Back to homepage

Latest News

 यूपी में गिर रहा कोरोना संक्रमण का ग्राफ, 20,463 नए केस; 306 लोगों की मौत

यूपी में गिर रहा कोरोना संक्रमण का ग्राफ, 20,463 नए केस; 306 लोगों की मौत30

👤11-05-2021-लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के प्रयासों और लोगों में बढ़ी जागरूकता का असर दिखने लगा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में  लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि मृत्युदर अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है। पिछले 24 घंटों पर नजर डाली जाए तो 20,463 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 306 लोगों ने इस महामारी के आगे दम तोड़ दिया है। अब सक्रिय मामलों की संख्या 2,16,057 हो गई है। एक दिन में करीब 29,358 लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज हो गए हैं। राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे में 1154 नए संक्रमित मिले, जबकि 3229 मरीज डिस्चार्ज होकर घर जा चुके है। यहां 23 लोगों की मौत हो गई है।उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि चौबीस घंटों में प्रदेश में 2,33,705 सैंपल्स की जांच की गई, जिसमें कोरोना संक्रमण के 20,463 नए मामले सामने आए और 29,358 लोग डिस्चार्ज हुए। अब तक प्रदेश में कुल 4,34,04,184 सैंपल्स की जांच की गई है। अब यूपी में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 2,16,057 है। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश के सभी गांवों की सीएचसी में 20 ऑक्सीजन बेड सृजित करने का अभियान चलाया गया है। 45,00 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जिलों में भेज दिए गए हैं। 17,000 से ज्यादा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने का टेंडर फाइनल कर लिया गया है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश के 11 और जिलों में सोमवार से 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया है। इन्हें मिलाकर अब प्रदेश के 18 जिलों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं। सोमवार को सूबे के इन 18 जिलों में इस आयुवार्ग के 50157 लोगों को टीके लगाए गए। जिन 11 जिलों में सोमवार से 18 वर्ष से अधिक व्यक्तियों के टीकाकरण की शुरुआत हुई, उनमें आगरा, अलीगढ़, फीरोजाबाद, मुरादाबाद, सहारनपुर, मथुरा, अयोध्या, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, झांसी और शाहजहांपुर शामिल हैं। इनके अलावा लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और बरेली में इस आयु वर्ग का टीकाकरण पहली मई से जारी है। प्रदेश के सभी जिलों में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान फल से जारी है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

11-05-2021-लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के प्रयासों और लोगों में बढ़ी जागरूकता का असर दिखने लगा है। प्रदेश में कोरोना...

Read Full Article
मोहम्मद शमी ने खोले टीम इंडिया के राज- बोले यह गेंदबाज जोक को सीरियस ले लेता है

मोहम्मद शमी ने खोले टीम इंडिया के राज- बोले यह गेंदबाज जोक को सीरियस ले लेता है398

👤11-05-2021-नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक इंटरव्यू के दौरान टीम इंडिया के माहौल बाबत अहम खुलासे किए हैं। शमी ने कहा कि सभी बॉलर माहौल को हलका करने के लिए अक्सर एक-दूसरे की टांग खिंचाई में लगे रहते हैं लेकिन कुछेक ऐसे हैं जिन्हें यह बिल्कुल भी पसंद नहीं है। शमी ने कहा कि ईशांत शर्मा, उमेश यादव और भुवेश्वर कुमार के साथ आज जब चाहो मजाक कर सकते हो लेकिन जसप्रीत बुमराह के साथ ऐसा नहीं है। 
शमी ने कहा कि कई बार बुमराह जोक को सीरियस ले लेता है। मैं और ईशांत ऐसे क्रिकेटर हैं जोकि घंटों तक लगातार मजाक कर सकते हैं। इंटरव्यू के दौरान शमी ने कहा- हमें एक-दूसरे की टांग खिंचना बहुत पसंद है। लेकिन बुमराह अलग तरह का है। वह जोक्स को ज्यादा पसंद नहीं करता। मेरी उमेश, भुवी और ईशांत के साथ अच्छी जोड़ी बनती है लेकिन मजाक में बुमराह साथ नहीं होता।लंबे समय से टीम इंडिया के लिए बॉलिंग करते आए शमी ने कहा कि हम कुछ सालों से एक रणनीति पर काम कर रहे हैं। हमारी कोशिश होती है कि बल्लेबाजों को अटैकिंग क्रिकेट न खेलने दी जाए। अगर एक गेंदबाज दबाव बनाता है तो दूसरा उसे बनाए रखने का प्रयास करता है। शमी ने इस दौरान अपनी एक मांग का खुलासा भी कहा। उन्होंने कहा- मैं जब भी मैदान पर होता हूं तो चाहता हूं मिड ऑन पर खड़ा फील्डर मुझे गेंद साफ कर सौंपे। मैं तो टीम मीटिंग में भी इसकी मांग करता हूं।
🕔 एजेंसी

11-05-2021-नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक इंटरव्यू के दौरान टीम इंडिया के माहौल बाबत अहम खुलासे किए हैं। शमी ने कहा कि सभी बॉलर माहौल को हलका करने...

Read Full Article
कोरोना संक्रमण के कारण यूपी टीईटी स्थगित, बाद में जारी होगा नया कार्यक्रम

कोरोना संक्रमण के कारण यूपी टीईटी स्थगित, बाद में जारी होगा नया कार्यक्रम129

👤11-05-2021-लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता (यूपी टीईटी) पर एक ग्रहण की तरह काबिज हो गया है। परीक्षा बीते वर्ष ही होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण यह लगातार टलती जा रही है।योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी 2020) को स्थगित करने का आदेश जारी किया। परीक्षा की नई तिथि और कार्यक्रम बाद में जारी होगा। इससे पहले भी परीक्षा बीते वर्ष होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण की पहली लहर के कारण स्थगित हो गई थी।  यूपी टीईटी 2020 के लिए 18 मई से ऑनलाइन आवेदन भरे जाने थे। इस बार परीक्षा 25 जुलाई को प्रस्तावित की गई थी।  कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 (यूपीटीईटी) को स्थगित करने का आदेश मंगलवार को जारी कर दिया है। यह परीक्षा 25 जुलाई को होनी थी। बेसिक शिक्षा विभाग ने बीती 15 मार्च को यूपीटीईटी-2020 का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया था। कार्यक्रम के मुताबिक यूपीटीईटी 2020 के आयोजन के लिए 11 मई को विज्ञापन प्रकाशित किया जाना था। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की खातिर रजिस्ट्रेशन 18 मई से शुरू होना था। इस बीच कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी, प्रयागराज ने यूपीटीईटी को स्थगित करने का अनुरोध शासन से किया था। परिस्थितियों पर गौर करते हुए शासन ने यूपीटीईटी को स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया है। परीक्षा की नई तारीख और परीक्षा कार्यक्रम कोविड संक्रमण व अन्य परिस्थितियों को देखते हुए बाद में तय किया जाएगा।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

11-05-2021-लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता (यूपी टीईटी) पर एक ग्रहण की तरह काबिज हो गया है। परीक्षा बीते वर्ष ही होने वाली थी, लेकिन कोरोना...

Read Full Article
सरकार स्टील के चुनिंदा प्रकारों पर आयात शुल्क में कटौती को तैयार

सरकार स्टील के चुनिंदा प्रकारों पर आयात शुल्क में कटौती को तैयार444

👤11-05-2021-नई दिल्ली । घरेलू बाजार में स्टील के बढ़ते दाम को देखते हुए सरकार इसके आयात शुल्क में कटौती पर विचार कर रही है। इसकी मुख्य वजह यह है कि बहुत से सेक्टरों की छोटी व मझोली कंपनियों (एमएसएमई) के लिए स्टील बेहद महत्वपूर्ण कच्चा माल है। घरेलू बाजार में पिछले कुछ समय के दौरान स्टील के दाम तेजी से बढ़े हैं और एमएसएमई की लागत पर नकारात्मक असर पड़ा है। सूत्रों का कहना है कि एमएसएमई सेक्टर की इन दिक्कतों को देखते हुए सरकार स्टील पर आयात शुल्क घटाकर शून्य या उसके आसपास लाने पर विचार कर सकती है।सूत्रों ने कहा कि एक बैठक में स्टील उत्पादों के दाम की समीक्षा का फैसला लिया गया है। इसके तहत चुनिंदा स्टील उत्पादों पर आयात शुल्क पूरी तरह खत्म कर देने या इसे घटाकर शून्य के आसपास लाने पर विचार हुआ। इसकी वजह यह है कि इन उत्पादों के उपयोगकर्ता उद्योगों को घरेलू बाजार में इनके बढ़ते दामों की वजह से उत्पादन में काफी दिक्कत आ रही है। फिर, कोरोना संकट के चलते देश की प्रमुख स्टील उत्पादक कंपनियों के अधिकतर संयंत्रों को आपूर्ति की जाने वाली ऑक्सीजन फिलहाल अस्पतालों और अन्य उन संस्थाओं को जा रही है। इससे ज्यादातर स्टील प्लांट इस वक्त परिचालन में नहीं हैं और बाजार में स्टील की किल्लत हुई है। यह भी घरेलू बाजार में स्टील उत्पादों के दाम में बढ़ोतरी का एक बड़ा कारण है।सरकार घरेलू बाजार में मांग और आपूर्ति में अंतर को पाटने के लिए आयातित स्टील पर जोर दे रही है। इसलिए भी स्टील आयात पर शुल्क घटाना जरूरी हो गया है। चालू वित्त वर्ष के लिए बजट पेश करते हुए इस वर्ष फरवरी में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नॉन-एलॉय, एलॉय व स्टेनलेस स्टील के सेमी, फ्लैट और लांग प्रोडक्ट्स पर आयात शुल्क घटाकर एकसमान 7.5 फीसद कर दिया था। पहले इन पर 10-12.50 फीसद शुल्क लगता था। इन उत्पादों पर आयात शुल्क घटाकर शून्य या उसके आसपास लाने पर विचार हो रहा है। घरेलू बाजार में स्टील के दाम में तेज बढ़ोतरी को देखते हुए वित्त मंत्री ने स्टील स्क्रैप पर आयात शुल्क घटाकर शून्य कर दिया था। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि शुल्क घटाकर 2.5 फीसद किया जाए या शून्य पर ले आया जाए, इस बारे में विचार चल रहा है। वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) जल्द शुल्क में कटौती की घोषणा कर सकता है।उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों हॉट रोल्ड कॉयल (एचआरसी) और कोल्ड रोल्ड कॉयल (सीआरसी) के दाम में खासा बढ़ोतरी हुई है। इससे एचआरसी का दाम करीब 56,000 रुपये प्रति टन और सीआरसी का दाम लगभग 87,000 रुपये प्रति टन पर जा पहुंचा है।

🕔 एजेंसी

11-05-2021-नई दिल्ली । घरेलू बाजार में स्टील के बढ़ते दाम को देखते हुए सरकार इसके आयात शुल्क में कटौती पर विचार कर रही है। इसकी मुख्य वजह यह है कि बहुत से सेक्टरों की छोटी व मझोली कंपनियों...

Read Full Article
अब ‘हार्ले क्विन’ पर फिदा हुए शेन वार्न, दे रहे बड़ा ऑफर

अब ‘हार्ले क्विन’ पर फिदा हुए शेन वार्न, दे रहे बड़ा ऑफर494

👤11-05-2021-
🕔) (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता

11-05-2021-

Read Full Article
ईद से पहले लखनऊ में मंडी प्रशासन सतर्क, बदला थोक मंडियों में सब्जी-फल बिक्री का

ईद से पहले लखनऊ में मंडी प्रशासन सतर्क, बदला थोक मंडियों में सब्जी-फल बिक्री का 89

👤10-05-2021-लखनऊ।  वैश्विक महामारी से दो-दो हाथ करने में प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। लॉकडाउन के चलते वायरस की रफ्तार भी धीमी होने लगी है। ऐसे में ईद का त्योहार पड़ने पर वायरस की हवा तेज न हो प्रशासन सख्त फैसले ले रहा है। ईद से पहले होने वाली खरीदारों की भीड़ को देखते हुए मंडी प्रशासन सतर्क हो गया है। दुबग्गा, सीतापुर रोड स्थित नवीन मंडी में सोमवार की भीड़ देखने के बाद मंडी प्रशासन ने सब्जियों एवं फलों की बिक्री के लिए समय तय कर दिया है। मंगलवार को भीड़ बढ़ी तो आगामी दो से तीन दिनों के लिए समय में और बदलाव किया जाएगा। सब्जी एवं फल दोनों की बिक्री का समय अलग-अलग रहेगा जिससे आढ़तों पर भीड़ न बढ़ सके।सबसे ज्यादा भीड़ दुबग्गा मंडी में देखने को मिली। यहां लोग मंडी की सड़कों और आढ़तों के बाहर झुंड के रूप में नजर आए। मंडी प्रशासन ने तत्काल कर्मी भेजकर भीड़ हटवाई और आढ़तों पर कार्रवाई की। भीड़ भरे इन हालातों से बचने के लिए मंडी प्रशासन ने सुबह पांच बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक सब्जी बेचे जाने का फरमान सुनाया तो फल बिक्री के लिए सुबह आठ से दो बजे का समय निर्धारित किया। वहीं ईद के लिए जरूरी माना जाने वाले खजूर की बिक्री भी होती दिखी। यहां काउंटर पर ज्यादा भीड़ होने की उम्मीद थी लेकिन फुटकर कारोबारियों के आढ़त से खरीदकर मोहल्लों में खजूर की बिक्री होने से हालात काबू में नजर आए। आगामी दो दिन ज्यादा सचेत रहने की जरूरत है। मंडी प्रशासन पहले से ही तैयार है।अगर मंगलवार को भीड़ बढ़ी तो काउंटर खुलवा कर परिस्थितयों पर नियंत्रण किया जाएगा। किसी भी तरह की दिक्कत मंडी में नहीं होने दी जाएगी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

10-05-2021-लखनऊ।  वैश्विक महामारी से दो-दो हाथ करने में प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। लॉकडाउन के चलते वायरस की रफ्तार भी धीमी होने लगी है। ऐसे में ईद का त्योहार पड़ने पर वायरस...

Read Full Article
वेंटिलेटर पर मरीज को रोजाना चाहिए पांच सिलेंडर आक्सीजन

वेंटिलेटर पर मरीज को रोजाना चाहिए पांच सिलेंडर आक्सीजन577

👤10-05-2021-गोरखपुर। भारतीय चिकित्सा संघ आइएमए की गोरखपुर शाखा ने डीएम को पत्र लिखकर कोविड अस्पतालों में आक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता कराने की मांग की है। साथ ही नान कोविड अस्पतालों की इमरजेंसी में भी आक्सीजन उपलब्ध कराने को कहा है। सभी सप्लायरों को निर्देश देकर आक्सीजन का रेट एक समान करने की भी मांग की है। आइएमए के अध्यक्ष डा. मंगलेश कुमार श्रीवास्तव और सचिव डा. वीएन अग्रवाल ने डीएम को दिए पत्र में लिखा है कि कोरोना संक्रमित मरीजों को आक्सीजन की बहुत ज्यादा जरूरत होती है। वेंटिलेटर वाले मरीजों को 24 घंटे में पांच बड़े सिलेंडर आक्सीजन की जरूरत होती है। उन्‍होंने कहा कि इस विषम परिस्थिति में आक्सीजन सप्लायर को खुद कोविड अस्पतालों तक आक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने की व्यवस्था कराने का निर्देश देना चाहिए। इससे आक्सीजन सप्लायरों के यहां भीड़ नहीं इकट्ठा होगी और अस्पताल के कर्मचारी मरीजों की अच्‍छे से देखभाल कर सकेंगे। उन्‍होंने कहा कि आक्‍सीजन लेने के लिए मरीज के स्‍वजन भी आक्‍सीजन सप्‍लायरों के वहां पहुंच जा रहे हैं। यह सबसे बड़ी परेशानी है। इसे दूर करने की जरूरत है। उन्‍होंने कहा कि आइएमए पूरी तरह प्रशासन के साथ मिलकर मरीजों के उपचार और देखभाल में जुटा है। महामारी में संसाधनों की कमी से सभी परिचित हैं। प्रशासन हमारे अनुरोध पर ध्यान देकर आक्सीजन उपलब्ध कराए ताकि अच्‍छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

10-05-2021-गोरखपुर। भारतीय चिकित्सा संघ आइएमए की गोरखपुर शाखा ने डीएम को पत्र लिखकर कोविड अस्पतालों में आक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता कराने की मांग की है। साथ ही नान कोविड अस्पतालों...

Read Full Article
योगी आदित्‍यनाथ ने कहा, वैक्सीन ही सुरक्षा कवच- प्रदेश भर में आज से तेज होगा अभियान

योगी आदित्‍यनाथ ने कहा, वैक्सीन ही सुरक्षा कवच- प्रदेश भर में आज से तेज होगा अभियान393

👤10-05-2021-गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के खिलाफ वैक्सिनेशन को सबसे बड़ा अस्त्र बताते हुए कहा कि इस महामारी में यही सुरक्षा कवच है। सरकार आज से ही पूरे प्रदेश में टीकाकरण अभियान को तेज करने जा रही है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए 11 जनपदों के 4 हजार केंद्रों पर टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो रही है। कहीं भी टीके की कमी नहीं होने दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली लहर के मुकाबले दूसरी लहर ज्यादा घातक है इसकी रफ्तार भी कई गुना अधिक है। ऐसे में हम लोग उसी रफ्तार से संक्रमितों की जांच, पहचान और इलाज की व्यवस्था कर रहे हैं। मरीज को जितनी जल्दी दवा दे देंगे, हम मृत्यु दर को उतना कम कर सकेंगे। गोरखपुर के एम्स में जहां बोइंग कंपनी 200 बेड का कोविड अस्पताल शुरू करने जा रही है, वहीं जल्द ही ऑक्सीजन की जरूरत को पूरी करने के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस भी गोरखपुर आ रही है। बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज के सभागार में गोरखपुर-बस्ती मंडल में कोरोना से बचाव को लेकर अपनाए जा रहे उपायों की समीक्षा करने के बाद मुख्यमंत्री पत्रकारों से बात कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर का मजबूती से मुकाबला कर रहा है। इसके अपेक्षित परिणाम भी मिलने लगे हैं। आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना से लड़ाई जारी है। प्रदेश में ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट के फार्मूले पर अभियान चलाया जा रहा है। पिछले 10 दिनों में ही 85 हजार से अधिक सक्रिय केस कम हुए हैं, यूपी में 30 अप्रैल को जहां एक्टिव केस की संख्या तीन लाख 10 हजार थी वही 10 मई को एक्टिव केस 2,25,000 रह गए।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

10-05-2021-गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के खिलाफ वैक्सिनेशन को सबसे बड़ा अस्त्र बताते हुए कहा कि इस महामारी में यही सुरक्षा कवच है। सरकार आज से ही पूरे प्रदेश...

Read Full Article
पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को दूसरा टेस्ट हराया, 2-0 से जीती सीरीज

पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को दूसरा टेस्ट हराया, 2-0 से जीती सीरीज991

👤10-05-2021-हरारे : पाकिस्तान ने सोमवार को यहां दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में जिम्बाब्वे को पारी और 147 रन से हराकर दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया। पाकिस्तान को चौथे दिन जीत के लिए केवल एक विकेट की जरूरत थी। शाहीन शाह अफरीदी ने दिन के पांचवें ओवर में ही ल्यूक जोंगवे (37) को विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच कराकर जीत की औपचारिकता पूरी की। 
जिम्बाब्वे ने सुबह अपनी दूसरी पारी 9 विकेट पर 220 रन से आगे बढ़ायी और केवल 11 रन जोड़कर उसकी टीम 231 रन पर आउट हो गई। अफरीदी ने 52 रन देकर 5 विकेट लिए। दूसरी पारी में उनके अलावा नौमान अली (86 रन देकर पांच) ने भी पांच विकेट लिए। हसन अली ने पहली पारी में पांच विकेट लिए थे। जिम्बाब्वे पहली पारी में केवल 132 रन बना पाया था और उसे फॉलोआन के लिए मजबूर होना पड़ा था। पाकिस्तान ने सलामी बल्लेबाज आबिद अली के नाबाद 215 और अजहर अली के 126 रन की मदद से अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 510 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। पाकिस्तान ने इसी मैदान पर खेला गया पहला टेस्ट मैच पारी और 116 रन से जीता था। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

10-05-2021-हरारे : पाकिस्तान ने सोमवार को यहां दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में जिम्बाब्वे को पारी और 147 रन से हराकर दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया। पाकिस्तान को चौथे...

Read Full Article
विधानसभा चुनाव और कुंभ मेले में प्रोटोकाल उल्लंघन पर कार्रवाई के लिए याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

विधानसभा चुनाव और कुंभ मेले में प्रोटोकाल उल्लंघन पर कार्रवाई के लिए याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट929

👤09-05-2021-नई दिल्ली। कोरोना गाइड लाइंस के कड़ाई से पालन और विधानसभा चुनाव व कुंभ मेले के दौरान कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन करने के दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर नोएडा के वकील संजय कुमार पाठक द्वारा दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा। एडवोकेट पाठक द्वारा 16 अप्रैल को दायर की गई इस याचिका पर जस्टिस डा.धनंजय वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ सुनवाई करेगी। इस पीठ में जस्टिस नागेश्वर राव और जस्टिस रवींद्र भट भी शामिल हैं। पाठक ने अपनी याचिका में शीर्ष अदालत से केंद्र सरकार और उत्तराखंड सरकार को हरिद्वार के कुंभ के लिए लोगों को आमंत्रित करने वाले सभी विज्ञापनों को वापस लेने का निर्देश देने की मांग की है। कोरोना महामारी के मद्देनजर उन्होंने यह भी मांग की कि केंद्र, उत्तराखंड सरकार और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) को जल्द से जल्द हरिद्वार शहर से भीड़ हटाने को कहा जाए। याचिकाकर्ता ने शीर्ष न्यायालय से चुनाव आयोग के लिए यह निर्देश भी मांगा कि जिन राज्यों में चुनाव है, वहां वह (निवार्चन आयोग) संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर कोरोना संबंधी दिशानिर्देशों को सख्ती से लागू कराए। साथ ही जो इन नियमों का पालन न करें उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करें। हालांकि पांच राज्यों में चुनाव और कुंभ मेला दोनों ही संपन्न हो चुके हैं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

09-05-2021-नई दिल्ली। कोरोना गाइड लाइंस के कड़ाई से पालन और विधानसभा चुनाव व कुंभ मेले के दौरान कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन करने के दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर नोएडा के वकील...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article