Back to homepage

Latest News

पंचायत चुनाव में वोट डालने पहुंचे रहे प्रवासी

पंचायत चुनाव में वोट डालने पहुंचे रहे प्रवासी558

👤18-04-2021-बांदासिर पर कड़कता सूरज और आग उगलती सन्नाटे में डूबी सड़क। बांदा-महोबा मार्ग पर करीब पौने बारह बजे सिर पर गठरी, कांख में झोला और हाथ में पकड़ी अटैची खींच आते लोगों का जत्था देख मन में कौंधा कि कोरोना की दहशत में प्रवासी गांव-घर लौट रहे हैं। सिर से टपकता पसीना पैरों तक पहुंच रहा है और साथ में महिलाओं और बच्चों के धूप से लाल होते चेहरे हालात बयां करने को काफी थे। रोका, बातचीत की पता चला कि यह लोग कोरोना की दहशत में नहीं लौट रहे हैं, बल्कि गांव की सरकार बनाने के लिए चुनावी मैदान में उतरे दावेदारों की गुहार पर मालिक लौट रहे हैं। गांव की माटी की सुगंध के बजाए किराया और खर्चा मिलने की उम्मीद में कुछ दिन यहीं गुजारने की मंशा पाल आए हैं।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दौर चल रहा है। गांव की सरकार ही आने वाले विधानसभा चुनाव का भी भविष्य तय कर सकती है। पंचायत चुनाव की बिसात पर राजनीति के माहिरों ने भी अपने खास को सजाया है। भले गांव की सरकार बनाने की कवायद चल रही है, पर लक्ष्य दूर का है। बेरोजगारी और घर के हालातों को देख परदेस गए लोग ऐसे दावेदारों व पर्दे के पीछे बैठे लोगों की मनुहार पर लौटने लगे हैं। इसके लिए किराया और परदेस में रोज की कमाई का दोगुना देने का प्रलोभन भी दिया गया है। हालांकि अभी केवल आश्वासन है, क्या मिलता है, यह इनको भी नहीं मालूम है।लॉकडाउन के दौरान शहर में सवारी वाहनों का टोटा था। झांसी से आई पैसेंजर ट्रेन से ऐसे बहुत से लोग लौटे, जो प्रवासी तो थे पर कोरोना की दहशत में गांव नहीं आए। किसी न किसी प्रत्याशी ने फोन कर वोट डालने बुलाया है। किराया व खर्च भी देने का वादा किया है।हरियाणा के झज्जर में चित्रकूट जिले के राजापुर के छीबों गांव निवासी उमाशंकर, कर्वी के बसिला निवासी ईंट-भट्टा में मजदूरी करते हैं। परिवार के साथ महोबा तक पहुंचे, वहां से निजी बस स्टैंड से उतर पैदल ही महिलाओं व बच्चों के साथ चित्रकूट के लिए साधन पकड़ने चल दिए। संकटमोचन मंदिर के पास पेड़ की छांव में सुस्ताने लगे। उमाशंकर ने बताया कि चुनाव में वोट डालने आए हैं। साथ में काम करने वाले लोग भी हैं। हम लोगों को एक प्रत्याशी ने वोट डालने के लिए बुलाया है। काफी कुदेरने पर बताते हैं कि आने-जाने का किराया और रोज की जाने वाली कमाई देने की बात कही है। बेड़ी पुलिया के पास भंभई निवासी श्रीपाल, धनराज, निशा और राजापुर के अमवां निवासी सोहन भी गांव की सरकार बनाने में सहयोग करेंगे। हालांकि सोहन कहते हैं कि चुनाव तो है, लेकिन एक शादी में भी आना था। अब देखते हैं कि किराया मिलेगा या नहीं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

18-04-2021-बांदासिर पर कड़कता सूरज और आग उगलती सन्नाटे में डूबी सड़क। बांदा-महोबा मार्ग पर करीब पौने बारह बजे सिर पर गठरी, कांख में झोला और हाथ में पकड़ी अटैची खींच आते लोगों का जत्था देख...

Read Full Article
पंचायत चुनाव में वोट डालने पहुंचे रहे प्रवासी

पंचायत चुनाव में वोट डालने पहुंचे रहे प्रवासी449

👤18-04-2021-बांदासिर पर कड़कता सूरज और आग उगलती सन्नाटे में डूबी सड़क। बांदा-महोबा मार्ग पर करीब पौने बारह बजे सिर पर गठरी, कांख में झोला और हाथ में पकड़ी अटैची खींच आते लोगों का जत्था देख मन में कौंधा कि कोरोना की दहशत में प्रवासी गांव-घर लौट रहे हैं। सिर से टपकता पसीना पैरों तक पहुंच रहा है और साथ में महिलाओं और बच्चों के धूप से लाल होते चेहरे हालात बयां करने को काफी थे। रोका, बातचीत की पता चला कि यह लोग कोरोना की दहशत में नहीं लौट रहे हैं, बल्कि गांव की सरकार बनाने के लिए चुनावी मैदान में उतरे दावेदारों की गुहार पर मालिक लौट रहे हैं। गांव की माटी की सुगंध के बजाए किराया और खर्चा मिलने की उम्मीद में कुछ दिन यहीं गुजारने की मंशा पाल आए हैं।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दौर चल रहा है। गांव की सरकार ही आने वाले विधानसभा चुनाव का भी भविष्य तय कर सकती है। पंचायत चुनाव की बिसात पर राजनीति के माहिरों ने भी अपने खास को सजाया है। भले गांव की सरकार बनाने की कवायद चल रही है, पर लक्ष्य दूर का है। बेरोजगारी और घर के हालातों को देख परदेस गए लोग ऐसे दावेदारों व पर्दे के पीछे बैठे लोगों की मनुहार पर लौटने लगे हैं। इसके लिए किराया और परदेस में रोज की कमाई का दोगुना देने का प्रलोभन भी दिया गया है। हालांकि अभी केवल आश्वासन है, क्या मिलता है, यह इनको भी नहीं मालूम है।लॉकडाउन के दौरान शहर में सवारी वाहनों का टोटा था। झांसी से आई पैसेंजर ट्रेन से ऐसे बहुत से लोग लौटे, जो प्रवासी तो थे पर कोरोना की दहशत में गांव नहीं आए। किसी न किसी प्रत्याशी ने फोन कर वोट डालने बुलाया है। किराया व खर्च भी देने का वादा किया है।हरियाणा के झज्जर में चित्रकूट जिले के राजापुर के छीबों गांव निवासी उमाशंकर, कर्वी के बसिला निवासी ईंट-भट्टा में मजदूरी करते हैं। परिवार के साथ महोबा तक पहुंचे, वहां से निजी बस स्टैंड से उतर पैदल ही महिलाओं व बच्चों के साथ चित्रकूट के लिए साधन पकड़ने चल दिए। संकटमोचन मंदिर के पास पेड़ की छांव में सुस्ताने लगे। उमाशंकर ने बताया कि चुनाव में वोट डालने आए हैं। साथ में काम करने वाले लोग भी हैं। हम लोगों को एक प्रत्याशी ने वोट डालने के लिए बुलाया है। काफी कुदेरने पर बताते हैं कि आने-जाने का किराया और रोज की जाने वाली कमाई देने की बात कही है। बेड़ी पुलिया के पास भंभई निवासी श्रीपाल, धनराज, निशा और राजापुर के अमवां निवासी सोहन भी गांव की सरकार बनाने में सहयोग करेंगे। हालांकि सोहन कहते हैं कि चुनाव तो है, लेकिन एक शादी में भी आना था। अब देखते हैं कि किराया मिलेगा या नहीं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

18-04-2021-बांदासिर पर कड़कता सूरज और आग उगलती सन्नाटे में डूबी सड़क। बांदा-महोबा मार्ग पर करीब पौने बारह बजे सिर पर गठरी, कांख में झोला और हाथ में पकड़ी अटैची खींच आते लोगों का जत्था देख...

Read Full Article
 सेना में महिला मिलिट्री पुलिस की भर्ती परीक्षा स्थगित

सेना में महिला मिलिट्री पुलिस की भर्ती परीक्षा स्थगित337

👤17-04-2021-लखनऊ। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण सेना में महिला मिलिट्री पुलिस की भर्ती परीक्षा स्थगित हो गई है। सेना को महिला मिलिट्री पुलिस की सैनिक जनरल ड्यूटी की भर्ती की सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) को 25 अप्रैल को लखनऊ छावनी के एएमसी सेंटर में आयोजित करना था। महिला मिलिट्री पुलिस में सैनिक जीडी के पदों के लिए सेना ने वर्ष 2020 में आवेदन मांगे थे। अब हालात सामान्य होने पर लिखित परीक्षा की नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी। कोरोना के कारण वर्ष 2020 की रैली इस साल 18 से 20 जनवरी तक छावनी के एएमसी सेंटर व कॉलेज स्टेडियम में हुई थी। इसमें अंकों के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट के आधार पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी जिलों की अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। शारीरिक दक्षता और मेडिकल में सफल होने वाली अभ्यर्थियों के लिए सेना भर्ती मुख्यालय यूपी व उत्तराखंड जोनल मुख्यालय की ओर से 25 अप्रैल को कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) एएमसी सेंटर और कॉलेज में निर्धारित की गई थी। कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले देखते हुए सेना ने रक्षा मंत्रालय से भर्ती परीक्षा को स्थगित करने का प्रस्ताव भेजा था। सेना की ओर से शनिवार को 25 अप्रैल को होने वाली लिखित परीक्षा को स्थगित करने का आदेश दिया गया। मध्य कमान मुख्यालय के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि हालात सामान्य होने पर लिखित परीक्षा की नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

17-04-2021-लखनऊ। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण सेना में महिला मिलिट्री पुलिस की भर्ती परीक्षा स्थगित हो गई है। सेना को महिला मिलिट्री पुलिस की सैनिक जनरल ड्यूटी की भर्ती की सामान्य...

Read Full Article
लखनऊ में चिता को अग्नि देने के ल‍िए भी लंबी वेट‍िंग, खांचे में बंटे महापात्र से भी हो रही देरी

लखनऊ में चिता को अग्नि देने के ल‍िए भी लंबी वेट‍िंग, खांचे में बंटे महापात्र से भी हो रही देरी715

👤17-04-2021-लखनऊ,। टेढ़ी पुलिया निवासी श्याम सिंह पत्नी का शव लेकर पौने ग्यारह बजे भैंसाकुंड श्मशान घाट (नॉन कोविड) आ गए, लेकिन उन्हें लकड़ी मिलने का टोकन दे दिया गया। 39 नंबर बाद ही उन्हें लकड़ी मिलनी थी। लिहाजा वह पत्नी के शव के पास ही बैठे थे वह शव के पास बैठकर मक्खियों को हटा रहे थे। डर था कि अगर अधिक देर हुई तो शव खराब न होने लगे। डेढ़ घंटे बाद ही उनका नंबर आ पाया औरऐसे ही कई शोकाकुल परिजन भी टोकन का नंबर आने का इंतजार कर रहे थे। शव रखने के नौ चबूतरे भर चुके थे तो किसी ने शव को पानी की टंकी के नीचे रख दिया तो किसी ने पेड़ के पास या फिर जिसे जहां जगह मिली। दोपहर साढ़े बारह बज रहा था। प्रवीरेंदु गुप्ता के नाम पर 42 नंबर चढ़ाया गया और रजिस्टर चढ़ रहे युवक सुरेंद्र यादव ने कहा कि एक घंटे बाद ही लकड़ी मिल पाएगी। वह चले गए और शव के पास बैठकर नंबर आने का इंतजार करने लगे। दोपहर के साथ ही श्मशान घाट पर भीड़ बढ़ती जा रही थी और चार कंधों पर लदे शव सीढिय़ों से उतर रहे थे। इसी बीच चबूतरा न मिलने से कुछ लोग शव को किसी ऐसी जगह रख रहे थे, जो सुरक्षित हो। यह क्रम दिन भर चलता रहा और शोकाकुल परिवार बेबस थे। हर किसी को चिंता थी कि किसी तरह से दाह संस्कार का नंबर आ जाए। शव बढ़ते जा रहे थे और उसी के साथ ही शोकाकुल परिवार का इंतजार भी बढ़ रहा था।


🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

17-04-2021-लखनऊ,। टेढ़ी पुलिया निवासी श्याम सिंह पत्नी का शव लेकर पौने ग्यारह बजे भैंसाकुंड श्मशान घाट (नॉन कोविड) आ गए, लेकिन उन्हें लकड़ी मिलने का टोकन दे दिया गया। 39 नंबर बाद ही...

Read Full Article
लोहिया अस्पताल के ICU में बिना ऑक्सीजन तीन COVID मरीजों की मौत, कंपनी को नोटिस

लोहिया अस्पताल के ICU में बिना ऑक्सीजन तीन COVID मरीजों की मौत, कंपनी को नोटिस265

👤17-04-2021-लखनऊ। लोहिया संस्थान में हॉस्पिटल ब्लॉक की पुरानी इमरजेंसी में ऑक्सीजन की किल्लत हो जाने से शनिवार को सुबह तीन बजे कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। अस्पताल के डॉक्टर कई दिन से उच्चाधिकारियों और सप्लाई करने वाली कंपनी को ऑक्सीजन सिलेंडर कम होने की जानकारी दे रहे थे। बावजूद आपूर्ति नहीं की गई। सुबह अचानक ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म हुए तो अफरा-तफरी मच गई। यहां पर सैकड़ों मरीज नॉन कोविड और ट्रायज एरिया में कोविड के भर्ती हैं। संस्थान की ओर से कंपनी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।होल्डिंग एरिया में हैं कई संक्रमित: संस्थान के हॉस्पिटल ब्लॉक की इमरजेंसी में गंभीर मरीजों के लिए 54 बेड हैं। इनमें 10 बेड आइसीयू वॉर्ड में हैं। शुक्रवार की रात इमरजेंसी से लेकर आइसीयू वॉर्ड कोरोना संक्रमितों से भरा हुआ था। कई मरीज होल्डिंग एरिया में स्ट्रेचर पर ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे। बताया जा रहा है कि सुबह 6:00 बजे अस्पताल ब्लॉक में ऑक्सीजन सिलिंडर खत्म होने से अफरा-तफरी मच गई। मरीजों की हालत बिगड़ने लगी। इसी दौरान वेंटिलेटर पर भर्ती तीन अति गंभीर मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसके बाद सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक से ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवाए गए। तब जाकर अन्य मरीजों की जान बची।  हॉस्पिटल ब्लॉक में ऑक्सीजन प्लांट नहीं होने से बाराबंकी की सारंग कंपनी ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति करती है। शुक्रवार को कंपनी ने एक प्लांट फेल बताकर ऑक्सीजन आपूर्ति से हाथ खड़े कर दिए। लोहिया संस्थान के निदेशक डॉ. एके सिंह ने बताया कि कंपनी को पहले ही अलर्ट किया गया था। मगर समय पर ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं की गई। मरीजों की मौत होने के मामले में जांच बैठाई गई है। साथ ही कंपनी को नोटिस भी जारी कर दिया गया है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

17-04-2021-लखनऊ। लोहिया संस्थान में हॉस्पिटल ब्लॉक की पुरानी इमरजेंसी में ऑक्सीजन की किल्लत हो जाने से शनिवार को सुबह तीन बजे कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। अस्पताल के डॉक्टर...

Read Full Article
सपा अध्‍यक्ष अखिलेश ने योगी सरकार पर खड़े क‍िए सवाल, कहा-बिगड़ते हालात का संज्ञान लें राज्यपाल

सपा अध्‍यक्ष अखिलेश ने योगी सरकार पर खड़े क‍िए सवाल, कहा-बिगड़ते हालात का संज्ञान लें राज्यपाल677

👤17-04-2021-लखनऊ। भाजपा सरकार के कार्य व नीतिगत विफलताओं ने कोरोना संकट काे भयावह बना दिया है। मुख्यमंत्री प्रशासन पर नियंत्रण खो चुके हैं। बिगड़ते हालात का राज्यपाल को संविधान सम्मत संज्ञान तुरंत ले लेना चाहिए। शनिवार को यह बात समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कही। मीडिया को जारी किए बयान में सपा प्रमुख ने काेरोना संक्रमण से बिगड़ी स्थिति पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हर रोज संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है।श्मसान घाटों तथा कब्रिस्तानों में अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं बच रही है। डबल इंजन वाली सरकारें जिन प्रदेशों में है, वहां कोरोना की दूसरी लहर के कहर ने झूठे दावों की पोल खोल कर रख दी है। आंकड़े छुपाने के लिए उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश व बिहार में टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और ट्रैकिंग से खिलवाड़ ने स्थिति को और खराब कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि लापरवाही का आलम यह है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिन डाक्टरों व अधिकारियों को हेल्पलाइन में लगाया गया है। वो अपने फोन ही नहीं उठाते हैं। मदद मांगने वालों से अभद्रता से पेश आते हैं। कारगिल शहीद के पिता और रिटायर्ड जज तक इस अमानवीय व्यवहार के शिकार हुए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी चाहे जितनी प्रशंसा कर लें, परंतु केंद्र सरकार ने भी प्रदेश के हालात पर चिंता जताई हैं। प्रदेश में आइसीयू बेड बढ़ाने और एम्बुलेंस की संख्या बढ़ाने को भी कहा गया है। राज्य सरकार को केंद्र की भाजपा सरकार ने आईना दिखा दिया है। अखिलेश ने सवाल किया कि क्या इसके बाद भी मुख्यमंत्री अपनी बड़बोली बयानबाजी बंद कर जनता के दुःख-दर्द बांटने के समुचित कदम उठाएंगे?
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

17-04-2021-लखनऊ। भाजपा सरकार के कार्य व नीतिगत विफलताओं ने कोरोना संकट काे भयावह बना दिया है। मुख्यमंत्री प्रशासन पर नियंत्रण खो चुके हैं। बिगड़ते हालात का राज्यपाल को संविधान...

Read Full Article
दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री व एडीएम समेत जिले में 111 लोग कोरोना संक्रमित

दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री व एडीएम समेत जिले में 111 लोग कोरोना संक्रमित935

👤17-04-2021-हमीरपुर : कोरोना संक्रमण की रफ्तार शनिवार को जनपद में कहर बनकर टूटी। जनपद में अलग-अलग स्थानों से एक सैकड़ा से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से अफरा तफरी मच गई। पॉजिटिव मरीजों में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री, अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी मौदहा, डिप्टी जेलर, जीआईसी के प्रधानाचार्य से लेकर राजस्व कर्मी कोरोना की चपेट में आए हैं। वहीं सुमेरपुर के एक सेवानिवृत्त अध्यापक की मौत भी हुई है। इसके बाद भी सार्वजनिक स्थानों पर बेखौफ लोगों की भीड़ पर कोरोना का कोई खौफ नहीं दिखाई दे रहा है।
शनिवार को कोरोना की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या में जबरदस्त उछाल आ गया। शाम को 6 बजे तक जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 111 हो चुकी थी। इनमें नगर के विवेक नगर मोहल्ला निवासी प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री, अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी मौदहा, डिप्टी जेलर, जीआईसी हमीरपुर के प्रधानाचार्य सहित कई सरकारी कर्मचारी हैं। इसके अलावा कलेक्ट्रेट के भी कुछ कर्मी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। जिससे हर तरफ अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। इन सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

17-04-2021-हमीरपुर : कोरोना संक्रमण की रफ्तार शनिवार को जनपद में कहर बनकर टूटी। जनपद में अलग-अलग स्थानों से एक सैकड़ा से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से अफरा तफरी मच गई। पॉजिटिव...

Read Full Article
मरीज को भर्ती करने में हीलाहवाली की तो महामारी एक्ट में दर्ज होगा मुकदमा

मरीज को भर्ती करने में हीलाहवाली की तो महामारी एक्ट में दर्ज होगा मुकदमा452

👤16-04-2021-लखनऊ। कोरोना संक्रमितों को जिलों के अस्पतालों में भर्ती करने में आ रही शिकायतों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया है। उनके निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं कि जो भी अस्पताल संक्रमित मरीज को भर्ती करने में हीलाहवाली करें, उनके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मुदकाम दर्ज कराकर कार्रवाई की जाए। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उच्चस्तरीय वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री ने इस बात पर खास जोर दिया कि मरीजों को तुरंत बेड और दवा की उपलब्धता होनी चाहिए। इसके साथ ही आक्सीजन की भी कहीं कमी नहीं होनी चाहिए।सीएम ने हाल ही में मेडिकल कॉलेजों और चिकित्सा महाविद्यालयों में आक्सीजन की कमी पूरी करने के लिए आक्सीजन प्लांट की स्थापना को लेकर जोर दिया था। उनके निर्देश पर प्रदेश के कई मेडिकल कॉलेजों और चिकित्सा महाविद्यालयों में आक्सीजन जेनरेशन प्लांट की स्थापना की गई है। इसके अलावा राजकीय मेडिकल कॉलेज सहारनपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, बांदा और स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय फीरोजाबाद, अयोध्या, बस्ती, बहराइच में भी आक्सीजन प्लांट की स्थापना की जा रही है। इसके लिए हाल ही में करीब एक करोड़ 15 लाख रुपये जारी भी कर दिए हैं। प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार का कहना है कि कोरोना संक्रमितों को तत्काल भर्ती कर उनकी जीवन रक्षा करना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसे लेकर हीलाहवाली किसी भी सूरत में सहन नहीं की जाएगी। सरकार ने गंभीर रोगियों के इलाज के लिए पर्याप्त मात्रा में वेंटिलेटर, एचएफएनसी और बाईपैप खरीदे हैं। फिलहाल 5000 से अधिक वेंटिलेटर, 1600 हाई फ्लो नसल कैनूला और 1000 बाईलेवल पॉजिटिव एयरवे प्रेशर उपलब्ध हैं। इसके अलावा निजी अस्पतालों में अतिरिक्त रूप से इनकी उपलब्धता है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

16-04-2021-लखनऊ। कोरोना संक्रमितों को जिलों के अस्पतालों में भर्ती करने में आ रही शिकायतों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया है। उनके निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा...

Read Full Article
श के रक्षा मंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ की पहल, राजधानी में दो कोविड हॉस्पिटल तैयार करेगी सेना

श के रक्षा मंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ की पहल, राजधानी में दो कोविड हॉस्पिटल तैयार करेगी सेना193

👤16-04-2021-लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक कोरोना वायरस संक्रमण के नए केस ने कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक के बाद अब देश के रक्षा मंत्री लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह को भी झकझोर दिया है। राजनाथ सिंह के निर्देश पर सेना लखनऊ में दो कोविड हॉस्पिटल तैयार करेगी। इसके लिए सेना के विशेष विमान से रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन( डीआरडीओ) की टीम आज लखनऊ आएगी और स्थान का चयन करेगी। इसके बाद शीघ्र अस्पताल का काम शुरू होगा।लखनऊ के सांसद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इससे पहले भी सीएम योगी आदित्यनाथ से उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों पर वार्ता की थी। कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक के बाद देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में कोरोना वायरस के नए संक्रमण के बढ़ते मामले देख पहल की है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने निर्देश पर सेना के इंजीनियर्स व वैज्ञानिकों की टीम लखनऊ में दो कोविड हॉस्पिटल का निर्माण करेगी। इनमें एक हॉस्पिटल 250 बेड और दूसरा 300 बेड का होगा। राजनाथ सिंह ने मिशन मोड पर सेना को इस काम को अंजाम देने का निर्देश दिया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निर्देश पर डिफेंस रिसर्च एंड डेवलप्टमेंट आर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) की एक टीम लखनऊ आज पहुंच रही है, जो यहां पर ऐसे दो स्थानों का चयन करेगी जहां पर 250 और 300 बेड की क्षमता वाले अस्पताल का निर्माण होगा। यानी यह टीम लखनऊ में 550 बेड की क्षमता वाले कोविड हॉस्पिटल तैयार करेगी। यह काम अगले कुछ दिनों में मिशन मोड में किया जाएगा। इसके साथ ही राजनाथ सिंह इसी टीम के साथ दिल्ली से कुछ वेंटिलेटर भी लखनऊ भेज रहें हैं। विशेष विमान से डीआरडीओ की टीम के साथ डॉक्टर्स की टीम भी लखनऊ आ रही है।  
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

16-04-2021-लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक कोरोना वायरस संक्रमण के नए केस ने कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक के बाद अब देश के रक्षा मंत्री लखनऊ के सांसद राजनाथ...

Read Full Article
बाराबंकी में चुनाव प्रचार के दौरान दो पक्षों में चले ईंट-गुम्मे, वाहनों-घरों की खिड़कियां टूटी

बाराबंकी में चुनाव प्रचार के दौरान दो पक्षों में चले ईंट-गुम्मे, वाहनों-घरों की खिड़कियां टूटी249

👤16-04-2021-बाराबंकी। इंदरपुर गांव में रात में चुनावी प्रतिद्वंद्विता को लेकर दो पक्ष में विवाद हो गया। समर्थकों के बीच हुए विवाद के बाद प्रधान पद के दावेदार भिड़ गए। इसके बाद दोनों पक्ष में ईंट-गुम्मे और लाठी-डंडे चले। काफी देर तक ईंटों का वार चला। चुनाव प्रचार के दौरान हुए विवाद में दर्जनभर लोग चोटिल हुए। दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमलावर बताए जा रहे हैं। सीओ पंकज सिंह, कोतवाल रामसनेहीघाट, चौकी इंचार्ज हथौंधा समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। दर्जनभर लोग हिरासत में लिए गए।दरियाबाद ब्लाक का इंदरपुर गांव कोतवाली रामसनेहीघाट के हथौंधा चौकी क्षेत्र में है। यहां पर गुरुवार की रात करीब एक बजे निवर्तमान प्रधान आनंद नरायण बबलू सिंह अपने समर्थक के साथ जा रहे थे। आरोप है कि पूर्व प्रधान के समर्थक ने रास्ते पर चारपाई डाल रखी थी। इसको लेकर दोनों पक्ष में कहासुनी हुई। हनुमान के दरवाजे पर चारपाई डालने को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्ष एक दूसरे के समर्थकों पर मार्ग अवरुद्ध करने का आरोप लगाने लगे। दूसरा पक्ष भी प्रचार कर रहा था। यहां पर मारपीट शुरू हो गई। समर्थकों की लड़ाई दावेदारों तक पहुंच गई। कुछ ही देर में जमकर ईंट गुम्मे चलने लगे। रात में चले ताबड़तोड़ गुम्मे से भगदड़ मच गई। दोनों पक्ष के कई वाहन, घर की खिड़कियां आदि क्षतिग्रस्त हो गईं। देवेंद्र पिंटू ने बताया कि रामचन्द्र सिंह पहले विपक्षी दावेदार के समर्थक थे, इस बार वो मेरे समर्थक हैं। इसको लेकर विवाद हुआ है। सीओ पंकज सिंह ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान विवाद हुआ है। दोनों पक्ष से छह-छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

16-04-2021-बाराबंकी। इंदरपुर गांव में रात में चुनावी प्रतिद्वंद्विता को लेकर दो पक्ष में विवाद हो गया। समर्थकों के बीच हुए विवाद के बाद प्रधान पद के दावेदार भिड़ गए। इसके बाद दोनों...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article