Back to homepage

Latest News

रिहायशी इलाके में चली गोलियां, चार राउंड फायरिंग से फैली दहशत, दो घायल

रिहायशी इलाके में चली गोलियां, चार राउंड फायरिंग से फैली दहशत, दो घायल733

👤21-03-2021-

लखनऊ। 
राजधानी के चौक इलाके में शनिवार देर रात चार राउंड फायरिंग से दहशत फैल गई। गोली चलने से दो युवक घायल हो गए। उन्‍हें आनन फानन ट्रॉमा सेंटर भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं भीड़भाड़ वाले इलाके में घटना से सनसनी फैल गई। वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि किसी बात पर हुए विवाद के बाद फायरिंग की गई थी।

यह है घटना

शाहमीना के पास स्थित चाय की दुकान पर शनिवार देर रात शानू और विक्की खड़े थे। इस दौरान दुकान के पास मौजूद कुछ लोगों से किसी बात को लेकर उनकी कहासुनी हो गई। इससे पहले कि आसपास मौजूद लोग दोनों पक्षों में हुए विवाद को शांत कराते। दूसरे पक्ष के लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। आरोप है कि करीब चार राउंड गोली चलाई गई थी, जिसमें शानू और विक्की घायल हो गए। फायरिंग की घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। एडीसीपी पश्चिम राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक घायलों का इलाज चल रहा है। घटनास्थल से दो बाइक बरामद की गई है और एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित के अन्य साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

21-03-2021-


लखनऊ। 
राजधानी के चौक इलाके में शनिवार देर रात चार राउंड फायरिंग से दहशत फैल गई। गोली चलने से दो युवक घायल हो गए। उन्‍हें आनन फानन ट्रॉमा सेंटर भर्ती कराया गया। जहां...

Read Full Article
विकासखंड मुख्यालय पर किसान मेला एवम् प्रदर्शनी आयोजित

विकासखंड मुख्यालय पर किसान मेला एवम् प्रदर्शनी आयोजित 706

👤21-03-2021-

सरोजनीनगर ।  विकासखंड सरोजनी नगर मुख्यालय में रविवार को उत्तर प्रदेश के चार वर्ष पूर्ण होने पर मिशन किसान कल्याण के अंतर्गत एक किसान मेला एवम् प्रदर्शनी आयोजन किया गया ।जिसकी अध्यक्षता सरोजनी नगर विधायक व मंत्री विकास एवम् पुष्टाहार प्रतिनिधि नीलेश सिंह द्वारा किया गया। इस मेले में किसानो के लिए  जिले में संचालित योजनाओं की जानकारी सहायक विकास अधिकारी कृषि वीरेंद्र कुमार वर्मा द्वारा दी गई ।मेले में उपस्थित शैलेन्द्र कुमार सिंह कृषि यंत्रीकरण की  विस्तृत जानकारी  दी ।
प्रेम ठाकुर प्रक्षेत्र प्रबंधक अधिकारी द्वारा कृषि सम सामयिक से संबंधित जानकारी दी गई साथ खेती में लगने वाली ला गत को कम करने की भी विस्तृत जानकारी किसानो को दी ।कार्यक्रम में मौजूद तकनीकी सहायक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन सत्येन्द्र कुमार सिंह द्वारा कृषि कार्यों के लिए मिलने वाले अनुदान पर जानकारी दी कि किसानो को  यह सुविधा कैसे प्राप्त हो ।कार्यक्रम अंत में अध्यक्ष द्वारा किसानो को उत्तर प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर कृषि विभाग की उपलब्धियों पर विस्तृत जानकारी व सुझाव दिए ।कार्यक्रम में आए किसानो को  खंड विकास अधिकारी निशांत राय ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया और कार्यक्रम का समापन किया गया । इस मौके पर कार्यक्रम में  जिला महामंत्री राजकुमार वर्मा ,जिला मंत्री रेणु सिंह , जिला मंत्री आशु शुक्ला , मंडल  अध्यक्ष मुकेश शर्मा ,महेंद्र सिंह मंडल मंत्री ,उपसंभा गीय कृषि प्रसार अधिकारी सहित कई अधिकारी व विभागीय कर्मचारियों मौजूद थे ।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

21-03-2021-


सरोजनीनगर ।  विकासखंड सरोजनी नगर मुख्यालय में रविवार को उत्तर प्रदेश के चार वर्ष पूर्ण होने पर मिशन किसान कल्याण के अंतर्गत एक किसान मेला एवम् प्रदर्शनी आयोजन...

Read Full Article
पुलिस की कार्यप्रणाली पर बिफरे सीएम योगी आदित्‍यनाथ, बोले- यहां भी ऐसी ही कार्रवाई करिए, जैसी बस्ती में हुई है

पुलिस की कार्यप्रणाली पर बिफरे सीएम योगी आदित्‍यनाथ, बोले- यहां भी ऐसी ही कार्रवाई करिए, जैसी बस्ती में हुई है257

👤21-03-2021-विवार की सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन में पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में रही। बड़ी संख्या में पुलिस की लापरवाही के मामले देख मुख्यमंत्री नाराज हो गए। एक मामले में तो उन्होंने गोरखपुर के पुलिस कप्तान को से नाराजगी जताई और गुलरिहा में हत्या के मामले पर यथोचित कार्रवाई न करने को लेकर वहां थाना प्रभारी पर कार्रवाई का निर्देश भी दिया। रविवार को मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम में जनता दर्शन के दौरान करीब 500 लोगों की फरियाद सुनी और उन्हें समस्या समाधान का आश्वासन दिया। दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री की रविवार सुबह की दिनचर्या परंपरागत रही। बाबा गोरखनाथ और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ का दर्शन-पूजन करने के बाद मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर का भ्रमण किया और करीब आधा घंटा गोशाला में गायों के बीच रहे। आठ बजे के करीब वह हिंदू सेवाश्रम पहुंच गए, जहां बड़ी संख्या में फरियादी अपने समस्या उनसे कहने का इंतजार कर रहे थे। फरियादियों के मिलने की शुरुआत के साथ ही मुख्यमंत्री के सामने पुलिस विभाग की लापरवाही के मामले सामने आने लगे। उनका धैर्य तब जवाब दे गया, जब चेरियां बेलीपार की एक महिला ने गुलरिया थाना क्षेत्र में एक साल पहले हुई बेटे की हत्या के मामले में दोषियों की अबतक गिरफ्तार न होने की जानकारी दी।


🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

21-03-2021-विवार की सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन में पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में रही। बड़ी संख्या में पुलिस की लापरवाही के मामले देख...

Read Full Article
योगी सरकार चार साल: लखनऊ में काली जी समेत छह प्राचीन मंदिरों में विकास का शंखनाद, खर्च होंगे करोड़ों रुपये

योगी सरकार चार साल: लखनऊ में काली जी समेत छह प्राचीन मंदिरों में विकास का शंखनाद, खर्च होंगे करोड़ों रुपये267

👤19-03-2021-लखनऊ । लखनऊ के प्राचीन मंदिरों के परिसरों का आकर्षण और बढ़ जाएगा। उन्हें संवारने के लिए तैयार की गई कार्ययोजना पर बजट की मुहर लग गई है। उन्हें मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना में शामिल किया गया है। पयर्टन विभाग ने इस योजना को प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति भी दे दी है। बीस मार्च को इन मंदिरों में विकास का शंखनाद होगा। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर आयोजित होगा।लखनऊ के मध्य, पश्चिम, उत्तर, पूर्व कैंट, सरोजनीनगर, मलिहाबाद और बक्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र के खाते में एक-एक योजना दी गई है। छह मंदिरों समेत पर्यटन स्थलों के विकास पर पचास-पचास लाख रुपये खर्च होंगे। चौक के प्राचीन काली जी मंदिर परिसर में संपूर्ण विकास होगा। यहां विकास की मांग लंबे समय से चल रही थी। इस मंदिर में वैसे तो सामान्य दिनों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है, लेकिन नवरात्र के दिनों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगती है। चौपटिया के संदोहन देवी मंदिर में अब सत्संग भी हो सकेगा। माल के करीब तीन सौ साल पुराने प्राचीन शिव मंदिर अहिंडर को भी संवारा जाएगा। इटौंजा का लासा मंदिर भी अब पर्यटन स्थल की तरह संवारा जाएगा। किस पर्यटन स्थल के विकास पर कितने रुपये होंगे खर्च: 
  • इटौंजा के पास ग्राम अकड़रिया स्थित मां लासा देवी मंदिर : 50 लाख रुपये
  • माल स्थित प्राचीन शिव मंदिर अहिंडर : 50 लाख रुपये
  • कानपुर रोड स्थित हीरा लाल गल्र्स कालेज के पास तालाब को छठ पूजा स्थल के रूप में विकसित करने के लिए : 50 लाख रुपये
  • चौपटिया स्थित प्राचीन संदोहन देवी मंदिर में सत्संग भवन के निर्माण के लिए : 49.50 लाख रुपये
  • चौक स्थित काली जी मंदिर में मूलभूत सुविधाओं का विकास और सुंदरीकरण : 50 लाख रुपये
  • अलीगंज में कपूरथला के हनुमान मंदिर के पीछे स्थित तालाब का विकास एवं सुंदरीकरण : 50 लाख रुपये
  • नागेश्वर महादेव मंदिर मशकगंज, रकाबगंज के लिए : 50 लाख रुपये
  • पिपराघाट श्मशान घाट का पर्यटन विकास और सुंदरीकरण : 50 लाख रुपये

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

19-03-2021-लखनऊ । लखनऊ के प्राचीन मंदिरों के परिसरों का आकर्षण और बढ़ जाएगा। उन्हें संवारने के लिए तैयार की गई कार्ययोजना पर बजट की मुहर लग गई है। उन्हें मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन...

Read Full Article
लखनऊ में मतांतरण-खतना कराने से इनकार पर हैवान‍ियत, पत्नी-बच्चों को घर में बंद कर लगाई आग

लखनऊ में मतांतरण-खतना कराने से इनकार पर हैवान‍ियत, पत्नी-बच्चों को घर में बंद कर लगाई आग951

👤19-03-2021-लखनऊ। ठाकुरगंज निवासी एक युवक ने धर्म छिपाकर युवती को झांसे में लेकर शादी की। इसके बाद उसपर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। यही नहीं बच्चों का खतना करवाने की कोशिश। महिला के विरोध पर आरोपित ने बच्चों समेत उसे घर में बंद कर दिया और बाहर से आग लगा दी। महिला व बच्चे बाल-बाल बच गए। पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है।महिला के मुताबिक 13 फरवरी 2009 को महिला ने आर्य समाज मंदिर में राजीव नाम के युवक से प्रेम विवाह किया था। आरोप है कि शादी के बाद महिला को पता चला कि उसके पति का असली नाम मोहम्मद अफजल सिद्दीकी है। अफजल ने खुद को अनाथ बताकर महिला को झांसे में लिया था और नाम छिपाकर शादी कर कर ली। महिला ने कई बार मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बुधवार रात करीब आठ बजे अफजल ने महिला और उसके दोनों बच्चों को घर में बंद कर दिया और आग लगा दी। महिला ने फोन कर डायल 112 पर मामले की सूचना दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड और आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया और महिला व उसके दोनों बच्चों को सकुशल बाहर निकाला जा सका। आरोप है कि अफजल लगातार पत्नी को धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था। आरोपित महिला को सात लोगों से शारीरिक संबंध बनाने के कह रहा था। आरोपित का कहना था कि शारीरिक संबंध बनाने के बाद ही उसका धर्म परिवर्तन होगा। यही नहीं अफजल दोनों बच्चों का जबरन खतना करने के लिए पीडि़ता पर दबाव बना रहा था। पीडि़ता का कहना है कि पूर्व में भी उसने कई बार ठाकुरगंज पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने अफजल, उसके पिता, मां और अन्य मौलानाओं के खिलाफ जानलेवा हमला और यूपी विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश के तहत एफआइआर दर्ज की है। हालांकि अभी तक आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

19-03-2021-लखनऊ। ठाकुरगंज निवासी एक युवक ने धर्म छिपाकर युवती को झांसे में लेकर शादी की। इसके बाद उसपर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। यही नहीं बच्चों का खतना करवाने की कोशिश। महिला...

Read Full Article
कोरोना का कहर- लखनऊ में मास्क और फिजिकल डिस्टेंसिंग अनिवार्य

कोरोना का कहर- लखनऊ में मास्क और फिजिकल डिस्टेंसिंग अनिवार्य291

👤19-03-2021-लखनऊ। महाराष्ट्र सहित पांच अन्य राज्यों के वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रसार का असर उत्तर प्रदेश में भी दिखने लगा है। बीते चार दिन से लगातार बढ़ते नए संक्रमितों के कारण उत्तर प्रदेश सरकार हाई अलर्ट पर है।लखनऊ में बीते तीन दिन से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रसार की संख्या पर जिलाधिकारी भी बेहद संजीदा हैं। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने लखनऊ में मास्क के साथ ही फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य कर दिया है। इसका उन्होंने बाकायदा आदेश भी जारी किया है। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने यह आदेश जारी किया है। उनके आदेश के अनुसार अब लखनऊ में मास्क का प्रयोग अनिवार्य हो गया है। घर से बाहर निकलने वाले हर व्यक्ति को अब मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य हो गया है। डीएम ने इसके साथ ही हर जगह पर फिजिकल डिस्टेंसिंग को भी अनिवार्य कर दिया है। उनका निर्देश है कि हर स्थान पर फिजिल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य हो। किसी भी प्रतिष्ठान में बिना मास्क के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। डीएम का निर्देश है कि किसी भी दशा में मास्क तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई होगी। डीएम का यह निर्देश सभी पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों के पास भी पहुंचा है और उन सभी से सख्ती ने इसका पालन कराने को कहा गया है। अभी स्कूलों को लेकर कोई योजना नहीं तैयार की गई है।   जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि जनपद में पुनः कोविड प्रकरणों की संख्या में वृद्धि के दृष्टिगत पूर्व में कोविड प्रबन्धन हेतु निर्गत रक्षात्मक आदेशो का अनुपालन कराना अत्यंत आवश्यक है। कोविड 19 के पॉज़िटिव मरीज़ों की कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर यह संज्ञान में आया कि प्रतिष्ठानो/कार्यस्थल पर आने वाले विज़िटर्स/ग्राहकों का स्पष्ट विवरण न होने के कारण उक्त समस्या उत्पन्न हो रही है। अतः राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 में निहत प्रवधानों के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश निर्गत किए गए हैं कि पूर्व में लागू व्यवस्था पुनः कड़ाई के साथ सभी प्रतिष्ठानों/कार्यस्थलों में लागू कर दी जाए। सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराया जाए तथा सभी स्थानों पर बिना मास्क के प्रवेश/बिक्री प्रतिबंधित की जाए और सेनेटाइजर का प्रयोग प्रवेश द्वार/कार्यस्थलों में अनिवार्य किया जाए। इसके अतिरिक्त सभी प्रतिष्ठानो/कार्यस्थलों में कोविड हेल्पडेस्क पूर्व की भांति बनाई जाए ताकि संक्रमण को रोका जा सके। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

19-03-2021-लखनऊ। महाराष्ट्र सहित पांच अन्य राज्यों के वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रसार का असर उत्तर प्रदेश में भी दिखने लगा है। बीते चार दिन से लगातार बढ़ते...

Read Full Article
अखिलेश यादव ने बनाई जयंत चौधरी के साथ जोड़ी, विधानसभा चुनाव में भी साथ उतरने की योजना

अखिलेश यादव ने बनाई जयंत चौधरी के साथ जोड़ी, विधानसभा चुनाव में भी साथ उतरने की योजना588

👤19-03-2021-
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बेहद गंभीर हैं। बीते महीने लखनऊ में सैकड़ों लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाने के बाद अब वह गठबंधन लायक दल की तलाश में हैं। लगता है कि उनकी तलाश पूरी हो गई है।
भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा में शुक्रवार को किसान महापंचायत में राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्क्ष जयंत चौधरी के साथ उनका मंच साझा करना इसका बड़ा संकेत है कि समाजवादी पार्टी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल के परंपरागत वोट की तलाश में है। उधर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की मथुरा में किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय लोकदल ने भी अपनी पूरी ताकत झोंकी। किसान महापंचायत में भी अखिलेश यादव तथा जयंती चौधरी के निशाने पर भाजपा की केंद्र के साथ उत्तर प्रदेश की सरकार थी। अखिलेश यादव ने किसान महापंचायत के मंच से कहा कि मैं और जयंत अभी जवान हैं हमें अभी लाठी की जरुरत नहीं है। अगर हमें लाठी की जरुरत पड़ी तो हमें पता है लाठी कहां चलाना है। अखिलेश यादव के साथ जयंत ने कृषि बिल का एक बार फिर विरोध किया कहा देश में जो तीन काले कानून लाए गए हैं,वो किसानों को बर्बाद करने वाले कानून हैं। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी युवा नेता हैं। इनकी जोड़ी प्रदेश में लम्बे समय तक चल सकती है। राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने पार्टी उपाध्यक्ष के निर्देश पर गुरुवार को मथुरा में रात तक गांव-गांव संपर्क किया। रालोद के नेता तथा कार्यकर्ताओं ने मांट विधानसभा क्षेत्र के गांव बरौंठ, खानपुर, भरतिया, कानेका, बिरजूगढ़ी, मरैला, मिट्ठौली, चौकड़ा, अवाखेड़ा, चांदपुर, मानागढ़ी में किसानों से संपर्क किया। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

19-03-2021-
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बेहद गंभीर हैं। बीते महीने लखनऊ में सैकड़ों लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाने...

Read Full Article
राज्यपाल आनंदी बेन बोलीं- डीएम, एसपी समेत सभी अफसर गोद लें एक-एक टीबी ग्रस्त बच्चा

राज्यपाल आनंदी बेन बोलीं- डीएम, एसपी समेत सभी अफसर गोद लें एक-एक टीबी ग्रस्त बच्चा547

👤19-03-2021-लखनऊ। पूरे भारत में टीबी अभियान चल रहा। हमारे पीएम चाहते हैं कि देश टीबी मुक्त बने। हमारे पास भावना और दूसरों की सेवा करने का जज्बा है। हम वसुधैव कुटुम्बकम की भावना से चलते हैं। 2025 तक देश को टीबी मुक्त करना है। जब तक एक-एक टीबी ग्रस्त बच्चों को गोद नहीं लेंगे तब तक यह लक्ष्य पूरा नहीं होगा। कई एनजीओ इसके लिए आगे आए हैं। मैं जब गुजरात में थी तो भी हम लोग यह सब कार्य करते थे। मध्यप्रदेश में भी 25 बच्चों को गोद लेकर इसका आरम्भ कराया। फिर पूरे एमपी में एक साल में सात आठ हजार बच्चों को गोद लिया। छह-सात माह में 95 फीसद बच्चे टीबी मुक्त हो गए। अब यूपी में शुरुआत की है। यह बातें किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में रेस्पिरेटरी मेडिसिन के सिल्वर जुबली समारोह में पहुंची राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कही। गुड़ और चना टीबी के खिलाफ रामबाण: राज्यपाल ने कहा कि सरकार 500 रुपये दे रही, लेकिन घर में दूसरे बच्चे भी होते हैं। उनके लिए भी कुछ लाना है, ऐसे में टीबी ग्रस्त बच्चे के हिस्से में क्या आया?  इसलिए खुद भी कुछ करें। उन्‍होंने कहा कि चार से छह माह में बच्चे गुड़ चना खाएं तो वह टीबी मुक्त हो सकते हैं। बच्चों को उनकी दवा, खाना भी समय से दें। स्कूल में भी ऐसे बच्चों को सुरक्षा के साथ भेजें। सभी यूनिवर्सिटी को भी यह काम दिया गया है कि 50-50 बच्चों को गोद लेना है। जब वो टीबी मुक्त हो जाएं तो फिर 50 लेना है। इन बच्चों को किसी पर बोझ नहीं बनने देना है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

19-03-2021-लखनऊ। पूरे भारत में टीबी अभियान चल रहा। हमारे पीएम चाहते हैं कि देश टीबी मुक्त बने। हमारे पास भावना और दूसरों की सेवा करने का जज्बा है। हम वसुधैव कुटुम्बकम की भावना से...

Read Full Article
राज्यपाल आनंदी बेन बोलीं- डीएम, एसपी समेत सभी अफसर गोद लें एक-एक टीबी ग्रस्त बच्चा

राज्यपाल आनंदी बेन बोलीं- डीएम, एसपी समेत सभी अफसर गोद लें एक-एक टीबी ग्रस्त बच्चा263

👤19-03-2021-लखनऊ। पूरे भारत में टीबी अभियान चल रहा। हमारे पीएम चाहते हैं कि देश टीबी मुक्त बने। हमारे पास भावना और दूसरों की सेवा करने का जज्बा है। हम वसुधैव कुटुम्बकम की भावना से चलते हैं। 2025 तक देश को टीबी मुक्त करना है। जब तक एक-एक टीबी ग्रस्त बच्चों को गोद नहीं लेंगे तब तक यह लक्ष्य पूरा नहीं होगा। कई एनजीओ इसके लिए आगे आए हैं। मैं जब गुजरात में थी तो भी हम लोग यह सब कार्य करते थे। मध्यप्रदेश में भी 25 बच्चों को गोद लेकर इसका आरम्भ कराया। फिर पूरे एमपी में एक साल में सात आठ हजार बच्चों को गोद लिया। छह-सात माह में 95 फीसद बच्चे टीबी मुक्त हो गए। अब यूपी में शुरुआत की है। यह बातें किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में रेस्पिरेटरी मेडिसिन के सिल्वर जुबली समारोह में पहुंची राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कही। गुड़ और चना टीबी के खिलाफ रामबाण: राज्यपाल ने कहा कि सरकार 500 रुपये दे रही, लेकिन घर में दूसरे बच्चे भी होते हैं। उनके लिए भी कुछ लाना है, ऐसे में टीबी ग्रस्त बच्चे के हिस्से में क्या आया?  इसलिए खुद भी कुछ करें। उन्‍होंने कहा कि चार से छह माह में बच्चे गुड़ चना खाएं तो वह टीबी मुक्त हो सकते हैं। बच्चों को उनकी दवा, खाना भी समय से दें। स्कूल में भी ऐसे बच्चों को सुरक्षा के साथ भेजें। सभी यूनिवर्सिटी को भी यह काम दिया गया है कि 50-50 बच्चों को गोद लेना है। जब वो टीबी मुक्त हो जाएं तो फिर 50 लेना है। इन बच्चों को किसी पर बोझ नहीं बनने देना है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

19-03-2021-लखनऊ। पूरे भारत में टीबी अभियान चल रहा। हमारे पीएम चाहते हैं कि देश टीबी मुक्त बने। हमारे पास भावना और दूसरों की सेवा करने का जज्बा है। हम वसुधैव कुटुम्बकम की भावना से...

Read Full Article
15 जनवरी के बाद अब आंकड़ा हुआ 50 के पार

15 जनवरी के बाद अब आंकड़ा हुआ 50 के पार973

👤18-03-2021-
लखनऊ। रेलवे स्टेशनों, बस स्टैण्डों सहित बाजारों व सार्वजनिक स्थलों पर बरती जा रही लापरवाही का असर कोरोना के बढ़ते मामलों के रूप में सामने आने लगा है। बुधवार को राजधानी में 54 नए कोरोना पॉजीटिव के मामले मिले। 15 जनवरी के बाद यह पहला मौका है जब एक दिन में संक्रमितों का आंकड़ा 50 के पार पहुंचा है। लगातार बढ़ते संक्रमण के मामलों ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। विभाग अब ज्यादा कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग पर जोर दे रहा है। गुरुवार को लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने यात्रियों की स्क्रीनिंग, टेस्टिंग और सर्विलांस को तेज करने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने सभी को अनिवार्य रूप से सैनिटाइजर का प्रयोग करने को कहा।
बाक्स-:
हर हाल में करें कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन: एडीएम प्रशासन
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) अमरपाल सिंह ने आम लोगों से अपील की है कि सभी लोग दो गज की दूरी, मास्क अनिवार्य व समय-समय पर सेनेटाइज और अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ रखे ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सकें। उन्होंने जारी अपने संदेश में यह भी कहा है कि सभी लोग दो गज की दूरी, मास्क अनिवार्य व समय-समय पर सेनेटाइज और अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ रखे, ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि सभी के सहयोग से ही इस संक्रमण से बचा जा सकता है, इसलिये प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं ही जागरूक होना होगा क्योंकि सभी के प्रयासों से ही कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है। वहीं मास्क नहीं पहनने पर आवश्यक कार्रवाई अमल में लायी जायेगी। उन्होंने  छोटे-बड़े व्यवसायिक प्रष्ठिानों, रेहड़ी, ठेली वालों से अपील की है कि वे ग्राहकों को मास्क व दो गज की दूरी की अहमियत समझाएं व उसका पालन कराएं। वहीं अगर बीते तीन दिनों पर गौर करें तो एक हजार सैंपल बढ़ाने पर संक्रमित की संख्या में 10 का इजाफा हुआ। लखनऊ में 15 मार्च को 4,982 लोगों की जांच में 35 पॉजिटिव मिले थे। मंगलवार को 5,974 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमें संक्रमण के 44 केस मिले।बुधवार को जांच का दायरा 6636 लोगों तक पहुंचा तो संक्रमितों की संख्या 54 हो गई। अनुमान है कि कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर जांच करने के बाद आगे यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। इस सेवा में 0522-3515700 नंबर डायल कर कोविड संबंधित जानकारी ली जा सकती है। इसके अलावा कोविड कमांड कंट्रोल रूम लखनऊ 0522-4523000 और 0522-2610145 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

18-03-2021-
लखनऊ। रेलवे स्टेशनों, बस स्टैण्डों सहित बाजारों व सार्वजनिक स्थलों पर बरती जा रही लापरवाही का असर कोरोना के बढ़ते मामलों के रूप में सामने आने लगा है। बुधवार को राजधानी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article