Back to homepage

Latest News

अखिलेश यादव से लेकर शिवपाल समेत कई नेताओं पर कोरोना संक्रमण का खतरा

अखिलेश यादव से लेकर शिवपाल समेत कई नेताओं पर कोरोना संक्रमण का खतरा546

👤05-04-2021-लखनऊ। वरिष्ठ समाजवादी चिंतक व पूर्व मंत्री स्वर्गीय भगवती सिंह का पार्थिव शरीर सोमवार को कोरोना संक्रमि‍त पाया गया। ज‍िसके बाद से राजनीति दलों में दहशत फैल गई है। अब वायरस का खतरा समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अख‍िलेश यादव व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) प्रमुख शिवपाल सिंह यादव समेत कई नेताओं के ऊपर मंडराने लगा है। दरअसल, बीते दिन यानी रव‍िवार को वरिष्ठ समाजवादी चिंतक भगवती सिंह के न‍िधन पर शोक संवदेना जताने अख‍िलेश यादव व शिवपाल समेत कई नेतागण उनके आपास पहुंचे थे। शोक संवेदनाओं का लगा रहा तांता: इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भगवती सिंह के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्प‍ित की। इस दौरान उनके साथ राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे। वहीं, प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने भी उनके आवास पहुंचे थे। उन्‍होंने शोक व्यक्त कर श्रद्धासुमन अर्प‍ित किए थे। भगवती सिंह के अंतिम दर्शन को भारी संख्‍या में उनके चाहने वाले व समाजवादी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।  दरअसल, शन‍िवार की शाम लखनऊ स्थित अपने सरकारी निवास रिवर बैंक कालोनी से रात्रि प्रवास के लिए बख्शी का तालाब के चन्द्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय गए थे। वह भगवती सिंह काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। बीते दिन यानी रव‍िवार को भगवती सिंह (89 ) का निधन हुआ। भगवती सिंह का पार्थिव शरीर उनके रिवर बैंक कॉलोनी आवास लाया गया। जहां श्रद्धांजल‍ि अर्प‍ित करने सभी नेतागण पहुंचे थे। वह समाजवादी पार्टी के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी रहे हैं।  
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

05-04-2021-लखनऊ। वरिष्ठ समाजवादी चिंतक व पूर्व मंत्री स्वर्गीय भगवती सिंह का पार्थिव शरीर सोमवार को कोरोना संक्रमि‍त पाया गया। ज‍िसके बाद से राजनीति दलों में दहशत फैल गई है। अब वायरस...

Read Full Article
नक्सलियों के दांत खट्टे कर वीर गत‍ि को प्राप्‍त रामनगरी का सपूत, गांव का सीना गर्व से चौड़ा

नक्सलियों के दांत खट्टे कर वीर गत‍ि को प्राप्‍त रामनगरी का सपूत, गांव का सीना गर्व से चौड़ा500

👤05-04-2021-अयोध्या। छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में रामनगरी ने वीर सपूत खो दिया। बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर सीआरपीएफ की कोबरा 210 बटालियन में तैनात अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के रानोपाली बढ़ई टोला निवासी राजकुमार यादव ने भी नक्सलियों से मोर्चा लिया। अदम्य साहस का परिचय देते हुए राजकुमार ने नक्सलियों ने दांत तो खट्टे कर दिए, लेकिन अंतत: वह वीरगति को प्राप्त हुए। रविवार की रात उनकी शहादत की सूचना यहां पहुंचते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। राजकुमार की शहादत पर स्वजन की आंखों में आंसू तो रहे लेकिन सीना गर्व से चौड़ा था। जिलाधिकारी अनुज झा और एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय भी सूचना पाकर शहीद के आवास पहुंचे।  1976 में हुआ था जन्म: चार जुलाई वर्ष 1976 को रानोपाली निवासी सूरजलाल यादव के घर वीर सपूत राजकुमार यादव का जन्म हुआ था। वर्ष 1995 में वह सीआरपीएफ में नियुक्त हुए। वे ताइक्वांडो के शानदार खिलाड़ी भी रहे। शहीद राजकुमार के पिता का पहले ही स्वर्गवास हो चुका है। मां कैंसर से पीड़ि‍त है। परिवार में उनकी पत्नी ज्ञानमती, दो पुत्र शिवम (13) व हिमांशु (10) व दो भाई रामविलास और मुरारी हैं। दिसंबर में आए थे घर: गत वर्ष दिसंबर में राजकुमार छुट्टियों पर घर आए थे। 11 जनवरी को देश के प्रति जिम्मेदारी निभाने के लिए वह वापस ड्यूटी पर चले गए। दो दिन पहले ही वाट्सएप मैसेज के जरिये राजकुमार की अपने भाई रामविलास से वार्ता हुई थी, जिसमें उसने अपने परिवार का कुशलक्षेम जाना था। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

05-04-2021-अयोध्या। छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में रामनगरी ने वीर सपूत खो दिया। बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर सीआरपीएफ की कोबरा 210 बटालियन में तैनात अयोध्या कोतवाली क्षेत्र...

Read Full Article
लखनऊ में सभी डिग्री कालेजों में आनलाइन पढ़ाई, जिलाधिकारी ने दी सहमति

लखनऊ में सभी डिग्री कालेजों में आनलाइन पढ़ाई, जिलाधिकारी ने दी सहमति250

👤05-04-2021-लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के बाद अब जिले के सहयुक्त महाविद्यालयों में भी 10 अप्रैल तक आनलाइन पढ़ाई होगी। कुलसचिव की ओर से जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अनुरोध किया गया था। सोमवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सहमति दे दी, जिसके बाद कुलसचिव डा. विनोद कुमार ङ्क्षसह ने शाम को लखनऊ के सभी कालेजों के प्राचार्यों को इसके निर्देश जारी कर दिए।लविवि ने पहले ही 10 अप्रैल तक परिसर में आनलाइन कक्षाएं संचालित करने के आदेश दे दिए लेकिन, कालेजों के लिए कोई निर्देश नहीं दिया गया। लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा) अध्यक्ष डा. मनोज पांडेय ने जिलाधिकारी और कुलसचिव को ज्ञापन देकर आनलाइन कक्षाओं की मांग उठाई। इसी बीच शिक्षक व छात्रहित में केकेसी, केकेवी, कालीचरण सहित कई कालेजों ने अपने स्तर से आनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी थीं। अब लखनऊ के सहयुक्त 174 महाविद्यालयों में 10 अप्रैल तक आनलाइन पढ़ाई के निर्देश जारी किए गए हैं।  कोरोना की वजह से लविवि ने छह अप्रैल से प्रस्तावित स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं। अब इन परीक्षाओं के लिए 11 अप्रैल के बाद नई तिथि तय होगी। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएम सक्सेना का कहना है कि फिलहाल परीक्षाएं स्थगित हैं। 11 अप्रैल के बाद कुलपति के अनुमोदन के बाद नई तिथि जारी होगी।  
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

05-04-2021-लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के बाद अब जिले के सहयुक्त महाविद्यालयों में भी 10 अप्रैल तक आनलाइन पढ़ाई होगी। कुलसचिव की ओर से जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अनुरोध किया गया था। सोमवार...

Read Full Article
लखनऊ के साथ प्रयागराज में भी बढ़ने लगे नए संक्रमित, 24 घंटे में प्रदेश में 3999 नए संक्रमित

लखनऊ के साथ प्रयागराज में भी बढ़ने लगे नए संक्रमित, 24 घंटे में प्रदेश में 3999 नए संक्रमित243

👤05-04-2021-लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सरकार के तमाम जतन के बाद भी कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण का नया रूप बेहद खतरनाक होता जा रहा है।लखनऊ में कई जगह पर कंटेन्मेंट जोन भी बनाए गए हैं। प्रदेश में सोमवार को मिली बीते 24 घंटे की टेस्ट रिपोर्ट में 3999 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें भी सर्वाधिक 1133 संक्रमित लखनऊ में हैं। यहां पर रविवार को 1129 नए केस थे। सूबे की राजधानी के साथ ही प्रयागराज में भी इसका कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बीते 24 घंटे की टेस्ट रिपोर्ट प्रदेश में बड़े खतरे का संकेत दे रही है। 24 घंटे में प्रदेश भर में 3999 नए संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 14 लोगों की मौत हो गई है। इनमें भी पांच लोग लखनऊ के हैं। लखनऊ के बाद संगमनगरी प्रयागराज में 479, वाराणसी में 337, कानपुर में 208, गोरखपुर में 102 तथा आगरा में 89 नए संक्रमित मिले हैं। बीते 24 घंटे में 1.61 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई। इससे पहले रविवार को 1.77 लाख लोगों की जांच में 4164 लोग संक्रमित मिले थे। यानी सोमवार को जांच कम हुई तो संक्रमित भी थोड़ा घट गए। प्रदेश में अब एक्टिव केस बढ़कर 22820 हो गए हैं। लखनऊ में 1133 नए संक्रमित मिले और यहां पर एक्टिव केस 7143 हो गए हैं। प्रदेश में सर्वाधिक नए संक्रमित लखनऊ में ही मिल रहे हैं। बीते 24 घंटे में यहां पर पांच लोगों की मौत भी हो गई है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

05-04-2021-लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सरकार के तमाम जतन के बाद भी कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण का नया रूप बेहद खतरनाक होता जा...

Read Full Article
सांसद मेनका गांधी की फर्जी फेसबुक ID बनाकर नौकरी का ऑफर, सुलतानपुर में धन उगाही में एक ग‍िरफ्तार

सांसद मेनका गांधी की फर्जी फेसबुक ID बनाकर नौकरी का ऑफर, सुलतानपुर में धन उगाही में एक ग‍िरफ्तार285

👤05-04-2021-सुलतानपुर। सांसद मेनका गांधी के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर नौकरी के बदले धन उगाही करने संंबंधी पोस्ट डालने का मामला सामने आया है। जानकारी होने पर सांसद प्रतिनिधि रणजीत सिंह की शिकायत पर कोतवाली नगर पुलिस ने आराेपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए जालसाज की पहचान बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले सोनू साहनी के रूप में हुई।सांसद प्रतिनिधि की तरफ से रविवार को कोतवाली नगर में दी गई तहरीर के अनुसार सांसद मेनका गांधी के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उस पर फर्जी पोस्ट डाले जा रहे हैं। स्वयं सांसद की तरफ से भी फोन कर मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। इसके बाद जांच में पाया गया कि युवक द्वारा पोस्ट डालकर विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी दिलाने के लिए विज्ञापन के आधार पर आवेदन पत्र भरने का जिक्र किया गया था। पोस्ट में लिखा गया था कि कंपनी में काम करने के लिए युवक-युवतियों की जरूरत है। एडवाइजर सुपरवाइजर, मैनेजमेंट, एचआर डेवलपमेंट, ब्रांड स्पांसर, डाटा एंट्री, टेले कॉलिंग ब्रांड रेप्रेजेंटेटिव के पदों के बायोडाटा भी भेजने की भी अपील की गई थी। इसके बदले में सुबह दस से शाम छह बजे तक ड्यूटी करने पर पदानुसार 12500 से लेकर 29500 रुपये का वेतन दिया जाएगा। इस विज्ञापन को देखने के बाद सांसद मेनका गांधी के फेसबुक से जुड़े तमाम लोगों द्वारा कमेंट कर तमाम तरह की जानकारियां भी मांगी गई थी। पोस्ट को कई जगहों पर शेयर भी किया जा चुका था। पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि शिकायत के आधार पर आइटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। पोस्ट के माध्यम से उसने कितने लाेगों से ठगी की है इसका पता लगाया जा सका है।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

05-04-2021-सुलतानपुर। सांसद मेनका गांधी के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर नौकरी के बदले धन उगाही करने संंबंधी पोस्ट डालने का मामला सामने आया है। जानकारी होने पर सांसद प्रतिनिधि...

Read Full Article
समाज सेवा अपने रब को ख़ुश करने का आसान तरीका

समाज सेवा अपने रब को ख़ुश करने का आसान तरीका201

👤05-04-2021-

इन्सान इस दुनिया में अपने और अपने परिवार के लिए जीता है अपने परिवार और उसकी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए वो दिन रात मेहनत करता है मगर ये काम तो जानवर भी करते हैं अपना पेट भरना और अपने बच्चों का पेट भरना इस तरह की खुदगर्जी की जिंदगी तो जानवर भी जीते हैं लेकिन जानवर और इन्सानों में एक फर्क है जो जानवर और इन्सानों को अलग करता है वो ये की जानवर अपने और अपने बच्चों के सिवा अपने रिश्तो को नहीं पहचानता मगर इन्सान अपने और अपने परिवार के अलावा अपने रिश्तो को पहचानता भी है और सारी जिंदगी उन्हें निभाता भी है  चाहे वो रिश्ता मां बाप का हो भाई बहन का हो बीवी बच्चों का हो दोस्तों रिश्तेदारों का हो पड़ोसियों का या समाज का हो सभी इन्सानी रिश्तो को इन्सान पहचानता भी है और सारी ज़िन्दगी उन्हें निभाता भी है इसीलिए इन्सान हर  मख़लूक से अफ़ज़ल और बेहतर है, ऐसे ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का एक आदमी जिसने आदमी से इन्सान बनने की जो मिसाल पेश की वो नायाब है, पुराने लखनऊ के हैदरगंज इलाके में रहने वाले चांद कुरैशी जो राहत ए इन्सानियत फाउंडेशन के ट्रस्टी भी हैं पिछले कई वर्षों से जरूरतमंद इंसानों की ज़रूरतों को पूरा करते आ रहे हैं ख़ासतौर से कोरोना वायरस फैलने के बाद लॉकडाउन के दिनों में  इस इनसान ने रात दिन ग़रीबों ज़रूरतमंदों की मदद करते हुए गुज़ार दिए, चांद कुरैशी ने सिर्फ लखनऊ ही नहीं बल्कि लखनऊ के आसपास के इंटीरियर इलाको में भी पहुंच कर ज़रूरतमंदों की मदद की सिर्फ चांद कुरैशी ने जरूरतमंदों की मदद ही नहीं की बल्कि अपनी समाज सेवा के जज़्बे से बहुत सारे लोगों के अन्दर इन्सानों की मदद करने के जज़्बे को जगाया और उसके बाद पूरा शहर प्रदेश पूरा मुल्क ज़रूरतमंदों और ग़रीबों की मदद में जुट गया, चांद कुरैशी के सामाजिक सेवा के जज़्बे को देखकर हर अख़बार चैनल इस तरह की समाज सेवा को और इस जज़्बे को दूसरों तक पहुंचाने के लिए चांद कुरैशी द्वारा किए गए कार्यों की सराहना को अपने अख़बार में लिखते रहे और चैनलों के माध्यम से दिखाते रहें जिसकी वजह से लोगों में ज़रूरतमंदों और ग़रीबों की मदद करने का जज़्बा पैदा हुआ और सभी हर गली मोहल्ले चौराहों सड़कों पर हाईवे पर लोगों की मदद करने के लिए बाहर निकल आए, मगर चांद कुरैशी पर इस तारीफ का कोई असर नहीं हुआ और वो ख़ामोशी से अपना काम करते रहे ग़रीबों की ज़रूरत को पूरा करने के लिए उनके दरवाज़े तक उनकी ज़रूरत का सामान पहुंचाते रहे दूरी कितनी भी हो  उससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता उन्हें तो जैसे जुनून था कि जरूरतमंदों, उनके परिवार, और इन्सानों की मदद करना और उन तक उनकी ज़रूरत का सामान पहुंचाना उनके उनके पास बस एक ही मकसद और एक ही काम था और अभी भी है की बिना नाम किए न भूखे की भूख मिटाना और प्यासी की प्यास को मिटाना सिर्फ ख़ाना ही नहीं बल्कि बच्चों का दूध बिस्किट दवा कपड़े सैनिटाइजर मास्क हर एक ज़रूरत का सामान ग़रीबों और जरूरतमंदों तक पहुंचाया, जो लॉकडाउन के चलते न तो कोई काम कर पा रहे थे और न ही उनके पास पैसे थे अपनी ज़रूरतों को अपनी और अपनों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए ऐसे तमाम लोगों की मदद के लिए राहत ए इंसानियत फाउंडेशन के ट्रस्टी चांद कुरैशी ने अपनी जान की परवाह न करते हुए अपने  शहर वासियों के प्रति अपना कर्तव्य अपना दायित्व निभाते रहे, हर इन्सान उनके जज़्बे और काम को देख कर इस इन्सान के लिए अपने रब अपने मालिक अपने खुदा अपने अल्लाह से अपने ईश्वर से अपने भगवान से उसकी सेहत और उसकी ज़िन्दगी के लिए दुआएं मांगते रहे मगर इस शख़्स ने न तो किसी की तरफ देखा न अपनी तारीफ सुनी और न ही बड़ी-बड़ी बातें की बल्कि तब से लेकर अब तक वो सिर्फ अपना काम कर रहे हैं गरीबों की मदद करने के लिए उन्हें उनके ईश्वर ने चुना इन्सानों की मदद करना उनकी ज़रूरतों को पूरा करना और उनकी ख़ुशी के लिए काम करना जो आज भी जारी है और हम दुआ करते हैं अपने मालिक से कि हमेशा ये काम जारी रहे और चांद कुरेशी से उनका रब उनसे यह काम लेता रहे और लोगों की मदद करते रहें अपने लिए नहीं बल्कि अपने रब को ख़ुश करने के लिए उसके बनाए हुए इन्सानों को ख़ुश करने के लिए, क्योंकि दुनिया का सबसे बड़ा सत्य यही है अगर आप अपने रब को अपने ईश्वर को अपने अल्लाह अपने खुदा को ख़ुश करना चाहते हैं तो उसके बनाए हुए इन्सानों की मदद कीजिए उनके आंसू पोंछकर उन्हें ख़ुशी दीजिए बेशक वो आपसे ख़ुश हो जाएगा, आप कमज़ोरों ज़रूरतमंदों और ग़रीबों की मदद कीजिए आपका रब आपकी मदद करेगा,

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

05-04-2021-


इन्सान इस दुनिया में अपने और अपने परिवार के लिए जीता है अपने परिवार और उसकी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए वो दिन रात मेहनत करता है मगर ये काम तो जानवर भी करते हैं अपना...

Read Full Article
जाम के झाम से मिलेगी निजात:रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पुलों का किया लोकार्पण-शिलान्यास, बोले- लखनऊ में मजबूत हो रही शहरी आधारभूत संरचना

जाम के झाम से मिलेगी निजात:रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पुलों का किया लोकार्पण-शिलान्यास, बोले- लखनऊ में मजबूत हो रही शहरी आधारभूत संरचना313

👤02-04-2021-लखनऊ संसदीय क्षेत्र के सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज लखनऊ में टेड़ी पुलिया पर बने फ्लाईओवर का लोकार्पण किया। साथ ही नए फ्लाईओवर की आधारशिला रखी। फ्लाईओवर का निर्माण 280 करोड़ की लागत से हुआ है। इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि इन फ्लाईओवर के बन जाने से जनता के लिए आवागमन सुगम होगा। ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी।राजनाथ सिंह ने सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण में नितिन गडकरी ने क्रांतिकारी भूमिका निभाई है। राजनाथ सिंह ने कहा कि अपनी प्रगति रिपोर्ट लखनऊ की जनता के सामने रखने आया हूं। राजनीति की नहीं सिर्फ विकास की चर्चा करूंगा। कहा कि शहरी आधारभूत संरक्षा लखनऊ में मजबूत हो रही है।इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा समेत लखनऊ के सभी विधायक मंत्री मौजूद रहे। बता दें कि 1.83 किमी लंबा और चार लेन के फ्लाईओवर बनाने का काम जून 2019 से चल रहा था। इंजीनियर कॉलेज से मुंशी पुलिया और विकास नगर से कुर्सी रोड के इंटरसेक्शन को टेड़ी पुलिया चौराहे के नाम से जाना जाता है। वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग 24A किलोमीटर 5.05 (खुर्रम नगर) जंक्शन सुधार सहित चार लेन फ्लाई ओवर का शिलान्यास किया गया है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

02-04-2021-लखनऊ संसदीय क्षेत्र के सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज लखनऊ में टेड़ी पुलिया पर बने फ्लाईओवर का लोकार्पण किया। साथ ही नए फ्लाईओवर की आधारशिला रखी। फ्लाईओवर का निर्माण...

Read Full Article
लखनऊ में सपा के लिए साख का सवाल बनी सीट नंबर 24, जान‍िए पूरा गण‍ित

लखनऊ में सपा के लिए साख का सवाल बनी सीट नंबर 24, जान‍िए पूरा गण‍ित284

👤02-04-2021-लखनऊ। वैसे तो समाजवादी पार्टी ने जिले की सभी 25 जिला पंचायत सीटों के लिए अपने समर्थित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है, लेकिन इस बार वार्ड संख्या 24 पार्टी के लिए नाक का सवाल बन गई है। खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस सीट को जीतने के लिए पार्टी पदाधिकारियों को विशेष तैयारियां करने के आदेश दिए हैं।सपा ने जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए सभी 25 वार्डों में समर्थित उम्मीदवार उतारे हैं। सपा ने इस बार जातीय समीकरण भी साधा है। जिला पंचायत सदस्यों की 10 आरक्षित सीटों के अलावा पार्टी ने कुर्मी, मुस्लिम, लोधी को भी अपना समर्थित प्रत्याशी बनाया है। इन सबके बीच बसपा से तीन बार की जिला पंचायत सदस्य पुष्पा रावत को वार्ड संख्या 23 और महेश कुमार वर्मा को वार्ड 24 से अपना उम्मीदवार बनाया है। मोहनलालगंज विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर की पत्नी व पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय लक्ष्मी इस बार वार्ड 18 से चुनाव मैदान में होंगी। पार्टी के लिए वार्ड संख्या 24 इसलिए भी खास है, क्योंकि पिछली बार विजय बहादुर यादव ने सपा समर्थित के तौर पर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा था और अब वह भाजपा में है और इसी वार्ड से चुनाव लड़ रहे है। जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत बताते हैं कि जिला व विधान सभा का संगठन पूरी मजबूती से सभी 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। वार्ड 24 को लेकर गोसाईगंज में पार्टी यादव, कुर्मी और आरक्षित जाति के मतदाताओं के बीच पहुंचेगी। पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव ने बताया कि किसानों के मुद्दों को लेकर पार्टी वार्ड 23 और 24 के साथ अन्य वार्डों में भी मजबूती से चुनाव लड़ेगी।  
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

02-04-2021-लखनऊ। वैसे तो समाजवादी पार्टी ने जिले की सभी 25 जिला पंचायत सीटों के लिए अपने समर्थित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है, लेकिन इस बार वार्ड संख्या 24 पार्टी के लिए नाक का...

Read Full Article
बदायूं में जहरीली शराब का कहर:तीन ग्रामीणों की मौत, एक ने आंखों की रोशनी गंवाई; सपा ने 20 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग उठाई

बदायूं में जहरीली शराब का कहर:तीन ग्रामीणों की मौत, एक ने आंखों की रोशनी गंवाई; सपा ने 20 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग उठाई190

👤02-04-2021-उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां ज्यों-ज्यों तेज हो रही है, वैसे-वैसे जहरीली शराब का कहर बढ़ता है। प्रतापगढ़, अयोध्या के बाद अब बदायूं में शराब पीने से तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। जबकि एक शख्स की आंख की रोशनी चली गई। बताया जा रहा है कि प्रधान पद के प्रत्याशी रोजाना लोगों को शराब पिला रहे हैं। इस प्रकरण को लेकर सियासत भी जारी है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने पुलिस व आबकारी विभाग की शराब माफिया से मिलीभगत का आरोप लगाया है। उन्होंने मृतक के परिजनों को 20-20 लाख रुपए की आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की है। मूसाझाग थाना क्षेत्र के तिकुलापुर गांव निवासी मुन्नालाल (50 साल) की गुरुवार को शराब पीने से मौत हो गई थी। इसकी सूचना जिला प्रशासन को नहीं दी गई थी। परिवार वालों ने अंतिम संस्कार कर दिया था। इसी बीच गुरुवार रात गांव निवासी संजय मौर्य (30 साल) और शुक्रवार सुबह प्रेमदास (50 साल) ने दम तोड़ दिया। उधर, अमर सिंह (28 साल) की आंखों की रोशनी चली गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान पक्ष के दो उम्मीदवार आमने सामने हैं। दोनों ही बड़े दमदार तरीके से अपना चुनाव लड़ रहे हैं। इसी के चलते दोनों लोग पूरे गांव में शराब भी बंटवा रहे थे। जिसका सेवन इन ग्रामीणों द्वारा किया गया था।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

02-04-2021-उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां ज्यों-ज्यों तेज हो रही है, वैसे-वैसे जहरीली शराब का कहर बढ़ता है। प्रतापगढ़, अयोध्या के बाद अब बदायूं में शराब पीने से तीन व्यक्तियों...

Read Full Article
लखनऊ में पुजारी के पास म‍िला तमंचा-ग‍िरफ्तार, टड़ि‍यन हनुमान मंदिर में महंत की गद्दी को लेकर है व‍िवाद

लखनऊ में पुजारी के पास म‍िला तमंचा-ग‍िरफ्तार, टड़ि‍यन हनुमान मंदिर में महंत की गद्दी को लेकर है व‍िवाद728

👤02-04-2021-लखनऊ। तालकटोरा के राजाजीपुरम ई ब्लाक मार्केट स्थित टडियन हनुमान मंदिर में महंत की गद्दी को लेकर महंत व पुजारी के बीच विवाद चल रहा था। जिस पर महंत ने दो पुजारियों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाकर तालकटोरा थाने पर मामला दर्ज कराया था। जिसकी तालकटोरा पुलिस गहनता से छानबीन कर रही थी। बीते गुरूवार को टड़ियन हनुमान मंदिर के पास से पुजारी को 315 बोर तमंचा व चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।राजाजीपुरम ई ब्लाक मार्केट स्थित टड़ियन हनुमान मंदिर में महंत की गद्दी को लेकर महंत और पुजारी के बीच विवाद चल रहा था। जिस पर पूर्व महंत छोटेदास ने अपने बेटे रमाकांत दास उर्फ रमाकांत सिंह को बीते 13 फरवरी 2021 को महंत की गद्दी सौंपी थी। जिसको लेकर मंदिर में रहने वाले उन्नाव फतेहपुर चैरासी सकूराबाद निवासी पुजारी अवधेश द्धिवेदी व पारा कुमारपुरम निवासी ओमप्रकाश तिवारी के बीच महंत गद्दी को लेकर विवाद चलने लगा था। वहीं रमाकांत ने आरोप लगाया कि अवधेश द्धिवेदी व ओमप्रकाश तिवारी महंत की गद्दी हथियाने के लिए लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे थे। घटना को लेकर महंत रमाकांत ने तालकटोरा थाने पर पुजारी अवधेश द्धिवेदी व ओमप्रकाश तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इस मामले की तालकटोरा पुलिस गहनता से छानबीन कर रही थी। जिस पर तालकटोरा पुलिस ने टडियन हनुमान मंदिर के पास से अवधेश द्धिवेदी को 315 बोर तमंचा व 4 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

02-04-2021-लखनऊ। तालकटोरा के राजाजीपुरम ई ब्लाक मार्केट स्थित टडियन हनुमान मंदिर में महंत की गद्दी को लेकर महंत व पुजारी के बीच विवाद चल रहा था। जिस पर महंत ने दो पुजारियों पर जान...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article