Back to homepage

Latest News

18 वर्ष से अधिक उम्र वालों में टीका लगवाने का लेकर उत्साह

18 वर्ष से अधिक उम्र वालों में टीका लगवाने का लेकर उत्साह465

👤09-05-2021-नई दिल्ली। कोरोना महामारी को मात देने के लिए टीकाकरण अभियान को एक बार फिर गति देने की कोशिश हो रही है। पहले रोजाना औसतन 30 लाख से ज्यादा टीके लगाए जा रहे थे, बीच में इनकी संख्या घटकर 15 लाख के आस पास आ गई थी। अब फिर इसमें तेजी आ रही है और रोजाना 20 लाख या उससे ज्यादा टीके लगाए जा रहे हैं। देश भर में अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की करीब 17 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रविवार सुबह तक मिले आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान लाभार्थियों को वैक्सीन की 20,23,532 डोज लगाई गईं। इनमें से 8,37,695 लोगों को पहली और 11,85,837 लोगों को दूसरी डोज दी गईं। मंत्रालय के मुताबिक लाभार्थियों को अब तक कुल 16 करोड़ 94 लाख 39 ह जार 663 डोज दी जा चुकी हैं। इनमें से 18-44 आयु वर्ग के 17,84,869 लोगों को पहली डोज की गई हैं। वैक्सीन लगवाने को लेकर युवाओं में उत्साह दिख रहा है। नके अलावा 95.41 लाख स्वास्थ्यकर्मियों को पहली और 64.63 लाख को दूसरी, 1.39 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली और 77.32 लाख को दूसरी डोज अब तक दी चुकी हैं। 45-60 आयुवर्ग के लोगों में 5.50 करोड़ पहली और 64.09 लाख दूसरी डोज लेने वाले शामिल हैं। जबकि, 60 साल से ज्यादा उम्र के 5.36 करोड़ लोगों को पहली और 1.48 करोड़ को अब तक दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी हैं।
🕔 एजेंसी

09-05-2021-नई दिल्ली। कोरोना महामारी को मात देने के लिए टीकाकरण अभियान को एक बार फिर गति देने की कोशिश हो रही है। पहले रोजाना औसतन 30 लाख से ज्यादा टीके लगाए जा रहे थे, बीच में इनकी संख्या...

Read Full Article
एनआइए ने मुंबई से यूरेनियम जब्त होने की जांच संभाली, एटीएस ने दो लोगों को किया था गिरफ्तार

एनआइए ने मुंबई से यूरेनियम जब्त होने की जांच संभाली, एटीएस ने दो लोगों को किया था गिरफ्तार797

👤09-05-2021-नई दिल्ली । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मुंबई में प्राकृतिक यूरेनियम जब्त होने के मामले की जांच संभाल ली है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर एजेंसी ने यह जांच अपने हाथ में ली है। महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने पांच मई की रात को जिगर जयेश पांड्या और अबु ताहिर अफजल चौधरी नाम के दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 7.1 किलोग्राम प्राकृतिक यूरेनियम जब्त किया था। इस यूरेनियम को महाराष्ट्र एटीएस ने वैज्ञानिक विश्लेषण के लिए भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र भेजा था।एनआइए के प्रवक्ता के मुताबिक एटीएस कालाचौकी पुलिस थाने में पहले दर्ज हुए मामले को गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक एजेंसी ने रविवार को फिर से दर्ज किया। बता दें कि जब्त किए गए इस यूरेनियम की कीमत लगभग 21.30 करोड़ रुपये हैं। एटीएस के अनुसार, 14 फरवरी को पुलिस निरीक्षक संतोष भाष्कर को जानकारी मिली कि ठाणे का 27 वर्षीय जिगर जयेश पंड्या कथित तौर पर यूरेनियम को बेचने की कोशिश कर रहा है।इसके बाद भालेकर और अन्य एटीएस टीम पंड्या को पकड़ने में सफल रही। पांड्या ने खुलासा किया कि यह यूरेनियम उन्हें अबू ताहिर अफजल चौधरी ने दिया था। उत्तर-पूर्व मुंबई के मानखुर्द उपनगर से एपीआई प्रशांत सावंत और अन्य मानखुर्द पहुंचे, यहां से उन्होंने चौधरी को गिरफ्तार किया था।
🕔 एजेंसी

09-05-2021-नई दिल्ली । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मुंबई में प्राकृतिक यूरेनियम जब्त होने के मामले की जांच संभाल ली है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर एजेंसी ने यह जांच अपने हाथ...

Read Full Article
ऑक्सीजन आपूर्ति सामान्य होने की ओर, बीस दिन में 4,511 टन की बढ़ोतरी

ऑक्सीजन आपूर्ति सामान्य होने की ओर, बीस दिन में 4,511 टन की बढ़ोतरी896

👤09-05-2021-नई दिल्ली। ऑक्सीजन की आपूर्ति लगभग सामान्य होने की ओर है। मात्र बीस दिन में देश में ऑक्सीजन की आपूर्ति में 4,511 टन की बढ़ोतरी हुई है। ऑक्सीजन के उत्पादन और ढुलाई क्षमता में बढ़ोतरी से यह संभव हो पाया है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, गत 15 अप्रैल को देश के विभिन्न अस्पतालों को 4,783 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई जो गत पांच मई को 9,294 टन के स्तर पर पहुंच गई। सात मई को 8415 टन की आपूर्ति रही तो आठ मई को 8,900 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई।ऑक्सीजन आपूर्ति की निगरानी कमेटी के मुताबिक लगभग 1,500 टन ऑक्सीजन रोजाना ट्रांजिट पर होती है या उसे अनलोड नहीं किया जा पाता। ऑक्सीजन सप्लाई के लिए गठित सशक्त समूह के अध्यक्ष गिरधर अरमाने ने आश्वासन दिया है कि हर जरूरतमंद मरीज को ऑक्सीजन मिलेगी। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक महीने में ऑक्सीजन के उत्पादन में प्रतिदिन 1,000 टन से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। इस साल 21 अप्रैल को ऑक्सीजन का उत्पादन 8,419 टन का था जो गत छह मई को बढ़कर 9,446 टन हो गया। ऑक्सीजन उपलब्धता में बढ़ोतरी के लिए सरकार ने पिछले महीने 50,000 टन ऑक्सीजन आयात के लिए टेंडर निकाला था। इनमें से 5,800 टन ऑक्सीजन के आयात के लिए अंतिम आर्डर दे दिया गया है। कुछ आयातित ऑक्सीजन की डिलीवरी भी शुरू हो गई है। देश के कई पीएसयू भी ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता में बढ़ोतरी करने जा रहे हैं जिसके परिणाम अगले एक-दो महीने में दिखने लगेंगे। जरूरत के हिसाब से ऑक्सीजन की उचित आपूर्ति के लिए ऑक्सीजन ढोने वाले टैंकर की संख्या में बढ़ोतरी की गई ताकि रोजाना होने वाली ढुलाई की क्षमता बढ़ाई जा सके। आयात व घरेलू स्तर पर प्रयास के जरिए अब ऑक्सीजन की ढुलाई के लिए 1,681 टैंकर उपलब्ध हैं जिनकी क्षमता 23,000 टन की है।इनमें आयातित टैंकर से लेकर नाइट्रोजन व आर्गन के वे टैंकर भी शामिल हैं जिन्हें ऑक्सीजन ढुलाई के अनुरूप बनाया गया है। पिछले महीने ऑक्सीजन ढुलाई के लिए टैंकर उपलब्ध नहीं होने से भी ऑक्सीजन की आपूर्ति प्रभावित हो रही थी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

09-05-2021-नई दिल्ली। ऑक्सीजन की आपूर्ति लगभग सामान्य होने की ओर है। मात्र बीस दिन में देश में ऑक्सीजन की आपूर्ति में 4,511 टन की बढ़ोतरी हुई है। ऑक्सीजन के उत्पादन और ढुलाई क्षमता में...

Read Full Article
तालाब में पानी न होने से पशु-पक्षी बेहाल

तालाब में पानी न होने से पशु-पक्षी बेहाल580

👤09-05-2021-गुरौली : गर्मी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट गहराने लगा है। सब से अधिक समस्या मवेशियों को हो रही है। पालतू मवेशी तो किसी तरह पानी पा जाते हैं, लेकिन जंगली मवेशी पानी की तलाश में भटक रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश तालाब सूख चुके हैं। ऐसे यह समस्या धीरे-धीरे विकराल होती जा रही है। इसके लिए हम सब ही जिम्मेदार हैं। जो तालाब पूरे साल पानी से भरे रहते थे। बारिश का पानी पर्याप्त मात्रा में तालाब में न पहुंचने से समस्या गंभीर हुई है। इससे जहां एक ओर जल संरक्षण प्रभावित होता है। वहीं दूसरी ओर मवेशियों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा। ग्रामीण क्षेत्र की छोटी- छोटी जरूरतों को पूरा करने वाले तालाब जल संरक्षण के लिए बड़ा काम करते हैं। बारिश के दिनों में जो पानी बहकर नदी नालों के माध्यम से बरबाद हो जाता है। यह यदि तालाब में पहुंच जाए तो पूरे साल मवेशियों के साथ ही अन्य जरूरतों को पूरा करता है। ग्रामीण क्षेत्रों में लापरवाही के चलते बारिश का पानी तालाब में नहीं पहुंच पाता। इसके कारण यह पानी कुछ दिनों में ही सूख जाता है। इसके कारण गर्मी के दिनों में पेयजल संकट खड़ा हो जाता है। पालतू मवेशियों तो लोग पानी का इन्तजाम करते हैं, लेकिन जंगली मवेशियों के लिए तालाब का पानी की मुख्य स्त्रोत होता है। तालाब में पानी न होने के कारण इनको इधर-उधर भटकना पड़ता है। इतना ही नहीं कई बार तो मवेशी पानी की तलाश में गांव के निकट आ जाते हैं। जो इनके लिए बेहद घातक होता है। कौशांबी विकास खंड के बेरौचा के संतलाल, मनोज मिश्र, कमलेश, संदीप मिश्र, संजय, मदन, राजू का कहना है कि गांव के अधिकतर तालाबों में पानी नहीं है। इसकी वजह से मवेशियों व ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। इसकी शिकायत एक पखवारा पूर्व तहसीलदार व लेखपाल से की थी। इसके बाद भी ध्यान नहीं दिया गया। तालाबों में पानी न होने से पशु-पक्षियों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। उन्होंने इस ओर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तालाबों और पोखरों में पानी भरवाने की मांग की है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

09-05-2021-गुरौली : गर्मी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट गहराने लगा है। सब से अधिक समस्या मवेशियों को हो रही है। पालतू मवेशी तो किसी तरह पानी...

Read Full Article
बीस मिनट से ज्यादा रोका तो हर मिनट का पैसा ले रहे एंबुलेंस चालक, प्रशासन के रेट जारी होने के बाद भी मनमानी

बीस मिनट से ज्यादा रोका तो हर मिनट का पैसा ले रहे एंबुलेंस चालक, प्रशासन के रेट जारी होने के बाद भी मनमानी94

👤08-05-2021-लखनऊ। एंबुलेंस चालकों के किराये नई सूची जारी होने के बाद भी बहुत ज्यादा सुधार नहीं है। निजी एंबुलेंस चालक पहले तो कही भी चलने से मना कर दे रहे हैं। अगर दबाव बनाएंगे तो रेट सरकारी बताएंगे लेकिन दस मिनट ही अस्पताल में देंगे, इस दौरान मरीज को एंबुलेंस से उतारना होगा। इसके बाद हर दस मिनट का सौ रुपये मांग रहे हैं। तर्क है कि सरकार ने दूरी तय की है समय नहीं। जितनी देर में आपको अपना समय देंगे उतनी देर में दूसरा मरीज पहुंचाकर रोजी रोटी कमा लेंगे। कुल मिलाकर निजी एंबुलेंस चालकों के स्वर बदल गए हैं। अब प्रशासन ने ऑक्सीजनयुक्त एंबुलेंस का किराया सिर्फ 1500 तय कर दिया। लोहिया अस्पताल के सामने खड़े वाहन संख्या यूपी 30 एटी 3025 के चालक सुरेश से जब लोहिया से केजीएमयू चलने की बात कही तो उसने दो टूक कहा कि अब तो सरकार ने एंबुलेंस चालकों के रेट तय कर दिए हैं। उतना ही पैसा लेंगे, लेकिन अस्पताल पहुंचने के बाद मरीज को तुरंत उतारना होगा। दस मिनट में गाड़ी खाली चाहिए। नहीं तो उसका पैसा अलग लूंगा। क्योंकि सरकार ने समय तो निश्चित नहीं किया। इसी तरह यूपी 32 एफएन 3993 के चालक अमित ने कहा कि बाराबंकी मेयो करीब सोलह किमी है, नियमानुसार जो पैसा बनता है, उसे ही लेंगे लेकिन रास्ते में रुकेंगे नहीं और अस्पताल में पहले से स्ट्रेचर की व्यवस्था फोन पर कर लो। अगर वहां से दूसरे अस्पताल चलने के लिए कहेंगे तो वहां से सरकारी रेट नहीं मेरा रेट लागू होगा। चलना हो तो बताए, नहीं तो आगे अन्य साथियों से बात करे। राम मनोहर लोहिया अस्पताल के सामने खड़े एंबुलेंस चालकों में एंबुलेंस रेट तय होने का भय तो है लेकिन अब ज्यादा पैसा लेने के लिए दबाव बना रहे हैं कि अस्पताल पहुंचते ही गाड़ी फिजूल में खड़ी नहीं होगी, उसका पैसा अलग से देना होगा वह भी हर दस मिनट का सौ रुपये, अगर गाड़ी तीस मिनट स्ट्रेचर व पचाZ बनवाने के लिए तीस मिनट खड़ी हो गई तो तीस सौ रुपये एंबुलेंस चालक को देना होगा।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

08-05-2021-लखनऊ। एंबुलेंस चालकों के किराये नई सूची जारी होने के बाद भी बहुत ज्यादा सुधार नहीं है। निजी एंबुलेंस चालक पहले तो कही भी चलने से मना कर दे रहे हैं। अगर दबाव बनाएंगे तो रेट...

Read Full Article
बेइज्जत करने नुक्कड़ नाटक कर पूर्व प्रधान बना बुजुर्ग पर बरसाए कोड़े, सीतापुर में नवनिर्वाचित प्रधान के समर्थकों का कारनामा

बेइज्जत करने नुक्कड़ नाटक कर पूर्व प्रधान बना बुजुर्ग पर बरसाए कोड़े, सीतापुर में नवनिर्वाचित प्रधान के समर्थकों का कारनामा180

👤08-05-2021-सीतापुर। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के क्रम में गांव में वाद विवाद न हो, इसके लिए बहुत ही सख्त आदेश जारी कर रखें। लेकिन यहां कमलापुर थाना क्षेत्र के बेहड़ा बैकुंठपुर गांव में प्रधान पद के विजेता के समर्थकों ने अजीबोगरीब प्रदर्शन किया है। समर्थकों ने अपनी ग्राम पंचायत के मजरा फतेहपुर, गौरिया, बलवंतपुर में नुक्कड़ नाटक आयोजित कर एक व्यक्ति को नकली पूर्व प्रधान बनाकर उस पर कोड़े बरसाए हैं। नकली पूर्व प्रधान बने व्यक्ति की पहचान जुम्मन मियां निवासी गवहिया के तौर पर हुई है। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान के समर्थकों की यह हरकत का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना मतदान परिणाम के दूसरे दिन की बताई जा रही है। बेहड़ा बैकुंठपुर गांव में इस बार सुफियान खां प्रधान बने हैं। बताया जा रहा है कि सुफियान खान के समर्थकों ने मतदान परिणाम के के दूसरे दिन पहले ग्राम पंचायत के मजरा फतेहपुर फिर गौरिया में नुक्कड़ नाटक में पूर्व प्रधान को बेइज्जत किया। इसके बाद निवर्तमान प्रधान रहीं कमर जहां पत्नी इसरार खान के मजरा बलवंतपुर गांव में घर के सामने काफी देर तक नकली पूर्व प्रधान बने जुम्मन मियां पर सुफियान खान के समर्थकों ने सवाल-जवाब कर कोड़े बरसाते रहे। इसी बीच खबर पाकर मौके पर कमलापुर थाने की पुलिस पहुंची। पुलिस को देख समर्थकों में भगदड़ मच गई। बेहड़ा बैकुंठपुर के पूर्व प्रधान रहे इसरार खान ने बताया कि उनके घर पिछले 25 वर्ष से गांव की प्रधानी रही है। अभी निवर्तमान में उनकी पत्नी कमर जहां प्रधान थीं। इससे पहले खुद इसरार खान प्रधान रहे। इसरार खान ने बताया कि उनके पिता अजीज खान और माता नूर जहां भी गांव की प्रधान रही हैं। हालांकि अब इनके पिता अजीज खान और माता नूरजहां दुनिया में नहीं है। इसरार खान ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में कई पंचायत चुनाव देखें। उनके परिवार में भी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से चुनाव हारे लेकिन, ऐसा बर्ताव पूर्व प्रधान के प्रति कभी नहीं देखा। इसरार खान ने बताया कि उनकी ग्राम पंचायत में कु
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

08-05-2021-सीतापुर। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के क्रम में गांव में वाद विवाद न हो, इसके लिए बहुत ही सख्त आदेश जारी कर रखें। लेकिन यहां कमलापुर थाना क्षेत्र के बेहड़ा बैकुंठपुर...

Read Full Article
बेइज्जत करने नुक्कड़ नाटक कर पूर्व प्रधान बना बुजुर्ग पर बरसाए कोड़े, सीतापुर में नवनिर्वाचित प्रधान के समर्थकों का कारनामा

बेइज्जत करने नुक्कड़ नाटक कर पूर्व प्रधान बना बुजुर्ग पर बरसाए कोड़े, सीतापुर में नवनिर्वाचित प्रधान के समर्थकों का कारनामा96

👤08-05-2021-सीतापुर। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के क्रम में गांव में वाद विवाद न हो, इसके लिए बहुत ही सख्त आदेश जारी कर रखें। लेकिन यहां कमलापुर थाना क्षेत्र के बेहड़ा बैकुंठपुर गांव में प्रधान पद के विजेता के समर्थकों ने अजीबोगरीब प्रदर्शन किया है। समर्थकों ने अपनी ग्राम पंचायत के मजरा फतेहपुर, गौरिया, बलवंतपुर में नुक्कड़ नाटक आयोजित कर एक व्यक्ति को नकली पूर्व प्रधान बनाकर उस पर कोड़े बरसाए हैं। नकली पूर्व प्रधान बने व्यक्ति की पहचान जुम्मन मियां निवासी गवहिया के तौर पर हुई है। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान के समर्थकों की यह हरकत का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना मतदान परिणाम के दूसरे दिन की बताई जा रही है। बेहड़ा बैकुंठपुर गांव में इस बार सुफियान खां प्रधान बने हैं। बताया जा रहा है कि सुफियान खान के समर्थकों ने मतदान परिणाम के के दूसरे दिन पहले ग्राम पंचायत के मजरा फतेहपुर फिर गौरिया में नुक्कड़ नाटक में पूर्व प्रधान को बेइज्जत किया। इसके बाद निवर्तमान प्रधान रहीं कमर जहां पत्नी इसरार खान के मजरा बलवंतपुर गांव में घर के सामने काफी देर तक नकली पूर्व प्रधान बने जुम्मन मियां पर सुफियान खान के समर्थकों ने सवाल-जवाब कर कोड़े बरसाते रहे। इसी बीच खबर पाकर मौके पर कमलापुर थाने की पुलिस पहुंची। पुलिस को देख समर्थकों में भगदड़ मच गई। बेहड़ा बैकुंठपुर के पूर्व प्रधान रहे इसरार खान ने बताया कि उनके घर पिछले 25 वर्ष से गांव की प्रधानी रही है। अभी निवर्तमान में उनकी पत्नी कमर जहां प्रधान थीं। इससे पहले खुद इसरार खान प्रधान रहे। इसरार खान ने बताया कि उनके पिता अजीज खान और माता नूर जहां भी गांव की प्रधान रही हैं। हालांकि अब इनके पिता अजीज खान और माता नूरजहां दुनिया में नहीं है। इसरार खान ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में कई पंचायत चुनाव देखें। उनके परिवार में भी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से चुनाव हारे लेकिन, ऐसा बर्ताव पूर्व प्रधान के प्रति कभी नहीं देखा। इसरार खान ने बताया कि उनकी ग्राम पंचायत में कु
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

08-05-2021-सीतापुर। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के क्रम में गांव में वाद विवाद न हो, इसके लिए बहुत ही सख्त आदेश जारी कर रखें। लेकिन यहां कमलापुर थाना क्षेत्र के बेहड़ा बैकुंठपुर...

Read Full Article
शेयर बाजार में कोरोना से घबराहट:हफ्तेभर में मेटल और सरकारी कंपनियों के शेयरों ने दिया 10% से ज्यादा रिटर्न,

शेयर बाजार में कोरोना से घबराहट:हफ्तेभर में मेटल और सरकारी कंपनियों के शेयरों ने दिया 10% से ज्यादा रिटर्न,588

👤08-05-2021-बढ़ते कोरोना संक्रमण से आर्थिक गतिविधियों की रफ्तार भी धीमी पड़ने लगी है। लॉकडाउन के चलते फैक्ट्रियों में प्रोडक्शन से लेकर रोजगार के मोर्चे स्थिति ठीक नहीं। इसका असर शेयर बाजार पर भी पड़ रहा है।डॉलर के मुकाबले रुपए की चाल भी बाजार पर दबाव बना रही है। हालांकि, देश में वैक्सीनेशन प्रोग्राम में तेजी से बाजार बीते हफ्ते लगातार तीन दिन हरे निशान में बंद हुआ।उतार चढ़ाव भरा रहा बाजार की चाल
बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स हफ्तेभर में 424 पॉइंट चढ़कर 49,206 पर और निफ्टी 192 पॉइंट ऊपर 14,823 पर पहुंच गया। इस दौरान मेटल, सरकारी कंपनियों और IT सेक्टर के शेयरों में अच्छा प्रदर्शन किया। निवेशकों दोनों सेक्टर से 10% तक का रिटर्न मिला।
BSE पर लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप जो 3 मई को 208.07 लाख करोड़ रुपए था, वो 7 मई तक बढ़कर 211.24 लाख करोड़ रुपए हो गया। दरअसल बाजार को अच्छे तिमाही नतीजों का भी सपोर्ट मिल रहा है। हीरो मोटोकॉर्प, रिलायंस इंडस्ट्रीज सहित IT कंपनियों के उम्मीद से बेहतर नतीजों से खरीदारी का सेंटीमेंट बना।HDFC का रिजल्ट उम्मीद से बेहतर, शेयर पर 3000 रुपए का टार्गेट
7 मई को HDFC ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। NBFC सेक्टर की प्रमुख कंपनी को जनवरी से मार्च के दौरान 3,180 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ। ब्याज से होने वाली कमाई भी 4,065 करोड़ रुपए रही।रिलायंस सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अभिजीत तिब्रेवाल के मुताबिक HDFC ने मजबूत तिमाही नतीजे जारी किए। निवेशकों के लिए शेयर पर हमारी सलाह खरीदारी की होगी। इसके लिए 3,000 रुपए का लक्ष्य होगा, जो अभी 2,491 रुपए पर है।
कोरोना के नए मामलों और रुपए की कमजोरी से बाजार पर बन सकता है दबाव
लेकिन आने वाले दिनों में बाजार में दबाव बनने की आशंका है। क्योंकि देश में कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने में समय है और अमेरिकी सहित दुनिया की अन्य इकोनॉमी रिकवर कर रही हैं, जिससे डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हो रहा है। नतीजा यह है कि विदेशी निवेशक घरेलू बाजार से पैसा निकाल रहे हैं।
निफ्टी को 15 हजार के पार करने के लिए 14,750 के जोन पर टिके रहना होगा
हालांकि मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट और डेरिवेटिव एनालिस्ट चंदन तापड़िया मानते हैं अगले हफ्ते की शुरुआत में निफ्टी के 14,600 से 15,000 पॉइंट के दायरे में रह सकता है।उन्होंने कहा कि निफ्टी को 15,000 -15,050 के जोन में जाने के लिए 14,750 के जोन में टिके रहना होगा। नीचे की ओर निफ्टी के लिए 14700 -14600 जोन में सपोर्ट नजर आ रहा है।

🕔 एजेंसी

08-05-2021-बढ़ते कोरोना संक्रमण से आर्थिक गतिविधियों की रफ्तार भी धीमी पड़ने लगी है। लॉकडाउन के चलते फैक्ट्रियों में प्रोडक्शन से लेकर रोजगार के मोर्चे स्थिति ठीक नहीं। इसका असर...

Read Full Article
 मां के टोकने पर बेटी ने प्रेमी संग मिलकर की थी हत्या, गिरफ्तार

मां के टोकने पर बेटी ने प्रेमी संग मिलकर की थी हत्या, गिरफ्तार321

👤08-05-2021-लखनऊ। बीकेटी के इटौंजा क्षेत्र के तिलकपुर बनौगा गांव में बीते शुक्रवार रात हुआ सुनीता (45) की हत्या उसकी बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। 24 घंटे के अंदर पुलिस ने सुनीता की बेटी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सुनीता ने घर के अंदर बेटी को प्रेमी के साथ देख लिया और विरोध किया तो दोनों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।एसपी ग्रामीण ह्रदेश कुमार के मुताबिक गिरफ्तार आरोपितों में सुनीता की बेटी रोली और गांव में रहने वाला उसका प्रेमी राहुल उर्फ भानु है। दोनों के बीच कई साल से प्रेम प्रसंग था। अक्सर उनका मिलना-जुलना भी था। इंस्पेक्टर जेपी सिंह और उनकी टीम ने दोनों को गांव के बाहर से गिरफ्तार किया है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि शुक्रवार रात मां और परिवारीजनों के सो जाने पर रोली ने अपने प्रेमी को फोन करके घर बुलाया था। आंगन के पास का दरवाजा खोला था। जिससे प्रेमी सीधे घर के अंदर चला गया। देर रात सुनीता की आंख खुली तो उसने दोनों को साथ देखा। सुनीता ने गांव में बदनामी के डर से दोनों को डांटा। इस बीच रोली ने मां को धक्का देकर गिरा गया। इसके बाद भानु के साथ मिलकर उसने गला घोटकर मां मार डाला और शव कमरे में खींचकर कर दिया।
इंस्पेक्टर इटौंजा ने बताया कि वारदात को अंजाम देकर भानु भाग निकला था। जबकि रोली कमरे में जाकर सो गई। सुबह जब कमरे में संदिग्ध हालात में सुनीता का शव मिला तो पुलिस ने पोस्टर्माटम हाउस भेजा। पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि हुई। घर में हत्या का मामला होने पर पुलिस को करीबी पर ही शक हुआ। पड़ताल कर रोली के नंबर का डिटेल निकाली गई तो पुष्टि हुई। इसके बाद दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो घटना का राजफाश हुआ।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

08-05-2021-लखनऊ। बीकेटी के इटौंजा क्षेत्र के तिलकपुर बनौगा गांव में बीते शुक्रवार रात हुआ सुनीता (45) की हत्या उसकी बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। 24 घंटे के अंदर पुलिस ने सुनीता की...

Read Full Article
श्रावस्‍ती में दस रुपये के ल‍िए पत्‍नी की बेरहमी से प‍िटाई, इंटरनेट मीड‍िया पर वायरल हुआ

श्रावस्‍ती में दस रुपये के ल‍िए पत्‍नी की बेरहमी से प‍िटाई, इंटरनेट मीड‍िया पर वायरल हुआ404

👤07-05-2021-
श्रावस्ती। भिनगा कोतवाली क्षेत्र के मछरिहवा गांव में नशेड़ी पति ने अपनी पत्‍नी की डंंडे से जमकर प‍िटाई की। यही नहीं डंडे से उसका गला दबाने की भी कोश‍िश की। इस पूरे घटनाक्रम का क‍िसी ने वीड‍ियो बनाकर इंटरनेट मीडि‍या पर वायरल कर द‍िया। वायरल वीड‍ियो के बाद हरकत में आई पुल‍िस ने पत्नी का बेरहमी से पिटाई करने वाले पति को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी पति के विरुद्ध भिनगा कोतवाली में मारपीट समेत कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया हैं।पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद देवीपाटन मंडल गोंडा के आई जी राकेश कुमार सिंह ने इसका संज्ञान लेने के बाद श्रावस्ती पुलिस को संख्त कार्यवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद जिले की पुलिस हरकत में आई और पिटाई के आरोपी पति को उसके गांव से ही   धर दबोचा। उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के मछरिहवा गाँव निवासी आनन्द मिश्र वायरल वीडियो में 10 रुपये जेब से निकालने को लेकर अपनी पत्नी की डंडे से बेरहमी से पिटाई करता दिख रहा है। मारपीट का यह वीडियो घटनास्थल पर मौजूद किसी व्यक्ति ने बनाकर इसे वायरल कर दिया था। आरोप है कि महिला की शिकायत के बाद भी भिनगा कोतवाली की पुलिस ने आरोपी पति के विरुद्ध कोई कार्यवाई नही की थी। बाद में वायरल हुए पिटाई के वीडियो को देखकर देवीपाटन मंडल के आईजी के हस्तक्षेप के पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये आरोपी पति को उसके गांव से ही गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया। पुलिस की जांच में वायरल वीडियो सही पाया

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

07-05-2021-
श्रावस्ती। भिनगा कोतवाली क्षेत्र के मछरिहवा गांव में नशेड़ी पति ने अपनी पत्‍नी की डंंडे से जमकर प‍िटाई की। यही नहीं डंडे से उसका गला दबाने की भी कोश‍िश की। इस पूरे घटनाक्रम...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article