Back to homepage

Latest News

बाराबंकी में चुनाव प्रचार के दौरान दो पक्षों में चले ईंट-गुम्मे, वाहनों-घरों की खिड़कियां टूटी

बाराबंकी में चुनाव प्रचार के दौरान दो पक्षों में चले ईंट-गुम्मे, वाहनों-घरों की खिड़कियां टूटी385

👤16-04-2021-बाराबंकी। इंदरपुर गांव में रात में चुनावी प्रतिद्वंद्विता को लेकर दो पक्ष में विवाद हो गया। समर्थकों के बीच हुए विवाद के बाद प्रधान पद के दावेदार भिड़ गए। इसके बाद दोनों पक्ष में ईंट-गुम्मे और लाठी-डंडे चले। काफी देर तक ईंटों का वार चला। चुनाव प्रचार के दौरान हुए विवाद में दर्जनभर लोग चोटिल हुए। दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमलावर बताए जा रहे हैं। सीओ पंकज सिंह, कोतवाल रामसनेहीघाट, चौकी इंचार्ज हथौंधा समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। दर्जनभर लोग हिरासत में लिए गए।दरियाबाद ब्लाक का इंदरपुर गांव कोतवाली रामसनेहीघाट के हथौंधा चौकी क्षेत्र में है। यहां पर गुरुवार की रात करीब एक बजे निवर्तमान प्रधान आनंद नरायण बबलू सिंह अपने समर्थक के साथ जा रहे थे। आरोप है कि पूर्व प्रधान के समर्थक ने रास्ते पर चारपाई डाल रखी थी। इसको लेकर दोनों पक्ष में कहासुनी हुई। हनुमान के दरवाजे पर चारपाई डालने को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्ष एक दूसरे के समर्थकों पर मार्ग अवरुद्ध करने का आरोप लगाने लगे। दूसरा पक्ष भी प्रचार कर रहा था। यहां पर मारपीट शुरू हो गई। समर्थकों की लड़ाई दावेदारों तक पहुंच गई। कुछ ही देर में जमकर ईंट गुम्मे चलने लगे। रात में चले ताबड़तोड़ गुम्मे से भगदड़ मच गई। दोनों पक्ष के कई वाहन, घर की खिड़कियां आदि क्षतिग्रस्त हो गईं। देवेंद्र पिंटू ने बताया कि रामचन्द्र सिंह पहले विपक्षी दावेदार के समर्थक थे, इस बार वो मेरे समर्थक हैं। इसको लेकर विवाद हुआ है। सीओ पंकज सिंह ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान विवाद हुआ है। दोनों पक्ष से छह-छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

16-04-2021-बाराबंकी। इंदरपुर गांव में रात में चुनावी प्रतिद्वंद्विता को लेकर दो पक्ष में विवाद हो गया। समर्थकों के बीच हुए विवाद के बाद प्रधान पद के दावेदार भिड़ गए। इसके बाद दोनों...

Read Full Article
माह-ए-रमजान में अल्लाह की इबादत, सीमित संख्या में अदा हुई जुमे की नमाज

माह-ए-रमजान में अल्लाह की इबादत, सीमित संख्या में अदा हुई जुमे की नमाज918

👤16-04-2021-लखनऊ। अल्लाह की रहमत के माह-ए-रमजान में एक ओर जहां घरों में इबादत का दौर जारी है तो दूसरी ओर सभी पर अल्लाह की बरकत बरसे, इसकी दुआ भी रोजेदार कर रहे हैं। घरों में लॉकडाउन का एहतराम करने की मोलानाओं की गुजारिश का असर भी इबादत में दिख रहा है। रमजान-ए-पाक के तीसरे दिन शुक्रवार को जुमे की नमाज के साथ घरों में ही इबादत के साथ रोजेदारों ने परिवार के बीच कुरआन पाक को पढ़ा और यतीमों को इफ्तारी देने का संकल्प दोहराया । रोजेदारों ने सुबह अजान के साथ ही नमाज पढ़ी। मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली और मौलाना कल्बे जवाद की ओर से रोजेदारो द्वारा प्रसानिक सहयोग करने की अपील की है।इफ्तारी के बाद फेसबुक पर प्रसारित कुरआन पाक काे रोजेदारों ने परिवार के साथ सुना और यतीमों की मदद की। मौलानाओं ने ईद के पहले गरीबों की मदद करने की गुजारिश भी की है। शिया और सुन्नी दोनों मौलानाओं ने ही घरों में ही रहकर ईद मनाने की अपील कर प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की गुजारिश की है। मौलाना कल्बे जवाद का कहना है कोई भी मस्जिद में न जाए और घरों में ही इबादत करें। मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने भी सभी को नमाज घरों में अदा करने और कोरोना काल के नियमों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहाकि समय की यही मांग है कि हम सब मिलकर प्रशासन का सहयोग करें।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

16-04-2021-लखनऊ। अल्लाह की रहमत के माह-ए-रमजान में एक ओर जहां घरों में इबादत का दौर जारी है तो दूसरी ओर सभी पर अल्लाह की बरकत बरसे, इसकी दुआ भी रोजेदार कर रहे हैं। घरों में लॉकडाउन का...

Read Full Article
यूपी में अभी उद्योगों को नहीं मिलेगी मेडिकल आक्सीजन, कैंसर इंस्टीट्यूट में बिछेगी आक्सीजन पाइपलाइन

यूपी में अभी उद्योगों को नहीं मिलेगी मेडिकल आक्सीजन, कैंसर इंस्टीट्यूट में बिछेगी आक्सीजन पाइपलाइन264

👤16-04-2021-लखनऊ। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। सरकार के सामने पर्याप्त संसाधन जुटाने की चुनौती खड़ी हो गई है। निजी अस्पताल, निजी लैब को अधिग्रहित किया जा रहा है। इसी बीच मेडिकल आक्सीजन का भी संकट खड़ा हो गया है। इन आपात स्थितियों को देखते हुए सरकार ने तय किया है कि फिलहाल उद्योगों को मेडिकल आक्सीजन नहीं दी जाएगी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की आयुक्त अनीता सिंह की ओर से गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए। उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि विभिन्न कोविड अस्पतालों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण मेडिकल आक्सीजन की मांग तेजी से बढ़ रही है। वहींं चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कैंसर इंस्टीट्यूट के निरीक्षण के दौरान यहां ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाने के निर्देश दिए हैं। कोरोना के मरीजों के लिए आक्सीजन की आपूर्ति अनवरत बनाए रखना व्यापक जन स्वास्थ्य हित में अत्यंत जरूरी हो गया है। विभिन्न अस्पतालों की आक्सीजन की मांग और आपूर्ति को देखते हुए मेडिकल आक्सीजन के उत्पादनकर्ता और रिफिलर द्वारा उद्योगों को दी जा रही आक्सीजन की आपूर्ति तत्काल प्रभाव से रोका जाना जरूरी है। इससे कोविड मरीजों के लिए आक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाई जा सकेगी। उन्होंने कहा है कि आगामी आदेशों तक मेडिकल आक्सीजन की शत-प्रतिशत आपूर्ति सिर्फ मेडिकल और अस्पताल के उपयोग के लिए ही की जाएगी। कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही सरकार चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत करने में जुटी है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर केजीएमयू के ट्रामा सेंटर को पूरी तरह से कोविड अस्पताल के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है। अपने कार्यालय कक्ष में इस संबंध में अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार व केजीएमयू के फैकेल्टी सदस्यों के साथ बैठक में यह निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि ट्रामा सेंटर के कोविड अस्पताल में परिवर्तित हो जाने के बाद हृदय रोगियों का इलाज लारी में, गायनेकोलॉजी से संबंधित केस क्वीन मैरी में और कैंसर से संबंधित समस्याओं को कैंसर इंस्टीट्यूट में देखा जाएगा। इसके अलावा अन्य विभागों से संबंधित मरीजों को डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कैंसर इंस्टीट्यूट का निरीक्षण भी किया। यहां ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाने के निर्देश दिए। कहा कि हर हाल में 18 अप्रैल, 2021 तक यह काम पूरा कर लिया जाए। साथ ही कहा कि रेमडेसिविर के किसी प्रकार की कालाबाजारी के मामले संज्ञान में आने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

16-04-2021-लखनऊ। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। सरकार के सामने पर्याप्त संसाधन जुटाने की चुनौती खड़ी हो गई है। निजी अस्पताल, निजी लैब को अधिग्रहित...

Read Full Article
लखनऊ के कैंट इलाके में 35 घंटे का लॉकडाउन, सब कुछ रहेगा बंद

लखनऊ के कैंट इलाके में 35 घंटे का लॉकडाउन, सब कुछ रहेगा बंद766

👤16-04-2021-लखनऊ। छावनी के सैन्य इलाको में सेना 35 घंटे का लॉक डाउन लगाएगी। यह लॉक डाउन शनिवार रात आठ बजे से शुरू होकर 19 अप्रैल सुबह सात बजे तक रहेगा। इस दौरान सैन्य इलाको के सभी रास्ते भी बंद रहेंगे। लॉक डाउन में छावनी का वाकिंग प्लाजा, जिम और अन्य संस्थान बंद रहेंगे। सरदार पटेल रोड से इमरजेंसी सेवा से जुड़े एमईएस सहित अन्य विभागों के लोगो को पहचान पत्र दिखाकर जाना होगा। सेवारत जवानों के फेसमास्क न लगाने पर सीएमपी एक हजार रुपए जुर्माना वसूलेगी। सृष्टि अपार्टमेंट सीलकोरोना के अधिक केस मिलने के कारण सृष्टि अपार्टमेंट को मिनी कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है।।इस अपार्टमेंट को एलडीए ने सील कर दिया। जरूरी सामान की आपूर्ति यहां समिति के माध्य्म से होगी।रात्रि कर्फ्यू बना मजाक, पुलिस नदारद: कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बावजूद इसके लोग लापरवाही बरत रहे हैं। शारीरिक दूरी का पालन करना तो दूर लोग मास्क तक नहीं लगा रहे हैं। संक्रमण रोकने के लिए शुरू किया गया रात्रि कर्फ्यू भी असरदार नहीं दिख रहा। पिछले साल की तुलना में इस बार पुलिस की सख्ती नजर नहीं आ रही है। रात में न तो चेकिंग पॉइंट पर पुलिस नजर आ रही है और न ही लोगों को टोका जा रहा है। वर्ष 2020 में जब कोरोना संक्रमण ने पांव पसारने शुरू किए थे तब पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू की गई थी। कम संसाधनों के बीच पुलिस के सामने संक्रमण को फैलने से रोकना बड़ी चुनौती थी। हालांकि पुलिस ने गंभीरता दिखाई और सख्ती से शारिरिक दूरी का पालन कराना सुनिश्चित कराया। दुकानों के बाहर गोला बनाकर लोगों को मास्क के साथ शारिरिक दूरी का पालन करवाया गया। यही वजह है कि पिछले साल कोरोना का संक्रमण ज्यादा विस्तार नहीं ले सका। अब, जब लखनऊ में रिकॉर्ड तोड़ मरीज सामने आ रहे हैं तो सख्ती के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। खास बात यह है कि पुलिस प्रशासन को यह पता ही नहीं कि किस घर में संक्रमित लोग रह रहे हैं। कंटेंटमेंट जोन के नाम पर पुलिस प्रशासन की तैयारी सवालों के घेरे में हैं। लोग संक्रमित होकर घर में आइसोलेट हो रहे हैं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

16-04-2021-लखनऊ। छावनी के सैन्य इलाको में सेना 35 घंटे का लॉक डाउन लगाएगी। यह लॉक डाउन शनिवार रात आठ बजे से शुरू होकर 19 अप्रैल सुबह सात बजे तक रहेगा। इस दौरान सैन्य इलाको के सभी रास्ते...

Read Full Article
सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की कुरान की 26 आयतों को हटाने की मांग वाली याचिका, वसीम रिजवी पर लगा जुर्माना

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की कुरान की 26 आयतों को हटाने की मांग वाली याचिका, वसीम रिजवी पर लगा जुर्माना26

👤12-04-2021-लखनऊ। देश की शीर्ष अदालत ने किसी भी धार्मिक ग्रंथ में दखल देने से साफ इन्कार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने लखनऊ के वसीम रिजवी की कुरान शरीफ से 26 आयतों को हटाने वाली याचिका खारिज करने के साथ ही याची पर 50 हजार रुपया का जुर्माना भी लगाया है।शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने बीते महीने एक याचिका दायर की थी, जिसमें कहा गया था कि इन 26 आयतों में इंसानियत के मूल सिद्धांतों की अवहेलना की गई है। धर्म के नाम पर नफरत, घृणा, हत्या, खून खराबा फैलाने वाला है। 26 आयतें आतंक को बढ़ावा देने वाली हैं। वसीम रिजवी का कहना था कि मदरसों में बच्चों को कुरान की इन आयतों को पढ़ाया जा रहा है, जिससे उनका जहन कट्टरपंथ की ओर बढ़ रहा है। याचिका में कहा गया था कि कुरान की इन 26 आयतों में हिंसा की शिक्षा दी गई है। कोई भी ऐसी तालीम जो आतंकवाद को बढ़ावा देती है, उसे रोका जाना चाहिए। रिजवी का यह भी कहना है कि इन आयतों को कुरान में बाद में शामिल किया गया है। देश के हित में कोर्ट को इन आयतों को हटाने के आदेश देने चाहिए।  उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी ने कुरान की 26 आयतों को हटाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इस याचिका पर आज सुनवाई की गई। सुप्रीम कोर्ट ने कुरान की आयतों के खिलाफ दाखिल याचिका को खारिज कर दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने पचास हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।याचिका को शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वजीम ने दाखिल किया था। उनका कहना था कि इन आयतों को पढ़ाकर बहुत से छात्रों को इससे मिसगाइड किया जाता है।


🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

12-04-2021-लखनऊ। देश की शीर्ष अदालत ने किसी भी धार्मिक ग्रंथ में दखल देने से साफ इन्कार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने लखनऊ के वसीम रिजवी की कुरान शरीफ से 26 आयतों को हटाने वाली याचिका...

Read Full Article
लखनऊ में एंबुलेंस में लगी आग से CNG टैंक और ऑक्सीजन सिलेंडर में विस्फोट, दहला इलाका-कई घायल

लखनऊ में एंबुलेंस में लगी आग से CNG टैंक और ऑक्सीजन सिलेंडर में विस्फोट, दहला इलाका-कई घायल746

👤12-04-2021-लखनऊ । कालीचरण इंटर कॉलेज से सटे दुकान के बाहर निजी एंबुलेंस में वेल्डिंग के दौरान अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग ने एंबुलेंस को चपेट में ले लिया। दमकलकर्मी और स्थानीय लोग आग बुझाने की कोशिश करने लगे तभी एंबुलेंस में लगे सीएनजी टैंक और उसमें रखे ऑक्सीजन सिलेंडर में विस्फोट हो गया। हादसे में पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। विस्फोट इतना भीषण था कि आसपास मौजूद लोग दुकानों से निकलकर भागने लगे।हादसे में घायल पत्रकार सिरके वाली गली चौक निवासी अखिल सक्सेना एम्बुलेंस में आग लगी देखकर रुक गए। वह आग बुझाने में दमकलकर्मियों की मदद को आगे बढ़े। इसी बीच विस्फोट हो गया। धमाका इतना तेज था कि अखिल करीब 50 मीटर दूर उछलकर जा गिरे। वहीं, आसपास की दुकानों में आग लग गई और एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी के अलग अलग हिस्से चारों तरफ बिखर गए। विस्फोट से वहां भगदड़ मच गई। रिक्शे से जा रहे राहगीर भी धमाके की चपेट में आ गए और सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने आसपास लगी दुकानों में दमकलकर्मियों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की। किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। धमाके में अखिल के अलावा गौशाला रोड बालागंज निवासी मनीष, मल्लाही टोला निवासी शानू, दमकलकर्मी राजेश, दुर्गा प्रसाद और ज्ञान प्रकाश भी घायल हो गए। वहीं, वेल्डिंग कर रहे इनायत को भी मामूली चोट आई है। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। अखिल के पैर में गंभीर चोट आई है। एडीसीपी पश्चिम राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक दुकानदार इनायत एम्बुलेंस की मरम्मत कर रहा था। इसी बीच आग लग गई थी। आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे तीन दमकलकर्मी भी झुलस गए। प्रथमदृष्टया दुकानदार की लापरवाही सामने आई है। इस संबंध में तहरीर मिलने पर एफआइआर दर्ज कर कारवाई की जाएगी। घायलों की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। घटनास्थल की वीडियोग्राफी कराई गई है। पुलिस का कहना है कि एम्बुलेंस किसी सुशील नाम के व्यक्ति की है, जिसके बारे में पता लगाया जा रहा है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

12-04-2021-लखनऊ । कालीचरण इंटर कॉलेज से सटे दुकान के बाहर निजी एंबुलेंस में वेल्डिंग के दौरान अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग ने एंबुलेंस को चपेट में ले लिया। दमकलकर्मी और स्थानीय...

Read Full Article
कोविड के बढ़ते संक्रमण पर CM योगी आदित्यनाथ बेहद सख्त, बोले- अब फील्ड में उतरें सभी अफसर

कोविड के बढ़ते संक्रमण पर CM योगी आदित्यनाथ बेहद सख्त, बोले- अब फील्ड में उतरें सभी अफसर699

👤12-04-2021-लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के उत्तर प्रदेश में अप्रैल माह में छह गुना बढऩे के कारण 24-25 शहरों में नाइट कर्फ्यू के बाद भी मामला नियंत्रित होता न देख सीएम योगी आदित्यनाथ मैदान में उतर पड़े। प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर व लखनऊ का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद उन्होंने सीनियर पीसीएस अफसरों के साथ अपने कैबिनेट मंत्रियों को भी जिलों की मानिटरिंग पर लगाया। अब सभी अफसरों को फील्ड में उतरने के निर्देश दिए हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल के निर्देश पर रविवार को सर्वदलीय बैठक के बाद सोमवार को सुबह अपनी कोर टीम(टीम-11) के साथ समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब फुल एक्शन मोड में हैं। उन्होंने बैठक में कोरोना वायरस की तेजी से बढ़ती गति पर लगाम लगाने की खातिर सभी अफसरों को अफसरों को फील्ड में जाने के साथ ही अस्पतालों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने सभी जिलों में नाइट कर्फ्यू को सख्ती से लागू करवाने का निर्देश भी दिया। प्रदेश में लगातार बढ़ते एक्टिव केस बेहद डराने वाले हैं। मुख्यमंत्री ने अब हर दिन डेढ़ लाख से ज्यादा टेस्ट करने के साथ ही एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन व बस अड्डों की विशेष निगरानी रखने को कहा है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही प्रदेश में हाइ-वे पर टोल प्लाजा पर भी टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध कराएं। टेस्ट के लिए ट्रूनेट मशीनों का उपयोग किया जाए। इनमें से 70 प्रतिशत टेस्ट आरटी-पीसीआर के माध्यम से हो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में अफसरों को काफी सख्त लहजे में चेताया है। उन्होंने कहा कि गलतफहमी में न रहें, लॉकडाउन नहीं लगेगा। हम तो जनता को मरने नहीं देंगे, बेड की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। पहले से पूरी तैयारी करें। आवश्यकतानुसार निजी हॉस्पिटलों और मेडिकल कॉलेजों का टेकओवर करें। उन्होंने जिलों में टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट पर जोर दिया। सीएम योगी कोरोना संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के लिए रणनीति से लेकर क्रियान्वयन को तरजीह दे रहे हैं। उनका पूरा जोर कोरोना संक्रमण और बढऩे से पहले तैयारियों को लेकर है। उन्होंने साफ कहा कि कोरोना के खिलाफ संघर्ष को पूरी तैयारी के साथ मजबूती से लडऩा होगा। इस बड़े संघर्ष में लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

12-04-2021-लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के उत्तर प्रदेश में अप्रैल माह में छह गुना बढऩे के कारण 24-25 शहरों में नाइट कर्फ्यू के बाद भी मामला नियंत्रित होता न देख सीएम...

Read Full Article
लखनऊ में अजीत सिंह हत्याकांड में धनंजय सिंह की मुश्किल बढ़ी, अग्रिम जमानत की याचिका खारिज

लखनऊ में अजीत सिंह हत्याकांड में धनंजय सिंह की मुश्किल बढ़ी, अग्रिम जमानत की याचिका खारिज982

👤12-04-2021-लखनऊ। आजमगढ़ में पूर्व विधायक सीपू सिंह की हत्या के मामले में मुख्य गवाह अजीत सिंह की लखनऊ में गैंगवार में हत्या के मामले में साजिशकर्ता के रूप में नामजद पूर्व सांसद धनंजय सिंह की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने सोमवार को धनंजय सिंह की अग्रिम जमानत के साथ ही एफआइआर रद करने के लिए दाखिल याचिका को खारिज कर दिया।धनंजय सिंह को आजमगढ़ में पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या के साजिशकर्ता के रूप में लखनऊ के विभूति खंड थाना में नामजद किया गया है। धनंजय सिंह को गिरफ्तार करने के प्रयास में पुलिस लगातार दबिश दे रही है, लेकिन एक पुराने मामले में वह जेल जाने के बाद जमानत पर बाहर है। अजीत सिंह हत्याकांड में इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने धनंजय सिंह की अग्रिम जमानत के साथ ही एफआइआर रद कराने की याचिका खारिज करने के साथ ही दो हफ्ते में बहुजन समाज पार्टी से जौनपुर से सांसद रहे धनंजय सिंह को सरेंडर करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा कि सरेंडर करने के बाद धनंजय सिंह जमानत के लिए याचिका दाखिल करें। हाई कोर्ट के इस फैसले के बाद अब लखनऊ के विभूति खंड थाने से धनंजय सिंह के साथ पांच अन्य लोगों के खिलाफ भगोड़ा घोषित करने की कार्रवाई की जाएगी। आजमगढ़ में 2013 में हुई पूर्व बसपा विधायक सर्वेश सिंह सीपू की हत्या का मुख्य गवाह अजीत सिंह था। अजीत सिंह की छह जनवरी को लखनऊ के विभूति खंड क्षेत्र में हत्या के मामले में साजिशकर्ता पूर्व सांसद धनंजय सिंह, उनके मददगार विपुल सिंह, प्रदीप सिंह कबूतरा, कुणाल कुमार व शूटर रवि यादव की तलाश की जा रही है। जौनपुर के पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह के खिलाफ इस केस में पुलिस ने 25000 रुपए का इनाम घोषित किया है। अब तो पुलिस धनंजय सिंह को भगोड़ा घोषित कराने की तैयारी में है। इसके अलावा पुलिस ने अजीत सिंह की हत्या के मामले में फरार चल रहे चारों आरोपियों की सम्पत्ति कुर्क करने की कवायद शुरू कर दी है। दो दिन पहले ही इस मामले में नामजद गैंगस्टर सुनील राठी को वारंट बी पर पुलिस लखनऊ जेल लाएगी। पुलिस को सुनील राठी से अजीत सिंह हत्याकांड में कई अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है, इसके लिए कोर्ट से रिमांड की मांग भी होगी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

12-04-2021-लखनऊ। आजमगढ़ में पूर्व विधायक सीपू सिंह की हत्या के मामले में मुख्य गवाह अजीत सिंह की लखनऊ में गैंगवार में हत्या के मामले में साजिशकर्ता के रूप में नामजद पूर्व सांसद धनंजय...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी बीते 24 घंटे में 13685 नए केस; 72 की मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी बीते 24 घंटे में 13685 नए केस; 72 की मौत351

👤12-04-2021-लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर उत्तर प्रदेश में अपने पांव जमा चुकी है। सरकार के तमाम जतन पर भी प्रदेश में इसके कहर पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। बीते 24 घंटे में 13685 नए संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में अब 81876 एक्टिव केस हैं जबकि 72 लोगों ने इसके कहर से दम तोड़ा है। इनमें इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ स्टैंडिंग काउंसिल विकास त्रिपाठी भी हैं। इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के शनिवार को संक्रमित होने के बाद सोमवार को दो और न्यायमूर्ति इसकी चपेट में हैं।प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेहद जानलेवा होती जा रही है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोविड के 13685 नए केस मिले हैं। इनमें लखनऊ में 3892 केस हैं। लखनऊ में 21 तो प्रयागराज में 15 और कानपुर में पांच लोगों की मौत हुई है। लखनऊ में 23090 एक्टिव केस हैं। वाराणसी में बीते 24 घंटे में 1417, प्रयागराज में 1295, कानपुर में 716 तथा गोरखपुर में 474 नए संक्रमित मिले हैं। इन पांच शहरों के अलावा मेरठ में 336, झांसी में 267, नोएडा में 239, बलिया में 230, गाजियाबाद में 187, बरेली में 186, मुरादाबाद में 173, गाजीपुर में 156, बांदा में 156, रायबरेली में 151, चंदौली में 145, जौनपुर में 137, ललितपुर में 135, देवरिया में 135, मुजफ्फरनगर में 134, मथुरा में 129, मिर्जापुर में 119, सोनभद्र में 113, आगरा में 112, सुलतानपुर में 108, इटावा में 105 तथा सहारनपुर में 102 नए संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में कासगंज तथा हाथरस को छोड़कर अन्य जिलों में नए संक्रमितों की संख्या दहाई पार है। कासगंज में आठ तथा हाथरस में छह नए संक्रमित हैं। प्रदेश के 75 जिलों में कोई भी ऐसा नहीं है, जहां पर रोज कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर कहर ना ढा रही हो।


🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

12-04-2021-लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर उत्तर प्रदेश में अपने पांव जमा चुकी है। सरकार के तमाम जतन पर भी प्रदेश में इसके कहर पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। बीते 24 घंटे में 13685...

Read Full Article
लखनऊ में किराना कमेटी के महामंत्री की कोरोना संक्रमण से मौत, गुरुवार तक किराना बाजार बंद

लखनऊ में किराना कमेटी के महामंत्री की कोरोना संक्रमण से मौत, गुरुवार तक किराना बाजार बंद800

👤11-04-2021-लखनऊ। बाजारों में बढ़ती भीड़ और कोरोना गाइडलाइन के अनुपालन में लोगों द्वारा गंभीरता न बरते जाने का दुष्परिणाम धीरे-धीरे सामने आने लगा है। लखनऊ किराना कमेटी के महामंत्री श्रीनिवास अग्रवाल की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। इससे पूरे बाजार में सनसनी फैल गई। सुभाष मार्ग स्थित राजधानी का यह सबसे बड़ी थोक किराना मंडी है। यहां राजधानी और आसपास के लोग ही नहीं प्रदेश के कई जिलों से किराने का बड़ा कारोबार होता है। व्यापारी और अन्य मंडियों के ब्रोकर यहां दिनभर मौजूद रहते हैं। इसे देखते व्यापारियों ने गुरुवार तक के लिए किराना बाजार बंद करने का फैसला लिया है। व्यापारियों की पहल, अब गुरुवार तक नहीं खुलेगी किराना मंडी: व्यापारियों ने काेराेना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए स्वत: ही बंदी का फैसला लिया है। लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्र, आदर्श व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सांवरिया एवं किराना कमेटी के सदस्य विनाेद अग्रवाल समेत तीनों संगठनों के नेताओं ने बंदी का समर्थन करते हुए रविवार से गुरुवार तक सुभाष मार्ग स्थित किराना कारोबार को बंद रखने का फैसला किया है। व्यापारी नेताओं ने बताया कि तेज गति से फैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यह जरूरी पहल है। इससे संक्रमण की चेन टूटेगी और लोगों को राहत मिलेगी। ग्राहक हों या व्यापारी सभी से अपील है कि कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करें। बिना मास्क दुकानों में किसी भी हालत में लोगों का प्रवेश न करने दें
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

11-04-2021-लखनऊ। बाजारों में बढ़ती भीड़ और कोरोना गाइडलाइन के अनुपालन में लोगों द्वारा गंभीरता न बरते जाने का दुष्परिणाम धीरे-धीरे सामने आने लगा है। लखनऊ किराना कमेटी के महामंत्री...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article