Back to homepage

Latest News

को-वैक्सीन व कोविशील्ड में क्‍या है अंतर और कैसे करती हैं काम

को-वैक्सीन व कोविशील्ड में क्‍या है अंतर और कैसे करती हैं काम123

👤05-03-2021-कोरोना वायरस के दो टीके जिले में लगाए जा रहे हैं। को-वैक्सीन में पूरा वायरस निष्क्रिय कर शरीर में डाला जा रहा है। कोविशील्ड में वायरस के प्रोटीन का जीनोम (कोरोना के ऊपर पाए जाने वाले स्पाइक प्रोटीन का निर्माता) एडिनो वायरस (सर्दी-जुकाम वाला वायरस) के डीएनए में मिलाकर दिया जा रहा है। पूरे वायरस का स्वरूप बदलने में समय लग सकता है लेकिन प्रोटीन जो कोरोना का चेहरा है, में बदलाव जल्दी आ सकता है। इसलिए को-वैक्सीन ज्यादा टिकाऊ मानी जा सकती है। शोध वैज्ञानिक मानते हैं कि को-वैक्सीन से बनी एंटीबाडी ज्यादा दिन तक प्रभावी रह सकती है। को-वैक्सीन कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन है। इसे इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) के सहयोग से भारत बायोटेक ने विकसित किया है। शोध वैज्ञानिक का मानना है कि यह वैक्सीन परंपरागत तरीके से विकसित की गई है। इसमें पूरे कोरोना वायरस को पूरी तरह निष्क्रिय कर वैक्सीन में डाला गया है। ब्रिटिश कंपनी एस्ट्रोजेनेका व आक्सफोर्ड यूनवर्सिटी द्वारा विकसित वैक्सीन का नाम कोविशील्ड है। इसे आधुनिक तरीके से विकसित किया गया है। इसे भारत में सीरम इंस्टीट््यूट तैयार कर रहा है। इस वैक्सीन में कोरोना के स्पाइक प्रोटीन (जो कोरोना वायरस की ऊपरी सतह पर कांटे की तरह दिखता है) को तैयार करने वाले जीनोम का प्रयोग किया गया है। दोनों वैक्सीन शरीर में कोरोना के खिलाफ एंटीबाडी बनाने में कारगर हैं। क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केंद्र के वायरोलाजिस्ट डा. अशोक पांडेय बताते हैं कि बैक्टीरिया या वायरस का वह हिस्सा जो हमारी प्रतिरोधक क्षमता द्वारा पहचाना जाता है उसे पैथोजेन एसोसिएटेड मालीक्यूलर पैटर्न (पीएएमपी) कहते हैं। यह वायरस का चेहरा होता है। कोरोना वायरस का चेहरा उसका स्पाइक प्रोटीन है। हमारी प्रतिरोधक क्षमता के जिस तंत्र द्वारा यह पहचाना जाता है उसे पैथोजेन रिकग्नीशन रिसेप्टर (पीआरआर) कहते हैं। इन दोनों का आमना-सामना तय करता है कि हमारी प्रतिरोधक क्षमता कैसे काम करेगी और किस तरह एंटीबाडी बनेगी। पहचान का सबसे सरल माध्यम चेहरा होता है। स्पाइक प्रोटीन कोरोना का चेहरा है। उसी के जरिये वह कोशिकाओं से चिपकता है और उनके अंदर चला जाता है। वायरस जब तक कोशिका के अंदर न जाए, तब तक वह प्रभावी नहीं होता है। उसे ङ्क्षजदा रहने के लिए जीवित व्यक्ति व जीवित कोशिका चाहिए। वह हमारे ही तंत्र का उपयोग कर वहीं से अपनी खुराक लेता है और अपना विस्तार करता है। उसके चेहरे को देखकर ही प्रतिरोधक क्षमता सक्रिय हो जाती है और उसके खिलाफ एंटीबाडी बनाने लगती है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

05-03-2021-कोरोना वायरस के दो टीके जिले में लगाए जा रहे हैं। को-वैक्सीन में पूरा वायरस निष्क्रिय कर शरीर में डाला जा रहा है। कोविशील्ड में वायरस के प्रोटीन का जीनोम (कोरोना के ऊपर पाए...

Read Full Article
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सूचना आयुक्त भवेश कुमार सिंह से भेंटवार्ता कर उठाई यूपी के आरटीआई प्रयोगकर्ताओं की समस्याओं के निराकरण की मांग

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सूचना आयुक्त भवेश कुमार सिंह से भेंटवार्ता कर उठाई यूपी के आरटीआई प्रयोगकर्ताओं की समस्याओं के निराकरण की मांग616

👤05-03-2021-लखनऊl विगत कई वर्षों से देश भर के आरटीआई प्रयोगकर्ताओं के हितों की बात कर रही सामाजिक संस्था सूचना का अधिकार बचाओ अभियान के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सूचना आयुक्त भवेश कुमार सिंह से भेंटवार्ता कर यूपी के आरटीआई प्रयोगकर्ताओं की समस्याओं के निराकरण की मांग उठा दी हैl संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरटीआई एक्टिविस्ट एवं पत्रकार तनवीर अहमद सिद्दीकी, संस्था के राष्ट्रीय सचिव वरिष्ठ आरटीआई एक्टिविस्ट सलीम बेग,वरिष्ठ आरटीआई एक्टिविस्ट एवं लेखक डा. नीरज कुमार, वरिष्ठ आरटीआई एक्टिविस्ट डा. आलोक चांटिया, वरिष्ठ आरटीआई एक्टिविस्ट एवं पत्रकार साद उस्मानी, आरटीआई एक्टिविस्ट एवं पत्रकार हयात कादरी और आरटीआई एक्टिविस्ट एवं पत्रकार जे० बी० सिंह ने मुख्य सूचना आयुक्त भवेश कुमार सिंह के बुलावे पर भवेश से भेंटवार्ता करके यूपी के आरटीआई प्रयोगकर्ताओं अनेकों समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए अनुरोध किया है कि वे प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करके इन समस्याओं का निराकरण करायेंगे l संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने मांगे उठाई हैं कि आयोग की सुनवाइयों में जन सूचना अधिकारियों / विभागों की तरफ से सरकारी खजाने से फीस लेकर आने वाले अधिवक्ताओं का सुनवाई कक्षों में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाए,आयोग परिसर में मुख्य-मुख्य स्थानों पर विशाखा समिति से सम्बंधित सूचना पट तत्काल प्रदर्शित कराये जाएँ,आयोग के ‘रूल्सऑफ़बिज़नेस’ बनाकर लागू करने के साथ साथ आयोग में दाखिल होने वाली अपीलों और शिकायतों का निपटारा अधिकतम 45 दिनों में किया जाए,उच्चतम न्यायालय द्वारा Writ Petition(s)(Criminal) No(s). 99/2015 में पारित किये गए आदेशों के अनुसार आयोग के सभी 11 सुनवाई कक्षों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित कराकर सभी सुनवाईयां सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कराने की व्यवस्था लागू की जाए,आयोग के सभी 11 सुनवाई कक्षों में कोड ऑफ़ सिविल प्रोसीजर 1908 की धारा 153B के अनुसार खुली सुनवाई की व्यवस्था लागू की जाए,मुख्य सूचना आयुक्त व 10 सूचना आयुक्तों के मध्य नियत कार्यक्षेत्र के कारण सुनवाई कक्षों में पनप चुके भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए अन्य अर्ध न्यायिक संस्थाओं की भांति आयोग के मुख्य सूचना आयुक्त व 10 सूचना आयुक्तों को आबंटित कार्यक्षेत्र के रैंडम चक्रीकरण को लागू किया जाए,सुनवाई कक्षों के स्टाफ का ट्रान्सफर नहीं होने के कारण सुनवाई कक्षों में पनप चुके भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए सुनवाई कक्षों के स्टाफ का समय-समय पर रैंडम ट्रान्सफर करने की प्रक्रिया का निर्धारण करके इस व्यवस्था को लागू किया जाए,सुनवाई कक्ष संख्या S-2 के  सूचना आयुक्त का पद रिक्त चलने के कारण सुनवाई कक्ष संख्या S-2 के सूचना आयुक्त को आबंटित सभी लोक प्राधिकरणों को मुख्य सूचना आयुक्त व अन्य कार्यरत सूचना आयुक्तों को आबंटित कर सम्बंधित अपीलों और शिकायतों की नियमित सुनवाई तत्काल आरम्भ की जाए,जन सूचना अधिकारियों के खिलाफ एक्ट की धारा 20 (1) के तहत लगे अर्थदण्ड को विभाग के बजट से राजकोष में जमा करने की अनियमितता की जांच पिछले 3 साल के रिकॉर्ड के आधार पर कराई जाए,आयोग की वेबसाइट को तत्काल अपडेट कराकर एक्ट की धारा 4 (1) (b) की लेटेस्ट सूचना आयोग की वेबसाइट पर तत्काल प्रदर्शित की जाए,आयोग आने वाले आरटीआई प्रयोगकर्ताओं की समस्याओं को जानने के लिए आयोग द्वारा निर्धारित संख्या के आरटीआई प्रयोगकर्ताओं का रैंडम आधार पर चयन करके आयोग द्वारा निर्धारित समय अंतराल पर आरटीआई प्रयोगकर्ताओं, सूचना आयुक्तों व आयोग के पदाधिकारियों के मध्य बैठकों का आयोजन आरम्भ किया जाए,आयोग द्वारा पारित अंतिम व अंतरिम सभी आदेशों को आयोग की वेबसाइट पर तत्काल अपलोड किया  जाए,आयोग द्वारा पारित अंतिम व अंतरिम सभी आदेशों की नक़ल देने के लिए 10/- का कोर्ट फी स्टाम्प लेने की व्यवस्था को समाप्त करके नकलें निःशुल्क दी जाएँ,आयोग की सुनवाइयों के अचानक स्थगन की सूचना आयोग की वेबसाइट पर तुरंत अपलोड करने के साथ साथ दोनों पक्षों के मोबाइल्स पर एस.एम.एस. द्वारा दिया जाना शुरू किया जाए,डिजिटल इंडिया के मोदी जी के एजेंडे के तहत सूचना आयुक्तों की सुनवाईयां यू-ट्यूब और फेसबुक आदि पर लाइव चलाया जाए l  प्रतिनिधिमंडल ने उम्मीद जताई है कि भवेश यूपी के सूचना आयोग में व्याप्त समस्याओं का निराकरण करते हुए प्रदेश की योगी सरकार सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस और पारदर्शिता-उन्मुख मंशा के अनुसार आयोग की कार्यप्रणाली को और अधिक पारदर्शी और जबाबदेह बनाने के अपने पदीय दायित्व का निर्वहन अवश्य करेंगे l मुख्य सूचना आयुक्त भवेश कुमार सिंह में पूरी आशा और विश्वास होने की बात कहते हुए प्रतिनिधिमंडल ने कहा है कि मुख्य सूचना आयुक्त भवेश कुमार सिंह इन सभी मांगों का स्वयं संज्ञान लेकर विचार करके आरटीआई आवेदनकर्ताओं की उपरोक्त समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करके हमें तत्परतापूर्वक अवगत अवश्य करायेंगे l
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

05-03-2021-लखनऊl विगत कई वर्षों से देश भर के आरटीआई प्रयोगकर्ताओं के हितों की बात कर रही सामाजिक संस्था सूचना का अधिकार बचाओ अभियान के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सूचना आयुक्त भवेश...

Read Full Article
लखनऊ में होगी गुड़ के गुणों पर चर्चा, दो दिवसीय महोत्सव में औषधीय खूबियों के बारे में बताएंगे विशेषज्ञ

लखनऊ में होगी गुड़ के गुणों पर चर्चा, दो दिवसीय महोत्सव में औषधीय खूबियों के बारे में बताएंगे विशेषज्ञ791

👤03-03-2021- लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इसी सप्ताह गुड़ के गुणों पर चर्चा होगी। आयुष विभाग के विशेषज्ञ गुड़ के औषधीय खूबियों के बारे में बताएंगे। विषय विशेषज्ञ गुड़ और इसके सह उत्पादों की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। इस चर्चा में पैकेजिंग एवं मार्केटिंग, ई-बिजनेस, ई-मार्केटिंग और निर्यात की संभावना जैसे विषय शामिल होंगे। गुड़ के उत्कृष्ट उत्पाद बनाने वाले भी अपने अनुभव साझा करेंगे। गन्ना विभाग के विशेषज्ञ गन्ने की खेती को और लाभकारी बनाने के लिए सहफसली खेती, उन्नत प्रजातियों के बारे में चर्चा करेंगे। गुड़ के उत्पादन एवं व्यापार से जुड़े उद्यमियों को विशेषज्ञ के गुड़ उत्पादन के लिए उपलब्ध अत्याधुनिक तकनीक, उत्पाद विविधता, भंडारण, विपणन एवं निर्यात संबंधी विविध पहलुओं के बारे में बताएंगे। गुड़ के सर्वश्रेष्ठ उत्पाद बनाने वाले तीन स्टाल लगाने वालों को सरकार की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में छह और सात मार्च को गुड़ महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। दो दिवसीय इस महोत्सव का उद्धाटन छह मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। गुड़ महोत्सव में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के जरिए विभिन्न सूचनाएं गुड़ उद्योग से जुडे उद्यमियों, उपभोक्ताओं एवं कृषकों को मिलेंगी। यह महोत्सव गुड़ विनिर्माण उद्योग के तीव्र विकास में मददगार होगा। गन्ना किसानों को उनके द्वारा उत्पादित किये गन्ने बेहतर दाम मिलेगा। साथ ही उपभोक्ताओं को गुड़ के विविध एवं गुणवत्तापूर्ण उत्पाद आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे । ऐसे में किसानों की आय बढ़ना स्वाभाविक है। बता दें कि गुड़ अपनी परंपरा का अटूट हिस्सा है। पूजा की थाली से लेकर खाने की थाली तक इसकी जरूरत होती है। परंपरा में रचे बसे हाेने के कारण गुड़ को लेकर ढेर सारे मुहावरे भी प्रचलित हैं। चरक संहिता में भी गुड़ के औषधीय गुणों का जिक्र है। यूं भी गुड़ में चीनी की तुलना में आयरन, कैलसियम और जरूरी मिनरल अधिक मात्रा में मिलते हैं।उत्तर प्रदेश में गुड़ का उत्पादन स्थानीय स्तर के लघु एवं कुटीर उद्योगों में होता है। प्रदेश में 261 पावर क्रेशर एवं लगभग 5650 कोल्हुओं से गुड़ का उत्पादन किया जा रहा है। ऐसे में गुड़ और इसके प्रसंस्कृत उत्पाद स्थानीय स्तर पर रोजगार का भी जरिया बनेंगे। गन्ना सूबे की सबसे महत्वपूर्ण नकदी फसल है। इसलिए गुड़ एवं इसके प्रसंस्कृत उत्पादों के जरिए गुड़ उद्योग के विकास के साथ गन्ना किसनाें को पास में ही बेहतर दाम मिलने से उनकी आय बढ़ेगी। इसका लाभ किसानों के साथ इससे जुड़े सभी लोगों को होगा।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

03-03-2021- लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इसी सप्ताह गुड़ के गुणों पर चर्चा होगी। आयुष विभाग के विशेषज्ञ गुड़ के औषधीय खूबियों के बारे में बताएंगे। विषय विशेषज्ञ गुड़ और...

Read Full Article
हाथरस हत्याकांड पर यूपी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- फिर सवालों के घेरे में सपा की टोपी

हाथरस हत्याकांड पर यूपी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- फिर सवालों के घेरे में सपा की टोपी170

👤03-03-2021- लखनऊ। उत्तर प्रदेश बजट 2021-22 पर बुधवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सदन में पेश बजट के माध्यम से प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाने का कार्य किया गया है। काफी रुचि के साथ सभी पक्षों के सदस्यों ने सदन में अपना पक्ष रखा। लोकतांत्रिक प्रणाली का सृजन प्रदेश का विधानमंडल कर रहा है, यह हम सभी के लिए गौरव का विषय है। इसके लिए सभी सदस्यों का अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा कि प्रदेश ही नहीं देश स्तर पर भी यूपी के बजट की सराहना की है। सीएम योगी ने एक बार फिर सदन में समाजवादी पार्टी की टोपी का मुद्दा उछाला। उन्होंने कहा कि हाथरस केस में यह टोपी फिर से सवालों के घेरे में हैं। हाथरस हत्याकांड में एक बार फिर यह टोपी शर्मसार हुई है। इंटरनेट मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि आखिर यह टोपी वाला कौन है? इस पर नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी एक पोस्टर दिखाते हुए कहा कि इसमें भाजपा सांसद के साथ व्यक्ति खड़ा है। इस पर सीएम योगी ने कहा कि वहां एक समाजवादी पार्टी की रैली होने वाली है। उस रैली में उस व्यक्ति के पोस्टर होर्डिंग लगे हैं। होर्डिंग, पोस्टर में समाजवादी पार्टी के नेताओं के भी चित्र हैं। यूपी विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामधारी सिंह दिनकर की कविता की पंक्तियां \'सच है विपत्ति जब आती है तो कायर को ही दहलाती है, सूरमा नहीं विचलित होते क्षण एक नहीं धीरज खोते। विघ्नों गले लगाते हैं, कांटों में राह बनाते हैं, मुंह से कभी नहीं उफ कहते।\' सुनाते हुए कहा कि देश के लिए और प्रदेश के लिए अक्षरशः सही बैठती हैं। बजट के परिप्रेक्ष्य में यदि देखना हो तो बिना विचलित हुए हम लोगों ने इसका अनुसरण किया है। उन्होंने कहा जो पिछले सरकारें थीं वह केवल चार्वाक के सिद्धांत \'यावज्जीवेत्सुखं जीवेत् ऋणं कृत्वा घृतं पिबेत्\' यानि \'मनुष्य जब तक जीवित रहे तब तक सुख पूर्वक जिये। ऋण करके भी घी पिये।\' पर कार्य करती थी।   मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तात्कालिक आवश्यकता के लिए बनाई जाने वाली योजनाएं न पार्टी का और न प्रदेश की हित कर सकती हैं। हम एक विजन के साथ विकास के रोड मैप को तैयार किया है और उसके अनुसार विकास के एजेंडे को लागू किया है। यही पार्टी को और प्रदेश को एक नई ऊंचाई पर देगा। यही पार्टी को लंबे समय तक शासन करने और प्रदेश को विकास की नई अर्थव्यवस्था के साथ जोड़ने का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो कार्य वर्षों से नहीं हो सके थे वे सभी विगत चार वर्षों में रास्त पर आते दिखाई दिए। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

03-03-2021- लखनऊ। उत्तर प्रदेश बजट 2021-22 पर बुधवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सदन में पेश बजट के माध्यम से प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाने का कार्य किया गया...

Read Full Article
रायबरेली में पेड़ से बांधकर युवकों की प‍िटाई, वीडियो वायरल होने पर पहुंची पुलिस

रायबरेली में पेड़ से बांधकर युवकों की प‍िटाई, वीडियो वायरल होने पर पहुंची पुलिस36

👤03-03-2021-रायबरेली। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के कुटिया चौराहे पर बुधवार को कानून व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गईं। किसी बात से खफा एक होटल संचालक का पारा इतना चढ़ा कि उसने दो युवकों को पेड़ से बांध दिया। इसके बाद साथियों संग मिलकर उन्हें जमकर पीटा। पुलिस ने मौके पर पहुंच युवकों को बंधनमुक्त कराया। दो आरोपितों को हिरासत में लिया गया है। लालगंज के सुनील कुमार और भदोखर के देवेंद्र कुमार की डलमऊ के तेलियानी में रिश्तेदारी है। बुधवार को दोनों एक साथ तेलियानी जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में कुटिया चौराहे के पास एक होटल में चाय नाश्ता करने के लिए रुके थे।बताते हैं कि तेलियानी निवासी युवकों के रिश्तेदार का किसी से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। होटल पर खड़े युवक आपस में इसी मसले को लेकर चर्चा कर रहे थे। इत्तेफाक से यह होटल उसी शख्स का था जिनसे उनके रिश्तेदार का झगड़ा चल रहा था। युवकों की लंबी चौड़ी बातें होटल संचालक को रास न आई। पहले तो उसने दोनों को शांत रहने की हिदायत दी, लेकिन जब युवकों ने गुस्से का कारण पूछा तो वह मारपीट पर अमादा हो गया। अपने साथियों को बुलाया और उन्हें एक पेड़ से बांध दिया। इसके बाद जमकर पिटाई की।
 इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया था। उधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों युवकों को हमलावरों के चंगुल से मुक्त कराया। उधर, होटल संचालक का आरोप है कि दोनों युवक दुकान के गल्ले से रुपये चोरी कर रहे थे।\'पेड़ से बांधकर युवकों की पिटाई का मामला संज्ञान में है। पीड़ितों के साथ ही मारपीट करने वाले दो युवकों को कोतवाली लाया गया है। पकड़े गए आराेपितों का शांति भंग में चालान कर दिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।\'   -लालचंद सरोज, कोतवाल, डलमऊ
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

03-03-2021-रायबरेली। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के कुटिया चौराहे पर बुधवार को कानून व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गईं। किसी बात से खफा एक होटल संचालक का पारा इतना चढ़ा कि उसने दो...

Read Full Article
लखीमपुर में बाघ की 20 हड्डियां बरामद, पुलिस व वनविभाग की टीम ने मुठभेड़ में पांच तस्कर दबोचे

लखीमपुर में बाघ की 20 हड्डियां बरामद, पुलिस व वनविभाग की टीम ने मुठभेड़ में पांच तस्कर दबोचे569

👤03-03-2021-लखीमपुर । बेलरायां रेंज में बीते दिनों बाघ की खाल के साथ पकड़े गए शिकारियों ने जो राज उगले उसके आधार पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और वन विभाग ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर पांच शातिर वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से बाघ की हड्डियां व नाजायज असलहे भी बरामद किए हैं। एसपी विजय ढुल ने प्रेस वार्ता में इसकी औपचारिक जानकारी दी। बुधवार को पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने पुलिस लाइन में आयोजित एक औपचारिक पत्रकार वार्ता में बताया कि सिंगाही थाना क्षेत्र में वन विभाग व एसएसबी ने बीते दिनाें दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था जिनके पास से बाघ की खाल बरामद हुई थी। इस बरामदगी को बेहद गंभीरता से लेते हुए पुलिस और वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई। दोनों ही टीमों ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश शुरू की । इसी दौरान पुलिस को पता चला कि कुछ शातिर वन्यजीवों के शिकार के लिए इकट्ठा हो रहे हैं पुलिस ने जाल बिछाया और उनकी गिरफ्तारी की कवायद शुरू की। तस्‍करों ने पुलिस टीम देखते ही उन पर हमला कर दिया जवाब में पुलिस और वन विभाग की टीमों ने भी कार्रवाई की और उन को मौके से ही धर दबोचा एसपी ने बताया कि इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके नाम दिलीप, गुड्डू, टीकाराम, इतवारी व मंजीत है। सभी ग्राम तकिया पुरवा थाना तिकुनिया के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से बाघ की 20 हड्डियां बरामद हुई है। साथ ही अवैध असलहे व कारतूस भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने सभी पांचों को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम व आर्म्स एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

03-03-2021-लखीमपुर । बेलरायां रेंज में बीते दिनों बाघ की खाल के साथ पकड़े गए शिकारियों ने जो राज उगले उसके आधार पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और वन विभाग...

Read Full Article
यूपी: परिषदीय शिक्षकों का समायोजन ग्रीष्मावकाश में, दावा- एक भी विद्यालय शिक्षक विहीन नहीं

यूपी: परिषदीय शिक्षकों का समायोजन ग्रीष्मावकाश में, दावा- एक भी विद्यालय शिक्षक विहीन नहीं 2

👤03-03-2021-परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों का जिले के अंदर समायोजन ग्रीष्मावकाश के दौरान किया जाएगा। जिन स्कूलों में शिक्षकों की संख्या अनुपात से अधिक है वहां के अतिरिक्त शिक्षकों को दूसरे विद्यालयों में तैनात किया जाएगा। यह जानकारी बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने विधानसभा में दी। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में एक भी परिषदीय विद्यालय शिक्षक विहीन नहीं है। द्विवेदी बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों को लेकर उठाए गए सवाल का जवाब दे रहे थे। तिवारी ने कहा कि कई विद्यालयों में एक शिक्षक तो कहीं शिक्षामित्र या अनुदेशक से संचालन कराया जा रहा है।

इस पर मंत्री ने कहा कि शिक्षा का अधिकार कानून के तहत प्राथमिक स्कूलों के लिए 30 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक (1:30) की तैनाती का प्रावधान है। लेकिन प्रदेश में यह औसत 1:36 का है। वहीं, उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए 1:35 के अनुपात का प्रावधान है, लेकिन प्रदेश में यह 1: 53 है। उन्होंने कहा कि सहायक अध्यापकों की पदोन्नति पर उच्च न्यायालय की रोक होने के कारण उच्च प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त पद अधिक हैं। सरकार कोर्ट से मामले का निस्तारण कराने के लिए प्रयासरत है। योगी सरकार ने करीब चार साल में 1,19,287 सहायक अध्यापकों की भर्ती की है। जबकि एडेड जूनियर हाई स्कूलों में 1894 सहायक अध्यापकों की भर्ती की कार्रवाई शुरू की गई है।

सहायक अध्यापकों की नई तबादला नियमावली जल्दबेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही सहायक अध्यापकों के तबादलों की नियमावली में संशोधन कर नई नियमावली लाने जा रही है। इसके बाद शिक्षकों के ग्रामीण से शहरी और शहरी से ग्रामीण क्षेत्रों में तबादले का रास्ता साफ हो जाएगा। वे विधानसभा में बसपा दल के नेता लालजी वर्मा के इस संबंध में पूछे सवाल का जवाब दे रहे थे।
वर्मा ने कहा कि स्कूलों में शिक्षक नहीं होने से परिषदीय स्कूलों के बच्चों को मजबूरन निजी स्कूल में प्रवेश लेना पड़ रहा है। इसके जवाब में द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश में बीते चार वर्षों में ऑपरेशन कायाकल्प के बाद स्कूलों में बड़ा परिवर्तन आया है।
इससे परिषदीय स्कूलों के आसपास के निजी स्कूल बंद होने लगे हैं। निजी स्कूलों के बच्चे भी परिषदीय स्कूलों में प्रवेश ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों में जल्द ही बच्चों के लिए डेस्क बैंच भी उपलब्ध कराई जाएगी।


🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

03-03-2021-परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों का जिले के अंदर समायोजन ग्रीष्मावकाश के दौरान किया जाएगा। जिन स्कूलों में शिक्षकों की संख्या अनुपात से अधिक है वहां के अतिरिक्त शिक्षकों को...

Read Full Article
नामचीन ज्वैलर्स के यहां चोरी का खुलासा:लखनऊ पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा; 10 किलो सोना और 70 लाख नकदी समेत 7 करोड़ का माल बरामद

नामचीन ज्वैलर्स के यहां चोरी का खुलासा:लखनऊ पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा; 10 किलो सोना और 70 लाख नकदी समेत 7 करोड़ का माल बरामद326

👤01-03-2021-राजधानी लखनऊ में तीन दिन पहले अमीनाबाद क्षेत्र स्थित ज्वैलर्स लाला जुगल किशोर के यहां हुई करोड़ों की चोरी का सोमवार को खुलासा कर दिया है। क्षेत्र के करीब 300 CCTV फुटेज खंगालने के बाद 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 10.159 किलोग्राम सोना, 70 लाख 620 रुपए नगद, 10 लाख रुपए के रत्न समेत सात करोड़ रुपए का माल बरामद हुआ है।संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि पकड़े गए तीनों चोर बीते 3 महीने से घटना को अंजाम देने के लिए रेकी कर रहे थे। गैस कटर की मदद से दुकान के अंदर पहुंचे थे। हालांकि इस बड़ी चोरी में किसने इन आरोपियों की मदद की? इसका पता नहीं चला है।मार्केट बंद होने का उठाया फायदा
एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रकरण में थाना हसनगंज के मचलती टोला निवासी शोएब, सबरुद्दीन अंसारी उर्फ शेरा और ठाकुरगंज का रहने वाला अंसारी अहमद को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य अभियुक्त शेरा की पत्नी बसपा के टिकट पर अम्बरगंज वार्ड से चुनाव लड़ चुकी है। शोएब की डंडहिया में कबाब की दुकान है, शेरा ठेकेदार है। अहमद बिल्डिंग का काम करता था। तीनों ने घटना में बगल के एक मकान का प्रयोग किया था। उसी मकान के पीछे से ताले को तोड़कर आरोपी जुगल किशोर की छत पर पहुंचे। अगले दिन मार्केट की छुट्टी का दिन था तो इनको वारदात के लिए और समय मिला। करीब 12 घंटे समय बिताकर इन तीनों चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।घर में तलाशी ली गई तो मिला चोरी का मालACP कैसरबाग पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि 300 CCTV फुटेज देखने के बाद पता चला कि इनमें से एक शख्स नक्खास के आसपास रिक्शे से एक वाहन का इस्तेमाल कर रहा है। मेफेयर अकबरी गेट होते हुए ये लोग जाते दिखे। हुलिया को दिखाकर एक दर्जन से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई। एक स्कूटी डिटेक्ट हुई, जो CCTV में दिखी थी। इसके बाद टीम ने घर से चोरी का सामान बरामद किया। कोर्ट से रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी कि, ये गैस कटर सिलेंडर कहा से लाए थे।सौ फीसदी हुई रिकवरी, दो अन्य मामलों का भी माल बरामदज्वाइंट CP क्राइम नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि हमारी पुलिस टीम ने 100 प्रतिशत की रिकवरी की है। लाल जुगल किशोर के मलिक ने साढ़े 5 से 6 करोड़ के सामान लिखाए थे। लगभग शत प्रतिशत से ज्यादा की रिकवरी हुई है। शेष दो मामलों में बाकी की रिकवरी है। एक मामला महानगर का तो दूसरा ठाकुरगंज का है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

01-03-2021-राजधानी लखनऊ में तीन दिन पहले अमीनाबाद क्षेत्र स्थित ज्वैलर्स लाला जुगल किशोर के यहां हुई करोड़ों की चोरी का सोमवार को खुलासा कर दिया है। क्षेत्र के करीब 300 CCTV फुटेज खंगालने...

Read Full Article
लखनऊ में पत्‍नी ने दर्ज कराई पति पर FIR, बोली- जेठ करते हैं दुष्‍कर्म, व‍िरोध पर पड़ती है मार

लखनऊ में पत्‍नी ने दर्ज कराई पति पर FIR, बोली- जेठ करते हैं दुष्‍कर्म, व‍िरोध पर पड़ती है मार784

👤01-03-2021-लखनऊ। राजधानी में एक महिला ने पति पर भाइयों से यौन शोषण कराने और फिर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। पीड़ि‍ता की तहरीर पर पुलिस एफआइआर दर्ज कर छानबीन कर रही है। पीड़िता का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और रिपोर्ट दर्ज की गई।  मामला मोहनलालगंज क्षेत्र का है। महिला का आरोप है कि दूसरे बच्चे को जन्म न दे पाने के कारण पति उसे प्रताड़ि‍त करता था। महिला के मुताबिक, नौ वर्ष पहले कनकहा निवासी दिलदार से उनका निकाह हुआ था। निकाह के दो वर्ष बाद उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था। दिलदार दूसरा, बच्चा पैदा करना चाहता था, लेकिन उन्हें नहीं हुआ। आरोप है कि दिलदार बच्चा पैदा करने के लिए उस पर जबरन दबाव बना रहा था। दिलदार के कहने पर उसके भाइयों दोस्त मोहम्मद व ताज मोहम्मद ने महिला के साथ कई बार दुष्कर्म किया। विरोध पर उसकी पिटाई भी की। आरोप है कि शनिवार को उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने इसकी शिकायत 1090 पर की। इससे पहले कि पुलिस कार्रवाई करती दिलदार के दोनों भाई भाग निकले। रविवार को महिला का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद अधिकारियों के निर्देश पर मोहनलालगंज पुलिस ने कई गंभीर धाराओं में एफआइआर दर्ज की।  
 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

01-03-2021-लखनऊ। राजधानी में एक महिला ने पति पर भाइयों से यौन शोषण कराने और फिर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। पीड़ि‍ता की तहरीर पर पुलिस एफआइआर दर्ज कर छानबीन कर रही है। पीड़िता का...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश में प्राइमरी स्‍कूल अनलॉक, CM योगी आदित्‍यनाथ ने बच्‍चों को दी चाकलेट

उत्तर प्रदेश में प्राइमरी स्‍कूल अनलॉक, CM योगी आदित्‍यनाथ ने बच्‍चों को दी चाकलेट772

👤01-03-2021-लखनऊ। कोरोना महामारी के कारण पिछले साढ़े ग्यारह महीने से बंद प्रदेश के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी प्राइमरी स्कूलों (कक्षा एक से पांच तक) में सोमवार से रौनक लौटी। स्कूल बच्चों की पढ़ाई के लिए खुले।  शारीरिक दूरी बनाते हुए व कोव‍िड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बच्‍चों को स्‍कूलों में प्रवेश दिया गया। ऐसे में मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने नरही स्थित एक प्राथमिक स्कूल का दौरा किया और छात्रों से बात की। कक्षा एक से पांचवीं तक के स्‍कूलों में पहले दिन 50 फ‍ीसद बच्चे बुलाए गए हैं।मुख्‍यमंत्री ने दी बच्‍चों को चाकलेट, पूछे ये सवाल:  कक्षा पांच की सोनाली यादव को सीएम योगी ने चाकलेट देकर पूछा कि आप कितने माह बाद स्‍कूल आए हैं? वहीं, छात्रा ने बताया कि 11 माह 22 द‍िन बाद स्‍कूल आए हैं। सीएम ने अपने दौरे में बच्‍चों को शारीरिक दूरी व कोव‍िड प्रोटोकॉल के पालन के निर्देश दिए। वहीं, रूपली कुमारी से मुख्‍यमंत्री ने पूछा कि आपको इतने माह बाद स्‍कूल आकर कैसा लग रहा है। जिसपर बच्‍ची ने जवाब दिया कि सर, अच्‍छा लग रहा है। तिलक कर बच्‍चों का स्‍वागत: वहीं, उच्च प्राथमिक विद्यालय में टीचरों ने रोली और चंदन लगाकर व टॉफी-गुब्बारों देकर बच्‍चों का स्‍वागत किया गया। उधर, बीकेटी में परिषदीय विद्यालयों में बच्‍चों को टाफी-बिस्कुट वितरित किया गया। गौरतलब कि कोरोना संक्रमण के कारण शासन ने पिछले साल 13 मार्च को प्रदेश में कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया था।  कोरोना से सुरक्षा के मद्देनजर जारी किए गए विद्यालयों को निर्देश बच्चों में छह फीट की दूरी और मास्क लगाना जरूरी होगा। नए दाखिलों के दौरान आहर्ताएं पूरी करने के लिए अभिभावक को ही बुलाया जाए, न कि बच्चों को। विद्यालयों को आयोजनों से बचना होगा। अगर आवश्यक हो तो शारीरिक दूरी का ध्यान रहे। खेलकूद और अन्य प्रकार के कार्यक्रम नहीं होंगे।  विद्यालय में शिक्षकों एवं छात्रों की नियमित जांच की व्यवस्था की जाए। अगर विद्यालय में कोई कोविड-19 का संदिग्ध हो तो उसे तत्काल आइसोलेट कर दिया जाए। विद्यालयों में कक्ष, शौचालय, दरवाजे, कुंडी, सीट का निरंतर सैनिटाइजेशन हो व साफ-सफाई होनी चाहिए। बच्चों के पीने के लिए साफ पानी की व्यवस्था होनी चाहिए। बच्चे पाठ्य पुस्तकें, नोटबुक, पेन और लंच किसी से साझा न करें। विद्यालय में कक्षों के दरवाजे खुले रखे जाएं। बाहरी वेंडर को विद्यालय के अंदर खाद्य सामग्री बेचने की अनुमति नहीं होगी। बच्चों के रिक्शे, बसों आदि की समुचित सैनिटाइजेशन की व्यवस्था होनी चाहिए। जहां तक संभव हो बस पर चढऩे से पहले बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग होनी चाहिए। विद्यालय में प्रवेश के समय बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग होनी चाहिए। विद्यालय अथवा उसके आसपास स्वास्थ्यकर्मी, नर्स और डाक्टर की व्यवस्था होनी चाहिए। छात्र-छात्राओं को विद्यालय बुलाने से पहले उनके अभिभावकों की सहमति आवश्यक है। बच्चों के घर वाले अगर उन्हें विद्यालय नहीं भेजना चाहते हैं तो उन्हें घर पर ही पढ़ने की अनुमति दी जाए। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

01-03-2021-लखनऊ। कोरोना महामारी के कारण पिछले साढ़े ग्यारह महीने से बंद प्रदेश के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी प्राइमरी स्कूलों (कक्षा एक से पांच तक) में सोमवार से रौनक लौटी।...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article