Back to homepage

Latest News

लखीमपुर में बाघ की 20 हड्डियां बरामद, पुलिस व वनविभाग की टीम ने मुठभेड़ में पांच तस्कर दबोचे

लखीमपुर में बाघ की 20 हड्डियां बरामद, पुलिस व वनविभाग की टीम ने मुठभेड़ में पांच तस्कर दबोचे572

👤03-03-2021-लखीमपुर । बेलरायां रेंज में बीते दिनों बाघ की खाल के साथ पकड़े गए शिकारियों ने जो राज उगले उसके आधार पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और वन विभाग ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर पांच शातिर वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से बाघ की हड्डियां व नाजायज असलहे भी बरामद किए हैं। एसपी विजय ढुल ने प्रेस वार्ता में इसकी औपचारिक जानकारी दी। बुधवार को पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने पुलिस लाइन में आयोजित एक औपचारिक पत्रकार वार्ता में बताया कि सिंगाही थाना क्षेत्र में वन विभाग व एसएसबी ने बीते दिनाें दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था जिनके पास से बाघ की खाल बरामद हुई थी। इस बरामदगी को बेहद गंभीरता से लेते हुए पुलिस और वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई। दोनों ही टीमों ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश शुरू की । इसी दौरान पुलिस को पता चला कि कुछ शातिर वन्यजीवों के शिकार के लिए इकट्ठा हो रहे हैं पुलिस ने जाल बिछाया और उनकी गिरफ्तारी की कवायद शुरू की। तस्‍करों ने पुलिस टीम देखते ही उन पर हमला कर दिया जवाब में पुलिस और वन विभाग की टीमों ने भी कार्रवाई की और उन को मौके से ही धर दबोचा एसपी ने बताया कि इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके नाम दिलीप, गुड्डू, टीकाराम, इतवारी व मंजीत है। सभी ग्राम तकिया पुरवा थाना तिकुनिया के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से बाघ की 20 हड्डियां बरामद हुई है। साथ ही अवैध असलहे व कारतूस भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने सभी पांचों को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम व आर्म्स एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

03-03-2021-लखीमपुर । बेलरायां रेंज में बीते दिनों बाघ की खाल के साथ पकड़े गए शिकारियों ने जो राज उगले उसके आधार पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और वन विभाग...

Read Full Article
यूपी: परिषदीय शिक्षकों का समायोजन ग्रीष्मावकाश में, दावा- एक भी विद्यालय शिक्षक विहीन नहीं

यूपी: परिषदीय शिक्षकों का समायोजन ग्रीष्मावकाश में, दावा- एक भी विद्यालय शिक्षक विहीन नहीं 280

👤03-03-2021-परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों का जिले के अंदर समायोजन ग्रीष्मावकाश के दौरान किया जाएगा। जिन स्कूलों में शिक्षकों की संख्या अनुपात से अधिक है वहां के अतिरिक्त शिक्षकों को दूसरे विद्यालयों में तैनात किया जाएगा। यह जानकारी बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने विधानसभा में दी। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में एक भी परिषदीय विद्यालय शिक्षक विहीन नहीं है। द्विवेदी बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों को लेकर उठाए गए सवाल का जवाब दे रहे थे। तिवारी ने कहा कि कई विद्यालयों में एक शिक्षक तो कहीं शिक्षामित्र या अनुदेशक से संचालन कराया जा रहा है।

इस पर मंत्री ने कहा कि शिक्षा का अधिकार कानून के तहत प्राथमिक स्कूलों के लिए 30 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक (1:30) की तैनाती का प्रावधान है। लेकिन प्रदेश में यह औसत 1:36 का है। वहीं, उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए 1:35 के अनुपात का प्रावधान है, लेकिन प्रदेश में यह 1: 53 है। उन्होंने कहा कि सहायक अध्यापकों की पदोन्नति पर उच्च न्यायालय की रोक होने के कारण उच्च प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त पद अधिक हैं। सरकार कोर्ट से मामले का निस्तारण कराने के लिए प्रयासरत है। योगी सरकार ने करीब चार साल में 1,19,287 सहायक अध्यापकों की भर्ती की है। जबकि एडेड जूनियर हाई स्कूलों में 1894 सहायक अध्यापकों की भर्ती की कार्रवाई शुरू की गई है।

सहायक अध्यापकों की नई तबादला नियमावली जल्दबेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही सहायक अध्यापकों के तबादलों की नियमावली में संशोधन कर नई नियमावली लाने जा रही है। इसके बाद शिक्षकों के ग्रामीण से शहरी और शहरी से ग्रामीण क्षेत्रों में तबादले का रास्ता साफ हो जाएगा। वे विधानसभा में बसपा दल के नेता लालजी वर्मा के इस संबंध में पूछे सवाल का जवाब दे रहे थे।
वर्मा ने कहा कि स्कूलों में शिक्षक नहीं होने से परिषदीय स्कूलों के बच्चों को मजबूरन निजी स्कूल में प्रवेश लेना पड़ रहा है। इसके जवाब में द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश में बीते चार वर्षों में ऑपरेशन कायाकल्प के बाद स्कूलों में बड़ा परिवर्तन आया है।
इससे परिषदीय स्कूलों के आसपास के निजी स्कूल बंद होने लगे हैं। निजी स्कूलों के बच्चे भी परिषदीय स्कूलों में प्रवेश ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों में जल्द ही बच्चों के लिए डेस्क बैंच भी उपलब्ध कराई जाएगी।


🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

03-03-2021-परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों का जिले के अंदर समायोजन ग्रीष्मावकाश के दौरान किया जाएगा। जिन स्कूलों में शिक्षकों की संख्या अनुपात से अधिक है वहां के अतिरिक्त शिक्षकों को...

Read Full Article
नामचीन ज्वैलर्स के यहां चोरी का खुलासा:लखनऊ पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा; 10 किलो सोना और 70 लाख नकदी समेत 7 करोड़ का माल बरामद

नामचीन ज्वैलर्स के यहां चोरी का खुलासा:लखनऊ पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा; 10 किलो सोना और 70 लाख नकदी समेत 7 करोड़ का माल बरामद563

👤01-03-2021-राजधानी लखनऊ में तीन दिन पहले अमीनाबाद क्षेत्र स्थित ज्वैलर्स लाला जुगल किशोर के यहां हुई करोड़ों की चोरी का सोमवार को खुलासा कर दिया है। क्षेत्र के करीब 300 CCTV फुटेज खंगालने के बाद 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 10.159 किलोग्राम सोना, 70 लाख 620 रुपए नगद, 10 लाख रुपए के रत्न समेत सात करोड़ रुपए का माल बरामद हुआ है।संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि पकड़े गए तीनों चोर बीते 3 महीने से घटना को अंजाम देने के लिए रेकी कर रहे थे। गैस कटर की मदद से दुकान के अंदर पहुंचे थे। हालांकि इस बड़ी चोरी में किसने इन आरोपियों की मदद की? इसका पता नहीं चला है।मार्केट बंद होने का उठाया फायदा
एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रकरण में थाना हसनगंज के मचलती टोला निवासी शोएब, सबरुद्दीन अंसारी उर्फ शेरा और ठाकुरगंज का रहने वाला अंसारी अहमद को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य अभियुक्त शेरा की पत्नी बसपा के टिकट पर अम्बरगंज वार्ड से चुनाव लड़ चुकी है। शोएब की डंडहिया में कबाब की दुकान है, शेरा ठेकेदार है। अहमद बिल्डिंग का काम करता था। तीनों ने घटना में बगल के एक मकान का प्रयोग किया था। उसी मकान के पीछे से ताले को तोड़कर आरोपी जुगल किशोर की छत पर पहुंचे। अगले दिन मार्केट की छुट्टी का दिन था तो इनको वारदात के लिए और समय मिला। करीब 12 घंटे समय बिताकर इन तीनों चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।घर में तलाशी ली गई तो मिला चोरी का मालACP कैसरबाग पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि 300 CCTV फुटेज देखने के बाद पता चला कि इनमें से एक शख्स नक्खास के आसपास रिक्शे से एक वाहन का इस्तेमाल कर रहा है। मेफेयर अकबरी गेट होते हुए ये लोग जाते दिखे। हुलिया को दिखाकर एक दर्जन से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई। एक स्कूटी डिटेक्ट हुई, जो CCTV में दिखी थी। इसके बाद टीम ने घर से चोरी का सामान बरामद किया। कोर्ट से रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी कि, ये गैस कटर सिलेंडर कहा से लाए थे।सौ फीसदी हुई रिकवरी, दो अन्य मामलों का भी माल बरामदज्वाइंट CP क्राइम नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि हमारी पुलिस टीम ने 100 प्रतिशत की रिकवरी की है। लाल जुगल किशोर के मलिक ने साढ़े 5 से 6 करोड़ के सामान लिखाए थे। लगभग शत प्रतिशत से ज्यादा की रिकवरी हुई है। शेष दो मामलों में बाकी की रिकवरी है। एक मामला महानगर का तो दूसरा ठाकुरगंज का है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

01-03-2021-राजधानी लखनऊ में तीन दिन पहले अमीनाबाद क्षेत्र स्थित ज्वैलर्स लाला जुगल किशोर के यहां हुई करोड़ों की चोरी का सोमवार को खुलासा कर दिया है। क्षेत्र के करीब 300 CCTV फुटेज खंगालने...

Read Full Article
लखनऊ में पत्‍नी ने दर्ज कराई पति पर FIR, बोली- जेठ करते हैं दुष्‍कर्म, व‍िरोध पर पड़ती है मार

लखनऊ में पत्‍नी ने दर्ज कराई पति पर FIR, बोली- जेठ करते हैं दुष्‍कर्म, व‍िरोध पर पड़ती है मार880

👤01-03-2021-लखनऊ। राजधानी में एक महिला ने पति पर भाइयों से यौन शोषण कराने और फिर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। पीड़ि‍ता की तहरीर पर पुलिस एफआइआर दर्ज कर छानबीन कर रही है। पीड़िता का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और रिपोर्ट दर्ज की गई।  मामला मोहनलालगंज क्षेत्र का है। महिला का आरोप है कि दूसरे बच्चे को जन्म न दे पाने के कारण पति उसे प्रताड़ि‍त करता था। महिला के मुताबिक, नौ वर्ष पहले कनकहा निवासी दिलदार से उनका निकाह हुआ था। निकाह के दो वर्ष बाद उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था। दिलदार दूसरा, बच्चा पैदा करना चाहता था, लेकिन उन्हें नहीं हुआ। आरोप है कि दिलदार बच्चा पैदा करने के लिए उस पर जबरन दबाव बना रहा था। दिलदार के कहने पर उसके भाइयों दोस्त मोहम्मद व ताज मोहम्मद ने महिला के साथ कई बार दुष्कर्म किया। विरोध पर उसकी पिटाई भी की। आरोप है कि शनिवार को उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने इसकी शिकायत 1090 पर की। इससे पहले कि पुलिस कार्रवाई करती दिलदार के दोनों भाई भाग निकले। रविवार को महिला का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद अधिकारियों के निर्देश पर मोहनलालगंज पुलिस ने कई गंभीर धाराओं में एफआइआर दर्ज की।  
 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

01-03-2021-लखनऊ। राजधानी में एक महिला ने पति पर भाइयों से यौन शोषण कराने और फिर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। पीड़ि‍ता की तहरीर पर पुलिस एफआइआर दर्ज कर छानबीन कर रही है। पीड़िता का...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश में प्राइमरी स्‍कूल अनलॉक, CM योगी आदित्‍यनाथ ने बच्‍चों को दी चाकलेट

उत्तर प्रदेश में प्राइमरी स्‍कूल अनलॉक, CM योगी आदित्‍यनाथ ने बच्‍चों को दी चाकलेट53

👤01-03-2021-लखनऊ। कोरोना महामारी के कारण पिछले साढ़े ग्यारह महीने से बंद प्रदेश के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी प्राइमरी स्कूलों (कक्षा एक से पांच तक) में सोमवार से रौनक लौटी। स्कूल बच्चों की पढ़ाई के लिए खुले।  शारीरिक दूरी बनाते हुए व कोव‍िड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बच्‍चों को स्‍कूलों में प्रवेश दिया गया। ऐसे में मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने नरही स्थित एक प्राथमिक स्कूल का दौरा किया और छात्रों से बात की। कक्षा एक से पांचवीं तक के स्‍कूलों में पहले दिन 50 फ‍ीसद बच्चे बुलाए गए हैं।मुख्‍यमंत्री ने दी बच्‍चों को चाकलेट, पूछे ये सवाल:  कक्षा पांच की सोनाली यादव को सीएम योगी ने चाकलेट देकर पूछा कि आप कितने माह बाद स्‍कूल आए हैं? वहीं, छात्रा ने बताया कि 11 माह 22 द‍िन बाद स्‍कूल आए हैं। सीएम ने अपने दौरे में बच्‍चों को शारीरिक दूरी व कोव‍िड प्रोटोकॉल के पालन के निर्देश दिए। वहीं, रूपली कुमारी से मुख्‍यमंत्री ने पूछा कि आपको इतने माह बाद स्‍कूल आकर कैसा लग रहा है। जिसपर बच्‍ची ने जवाब दिया कि सर, अच्‍छा लग रहा है। तिलक कर बच्‍चों का स्‍वागत: वहीं, उच्च प्राथमिक विद्यालय में टीचरों ने रोली और चंदन लगाकर व टॉफी-गुब्बारों देकर बच्‍चों का स्‍वागत किया गया। उधर, बीकेटी में परिषदीय विद्यालयों में बच्‍चों को टाफी-बिस्कुट वितरित किया गया। गौरतलब कि कोरोना संक्रमण के कारण शासन ने पिछले साल 13 मार्च को प्रदेश में कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया था।  कोरोना से सुरक्षा के मद्देनजर जारी किए गए विद्यालयों को निर्देश बच्चों में छह फीट की दूरी और मास्क लगाना जरूरी होगा। नए दाखिलों के दौरान आहर्ताएं पूरी करने के लिए अभिभावक को ही बुलाया जाए, न कि बच्चों को। विद्यालयों को आयोजनों से बचना होगा। अगर आवश्यक हो तो शारीरिक दूरी का ध्यान रहे। खेलकूद और अन्य प्रकार के कार्यक्रम नहीं होंगे।  विद्यालय में शिक्षकों एवं छात्रों की नियमित जांच की व्यवस्था की जाए। अगर विद्यालय में कोई कोविड-19 का संदिग्ध हो तो उसे तत्काल आइसोलेट कर दिया जाए। विद्यालयों में कक्ष, शौचालय, दरवाजे, कुंडी, सीट का निरंतर सैनिटाइजेशन हो व साफ-सफाई होनी चाहिए। बच्चों के पीने के लिए साफ पानी की व्यवस्था होनी चाहिए। बच्चे पाठ्य पुस्तकें, नोटबुक, पेन और लंच किसी से साझा न करें। विद्यालय में कक्षों के दरवाजे खुले रखे जाएं। बाहरी वेंडर को विद्यालय के अंदर खाद्य सामग्री बेचने की अनुमति नहीं होगी। बच्चों के रिक्शे, बसों आदि की समुचित सैनिटाइजेशन की व्यवस्था होनी चाहिए। जहां तक संभव हो बस पर चढऩे से पहले बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग होनी चाहिए। विद्यालय में प्रवेश के समय बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग होनी चाहिए। विद्यालय अथवा उसके आसपास स्वास्थ्यकर्मी, नर्स और डाक्टर की व्यवस्था होनी चाहिए। छात्र-छात्राओं को विद्यालय बुलाने से पहले उनके अभिभावकों की सहमति आवश्यक है। बच्चों के घर वाले अगर उन्हें विद्यालय नहीं भेजना चाहते हैं तो उन्हें घर पर ही पढ़ने की अनुमति दी जाए। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

01-03-2021-लखनऊ। कोरोना महामारी के कारण पिछले साढ़े ग्यारह महीने से बंद प्रदेश के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी प्राइमरी स्कूलों (कक्षा एक से पांच तक) में सोमवार से रौनक लौटी।...

Read Full Article
UP विधानसभा में गुंडा नियंत्रण एक्ट पास:अब लखनऊ और गौतमबुद्धनगर के DCP भी लगा सकेंगे गुंडा एक्ट

UP विधानसभा में गुंडा नियंत्रण एक्ट पास:अब लखनऊ और गौतमबुद्धनगर के DCP भी लगा सकेंगे गुंडा एक्ट709

👤01-03-2021-उत्तर प्रदेश विधानमंडल बजट सत्र का आज सातवां दिन था। इस दौरान विधानसभा में उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण (संशोधन) विधेयक-2021 पास हो गया। यह विधेयक सिर्फ दो जनपद लखनऊ और गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में लागू होगा। इसके बाद वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए पेश किए गए बजट पर साधारण चर्चा की गई। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने UP में बेरोजगारी का मुद्दा उठाया। कहा कि BJP ने अपने संकल्प पत्र में 5 साल में 70 लाख रोजगार देने का वादा किया था। लेकिन CM ने अब तक महज 4 लाख रोजगार देने का दावा किया गया।आसानी से लगेगा गुंडा एक्ट, जमानत भी नहीं मिलेगी आसानी सेसंसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि गुंडा नियंत्रण विधेयक से पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। अब लखनऊ और गौतमबुद्धनगर में DCP गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई कर सकेंगे। पहले ये अधिकार पुलिस कमिश्नर के पास था। विधेयक में मानव तस्करी, मनी लॉड्रिंग, गोहत्या, बंधुआ मजदूरी और पशु तस्करी पर कड़ाई से रोक लगाने का प्रावधान है। इसके अलावा जाली नोट, नकली दवाओं का व्यापार, अवैध हथियारों का निर्माण और व्यापार, अवैध खनन जैसे अपराधों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई का प्रावधान है। गुंडा एक्ट में पकड़े गए अपराधियों की आसानी से जमानत नहीं हो पाएगी। इसके अलावा अपराधियों की संपत्ति भी जब्त की जाएगी।नए प्रावधान के तहत पुलिस अपराधियों को 14 दिन के बजाय अधिकतम 60 दिन के लिए बंद कर सकती है। इसके अलावा दूसरा विधेयक उत्तर प्रदेश लोक एवं निजी संपत्ति विरूपण निवारण विधेयक 2021 को इस सदन में प्रस्तुत करते हुए पास किया गया।बेरोजगारी के मुद्दे पर लल्लू ने सरकार को घेराकांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने कहा कि 2016 से लेकर 2019 के बीच निकाली गयी 24 भर्तियों में से 22 भर्तियां अभी तक अटकी हुई हैं। अभ्यर्थी आए दिन राजधानी में धरना-प्रदर्शन करने को विवश हैं। अहंकारी और संवेदनहीन सरकार ने इनको अपने हाल पर छोड़ दिया है। प्रदेश की विकास दर घटकर लगभग 6.4 प्रतिशत रह गई है। पिछले दो सालों में ही 12.50 लाख पंजीकृत बेरोजगार बढ़े हैं। सरकार 90 दिनों में 5 लाख रोजगार देने जैसे झूठे दावे करके बेरोजगारों और युवाओं का मजाक उड़ा रही है। प्रदेश में आर्थिक तंगी और बेरोजगारी के चलते आये दिन युवा बेरोजगारों की आत्महत्या के आंकड़े बढ़ रहे हैं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

01-03-2021-उत्तर प्रदेश विधानमंडल बजट सत्र का आज सातवां दिन था। इस दौरान विधानसभा में उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण (संशोधन) विधेयक-2021 पास हो गया। यह विधेयक सिर्फ दो जनपद लखनऊ और गौतमबुद्धनगर...

Read Full Article
भाषा यूनिवर्सिटी के दीक्षा समारोह में बोली राज्‍यपाल, विलुप्‍ति की कगार पर विश्‍व की 2500 भाषा

भाषा यूनिवर्सिटी के दीक्षा समारोह में बोली राज्‍यपाल, विलुप्‍ति की कगार पर विश्‍व की 2500 भाषा948

👤01-03-2021-लखनऊ। विश्व में करीब 2500 भाषाएं विलुप्त होने की कगार पर हैं। विश्व में बोली जाने वाली भाषाओं में से 25 फीसद ऐसी भाषाएं हैं जिन्हें बोलने और समझने वालों की संख्या एक हजार से भी कम है। सोमवार को ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विवि में आयोजित पांचवे दीक्षा समारोह के दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कही। उन्होंने विलुप्त हो रहीं भाषाओं को लेकर काफी चिंता जताई है। दीक्षा समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि हमारे देश में करीब 1652 भाषाएं बोली जाती हैं, लेकिन स्थानीय भाषाओं की स्थिति यहां भी खराब है। यह बातें उन्होंने एक आंकड़े के आधार पर कहीं। उन्होंने कहा कि ऐसे में भाषा के क्षेत्र में, शोध कार्यो को बढ़ावा देने की जरूरत है। साथ ही विलुप्त हो रही भाषाओं के संरक्षण के लिए विशेष प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। हड़प्पा एवं मोहनजोदड़ो की खुदाई में कतिपय शिलालेख प्राप्त हुए हैं, जिन्हें अद्यतन स्थिति तक पढ़ा एवं समझा जाना सम्भव नहीं हो सका है। यह भाषाओं के क्षेत्र में शोध कार्यों की कमी को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय एक ऐसा विश्वविद्यालय है, जहां, भाषाओं की शिक्षा प्रदान करने के साथ ही साथ विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, शिक्षा शास्त्र, पत्रकारिता एवं जनसंचार एवं प्राविधिक शिक्षा जैसे पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। नई शिक्षा नीति में इसी तरह के विश्वविद्यालय की अवधारणा बनाई गयी है। भाषा किसी भी व्यक्ति विशेष को अभिव्यक्ति प्रदान करती है। भारत एक ऐसा देश है जहां कहावत है कि, कोस-कोस पर पानी बदले, चार कोस पर वाणी। ज्ञान -विज्ञान का संचयन और विस्तार, भाषा के बिना सम्भव नहीं है। उन्होंने मंच पर बैठे मुख्य अतिथि पद्मश्री अशोक चक्रधर के साथ मिलकर विवि को भाषा के क्षेत्र में शोध करने के लिए कहा है। इसके लिए कुलपति द्वारा भाषा के उत्थान और शोध के लिए तैयार की गई समिति के साथ मिलकर पद्मश्री मार्गदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे यह जानकर हर्ष हुआ है कि भाषा विवि की अवधारणा को मूर्तरूप देने के लिए एवं विलुप्त हो रही भाषाओं के संरक्षण के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। इस समिति में देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के विशेषज्ञों को नामित किया गया है। यह समिति भाषा विश्वविद्यालय की अवधारणा को मूर्तरूप प्रदान करने के लिए फ्रेमवर्क तैयार करने के साथ ही विलुप्त हो रही भाषाओं के संरक्षण हेतु भी परामर्श प्रदान करेगी। जिससे भाषाओं पर शोध हो उनका विकास है। इस दौरान डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा, विवि के पूर्व कुलपति प्रो. महरूफ मिर्जा व अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहें।विवि की 40 फीसद छात्राएं एनेमिक हैं। इस पर उनका इलाज एवं काउंसिलिंग विवि प्रबंधन द्वारा केजीएमयू और एक निजी संस्थान द्वारा कराया जा रहा है। इस के लिए भी एक एमओयू कुलपति ने बीते दिनों हस्ताक्षर किया था। कुलपति विनय कुमार पाठक ने बताया कि उन छात्राओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। विवि में किसी भी प्रकार की मेडिकल जरूरत के लिए तत्काल एंबुलेंस अथवा दवाइयां और डॉ. उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी की गई है।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

01-03-2021-लखनऊ। विश्व में करीब 2500 भाषाएं विलुप्त होने की कगार पर हैं। विश्व में बोली जाने वाली भाषाओं में से 25 फीसद ऐसी भाषाएं हैं जिन्हें बोलने और समझने वालों की संख्या एक हजार से...

Read Full Article
बलरामपुर में पूर्व सपा विधायक की एक करोड़ आठ लाख की जमीन कुर्क, दर्ज हो चुके हैं 26 अपराधिक मुकदमे

बलरामपुर में पूर्व सपा विधायक की एक करोड़ आठ लाख की जमीन कुर्क, दर्ज हो चुके हैं 26 अपराधिक मुकदमे17

👤27-02-2021-बलरामपुर। करीब छह माह से जेल में निरुद्ध पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त पूर्व सपा विधायक की संपत्ति का चिन्हीकरण कर शनिवार को उपजिलाधिकारी उतरौला डॉ. नगेंद्र नाथ यादव के नेतृत्व में कुर्की की कार्रवाई की गई। सादुल्लाहनगर मुख्य बाजार में करीब एक करोड़ आठ लाख रुपये की जमीन कुर्क की गई है। इससे पहले नवंबर व जनवरी में करीब 70 करोड़ रुपये की चल अचल संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी सरकारी व सार्वजनिक जमीन पर अवैध कब्जेदारी के मामले में पांच सितंबर से जेल में निरूद्ध हैं। प्रशासन उन्हें भू माफिया गिरोह का सरगना भी घोषित कर चुका है। जिलाधिकारी श्रुति ने 18 फरवरी को सादुल्लाहनगर मुख्य बाजार में स्थित भूमि गाटा संख्या 1680 को कुर्क करने का निर्देश दिया था। शनिवार को एसडीएम के नेतृत्व में रेहराबाजार, गौरा चौराहा व उतरौला कोतवाली की पुलिस पीएसी जवानों के साथ मुनादी करते हुए सादुल्लाहनगर बाजार पहुंची। सीओ उतरौला राधारमण सिंह, उतरौला कोतवाल पंकज सिंह, सादुल्लाहनगर थाना प्रभारी राजकुमार सरोज, रेहराबाजार थाना प्रभारी पंकज सिंह की मौजूदगी में जमीन कुर्क की गई। उपनिरीक्षक एसएन राय, साबिर अली, कांस्टेबल फहीम व लक्ष्मी मौजूद रहीं। दर्ज हो चुके हैं 26 मुकदमे : पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी पर अब तक 26 आपराधिक मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इसमें अवैध रूप से सरकारी एवं अन्य व्यक्तियों की जमीन कब्जेदारी के मामले हैं। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

27-02-2021-बलरामपुर। करीब छह माह से जेल में निरुद्ध पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त पूर्व सपा विधायक की संपत्ति का चिन्हीकरण...

Read Full Article
केंद्रीय मंत्री आठवले की UP में क्षत्रियों को 15 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग, राहुल गांधी पर उठाया सवाल

केंद्रीय मंत्री आठवले की UP में क्षत्रियों को 15 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग, राहुल गांधी पर उठाया सवाल393

👤27-02-2021-लखनऊ। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में राज्य मंत्री रामदास आठवले शनिवार को लखनऊ दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने वीवीआइपी गेस्ट हाउस में मीडिया से भी वार्ता की। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री आठवले ने उत्तर प्रदेश में क्षत्रियों को 15 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की।रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के आज के वाराणसी दौरे पर तीखी चुटकी ली। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा मंदिर या कहीं भी जाएं, कांग्रेस में राहुल गांधी के रहते उस पार्टी का भला नहीं हो सकता।पांच राज्यों में लड़ेगी आरपीआइ: उन्होंने कहा कि हाल ही में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस दौरान उनकी पार्टी सभी राज्यों में चुनाव लड़ेगी। एनडीए सरकार में सहयोगी आरपीआइ के अध्यक्ष ने कहा कि सभी जगह भारतीय जनता पार्टी से सीटों को लेकर बात चल रही है। जहां भी सीटों पर समझौता नहीं हो पाएगा, वहां हम एनडीए को समर्थन देंगे। उनका कहना था कि चार राज्यों में भाजपा की जीत लगभग तय है, केरल में भी भाजपा जीत सकती है।आरपीआइ में आएं तो मायावती को बना दूं अध्यक्ष: आठवले ने उत्तर प्रदेश में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर की सक्रियता के सवाल पर कहा कि वह कोई खास प्रभाव डालने वाले नहीं हैं। वह चाहें तो आरपीआइ में आ जाएं। साथ ही बसपा प्रमुख मायावती भी अगर आरपीआइ में आ जाएं तो उन्हेंं राष्ट्रीय अध्यक्ष बना देंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिलने जा रहे हैं। भाजपा यहां विधानसभा चुनाव में सात से आठ सीटें देती है तो भाजपा और आरपीआइ, दोनों को लाभ होगा। यूपी में क्षत्रियों को मिले 15 फीसद आरक्षण: जातीय जनगणना की पैरवी करने के साथ ही आठवले ने कहा कि महाराष्ट्र में मराठा, राजस्थान में जाट और उत्तरप्रदेश में क्षत्रिय आरक्षण मांग रहे हैं। सरकार से वह मांग कर रहे हैं कि इन सभी को 10-15 फीसद आरक्षण मिलना चाहिए।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

27-02-2021-लखनऊ। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में राज्य मंत्री रामदास आठवले शनिवार को लखनऊ दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने वीवीआइपी गेस्ट हाउस में मीडिया से भी वार्ता की। केंद्रीय...

Read Full Article
श्रावस्‍ती में बेल्ट से गला कस कर दोस्‍त ने की थी मजदूर की हत्‍या, सरसों के खेत में छिपाया था शव; दो गिरफ्तार

श्रावस्‍ती में बेल्ट से गला कस कर दोस्‍त ने की थी मजदूर की हत्‍या, सरसों के खेत में छिपाया था शव; दो गिरफ्तार793

👤27-02-2021-श्रावस्ती। इकौना थाना क्षेत्र के सेमगढ़ा गांव के पास सरसों के खेत में मिले अधेड़ के शव का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शराब के नशे में धुत होकर दोस्तों ने ही उसकी हत्या कर सरसों के खेत में शव को छिपाया था। एक आरोपित को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। दूसरे की तलाश की जा रही है। एसपी अरविंद कुमार मौर्य ने बताया कि मृतक अंगनू भट्ठे पर मजदूरी करता था। सोमवार को यहां काम समाप्त करने के बाद वह सेमगढ़ा गांव के पास बैठकर शराब पी रहे सेमगढ़ा के पश्चिमी केवटन पुरवा निवासी बजरंगी व पिंटू के पास पहुंचा। यहां तीनों लोगों ने साथ बैठकर शराब पी। इसके बाद किसी बात को लेकर आपस में तकरार हो गया।  मारपीट करते हुए तीनों सरसों के खेत तक पहुंच गए। आवेश में आकर बजरंगी व पिंटू ने बेल्ट से गला कस कर अंगनू की हत्या कर दी।  शव को सरसों के खेत में ही छिपा कर दोनों फरार हो गए। अंगनू घर नहीं पहुंचा तो मंगलवार को परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की। बुधवार सुबह सेमगढ़ा सड़क से लगभग सौ मीटर दूर सुभान के सरसों के खेत में उसका शव नग्न अवस्था में पड़ा देखा गया। ग्रामीणों की सूचना पर परिवार के लोगों ने मौके पर पहुंच कर शव की पहचान की। उसका कपड़ा कुछ दूरी पर मसूर के खेत में पड़ा था। मृतक के पुत्र सुभाष की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। एसएसपी बीसी दूबे व सीओ महेंद्र पाल शर्मा के नेतृत्व में घटना का खुलासा कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी। इकौना थाने के प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र पांडेय, उपनिरीक्षक शिवकुमार शर्मा, मुख्य आरक्षी धनंजय सिंह, चंद्रप्रकाश पांडेय, आरक्षी शाहिल शेख व महिला आरक्षी पूजा की टीम शनिवार को गस्त पर निकली थी। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर हत्या में शामिल एक आरोपित बजरंगी केवट को टीम ने सेमगढ़ा तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने पुलिस के सामने जुर्म स्वीकार कर लिया। इसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बांस का डंडा व मृतक की डायरी भी बरामद की गई है। दूसरे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीम को लगाया गया है। एसपी ने बताया कि घटना का खुलासा करने वाली टीम को पांच हजार रुपये नकद के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

27-02-2021-श्रावस्ती। इकौना थाना क्षेत्र के सेमगढ़ा गांव के पास सरसों के खेत में मिले अधेड़ के शव का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शराब के नशे में धुत होकर दोस्तों ने ही उसकी हत्या कर...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article