Back to homepage

Latest News

UP में वीर सावरकर पर संग्राम:विधान परिषद की पिक्चर गैलरी में फोटो लगाए जाने का मामला, सभापति ने प्रमुख सचिव को सौंपी जांच; कांग्रेस MLC ने की है हटाने की मांग

UP में वीर सावरकर पर संग्राम:विधान परिषद की पिक्चर गैलरी में फोटो लगाए जाने का मामला, सभापति ने प्रमुख सचिव को सौंपी जांच; कांग्रेस MLC ने की है हटाने की मांग765

👤20-01-2021-उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति रमेश यादव ने कांग्रेस विधान परिषद सदस्य (MLC) दीपक सिंह के द्वारा वीर सावरकर का चित्र विधान परिषद की पिक्चर गैलरी में लगाए जाने के विरोध की जांच प्रमुख सचिव विधान परिषद को सौंप दी है। सभापति ने MLC दीपक सिंह के पत्र में दर्शाए गए बिंदुओं की जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है।दरअसल, मंगलवार को विधान परिषद के सौन्दर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण एवं चित्र वीथिका का उद्घाटन विधान परिषद के सभापति रमेश यादव तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। इसके बाद कांग्रेस के एमएलसी ने आपत्ति जताते हुए विधान परिषद के सभापति को पत्र लिखकर चित्र हटाए जाने की मांग की थी।सीएम योगी ने सावरकर को बताया था प्रेरणास्रोतCM योगी ने उद्घाटन के मौके पर कहा कि सर्वाधिक सदस्य संख्या के साथ उत्तर प्रदेश का विधान मण्डल देश का सबसे बड़ा विधान मण्डल है। यह विधान मण्डल लोकतंत्र का मन्दिर व आस्था का केन्द्र है। उन्होंने सावरकर के चित्र देखने के बाद कहा कि वह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के साथ–साथ एक बहुत बड़े दार्शनिक‚ लेखक‚ कवि भी थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधान परिषद में लोकार्पित चित्र वीथिका हम सबको प्रेरणा प्रदान करेगी।सीएम ने कहा कि इस विधान परिषद से महामना पं. मदन मोहन मालवीय‚ पूर्व मुख्यमंत्री पं. गोविन्द बल्लभ पन्त‚ पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सम्पूर्णानन्द‚ सर तेज बहादुर सप्रू‚ प्रख्यात कवियित्री महादेवी वर्मा आदि का इस सदन से जुड़ाव रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधान परिषद के 1887 से अब तक की यात्रा का अपना एक समृद्ध इतिहास रहा है।कुछ नामों पर बहस भी जरूरी- अखिलेश यादव
वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पत्रकारों के सवाल पर वीर सावरकर का नाम लिए बगैर कहा कि आजादी की लड़ाई में योगदान देने वालों का सम्मान होना चाहिए। मगर सवाल खड़े होते हैं कि आजादी के दौर के ‘कुछ लोगों\' के कामों पर बहस भी होनी जरूरी है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

20-01-2021-उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति रमेश यादव ने कांग्रेस विधान परिषद सदस्य (MLC) दीपक सिंह के द्वारा वीर सावरकर का चित्र विधान परिषद की पिक्चर गैलरी में लगाए जाने के विरोध...

Read Full Article
 किसी भी दशा में नशे में वाहन न चलायें:-कौशल

किसी भी दशा में नशे में वाहन न चलायें:-कौशल128

👤20-01-2021-लखनऊ। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शासन से प्राप्त निर्देशों  में बुधवार को कलेक्ट्रेट के एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा से संबंधित बिन्दुओं व सड़क दुर्घटनाओं के कारणों का विश्लेषण, दुर्घटना बाहुल्य स्थानों (ब्लैक स्पॉट्स) पर सुधारात्मक कार्रवाई, सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रचार प्रसार, प्रवर्तन कार्रवाई आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई।अध्यक्षता करते हुए सांसद मोहनलालगंज कौशल किशोर ने आवश्यक जांच के माध्यम से यह सुनिश्चित करने पर बल दिया कि स्कूली एवं अन्य वाहनों के चालक किसी भी दशा में नशे की स्थिति में वाहन न चलाएं। दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की यथासंभव दुर्घटना के एक घंटे ( गोल्डन आॅवर) के अंदर मदद की जाए व मदद करने वाले व्यक्तियों को अनावश्यक कानूनी समस्याओं का सामना न करना पड़े। इससे संबंधित प्रचार प्रसार भी होर्डिंग आदि माध्यमों से किया जाए।बैठक में उपस्थित अपर जिलाधिकारी(नगर पूर्वी)केपी सिंह ने स्कूली वाहनों के फिटनेस सत्यापन एवं स्कूली वाहन चालकों के चरित्र सत्यापन पर जोर दिया।बैठक में डीसीपी ट्रैफिक ख्याति गर्ग , सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अखिलेश द्विवेदी, अमित रंजन राय, सिद्धार्थ यादव व यात्रिकर अधिकारी योगेंद्र यादव, आसुतोष उपाध्याय, रवि त्यागी सहित  उपस्थित रहे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

20-01-2021-लखनऊ। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शासन से प्राप्त निर्देशों  में बुधवार को कलेक्ट्रेट के एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक...

Read Full Article
कटानरोधी कार्यों मानक की अनेदखी

कटानरोधी कार्यों मानक की अनेदखी226

👤20-01-2021-बलिया : कटानरोधी कार्यो में अनियमितता का आरोप लगाते हुए बुधवार को ग्रामीण मुखर हो गए। बैरिया व मझौवा में उत्तेजित ग्रामीणों ने कटानरोधी कार्यों में मानक की अनदेखी का आरोप लगाते हुए आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी।मझौवा प्रतिनिधि के अनुसार गंगापुर रामगढ़ में डगरा के पास कटानरोधी कार्यों में मानक का पालन न होने से ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। यहां गंगा की कटान को रोकने के लिए करोड़ों रुपये की लागत से गंगापुर, सोनार टोला, बनिया टोला के पास 200 मीटर व गंगापुर डगरा के पास 250 मीटर इलाके में बचाव कार्य चल रहा है। इसमें 200 मीटर का कार्य तो पूर्ण हो गया लेकिन 250 मीटर पर अभी निर्माण कार्य जारी है। 200 मीटर कटानरोधी कार्य में नौ लेयर का कार्य पूर्ण करने में निर्धारित मानक के अनुरुप लोहे की जाली में बोल्डर डालकर ठोकर बनाना था लेकिन संबंधित ठेकेदारों ने ऐसा नहीं किया। इससे कार्य में मजबूती नहीं आ सकी है। धर बैरिया में कई स्थानों पर चल रहे कार्य में भी मानक की अनदेखी होने पर ग्रामीण सड़क पर उतर आए। आक्रोशित ग्रामीणों ने कार्यों में पारदर्शिता न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। विरोध करने वाले ग्रामीणों में रामयश तिवारी, शिववचन सिंह, केदार साहनी, रमाशंकर पाल, बब्बन निषाद आदि शामिल रहे।गौरतलब है कि गंगा और सरयू की कटान से लोगों को राहत देने के लिए सरकार ने एक दर्जन से अधिक परियोजनाओं को मंजूरी दी है। लगभग 97 करोड़ की लागत से कई स्थानों पर बचाव कार्य कराए जाएंगे। सरकार का प्रयास है कि समय से हर जगह कटानरोधी कार्य शुरू हो जाएं ताकि प्रभावित इलाकों के लोग राहत महसूस कर सकें। बलिया में इस साल ही कई स्थानों पर कटानरोधी बचाव कार्य मूर्तरूप लेंगे। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। कटान क्षेत्र के लोगों का कहना है कि लगभग सात वर्षों से जनपद में कुछ ही फर्म कटानरोधी कार्य करा रहे हैं। इनके कार्यों में कभी भी पारदर्शिता नहीं रही। ग्रामीण किसी जिम्मेदार व जवाबदेह एजेंसी से कार्य कराने की मांग कर रहे हैं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

20-01-2021-बलिया : कटानरोधी कार्यो में अनियमितता का आरोप लगाते हुए बुधवार को ग्रामीण मुखर हो गए। बैरिया व मझौवा में उत्तेजित ग्रामीणों ने कटानरोधी कार्यों में मानक की अनदेखी का आरोप...

Read Full Article
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष का दौरा:चार दिन के प्रवास पर अध्यक्ष जेपी नड्ड़ा कल पहुंचेंगे लखनऊ, उनके दौरे को अभूतपूर्व बनाने में जुटी भाजपा

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष का दौरा:चार दिन के प्रवास पर अध्यक्ष जेपी नड्ड़ा कल पहुंचेंगे लखनऊ, उनके दौरे को अभूतपूर्व बनाने में जुटी भाजपा420

👤20-01-2021-भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष 21 जनवरी से चार दिवसीय लखनऊ दौरे पर रहेंगे। इसी दौरे को लेकर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में प्रदेश मुख्यालय में बैठकों का दौर जारी है। इसमें यूपी भाजपा प्रभारी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह‚ भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल के साथ प्रदेश के महामंत्रियों‚ क्षेत्रीय अध्यक्ष व महानगर इकाई के पदाधिकारियों ने भाग लिया। पदाधिकारियों के साथ अलग–अलग बैठ़कें करके प्रदेश अध्यक्ष ने सभी को जिम्मेदारी सौंप दी है और स्वागत से लेकर अन्य तैयारियों की कमान खुद ही संभाल रहे हैं।सरकार के कामकाज से लेकर आगे की चुनावी रणनीति पर भी होंगी मंत्रणाप्रदेश अध्यक्ष ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर प्रदेश महामंत्रियों जेपीएस राठौर‚ गोविंद नारायण शुक्ल‚ अनूप गुप्ता‚ अमर पाल मौर्य‚ अश्विनी त्यागी के साथ कोर ग्रुप की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चार दिनों के कार्यक्रम की योजना तैयार की गयी। उनकी बैठकों को लेकर भी रणनीति बनी है।नड्ड़ा यहां प्रदेश की नयी टीम के साथ क्षेत्रीय व लखनऊ महानगर व जिले की टीम के साथ भी बैठकें करेंगे। उनकी मुख्यमंत्री और उनकी टीम के साथ भी बैठकें प्रस्तावित हैं‚ इनमें सरकार के कामकाज से लेकर आगे की चुनावी रणनीति पर भी मंत्रणा शामिल है। प्रदेश मुख्यालय में पूरे दिन चार से ज्यादा बैठकें हुई।सिंह ने एयरपोर्ट से लेकर प्रदेश मुख्यालय तक कोविड प्रोटोकाल का पालन करने के साथ ही नड्ड़ा का अभूतपूर्व स्वागत किया जाएगा। स्वागत के लिए भी प्रदेश से लेकर महानगर इकाई तक के कार्यकर्ताओं को जिम्मा दिया गया है। वह यहां पंचायत चुनाव को लेकर भी बैठक करेंगे। इसमें प्रदेश टीम के साथ योगी मंत्रिमण्डल के पंचायत चुनाव में लगाये गये मंत्री शामिल होंगे। नड्ड़ा लखनऊ में 24 जनवरी तक रहेंगे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

20-01-2021-भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष 21 जनवरी से चार दिवसीय लखनऊ दौरे पर रहेंगे। इसी दौरे को लेकर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में प्रदेश मुख्यालय...

Read Full Article
लखनऊ के अर्जुनगंज से कैंट का सफर आसान करेगा फोरलेन सेतु

लखनऊ के अर्जुनगंज से कैंट का सफर आसान करेगा फोरलेन सेतु412

👤20-01-2021-लखनऊ। राजधानी के लोगों की सुविधा के लिए जल्द ही अर्जुनगंज के पास स्थित मरी माता मंदिर के पीछे चार लेन सेतु के निर्माण का कार्य शुरू होने जा रहा है। करीब 12 करोड़ की लागत से इसे बनाया जाएगा। एक साल में यह सेतु बनकर तैयार हो जाएगा। इसके लिए काम तेज हो गया है। सिर्फ सेना से जमीन मिलने को लेकर वार्ता चल रही है। माना जा रहा है, जल्द ही यह प्रकिया भी पूरी हो जाएगी। वहीं, सेतु पर मार्ग प्रकाश की बेहतरी के लिए सत्रह लाख रुपये से रोशनी का भी प्रबंध किया जाएगा।  सांसद राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि सेतु को लेकर कई चरणों में बैठक हो चुकी है। उम्मीद है कि सेना की ओर से मिलने वाली 2.37 एकड़ जमीन जल्द ही मिलेगी। जमीन मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इससे शहीद पथ से आने वाला ट्रैफिक सीधे निकल सकेगा। अर्जुनगंज कस्बे में इससे जाम की जो कभी कभी स्थिति रहती है, वह पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। वहीं शहीद पथ से वीवीआइपी मूवमेंट को लेकर भी एक  नया रास्ता  बन जाएगा।  करीब एक किमी. लंबे बनने वाले सेतु को चार लेन बनाया जाएगा।सेतु की मूल लागत 791 लाख, पहुंच मार्ग की लागत 156.40 लाख, सुरक्षात्मक कार्य की लागत 29.41 लाख, मार्ग प्रकाश पर  17.62 लाख,  रोड सेफ्टी कार्य की लागत 11.71 लाख है। इसके अलावा कंटीजेंसी एक फीसद जो 9.55 लाख, जीएसटी 12 फीसद 115.85 लाख, लेबर सेस एक फीसद 9.65 लाख, सेन्टेज 12.5 फीसद 120.67 लाख, युटिलिटी शिफ्टिंग 18 लाख, परियोजना की कुल लागत 1229.56 लाख निर्धारित की गई है।  
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

20-01-2021-लखनऊ। राजधानी के लोगों की सुविधा के लिए जल्द ही अर्जुनगंज के पास स्थित मरी माता मंदिर के पीछे चार लेन सेतु के निर्माण का कार्य शुरू होने जा रहा है। करीब 12 करोड़ की लागत से...

Read Full Article
खुले में कूड़ा फेंकने वाले दुकानदार पर पचास हजार का जुर्माना, सात दुकानें सील

खुले में कूड़ा फेंकने वाले दुकानदार पर पचास हजार का जुर्माना, सात दुकानें सील19

👤19-01-2021-लखनऊ। खुले में कूड़ा फेंकने पर नगर निगम ने ऐशबाग में एक दुकानदार पर पचास हजरा का जुर्माना लगाया। नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने निरीक्षण में पाया कि रामनगर स्थित कपूर मोटर्स के पास कूड़ा घर में गोल्डन-टी कम्पनी के करीब 15 सौ पैकेट फेंका जा रहा था। इस पर जोनल अधिकारी अरुण कुमार चौधरी ने कंपनी के संचालक पर पचास हजार का जुर्माना लगाया। निरीक्षण के दौरान यहियागंज क्षेत्र में खुले में कूड़ा डंप पाया गया जिसको तत्काल हटवाने के निर्देश दिए गए। सफाई कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्यदायी संस्था मेसर्स केआरपी इंटरप्राइजेज पर पचास हजार का जुर्माना लगाया गया। रामनगर स्थित बंगला नंबर 127 के पास खाली प्लाट पर मलबा एवं गंदगी मिलने पर प्लाट के स्वामी को नोटिस दी गई। हैदरगंज तिराहा के पास मुख्य रोड के किनारे मलबा एवं पाइप पड़ा मिला। मिल रोड पर जगह-जगह निर्माण सामग्री की दुकानें पाई गई जिसको शीघ्र एवं प्रभावी रूप से हटाने के लिए जोनल अधिकारी-2 को निर्देश दिए गए। कार्यदायी संस्था आरना एसोसिएशन की सफाई व्यवस्था संतोषजनक न मिलने पर 50 हजार का जुर्माना लगाया गया। मवैया पुल पर नियमित सफाई न होने से कई माह का कूड़ा एकत्रित पाया गया। इसी प्रकार चरक चौरहा से मेडिकल कॉलेज चौरहा तक काफी गंदगी पाई गई। जोनल अधिकारी सात चंद्रशेखर यादव ने लोहिया नगर में भवन कर न देने पर सात दुकानों को सील किया गया। जोनल अधिकारी-3 राजेश सिंह ने महानगर में श्री नाथ मैरिज लॉन पर 2,73,901 रुपये बकाया होने और आरएम चतुर्वेदी (आनंद मोटर) पर . 2,96,007 रुपये बकाया होने और भुगतान न करने पर दोनों को पुलिस बल की मौजूदगी में सील किया गया।  
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

19-01-2021-लखनऊ। खुले में कूड़ा फेंकने पर नगर निगम ने ऐशबाग में एक दुकानदार पर पचास हजरा का जुर्माना लगाया। नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने निरीक्षण में पाया कि रामनगर स्थित कपूर...

Read Full Article
क्राइम बुलेटिन:UP में 4 साल की बच्ची से दरिंदगी; छत्तीसगढ़ में महिला की हत्या, कंकाल मिला

क्राइम बुलेटिन:UP में 4 साल की बच्ची से दरिंदगी; छत्तीसगढ़ में महिला की हत्या, कंकाल मिला307

👤19-01-2021-
मासूम से रेप
इंसानियत एक बार फिर शर्मासार हो गई। राजधानी दिल्ली से 350 किलोमीटर दूर यूपी के इटावा जिले में जो हुआ उसको सुनकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। आरोपी युवक चार वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। फिलहाल बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वो मौत के खिलाफ जंग लड़ रही है।महिला का कंकाल मिलाजब बच्चा टॉयलेट में गया तो महिला का कंकाल मिला। घटना छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा स्थित एक स्कूल की है। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने हत्या करने के बाद वहां शव को फेंका होगा या फिर वहीं लाकर मारा गया है। महिला का कंकाल करीब तीन माह पुराना बताया जा रहा है। मामला गीदम थाना क्षेत्र का है।दुकानदार की कार फूंकीबदमाशों ने दुकानदार से रंगदारी मांगी। जब दुकानदार ने मना किया तो उसकी जमकर पिटाई कर दी। बदमाश यहीं नहीं रुके। पिटाई करने के बाद दुकानदार की कार में आग लगा दी। घटना मोगा जिले के गलौटी गांव की है।3 कारोबारी समूह पर आयकर के छापेजयपुर में आयकर विभाग ने सूबे के तीन कारोबारी समूहों के 28 से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ छापे मारे। आयकर विभाग के 200 से ज्यादा अफसर और कर्मचारी अलग-अलग ठिकानों पर दस्तावेज जब्त करने में लगे हैं। आयकर छापों में बड़े पैमाने पर अघोषित आय मिलने की संभावना जताई जा रही है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

19-01-2021-
मासूम से रेप
इंसानियत एक बार फिर शर्मासार हो गई। राजधानी दिल्ली से 350 किलोमीटर दूर यूपी के इटावा जिले में जो हुआ उसको सुनकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। आरोपी युवक चार वर्षीय...

Read Full Article
बाप ही निकला बेटी का हत्यारा, एक साल बाद खुला हत्‍या का राज

बाप ही निकला बेटी का हत्यारा, एक साल बाद खुला हत्‍या का राज140

👤19-01-2021-गोंडा। कर्नलगंज कोतवाली के एक गांव में 30 जनवरी 2020 को एक युवती का शव गांव के पास स्थित एक पेड़ से लटकता हुआ पाया गया था। इस मामले में युवती के पिता की तहरीर पर गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा किया गया था। आरोप था कि उक्त तीनों आरोपित उसकी बेटी के साथ आए दिन छेड़छाड़ करते थे। इससे आजिज आकर उसकी बेटी ने आत्महत्या कर लिया। कर्नलगंज कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा किया गया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मृत्यु की पुष्टि हुई थी। जांच के दौरान मृतका युवती का पिता संदेह के घेरे में आया। उससे पूछताछ की गई तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। कोतवाल ने बताया कि पूछताछ के दौरान मृतका के पिता ने बताया कि उसकी बेटी का गांव के ही आरोपितों के साथ मेल मिलाप व संबंध था। उसे कई बार रोका गया लेकिन, वह नहीं मानी। इसी बात से नाराज होकर उसे मारापीटा गया। उसी के दुपट्टे से गला दबा दिया गया। इसके बाद पेड़ पर लटका दिया गया। साक्ष्य छिपाने के लिए विरोधियों के खिलाफ मुकदमा भी करा दिया। कोतवाल ने बताया कि आरोपित पिता विजय बहादुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक साल से कर्नलगंज पुलिस जांच कर रही थी लेकिन, उसे सफलता नहीं मिल पा रही थी। कोतवाल संतोष सिंह के मुताबिक मृतका का पिता मामले को उलझा रहा था। वह पुलिस के सवालों का जवाब नहीं दे सका। अपने ही बयान में वह फंसता चल गया। आखिरकार उसने बेटी की गला दबाकर हत्या किए जाने की बात कबूल कर ली।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

19-01-2021-गोंडा। कर्नलगंज कोतवाली के एक गांव में 30 जनवरी 2020 को एक युवती का शव गांव के पास स्थित एक पेड़ से लटकता हुआ पाया गया था। इस मामले में युवती के पिता की तहरीर पर गांव के ही तीन...

Read Full Article
हरदोई पहुंची आप विधायक राखी बिडलान का यूपी सरकार पर हमला, कहा-आवाज उठाने वालों के खिलाफ है सरकार

हरदोई पहुंची आप विधायक राखी बिडलान का यूपी सरकार पर हमला, कहा-आवाज उठाने वालों के खिलाफ है सरकार879

👤19-01-2021-हरदोई। पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी प्रदेश सरकार को निशाने पर लिए है। मंगलवार को जिला कार्यकारिणी की तरफ से सीतापुर मार्ग पर मुरलीगंज में आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली विधानसभा की उपसभापति व आप विधायक राखी बिडलान ने यूपी सरकार पर आरोप लगाया कि स्वास्थ्य, शिक्षा व कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने पर आप विधायकों के खिलाफ साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम कर रही है। प्रदेश सरकार को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि एक चुने हुए विधायक, पूर्व मंत्री को किस प्रकार से उठाकर बिना किसी कारण के जेल में डाल दिया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस हो या भाजपा दोनों भाई-भाई हैं। दोनों ने मिलकर समय-समय पर उत्तर प्रदेश की जनता को बेवकूफ बनाया है। आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश की जनता के हितों को लेकर लगातार संघर्ष करती रहेगी, जिस प्रकार से आम जनता के अधिकार हम दिल्ली में लोगों तक पहुंचा रहे हैं। बिजली व पानी फ्री दिया जा रहा हे। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन सेवा बेहतर दी जा रही है। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर काम किए जा रहे हैं। उसकी तरह उत्तर प्रदेश की जनता को आप सुविधाएं देने जा रही है। आम आदमी पार्टी नेता सोमनाथ भारती की रिहाई को लेकर पूंछे गए सवाल पर कहा कि प्रदेश सरकार पार्टी नेताओं के साथ कितना भी अत्याचार कर लें, वह लोग भाजपा सरकार के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे। यूपी में तांडव वेब सीरीज पर टिप्पणी करने से मना कर दिया। कार्यक्रम को दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडेय और प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन सरवजीत सिंह मक्कड़ ने भी संबोधित किया। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

19-01-2021-हरदोई। पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी प्रदेश सरकार को निशाने पर लिए है। मंगलवार को जिला कार्यकारिणी की तरफ से सीतापुर मार्ग पर मुरलीगंज में आयोजित...

Read Full Article
गोंडा में मेडिकल छात्र का अपहरण, 70 लाख की मांगी फिरौती, तलाश में लगी पुलिस की पांच टीमें

गोंडा में मेडिकल छात्र का अपहरण, 70 लाख की मांगी फिरौती, तलाश में लगी पुलिस की पांच टीमें565

👤19-01-2021-गोंडा। नगर कोतवाली के हारीपुर स्थित एससीपीएम कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल में बीएएमएस प्रथम वर्ष के छात्र के अपहरण का मामला सामने आया है। मंगलवार की दोपहर अपहृर्ताओं ने छात्र के पिता को फोन कर 70 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। इसके लिए 22 तारीख मुकर्रर की है। एसपी शैलेश कुमार पांडेय ने छात्र की बरामदगी के लिए पांच टीमों का गठन किया है। वहीं कॉलेज प्रशासन से भी पड़ताल की जा रही है। बहराइच जिले के पयागपुर थाना के काशीजोत सत्संगनगर कॉलोनी निवासी निखिल हालदार मेडिकल स्टोर चलाते हैं। उनका 21 वर्षीय बेटा गौरव हालदार एससीपीएम कॉलेज में बीएएमएस प्रथम वर्ष का छात्र है। निखिल ने बताया कि उनका बेटा एससीपीएम कॉलेज के हॉस्टल में रहता है। सोमवार की दोपहर तक बेटे गौरव ने अपनी मां से फोन पर बात किया था। शाम को उसका फोन नहीं मिला।परिवारजनों ने समझा कि मोबाइल में कोई गड़बड़ी होगी या बैट्री डिस्चार्ज होगी इसलिए बात नहीं हो पाई। उन्होंने बताया कि मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे उसके फोन पर किसी का फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि उनका बेटा उसकी गिरफ्त में है। 70 लाख रुपये फिरौती की मांग की। अपहृर्ता ने 22 जनवरी तक रकम देने को कहा है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

19-01-2021-गोंडा। नगर कोतवाली के हारीपुर स्थित एससीपीएम कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल में बीएएमएस प्रथम वर्ष के छात्र के अपहरण का मामला सामने आया है। मंगलवार की दोपहर अपहृर्ताओं ने छात्र...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article