Back to homepage

Latest News

गिफ्ट लौटाए कहा तुम हो धोकेबाज! और फिर कर दी हत्या, लखनऊ के होटल में मिले प्रेमी युगल के शव मिलने से सनसनी

गिफ्ट लौटाए कहा तुम हो धोकेबाज! और फिर कर दी हत्या, लखनऊ के होटल में मिले प्रेमी युगल के शव मिलने से सनसनी573

👤24-03-2021-लखनऊ । पीजीआइ थाना क्षेत्र में एक होटम में युवक युवती का शव के मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पीजीआइ पुलिस ने जांच पड़ताल कर बताया कि प्रेमी ने पहले प्रेमिका की हत्या की फिर खुद पंखे पर दुपटटे का फंदा गले में डाल कर फांसी लगा ली। पुलिस सने परिजनों को सूचना के बाद दोनों शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं युवक ने मां को फोन करके बोला कि मां मैंने दिव्‍या को मार दिया है।  घटना पीजीआइ थाना क्षेत्र के वृंदावन कालोनी सेक्टर दस स्थित स्क्वायर ओयो होटल की है। मानक नगर की रहने वाली दिव्या 21 जो की वहीं पर ब्यूटी पार्लर चालाती थी व रजनी खंड के रहने वाले शुभम वर्मा 24 थे। पिता के देहांत के बाद मां रीता भाई संजव व तीन बहनों के साथ यहां रहता था। दोनों एक दूसरे को पिछले डेढ वर्ष से जानते थे। मंगलवार शाम चार बजे शुभम अपने दोस्त दउवा के साथ स्कूटी में प्रेमिका दिव्या के सथ बैठ कर होटल पहुंचे थे। दउवा उन्‍हें होटल के बाहर छोड़ चला गया। जब होटल के तीसरी मंजिल में शुभम पहुंचा तो वहां के मैनेजर गौरव सिंह ने 106 नम्बर कमरे को बुक कराया। इस बीच शुभम ने अपनी व अपने प्रेमिका की आईडी जमा की जब कमरा बुक हो गया तो शुभम प्रेमिका दिव्या कनौजिया को बुलाया और कमरे में चले गए। लगभग 11 बजे जब कमरे से कोई आहट नहीं हुई तो इसकी सूचना मैनेजर ने पुलिस को दी। खिड़की से देखने पर दोनों शव कमरे में थे। पुलिस ने तुरंत परिजनों को सूचना के बाद शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। होटल के मैनेजर गौरव ने बताया कि बुधवार शाम चार तीस पर शुभम दिव्या को लेकर आया और एक कमरा जो की एक हजार में था उसे बुक कराया। शुभम ने कहा कि हम लगभग रात नौ बजे तक रूकेंगे अगर काम नहीं हो पाया तो सुबह तक जाएंगे। खाने पीने के लिए अगर चाहिए होगा तो फोन करूंगा। मैनेजर ने रात नौ बजे खाने के लिए कमरे का दरवाजा खटखटाया पर कोई आवाज नही आई। इसके बाद फोन भी किया लेकिन नहीं उठा। जब उन्‍हें अनहोनी की आशंका हुई तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पुसिल ने होटल के कमरे की खिड़की से झांक कर देखा तो शुभम फांसी के फंदे से झूल रहा था। वहीं उसकी प्रेमिका बेड पर मृत अवस्था में पड़ी थी। पुलिस ने तुरंत घर वालों को सूचना देने के बाद शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया ।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

24-03-2021-लखनऊ । पीजीआइ थाना क्षेत्र में एक होटम में युवक युवती का शव के मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पीजीआइ पुलिस ने जांच पड़ताल कर बताया कि प्रेमी ने पहले...

Read Full Article
लखनऊ के जनरल स्टोर पर बिक रहा था दूध की मात्रा बढ़ाने वाला प्रतिबंधित इंजेक्शन, ड्रग विभाग ने किया सील

लखनऊ के जनरल स्टोर पर बिक रहा था दूध की मात्रा बढ़ाने वाला प्रतिबंधित इंजेक्शन, ड्रग विभाग ने किया सील484

👤24-03-2021-लखनऊ। राजधानी के थाना मड़ियांव अंतर्गत रायपुर महर्षी नगर आइएम रोड स्थित तस्मिया जनरल स्टोर पर बुधवार को  छापेमार की गई। कार्रवाई में प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बिकता पाया गया। ड्रग विभाग ने इस दौरान 32000 की कीमत का इंजेक्शन सील किया है। साथ ही ऑक्सीटॉसिन की दर्जनों बोतलें भी बरामद की हैं।लखनऊ मंडल के औषधि सहायक आयुक्त मनोज कुमार के साथ औषधि निरीक्षक माधुरी सिंह व बृजेश कुमार ने तस्मिया जनरल स्टोर पर छापा मारा।  इस दौरान दुकान के अंदर एक कमरे में भारी मात्रा में 200 एमएल के 63 वायल प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन पाए गए। इसको मौके पर सील कर दिया गया। संदिग्ध ऑक्सीटोसिन का एक नमूना भी लेकर जांच को भेजा गया है। साथ ही इस दौरान 32000 कीमत का इंजेक्शन सीज किया गया। मौके पर कोई औषधि विक्रय लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया गया। फर्म के मालिक शौकत अली के विरुद्ध औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 की धारा के अंतर्गत न्यायालय में मुकदमा दाखिल कराए जाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। विशेषज्ञों के अनुसार यह इंजेक्शन हार्मोन में संतुलन के लिए है। मगर इसका दुरुपयोग पशुओं में दूध की मात्रा बढ़ाने व फलों एवं सब्जियों का आकार बढ़ाने में अवैध तरीके से किया जाता है।   
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

24-03-2021-लखनऊ। राजधानी के थाना मड़ियांव अंतर्गत रायपुर महर्षी नगर आइएम रोड स्थित तस्मिया जनरल स्टोर पर बुधवार को  छापेमार की गई। कार्रवाई में प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन...

Read Full Article
पंचायत चुनाव से पहले ही रायबरेली पुल‍िस ने पूर्व लेखपाल से बरामद की नौ सौ शीशी अवैध शराब, पुत्र की तलाश

पंचायत चुनाव से पहले ही रायबरेली पुल‍िस ने पूर्व लेखपाल से बरामद की नौ सौ शीशी अवैध शराब, पुत्र की तलाश208

👤24-03-2021-रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली की सलोन पुलिस की शह पर बेची जा रही अवैध शराब का भंडाफोड़ हुआ है। एसडीएम सलोन और आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए पूर्व लेखपाल के घर से बीस पेटी लगभग नौ सौ सीसी अवैध शराब बरामद की है। बरामद शराब की कीमत बाजार में लगभग 76 हजार रुपये की बताई जा रही है। इस मामले में पूर्व लेखपाल के पुत्र की तलाश जारी है। हालांकि, छापेमारी के दौरानं मुख्य आरोपित समेत तीन लोग मौके से भाग निकले है।अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़: दरअसल, सलोन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा किठावा में एसडीएम दिव्या ओझा, आबकारी निरीक्षक देविका शुक्ला और सीओ सलोन इंद्रपाल सिंह ने मय पुलिस बल के साथ छापेमारी की। यहां पूर्व लेखपाल स्वर्गीय बद्री प्रसाद के घर से बीस पेटी अवैध शराब बरामद की है। विंडीज ब्रांड की बरामद शराब आबकारी विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है। सूत्रों के अनुसार सलोन पुलिस के हल्का सिपाही को अवैध शराब कारोबार की जानकारी पहले से थी, लेकिन सेटिंग गेटिंग के खेल में माहिर सिपाही ने कानून को ताक पर रख कर खाकी को दागदार करने में कोई कोर कसर नही छोड़ी। आबकारी निरीक्षक दैविक शुक्ला ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की अभियुक्त कमलेश पुत्र स्वर्गीय बद्री प्रसाद के घर पर बड़ी मात्रा में अवैध शराब रखी है। सटीक सूचना पर छापेमारी की गई, जिसमें बीस पेटी विंडीज लाइम की शराब पकड़ी गई है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त कमलेश अवैध तरीके से शराब बेचता था, जो मौके से फरार हो गया। उसके दो अन्य साथी फूलचंद और करिया भी फरार बताए जा रहे हैं।।इनकी तलाश की जा रही है। साथ ही पुलिस की भूमिका की जांच कराने को अधिकारियों को पत्र लिखा जा रहा है। 


🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

24-03-2021-रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली की सलोन पुलिस की शह पर बेची जा रही अवैध शराब का भंडाफोड़ हुआ है। एसडीएम सलोन और आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए पूर्व लेखपाल...

Read Full Article
रायबरेली में अखिलेश यादव ने कहा भाजपा सरकार कर रही तानाशाही, नहीं बर्दाश्‍त होगा उत्‍पीड़न

रायबरेली में अखिलेश यादव ने कहा भाजपा सरकार कर रही तानाशाही, नहीं बर्दाश्‍त होगा उत्‍पीड़न739

👤24-03-2021-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी। कार्यकर्ताओं पर हो रहे उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सपा कार्यकर्ता सच्चे सिपाही हैं और एक सच्चे सिपाही का फर्ज है कि अपने कार्य के प्रति उत्तरदायित्व निभाए। सजग प्रहरी तरह डटा रहे हैं। ये बाते अखिलेश यादव ने लखनऊ से कौशांबी जाते हुए रायबरेली के बछरावां में पूर्व विधायक राम लाल अकेला के आवास पर कहीं। 
 
Publish Date:Wed, 24 Mar 2021 03:34 PM (IST)Author: Rafiya Naz
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी। कार्यकर्ताओं पर हो रहे उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सपा कार्यकर्ता सच्चे सिपाही हैं और एक सच्चे सिपाही का फर्ज है कि अपने कार्य के प्रति उत्तरदायित्व निभाए।
रायबरेली, जेएनएन। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी। कार्यकर्ताओं पर हो रहे उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सपा कार्यकर्ता सच्चे सिपाही हैं और एक सच्चे सिपाही का फर्ज है कि अपने कार्य के प्रति उत्तरदायित्व निभाए। सजग प्रहरी तरह डटा रहे हैं। ये बाते अखिलेश यादव ने लखनऊ से कौशांबी जाते हुए रायबरेली के बछरावां में पूर्व विधायक राम लाल अकेला के आवास पर कहीं। 
Ads by Jagran.TV
लखनऊ से कौशांबी जाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बछरावां के पूर्व विधायक राम लाल अकेला के आवास पर कुछ देर के लिए रुके। उन्होंने पूर्व विधायक के पुत्र ब्लॉक प्रमुख विक्रांत अकेला से मुलाकात की और हाल हालचाल लिया। विक्रांत, सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंकने के मामले में गत दिनों जेल गए थे। वहां पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सैकड़ों की संख्या में एकत्र हुए सपा कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा भाजपा सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी। कार्यकर्ताओं पर हो रहे उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सपा कार्यकर्ता सच्चे सिपाही हैं और एक सच्चे सिपाही का फर्ज है कि अपने कार्य के प्रति उत्तरदायित्व निभाए। सजग प्रहरी तरह डटा रहे हैं। बछरावां ब्लॉक प्रमुख विक्रांत अकेला के साहस को बढ़ाया और आशीर्वाद दिया की संघर्ष जारी रखो। यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूलों से सपा मुखिया का स्वागत किया। कुछ देर ठहरने के बाद अखिलेश कौशांबी के लिए रवाना हो गए। पूर्व विधायक के पुत्र ने बताया कि शाम को लखनऊ वापस जाते समय पूर्व मुख्यमंत्री यहां फिर रुक सकते हैं। इस लिहाज से व्यवस्था की जा रही है।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

24-03-2021-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी। कार्यकर्ताओं पर हो रहे उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सपा कार्यकर्ता...

Read Full Article
लखनऊ नगर निगम में पास हुआ करीब 20 अरब का बजट; जानिए किस मद में कितना होगा खर्च

लखनऊ नगर निगम में पास हुआ करीब 20 अरब का बजट; जानिए किस मद में कितना होगा खर्च434

👤24-03-2021-लखनऊ । वार्ड विकास निधि को कम या खत्म करने की योजना का विरोध रंग लाया। नए वित्तीय वर्ष का बजट पास कराने के लिए मंगलवार को बुलाई गई महापौर की अध्यक्षता वाली कार्यकारिणी समिति की बैठक के बाहर और अंदर पार्षदों ने विरोध किया। करीब तीन घंटे तक चली बैठक में वार्ड विकास निधि का ही मुद्दा छाया रहा। बैठक में कार्यकारिणी समिति में शामिल भाजपा और विपक्षी दल के पार्षदों ने कटौती का विरोध किया तो बैठक कक्ष के बाहर सपा व कांग्रेस पार्षद नारेबाजी करते रहे। इस प्रदर्शन से भाजपा पार्षद दूर रहे और पार्षद कक्ष में बैठकर विपक्षी पार्षदों में विरोध करने की हवा भरते रहे। रविवार को स्थगित कार्यकारिणी समिति की बैठक मंगलवार शाम चार बजे शुरू हुई। नगर आयुक्त ने कहा कि अधिनियम में वार्ड विकास निधि का जिक्र नहीं है और नगर निगम आय के हिसाब से ही खर्च करेगा। ऐसा न होने से नगर निगम की देनदारी बढ़ती जा रही है। पार्षदों ने पूर्व से वार्ड विकास निधि जारी होने की परंपरा को खत्म न करने का मुद्दा उठाया। करीब एक घंटा चली बहस के बाद वार्ड विकास निधि को 1.10 करोड़ देने पर सहमति बनी। इसमें जीएसटी समेत निधि की राशि 1.25 करोड़ होगी। वार्ड विकास निधि में 3.08 लाख की कटौती की गई। नगर निगम ने चालू वित्तीय वर्ष के मूल प्रावधान में कोई कटौती नहीं की और उसे 160 करोड़ ही रखा गया है। हालांकि पुनरीक्षित बजट में यह राशि 177 करोड़ कर दी गई थी।  
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

24-03-2021-लखनऊ । वार्ड विकास निधि को कम या खत्म करने की योजना का विरोध रंग लाया। नए वित्तीय वर्ष का बजट पास कराने के लिए मंगलवार को बुलाई गई महापौर की अध्यक्षता वाली कार्यकारिणी...

Read Full Article
लखनऊ एयरपोर्ट पर 38 लाख का सोना बरामद:दुबई से लौटे यात्री ने दो स्पीकर व वायर के बंडल में लपेटकर रखा था सोना, गिरफ्तार

लखनऊ एयरपोर्ट पर 38 लाख का सोना बरामद:दुबई से लौटे यात्री ने दो स्पीकर व वायर के बंडल में लपेटकर रखा था सोना, गिरफ्तार815

👤22-03-2021-राजधानी लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट पर सोमवार को कस्टम विभाग की टीम ने एक तस्कर को पकड़ा है। वह दुबई से (फ्लाइट संख्या SG 138) से लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचा था। उसके पास से 814 ग्राम सोना बरामद हुआ है। जिसकी कीमत 38,14,640 रुपए है। आरोपी लखनऊ का रहने वाला है। उसने सोने को गोलाकार प्लेट में ढाला और स्पीकर में छुपाया था और सोने को प्लास्टिक कोटिंग करके बिजली तार में छुपाया था। यह कार्रवाई एक माह में सातवीं है।बीते महीने ही यात्री गया था दुबई
कस्टम विभाग की उप आयुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर बीते महीने दुबई गया था। कोरोना महामारी के समय कुछ समय के लिए दुबई जाना और लौटकर आने पर हमारी टीम को आशंका हो जाती है कि इसकी यात्रा सामान्य नहीं है। यात्री के पास एक वायर का बंडल और दो छोटे स्पीकर मिले। छोटे स्पीकर को जब वजन किया गया तो उसके वजन सामान्य स्पीकर से ज्यादा और तार का बंडल खुला हुआ था और बीच-बीच में तार कटे हुए थे जिसमें सोने के वायर बनाकर लपेटा गया था। यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से बरामद सोना जब्त कर लिया गया। 
दुबई आने-जाने वाले यात्रियों पर विशेष नजर
बीते 1 महीने में सातवीं बार कस्टम विभाग की टीम ने सोने के साथ तस्करों को पकड़ा है। पकड़े जाने वाले तस्करों में एक बात सामान्य सी है कि वह कम समय के लिए दुबई जाते हैं और वहां से छोटे-छोटे सामानों के साथ वापस आते हैं। उनको यह तक नहीं बताया जाता है कि वह यूपी के किस इलाके में किस से मिलेंगे। उनका यह टारगेट रहता है कि एयरपोर्ट क्रॉस करने के बाद उन्हें फोन किया जाए। कस्टम की टीम बताती है कि यह सब पकड़े जाने वाले तस्करों के गुर्गे होते हैं, इसका मुख्य सरगना यूपी के और दुबई में बैठकर आपस में संपर्क करते रहते हैं। उनके द्वारा यात्रियों का टिकट कराना और उनको वापस लाने की पूरी प्रक्रिया की जाती है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

22-03-2021-राजधानी लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट पर सोमवार को कस्टम विभाग की टीम ने एक तस्कर को पकड़ा है। वह दुबई से (फ्लाइट संख्या SG 138) से लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचा था। उसके पास से 814 ग्राम...

Read Full Article
अंबेडकरनगर पुलिस से मुठभेड़ में आजमगढ़ का 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पैर पर लगी गोली

अंबेडकरनगर पुलिस से मुठभेड़ में आजमगढ़ का 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पैर पर लगी गोली612

👤22-03-2021-अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश की अंबेडकरनगर पुलिस ने मुठभेड़ में आजमगढ़ जिले के 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। जवाबी फायरिंग में गोली बदमाश के पैर में लगी। पुलिस ने उसे सीएचसी बसखारी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद जेल भेज दिया गया। मुठभेड़ बसखारी थाना क्षेत्र में रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे हुई।दरअसल, बसखारी पुलिस रविवार रात मोतिगरपुर में चेकिंग कर रही थी। मुखबिर ने सूचना दी कि कई घटनाओं को अंजाम देने वाला वांछित मोटरसाइकिल से न्यौरी से बसखारी की तरफ जा रहा है। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा किया तो गन्नीपुर तिराहे से बसखारी मार्ग पर मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगा। अपने को घिरा देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी। उसकी पहचान मिथुन निवासी ग्राम टैनी थाना पवई जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई। वह बस्ती जिले के थाना मुंडेरवा से गैंगस्टर में वांछित है। पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा बरामद किया है। बस्ती जिले के विभिन्न थानों में चार मुकदमे तथा अंबेडकरनगर के बसखारी थाने में चार मुकदमा पंजीकृत है। पुलिस सरगर्मी से उसे तलाश रही थी। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बसखारी श्रीनिवास पांडेय, दारोगा अनिल कुमार, नरसिंह यादव आदि शामिल रहे। थानाध्यक्ष ने बताया कि बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

22-03-2021-अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश की अंबेडकरनगर पुलिस ने मुठभेड़ में आजमगढ़ जिले के 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। जवाबी फायरिंग में गोली बदमाश के पैर में लगी। पुलिस...

Read Full Article
निर्वाचन आयोग ने जारी की एडवायजरी; बिना मास्क नहीं दाखिल कर सकेंगे पर्चा, प्रचार में भी सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी

निर्वाचन आयोग ने जारी की एडवायजरी; बिना मास्क नहीं दाखिल कर सकेंगे पर्चा, प्रचार में भी सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी538

👤22-03-2021-देश समेत प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए आगामी पंचायत चुनाव में कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों को अनिवार्य कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन अधिकारी ने समस्त जिला मजिस्ट्रेट और जिला निर्वाचन अधिकारियों को इसके लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत मतदान से पूर्व मतदान केंद्रों को सैनिटाइज कराना, सभी मतदान कर्मियों को मास्क पहनना और सभी के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य कर दिया गया है।राज्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि जिला स्तर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अथवा उसने द्वारा नियुक्त डॉक्टर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए। जबकि विकासखंड स्तर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अथवा उनके द्वारा नियुक्त डॉक्टर को नोडल अधिकारी होंगे। नोडल अधिकारियों पर ही कोविड के नियमों के पालन की जिम्मेदारी रहेगी।बिना मास्क नहीं नहीं भर पाएंगे पर्चा
नियमों के तहत कोई भी व्यक्ति को पर्चा दाखिल करना चाहता है वो बिना मास्क के रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में नहीं जा सकता। साथ ही प्रवेश से पहले उसे साबुन या सैनिटाइजर से हाथ भी धुलने होंगे।
पांच लोगों से ज्यादा कि भीड़ नहीं इकट्ठा कर सकते प्रधान प्रत्याशी
कोविड नियमों के तहत कोई भी प्रधान प्रत्याशी चुनाव प्रचार के दौरान 5 से अधिक लोगों की भीड़ इकट्ठा नहीं कर सकता। साथ ही प्रचार के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना होगा।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

22-03-2021-देश समेत प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए आगामी पंचायत चुनाव में कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों को अनिवार्य कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन अधिकारी ने समस्त जिला...

Read Full Article
लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर संक्रमित

लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर संक्रमित228

👤22-03-2021-लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण थोड़ा थमने के बाद अब फिर से भयावह रूप लेने को तैयार है। उत्तर प्रदेश में लगातार पांच दिन से नए संक्रमितों की संख्या बढऩे से सरकार हाई अलर्ट पर है और इसी बीच लखनऊ के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल के एक डॉक्टर को-वैक्सीन की डोज लेने के बाद भी संक्रमित हो गए हैं। देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में इन दिनों कोरोना वायरस संक्रमण की तेज गति से टेस्टिंग के साथ ही वैक्सीनेशन भी हो रहा है। को-वैक्सीन की डोज लेने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल के एक डॉक्टर के कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद से स्वास्थ्य विभाग के साथ ही शासन व प्रशासन में खलबली मच गई है। सिविल अस्पताल के डॉक्टर की कोविड टेस्ट की रिपोर्ट सोमवार को दिन में करीब एक बजे आने के बाद से अस्पताल में खलबली मची है। प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की डोज लेने के बाद भी संक्रमण का पहला मामला आने के बाद से लखनऊ के सीएमओ का अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात डॉ नितिन मिश्रा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने को-वैक्सीन की डोज ली थी। फिलहाल डॉक्टर होम क्वारंटाइन में चले गए हैं।  सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ एसके नंदा ने बताया कि डॉ नितिन को तीन-चार दिनों पहले खांसी, बुखार की दिक्कत हुई थी। इसके बाद वह छुट्टी चले गए थे। उन्होंने अपनी कोरोना जांच कराई। तब रिपोर्ट पॉजिटिव होने की जानकारी मिली। डॉक्टर नंदा के अनुसार डॉ. नितिन ने पहली डोज 16 फरवरी को व दूसरी डोज 15 मार्च को ली थी। दूसरी डोज लेने के तीन-चार दिनों बाद उनमें खांसी बुखार और जुखाम जैसे लक्षण आए थे। उन्होंने बताया कि डॉक्टर के संपर्क में आए अन्य लोगों की भी जांच कराई जा रही है साथ ही उन लोगों को भी क्वारंटाइन रहने को कह दिया गया है। डॉ. नितिन ने 20 मार्च को अपनी आरटीपीसीआर जांच कराई थी। 21 मार्च को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

22-03-2021-लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण थोड़ा थमने के बाद अब फिर से भयावह रूप लेने को तैयार है। उत्तर प्रदेश में लगातार पांच दिन से नए संक्रमितों की संख्या...

Read Full Article
लखनऊ की सहारा शहर टाउनशिप को पूरी तरह टेकओवर करेगा LDA, तेज हुई कागजी प्रक्रिया

लखनऊ की सहारा शहर टाउनशिप को पूरी तरह टेकओवर करेगा LDA, तेज हुई कागजी प्रक्रिया895

👤22-03-2021-लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) अपनी सुलतानपुर रोड स्थित सहारा की टाउनशिप को पूरी तरी से टेकओवर करने जा रहा है।कागजों में यह प्रक्रिया  तेज हो गई है। प्राधिकरण की नई टाउनशिप के सहारे पहले से मौजूद निजी टाउनशिप को भी मदद मिलेगी। यहां पिंटल, राज, अमरावती व शिप्रा कोलोनाइजर पहले से अपने प्रोजेक्ट पर  काम कर रहे हैं। इनके प्रोजेक्ट छोटे हैं। वहीं लविप्रा 1400 एकड़ के आसपास टाउनशिप बनाने की सोच रहा है। सहारा का प्रोजेक्ट 2052 था, लेकिन निजी टाउनशिप को कई एकड़ का लाइसेंस देने और स्थानीय स्तर पर अवैध रूप से प्लाटिंग हो जाने से जमीन कम बची है। अगर प्राधिकरण इनसे भी जमीन ले लेता है तो जरूरत प्राधिकरण का प्रोजेक्ट बड़ा हो जाएगा। मुख्य नगर नियोजक की ओर से इसका प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है। सूत्रों की माने तो सहारा का लाइसेंस निरस्त होने के बाद अब प्राधिकरण  लिखा पढ़ी में इसे पहले टेकओवर करेगा और फिर इस पर काम करेगा। अभी तक जो किसानों से कवायद चल रही थी, उसको और गति देगा। टाउनशिप को लेकर प्राधिकरण उत्साहित है। यहां हर वर्ग के लिए जहां भूखंड होंगे, वहीं निजी कोलोनाइजर को अपार्टमेंट व कमर्शियल हब के लिए भी जमीनें नीलामी दर पर दी जाएंगी। कालोनी आने वाले समय में  बेहतरीन हो, उसके  लिए खाका तैयार किया जा रहा है। डीएम एवं लविप्रा उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश इस प्राेजेक्ट को लेकर गंभीर है और इस संबंध में संयुक्त सचिव डीएम कटियार, नायब तहसीलदार स्निग्धता चतुर्वेदी को किसानों के साथ बैठक भी करवा चुके हैं। इसके बाद सचिव लविप्रा पवन कुमार गंगवार की भी किसानों के साथ जमीनों को लेकर बैठक दो चरणों में हो चुकी है। माना जा रह है मोहान रोड के साथ ही सुलतानपुर रोड योजना की टाउनशिप को भी लांच किया जा सकता है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

22-03-2021-लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) अपनी सुलतानपुर रोड स्थित सहारा की टाउनशिप को पूरी तरी से टेकओवर करने जा रहा है।कागजों में यह प्रक्रिया  तेज हो गई है। प्राधिकरण...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article