Back to homepage

Latest News

 आय 25 हजार तो लीजिए 4.75 लाख में फ्लैट, पीएम करेंगे शुभारंभ

आय 25 हजार तो लीजिए 4.75 लाख में फ्लैट, पीएम करेंगे शुभारंभ53

👤31-12-2020-लखनऊ। हर माह कम आय से फ्लैट में रहने का अधूरा सपना देखने वालों की मंजिल भी पूरी हो सकेगी। 12.59 लाख की लागत से तैयार होने वाले यह फ्लैट लाभार्थी को मात्र 4.75 लाख रुपये में मिलेंगे। सालाना तीन लाख तक की आय वाले ही फ्लैट पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। देश के छह राज्यों में लाइट हाउस तकनीक से बनने वाले बहुमंजिला इमारत में यह फ्लैट होंगे और उत्तर प्रदेश में लखनऊ का चयन किया गया है। एक जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाइट हाउस योजना का शुभारंभ वर्चुवल करेंगे। सुलतानपुर रोड पर अवध विहार में यह तेरह मंजिला अपार्टमेंट तैयार होंगे।  एक जनवरी को होने वाले शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। लखनऊ में अवध विहार सेक्टर-पांच में भूखंड संख्या जी-एच -4 की दो हेक्टेयर भूमि पर इसका निर्माण होगा। यहां पर आवास विकास परिषद की तरफ से पहले से ही सड़क, सीवर, जलापूर्ति और बिजली की व्यवस्था है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत यह लाइट हाउस बनाए जाएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बेहतर तरह से आवास का निर्माण कराने पर चंद्रावती को अवार्ड मिलेगा। फैजुल्लागंज के दाऊदनगर में रहने वाली चंद्रावती ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले अनुदान से यह आवास बनाया था। अब प्रधानमंत्री एक जनवरी को चंद्रावती को वर्चुवल तरह से अवार्ड देंगे। इसी तरह मलिहाबाद नगर पंचायत को अवार्ड मिलेगा, जिसने प्रधानमंत्री आवास योजना में शतप्रतिशत लक्ष्य को पूरा किया और समय पर ही किश्त को जारी किया। 

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

31-12-2020-लखनऊ। हर माह कम आय से फ्लैट में रहने का अधूरा सपना देखने वालों की मंजिल भी पूरी हो सकेगी। 12.59 लाख की लागत से तैयार होने वाले यह फ्लैट लाभार्थी को मात्र 4.75 लाख रुपये में मिलेंगे।...

Read Full Article
लखनऊ में आज और कल बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, इन रास्‍तों पर रहेगी रोक

लखनऊ में आज और कल बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, इन रास्‍तों पर रहेगी रोक133

👤31-12-2020-
लखनऊ,। 31 दिसंबर और एक जनवरी को विभिन्न शॉपिंग मॉल, होटल और क्लबों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मद्देनजर शाम पांच बजे से रात एक बजे तक हजरतगंज समेत कई क्षेत्रों की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। इस दौरान वाहन चालक वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करेंगे। इस दौरान कई मार्गों पर वाहनों का संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। यह जानकारी बुधवार शाम एडीसीपी ट्रैफिक पूर्णेंदु सिंह ने दी। इधर से नहीं जा सकेंगे महानगर, गोमतीनगर और दैनिक जागरण चौराहे से आने वाले वाहन सिकंदरबाग, सहारागंज और चिरैयाझील की ओर। सहारागंज तिराहे से पुलिस कमिश्नर आवास तिराहा और सप्रू मार्ग की ओर। पुलिस कमिश्नर आवास तिराहे से सेंट फ्रांसिस और हजरतगंज एलआइसी बिल्डिंग तिराहे की ओर। हजरतगंज चौराहे से वाहन एलआइसी बिल्डिंग तिराहा, मेफेयर तिराहे से परिवर्तन चौक को। चारबाग से आने वाले वाहन हजरतगंज चौराहे से परिवर्तन चौक की ओर। कैसरबाग, हनुमान सेतु पुल से आने वाले वाहन परिवर्तन चौक से हिंदी संस्थान तिराहे के रास्ते मेफेयर की ओर। लालबाग से नावेल्टी सिनेमा के रास्ते वाल्मीकि तिराहे से दाहिने। लालबाग चौराहे से मेफेयर और एलआइसी बिल्डिंग तिराहे की ओर। महानगर की ओर से आने वाली रोडवेज, सिटी बस सिकंदरबाग से हजरतगंज चौराहे की ओर। फैजाबाद रोड से कैसरबाग बस अड्डा आने-जाने वाली रोडवेज बस सिकंदरबाग से हजरतगंज की ओर। गोमतीनगर से आने वाली सिटी बसें गांधी सेतु से सिकंदरबाग, हजरतगंज की ओर। चारबाग से हजरतगंज को आने वाली सिटी बसें रायल होटल से हजरतगंज की ओर। अब्दुल हमीद चौराहे से एमबी क्लब, नेहरू चौराहे की ओर। 
🕔tanveer ahmad

31-12-2020-
लखनऊ,। 31 दिसंबर और एक जनवरी को विभिन्न शॉपिंग मॉल, होटल और क्लबों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मद्देनजर शाम पांच बजे से रात एक बजे तक हजरतगंज समेत कई क्षेत्रों की यातायात...

Read Full Article
 IT सिटी बनाने के लिए HCL को छह महीने का मिला समय, पढ़ें अहम फैसले

IT सिटी बनाने के लिए HCL को छह महीने का मिला समय, पढ़ें अहम फैसले288

👤31-12-2020-लखनऊ । राजधानी में चक गंजरिया में बनाए जा रहे आइटी सिटी के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए एचसीएल कंपनी को छह महीने की मोहलत और दे दी गई है। कैबिनेट ने इस पर अपनी मुहर लगा दी। दरअसल, कोरोना महामारी के कारण काम पूरा करने में देरी हुई। फिलहाल कंसेशन एग्रीमेंट के अंतर्गत प्राविधानित दायित्वों से छूट व शिथिलता प्रदान करने का निर्णय लिया गया। दूसरी ओर राजधानी में फैजुल्लागंज में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के निर्माण के लिए आवंटित भूमि पर निर्मित जीर्ण-शीर्ण और निष्प्रयोज्य भवन बंगाल विस्थापित महिला उत्पादन केंद्र, लखनऊ के नीलामी एवं ध्वस्तीकरण पर मुहर लगाई गई। महायोगी गुरु गोरक्षनाथ के नाम पर होगा राज्य आयुष विश्वविद्यालयराज्य आयुष विश्वविद्यालय महायोगी गुरु गोरक्षनाथ के नाम से जाना जाएगा। कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के माध्यम से राज्य आयुष विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश अधिनियम-2020 में संशोधन पर मुहर लगाई गई। गोरखपुर के चौरीचौरा में 24.29 हेक्टेयर जमीन पर बनाए जाने वाले इस विश्वविद्यालय का शिलान्यास अगले महीने जनवरी में किए जाने की तैयारी की जा रही है। नए कुलपति की नियुक्ति भी जल्द की जाएगी। गोरखपुर में सीतापुर आंख अस्पताल में फिलहाल आयुष विश्वविद्यालय के अस्थाई कार्यालय के लिए जगह भी दे दी गई है। इस नए विश्वविद्यालय से प्रदेश भर के आयुष मेडिकल कॉलेज संबद्ध होंगे। विश्वविद्यालय में भी आयुर्वेद, होम्योपैथ, यूनानी और योग व प्राकृतिक चिकित्सा आदि की पढ़ाई कराई जाएगी। फिलहाल अब इसके निर्माण में तेजी आएगी। 

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

31-12-2020-लखनऊ । राजधानी में चक गंजरिया में बनाए जा रहे आइटी सिटी के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए एचसीएल कंपनी को छह महीने की मोहलत और दे दी गई है। कैबिनेट ने इस पर अपनी मुहर लगा...

Read Full Article
लखनऊ में खेलकूद प्रतियोगिता से शुरू हाेगा उत्तरायणी कौथिग मेला, कोव‍िड-19 प्रोटोकाल का होगा पालन

लखनऊ में खेलकूद प्रतियोगिता से शुरू हाेगा उत्तरायणी कौथिग मेला, कोव‍िड-19 प्रोटोकाल का होगा पालन459

👤31-12-2020-लखनऊ। उत्तराखंड की राजजात यात्रा और छोलिया नृत्य की चाशनी में लिपटा उत्तरायणी कौथिग भले ही 14 जनवरी से शुरू होगा, लेकिन खेलकूद प्रतियोगिताएं एक जनवरी से शुरू होंगी। गुरुवार को आयोजन  स्‍थल भारत रत्न गोविंद बल्लभ पंत सांस्कृतिक स्थल पर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पर्वतीय महापरिषद के अध्यक्ष गणेश चंद्र जोशी जानकारी दे रहे थे। उन्होंने बताया कि कारोना संक्रमण के प्रोटोकाल के पालन के साथ आयोजन होगा। इससे पहले पर्वतीय समाज के गाैरव वीरचंद्र गढ़वाली और भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें याद किया गया।अध्यक्ष ने कहा कि वीरचंद्र गढ़वाली ने पूरे समाज को जोड़ने का काम किया तो अटल जी ने अपनी प्रखर बुद्धि के बल पर पूरे विश्व में देश की पताका फ‌ैलाई है। उन्होंने पर्वतीय महापरिषद के युवा व महिला प्रकाेष्ठ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। समारोह में महासचिव महेंद्र सिंह रावत सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए। प्रवक्ता हेमंत ने बताया कि एक जनवरी को हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल बैटमिंटन टुर्नामेंट होगा तो शतरंत व कैरम प्रतियोगिताएं होंंगी। गोविंद बल्लभ पंत मेमोरियल बॉलीवॉल प्रतियोगिताएं भी होंगी। पर्वतीय महापरिषद के अध्यक्ष गणेशचंद्र जोशी ने बताया कि उत्तरायणी कौथिग मेले के रूप में मनाया जाएगा। पर्वतीय सांस्कृतिक धरोहर व खानपान से लोगों को रूबरू कराने के लिए आयोजन होगा। कोरोना संक्रमण काल से बचाने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। अवध की धरती पर उत्तराखंड की छटा बिखरेगी तो वहां के नामी कलाकार सांस्कृतिक धरोहर से लोगों को रूबरू भी कराएंगे। इसे लेकर पदाधिकारियों की बैठक होगी और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ आयोजन की रूपरेखा तैयार होगी। 
🕔tanveer ahmad

31-12-2020-लखनऊ। उत्तराखंड की राजजात यात्रा और छोलिया नृत्य की चाशनी में लिपटा उत्तरायणी कौथिग भले ही 14 जनवरी से शुरू होगा, लेकिन खेलकूद प्रतियोगिताएं एक जनवरी से शुरू होंगी। गुरुवार...

Read Full Article
सीएम योगी ने कहा- यूपी को बिजनेस का नया डेस्टिनेशन बनाने में उपयोगी होगा ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर

सीएम योगी ने कहा- यूपी को बिजनेस का नया डेस्टिनेशन बनाने में उपयोगी होगा ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर128

👤29-12-2020-लखनऊ । केंद्र सरकार की अत्यंत महत्वाकांक्षी परियोजना \'ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर\' के पहले 351 किलोमीटर लम्बे रेल खंड न्यू भाऊपुर-न्यू खुर्जा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को समर्पित कर उत्तर प्रदेश को बड़ी सौगात दी है। यह रेलखंड 5,750 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। खासतौर पर मालवाहक ट्रेनों के लिए बनाये जा रहे 1,856 किलोमीटर लम्बे \'ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर\' का 55 प्रतिशत हिस्सा उत्तर प्रदेश में है। साथ ही इस कॉरिडोर के परिचालन के लिए विश्वस्तरीय आधुनिक तकनीकि से लैस परिचालन नियंत्रण केंद्र (ओसीसी) प्रयागराज में स्थापित किया गया है।इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह देश और प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। उत्तर प्रदेश के हर छोटे-बड़े उद्योग को इस कॉरिडोर से लाभ मिलेगा। यूपी का विकास होगा, तो देश का भी विकास होगा। उत्तर प्रदेश जैसे लैंडलाक्ड राज्य के लिए फ्रेट कॉरिडोर के महत्व को समझ सकते हैं। इसका 55 फीसदी हिस्सा उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में \'वंदे भारत\' व \'तेजस\' ट्रेने संचालित है। चार सालों के दौरान प्रदेश में मानव रहित फाटक हटाए गए हैं, जिससे बड़ी संख्या में जान-माल की हानि व दुर्घटना को रोकने में सफलता मिली है। छह हजार से अधिक नई रेल लाइन, अमान परिवर्तन और डबलिंग की परियोजनाओं का काम तेजी से हो रहा है। इससे यात्रियों को बेहतर व त्वरित लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल कोविड-19 के कालखंड में किस तरह जीवनदायी हो सकती है, यह उस वक्त देखने को मिला जब 40 लाख प्रवासियों को सुरक्षित उत्तर प्रदेश में पहुंचाने में रेलवे ने अभूतपूर्व योगदान दिया। इससे अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का भारतीय रेल पर विश्वास बढ़ा है।
🕔tanveer ahmad

29-12-2020-लखनऊ । केंद्र सरकार की अत्यंत महत्वाकांक्षी परियोजना \'ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर\' के पहले 351 किलोमीटर लम्बे रेल खंड न्यू भाऊपुर-न्यू खुर्जा को प्रधानमंत्री नरेंद्र...

Read Full Article
सुमैया राणा के सपा ज्वाइन करने पर यूपी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा बोले- ये है तुष्टिकरण की राजनीति

सुमैया राणा के सपा ज्वाइन करने पर यूपी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा बोले- ये है तुष्टिकरण की राजनीति43

👤29-12-2020-लखनऊ। यूपी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री मोहसिन रजा ने मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा के समाजवादी पार्टी में शामिल किए जाने पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर कई सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति के चलते देश तोड़ने वाले और आतंकियों को महिमामंडित करने वाले राष्ट्रविरोधी लोगों को अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी में शामिल करते हैं और अपनी पार्टी का सदस्य बनाते हैं।यूपी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राष्ट्र विरोधी शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा को अपनी पार्टी में ज्याइन कराया है, जो चंद दिनों पहले प्रदेश में घूम-घूमकर देश के कानून के खिलाफ लोगों को भड़का रही थीं। सपा अध्यक्ष ने आज फिर से यह बात साबित कर दिया कि जो देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रहेगा वह समाजवादी पार्टी में आ सकता है।
🕔tanveer ahmad

29-12-2020-लखनऊ। यूपी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री मोहसिन रजा ने मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा के समाजवादी पार्टी में शामिल किए जाने पर पार्टी के...

Read Full Article
रामजन्भूमि की सुरक्षा के लिए नए सिरे से बन रही रणनीति, अयोध्‍या पहुंचे एडीजी जोन एसएन साबत

रामजन्भूमि की सुरक्षा के लिए नए सिरे से बन रही रणनीति, अयोध्‍या पहुंचे एडीजी जोन एसएन साबत828

👤28-12-2020-अयोध्या। रामजन्मभूमि की सुरक्षा को लेकर नए सिरे से प्लान तैयार किया जा रहा है। अब तक के सुरक्षा प्रबंधों में और अधिक विस्तार करते हुए रूपरेखा तैयार की गई है। यह जानकारी एडीजी जोन एसएन साबत ने दी। वह तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को अयोध्या पहुंचे हैं। एडीजी ने कहा कि राममंदिर सहित संपूर्ण नगरी की सुरक्षा व निगरानी की आधुनिक व्यवस्था ड्राफ्ट में शामिल है। संवेदनशील मुद्दा होने की वजह से साबत ने सुरक्षा रणनीति पर बहुत कुछ तो नहीं बताया, लेकिन इतना अवश्य संकेत दिया कि रामलला की सुरक्षा पहले से और सख्त तथा अचूक होगी।एडीजी ने कहाकि वर्तमान में परिसर की सुरक्षा दो भागों में की जा रही है। पहला रामलला विराजमान औरदूसरा मंदिर निर्माण स्थल। ऐसे में सुरक्षा को रिवाइज किया जाना आवश्यक है। परिसर के साथ यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जिले की सीमा के प्रवेश स्थलों पर 24 घंटे सुरक्षा कर्मियों की तैनाती हो सके। बैठक में भी राम जन्मभूमि परिसर में अस्थाई मंदिर व राम मंदिर निर्माण की जगह दोनों की सुरक्षा को लेकर मंथन हुआ है। आने वाले दिनों में रामनगरी में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना होगा इसे लेकर ट्रैफिक कंट्रोल व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई है। आगामी पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए भी रणनीति पर विचार-विमर्श हुआ। ऐसे अपराधी जो चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इससे पूर्व एडीजी ने रामजन्मभूमि पहुंच सुरक्षा व्यवस्था देखी। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-12-2020-अयोध्या। रामजन्मभूमि की सुरक्षा को लेकर नए सिरे से प्लान तैयार किया जा रहा है। अब तक के सुरक्षा प्रबंधों में और अधिक विस्तार करते हुए रूपरेखा तैयार की गई है। यह जानकारी...

Read Full Article
लखनऊ सुजीत हत्‍याकांड : स्केच के आधार पर कई संदिग्धों से पूछताछ, नतीजा शून्य

लखनऊ सुजीत हत्‍याकांड : स्केच के आधार पर कई संदिग्धों से पूछताछ, नतीजा शून्य205

👤28-12-2020-लखनऊ। राजधानी के मोहनलालगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुजीत पांडेय हत्याकांड में एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी पुलिस बदमाशों तक नहीं पहुंच पाई है। पुलिस ने दो संदिग्धों का स्केच जारी किया था। इसके जरिए उनकी शिनाख्त की कोशिश की जा रही थी। हालांकि, अभी तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है। पुलिस ने शनिवार को दो संदिग्धों का स्केच जारी किया था। पुलिस ने स्केच के आधार पर उन लोगों से पूछताछ की है, जिनका हुलिया उससे मिल रहा था। अब पुलिस प्रॉपर्टी विवाद की दिशा में भी छानबीन कर रही है। सुजीत का जिन लोगों से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था, उन्हें पुलिस ने थाने पर बुलाकर पूछताछ की है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पूर्वांचल के भाड़े के हत्यारों पर हत्या का शक है। संदेह के आधार पर पुलिस की टीमें संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं। एडीसीपी सुरेश चंद रावत के मुताबिक सर्विलांस के जरिए पुलिस 100 से अधिक मोबाइल नंबरों की पड़ताल कर रही है। सीसी फुटेज में पुलिस को कुछ वाहनों के नम्बर भी मिले हैं, जिनके जरिए छानबीन की जा रही है। गौरतलब है कि रविवार को गौरा में ईट भट्टे के बाहर सुजीत पांडेय की बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस दौरान सुजीत ने भी अपने बचाव में बदमाशों पर गोलियां चलाई थी, जिसमें वे बाल-बाल बच गए थे। मेदांता अस्पताल में डॉक्टरों ने सुजीत पांडेय को मृत घोषित कर दिया था। इस घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया था और जल्द से जल्द वारदात के राजफाश की मांग की थी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-12-2020-लखनऊ। राजधानी के मोहनलालगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुजीत पांडेय हत्याकांड में एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी पुलिस बदमाशों तक नहीं पहुंच पाई है। पुलिस ने दो संदिग्धों...

Read Full Article
हाईवे पर फास्टैग नहीं कर पा रहा फास्ट काम, सर्वर समस्या बरकरार

हाईवे पर फास्टैग नहीं कर पा रहा फास्ट काम, सर्वर समस्या बरकरार978

👤28-12-2020-लखनऊ। रायबरेली स्थित डलमऊ से लखनऊ जा रहे रोहित कहते हैं कि रायबरेली जाने का रास्ता शानदार है। बिना रुके सफर साठ मिनट का है, लेकिन निगोंहा पहुंचते ही कार खड़ी हो जाती है। क्योंकि यहां पहले से ही फास्टैग की लाइन में लगना पड़ता है। कार में फास्टैग लगा होने के बाद भी टोल प्लाजा तक पहुंचने में पांच से दस मिनट सामान्य बात है। फिर वह स्कैनिंग होती है। स्कैनर अकसर रीड नहीं कर पाता इसलिए कर्मी हैंड स्कैनर लेकर स्कैन करता है। इसमें एक मिनट से भी कम समय लगता है, लेकिन अगर यह कहा जाए कि वाहन बिना रुके निकल रहे हैं, यह गलत है।एक वाहन को इस प्रकिया से गुजरने में कम से कम से पांच से दस मिनट लग रहे हैं। यह हाल निगोहा के उस टोल प्लाजा का हैं, जहां नौ लाइनें फास्टैग की हैं। क्योंकि यहां स्कैनर का सर्वर बेहतर तरीके से आए दिन काम नहीं करता। इससे वाहनों की कतार कभी भी देखी जा सकती है।  फास्टैग व्यवस्था लागू हुए एक साल से अधिक समय हो गया। उद्देश्य था कि टोल प्लाजा पर वाहन रुकेगा ही नहीं। वाहन के पहुंचते ही स्कैनर फास्टैग के स्टीकर को रीड करेगा और वाहन मिनट में आगे निकल जाएगा। ऐसा फिलहाल नहीं हो पा रहा है। यह समस्या शुरू से है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के अधिकारी कहते हैं कि सर्वर ठीक काम कर रहा है। समस्या नहीं है। कभी-कभी वाहनों में लगे फास्टैग के स्टीकर वाहनों में सही से चस्पा नहीं होते, इसके कारण बैरियर नहीं खुलता। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-12-2020-लखनऊ। रायबरेली स्थित डलमऊ से लखनऊ जा रहे रोहित कहते हैं कि रायबरेली जाने का रास्ता शानदार है। बिना रुके सफर साठ मिनट का है, लेकिन निगोंहा पहुंचते ही कार खड़ी हो जाती है।...

Read Full Article
अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण में लगेगा साढ़े तीन वर्ष का वक्त, जानिए कितना आएगा खर्च...

अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण में लगेगा साढ़े तीन वर्ष का वक्त, जानिए कितना आएगा खर्च...747

👤28-12-2020-
लखनऊ। रामनगरी अयोध्या में भव्य और दिव्य श्री राम मंदिर परिसर के निर्माण में मुख्य संरचना सहित लगभग 1,100 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को अब तक 100 करोड़ रुपये से अधिक का दान ऑनलाइन प्राप्त हुआ है। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरिजी महाराज ने बताया कि राम मंदिर लगभग साढ़े तीन साल में पूरा होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है। विशेषज्ञ और इंजीनियर मंदिर की नींव के लिए योजना तैयार कर रहे हैं।स्वामी गोविंद देव गिरिजी महाराज ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्य राम मंदिर के निर्माण की लागत 300 करोड़ से 400 करोड़ रुपये आंकी गई है, जबकि पूरा परिसर बनाने 1,100 करोड़ रुपये से कम खर्च नहीं आएगा। हालांकि अभी यह अनुमान है। इसमें ज्यादा या कम हो सकता है। उन्होंने कहा कि मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है और बॉम्बे, दिल्ली, मद्रास, गुवाहाटी, सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट, आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञ और एलएंडटी व टाटा समूह के विशेष इंजीनियर परिसर की मजबूत नींव की योजना तैयार करने पर विचार-विमर्श कर रहे हैं।स्वामी गोविंद देव गिरिजी महाराज ने कहा कि मंदिर की नींव के लिए दिए गए विकल्पों पर मंगलवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में चर्चा की जाएगी। इस बैठक में नींव निर्माण के संबंध में अंतिम निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को अब तक 100 करोड़ रुपये से अधिक का दान ऑनलाइन मिल चुका है। इसके साथ ही हम देश के चार लाख गांवों और 11 करोड़ परिवारों तक पहुंचेंगे ताकि समाज के सभी वर्ग इस पहल में भाग ले सकें।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-12-2020-
लखनऊ। रामनगरी अयोध्या में भव्य और दिव्य श्री राम मंदिर परिसर के निर्माण में मुख्य संरचना सहित लगभग 1,100 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article