Back to homepage

Latest News

लखनऊ के हॉस्‍प‍िटल में युवती से सामूहि‍क दुष्‍कर्म

लखनऊ के हॉस्‍प‍िटल में युवती से सामूहि‍क दुष्‍कर्म29

👤08-02-2021-लखनऊ,। हरदोई रोड सिकरोरी स्थित हयात हॉस्पिटल में लॉकडाउन के दौरान नौकरी करने पहुंची युवती को शादी का झांसा देकर वहां से सुपरवाइजर नावेद अख्तर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर सामूह‍िक दुष्‍‍‍‍‍कर्म किया। पीडि़ता के विरोध पर जान से मारने की धमकी दी। धमकी से डरी पीडि़ता लखनऊ छोड़कर दिल्ली में श‍िफ्ट हो गई। इसके बाद दिल्ली से उच्चाधिकारियों से मामले की शिकायत कर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। एसीपी काकोरी अर्चना सिंह ने बताया कि पीडि़ता मूल रूप से सीतापुर जनपद की रहने वाली थी। वह एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी। लॉकडाउन के दौरान उसकी नौकरी छूट गई थी। दोस्तों से मिली जानकारी पर वह हयात हॉस्पिटल नौकरी के लिए पहुंची। वहां उसकी नौकरी लग गई। पीडि़ता का आरोप है कि हॉस्पिटल में काम करने के दौरान सुपरवाइजर नावेद ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया। शादी का झांसा देकर उसके करीब आने लगा। 13 दिसंबर को उसने शादी का झांसा देकर संबंध बनाए। इस दौरान चुपके से नावेद और उसके साथियों ने अश्लील वीडियो बना लिया। शादी के लिए कहा तो मुकर गया। इसके बाद वीडियो दिखाया और वायरल करने की धमकी देकर नावेद और उसके साथियों ने सामूह‍िक दुष्‍कर्म किया। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते। नावेद और उसके साथियों की यातनाओं से त्रस्त होकर नावेद की मामा जहीर और बड़े भाई आदिल से शिकायत की तो वह भी धमकी देने लगे। धमकी से डर कर काम छोड़ा और भागकर दिल्ली चली गई। इसके बाद उच्चाधिकारियों ने न्याय की गुहार की उनके आदेश पर परिवारीजनों के साथ काकोरी थाने पहुंची। शनिवार को नावेद, दाउद, आदिल और जहीर अहमद के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। एसीपी अर्चना सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

08-02-2021-लखनऊ,। हरदोई रोड सिकरोरी स्थित हयात हॉस्पिटल में लॉकडाउन के दौरान नौकरी करने पहुंची युवती को शादी का झांसा देकर वहां से सुपरवाइजर नावेद अख्तर ने उसके साथ दुष्कर्म किया।...

Read Full Article
बाराबंकी में पति ने गिरवी रखा पत्‍नी के आशिक का तोहफा, नाराज बीवी की दुबई तक की प्‍लानिंग भी हुई फेल तो कराई हत्‍या

बाराबंकी में पति ने गिरवी रखा पत्‍नी के आशिक का तोहफा, नाराज बीवी की दुबई तक की प्‍लानिंग भी हुई फेल तो कराई हत्‍या635

👤07-02-2021-बाराबंकी। उत्‍तर प्रदेश के बाराबंकी निवासी पवन हत्‍याकांड में पुलिस ने रविवार को चौंकाने वाले खुलासे किए। पवन की हत्‍या की साजिश उसी की पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर रची थी। इस ब्लाइंड मर्डर का राजफाश करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके आशिक को गिरफ्तार किया है। प्रेमिका से अवैध संबंध जारी रहें इस‍ल‍िए नौ साल पहले आशिक ने गांव के ही पवन से विवाह साजिशन करा दिया था। अवैध संबंध जारी रहे। इस बीच पति ने पत्‍नी के आश‍िक के दिए तोहफा गिरवी रख द‍िया। इसपर नाराज पत्‍नी ने आश‍िक संग मिलकर उसे रास्‍ते से हटाने को दुबई भेजने तक की प्‍लान‍िंग की। मगर तमाम जतन काम न आए। वारदात का हैदरगढ़ पुलिस ने 144 दिन बाद राजफाश कर दिया है, जिसके लिए पुलिस टीम को 15 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया है।  एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि आरोपित अजय सिंह का अपनी बहन की जेठानी की पुत्री से अवैध संबंध था। मुलाकात का सिलसिला जारी रहे इसलिए  साजिशन 2012 में अजय ने प्रेमिका का विवाह अपने ही गांव के पवन कुमार से करा दिया था। शादी के कुछ दिन बाद ही पवन की पारिवारिक स्थिति बिगड़ी और आर्थिक तंगी के कारण वह ड्राइवरी करने लगा। इसी बीच उसने शराब पीने के लिए पत्नी के जेवरात गिरवी रख दिए। यह जेवरात अजय ने दिए थे।  पीछा छुड़ाने के लिए प्रेम‍िका के पति दुबई भेजने की तैयारी की: पवन से पीछा छुड़ाने के लिए पत्‍नी ने आशि‍क अजय संग मिलकर भेलसर अयोध्या के कलीम को 70 हजार रुपये देकर दुबई भेजने तैयारी की, पर लॉकडाउन के कारण पासपोर्ट व वीजा नहीं बन सका। इसके बाद अजय ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर उसके पति पवन की हत्या की साजिश बनाई। 16 सितंबर 2020 को अजय ने पवन को तीन बोतल शराब पिलाकर अचेत कर दिया और फिर उसे गोमती नदी में ले जाकर फेंक दिया।आरोपित पत्‍नी व प्रेमी गिरफ्तार : एसपी यमुना प्रसाद ने रविवार को बताया कि असंदरा के बेहटा घाट में पीपापुल पर 16 सितंबर को एक शव मिला था। बाइक टीकाराम बाबा घाट के पास हैदरगढ़ में मिली थी। नाले में मिले शव की शिनाख्त सुबेहा के ताला रुकनुद्दीनपुर के पवन कुमार के रूप में हुई। मृतक के भाई लवलेश बहादुर ने अज्ञात पर हत्या का मुकदमा कराया था। वारदात में मृतक के गांव का ही अजय प्रताप सिंह उर्फ बब्लू सिंह और पवन की पत्नी शिम्मी उर्फ निशा शामिल थे। साक्ष्यों के आधार पर कोतवाल हैदरगढ़ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने रविवार भोर पहले अजय को टीकाराम मंदिर के पास से और पवन की पत्नी को ग्राम अलमापुर से गिरफ्तार किया।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

07-02-2021-बाराबंकी। उत्‍तर प्रदेश के बाराबंकी निवासी पवन हत्‍याकांड में पुलिस ने रविवार को चौंकाने वाले खुलासे किए। पवन की हत्‍या की साजिश उसी की पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर...

Read Full Article
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का कितना पूरा हुआ काम? योगी आदित्यनाथ कल 3 जिलों के 6 स्थानों का करेंगे निरीक्षण

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का कितना पूरा हुआ काम? योगी आदित्यनाथ कल 3 जिलों के 6 स्थानों का करेंगे निरीक्षण378

👤07-02-2021-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कामों की प्रगति जानने के लिए अब खुद मौके पर जाएंगे। इसकी शुरूआत सोमवार को पूर्वांचलन एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य के निरीक्षण से होगी। करीब 22494.66 करोड़ रुपये का पूर्वांचल एक्सप्रेस वे मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है। सोमवार को गाजीपुर, आजमगढ़ और सुल्तानपुर में कुल छह स्थानों पर एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य का मुआयना करेंगे। योगी एक्सप्रेस वे पर इसी साल आवागमन शुरू करना चाहते हैं।9 जिलों से होकर गुजरेगा पूर्वांचल एक्सप्रेस वेमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वांचल के विकास के लिए लखनऊ से आजमगढ़ होते हुए गाजीपुर तक सिक्स लेन के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण शुरु करवाया था। इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 340.824 किमी है। भविष्य में इसे आठ लेन का किया जा सकता है। इस परियोजना से जनपद लखनऊ ,बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ तथा गाजीपुर लाभान्वित होंगे। लखनऊ से बिहार सीमा तक जाने वाले इस एक्सप्रेस-वे पर वाहनों का चलना शुरू होने से न सिर्फ उद्योग धंधों का मार्ग प्रशस्त करेगा। बल्कि क्षेत्रीय लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार भी उपलब्ध कराएगा। सरकार की ओर से प्रदेश के लोगों को इस साल का यह बड़ा तोहफा होगा।UP में इन प्रोजक्ट्स पर चल रहा कामपूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, गोरखपुर-आजमगढ़ लिंक एक्सप्रेस-वे, गंगा एक्सप्रेस-वे और डिफेंस कॉरिडोर निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स हैं। इनके भी 2022 तक पूरा होने के आसार हैं। इसी क्रम में अब मुख्यमंत्री खुद ही मौके पर जाकर निर्माण कार्य की प्रगति को जानेंगे, ताकि तय समय में निर्माण कार्य को पूरा कराया जा सके।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

07-02-2021-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कामों की प्रगति जानने के लिए अब खुद मौके पर जाएंगे। इसकी शुरूआत सोमवार को पूर्वांचलन एक्सप्रेस...

Read Full Article
खराब कार्य को सही बताने पर सत्यापन अधिकारी पर होगी कार्रवाई

खराब कार्य को सही बताने पर सत्यापन अधिकारी पर होगी कार्रवाई542

👤07-02-2021-हरदोई : डीएम अविनाश कुमार ने विकास एवं निर्माण कार्याें में गुणवत्ता के प्रति संवेदनशीलता दिखाई है। सत्यापन अधिकारियों से कहा है कि खराब कार्य को सही बताने वाले अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों से कहा कि परियोजना के सत्यापन में एस्टीमेट अनुसार सभी बिदुओं को जांच-परख लिया जाए और उसी अनुसार रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे।जिलाधिकारी ने विकास भवन सभागार में विकास एवं निर्माण कार्यों एवं पचास लाख से अधिक की लागत वाली निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आसरा योजना के भवन, पॉलिटेक्निक, विद्यालय, स्टेडियम, आइटीआइ एवं होमगार्ड कार्यालय और ग्रामीण पाइप पेजयल परियोजना की समीक्षा की। उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों के सत्यापन के लिए नामित नोडल अधिकारी एवं अधिशासी अभियंता से कहा कि निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण में पाई जाने वाली सभी कमियों को आख्या में अंकित किया जाए। निर्माण सामग्री आदि का सैंपल लेकर टेस्टिग कराएं और आख्या कराएं। कहा कि खराब गुणवत्ता वाले निर्माणाधीन भवनों को विभागीय अधिकारी हैंडओवर न कराएं। बैठक में डीडीओ राजेंद्र प्रसाद, डिप्टी सीएमओ डॉ. स्वामी दयाल, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी डॉ. राम प्रकाश वर्मा, पीडी राजेंद्र श्रीवास, अधिशासी अभियंता वीरेंद्र त्रिपाठी, एके त्रिपाठी, एके गौतम, डीडी एजी डॉ. आशुतोष मिश्रा, डीपीओ एसके सिंह सहित नोडल अधिकारी मौजूद रहे।सफाई कर्मचारियों की बैठक में उठा बकाया एरियर का मुद्दा पंचायती राज विभाग चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (सफाईकर्मी) संघ ने बकाया एरियर के भुगतान की मांग उठाई है। शनिवार को अस्पताल परिसर में हुई बैठक में अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि एसीपी एरियर एवं एसीपी आदेश जनवरी 2018 में किया गया था। उसके एरियर का भुगतान किया जाना था। जो अभी तक नहीं किया गया है। इसके अलावा सफाई कर्मचारियों की पदोन्नति, नियमावली व अन्य समस्याओं पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि संगठन लगातार कर्मचारियों के हित में कार्य करता रहेगा। अगर शीघ्र समस्याओं निदान न किया गया, तो धरना प्रदर्शन, भूख हड़ताल की जाएगी। दिनेश कुमार,मधुरानी, मटरूलाल. नवी अहमद, किशन कुमार, संजय आदि मौजूद रहे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

07-02-2021-हरदोई : डीएम अविनाश कुमार ने विकास एवं निर्माण कार्याें में गुणवत्ता के प्रति संवेदनशीलता दिखाई है। सत्यापन अधिकारियों से कहा है कि खराब कार्य को सही बताने वाले अधिकारी...

Read Full Article
किसान आंदोलन की आंच सबसे अधिक जहां, वहां तीन सभाएं करना चाहती थीं प्रियंका गांधी

किसान आंदोलन की आंच सबसे अधिक जहां, वहां तीन सभाएं करना चाहती थीं प्रियंका गांधी766

👤07-02-2021-
कृषि कानूनों के खिलाफ केंद्र सरकार के प्रति पनपे किसानों के आक्रोश का असर सबसे ज्यादा असर जाटलैंड कहे जाने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि यहां भारतीय किसान यूनियन की पंचायत हो या राष्ट्रीय लोकदल की महापंचायत, सभी में किसानों का सैलाब उमड़ रहा है। इस मौके पर को भुनाने के लिए कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है। हाल ही में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दिल्ली के ट्रैक्टर परेड में हादसे का शिकार हुए किसान नवरीत सिंह के परिवार से रामपुर में मुलाकात की तो 8 फरवरी को सहारनपुर, 9 को शामली और 10 को मुजफ्फरनगर में दो-दो सभाएं करने का प्लान बनाया। लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी है। दरअसल, यह पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस महासचिव के किसी कार्यक्रम को मंजूरी नहीं मिली है। साल 2019 से अब तक तीन बड़े कार्यक्रमों को लोकल प्रशासन ने कभी कानून व्यवस्था तो कभी किसी कारण से होने नहीं दिया। फिलहाल परमिशन न देने के पीछे राजनीतिक जानकार मानते हैं कि \"भाजपा को यह मालूम है कि पश्चिम यूपी में उनका विकल्प कांग्रेस पार्टी हो सकती है। इसलिए परमिशन न देने की वजह एक यह भी हो सकती हैं। पश्चिमी UP में क्यों सक्रिय सभी विपक्षी दल?
वरिष्ठ पत्रकार सिद्धार्थ कलहंस कहते हैं कि दिल्ली से सटे होने के नाते पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक बड़े नेताओं का पहुंचना आसान है। साल 2009 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम यूपी के मेरठ, मुरादाबाद, रामपुर, अलीगढ़, गाजियाबाद यहां तक कि मथुरा भी कांग्रेस ने जीता था। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का कोई बड़ा नेता पार्टी छोड़कर नहीं गया। हर चुनाव में यहीं से पहले चरण के चुनाव का माहौल तय होता है। इसीलिए सत्तारूढ़ पार्टी से लेकर विपक्षी पार्टियां पहले चरण में अपनी मजबूती बनाने के लिए सभी प्रयास करते हैं। इसलिए प्रियंका गांधी किसान आंदोलन के बीच अपनी यूपी की सभाएं यहीं से शुरू करना चाहती हैं।वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि मौजूदा समय में कांग्रेस के सात विधायकों में दो रायबरेली के विधायक के छिटकने के बाद बचे 5 कांग्रेस विधायकों में दो सहारनपुर जिले के विधायक शामिल हैं। बीते 2014 के लोकसभा और 2017 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने छोटे दलों को सहयोग किया। जिसमें से राष्ट्रीय लोकदल के साथ सबसे बड़ी सहयोगी कांग्रेस रही। यहीं नहीं बसपा के वोट बैंक पर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण ने जाट और दलित- मुस्लिम ने सेंध लगाई है। बीते चार सालों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई घटनाओं में कांग्रेस ने मुद्दा उठा तो वहीं भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण के साथ खड़ी दिखीं और मुलाकात करने भी प्रियंका गांधी जा चुकी हैं।इन कार्यक्रमों को भी नहीं मिली थी परमिशन2 अक्टूबर 2019 को शांति मार्च निकालने की परमीशन लखनऊ के जिला प्रशासन ने नहीं दी थी।9 मई 2019 को जौनपुर जिले में रैली को संबोधित करने के लिए परमिशन मांगी गई थी, लेकिन जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी।18 मई को प्रवासी मजदूरों के लिए 1000 बसों की मंजूरी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार और प्रियंका गांधी के निजी सचिव के बीच विवाद हुआ था। इस मामले हजरतगंज कोतवाली में दर्ज मामले में प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू को जेल तक जाना पड़ा था।मुस्लिम वोट किसे? भाजपा छोड़कर सभी दलों की नजरपश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में मुसलमानों की आबादी 30 से 40 फीसदी तक है। 2009 के चुनाव में मुस्लिमों के साथ जाट वोटों ने कांग्रेस पर भरोसा जताया था। लेकिन 2013 में मुजफ्फरनगर में हुए दंगों ने 2014 के लोकसभा चुनाव पर असर डाला। वोटों के ध्रुवीकरण ने भाजपा की मदद की। मुस्लिम वोट बंट गए थे। कांग्रेस अब फिर किसान आंदोलन की आड़ में जाट-मुस्लिम वोटों को अपने पाले में करने की कवायद में जुटी है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

07-02-2021-
कृषि कानूनों के खिलाफ केंद्र सरकार के प्रति पनपे किसानों के आक्रोश का असर सबसे ज्यादा असर जाटलैंड कहे जाने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है। यही वजह है...

Read Full Article
इस होली पर लखनऊवासी शुरू करेंगे नई परंपरा, गोमतीनगर में सभी खंड एक साथ मिलकर जलाएंगे होली

इस होली पर लखनऊवासी शुरू करेंगे नई परंपरा, गोमतीनगर में सभी खंड एक साथ मिलकर जलाएंगे होली39

👤07-02-2021- लखनऊ। इस बार क्यों न हम सब मिलकर एक जगह होली जाए और त्योहार का भरपूर आनंद एक जगह ले। इससे प्रेम व सौहार्द बढ़ने के साथ ही पर्यावरण के लिए हम सब मिलकर कुछ कर सकेंगे। ऐसी पहली गोमती नगर जनकल्याण महासमिति के पदाधिकारियों ने की है। हर खंड में चलने वाली होलिका दहन दो से तीन खंड मिलाकर करेंगे। इससे हर समिति एक दूसरे के संपर्क में आने के साथ ही त्योहार का भरपूर मजा भी ले सकेंगे। लकड़ी की बचत व बारह से पंद्रह घंटे जलने वाली होली से प्रदूषण भी कम होगा।मार्च के अंतिम सप्ताह में होली है लेकिन चर्चा अभी से शुरू हो गई है। रंगों के त्योहार को मनाने के लिए हर खंड में टोलियां बनती है। होलिका दहन के पश्चात घर घर जाने की परंपरा यहां बरकरार है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अब महासमिति इस प्रेम के त्योहार को और बढ़ाना चाहती है। महासमिति के अध्यक्ष प्रोफेसर (डा.) बीएन सिंह व डा. राघवेंद्र शुक्ला ने एक बेहतर प्रयास करने का बीड़ा उठाया है। शुक्ला कहते हैं कि होलिका दहन एक सदियों पुरानी पंरपरा है। इसे मनाए रखना है, लेकिन इसके लिए हम सबको एक संकल्प लेना होगा, अपने कल को बेहतर बनाए रखने के लिए। क्यों न हम कुंतलों लकड़ियों को न जलाकर रस्म के लिए कुछ खंड मिलकर एक ही स्थान पर इस उल्लास के त्योहार मनाए। इससे पेड़ों का कटान कम होने के साथ ही हजारों रुपये जो लकड़ी पर फिजूल खर्च होते हैं, वह बचेंगे, उसे अन्य मदों में खर्च करे। 

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

07-02-2021- लखनऊ। इस बार क्यों न हम सब मिलकर एक जगह होली जाए और त्योहार का भरपूर आनंद एक जगह ले। इससे प्रेम व सौहार्द बढ़ने के साथ ही पर्यावरण के लिए हम सब मिलकर कुछ कर सकेंगे। ऐसी...

Read Full Article
ओमप्रकाश राजभर बोले- कृषि कानून किसानों के लिए आत्महत्या करने जैसा

ओमप्रकाश राजभर बोले- कृषि कानून किसानों के लिए आत्महत्या करने जैसा142

👤06-02-2021-
कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसानों का आंदोलन विपक्षी पार्टियों के लिए मोदी सरकार की घेराबंदी का मौका बन गया है। सपा, कांग्रेस व रालोद जहां पंचायतों में पहुंचकर किसानों को समर्थन दे रही हैं तो वहीं बसपा के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद सतीश मिश्रा राज्यसभा में किसानों के हितैषी होने का राग अलाप रहे हैं। इस बीच असदुद्दीन ओवेसी का साथ पाकर उत्साहित सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) भी सक्रिय हो उठी है। पार्टी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर प्रदेश के 5000 गांवों तक कृषि बिल की खामियों को बताने का ऐलान किया है।आज अंबेडकरनगर में चार चौपालें हुईपार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने बताया कि यूपी के प्रत्येक गांव में पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा कृषि बिल की खामियों और केंद्र सरकार के द्वारा बताए जा रहे झूठ को लेकर किसानों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश ​​​​​​राजभर ने अंबेडकरनगर में चार चौपालों में भाग लिया है।केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल है चौपाल
अंबेडकरनगर के विधानसभा टांडा में किसान किसान विरोधी कानून के खिलाफ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का \"हल्ला बोल जन चौपाल\" शुरू किया गया। जिले के अकबरपुर विधानसभा, जलालपुर के ग्रामसभा सुरहूपुर में किसान किसान विरोधी कानून के खिलाफ पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने जन चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह किसी कानून किसानों के लिए आत्महत्या करने जैसा होगा। हम किसानों के साथ खड़े हैं। किसानों की आवाज बनेंगे। हम सत्ता के द्वारा बोले जा रहे झूठ को सबको बताने आए हैं।पूंजीपतियों के हाथ बंधुआ मजदूर बनाया जा रहा
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने बताया कि आज उत्तर प्रदेश के 5000 गांव में हमारे सभी कार्यकर्ता चौपाल लगा रहे हैं। चौपाल के माध्यम से किसानों को जगा रहे हैं। जो किसान बिल लेकर सरकार आई है उसमें कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग में पूंजी पतियों के हवाले किसानों की जमीन को किया जा रहा है। जब तक किसान इसके बारे में नहीं जानेंगे तब तक उन्हें मोदी सरकार का झूठ समझ नहीं आएगा। किसानों ने अंग्रेजो के खिलाफ भी संघर्ष किया था। तब अंग्रेज भी किसानों के सामने झुकना पड़ा था। इसी तरीके से किसी कानून को लेकर मोदी सरकार को झुकना पड़ेगा। आज सरकार जो एमएसपी रेट जारी करती है, उसके हिसाब से भी खरीद नहीं हो पा रही है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

06-02-2021-
कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसानों का आंदोलन विपक्षी पार्टियों के लिए मोदी सरकार की घेराबंदी का मौका बन गया है। सपा, कांग्रेस व रालोद जहां पंचायतों...

Read Full Article
 अवध गांव  में चला स्वच्छता अभियान

अवध गांव में चला स्वच्छता अभियान 841

👤06-02-2021-सरोजनीनगर । सरोजनीनगर की ग्राम पंचायत  ऐन में शनिवार को पूर्व प्रधान राजेश सिंह राजू के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री मोदी के सपनो को साकार करने  के लिए गांव गांव में  स्वच्छता अभियान  चलाया गया । जिसमें सभी पदाधिकारियों ने गांव को स्वच्छ  बनाए रखने  के लिए  नए नए  तौर तरीके बताए गए और उनकी समस्याओं को अवगत कराते हुए उनके विचारों को  सुना और व्यक्त भी किया गया । लखनऊ प्रवास के अंतिम पड़ाव पर मान विजय भारद्वाज (कार्यकारी संयोजक) स्वच्छ भारत अभियान के  तहत  ऐं न गांव जैसे अवध के सूदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान का अलख जगाया गया।जिसमे अवध  क्षेत्र के गांव गांव में सफाई अभियान चलाया गया।  इसके अलावा गांव के सरपंचों से जल संरक्षण,  प्रबंधन,कचरा प्रंबधन जैसे विषयों की जानकारी दी । जन जागरूकता अभियान में शामिल स्वच्छता अभियान के पदाधिकारी रंजीत गिरी , सह संयोजक पश्चिम उत्तर प्रदेश एवं बी पी सिंह सह-संयोजक महानगर के साथ साथ हमारे विशेष अतिथि गण जितेन्द्र सिंह जीतू,अभय सिंह,लक्ष्मण वर्मा,की महत्वपूर्ण भूमिका रही सभी ने मिलकर एक सुर में स्वच्छ गांव  ,सुंदर गांव , बनाने का संकल्प लिया गया ।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

06-02-2021-सरोजनीनगर । सरोजनीनगर की ग्राम पंचायत  ऐन में शनिवार को पूर्व प्रधान राजेश सिंह राजू के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री मोदी...

Read Full Article
प्रतिदिन 60 व्यक्ति हो रहे सड़क दुर्घटनाओं के शिकार

प्रतिदिन 60 व्यक्ति हो रहे सड़क दुर्घटनाओं के शिकार830

👤06-02-2021-
लखनऊ। राजधानी में चल रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में शनिवार को कार्यालय संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा दिव्यांगों के लिए  ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य प्राविधानों के सम्बन्ध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यालय संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा आयोजित  जागरूकता कार्यक्रम में  अमित राजन राय सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी  तृतीय दल, व  अखिलेश द्विवेदी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा दिव्यांगो के लिए ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य प्राविधानों के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई। बताया कि वर्तमान समय में यदि आँकड़ों को देखा जाए तो प्रतिदिन औसतन 60 व्यक्ति सड़क दुर्धटनाओं का शिकार हो रहे हैं।परिवहन विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष सड़क सुरक्षा माह मनाया जाता है।बताया कि सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को परिवहन के सम्बन्ध में विशेष सुविधाएँ दी जाती हैं। दिव्यांग विद्यार्थियों व कर्मचारियों को वाहन क्रय, पंजीयन, ड्राइविंग लाइसेंस व यातायात के नियमों के सम्बन्ध में विस्तार से बताया। बताया कि सरकार सड़क पर नागरिकों की सुरक्षा के लिए परिवहन विभाग के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों को संचालित कर रही है। विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रो राणा कृष्ण पाल सिंह ने कहा कि यातायात से सम्बन्धित नियमों को हमें संस्कार की भाँति आत्मसात करना होगा, तभी हम सड़क पर सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे।कहा कि यातायात के नियमों का पालन करके हम न केवल स्वयं सुरक्षित होंगे बल्कि दूसरों को भी दुर्घटनाओं से बचा सकेंगे। कुलपति ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थी यातायात के नियमों से अवगत हों व दूसरों को भी अवगत करायें।परीक्षा नियंत्रक डॉ अमित कुमार राय, कुलानुशासक, शिक्षकवृन्द, कार्मिक व भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।राजधानी  के प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए ओवरस्पीडिंग के अभियोग में कुल 51 वाहनों के व रोंग लेन ड्राइविंग के अभियोग में कुल 48 चालान किये गए।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

06-02-2021-
लखनऊ। राजधानी में चल रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में शनिवार को कार्यालय संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा...

Read Full Article
लखनऊ में विधानभवन के सामने 214 दिन में 363 लोगों ने किया आत्मदाह का प्रयास, जिलों में नहीं हो रही सुनवाई

लखनऊ में विधानभवन के सामने 214 दिन में 363 लोगों ने किया आत्मदाह का प्रयास, जिलों में नहीं हो रही सुनवाई927

👤06-02-2021-
लखनऊ। बीते सात माह में सात जुलाई से अब तक विधानभवन और लोक भवन के सामने 363 लोग आत्मदाह का प्रयास कर चुके हैं। लगातार आत्मदाह का प्रयास करने वालों संख्या बढ़ती ही जा रही है। विधानभवन और लोक भवन के आस पास इतनी अधिक सुरक्षा और रोजाना रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक यह मार्ग बंद किए जाने के बाद भी लोग सुरक्षा के घेरे को भेदने में सफल हो रहे हैं। वह किसी न किसी तरह विधानभवन और लोकभवन के आस पास पहुंच ही जाते हैं। आत्मदाह का प्रयास करने वाले लोगों में सर्वाधिक गैर जनपदों के हैं। शुक्रवार को हरदोई से एक परिवार के सात लोग आत्मदाह का प्रयास करने पहुंचे। हालांकि पुलिस की तत्परता से सभी को सुरक्षित बचा लिया गया।जिलों में सुनवाई न होने के कारण लखनऊ आ रहे लोगसंयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था नवीन आरोड़ा ने बताया कि लोक भवन और विधानभवन के सामने अबतक को जो आत्मदाह का प्रयास करने के लिए आए हैं उसमें से अधिकतर लोग गैर जनपदों के हैं। जनपदों में सबसे अधिक जमीन को लेकर विवाद हैं। वही लोग चोरी-छुप्पे यहां आ जाते हैं। हालांकि इन घटनाओं को रोकने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया है। भारी पुलिस बल लोकभवन के आस पास तैनात रहता है। जो पूरी तरह से सतर्क रहता है।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

06-02-2021-
लखनऊ। बीते सात माह में सात जुलाई से अब तक विधानभवन और लोक भवन के सामने 363 लोग आत्मदाह का प्रयास कर चुके हैं। लगातार आत्मदाह का प्रयास करने वालों संख्या बढ़ती ही जा रही...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article