Back to homepage

Latest News

होटल प्रीमियर में हुआ राष्ट्रीय जस्टिस पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन

होटल प्रीमियर में हुआ राष्ट्रीय जस्टिस पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन 766

👤10-01-2021-तनवीर अहमद सिद्दीकी

लखनऊ। होटल प्रीमियर बेलदारी लेन दारूलशफा ए-ब्लाक के पीछे होटल के बेसमेन्ट में राष्ट्रीय जस्टिस पार्टी के कार्यालय उद्घाटन अध्यक्ष इलियास आजमी पूर्व सांसद शाहाबाद के हाथों हुआ। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद शुऐब अंसारी ने किया । कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों के कार्यकर्ता व नेता शामिल हुए। श्री इलियास आजमी ने एक पालिसी स्टेटमेन्ट में कहा कि प्रदेश में कोई अपोजीशन न होने के कारण नई पार्टी की जरूरत पड़ी।  पार्टी नही बनाई बल्कि मैंने जरूरत महसूस करते हुए इसका नेतृत्व स्वीकार किया है। पूर्व विधायक तथा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवार्सिटी स्टूडेन्ट युनियन के पूर्व अध्यक्ष हाफिज इरशाद ने कहा कि भाजपा तथा कांग्रेस में कोई  चारिक फर्क नहीं दोनो सामाजिक तौर पर मनुवाद तथा आर्थिक तौर पर पॅूजीवाद की समर्थक है। पूंर्व विधायक अबदुस्सलाम ने कहा कि सपा व बसपा दोनो की समस्या एक ही कि अपनी सत्ता के दिनो में प्रदेश का जनता को लूट कर जो धन एवं जायदादो का साम्राज्य खड़ा किया गया है उसे ई0डी0 इन्कामटेक्स एवं सी0बी0आई0 से कैसे बचाया जाए। मौलाना सुहैबुरहमान इलाहाबादी,न कहा कि साम्प्रदायिकता को जवाबी साम्प्रदायिकता से नही बचाया जा सकता बल्कि उसे बढ़ाया जा सकता है। इंजीनियर सलीम अखतर मुरादाबाद ने कहा कि डा0 फरीदी के बताए और आजमाए हुए रास्ते पर चल कर ही उत्तर प्रदेश को बचाया जा सकता है। कंग्रेस छोड़कर जस्टिस पार्टी में शामिल हुए मकसूद अंसारी न कहा कि यदि सभी उपेक्षित बर्गो को उनकी आबादी कि अनुपात से भागीदारी देने का प्रयास इमानदारी से करेंगी। इंजीनियर आर0ए0 सिंह अर्कवंशी ने कहा कि मैंने पार्टी नेतृत्व को सांसद के हैसियत से परखा है मैं पूरे भरोसे से कह सकता हूँ कि यह पार्टी वही करेगी जो कह रही है। हरदोई, खीरी तथा सीतापुर के किसी भी धर्म व जाति के लोगों का यही भरोसा है। रदोई के राम सिहं राठौर से कह सकता है कि मैं 5 साल तक आजमी साहब का ्रतिनिधि रहा हूँ और मैं पूरे भरोसे से कह सकता हूँ अति पिछड़ी जातियों को उनसे अच्छा नेता अपनी जाति में भी नहीं मिल सकता हरदोई में उन्हें पासी समाज मुस्लमानोंसे भी अधिक वोट देता है।इस कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता शफात अहमद खान, यासिर अहमद,ताहिरअंसारी, उवैद अंसारी और तमाम जिलों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

10-01-2021-तनवीर अहमद सिद्दीकी

लखनऊ। होटल प्रीमियर बेलदारी लेन दारूलशफा ए-ब्लाक के पीछे होटल के बेसमेन्ट में राष्ट्रीय जस्टिस पार्टी के कार्यालय उद्घाटन अध्यक्ष इलियास आजमी...

Read Full Article
भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद ने धरना देकर योगी सरकार से की दिवंगत पत्रकार मुरली मनोहर सरोज के नाबालिग बच्चों को सरकारी सहायता देने की मांग

भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद ने धरना देकर योगी सरकार से की दिवंगत पत्रकार मुरली मनोहर सरोज के नाबालिग बच्चों को सरकारी सहायता देने की मांग 464

👤10-01-2021-
हाल ही में आगरा में थाना खंदौली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए एक हादसे में उत्तर प्रदेश के जिला अमेठी की तहसील गौरीगंज के गौरीगंज थानाक्षेत्र जामु रोड स्थित ग्राम बिसनदासपुर  निवासी लखनऊ के पत्रकार मुरली मनोहर सरोज का पत्नी व अन्य परिवारीजनों के साथ कुल 5 व्यक्तियों के असामयिक निधन के बाद अनाथ हो गए मुरली मनोहर सरोज के 2 नाबालिग बच्चों को सरकारी सहायता देने की मांग के लिए आज लखनऊ के ईको गार्डन स्थित धरना स्थल पर देश की अग्रणी संस्थाओं में से एक संस्था भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के बैनर तले धरना देकर जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किये गये l  धरने का नेतृत्व कर रहे परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि इस दुखद हादसे के बाद मुरली मनोहर सरोज के दो बच्चों के भावी जीवन के लिए बहुत सीमित विकल्प शेष रह गए हैं और ऐसे में इस बात की महती आवश्यकता है कि राज्य इन  अनाथ हो चुके 2 बच्चों  के संरक्षक की भूमिका में स्वतः स्फूर्त रूप से आगे आकर इन बच्चों की शिक्षा,सरकारी नौकरी और  एकमुश्त मुआवजा धनराशि की मुकम्मल व्यवस्था करे ताकि अनाथ हो चुके इन बच्चों की सामाजिक सुरक्षा,भरण-पोषण और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निराकरण सम्मानजनक रूप से हो सके l संस्था द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में प्रमुख रूप से मांग की गई है कि राज्य सरकार मानवीय संवेदनाओं के दृष्टिगत दिवंगत पत्रकार मुरली मनोहर सरोज के नाबालिग बच्चों की स्नातक स्तर तक की निःशुल्क शिक्षा की सरकारी व्यवस्था करने, शिक्षा पूरी होने के बाद बड़े बच्चे के लिए अभी से 1 सरकारी नौकरी आरक्षित करने और बच्चों की सामाजिक सुरक्षा,भरण-पोषण और स्वास्थ्य-समस्याओं के निदान के लिए रूपया 1 करोड़ का एकमुश्त मुआवजा देने का आदेश जल्द से जल्द जारी करे l धरने में एकत्र भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के सदस्यों के साथ-साथ आये हुए पत्रकारों और समाजसेवियों जितेन्द्र बहादुर सिंह ,तनवीर अहमद सिद्दीकी ,एस के द्विवेदी,संजय आज़ाद, लईक अहमद,दयाशंकर शास्त्री, सोनाली गुप्ता,जोया,राहुल सैनी,लाल मणि यादव,राहुल सैनी,ज्ञान अग्निहोत्री, देवराज,नीरज श्रीवास्तव, सुरेन्द्र प्रजापति,अमित सैनी, मुशीर अहमद,रविन्द्र पाल, आशीष, प्रीतम,वीरेंद्र मिश्रा, धरीज शर्मा ,लवकुश सिंह ,देवेन्द्र कुमार ,मधु, रिजवान,अंजनी श्रीवस, संदीप पांडेय, सहित सैकड़ों की संख्या में पत्रकारों व समाजसेवियों ने धरने में शामिल हो कर इस दुखद हादसे में पत्रकार व उनके परिवारीजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनके दो बच्चों के लिए राज्य की तरफ से सहायतायें अविलम्ब देने की मार्मिक अपील की है l

🕔tanveer ahmad

10-01-2021-
हाल ही में आगरा में थाना खंदौली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए एक हादसे में उत्तर प्रदेश के जिला अमेठी की तहसील गौरीगंज के गौरीगंज थानाक्षेत्र जामु रोड स्थित ग्राम...

Read Full Article
आज गौरी खालसा बाजार में लगेगा उपभोक्ता सहायता शिविर

आज गौरी खालसा बाजार में लगेगा उपभोक्ता सहायता शिविर80

👤08-01-2021-शहजान अब्बास

बिजली विभाग का बकाया बिल जमा करने पर रहेगा जोर

सण्डीला । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ हर लाभार्थी तक पहुंचाने के लिए गांव-गांव बिजली उपभोक्ता सहायता शिविर लगाकर जनता को सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक करने के साथ उपभोक्ता को बिजली संबंधित समस्याओं को मौके पर ही समाधान किया जाएगा। शनिवार को जनपद हरदोई के ग्राम गौरी खालसा में बिजली उपभोक्ता सहयता शिविर का आयोजन किया जाएगा। सण्डीला/कछौना एसडीओ रविन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि शिविर के माध्यम से बकाया बिल और बिजली संबंधित शिकायतों पर विचार करके निस्तारण किया जाएगा। कैंप गौरी खालसा के बाजार में सुबह 11:00 बजे से 4:०० बजे तक लगेगा इस कैंप में जई, लाइनमैन सहित अन्य बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। 
🕔shahzan abbas naqvi

08-01-2021-शहजान अब्बास

बिजली विभाग का बकाया बिल जमा करने पर रहेगा जोर

सण्डीला । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ हर लाभार्थी तक पहुंचाने के लिए गांव-गांव...

Read Full Article
अधिकारियों को अल्टीमेटम:सम्पत्ति का ब्योरा न देने वाले IAS अफसरों की बढ़ेंगी मुश्किलें, केंद्र सरकार ने सर्कुलर जारी कर दिया 31 जनवरी तक का समय

अधिकारियों को अल्टीमेटम:सम्पत्ति का ब्योरा न देने वाले IAS अफसरों की बढ़ेंगी मुश्किलें, केंद्र सरकार ने सर्कुलर जारी कर दिया 31 जनवरी तक का समय702

👤07-01-2021-
उत्तर प्रदेश में आईएएस अफसरों को अपनी संपत्ति का ब्योरा देने में हमेशा टाल–मटोल वाला रवैया अब भारी पड़ने वाला है। ऐसे ब्यूरोक्रेट्स की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। दरअसल केंद्र सरकार ने प्रतिनियुक्ति या संवेदनशील पदों पर तैनाती देने के लिए अफसरों को ऑनलाइन अपनी संपत्ति का ब्योरा देना अनिवार्य कर दिया है। इस संबंध में सचिव‚ कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग और कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय ने यूपी सरकार को पत्र भेजा है।यूपी में तैनात सभी आईएएस अफसरों का मांगा है ब्योराभेजे गए इस पत्र में कहा गया है कि ऑनलाइन जानकारी न होने की वजह से विजिलेंस क्लीयरेंस नहीं मिल पा रही है। इसके बाद नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने यूपी में तैनात सभी आईएएस अफसरों का ब्योरा मांगा है। सभी आईएएस अफसरों को 31 जनवरी तक अपनी अचल संपत्ति का ब्योरा ऑनलाइन देना होगा।विशेष सचिव संजय कुमार सिंह ने इस संबंध में सभी विभागाध्यक्षों को पत्र भेज दिया है। इसमें उन्होंने अध्यक्ष राजस्व परिषद‚ कृषि उत्पादन आयुक्त (एपीसी)‚ सभी अपर मुख्य सचिव‚ प्रमुख सचिव‚ मण्ड़लायुक्त‚ जिलाधिकारी व आईएएस अफसरों नाम से व्यक्तिगत भी सर्कुलर भेजा गया है। सूत्रों का कहना है कि ऑन लाइन सम्पत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस के समक्ष ये मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।ऑनलाइन भरना है विवरण, न देने पर आ सकती है समस्याविशेष सचिव के सर्कुलर में कहा गया है कि अखिल भारतीय सेवा नियमावली–1968 के तहत अचल संपत्ति की 2020 की वार्षिक जानकारी ऑनलाइन भरना अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसा न करने पर इमपैनलमेंट‚ प्रतिनियुक्ति‚ संवेदनशील पदों पर नियुक्ति पूर्ण किए बिना मूल कैडर में वापसी में समस्या आ सकती है।साफ कहा गया है कि जो अधिकारी 31 जनवरी तक अपनी संपत्ति का ब्योरा नहीं देते हैं‚ उन अफसरों को ऑफर लिस्ट‚ इम्पैनलमेंट या प्रतिनियुक्ति‚ संवेदनशील पदों पर नियुक्ति के लिए विजिलेंस क्लीयरेंस देने से मना किया जा सकता है।विशेष सचिव संजय कुमार सिंह ने सभी विभागाध्यक्षों को भेजे पत्र में कहा है कि अचल संपत्ति की 2020 की वार्षिक जानकारी ऑनलाइन भरना अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसा न करने पर इमपैनलमेंट‚ प्रतिनियुक्ति‚ संवेदनशील पदों पर नियक्ति पूर्ण किए बिना मूल कैडर में वापसी में समस्या आ सकती है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

07-01-2021-
उत्तर प्रदेश में आईएएस अफसरों को अपनी संपत्ति का ब्योरा देने में हमेशा टाल–मटोल वाला रवैया अब भारी पड़ने वाला है। ऐसे ब्यूरोक्रेट्स की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। दरअसल...

Read Full Article
50 वर्ष से कम उम्र के लोगों को नहीं लगेगी कोरोना वैक्सीन

50 वर्ष से कम उम्र के लोगों को नहीं लगेगी कोरोना वैक्सीन595

👤07-01-2021-
लखनऊ। कोरोना वैक्सीन के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। 11 जनवरी को तीसरे व अंतिम चरण का पूर्वाभ्यास किया जाना है। ऐसे में प्रथम चरण, द्वितीय व तीसरे चरण के लाभार्थियों समेत सामान्य लोगों में भी वैक्सीनेशन को लेकर मन में कई सवाल थे। लोग जानना चाहते थे कि वैक्सीन कब से और किसको-किसको लगेगी? इसकी प्रक्रिया कैसी होगी?.लखनऊ के जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एमके सिंह ने। इस दौरान उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंटलाइन वर्करों को छोड़कर 50 वर्ष से कम उम्र के सामान्य लोगों को वैक्सीन तभी लगेगी, जब वह किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित होंगे। पेश हैं कुछ प्रमुख सवाल और उनके जवाब। 

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

07-01-2021-
लखनऊ। कोरोना वैक्सीन के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। 11 जनवरी को तीसरे व अंतिम चरण का पूर्वाभ्यास किया जाना है। ऐसे में प्रथम चरण, द्वितीय व...

Read Full Article
सरकार पर निशाना:अजय कुमार लल्लू ने योगी पर कसा तंज, कहा- जाड़े से गायें मर रही हैं और CM गुड़ खिलाकर फोटो खिंचवा रहे

सरकार पर निशाना:अजय कुमार लल्लू ने योगी पर कसा तंज, कहा- जाड़े से गायें मर रही हैं और CM गुड़ खिलाकर फोटो खिंचवा रहे231

👤07-01-2021-उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। उन्होंने दूबे पुर ब्लॉक के बांसी न्याय पंचायत और जयसिंह पुर के बरौंसा में संगठन सृजन अभियान के तहत कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि गाय जाड़े से मर रही हैं और मुख्यमंत्री गुड़ खिलाकर फोटो खिंचवाते हैं। ये ब्रांडिंग की सरकार है।लल्लू ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि, जो बेटी-बहन की तरफ आंख उठाएगा उसका राम नाम सत्य है। लेकिन यूपी में हर रोज बलात्कार हो रहे हैं। इसके बाद उन्होंने आए हुए लोगों से पूछा, आप लोगों ने शोले फिल्म देखा है? लोगों ने हां में जवाब दिया, तो उन्होंने पूछा उसमें एक जेलर होता है उसका क्या नाम होता है? असरानी, वो कहता है आधे इधर आओ आधे उधर जाओ बाकी सब मेरे साथ आओ। वही हाल हमारे योगी आदित्यनाथ का है।यूपी में अपराध में हो रहा इजाफाअजय लल्लू ने कहा कि हमारे परिवार की 50 साल की बहन के साथ इस तरह का दुर्दांत अपराध हुआ, हम पूछना चाहते हैं योगी जी बताई कल लखनऊ में आपके आवास से मात्र दस मिनट के रास्ते पर पूर्व ब्लाक प्रमुख की हत्या कैसे हो गई? प्रतापगढ़ में 90 लाख की लूट कैसे हो गई? मुख्यमंत्री जी ये कौन लोग हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस सरकार में नवजवान बेहाल है और बेरोजगार है। सारी भर्तियां कोर्ट में है और नई भर्तियां निकलने से पहले पेपर आउट है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

07-01-2021-उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। उन्होंने दूबे पुर ब्लॉक के बांसी न्याय पंचायत और जयसिंह पुर के बरौंसा...

Read Full Article
लखनऊ में हो रही घटनाओं पर DGP ने अफसरों को तलब किया, विभूति खंड में हुई गोलीबारी पर दिखे नाराज

लखनऊ में हो रही घटनाओं पर DGP ने अफसरों को तलब किया, विभूति खंड में हुई गोलीबारी पर दिखे नाराज999

👤07-01-2021-
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आए दिन हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर डीजीपी ने सख्त रुख अपनाया है। बुधवार देर शाम को शहर के विभूति खंड में पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड को लेकर उन्होंने आला अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें पुलिस कमिश्नर के साथ बड़े अफसर तलब किए गए हैं। डीजीपी एचसी अवस्थी ने बीते दिनों लगातार हो रही घटनाओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए अजीत सिंह हत्याकांड के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।अधिकारियों को दिया सख्त दिशा निर्देश
ठाकुर गंज में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, विभूति खंड में रिटायर्ड अधिकारी के घर डकैती, विकास नगर में बद्री सर्राफ के मालिक पर फायरिंग की घटनाओं पर डीजीपी ने कार्रवाई को लेकर जवाब तलब किया है। लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों व अफसरों को हटाने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी ने कहा है कि क्राइम इंटेलिजेंस मजबूत करें, पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए। थाने स्तर पर बनी क्राइम टीम और क्राइम ब्रांच की निष्क्रियता पर डीजीपी नाराज दिखे। 2 घंटे चली डीजीपी की बैठक में अफसर चिंतित दिखे। डीजीपी ने राजधानी में हो रही घटनाओं पर सख्ती से निपटने का अल्टीमेटम दिया है।लखनऊ में घट रही घटनाओं को लेकर बिफरे डीजीपी
पुलिस महानिदेशक द्वारा पिछले दिनों में कमिश्नरेट लखनऊ में घटित आपराधिक घटनाओं के साथ ही बुधवार को थाना विभूति खंड क्षेत्र में हुई गोलीबारी की घटना को लेकर अप्रसन्नता व्यक्त की गयी। साथ ही पुलिस कमिश्नर लखनऊ एवं कमिश्नरेट के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि हत्या की घटना सहित पूर्व में घटित अन्य आपराधिक घटनाओं का अतिशीघ्र सफल अनावरण सुनिश्चित करें।साथ ही यह भी निर्देशित किया कि उक्त घटनाओं में जिस स्तर पर भी पुलिस कर्मियों द्वारा अपने विधिक कर्तव्यों के निर्वहन में शिथिलता एवं लापरवाही बरती गई हो ,उनकी जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा निर्देशित किया गया कि लखनऊ कमिश्नरेट के थाना क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग, हूटर व सायरन का प्रयोग व क्रिमिनल इंटेलिजेंस ( अपराधियों के संबंध में आसूचना संग्रह ) सुनिश्चित किया जाये ताकि इस तरह की आपराधिक घटनाओं की पुनरावृत्ति न होने पाये।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

07-01-2021-
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आए दिन हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर डीजीपी ने सख्त रुख अपनाया है। बुधवार देर शाम को शहर के विभूति खंड में पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह...

Read Full Article
लखनऊ में अब सब्जी भी मिलेगी कैशलेस, पैसे देने का झंझट होगा खत्म; खुशीराम बनेंगे ब्रांड एंबेसडर

लखनऊ में अब सब्जी भी मिलेगी कैशलेस, पैसे देने का झंझट होगा खत्म; खुशीराम बनेंगे ब्रांड एंबेसडर605

👤06-01-2021-लखनऊ। अब सब्जी खरीदते समय टूटे पैसों का झंझट नहीं रहेगा। साथ ही रुपये के अदान-प्रदान से कोरोना संक्रमण का खतरा भी नहीं होगा। इसके लिए अब पटरी दुकानों पर कैशलेस पेमेंट होगा। पेटीएम और भीम एप समेत अन्य कैशलेस सुविधाओं का लाभ आप यहां भी ले सकेंगे। पटरी दुकानदारों को कैशलेस भुगतान लेने पर जोर देने के लिए कार्ययोजना तैयार हो गई है। प्रधानमंत्री की स्वनिधि ऋण योजना का लाभ लेने वाले पटरी दुकानदारों को कैशलैस योजना से जोडऩे के लिए नेशनल एलायंस ऑफ स्ट्रीट वेंडर ऑफ इंडिया (नॉसवी) दिल्ली को जिम्मा दिया गया है। लखनऊ में इसका शुभारंभ हो गया है। इसके लिए नगर निगम और जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) का पेटीएम से करार हो गया है। अब नॉसवी चरणबद्ध तरीके से पेटीएम टीम की मदद से पटरी दुकानदारों को प्रशिक्षण देगी। सोमवार से लखनऊ नगर निगम के सभी जोन में यह डाटा एकत्र किया जा रहा है कि कितने पटरी दुकानदार डिजिटल पेेमेंट ले रहे हैं। शेष पटरी दुकानदारों की सूची तैयार कर उन्हें डिजिटल पेमेंट के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। 27 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाद करने वाले पटरी दुकानदार विजय बहादुर \'खुशीराम\' को लखनऊ नगर निगम अब डिजिटल पेमेंट के प्रति पटरी दुकानदारों को जागरूक करने के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाने जा रहा है। चौक में भेलपुरी बेचने वाले खुशीराम खुद भी पेटीएम से ही भुगतान लेते हैं और प्रधानमंत्री को भी उन्होंने बताया था कि वह भुगतान के लिए पेटीएम का उपयोग करते हैं। नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी का कहना है कि खुशीराम डिजिटल पेमेंट ले रहे हैं और उन्हें नगर निगम द्वारा ब्रांड एंबेसडर बनाया जाएगा, जिससे अन्य पटरी दुकानदार भी प्रोरित हो सकें।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

06-01-2021-लखनऊ। अब सब्जी खरीदते समय टूटे पैसों का झंझट नहीं रहेगा। साथ ही रुपये के अदान-प्रदान से कोरोना संक्रमण का खतरा भी नहीं होगा। इसके लिए अब पटरी दुकानों पर कैशलेस पेमेंट...

Read Full Article
बदायूं सामूहिक दुष्कर्म व हत्याकांड पर विपक्ष ने सरकार पर बोला हमला, कहा- महिला सुरक्षा पर नीयत में खोट

बदायूं सामूहिक दुष्कर्म व हत्याकांड पर विपक्ष ने सरकार पर बोला हमला, कहा- महिला सुरक्षा पर नीयत में खोट848

👤06-01-2021-
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में अधेड़ महिला के साथ हैवानियत के बाद हत्या की वारदात को लेकर विपक्ष एक बार फिर यूपी सरकार पर हमलावर है। घटना के बाद जिस प्रकार से पुलिस की लापरवाही सामने आई है, उससे सरकार की किरकिरी हो रही है। समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों ने योगी सरकार को निशाने पर लिया है।बीजेपी सरकार का कुशासन अपराधियों की ढाल न बने : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि \'बदायूं में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हैवानियत और दरिंदगी का जो वीभत्स रूप पोस्टमार्टम में सामने आया है वह दिल दहलाने वाला है। भाजपा सरकार अपराधियों को बचाने की कोशिश न करे और मृतका व उसके परिवार को पूर्ण न्याय मिले।भाजपा सरकार का कुशासन अपराधियों की ढाल न बने।\'दोषियों को सख्त सजा दिलाए सरकार : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि \'उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में महिला के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की घटना अति-दुखद व अति-निंदनीय है। बीएसपी की मांग है कि राज्य सरकार इस घटना को गंभीरता से ले और दोषियों को सख्त सजा दिलाना भी सुनिश्चित करे। ताकि ऐसी घटना की पुनरावृति न हो।\' कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका वाड्रा ने राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि महिला सुरक्षा पर सरकार की नीयत में खोट है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि \'हाथरस में सरकारी अमले ने शुरुआत में फरियादी की नहीं सुनी, सरकार ने अफसरों को बचाया और आवाज को दबाया। बदायूं में थानेदार ने फरियादी की नहीं सुनी, घटनास्थल का मुआयना तक नहीं किया। महिला सुरक्षा पर यूपी सरकार की नीयत में खोट है।\' आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि \'आदित्यनाथ जी आपके राज में धर्म स्थल भी सुरक्षित नहीं हैं। बदायूं कांड में महिला के साथ दरिंदगी सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की ये घटना पढ़कर आपकी रूह कांप जाएगी। यूपी सरकार क्राइम कंट्रोल में पूरी तरह फेल है, लेकिन मुख्यमंत्री प्रदेश देखने के बजाय अंतरराष्ट्रीय नेता बनने में जुटे हैं।\' 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

06-01-2021-
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में अधेड़ महिला के साथ हैवानियत के बाद हत्या की वारदात को लेकर विपक्ष एक बार फिर यूपी सरकार पर हमलावर है। घटना के बाद जिस प्रकार से पुलिस...

Read Full Article
सरकार का महिला चालकों को नए साल पर तोहफा, मिलेंगी ई-स्टेयरिंग वाली पिंक बसें

सरकार का महिला चालकों को नए साल पर तोहफा, मिलेंगी ई-स्टेयरिंग वाली पिंक बसें278

👤06-01-2021-लखनऊ । उत्‍तर प्रदेश की सरकार महिला सशक्तीकरण पर विशेष ध्‍यान दे रही है। इसी के तहत परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने पिंक बसों में महिला चालकों को ई-स्टेयरिंग वाली बसें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इससे महिला चालकों को बसों के संचालन में आसानी होगी। उन्होंने चालकों व परिचालकों की ड्यूटी साफ्टवेयर के माध्यम से लगाने के लिए कहा है। ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता समाप्त होने से पहले उनको एलर्ट भेजा जाए।परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने परिवहन निगम मुख्यालय में समीक्षा के मौके पर कहा कि जो भी क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) कार्यों के प्रति उदासीनता व लापरवाही दिखाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने अंतरराज्यीय बसों का प्रभावी संचालन न होने पर जीएम संचालन की फटकार लगाई। शीघ्र इन बसों को संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी आरएम एवं एआरएम से कहा कि अपने-अपने बस स्टेशनों की आय के स्रोत बढ़ाने के लिए कॉमर्शियल दृष्टिकोण से काम करें। मंत्री ने निगम में ठेका देने के टेंडर में अधिकारियों की मिलीभगत की शिकायत पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि टेंडर दस्तावेजों की जांच कराई जाएगी और दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी। सरकारी संपत्ति का दुरूपयोग नहीं करने दिया जाएगा। बरेली एवं नोएडा में यात्री प्लाजा न होने पर नाराजगी व्यक्त की और यात्रियों की सुविधाओं के लिए इसकी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि उन्हें निगम की राजस्व प्राप्ति की प्रतिदिन की रिपोर्ट चाहिए, जिससे रोडवेज को प्रदेश की जनता के लिए और अधिक सुलभ व आरामदायक बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि परिवहन निगम विगत पांच वर्षों से लाभ की स्थिति में है। वर्ष 2019-20 में 142.66 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया है। प्रमुख सचिव परिवहन आरके सिंह ने कहा कि रोडवेज बसों में लगे रिफ्लेक्टिव टेप का रिफ्लेक्शन कम होने तथा मानक के अनुरूप न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में कुल 266 बस स्टेशन हैं जिसमें 23 बस स्टेशन पीपीपी मॉडल पर संचालित हैं। शेष बस स्टेशनों की आय में वृद्धि के लिए भी कार्य योजना बनाई जाए। सभी बसों की फिटनेस जांच के बाद ही यात्रा के लिए भेजा जाए। बैठक में प्रबंध निदेशक धीरज साहू भी उपस्थित थे। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

06-01-2021-लखनऊ । उत्‍तर प्रदेश की सरकार महिला सशक्तीकरण पर विशेष ध्‍यान दे रही है। इसी के तहत परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने पिंक बसों में महिला चालकों को ई-स्टेयरिंग वाली बसें उपलब्ध...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article