Back to homepage

Latest News

श्रावस्ती में तेंदुए के हमले में आठ ग्रामीण घायल, घंटों छकाने के बाद वन विभाग की टीम ने पकड़ा

श्रावस्ती में तेंदुए के हमले में आठ ग्रामीण घायल, घंटों छकाने के बाद वन विभाग की टीम ने पकड़ा744

👤04-05-2021-श्रावस्ती। मंगलवार की सुबह जंगल से निकला तेंदुआ सिरसिया थाना क्षेत्र के महासेमरा गांव में घुस गया। यहां हमला कर तेंदुआ आठ ग्रामीणों को घायल कर दिया। ग्रामीणों ने तेंदुए की घेराबंदी की तो भाग कर बाग में आम के पेड़ पर चढ़ गया। वन व पुलिस टीम तेंदुए को पकड़ने में जुट गई। घंटों की कड़ी मेहनत के बाद वन टीम ने तेंदुए को पिंजड़े में कैद कर लिया। घायलों को इलाज के लिए सिरसिया सीएचसी में भर्ती कराया गया है। सुबह लगभग छह बजे जंगल से निकला तेंदुआ महासेमरा गांव में पहुंच गया। यहां घर में सो रही रामनाथ की पत्नी चंद्रावती पर हमला बोल दिया। घर में मौजूद तिलकराम बचाव में दौड़े तो तेंदुआ उन पर भी हमलावर हो गया और जख्मी कर दिया। परिवार के लोगों को चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी रामनरायन लाठी लेकर बचाव में दौड़े तो दोनों लोगों को छोड़कर तेंदुआ रामनरायन पर हमलावर हो गया। कुछ देर बाद घर से बाहर निकले तेंदुए ने शौच से वापस घर लौट रहे गांव के ही गुल्ले, तुलसीराम, मुहम्मद शरीफ व प्रकाश पर हमला कर घायल कर दिया। सभी लोगाें ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। शोर पर आसपास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में लाठी-डंडे से लैस होकर लोग पहुंचे। ग्रामीणों ने तेंदुए को घेरना शुरु किया। खुद को घिरता देख तेंदुआ गांव के पास स्थित झाड़ियों में छिप गया। ग्रामीणाों ने झाड़ी को घेरना शुरू किया तो यहां से निकल कर तेंदुआ बगीचे की ओर दौड़ा। इस दौरान दद्दन पर हमलाकर उन्हें भी जख्मी कर दिया। ग्रामीमों को चकमा देकर तेंदुआ बाग में लगे आम के पेड़ पर चढ़ गया। एंबुलेंस वाहन से घायलों को सिरसिया सीएचसी लाया गया। यहां इलाज चल रहा है। गांव में आतंक का पर्याय बने तेंदुए की सूचना मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक रामसमुझ प्रभाकर पुलिस टीम के साथ व रेंजर ककरदरी भाष्कर प्रसाद पांडेय, रेंजर भिनगा राकेश तिवारी, वन दरोगा रुद्रप्रताप, अखिलेश सिंह, महेश सिंह, राम शंकर, जय प्रकाश सिंह, रामचंद्र समेत अन्य वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंच गई।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

04-05-2021-श्रावस्ती। मंगलवार की सुबह जंगल से निकला तेंदुआ सिरसिया थाना क्षेत्र के महासेमरा गांव में घुस गया। यहां हमला कर तेंदुआ आठ ग्रामीणों को घायल कर दिया। ग्रामीणों ने तेंदुए...

Read Full Article
व्‍यवसायी को गोली मारने में दंपत‍ि ग‍िरफ्तार, पत्‍नी थी लूट की मास्‍टरमांइड

व्‍यवसायी को गोली मारने में दंपत‍ि ग‍िरफ्तार, पत्‍नी थी लूट की मास्‍टरमांइड896

👤04-05-2021-लखनऊ। गुडंबा क्षेत्र के छुइयापुरवा चौराहे के पास अंजनी ज्वैलर्स में बीते 30 अप्रैल को लूट के विरोध में किराना व्यवसायी पीयूष अग्रवाल को गोली मारने के मामले में पुलिस ने दंपति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि वारदात में चिहनट निवासी गोपाल कश्यप उर्फ राकेश और उसकी पत्नी के अलावा तीन अन्य बदमाश भी वारदात में शामिल थे। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद कर ली है।इंस्पेक्टर फरीद अहमद ने बताया कि छुइयापुरवा चौराहे के पास से मिली सीसी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान हुई थी। गोपाल वारदात में शामिल था, जबिक उसकी पत्नी लूट की योजना और रेकी में शामिल थी। इंस्पेक्टर के मुताबिक जगरानी मोड़ के पास से सोमवार देर रात गोपाल को पकड़ा गया है। पूछताछ में उसने सारी बात बताई। उसके बाद उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि गोपाल के यहां उन्नाव निवासी धरनाज उर्फ पप्पू का उनके घर पर आना-जाना था। धनराज ने ही अंजली ज्वैलर्स में लूट की बात कही थी। इसके बाद गोपाल और संगीत ने 29 अप्रैल को दुकान की रेकी की थी। इसके बाद शाम वारदात करने का समय शाम को निर्धारित किया गया था। ध्यान रहे, 30 अप्रैल को अंजली ज्वैलर्स में असलहों से लैस घुसे बदमाशों ने सराफ अनुराग अवस्थी पर तमंचा तान कर उसे बंधक बना लिया था। यह देख पड़ोसी किराना दुकानदार पीयूष अग्रवाल ने दौड़ा और बदमाशों से भिड़ गया था। खुद को फंसता देख बदमाश ने पीयूष को गोली मार दी थी। पूछताछ में पता चला कि धनराज के अलावा वारदात में उन्नाव निवासी मोनू मिश्रा और अजय पटेल भी शामिल थे। उनकी तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

04-05-2021-लखनऊ। गुडंबा क्षेत्र के छुइयापुरवा चौराहे के पास अंजनी ज्वैलर्स में बीते 30 अप्रैल को लूट के विरोध में किराना व्यवसायी पीयूष अग्रवाल को गोली मारने के मामले में पुलिस ने...

Read Full Article
110 ऑक्सीजन सिलिंडर के साथ छह गिरफ्तार

110 ऑक्सीजन सिलिंडर के साथ छह गिरफ्तार498

👤04-05-2021-लखनऊ। राजधानी में ऑक्सीजन गैस सिलिंडर की कालाबाज़ारी नहीं थमा रही है। पुलिस लगातार ठगों को गिरफ्तार कर गिरोह का राजफाश कर रही है। बावजूद इसके जालसाज इस संकट काल मे भी अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहे। सोमवार रात में ही क्राइम ब्रांच और गुडंबा पुलिस ने 87 खाली ऑक्सीजन सिलिंडर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया था।मंगलवार को गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने 18 ऑक्सीजन सिलिंडर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपितों के पास 10 भरे और आठ खाली ऑक्सीजन सिलिंडर मिले। एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव के मुताबिक आरोपित नाइट्रोजन गैस की फर्जी चालान रसीद बनवाते थे। इसके बाद फर्जी रशीद की आड़ में ऑक्सीजन गैस सिलिंडर की कालाबाज़ारी करते थे। मरीजों व तीमारदारों को खाली अथवा भरा ऑक्सीजन सिलिंडर दिलाने के नाम पर उनसे मोटी रकम वसूली जाती थी। कालाबाज़ारी की सूचना पर टीम लगाई गई थी, जिसके बाद दो लोगों को दबोच लिया गया।  पकड़े गए आरोपितों में सुल्तानपुर निवासी इकराम अली और विश्वास खंड निवासी आयुष शुक्ला शामिल हैं। आरोपितों के पास से एक चारपहिया वाहन, दो मोबाइल फोन व ढाई हजार रुपये समेत अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं। इसके अलावा नाका पुलिस ने पांच ऑक्सीजन सिलिंडर के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर नाका मनोज कुमार मिश्र के मुताबिक पकड़े गए आरोपित ऑक्सीजन सिलिंडर की कालाबाज़ारी कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर उन्हें ऐशबाग पुल के पास से दबोच लिया गया। आरोपितों में बाजारखाला निवासी अनिल, गोमतीनगर निवासी साजिद और बाराबंकी निवासी जितेंद्र व नीरज शामिल हैं। आरोपितों के पास से एक कार, एक छोटा हाथी और 3600 रुपये बरामद हुए हैं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

04-05-2021-लखनऊ। राजधानी में ऑक्सीजन गैस सिलिंडर की कालाबाज़ारी नहीं थमा रही है। पुलिस लगातार ठगों को गिरफ्तार कर गिरोह का राजफाश कर रही है। बावजूद इसके जालसाज इस संकट काल मे भी अपनी...

Read Full Article
कोरोना संक्रमण पर श्रमिकों को 28 दिन का सवेतन अवकाश, जान‍िए अपने अध‍िकार

कोरोना संक्रमण पर श्रमिकों को 28 दिन का सवेतन अवकाश, जान‍िए अपने अध‍िकार312

👤01-05-2021-लखनऊ। कोरोना संक्रमण की वजह से कारोबार पर पड़े प्रभाव को देखते हुए श्रम विभाग की ओर से श्रमिकों की सहायता की जा रही है। कोरोना संक्रमण काल में सरकार ने श्रमिकों के हितों को देखते हुए 28 दिन का सवेतन अवकाश देने का निर्णय लिया है। ऐसे सभी कारखानों और संस्थानों में यह लागू होगा जहां श्रमिक अधिनियम कानून लागू है। इसके अलावा कारखानों में हाड़तोड़ मेहनत करने वाले श्रमिकों के लिए श्रम विभाग की ओर से कई योजनाओं का संचालन संक्रमण काल में भी लागू रहेगा। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस (एक मई) को उन योजनाओं के बारे में विभाग की ओर से आनलाइन जानकारी भी दी जाएगी।श्रमिकों के बच्चे गुणवत्तायुक्त शिक्षा ग्रहण कर सकें इसके लिए संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के तहत उनकी आर्थिक मदद की जाती है। पंजीकृत श्रमिकों को मिलने वाली यह रकम वर्तमान में राजधानी के 1.05 लाख श्रमिकों के साथ ही प्रदेश के करीब 40 लाख श्रमिकों को मिल रही है। सहायक श्रमायुक्त रवि श्रीवास्तव ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर सरकार की ओर से श्रमिक नेताओं से बातचीत कर योजनाओं का फीडबैक भी लिया जाएगा।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

01-05-2021-लखनऊ। कोरोना संक्रमण की वजह से कारोबार पर पड़े प्रभाव को देखते हुए श्रम विभाग की ओर से श्रमिकों की सहायता की जा रही है। कोरोना संक्रमण काल में सरकार ने श्रमिकों के हितों...

Read Full Article
लखनऊ में सादगी से मना गुरु तेग बहादुर का प्रकाशोत्सव, कोरोना मुक्ति के लिए घरों में किया सिमरन

लखनऊ में सादगी से मना गुरु तेग बहादुर का प्रकाशोत्सव, कोरोना मुक्ति के लिए घरों में किया सिमरन94

👤01-05-2021-लखनऊ। सिखों के नवें गुरु हिंद की चादर गुरु तेग बहादुर जी महाराज का 400वां प्रकाशोत्सव शनिवार को सादगी से मनाया गया। कोरोना संक्रमण के चलते गुरुद्वारों में सिर्फ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों की मौजूदगी में मुख्य ग्रंथी ने प्रकाश किया। लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से गुरुद्वारा नाका हिंडोला में शबद कीर्तन के साथ बाल संगतों को सम्मानित किया गया।लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेेंद्र सिंह बग्गा ने सभी को सम्मानित कर गुरु के बताए रास्ते पर चलने का संदेश दिया। इससे पहले फूलों से सजे दीवान हाल में सुबह सुखमनी साहिब के पाठ प्रकाशोत्सव की शुरुआत हुई। रागी जत्था भाई राजिंदर सिंह शबद पेश किया तो मुख्य ग्रंथी ज्ञानी सुखदेव सिंह जी ने गुरु तेग बहादुर साहिब जी के जीवनी पर प्रकाश डाला। सतपाल सिंह मीत के संचालन में आयोजित प्रकाशोत्सव के दौरान गरीबोें के लिए गुरुद्वारे के बाहर लंगर लगाया गया। महामंत्री हरमिंदर सिंह टीटू हरविंदरपाल सिंह नीटा व कुलदीप सिंह ने लंगर सेवा की। गुरुद्वारा यहियागंज के सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि सुबह फूलों से सजे दीवान हाल में प्रकाश किया गया। गुरुद्वारा मानसरोवर कानपुर रोड के अध्यक्ष संपूर्ण सिंह बग्गा, गुरुद्वारा आलमबाग के निर्मल सिंह, गुरुद्वारा आशियाना में जगमोहन सिंह, गुरुद्वारा चंदरनगर में मनमोहन सिंह, गुरुद्वारा इंदिरानगर में जसवंत सिंह, गुरुद्वारा राजाजीपुरम में डा.सत्येंद्र पाल सिंह की ओर से विशेष प्रकाश किया गया। गुरुद्वारा नानक प्याऊं, गुरुद्वारा गोमतीनगर,निशातगंज, लाजपतनगर, बुड्ढा साहिब सहित सभी गुरुद्वारों में प्रकाश किया गया। वहीं कृष्णानगर में जसविंदर सिंह जस्सी, आलमबाग में त्रिलोचन सिंह व परमिंदर सिंह, पटेलनगर में राजिंदर सिंह ने घरों में परिवार के साथ सिमरन कर कोरोना मुक्ति की कामना की। वहीं गुरुद्वारा सदर के अध्यक्ष हरपाल सिंह जग्गी की ओर से कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए मुफ्त चिकित्सीय सलाह की शुरुआत फोन पर की गई।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

01-05-2021-लखनऊ। सिखों के नवें गुरु हिंद की चादर गुरु तेग बहादुर जी महाराज का 400वां प्रकाशोत्सव शनिवार को सादगी से मनाया गया। कोरोना संक्रमण के चलते गुरुद्वारों में सिर्फ गुरुद्वारा...

Read Full Article
सुप्रीम कोर्ट ने UP पंचायत चुनावों की मतगणना की इजाजत दी, जीत के जश्न पर रोक

सुप्रीम कोर्ट ने UP पंचायत चुनावों की मतगणना की इजाजत दी, जीत के जश्न पर रोक253

👤01-05-2021-लखनऊ। देश की शीर्ष अदालत यानी सुप्रीम कोर्ट ने रविवार को होने वाली उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव की मतगणना पर रोक लगाने या फिर आगे बढ़ाने से इन्कार कर दिया है। कोर्ट में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए फिलहाल मतगणना पर रोक लगाने की मांग को लेकर याचिका दायर की गई थी। इसी मतगणना को रोकने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई । जिस पर आज सुनवाई थी। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की दो मई को मतगणना भी है।उत्तर प्रदेश में कोरोना के मद्देनजर पंचायत चुनाव की मतगणना रोकने की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव की मतगणना कराने की इजाजत दे दी है लेकिन जीत के बाद जश्न पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि हमने राज्य चुनाव आयोग की ओर से रखी गई बातों को नोट किया। हम इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश में दखल देने की जरूरत नहीं समझते। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जो प्रोटोकॉल हमारे सामने रखा गया, उसका पूरी तरह पालन हो। मतगणना केंद्र के बाहर सख्त कर्फ्यू हो और कोई विजय रैली न निकाली जाए। हाथरस के ग्राम प्रधान कन्हैया लाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एएम खानविलकर के साथ जस्टिस हरीशकेश राव की बेंच ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई की थी। इस याचिका पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पंचायत चुनाव मतगणना पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि हमने राज्य चुनाव आयोग की तरफ से रखी गई बातों को नोट किया। हम इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश में दखल की ज़रूरत नहीं समझते। जो प्रोटोकॉल हमारे सामने रखा गया, उसका पूरी तरह पालन हो। मतगणना केंद्र के बाहर सख्त कर्फ्यू  हो। कोई विजय रैली न निकाली जाए।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

01-05-2021-लखनऊ। देश की शीर्ष अदालत यानी सुप्रीम कोर्ट ने रविवार को होने वाली उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव की मतगणना पर रोक लगाने या फिर आगे बढ़ाने से इन्कार कर दिया है। कोर्ट में कोरोना...

Read Full Article
तीन दिन का कोरोना लॉकडाउन लागू

तीन दिन का कोरोना लॉकडाउन लागू457

👤01-05-2021-लखनऊ। कोरोना के बढ़ते मामलों की गति धीमी करने को उत्तर प्रदेश में तीन दिन का लॉकडाउन लागू हो गया है। बीती शुक्रवार रात आठ बजे से मंगलवार सुबह सात बजे तक सख्ती रहेगी। नई व्यवस्था के तहत सभी आवश्यक सेवाओं के कर्मचारियों को आवागमन की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही मीडियाकर्मियों को भी छूट दी गई है। राजधानी लखनऊ में सर्वाधिक कोरोना के मरीज हैं, जिनकी संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। राजधानी पुलिस कोरोना लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराएगी। बेवजह घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। बंदी के दौरान मेट्रो सहित सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट भी पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।  
  • मेट्रो सहित सार्वजनिक परिवहन पूरी तरह बंद रहेगा। 
  • शापिंग मॉल, रेस्टोरेंट, होटल और बडे स्टोर बंद रहेंगे।
  • दवा, राशन और सब्जी की दुकानें खुली रहेंगी।
  • आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मी अपने परिचय पत्र दिखाकर कार्यालय जा सकेंगे।
  • रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर यात्रियों को अपना टिकट दिखाना होगा। केवल आवश्यक सेवाओं को छूट
  • बिना वजह बाहर निकलने वालों पर लगेगा जुर्माना
  • एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जाने को दिखाना होगा टिकट
  • मेट्रो सहित सभी सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट ठप रहेगा
  • सार्वजनिक परिवहन वाहन सड़कों पर नहीं चलेंगे। इससे लोगों को शनिवार, रविवार और सोमवार को सड़कों पर सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था नहीं मिलेगी। ऐसे में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सेवाएं नगर बसें, ई-बसें, ई-रिक्शा, टेम्पो एवं ऑटो रिक्शा का संचालन बंद रहेगा। 
  • शनिवार, रविवार और सोमवार की सुबह सात बजे तक कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए 50 फीसद यात्रियों की संख्या के साथ बसों का संचालन
बंदी में आनलाइन फूड डिलीवरी को छूट: शासन ने लोगों की जरूरतों के मद्देनजर बंदी व कर्फ्यू अवधि के दौरान ऑनलाइन खान-पान (फूड) की सप्लाई करने वाली कंपनियों को राहत देने का निर्णय किया है। अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कर्फ्यू अवधि में ऑनलाइन खान-पान की सप्लाई करने वाली कंपनियों को छूट दिए जाने का आदेश जारी किया है। अवस्थी का कहना है कि यूपी में फूड की होम डीलीवरी करने वाली कंपनियां तथा सरकारी विभागों, कोविड तथा गैर कोविड मरीजों व डॉक्टरों के लिए खाने की सप्लाई ऑनलाइन आर्डर लेने के बाद करने वाले रेस्त्रां के किचन शनिवार, रविवार, सोमवार की बंदी तथा रात्रि कर्फ्यू के दौरान भी अपनी सेवाएं प्रदान कर सकेंगे। ऐसी कंपनियों व रेस्त्रां के सदस्यों को आवश्यक वस्तुओं के लिए आने-जाने की छूट प्रदान की जाएगी। अपर मुख्य सचिव, गृह ने सभी मंडलायुक्त, एडीजी जोन, आइजी व डीआइजी रेंज, पुलिस कमिश्नर, डीएम, एसएसपी व एसपी को यह व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

01-05-2021-लखनऊ। कोरोना के बढ़ते मामलों की गति धीमी करने को उत्तर प्रदेश में तीन दिन का लॉकडाउन लागू हो गया है। बीती शुक्रवार रात आठ बजे से मंगलवार सुबह सात बजे तक सख्ती रहेगी। नई...

Read Full Article
लखनऊ में कोरोना भयावह, मई के पहले दिन 34 की थमीं सांसे; 3125 नए संक्रमित

लखनऊ में कोरोना भयावह, मई के पहले दिन 34 की थमीं सांसे; 3125 नए संक्रमित59

👤01-05-2021-उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मई माह के पहले दिन ही खतरे की आहट हुई है। कोरोना वायरस से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को 34 लोगों की वायरस ने जान ले ली। हालांकि, कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। जारी रिपोर्ट के अनुसार, 24 घंटे में 3125 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 6189 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक राजधानी में 1834 लोग वायरस के चलते अपनी जान गवां चुके हैं। वहीं, 165033 वायरस को मात दे चुके हैं। वहीं, 41042 कोविड पॉजिटिव मरीज सक्रिय हैं। सीतापुर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष समेत पांच की मौत, 128 नए कोविड रोगी: रेउसा के गोधनी सरैंया निवासी भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनंद दीक्षित की जिला अस्पताल में शनिवार सुबह मौत हो गई। वह 48 वर्ष के थे। खैराबाद एल-2 में तड़के दो बटालियन पीएसी के 58 वर्षीय देव प्रकाश की मौत हो गई। बेड नहीं मिलने से यह एल-3 अस्पताल में भर्ती नहीं हो पाए थे। दूसरी तरफ सीएमओ डॉ. मधु गैरोला की तरफ से जारी कोविड रिपोर्ट में कोरोना से मरने वाले लाेगों के आंकड़ों में तीन और की वृद्धि हुई है। इस तरह शुक्रवार शाम से शनिवार तक कुल चार लोगों की कोविड से मौत होने की बात कही जा रही है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

01-05-2021-उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मई माह के पहले दिन ही खतरे की आहट हुई है। कोरोना वायरस से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को 34 लोगों की वायरस ने जान ले ली। हालांकि,...

Read Full Article
लखनऊ ग्रामीण समेत रेंज के सभी जनपदों में 96 स्थलों पर कड़ी सुरक्षा में होगी मतगणना

लखनऊ ग्रामीण समेत रेंज के सभी जनपदों में 96 स्थलों पर कड़ी सुरक्षा में होगी मतगणना847

👤01-05-2021-लखनऊ ।लखनऊ ग्रामीण समेत रेंज के सभी छह जनपदों में 96 मतगणना स्थल बनाए गए हैं। इन स्थलों पर मतदान की गिनती के लिए 2976 टेबल बनाई गई हैं। रेंज में कुल 6359 ग्राम पंचायत हैं। सभी मतगणना स्थलों पर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था होगी। प्रत्याशी अथवा उनके समर्थकों अथवा किसी अन्य के द्वारा हंगामा, उपद्रव, लाकडाउन और कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन करने पर तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। यह चुनाव आयोग के निर्देश पर लक्ष्मी सिंह, आइजी रेंज लखनऊ ने सभी लखनऊ ग्रामीण, उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी और रायबरेली के कप्तानों को दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि किसी भी प्रत्याशी के द्वारा विजय जुलूस निकालना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। अगर कोई ऐसा करते पाया गया तो उससके खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी। 
बनीं 2976 टेबल, कड़ी सुरक्षा में होगी मतगणना: ग्रामीण समेत रेंज के सभी छह जनपदों में कड़ी सुरक्षा में दो मई को मतगणना होगी। मतगणना के लिए रेंज के छह जनपदों में 96 स्थल और 2976 टेबल बनाई गई हैं। लखनऊ ग्रामीण में तीन स्थलों पर मतगणना होगी। विजयी जुलूस प्रतिबंधित होगा। आइजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने सभी छह जनपदों के कप्तानों को कड़े निर्देश दिए हैं। 

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

01-05-2021-लखनऊ ।लखनऊ ग्रामीण समेत रेंज के सभी छह जनपदों में 96 मतगणना स्थल बनाए गए हैं। इन स्थलों पर मतदान की गिनती के लिए 2976 टेबल बनाई गई हैं। रेंज में कुल 6359 ग्राम पंचायत हैं।...

Read Full Article
मतगणना के दौरान होगी वीडियोग्राफी

मतगणना के दौरान होगी वीडियोग्राफी167

👤01-05-2021-(महोबा): मतगणना के दौरान पल-पल की रिकार्डिंग के लिए वीडियोग्राफी कराई जाएगी। जैतपुर खंड विकास अधिकारी ने मतगणना की पूर्व संध्या पर कर्मचारियों की बैठक ली। उन्हें नियमों की जानकारी दी।खंड विकास अधिकारी बृजकिशोर ने बैठक ली इस दौरान लगभग 30 से 35 कर्मचारी उपस्थित रहे। इसका मुख्य उद्देश्य केवल उनको आदेश तामील कराना था जो उनको इस चुनाव में मतगणना ड्यूटी के लिए था। उन्हें विस्तार से गहन चर्चा करके उन्हें इस बारे में बताया गया। स्पष्ट रूप से कहा कि मतों की गिनती के दौरान तकनीकी सहायक वीडियो ग्राफी की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा रोजगार सेवकों को सहायक निर्वाचन अधिकारी से निर्वाचन संबंधी आवश्यक पत्रावली ले जाना है। इसके संबंध में खंड विकास अधिकारी ने सभी को उनके काम समझाए और उन्हें आदेश की प्रतियां दीं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

01-05-2021-(महोबा): मतगणना के दौरान पल-पल की रिकार्डिंग के लिए वीडियोग्राफी कराई जाएगी। जैतपुर खंड विकास अधिकारी ने मतगणना की पूर्व संध्या पर कर्मचारियों की बैठक ली। उन्हें नियमों...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article