Back to homepage

Latest News

 पीड़िता के इलाज को केजरीवाल सरकार तैयार: गौतम

पीड़िता के इलाज को केजरीवाल सरकार तैयार: गौतम611

👤19-02-2021-लखनऊ।  प्रदेश में दलितों की बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। हाथरस और बदायूं के बाद अब उन्नाव की जघन्य घटना इसका प्रमाण है। ऐसे असुरक्षित माहौल में उन्नाव की घटना में बची बेटी का बेहतर इलाज और उसकी सुरक्षा जरूरी है। उन्नाव मामले की स्वतंत्र एजेन्सी से निष्पक्ष जांच हो, परिवार को मुआवजा मिले, फास्टट्रैक कोर्ट चलाकर दोषियों को सजा मिले, तीसरी बच्ची की जान को बचाने के लिए यदि योगी सरकार अच्छा और पर्याप्त इलाज नहीं करा पा रही है तो तत्काल एयर लिफ्ट कराकर पीड़िता को दिल्ली भेजें जिसके लिये केजरीवाल सरकार पूरी तरह तैयार है। केजरीवाल सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र कुमार गौतम शुक्रवार को उन्नाव में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे तो उपरोक्त बातें कहीं। उनके साथ आम आदमी पार्टी की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव और उन्नाव जिला अध्यक्ष हर्ष प्रताप सिंह, प्रदेश प्रवक्ता हुदा जरीवाला भी मौजूद थे। मंत्री गौतम ने बताया कि उन्नाव की दर्दनाक घटना को पुलिस दबाने का काम कर रही है। आगे कहा कि हाथरस हो या उन्नाव, योगी सरकार में पुलिस का व्यवहार बिल्कुल नहीं बदला। कहा कि हमारा एक प्रतिनिधिमंडल कानपुर जाकर बेटी की हालत के बारे में पता लगाएगा। राजेंद्र कुमार गौतम ने शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के मुद्दे पर भी योगी सरकार को फेल बताया। आप की महिला विंग अध्यक्ष ने कहा कि सरकार मिशन शक्ति जैसे प्रचार अभियान के शोर में बेटियों की चीखें दबाकर उनकी सुरक्षा के झूठे दावे कर रही
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

19-02-2021-लखनऊ।  प्रदेश में दलितों की बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। हाथरस और बदायूं के बाद अब उन्नाव की जघन्य घटना इसका प्रमाण है। ऐसे असुरक्षित माहौल में उन्नाव की घटना में बची बेटी...

Read Full Article
 काकोरी सीएचसी पर हुआ टीकाकरण

काकोरी सीएचसी पर हुआ टीकाकरण798

👤19-02-2021-काकोरी लखनऊ। विकासखण्ड काकोरी में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत शुक्रवार को स्वास्थ्य कर्मियों के साथ साथ पुलिसकर्मियो, एवं नगर पंचायत के कर्मचारियों का वैक्सीनेशन हुआ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों में विजय कुमार, आनंद,ओमप्रकाश,आलोक सहित सभी ने वैक्सीनेशन टीका आज लगवाया।    सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कुल 95 लोगों का टीकाकरण हुआ। जिसमें 65 महिलाये और 30 पुरुष थे। सीएचसी के अधीक्षक डा0 पिनाक त्रिपाठी ने बताया की आये हुए सभी लोगो का वैक्सीनेशन हो चुका है। यहाँ काकोरी  के अलावा आस पास से आये लोगो का भी वैक्सीनेशन किया गया है।उन्होंने बताया कि यदि वैक्सीनेशन टीका लगवाने का मैसेज किसी लाभार्थी के पास है तो वह अपने पास ही के स्वास्थ्य केन्द्र मे जाकर टीकाकरण करवा सकते हैं। आपको दूर जाने की आवश्यकता नहीं है। टीकाकरण के बाद सभी स्वस्थ महसूस कर रहे हैं। किसी को भी कोई परेशानी नही हुई।इस अवसर पर डाक्टर पिनाक त्रिपाठी,आशाबहू सरला,मंजू देवी,आंगनवाड़ी कार्यकत्री कुशल राजपूत, सुनीता देवी आदि मौजूद रही। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र काकोरी कोतवाली प्रभारी कुलदीप सिंह गौर ने पिंक मोबाइल पर तैनात कांस्टेबल मंगीता और हेमा सिंह की ड्यूटी वैक्सीनेशन टीका करण मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काकोरी पर तैनात किया है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

19-02-2021-काकोरी लखनऊ। विकासखण्ड काकोरी में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत शुक्रवार को स्वास्थ्य कर्मियों के साथ साथ पुलिसकर्मियो, एवं नगर पंचायत के कर्मचारियों का वैक्सीनेशन...

Read Full Article
 प्रशासन की पाठशाला’ में डीएम का मूलमंत्र

प्रशासन की पाठशाला’ में डीएम का मूलमंत्र630

👤19-02-2021-लखनऊ। स्मार्ट सिटी सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा ऐसी बालिकाओं जो विभिन्न प्रशासनिक सेवाओं जैसे पुलिस, फौज, एयरफोर्स, डॉक्टर, इंजीनियर आदि क्षेत्रों में आगे बढ़ना चाहती है के साथ प्रशासन की पाठशाला का आयोजन किया गया। एडीएम पूर्वी द्वारा छात्राओं को कार्यक्रम के बारे में संक्षेप में बताया गया। उक्त कार्यक्रम में डॉक्टर रश्मि सोनी व नेहा आनंद परामर्शदाता-मनोचिकित्सक द्वारा छात्राओं को तनाव मुक्त तैयारी कैसे करें इसके बारे में विस्तार से बताया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी पूर्वी केपी सिंह,एसडीएम मलिहाबाद गरिमा स्वरूप, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधाकर शरण पाण्डेय व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
डीएम ने छात्राओं को बताया कि सफल होने के लिए तीन कार्य बहुत जरूरी है,कि एक बेहतर नागरिक बनना तो दूसरा राष्ट्र निर्माण में योगदान देना और तीसरा पे बैक टू सोसाइटी। उन्होंने बताया कि यह तीन चीजें सफलता का मूल मंत्र है। साथ ही साथ अपना सेल्फ कॉन्फिडेंट को कभी नीचे नही आने देना। उन्होंने बताया कि हमे छोटे-छोटे स्टेप द्वारा आगे बढ़ना है। साथ ही साथ उन्होंने प्रॉपर न्यूट्रिशन पर भी छात्राओं का ध्यान केंद्रित कराया। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मष्तिष्क का वास होता है। छात्राओं को जिला प्रशासन की ओर से उपहार स्वरूप कॉफी मग, राईटिंग पैड, पेन व डिक्शनरी भी भेंट की गई।इसके पश्चात डीएम द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत हेल्पलाइन सेवा की समीक्षा भी की गई। जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बताया गया कि 1 जनवरी से 15 फरवरी तक कुल 643 कॉल प्राप्त हुई। जिसममें शिकायत से सम्बंधित 105, पूछताछ से सम्बंधित 138, फीडबैक से सम्बंधित 248, शार्ट काल 151 थी। सभी कॉल्स का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराया गया।डीएम ने यह भी बताया कि इस सेवा के अंतर्गत महिलाओं और बच्चों के लिये सेफ सिटी सेवा को भी लिंक किया गया है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

19-02-2021-लखनऊ। स्मार्ट सिटी सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा ऐसी बालिकाओं जो विभिन्न प्रशासनिक सेवाओं जैसे पुलिस, फौज, एयरफोर्स, डॉक्टर, इंजीनियर आदि क्षेत्रों...

Read Full Article
आज सड़क सुरक्षा माह का समापन

आज सड़क सुरक्षा माह का समापन706

👤19-02-2021-
लखनऊ। राजधानी में चल रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंर्तगत शुक्रवार को रॉंग साइड ड्राइविंग और गलत वाहन पार्किंग के विरुद्ध अभियान चलाया गया। गलत पार्किंग के अभियोग में कुल 24 व  गलत साइड से वाहन चलाने के अभियोग में कुल 8 चालान किये गए। संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन  विदिशा सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाया गया।इसी क्रम में आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान,लखनऊ में सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह सम्पन्न होगा।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

19-02-2021-
लखनऊ। राजधानी में चल रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंर्तगत शुक्रवार को रॉंग साइड ड्राइविंग और गलत वाहन पार्किंग के विरुद्ध अभियान चलाया गया। गलत पार्किंग के अभियोग...

Read Full Article
परिषदीय विद्यालायों में ऑपरेशन कायाकल्प का बृहद अभियान संचालित

परिषदीय विद्यालायों में ऑपरेशन कायाकल्प का बृहद अभियान संचालित19

👤19-02-2021-


प्रत्येक विद्यालय में एन0सी0ई0आर0टी0 की पुस्तकों से युक्त पुस्तकालय एवं रीडिंग कार्नर स्थापित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉॅ सतीश चन्द्र द्विवेदी ने आज बापू भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में यू-ट्यूब लाइव सत्र के माध्यम से बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशन में राज्य सरकार द्वारा जून, 2018 से समस्त 1.59 लाख परिषदीय विद्यालायों में ऑपरेशन कायाकल्प का बृहद अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसके माध्यम से विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं का 14 पैरामीटर्स पर इसी वर्ष संतृप्तीकरण कराने का लक्ष्य हैं। शेष 04 पैरामीटर्स पर मार्च, 2022 तक कार्य पूर्ण कराया जायेगा। डॉ. द्विवेदी ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान, राज्य निधि, जिला खनिज निधि, ग्राम पंचायत निधि एवं अरबन लोकल बॉडी फंड द्वारा विद्यालय अवस्थापना सुविधाओं का वित्तीय पोषण किया जा रहा है। बाल मैत्रिक विद्यालयों के तकनीकी मैनुअल विकसित किये गये हैं। दिव्यांग बच्चों की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अब तक 50000 से अधिक विद्यालयों का कार्याकल्प किया जा चुका है तथा एक लाख विद्यालयों में कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि 73वें एवं 74वें संविधान संशोधन अधिनियम-1992 के अन्तर्गत पंचायती राज संस्थाओं एवं शहरी स्थानीय निकायों को संवैधानिक दर्जा प्रदान करते हुये उनके स्वामित्व एवं क्रियान्वयन पर जोर दिया गया है, जिसके अन्तर्गत आवश्यक है कि अन्तर्विभागीय सामंजस्य एवं सामुदायिक सहभागिता को स्थापित करते हुये ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों एवं नगर निगम/निकाय/पंचायतों को जोड़ा जाय। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारी अपने जनपद के परिषदीय विद्यालायें को स्वच्छ, स्वस्थ व बेहतर शैक्षणिक परिवेश प्रदान करने के उद्देश्य से विद्यालयों में निरीक्षण करते हुये गतिमान विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों जैसे कि प्रेरणा ज्ञानोत्सव, थर्ड असेसमेन्ट इत्यादि में सक्रिय सहभागिता के साथ शिक्षकों को प्रेरित करते हुये सामाजिक सहभागिता को भी बढ़ावा दिया जाय। ऐसे परिषदीय विद्यालय जहां अनाधिकृत अतिक्रमण है अथवा ग्राम पंचायतों एवं नगर पंचायतों, निकायों द्वारा अवस्थापना सुविधाओं के सृजन में सहयोग नहीं प्रदान किया जा रहा है, वहां आवश्यक कार्यवाही करायी जाय। डॉ. द्विवेदी ने बताया कि मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत विद्यालयों तथा कक्षा-कक्षों के रूपान्तरण प्रत्येक विद्यालय में एनसीईआरटी की 500-1000 पुस्तकों से युक्त पुस्तकालय एवं रीडिंग कार्नर स्थापित किये गये है। कक्षा-कक्षों की दीवारों एवं अलमारियों पर प्रिंटरिच समृद्ध वातावरण राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा जनपदों को भेजे गये हैं। शिक्षक स्वयं से भी टीएलएम बनाएंगे। सभी विद्यालयों में क्रिया आधारित सीखने के लिए प्राथमिक कक्षाओं के लिए गणित किट दी जा रही है। कक्षाओं में प्रेरणा तालिका चस्पा कर प्रत्येक छात्र/छात्रा की प्रगति की रियल टाइम मानिटरिंग की जाय। प्रत्येक अभिभावक को छात्र/छात्रा की प्रगति की रिपोर्ट कार्ड से अवगत कराया जाय। उन्होंने बताया कि  बुनियादी शिक्षा का कौशल बढ़ाने हेतु प्रत्येक छात्र को ग्रेडेड रीडिंग बुक्स देने की कार्यवाही की गयी है। बुनियादी शिक्षा एवं उपचारात्मक शिक्षा हेतु 03 शिक्षक हस्तपुस्तिकाओं की उपलब्धता-आधारशिला, ध्यानाकर्षण एवं शिक्षण संग्रह का विकास, जिनमें \'दैनिक आधार पर कैसे क्रियान्वयन करेÓ पर फोकस किया जाय। नव चयनित 4,400 अकादमिक रिसोर्स पर्सन द्वारा प्रत्येक माह प्रत्येक कक्षा का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण, ऑनलाइन रिपोर्टिंग एवं मेंटरिंग की जाय। डॉ. द्विवेदी ने बताया कि गवर्नेन्स एवं अनुश्रवण की व्यवस्था को सुधारने एवं संस्थागत स्वरूप प्रदान करने के उद्देश्य से विभाग का एकीकृत \'मानव सम्पदाÓ पोर्टल विकसित करते हुए पूरे प्रदेश में लागू किया गया है। उन्होंने \'मानव सम्पदाÓ पोर्टल के माध्यम से शिक्षकों के सेवा-विवरण, समस्त प्रकार के अवकाश, विभिन्न देयों का भुगतान, सेवा-पुस्तिका, चरित्र पंजिका आदि संबंधी कार्यों हेतु त्वरित एवं पारदर्शी ऑनलाइन व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये है। डॉ. द्विवेदी ने बताया कि शीघ्र ही विद्यालय खोले जा रहे हैं, तथा बच्चों की पढ़ाई में हुई हानि की भरपाई हेतु 100 दिन का विशेष अभियान \'प्रेरणा ज्ञानोत्सवÓ संचालित किया जायेगा, जिसमें समस्त छात्र-छात्राओं को मिशन प्रेरणा, प्रेरणा लक्ष्य के अपने लक्ष्य ये परिचित करायें। सभी, उप जिलाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, ग्राम पंचायत/विकास सचिव, समस्त शिक्षक (बेसिक शिक्षा विभाग) द्वारा प्रत्येक सप्ताह \'शिक्षा चैपाल, आयोजित कर मिशन प्रेरणा एवं बुनियादी शिक्षा क  महत्व को समझाया जाय। प्रेरणा लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए छात्रों, शिक्षकों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित कराया जाय। बकाया शिक्षकों, छात्रों, पंचायत सदस्यों को सम्मानित करने के लिए \'सम्मान समारोहÓ का आयोजन किया जाय। मिशन प्रेरणा, पे्ररणा लक्ष्य के संदेश का फैलाने के लिए आईईसी अभियान प्रारम्भ किया जाये।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

19-02-2021-


प्रत्येक विद्यालय में एन0सी0ई0आर0टी0 की पुस्तकों से युक्त पुस्तकालय एवं रीडिंग कार्नर स्थापित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉॅ...

Read Full Article
यूपी के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ने गिनाईं चार वर्ष की उपलब्धियां, बोले- उत्कृष्ट कार्य के लिए जीते नौ पुरस्कार

यूपी के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ने गिनाईं चार वर्ष की उपलब्धियां, बोले- उत्कृष्ट कार्य के लिए जीते नौ पुरस्कार962

👤17-02-2021-लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार के ग्राम विकास एवं समग्र ग्राम्य विकास विभाग के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह \'मोती सिंह\' और राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने बुधवार को अपने विभाग की चार वर्ष की उपलब्धियों के संबंध जानकारी दी। ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने अपने विभाग की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ग्रामीण विकास योजनाओं में रिकॉर्ड काम किया गया है। वर्ष 2016 व 17 से लेकर 2019 व 20 तक उत्कृष्ट कार्य करते हुए उत्तर प्रदेश ने नौ पुरस्कार जीते हैं। प्रदेश में कुल 14 लाख 34 हजार आवास पूर्ण कर लिए है। कुल 49.54 लाख पात्र परिवारों का सर्वेक्षण हुआ है। 6.10 लाख लाभार्थियों को प्रथम एवं द्वितीय किस्त की धनराशि का डिजिटल वितरण किया गया।ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शेष पात्र लोगों को भी आवास उपलब्ध कराएं जाएंगे। प्राकृतिक आपदा, जेईई एई, कुष्ठ रोग से प्रभावित एवं वन टांगिया मुसहर जाति के लोगों को भी आवास दिए जाने की योजना भी बनाई गई। मोती सिंह ने बताया कि मनरेगा के तहत गत चार वर्षों में 99. 25 करोड़ मानव दिवस सृजित किए गए। 2020- 21 में 110. 52 लाख श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया। उन्होंने बताया कि 12.30 लाख प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया। तीन वर्षों से मनरेगा योजना अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उत्तर प्रदेश को पुरस्कृत किया गया। वर्ष 2020- 21 मई जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत तीन पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर राज्य मंत्री आनंद शुक्ला व अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार भी उपस्थित थे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

17-02-2021-लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार के ग्राम विकास एवं समग्र ग्राम्य विकास विभाग के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह \'मोती सिंह\' और राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने बुधवार को अपने...

Read Full Article
सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी भवेश कुमार सिंह पर सवालों की बौछार शुरू

सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी भवेश कुमार सिंह पर सवालों की बौछार शुरू 217

👤17-02-2021-
नवनियुक्त सीआईसी भवेश को पत्र दे एक्टिविस्ट उर्वशी ने बताईं सूचना आयोग की समस्याएं
                                                   लखनऊ। पिछले एक साल से खाली पड़ी सूबे के  मुख्य सूचना आयुक्त की कुर्सी संभालते ही सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी भवेश कुमार सिंह पर सबालों की बौछार शुरू हो गई है। सूबे की तेजतर्रार आरटीआई एक्टिविस्ट उर्वशी शर्मा ने भवेश को पत्र देकर उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग में व्याप्त समस्यायें बताते हुए  आरटीआई एक्ट की धारा 15(4) के तहत प्रदत्त शक्तियों का सम्यक रूप से यथेष्ट प्रयोग करके आयोग को इन समस्याओं से शीघ्रातिशीघ्र मुक्त कराने की मांग की है। अपने द्वारा उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ में दायर की गई याचिका के बाद आयोग द्वारा गठित की गई विशाखा समिति से सम्बंधित सूचना पट नहीं लगाए जाने को खेदपूर्ण बताते हुए उर्वशी ने आयोग के प्रशासन पर महिलाओं के प्रति उदासीन रवैया रखने का आरोप लगाया है और भवेश से आयोग परिसर में मुख्य-मुख्य स्थानों पर विशाखा समिति से सम्बंधित सूचना पट तत्काल प्रदर्शित कराने की मांग की है।आयोग के \'रूल्सऑफ़बिजऩेसÓ बनाकर लागू करने के साथ साथ आयोग में दाखिल होने वाली अपीलों और शिकायतों का निपटारा अधिकतम 45 दिनों में किया जाना उर्वशी की मांगों में शामिल है। उच्चतम न्यायालय द्वारा 99/2015 में पारित किये गए आदेशों के अनुसार आयोग के सभी 11 सुनवाई कक्षों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित कराकर सभी सुनवाईयां सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कराने की व्यवस्था लागू करने,आयोग के सभी 11 सुनवाई कक्षों में कोड ऑफ़ सिविल प्रोसीजर 1908 की धारा 153 के अनुसार खुली सुनवाई की व्यवस्था लागू करने,मुख्य सूचना आयुक्त व 10 सूचना आयुक्तों के मध्य नियत कार्यक्षेत्र तथा सुनवाई कक्षों के स्टाफ का ट्रान्सफर नहीं होने के कारण सुनवाई कक्षों में पनप चुके भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए अन्य अर्ध न्यायिक संस्थाओं की भांति आयोग के मुख्य सूचना आयुक्त व 10 सूचना आयुक्तों को आबंटित कार्यक्षेत्र के रैंडम चक्रीकरण तथा सुनवाई कक्षों के स्टाफ का समय-समय पर रैंडम ट्रान्सफर करने की प्रक्रिया का निर्धारण करके इस व्यवस्था को लागू करने, सुनवाई कक्ष संख्या एस-2 के  सूचना आयुक्त का पद रिक्त चलने के कारण सुनवाई कक्ष संख्या एस-2 के सूचना आयुक्त को आबंटित सभी लोक प्राधिकरणों को मुख्य सूचना आयुक्त व अन्य कार्यरत सूचना आयुक्तों को आबंटित कर सम्बंधित अपीलों और शिकायतों की नियमित सुनवाई तत्काल आरम्भ करने,जन सूचना अधिकारियों के खिलाफ एक्ट की धारा 20(1) के तहत लगे अर्थदण्ड को विभाग के बजट से राजकोष में जमा करने की अनियमितता की जांच कराने, और आयोग की वेबसाइट को तत्काल अपडेट कराकर एक्ट की धारा 4(1)(बी) की लेटेस्ट सूचना तत्काल प्रदर्शित कराने की माग भी उर्वशी ने की है। उर्वशी ने वर्तमान में कार्यरत तीन सूचना आयुक्तों रचना पाल,किरण बाला चौधरी और राजीव कपूर के खिलाफ भी  शिकायत भेजकर भवेश से जांच की मांग की है. आयोग आने वाले आरटीआई प्रयोगकर्ताओं की समस्याओं को जानने के लिए आयोग द्वारा निर्धारित संख्या के आरटीआई प्रयोगकर्ताओं का रैंडम आधार पर चयन करके आयोग द्वारा निर्धारित समय अंतराल पर आरटीआई प्रयोगकर्ताओं, सूचना आयुक्तों व आयोग के पदाधिकारियों के मध्य बैठकों का आयोजन आरम्भ किये जाने की बात उठाते हुए उर्वशी ने उम्मीद जताई है  कि भवेश यूपी के सूचना आयोग में व्याप्त समस्याओं का निराकरण करते हुए प्रदेश की योगी सरकार सरकार की पारदर्शिता-उन्मुख मंशा के अनुसार आयोग की कार्यप्रणाली को और अधिक पारदर्शी और जबाबदेह बनाने के अपने पदीय दायित्व का निर्वहन अवश्य करेंगे।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

17-02-2021-
नवनियुक्त सीआईसी भवेश को पत्र दे एक्टिविस्ट उर्वशी ने बताईं सूचना आयोग की समस्याएं
                                                   लखनऊ। पिछले...

Read Full Article
 बीकेटी के कई गाँवो में सड़कें खस्ताहाल

बीकेटी के कई गाँवो में सड़कें खस्ताहाल16

👤14-02-2021-बीकेटी,लखनऊ। विकासखंड बीकेटी के अंतर्गत ग्राम सिंघामऊ को नेशनल हाईवे एनएच 24 से जोड़ने वाले मार्ग की हालत जर्जर हो चुकी है। किंतु जिम्मेदार अधिकारी अपने कर्तव्य से मुंह फेरे हुए हैं। आपको बता दें कि यह सड़क सिंघामऊ के अलावा अन्य कई गांवों को नेशनल हाईवे से जोड़ती है। ग्राम सिंघामऊ के निवासियों ने बताया कि सड़क के  मरम्मत हेतु कई बार अधिकारियों को व तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिये गये है।किंतु कहीं कोई सुनवाई नहीं होती है।       आपको बता दें इस सड़क का निर्माण मंडी परिषद द्वारा कराया गया था, विकासखंड बीकेटी के अंतर्गत कई गांवों में मंडी परिषद द्वारा निर्मित ज्यादातर सड़कें जर्जर अवस्था में पड़ी है। इन सड़को की कोई सुध लेने वाला नहीं है। प्रदेश की योगी सरकार एक तरफ तो गड्ढा मुक्त सड़क अभियान के तहत बड़े-बड़े वादे करती है। दूसरी तरफ जिम्मेदार अधिकारी अपने दायित्वों से पल्ला झाड़ते हुए दिखाई देते हैं। अपना दल एस के जिला सचिव सर्वेश मिश्रा ने बताया कि सड़क की मरम्मत हेतु कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया है।किंतु कोई कार्रवाई नहीं होती, जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगो का कहना है कि आने वाले चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

14-02-2021-बीकेटी,लखनऊ। विकासखंड बीकेटी के अंतर्गत ग्राम सिंघामऊ को नेशनल हाईवे एनएच 24 से जोड़ने वाले मार्ग की हालत जर्जर हो चुकी है। किंतु जिम्मेदार अधिकारी अपने कर्तव्य से मुंह...

Read Full Article
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ऐशबाग में लगाया विशाल रक्तदान शिविर

इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ऐशबाग में लगाया विशाल रक्तदान शिविर798

👤14-02-2021-लखनऊ। पुलवामा शहीदों की याद में  इंसानियत  वेलफेयर सोसाइटी ने कई सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ऐशबाग में किया। गंभीर बीमारी से पीड़ित गरीब,असहाय और लाचार जरूरतमंदों की मदद के लिए विशाल रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोगो ने पहुँचकर रक्तदान किया।इस आयोजन के मुख्य अतिथि मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली साहब थे।कोरोना महामारी के दृष्टिगत कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग भी किया गया।इस रक्तदान शिविर में लगभग ........लोगो ने रक्तदान किया। टीम इंसानियत ब्लड डोनेशन के इस  रक्तदान शिविर में विशेष रूप से आये मशहूर इंटरनेशनल शायर जनाब सूफियान प्रतापगढ़ी,नज्में हसन प्रतापगढ़ी साहब तथा अकमल बलरामपुरी ने अपनी देश भक्ति की शायरी से लोगो का मन मोह लिया। इस मौके पर इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी के अध्यछ कुदरत उल्ला खान ने बताया कि मानवता के लिए हमारी संस्था सदैव तत्पर है। रक्तदान सबसे बड़ा दान है ।असहाय मजबूर लोगों के लिए रक्त की अक्सर जरूरत पड़ती है उनको मदद के लिए इस तरह के रक्तदान शिविर का आयोजन होते रहना बहुत जरूरी है।उन्होंने कहा कि जाति- धर्म के बंधनों से ऊपर उठकर समाज के विभिन्न वर्गों के लोग आगे आए और मानव सेवा के हमारे इस मिशन को आगे बढ़ाएं।क़ुदरत उल्ला ने बताया कि टीम इंसानियत को बढ़ाने में  मोहम्मद इमरान,फैज़ान कुरैशी,अब्दुल वहीद,हाफिज सलमान,ज़ुबैर आदि का सहयोग निरंतर मिल रहा है।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

14-02-2021-लखनऊ। पुलवामा शहीदों की याद में  इंसानियत  वेलफेयर सोसाइटी ने कई सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ऐशबाग में किया।...

Read Full Article
लखनऊ व‍िकास प्राध‍िकरण का 'जादू', वेतन महज पैंत‍िस हजार...हैस‍ियत हो गई करोड़ों की

लखनऊ व‍िकास प्राध‍िकरण का 'जादू', वेतन महज पैंत‍िस हजार...हैस‍ियत हो गई करोड़ों की227

👤13-02-2021-लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण [लविप्रा] के दामन में दाग लगाने वाले अधिकारी व बाबू आज भी प्राधिकरण में ठसके से नौकरी कर रहे हैं। पैंतिस से चालीस हजार पाने वाले बाबुओं की हैसियत करोड़ों में हो गई। प्राधिकरण के कई बाबू व अफसर ऐसे हैं जिनके परिजनों व स्वयं के पास राजधानी में एक से अधिक संपत्ति है। यह काली कमाई प्राधिकरण के दामन पर दाग लगाकर कमाई गई है। गोमती नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, जानकीपुरम, प्रियदर्शनी नगर योजना सहित प्राधिकरण की हर योजना में गड़बड़ी हुई है। इनमें स्व. मुक्तेश्वर नाथ ओझा, काशी नाथ जैसे बाबू निकाले गए। अजय प्रताप जैसे बाबू आज तक फरार हैं। वहीं सुरेंद्र मोहन जैस बाबू चंद वर्ष नौकरी की और इस्तीफा देकर राजनीति में उतर गए हैं।लविप्रा का जानकीपुरम घोटाला अब तक सबसे बड़ा था। इसमें केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने डेढ़ दर्जन अफसर व कर्मचारी को दोषी पाया था। निलंबित भी हुए थे। इस पूरे कॉकस से प्राधिकरण को अरबों की चोट पहुंची। करीब 413 भूखंड की फाइल जांच में नहीं मिली थी। लंबी जांच के बाद डेढ़ सौ भूखंडों के आसपास ही मामला गड़बड़ मिला था। गोमती नगर स्थित वास्तु खंड के छह भूखंड हो या फिर प्रियदर्शनी नगर योजना के कई भूखंडों का मामला। लविप्रा के दामन में अफसरों व बाबुओं के कॉकस से दाग लगते रहे। एक्जीक्यूटिव सिस्टम एसबी भटनागर वास्तु खंड के छह संपत्तियों का मामला उजागर होने के बाद पचास संपत्तियों की नई सूची न देते तो आराम से 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो जाते। फिर भले यह मामला सालों बाद उजागर होता या नए अफसर के चार्ज संभालने पर। सूत्रों के मुताबिक अफसरों का दिमाग कंप्यूटर में हेराफेरी तक नहीं गया था। अपने को साफ सुथरा बताने के चक्कर में भटनागर नवंबर 2020 से सवालों के घेरे में घिर गए। भटनागर ने सात दिसंबर 2019 से 28 दिसंबर 2020 तक सूची में हेराफेरी की बात कहते हुए सूची सौंपी थी। सचिव ने वर्ष 2018 से वर्ष 2019 के बीच ऐसी संपत्तियों की सूची मांग ली, जिनमें छेड़छाड़ हुई, तो 450 की सूची निकली। यह ऐसी संपत्ति थी जो नगर निगम को हस्तांतरित होने के बाद भी छेड़छाड़ की गई। नियमानुसार रोक के बाद इनमें परिवर्तन नहीं हो सकता था।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

13-02-2021-लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण [लविप्रा] के दामन में दाग लगाने वाले अधिकारी व बाबू आज भी प्राधिकरण में ठसके से नौकरी कर रहे हैं। पैंतिस से चालीस हजार पाने वाले बाबुओं की हैसियत...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article