल्लीपुर के रहने वाले पूर्व मंत्री पंडित सिंह बीते माह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उन्हें लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जाता है कि बाद में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी, लेकिन उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ। इसी बीच वह कुछ दिन के लिए गोंडा के एससीपीएम अस्पताल में भी भर्ती रहे। उनकी हालत में सुधार न देखते हुए परिवारजन फिर उन्हें लखनऊ ले गए। बीते कई दिनों से उनका इलाज मिडलैंड अस्पताल में चल रहा था। अस्पताल में इलाज के दौरान मौजूद देवेंद्र सिंह ने बताया कि लखनऊ से पूर्व मंत्री का शव उनके पैतृक निवास नवाबगंज बल्लीपुर के लिए लाया जा रहा है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता, कई बार के विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह जी का निधन, अत्यंत दुखद। दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना एवं दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना। भावभीनी श्रद्धांजलि!
 पंडित सिंह के निधन की सूचना से राजनीति गलियारे व सपा में शोक की लहर दौड़ गई है। विनोद कुमार पंडित सिंह पहली बार समाजवादी पार्टी से 1996 में गोंडा विधानसभा सीट से विधायक चुने गए। इसके बाद वर्ष 2002 में भी वह गोंडा विधान सभा सीट से सपा के विधायक निर्वाचित हुए। प्रदेश में सपा की सरकार बनी। तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया। वह चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री बनाए गए। इस बीच उन्होंने जिले के विकास के लिए कई अहम कार्य किए। मंत्री रहते हुए उन्होंने जिलेवासियों के दिल में एक अपनी अलग छाप छोड़ी, जो जहां चाहता था वहीं उन्हें रोककर अपनी समस्या का निस्तारण कराने के लिए फोन करवा देता था। इसके बाद वर्ष 2007 के विधान सभा चुनाव में उन्हें बसपा प्रत्याशी जलील खां ने पराजित कर दिया। हार के बाद भी पंडित सिंह क्षेत्र में डटे रहे। सभी की सहायता करना और दुख-सुख में शामिल होना उनका कम नहीं हुआ। यही कारण रहा कि 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में जनता ने फिर उन्हें अवसर दिया और वह फिर सपा से गोंडा विधान सभा से चुनाव जीत गए। इस बार मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रहे। उन्होंने भी पंडित सिंह को कैबिनेट में शामिल किया। वह पहले स्वतंत्र प्रभार राजस्व राज्यमंत्री बने। उसके बाद वह कृषि मंत्री बनाए गए। इस दौरान भी उन्होंने जिले को विकास की कई सौगातें दीं। 2017 में पंडित सिंह समाजवादी पार्टी से तरबगंज विधान सभा सीट से चुनाव लड़े। वह पराजित हो गए। हर समय सबके लिए सुलभ उपलब्ध रहने वाले पूर्व मंत्री पंडित सिंह के निधन की सूचना से सपाईयों का ही नहीं, बल्कि अन्य दलों के नेताओं में भी शोक व्याप्त हो गया है।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

07-05-2021-लखनऊ।  समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह का शुक्रवार को निधन हो गया। वह कोरोना संक्रमित थे। बताया जा रहा है कि लखनऊ के मिडलैंड...

Read Full Article
डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा और उनकी पत्नी ने जीती कोरोना संक्रमण से जंग, रिपोर्ट निगेटिव

डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा और उनकी पत्नी ने जीती कोरोना संक्रमण से जंग, रिपोर्ट निगेटिव965

👤06-05-2021-लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद अब उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा भी कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। डॉ. दिनेश शर्मा के साथ ही उनकी पत्नी डॉ. जयश्री शर्मा की कोरोना वायरस टेस्ट निगेटिव आ गई है। डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा के साथ उनकी पत्नी डॉ. जयश्री शर्मा की कोरोना वायरस टेस्ट निगेटिव आने के बाद उनको संजय गांधी पीजीआई के कोविड हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। डॉ. शर्मा अब अपनी पत्नी के साथ ऐशबाग में डॉ. कन्हैयाल लाल रोड पर अपने पैतृक निवास पर आराम करेंगे। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

06-05-2021-लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद अब उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा भी कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। डॉ. दिनेश शर्मा के साथ ही उनकी पत्नी डॉ. जयश्री...

Read Full Article
लखीमपुर में धारदार हथियार से प्रहार कर पत्नी की हत्‍या, वारदात के बाद शराबी पति मौके से फरार

लखीमपुर में धारदार हथियार से प्रहार कर पत्नी की हत्‍या, वारदात के बाद शराबी पति मौके से फरार651

👤06-05-2021-लखीमपुर, जेएनए। निघासन थाना क्षेत्र में गुरुवार प्रातः नशे में धुत एक शराबी पति ने अपनी ही पत्नी पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्‍या से पहले पत‍ि ने उसे लाठी से जमकर पीटा था। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। कोतवाली निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर आरोपित पति के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।घटना थाना क्षेत्र के गांव रायपुर दुलही की है। यहां के निवासी रमेश कुमार निषाद व उसकी पत्नी गीता देवी 36 वर्ष में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद के बाद गुरुवार प्रातः नशे में धुत रमेश कुमार अपनी पत्नी को पहले लाठियों से पीटा फिर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद हत्या आरोपित पति रमेश कुमार मौके से फरार हो गया। बताया जाता है कि रमेश कुमार हर समय शराब के नशे में धुत रहता था जिस कारण उसकी पत्नी गीता देवी में अक्सर विवाद हुआ करता था। बुधवार देर शाम शराब के नशे में धुत रमेश घर पहुंचा जिस पर पत्नी गीता ने शराब पीने का विरोध किया जिस बात को लेकर दोनों में काफी कहासुनी हुई। उसके बाद गुरुवार प्रातः 4 बजे रमेश ने अपनी पत्नी गीता को पहले लाठियों से पीटा फिर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ पर हार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद जहां परिवार में कोहराम मच गया तो वही गांव में मर्डर की सूचना से सनसनी फैल गई। वहीं कोतवाली निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर आरोपित पति के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर आवश्‍यक कार्रवाई की जाएगी।  
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

06-05-2021-लखीमपुर, जेएनए। निघासन थाना क्षेत्र में गुरुवार प्रातः नशे में धुत एक शराबी पति ने अपनी ही पत्नी पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्‍या...

Read Full Article
खिलाड़ियों को लगी कोरोना वैक्सीन:क्रिकेटर धवन ने पहला डोज लगवाया; टोक्यो ओलिंपिक के लिए जाने वाले शूटर्स, कोच और अधिकारियों ने भी वैक्सीन लगवाई

खिलाड़ियों को लगी कोरोना वैक्सीन:क्रिकेटर धवन ने पहला डोज लगवाया; टोक्यो ओलिंपिक के लिए जाने वाले शूटर्स, कोच और अधिकारियों ने भी वैक्सीन लगवाई881

👤06-05-2021-
भारतीय खिलाड़ियों और एथलीट्स को कोरोना वैक्सीन लगाना शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में गुरुवार को 35 साल के क्रिकेटर शिखर धवन को भी पहला डोज लगाया गया। साथ ही टोक्टो ओलिंपिक के लिए जाने वाले शूटर्स, कोच और अधिकारियों को भी वैक्सीन लगाई गई। यह वैक्सीन खिलाड़ी और एथलीट्स को उन्हीं के शहर में लगाई गई। टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री मार्च में ही सीनियर सिटिजन होने के नाते पहला डोज लगवा चुके हैं।IPL 2021 सीजन कोरोना के कारण बीच में ही सस्पेंड कर दिया गया। धवन लीग में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि वैक्सीन लगवा ली है। हमारे फ्रंट लाइन वॉरियर्स की लगन और समर्पण का आभार कभी नहीं चुका पाएंगे। कृप्या मौका मिले तो जल्द वैक्सीन लगवाएं और इसमें किसी प्रकार से हिचकने की जरूरत नहीं है। यह हमें कोरोनावायरस से लड़ने में मदद करेगी।दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर शिखर धवन ने 

मनु भाकर समेत कुछ शूटर्स पिछले महीने ही डोज ले चुके
नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) ने कहा कि ओलिंपिक क्वालिफाई सभी शूटर्स को वैक्सीन लगवा दी गई है। कुछ को दिल्ली में और कुछ को उनके ही शहर में डोज दिया गया। पिस्टल इवेंट की मनु भाकर और राइफल इवेंट की अंजुम मौदगिल समेत टीम के कुछ शूटर्स पिछले ही महीने पहला डोज ले चुके हैं।
तीरंदाजों की महिला-पुरुष टीम को वैक्सीन लग चुकी
टोक्यो ओलिंपिक के लिए घोषित तीरंदाजी की महिला और पुरुष दोनों टीम को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं। ओलिंपिक कोटा हासिल करने वाली पुरुष टीम में अतनुदास, तरुणदीप राय और प्रवीण जाघव शामलि हैं। वहीं, महिलाओं में व्यक्तिगत कोटा हासिल करने वाली दीपि

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

06-05-2021-
भारतीय खिलाड़ियों और एथलीट्स को कोरोना वैक्सीन लगाना शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में गुरुवार को 35 साल के क्रिकेटर शिखर धवन को भी पहला डोज लगाया गया। साथ ही टोक्टो ओलिंपिक...

Read Full Article
हरदोई की गर्रा नदी में गिरा ट्रक, चालक का मिला शव; क्राइम ब्रांच के दो सिपाहियों की तलाश जारी

हरदोई की गर्रा नदी में गिरा ट्रक, चालक का मिला शव; क्राइम ब्रांच के दो सिपाहियों की तलाश जारी691

👤06-05-2021-हरदोई। हरदोई में चोरी के पकड़े गए ट्रक को लेकर आ रही क्राइम ब्रांच की टीम ट्रक समेत गर्रा नदी में जा गिरी। सूचना के मुताबिक नदी में क्राइम ब्रांच के दो सिपाही पुल से ट्रक समेत गर्रा नदी में जा गिरे हैं। चोरी का ट्रक लेकर आ रही क्राइम ब्रांच की टीम के साथ ट्रक समेत गर्रा नदी में गिरने के बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को बाहर निकाल लिया है। ट्रक के केबिन में एक शव बरामद हुआ जोकि चालक का बताया जा रहा है। जबकि दोनों पुलिस कर्मियों के शव बरामद नहीं हो सके हैं।ये हैं लापता: लापता सिपाहियों में एक का नाम बाराबंकी जिले के सुखीपुर थाना टिकैतनगर निवासी सरवन कुमार पुत्र श्यामसुंदर है जबकि दूसरा बुलंदशहर जिले के थाना नरसैना के प्याना खुर्द निवासी भूपेंद्र कुमार शर्मा पुत्र वीरेंद्र कुमार शर्मा है। दोनों की तलाश हो रही है। अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार शाहाबाद कस्बे से 25 अप्रैल को चोरी हुए ट्रक को पुलिस ने फर्रूखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद क्षेत्र से बरामद किया था। ट्रक चालक भी चोरी में शामिल था। बताया जा रहा है कि शाहाबाद से करीब 10 दिन पहले एक ट्रक चोरी हुआ था। ट्रक और चोरों की तलाश में लगी क्राइम ब्रांच को गुरुवार की सुबह सफलता मिल गई। ट्रक को पाली थाना क्षेत्र के रूपापुर के पास बरामद कर लिया गया। सूचना के अनुसार ट्रक को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम हरदोई आ रही थी। टीम के अन्य सदस्य अपनी गाड़ी पर थे, जबकि सिपाही श्रवण जायसवाल और जितेंद्र शर्मा, चालक के साथ ट्रक पर सवार थे। गुरुवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे पाली शाहाबाद मार्ग पर गर्रा नदी के पुल पर ट्रक पहुंचा ही था कि अनियंत्रित होकर ट्रक रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा। टीम के अन्य सदस्यों ने पाली थाना पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने क्रेन से ट्रक निकलवाने का प्रयास किया, लेकिन क्रेन नदी से ट्रक को नहीं खीच पाई। जिसके बाद ट्रक को निकालने के लिए बड़ी क्रेन मंगवाई गई। जिसके बाद ट्रक को निकालने में सफलता मिली। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

06-05-2021-हरदोई। हरदोई में चोरी के पकड़े गए ट्रक को लेकर आ रही क्राइम ब्रांच की टीम ट्रक समेत गर्रा नदी में जा गिरी। सूचना के मुताबिक नदी में क्राइम ब्रांच के दो सिपाही पुल से ट्रक...

Read Full Article
महिला क्रिकेटर के घर कोरोना की दोहरी मार:वेदा कृष्णमूर्ति की बहन का कोरोना से निधन, दो हफ्ते पहले ही मां को खोया था

महिला क्रिकेटर के घर कोरोना की दोहरी मार:वेदा कृष्णमूर्ति की बहन का कोरोना से निधन, दो हफ्ते पहले ही मां को खोया था339

👤06-05-2021-भारतीय महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति के परिवार पर कोरोना की दोहरी मार पड़ी है। उनकी 45 साल की बहन वत्सला का कोरोना से बुधवार को निधन हो गया। ऑलराउंडर वेदा ने दो हफ्ते पहले ही कोरोना की वजह से अपनी मां चेलुवम्बा देवी को खोया है। मां के निधन की जानकारी उन्होंने 24 अप्रैल को सोशल मीडिया के जरिए दी थी।वेदा ने लिखा था कि मेरी अम्मा के निधन पर लोगों के जो संदेश मिल रहे हैं, उनका सम्मान करती हूं। आप यह इमेजिन कर सकते हैं कि अम्मा के साथ मेरा परिवार सबकुछ गंवा चुका है। अब हम अपनी बहन के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। मेरा टेस्ट निगेटिव है। जो भी इस स्थिति से गुजर रहे हैं। उनका दर्द मैं समझ सकती हूं और उनके लिए प्रार्थना करती हूं। 
वेदा ने अब तक 48 वनडे और 76 टी-20 खेले
ऑलराउंडर वेदा ने अब तक 48 वनडे में 25.90 की औसत से 829 रन बनाए और 66 विकेट लिए हैं। उन्होंने 76 टी-20 इंटरनेशनल खेले, जिसमें 18.61 की औसत से 875 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 विकेट भी चटकाए हैं।
वेदा ने पिछला मैच मार्च 2020 में वुमन्स टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था। मेलबर्न में खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रन से शिकस्त दी थी।भारत में एक दिन में रिकॉर्ड 4 लाख 12 हजार 373 मामले आए
देश में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू होती जा रही है। यहां बुधवार को रिकॉर्ड 4 लाख 12 हजार 373 मामले आए। यह एक दिन में मिलने वाले संक्रमितों को सबसे बड़ा आंकड़ा है। नए मामलों के साथ मौतों के आंकड़े बढ़ने से लोगों की चिंता भी बढ़ती जा रही है।
बीते दिन दुनिया में 14,278 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई। इनमें 3,979 मौतें सिर्फ भारत में ही रिकॉर्ड की गईं। यानी दुनिया में महामारी की वजह से हुई हर चौथी मौत भारत में ही दर्ज की गई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि पिछले 24 घंटे में यहां 3 लाख 30 हजार 525 लोगों ने कोरोना की जंग जीत ली।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

06-05-2021-भारतीय महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति के परिवार पर कोरोना की दोहरी मार पड़ी है। उनकी 45 साल की बहन वत्सला का कोरोना से बुधवार को निधन हो गया। ऑलराउंडर वेदा ने दो हफ्ते पहले...

Read Full Article
अगले हफ्ते टीम इंडिया का ऐलान संभव

अगले हफ्ते टीम इंडिया का ऐलान संभव110

👤06-05-2021-अगले महीने 18 जून से होने वाले पहले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। अगले कुछ दिनों में इंडियन टीम सिलेक्शन कमेटी 22 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक कमेटी ने BCCI को 35 संभावित खिलाड़ियों के नाम सौंप दिए हैं। चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा के नेतृत्व में अगले हफ्ते WTC फाइनल के लिए टीम का ऐलान किया जा सकता है। यही टीम अगस्त में होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट की सीरीज में भी खेलेगी। 
न्यूजीलैंड और टीम इंडिया आमने-सामने होगी
फाइनल में टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती होगी। हालांकि, इसमें कीवी टीम का पलड़ा भारी लग रहा है, क्योंकि उनकी टीम को जून में WTC फाइनल से पहले इंग्लैंड के खिलाफ 2 टेस्ट भी खेलने हैं। इससे उन्हें तैयारियों का भरपूर मौका मिलेगा। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन समेत ज्यादातर खिलाड़ी फिलहाल भारत में हैं और वे 10 मई के बाद इंग्लैंड रवाना होंगे।
IPL और कोरोना का फाइनल पर कोई असर नहीं
कोरोना की वजह से हाल ही में कैंसिल हुए IPL के 14वें सीजन का WTC फाइनल पर कोई असर नहीं पड़ेगा और यह तय समय पर होगा। बढ़ते संक्रमण की वजह से UK ने भारत को रेड लिस्ट कर दिया है। UK जाने वाले लोगों को 10 दिन क्वारैंटाइन भी किया जा रहा है। हालांकि, ICC को पूरा भरोसा है कि इससे फाइनल का कोई लेना देना नहीं है। टीम इंडिया मई के आखिरी हफ्ते में UK के लिए रवाना हो जाएगी।

🕔 एजेंसी

06-05-2021-अगले महीने 18 जून से होने वाले पहले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। अगले कुछ दिनों...

Read Full Article
दो विभागों के बीच फंसी पुलिया, नहीं हो रहा निर्माण

दो विभागों के बीच फंसी पुलिया, नहीं हो रहा निर्माण305

👤06-05-2021-कसेंदा : जिले में सड़क निर्माण का काम कई विभाग करा रहे हैं। दो विभागों के बीच एक सड़क निर्माण को लेकर पेंच फंसा है। ऐसे में टूटी पुलिया का निर्माण कोई नहीं करा रहा है। इससे गांव के लोगों को परेशानी हो रही है। शिकायत पर एक विभाग दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहा है।चायल तहसील के कसेंदा गांव में प्रयागराज-कौशांबी मार्ग पर गांव के पानी निकासी के लिए पुलिया बनाई गई है। करीब छह साल पहले सड़क निर्माण का कार्य लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड शाखा ने कराया था। निर्माण के कुछ दिनों बाद ही पुलिया टूट गई। इसके चलते विभाग ने पुलिया का निर्माण नहीं कराया। अब यह सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में स्वीकृत है। इस योजना से सड़क का निर्माण तो हो गया, लेकिन पुलिया का निर्माण अब तक नहीं कराया गया। ठेकेदार ने अपनी कार्य योजना में पुलिया के शामिल न होने की बात कही है। वहीं निर्माण खंड के अधिकारी सड़क प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना में स्वीकृत होने की बात कहते हुए अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। इसी प्रकार प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अधिकारियों का दावा है कि उनको केवल सड़क निर्माण की जिम्मेदारी मिली है। वह पुलिया का निर्माण नहीं करा सकते। ऐसे में सालों से टूटी पुलिया गांव के लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी है। दो विभागों के बीच फंसी इस पुलिस का निर्माण न होने से गांव के लोगों को परेशानी हो रही है। घर में घुसकर महिला को बेरहमी से पीटा: कड़ाधाम थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव स्थित कजियाना मोहल्ले में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने घर में घुसकर महिला को बेरहमी से पीटा। ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया। शिकायत पर पुलिस ने घायल महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए स्थानीय अस्पताल भेज आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
🕔 एजेंसी

06-05-2021-कसेंदा : जिले में सड़क निर्माण का काम कई विभाग करा रहे हैं। दो विभागों के बीच एक सड़क निर्माण को लेकर पेंच फंसा है। ऐसे में टूटी पुलिया का निर्माण कोई नहीं करा रहा है। इससे गांव...

Read Full Article
 लखनऊ में सप्लाई चेन हुई गड़बड़, मोहल्ला दुकानाें पर भी राशन का संकट

लखनऊ में सप्लाई चेन हुई गड़बड़, मोहल्ला दुकानाें पर भी राशन का संकट518

👤04-05-2021-लखनऊ । लॉकडाउन और बढ़ गया है। ऐसे में जिम्मेदारों को मोहल्लों तक जरूरी राशन और तेल-घी की सप्लाई चेन दुरुस्त करने के लिए सबसे पहले सोचना होगा। दरअसल लोगों तक राशन आपूर्ति का सबसे बड़ा जिम्मा स्थानीय गली-मोहल्ला की दुकानें होती हैं। संकरी गलियां हों या फिर मोहल्ले के बडे़ डिपार्टमेंटल स्टोर इन सभी में राशन थोक मंडी से लाकर ही बेचा जाता है। लेकिन आढ़तें बंद होने के कारण लोगों के बीच सप्लाई चेन बिगड़ने के आसार हो गए हैं। वजह यह है कि पहले दो दिन के लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। अब इसे और बढ़ा दिया गया है। चूंकि पहले लोग दो दिन की ही बंदी मानकर चल रहे थे।इसे देखते हुए ही लोगों ने एक दो दिन का राशन जमा कर लिया था। छोटे दुकानदार भी माल नहीं जमा कर पाए और अतिरिक्त लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई। इससे दुकानों पर रखा माल बीच में बिक गया। अब छोटे और मझोले कारोबारियों के पास माल नहीं है।इससे दिहाड़ी मजूदर या फिर दैनिक खरीदारी करने वाले लोगों के समक्ष दिक्कतें खड़ी हो रही हैं। लखनऊ दाल एवं मिलर्स एसाेसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि आढ़त खोलने की मंशा नहीं है। सख्त लॉकडाउन की जरूरत है। लेकिन लोगों तक राशन पहुंचना चाहिए। अचानक बंदी होने से लोग और खासतौर पर छोटे दुकानदार अपनी जरूरत का राशन नहीं ले पाए हैं। बराबर फोन कर रहे हैं। माल की डिमांड कर रहे हैं। लेकिन आढ़त बंद है। सप्लाई चेन दुरुस्त करने को राशन और खाद्यान्न सामग्री वितरण की व्यवस्था बनानी होगी जिससे लोगों की जरूरतें पूरी हो सकें। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

04-05-2021-लखनऊ । लॉकडाउन और बढ़ गया है। ऐसे में जिम्मेदारों को मोहल्लों तक जरूरी राशन और तेल-घी की सप्लाई चेन दुरुस्त करने के लिए सबसे पहले सोचना होगा। दरअसल लोगों तक राशन आपूर्ति...

Read Full Article
ऑक्सीजन है कि नहीं हम बता नहीं पाएंगे

ऑक्सीजन है कि नहीं हम बता नहीं पाएंगे158

👤04-05-2021-लखनऊ। आक्सीजन आपूर्ति के दावे के इतर मांग के अनुरूप आक्सीजन नहीं है। मरीज आक्सीजन के लिए भटक रहे हैं। प्रशासन की ओर से अधिकारियों की तैनाती भी की गई, लेकिन आक्सीजन की किल्लत बरकरार है। गैस आपूर्ति पर पैनी नजर रखने के लिए 12-12 घंटे के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई। सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक तैनात अधिकारियों के नंबरों पर फोन कर जानकारी ली गई तो सात नंबरों में चार स्विच ऑफ और एक ने घंटी जाते ही बिजी कर दिया, एक पर पूरी घंटी जाने के बाद जानकारी मिली कि आक्सीजन आ रही है। देवा रोड स्थित प्लांट पर निगरानी के लिए तैनात राकेश मिश्रा का फोन उठा तो उन्होंने पता बताया कि बीएन दुबे इंक्लेव, देवा रोड जाइए, हम बता नहीं पाएंगे, कंपनी जाकर देखिए, हम कंपनी के आदमी थोड़े हैं। ऐसे व्यवहार से आम आदमी को कैसे राहत मिलेगी। इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।  
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

04-05-2021-लखनऊ। आक्सीजन आपूर्ति के दावे के इतर मांग के अनुरूप आक्सीजन नहीं है। मरीज आक्सीजन के लिए भटक रहे हैं। प्रशासन की ओर से अधिकारियों की तैनाती भी की गई, लेकिन आक्सीजन की किल्लत...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article