Back to homepage

Latest News

लखनऊ में कोरोना से बिगड़े हालात, गंभीर मरीजों की भर्ती पूरी तरह बंद

लखनऊ में कोरोना से बिगड़े हालात, गंभीर मरीजों की भर्ती पूरी तरह बंद271

👤08-04-2021-लखनऊ। कोरोना संक्रमण से लखनऊ के हालात लगातार बिगड़ते ही जा रहे हैं। हालत ये है कि गंभीर कोरोना मरीजों की सरकारी व निजी कोविड-19 अस्पतालों में भर्ती होना पूरी तरह से बंद हो गई है। मरीज तीन-तीन दिनों से कोविड कंट्रोल रूम व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फोन कर रहे हैं। मगर वह भर्ती नहीं हो पा रहे हैं। बेड नहीं होने से उनके पास एंबुलेंस भी नहीं भेजी जा रही है। वहीं पिछले तीन दिनों से स्वास्थ्य विभाग ने सच्चाई को छुपाने के लिए कोविड अस्पतालों में रोजाना भर्ती कराए जाने वाले मरीजों का आंकड़ा भी जारी करना बंद कर दिया है। इससे हालात को समझा जा सकता है। केजीएमयू एसजीपीजीआइ, लोहिया संस्थान, लोकबंधु अस्पताल, आरएसएम अस्पताल, मेदांता अस्पताल, एरा अस्पताल, चंदन अस्पताल समेत लखनऊ में बनाए गए सभी 22 कोविड-19 अस्पतालों केआइसीयू व एचडीयू पूरी तरह से फुल हो गए हैं। एक भी मरीज को किसी भी अस्पताल में भर्ती करने के लिए एक जगह नहीं बची है। लिहाजा पिछले तीन दिनों से स्वास्थ्य विभाग भर्ती मरीजों के आंकड़े भी जारी नहीं कर रहा है।  कोविड-19 अस्पतालों में हालात या हो गए हैं कि लेवल-2 में भर्ती मरीजों की स्थिति गंभीर होने पर भी उन्हें केजीएमयू, लोहिया, संस्थान या एसजीपीजीआइ जैसे अस्पताल अपने यहां शिफ्ट करने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में यह मरीज भी दम तोड़ रहे हैं। एक ऐसे ही मरीज की लोकबंधु में गुरुवार की मौत हो गई। जबकि पांच अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। इन्हें तत्काल लेवल-3 में शिफ्ट कराए जाने की जरूरत है। मगर स्वास्थ्य विभाग इन मरीजों को शिफ्ट नहीं करवा पा रहा।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

08-04-2021-लखनऊ। कोरोना संक्रमण से लखनऊ के हालात लगातार बिगड़ते ही जा रहे हैं। हालत ये है कि गंभीर कोरोना मरीजों की सरकारी व निजी कोविड-19 अस्पतालों में भर्ती होना पूरी तरह से बंद...

Read Full Article
लखनऊ में ढोल नगाढ़े के साथ करने पहुंचे नामांकन, पुलिस ने भगाया

लखनऊ में ढोल नगाढ़े के साथ करने पहुंचे नामांकन, पुलिस ने भगाया885

👤07-04-2021-लखनऊ। गांव की सरकार चुनने के लिए आज से नामांकन शुरू हो गया। राजधानी की 494 ग्राम पंचायतों के लिए ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत और सदस्य के लिए ब्लाक मुख्यालयों पर सुबह आठ बजे से पर्चे दाखिल करने के लिए उम्मीदवारों की भीड़ जुटने लगी। कई उम्मीदवार ढोल नगाढ़े के साथ नामांकन करने पहुंचे जिनको पुलिस ने भगाया। नामांकन स्थलों के पास पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर रखे थे। कई जगहों पर शरीरिक दूरी का उल्लंघन होता पाया गया। हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने बीस मार्च को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की संशोधित अनंतिम आरक्षण सूची जारी की थी। राजधानी की 494 ग्राम पंचायतों में से 333 ग्राम पंचायतों आरक्षित की गयी थीं। प्रशासन ने पहले ही निर्देश दिए थे कि नामांकन के दौरान उम्मीदवार किसी तरह का जुलूस या प्रदर्शन नहीं करेंगे। नामांकन के दौरान केवल जिन वाहनों को अनुमति होगी वही शामिल होगे। किसी तरह के शस्त्र प्रदर्शन की अनुमति नहीं होगी। नामांकन स्थल पर प्रत्याशी के अलावा केवल प्रस्तावक ही दाखिल हो सकेंगे। इसके बावजूद कई जगहों पर प्रत्याशी जुलूस की शक्ल में पहुचे थे। पुलिस ने सख्ती के साथ सबको वापस कर दिया। एडीएम प्रशासन अमर पाल सिंह के साथ पुलिस के अधिकारी भी ग्रामीण इलाकों में सक्रिय रहे। गांव की सरकार चुनने की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है। राजधानी की 494 ग्राम पंचायतों के लिए नामांकन हो रहे हैं। प्रशासन ने सभी मुख्यालयों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। उम्मीदवारों को आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने बीस मार्च को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की संशोधित अनंतिम आरक्षण सूची जारी की थी। राजधानी की 494 ग्राम पंचायतों में से 333 ग्राम पंचायतों आरक्षित की गई थीं। आपत्तियों के निस्तारण के बाद अंतिम सूची जारी की गई थी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

07-04-2021-लखनऊ। गांव की सरकार चुनने के लिए आज से नामांकन शुरू हो गया। राजधानी की 494 ग्राम पंचायतों के लिए ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत और सदस्य के लिए ब्लाक मुख्यालयों पर सुबह आठ...

Read Full Article
UP में पंचायत चुनाव के बाद होगी 10 हजार होमगार्डों की भर्ती, शासन ने दी हरी झंडी

UP में पंचायत चुनाव के बाद होगी 10 हजार होमगार्डों की भर्ती, शासन ने दी हरी झंडी578

👤07-04-2021-लखनऊ।  पंचायत चुनाव समाप्त होते ही प्रदेश में 10 हजार होमगार्ड जवानों की भर्ती की जाएगी, इसमें आठ हजार पुरुष और दो हजार महिलाएं होंगी। शासन ने विभाग के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। विभाग ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। होमगार्ड विभाग में करीब 10 साल से जवानों की भर्ती नहीं हुई है। विभाग में करीब 30 हजार पद खाली हैं। विभाग में मुख्यालय स्तर पर अधिकारियों ने जवानों की भर्ती का खाका तैयार करना शुरू कर दिया गया है। इसके पूर्व जो भर्तियां हुई थीं, वो मृतक आश्रितों के लिए थीं। पहले फेस में 10 हजार जवानों की भर्ती होगी। इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। प्रत्येक वर्ष लगातार करीब तीन हजार होमगार्ड सेवानिवृत्त हो रहे हैं। लंबे समय से विभाग में जवानों की भर्ती न होने के कारण खाली पदों की संख्या बढ़ती जा रही है। 
विभाग में करीब 10 साल से होमगार्ड जवानों की भर्ती नहीं हुई थी। इस कारण 30 हजार पद खाली हैं। हमारे होमगार्ड थाने, यूपी 112, इंडस्ट्री, जिला प्रशासन समेत अन्य संस्थानों में ड्यूटी कर रहे हैं। प्रमुख सचिव अनिल कुमार द्वितीय के मार्गदर्शन में प्रस्ताव बना था। शासन ने इस पर मंजूरी दे दी है। पंचायत चुनाव के बाद भर्ती शुरू होगी।  - रणजीत सिंह, डीआइजी, होमगार्ड मुख्यालय 

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

07-04-2021-लखनऊ।  पंचायत चुनाव समाप्त होते ही प्रदेश में 10 हजार होमगार्ड जवानों की भर्ती की जाएगी, इसमें आठ हजार पुरुष और दो हजार महिलाएं होंगी। शासन ने विभाग के प्रस्ताव को हरी...

Read Full Article
लखनऊ के रिटायर्ड IPS ने दिया सहारा तो लाखों की चपत लगाकर बंटी-बबली चंपत

लखनऊ के रिटायर्ड IPS ने दिया सहारा तो लाखों की चपत लगाकर बंटी-बबली चंपत915

👤07-04-2021-लखनऊ। कोरोना काल में लाकडाउन के दौरान बेटे की आर्थिक स्थित खराब होने से कमर टूटी तो वृद्ध पिता (रिटायर्ड आइपीएस) ने उसे सहारा दिया। बेटा अपनी पत्नी संग आकर दिल्ली से उनके साथ रहने लगा। पिता का आरोप है कि बेटे और बहू ने मौका पाते ही उनकी अलमारी में रखी गाढ़ी कमाई करीब 24 लाख रुपये की नकदी और लाखों के जेवर उड़ा दिए। इसके बाद दोनों दिल्ली चले गए। पीड़ित पिता ने गोमतीनगर विस्तार थाने में बेटे और बहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।इंस्पेक्टर विभूतिखंड पवन कुमार पटेल ने बताया कि रिटायर्ड आइपीएस मदन पाल शारदा अपार्टमेंट में रहते हैं। उनका बेटा रजत और बहू बरखा दिल्ली में रहते थे। बेटे और बहू से उनकी अनबन भी थी। बेटा बीते फरवरी माह में उनके पास आया और बोला कि कोरोना काल और लॉकडाउन के दौरान उसकी आर्थिक स्थित पूरी तरह से खराब हो गई है। वह पाई-पाई को मोहताज हो गया है। इसके बाद मदन पाल ने बेटे और बहू को अपने साथ रख लिया। दोनों रहने लगे और उनकी सेवा करते थें। दनलाल को बेटे और बहू पर विश्वास हो गया। 27 मार्च को मदन पाल कुछ काम से लखीमपुर खीरी गए थे। उन्होंने बताया कि 31 मार्च की रात बेटे रजत ने फोन किया कि उसे कुछ जरूरी काम है। वह पत्नी के साथ दिल्ली जा रहा है। चाभी पड़ोस में रहने वाले एक परिचित को दे दी है। मदनपाल एक अप्रैल को घर लौटे। पड़ोसी से चाभी लेकर घर खोला। इसके बाद उन्होंने अलमारी देखी तो उसमें रखे करीब 24 लाख रुपये और लाखों के जेवर गायब थे। बेटे को फोन किया तो उसने फोन रिसीव नहीं किया। इसके बाद कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया। इंस्पेक्टर ने बताया कि मदन पाल ने बेटे और बहू पर चोरी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। मामले में आरोपित रजत से भी बात की गई है उन्होंने दो-तीन दिन में दिल्ली से आने के लिए कहा है।


🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

07-04-2021-लखनऊ। कोरोना काल में लाकडाउन के दौरान बेटे की आर्थिक स्थित खराब होने से कमर टूटी तो वृद्ध पिता (रिटायर्ड आइपीएस) ने उसे सहारा दिया। बेटा अपनी पत्नी संग आकर दिल्ली से उनके...

Read Full Article
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का प्रदेश सरकार पर हमला, कहा- कोरोना भयावह और बेपरवाह है भाजपा

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का प्रदेश सरकार पर हमला, कहा- कोरोना भयावह और बेपरवाह है भाजपा452

👤07-04-2021-लखनऊ । समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना संक्रमण के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए बुधवार को कहा कि प्रदेश में कोरोना संकट भयावह होता जा रहा है और मुख्यमंत्री भाजपा के स्टार प्रचारक बनकर अन्य राज्यों में भाषण दे रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि हालात की गंभीरता से बेपरवाह भाजपाई कोरोना पर नियंत्रण के झूठे दावों के साथ वाहवाही लूटने की कोशिश में लगे हैं।सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की लापरवाह सरकार के चलते कोरोना का संक्रमण थमने की उम्मीद नहीं दिख रही। पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरीके से बदहाल हैं। कोरोना जांच के नाम पर महज खानापूरी हो रही है। समय से जांच परिणाम न मिलने से गंभीर रोगियों को भी अस्पतालों में इलाज नहीं मिल रहा है। अखिलेश ने कहा कि न जाने कितने लोग इलाज के अभाव में दम तोड़ चुके हैं। अस्पतालों में न बेड हैं, न पर्याप्त मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ है। भाजपा ने लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि जबरन वाहवाही लूटने वाली भाजपा सरकार को केंद्र सरकार और इलाहाबाद हाईकोर्ट दोनों से फटकार मिल रही है।  अखिलेश ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए जो सतर्कता दिखानी थी, राज्य सरकार ने उसमें लापरवाही की। उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने के बजाए भाजपा खुलेआम इसकी अवहेलना कर रही है। प्रदेश के बाहर पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु व केरल में भी प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व भाजपा अध्यक्ष सहित अन्य नेता रैलियां और रोड-शो कर रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या वहां कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं रह गया है। अखिलेश ने कहा कि जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव है, वहां भाजपा नेतृत्व समाज में तनाव पैदा करने के लिए घूम रहा है। भाजपा को 2022 में इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

07-04-2021-लखनऊ । समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना संक्रमण के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए बुधवार को कहा कि प्रदेश में कोरोना संकट भयावह होता जा रहा है और मुख्यमंत्री...

Read Full Article
सरीला : चिकासी थाना क्षेत्र के चक अमरपुरा गांव में 19 वर्षीय नवविवाहिता का संदिग्ध अवस्था में शव घर में बेड पर पड़ा मिला। स्वजन जहां फांसी लां आत्म हत्या की बात कह रहे है। वहीं मायके पक्ष वालों ने गला दबाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।  चिकासी थाना क्षेत्र के चक अमरपुरा गांव निवासी 19 वर्षीय दीक्षा पत्नी जय हिद राजपूत का शव उसके कमरे में बुधवार सुबह पलंग पर पड़ा मिला। घटना की जानकारी होते ही स्वजन में कोहराम मच मच गया। स्वजनों के मुताबिक दीक्षा ने फांसी लगाकर जान दे दी है। मृतक दीक्षा के जनपद जालौन के कालपी कस्बा निवासी मौसा अजय राजपूत ने बताया कि दीक्षा की शादी जून 2020 में अमरपुरा के जयहिद राजपूत के साथ की गई थी। कुछ समय तक उसका जीवन सामान्य चलता रहा। जयहिद के अवैध संबंध की जानकारी होने पर पति पत्नी के संबंधों में दरार आ गई। परिवार की ही एक महिला के साथ जयहिद के संबंध होने की जानकारी उसने मायके में कई बार बताई। मौसा अजय राजपूत ने आरोप लगाते हुए बताया कि इसी बात को लेकर मंगलवार रात पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ और रास्ते से हटाने के लिए जय हिद ने दीक्षा की गला दबाकर हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पलंग पर ही छोड़ दिया। घटना की सूचना मायके पक्ष को काफी देर बाद दी गई। बताया जाता है कि मृतक का पति जय हिद और महिला घर से चले गए है। सीओ विवेक यादव का कहना है कि मृतका दीक्षा के बाबा प्रताप सिंह ने पति, जेठ व जेठानी पर हत्या का आरोप लगाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने पर स्थित स्पष्ट होगी। घटना की जांच की जा रही है।

सरीला : चिकासी थाना क्षेत्र के चक अमरपुरा गांव में 19 वर्षीय नवविवाहिता का संदिग्ध अवस्था में शव घर में बेड पर पड़ा मिला। स्वजन जहां फांसी लां आत्म हत्या की बात कह रहे है। वहीं मायके पक्ष वालों ने गला दबाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। चिकासी थाना क्षेत्र के चक अमरपुरा गांव निवासी 19 वर्षीय दीक्षा पत्नी जय हिद राजपूत का शव उसके कमरे में बुधवार सुबह पलंग पर पड़ा मिला। घटना की जानकारी होते ही स्वजन में कोहराम मच मच गया। स्वजनों के मुताबिक दीक्षा ने फांसी लगाकर जान दे दी है। मृतक दीक्षा के जनपद जालौन के कालपी कस्बा निवासी मौसा अजय राजपूत ने बताया कि दीक्षा की शादी जून 2020 में अमरपुरा के जयहिद राजपूत के साथ की गई थी। कुछ समय तक उसका जीवन सामान्य चलता रहा। जयहिद के अवैध संबंध की जानकारी होने पर पति पत्नी के संबंधों में दरार आ गई। परिवार की ही एक महिला के साथ जयहिद के संबंध होने की जानकारी उसने मायके में कई बार बताई। मौसा अजय राजपूत ने आरोप लगाते हुए बताया कि इसी बात को लेकर मंगलवार रात पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ और रास्ते से हटाने के लिए जय हिद ने दीक्षा की गला दबाकर हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पलंग पर ही छोड़ दिया। घटना की सूचना मायके पक्ष को काफी देर बाद दी गई। बताया जाता है कि मृतक का पति जय हिद और महिला घर से चले गए है। सीओ विवेक यादव का कहना है कि मृतका दीक्षा के बाबा प्रताप सिंह ने पति, जेठ व जेठानी पर हत्या का आरोप लगाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने पर स्थित स्पष्ट होगी। घटना की जांच की जा रही है।981

👤07-04-2021-लखनऊ।  उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने उप्र में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में दूसरे चरण के लिए जिला पंचायत सदस्यों के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। दूसरे चरण के लिए अमरोहा, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बिजनौर, चित्रकूट, एटा, इटावा, गौतमबुद्ध नगर, कन्नौज, लखीमपुर, ललितपुर, लखनऊ, महराजगंज, मैनपुरी, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर और वाराणसी के जिला पंचायत प्रत्याशी घोषित हुए हैं। दूसरे चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। दूसरे चरण में 20 जिलों में मतदान होगा। इसमें मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी तथा आजमगढ़ के मतदाता वोट डालेंगे।  चार चरण में मतदान : बता दें, उत्तर प्रदेश में चार चरण में 15, 19, 26 तथा 29 अप्रैल को मतदान होगा। इसके बाद दो मई को होगी मतों की गणना होगी। दो मई से बाद से गांव की सरकार का काम शुरू होगा, जोकि 25 दिसंबर से बंद है।  सभी 18 मंडल के एक-एक जिले में पहले चरण का चुनाव होगा। 2 मई को मतगणना होगी। नामांकन त‍िथ‍ियां : 
  • पहले चरण के मतदान वाले जिलों में नामांकन तीन और चार अप्रैल 
  • दूसरे चरण के मतदान वाले जिलों में नामांकन सात और आठ अप्रैल 
  • तीसरे चरण के मतदान वाले जिलों में नामांकन 13 और 15 अप्रैल 
  • चौथे चरण के मतदान वाले जिलों में नामांकन 17 और 18 अप्रैल। प्रत्येक चरण में प्रत्याशियों को प्रचार के लिए करीब सप्ताह भर का समय मिलेगा। 


🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

07-04-2021-लखनऊ।  उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने उप्र में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में दूसरे चरण के लिए जिला पंचायत सदस्यों के उम्मीदवारों की...

Read Full Article
संदिग्ध हालत में महिला की मौत, पति समेत तीन पर हत्या का आरोप

संदिग्ध हालत में महिला की मौत, पति समेत तीन पर हत्या का आरोप574

👤07-04-2021-सरीला : चिकासी थाना क्षेत्र के चक अमरपुरा गांव में 19 वर्षीय नवविवाहिता का संदिग्ध अवस्था में शव घर में बेड पर पड़ा मिला। स्वजन जहां फांसी लां आत्म हत्या की बात कह रहे है। वहीं मायके पक्ष वालों ने गला दबाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।चिकासी थाना क्षेत्र के चक अमरपुरा गांव निवासी 19 वर्षीय दीक्षा पत्नी जय हिद राजपूत का शव उसके कमरे में बुधवार सुबह पलंग पर पड़ा मिला। घटना की जानकारी होते ही स्वजन में कोहराम मच मच गया। स्वजनों के मुताबिक दीक्षा ने फांसी लगाकर जान दे दी है। मृतक दीक्षा के जनपद जालौन के कालपी कस्बा निवासी मौसा अजय राजपूत ने बताया कि दीक्षा की शादी जून 2020 में अमरपुरा के जयहिद राजपूत के साथ की गई थी। कुछ समय तक उसका जीवन सामान्य चलता रहा। जयहिद के अवैध संबंध की जानकारी होने पर पति पत्नी के संबंधों में दरार आ गई। परिवार की ही एक महिला के साथ जयहिद के संबंध होने की जानकारी उसने मायके में कई बार बताई। मौसा अजय राजपूत ने आरोप लगाते हुए बताया कि इसी बात को लेकर मंगलवार रात पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ और रास्ते से हटाने के लिए जय हिद ने दीक्षा की गला दबाकर हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पलंग पर ही छोड़ दिया। घटना की सूचना मायके पक्ष को काफी देर बाद दी गई। बताया जाता है कि मृतक का पति जय हिद और महिला घर से चले गए है। सीओ विवेक यादव का कहना है कि मृतका दीक्षा के बाबा प्रताप सिंह ने पति, जेठ व जेठानी पर हत्या का आरोप लगाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने पर स्थित स्पष्ट होगी। घटना की जांच की जा रही है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

07-04-2021-सरीला : चिकासी थाना क्षेत्र के चक अमरपुरा गांव में 19 वर्षीय नवविवाहिता का संदिग्ध अवस्था में शव घर में बेड पर पड़ा मिला। स्वजन जहां फांसी लां आत्म हत्या की बात कह रहे है। वहीं...

Read Full Article
रेपो रेट जस का तस रखे जाने से होम बायर्स को फायदा, मंसूबा बांधते रहने वाले कस्टमर्स के लिए खरीदारी का मौका

रेपो रेट जस का तस रखे जाने से होम बायर्स को फायदा, मंसूबा बांधते रहने वाले कस्टमर्स के लिए खरीदारी का मौका561

👤07-04-2021-
रिजर्व बैंक ने आज जो रेपो रेट को 4% पर जस का तस रखने का फैसला किया है, वह मकान खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। जानकारों के मुताबिक यह इस बात का संकेत माना जा सकता है कि हाल फिलहाल तो होम लोन की ब्याज दरें बढ़ने वाली नहीं हैं। उनका कहना है कि वैसे तो लोन की दरें पहले से ही काफी कम हैं, लेकिन रेट कट होता तो रियल एस्टेट को ज्यादा बढ़ावा मिलता।रेट कट होने पर सेक्टर में ज्यादा पैसा आतास्टर्लिंग डेवलपर्स के चेयरमैन और एमडी रमणी शास्त्री कहते हैं कि रियल्टी सेक्टर रोजगार पैदा करने और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में बड़ा रोल अदा करता है। ऐसे में RBI से उम्मीद थी कि वह मकानों की खरीद-फरोख्त को बढ़ावा देने के लिए रेपो रेट घटाएगा। बेशक इस सेक्टर की उम्मीदें हमेशा रेट कट पर टिकी रही है और इस बार ऐसा होता तो सेक्टर में ज्यादा पैसा आता।मंसूबा बांधते रहने वाले खरीद सकते हैं मकानजानकारों का यह भी कहना है कि वैसे रेट कट नहीं होने से होम बायर्स को कोई दिक्कत नहीं। होम लोन रेट पहले से ही सबसे निचले लेवल पर है और इसका फायदा उनको मिलता रहेगा। मकानों की मांग निकलती रह सकती है और अब तक मंसूबा बांधते रहने वाले कस्टमर मकान खरीद सकते हैं। देश की ग्रोथ का जो अनुमान लगाया गया है उसको पूरा करने में रियल एस्टेट अहम रोल अदा कर सकता है।कट से मांग में मजबूती को बढ़ावा मिलतारिजर्व बैंक के रेपो रेट नहीं घटाने से यह साफ हो गया है कि लोन की दरें जल्द नहीं बढ़ेंगी। यील्डएसेट रियल एस्टेट टेक के को-फाउंडर रियाज मनियर का कहना है कि रेट कट होने पर मांग में बनी मजबूती को बढ़ावा मिलता। यील्डएसेट नए जमाने की प्रॉपर्टी टेक स्टार्टअप है जो इंस्टीट्यूशनल ग्रेड की कमर्शियल प्रॉपर्टी में फ्रैक्शनल ओनरशिप की सुविधा देती है।मनियर के मुताबिक, रियल्टी सेक्टर में रिकवरी और ग्राहकों का भरोसा, दोनों कायम रखने के लिए लो रेट जरूरी है। हर सेक्टर में सरकार के चौतरफा खर्च से लंबे समय के लिए तरक्की की राह खोल दी है जिसका फायदा रियल्टी सेक्टर को भी मिलेगा।हाई GDP ग्रोथ रियल एस्टेट के लिए फायदेमंदबेनेट एंड बर्नाड ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन लिंकन बेनेट रॉड्रिग्ज के मुताबिक, रियल एस्टेट की कम इंटरेस्ट रेट की मांग हमेशा रही है लेकिन इस समय रेट कट नहीं होने की वजह समझी जा सकती है। वैसे रिहायशी मकानों की मांग बढ़ रही है और इस ट्रेंड को जारी रखने की जरूरत है। इसमें रेट कट से मदद मिल सकती थी।लिंकन बेनेट रॉड्रिग्ज के मुताबिक, इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) ने 2021 में इंडिया की इकोनॉमिक ग्रोथ 12.5% रहने का अनुमान दिया है जो रियल एस्टेट सेक्टर के लिए भी फायदेमंद होगा। ऐसे में ग्रोथ में अहम योगदान करने वाले रियल्टी सेक्टर पर खास ध्यान देने की जरूरत है।
🕔 एजेंसी

07-04-2021-
रिजर्व बैंक ने आज जो रेपो रेट को 4% पर जस का तस रखने का फैसला किया है, वह मकान खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। जानकारों के मुताबिक यह इस बात का संकेत माना जा सकता...

Read Full Article
कोरोना संक्रमण को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ सख्त, बोले- सार्वजनिक आयोजनों में 100 से अधिक लोग न जुटें

कोरोना संक्रमण को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ सख्त, बोले- सार्वजनिक आयोजनों में 100 से अधिक लोग न जुटें107

👤05-04-2021-लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड-19 के नए स्ट्रेन की संक्रमण दर काफी अधिक है। इसलिए पूरी सजगता बरतना आवश्यक है। उन्होंने लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता और सख्ती बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सार्वजनिक स्थलों और कार्यक्रमों में 100 से अधिक लोग एकत्र न हों। उन्होंने लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी तथा गोरखपुर में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए कहा है। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में कोविड-19 के 100 से अधिक केस हैं, वहां विशेष सावधानी बरती जाए। उन्होंने कोरोना टेस्ट की संख्या भी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोविड अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बेड्स की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। इसके दृष्टिगत कोविड अस्पतालों तथा मेडिकल काॅलेजों में बेड्स की संख्या में वृद्धि की जाए। उन्होंने कहा कि कोविड अस्पतालों में चिकित्सकों, पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ, आवश्यक औषधियों, मेडिकल उपकरणों तथा बैकअप सहित अक्सीजन की सुचारु उपलब्धता रहनी चाहिए। उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव एवं उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी दिये हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के रोगों के उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोविड एवं नाॅन कोविड अस्पताल स्थापित किये जाएं। एंबुलेंस सेवाओं को सुचारु ढंग से संचालित किया जाए। कोविड मरीज के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले एंबुलेंस वाहनों का उपयोग नाॅन कोविड मरीजों के लिए न किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि एंबुलेंस के लिए किसी भी मरीज को इंतजार न करना पड़े। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग का कार्य प्रभावी ढंग से किया जाए। कोविड पाॅजिटिव व्यक्ति के अधिक से अधिक काॅन्टैक्ट्स को चिन्हित करते हुए ऐसे लोगों की जांच कराई जाए। उन्होंने टेस्टिंग कार्य में और तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में कोविड-19 की टेस्टिंग का कार्य पूरी क्षमता से संचालित किया जाए। संदिग्ध केस में अनिवार्य रूप से आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाए। उन्होंने टेस्ट की संख्या में बढ़ोतरी करने के निर्देश भी दिये।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के संबंध में लोगों को जागरूक किया जाए। इस कार्य में पब्लिक एड्रेस सिस्टम का व्यापक रूप से उपयोग किया जाए। सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि लोग मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। सीएम योगी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में निगरानी समितियां प्रभावी रूप से कार्य करें। प्रत्येक गांव तथा वाॅर्ड में निगरानी समितियों को सक्रिय रखा जाए। निगरानी कार्य से युवक मंगल दल, महिला मंगल दल, सिविल डिफेंस आदि संगठनों को जोड़ा जाए।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

05-04-2021-लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड-19 के नए स्ट्रेन की संक्रमण दर काफी अधिक है। इसलिए पूरी सजगता बरतना आवश्यक है। उन्होंने लोगों में कोरोना...

Read Full Article
अखिलेश यादव से लेकर शिवपाल समेत कई नेताओं पर कोरोना संक्रमण का खतरा

अखिलेश यादव से लेकर शिवपाल समेत कई नेताओं पर कोरोना संक्रमण का खतरा408

👤05-04-2021-लखनऊ। वरिष्ठ समाजवादी चिंतक व पूर्व मंत्री स्वर्गीय भगवती सिंह का पार्थिव शरीर सोमवार को कोरोना संक्रमि‍त पाया गया। ज‍िसके बाद से राजनीति दलों में दहशत फैल गई है। अब वायरस का खतरा समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अख‍िलेश यादव व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) प्रमुख शिवपाल सिंह यादव समेत कई नेताओं के ऊपर मंडराने लगा है। दरअसल, बीते दिन यानी रव‍िवार को वरिष्ठ समाजवादी चिंतक भगवती सिंह के न‍िधन पर शोक संवदेना जताने अख‍िलेश यादव व शिवपाल समेत कई नेतागण उनके आपास पहुंचे थे। शोक संवेदनाओं का लगा रहा तांता: इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भगवती सिंह के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्प‍ित की। इस दौरान उनके साथ राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे। वहीं, प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने भी उनके आवास पहुंचे थे। उन्‍होंने शोक व्यक्त कर श्रद्धासुमन अर्प‍ित किए थे। भगवती सिंह के अंतिम दर्शन को भारी संख्‍या में उनके चाहने वाले व समाजवादी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।  दरअसल, शन‍िवार की शाम लखनऊ स्थित अपने सरकारी निवास रिवर बैंक कालोनी से रात्रि प्रवास के लिए बख्शी का तालाब के चन्द्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय गए थे। वह भगवती सिंह काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। बीते दिन यानी रव‍िवार को भगवती सिंह (89 ) का निधन हुआ। भगवती सिंह का पार्थिव शरीर उनके रिवर बैंक कॉलोनी आवास लाया गया। जहां श्रद्धांजल‍ि अर्प‍ित करने सभी नेतागण पहुंचे थे। वह समाजवादी पार्टी के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी रहे हैं।  
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

05-04-2021-लखनऊ। वरिष्ठ समाजवादी चिंतक व पूर्व मंत्री स्वर्गीय भगवती सिंह का पार्थिव शरीर सोमवार को कोरोना संक्रमि‍त पाया गया। ज‍िसके बाद से राजनीति दलों में दहशत फैल गई है। अब वायरस...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article