Back to homepage

Latest News

मुलायम के करीबी अहमद हसन और राजेंद्र चौधरी ने दाखिल किया नामांकन

मुलायम के करीबी अहमद हसन और राजेंद्र चौधरी ने दाखिल किया नामांकन669

👤15-01-2021-
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

15-01-2021-

Read Full Article
रायबरेली के पूर्व विधायक ने 1 करोड़ 11 लाख, राष्ट्रपति ने 5 लाख एक हजार रुपए दिया चंदा

रायबरेली के पूर्व विधायक ने 1 करोड़ 11 लाख, राष्ट्रपति ने 5 लाख एक हजार रुपए दिया चंदा881

👤15-01-2021- अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के लिए समर्पण निधि (आर्थिक सहयोग) अभियान की शुरूआत हो चुकी है। इसी कड़ी में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और सदस्य अनिल मिश्र शुक्रवार को रायबरेली पहुंचे। यहां पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ 11 लाख 11 हजार 11 सौ 11 रुपए दान किया। इसके लिए सरेनी क्षेत्र के तेज गांव में कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस मौके चंपत राय ने कहा कि एक हफ्ते के भीतर नींव का डिजाइन बन जाएगा। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू होगा और 39 माह में यह काम पूरा हो जाएगा।रामनाथ कोविंद ने पांच लाख, 1 हजार और शिवराज सिंह चौहान ने 1 लाख रुपए का दिया सहयोग
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की दिशा में योगदान दिया। वीएचपी के आलोक कुमार ने कहा कि वे (रामनाथ कोविंद) देश के पहले नागरिक हैं इसलिए हम इस अभियान को शुरू करने के लिए उनके पास गए। उन्होंने 5,01,000 रुपये की राशि दान में दी। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद के नेता विनायक राव देशमुख को एक लाख रुपए का चेक दिया। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भगवान श्रीराम मंदिर के निर्माण में एक ईंट हमारे परिवार की भी लगेगी। यह राम मंदिर नहीं राष्ट्र मंदिर है। श्री रामजी भारत की पहचान हैं। यह सौभाग्य है कि मंदिर का निर्माण जनसहयोग से प्रारंभ हो रहा है और उसमें हमें अपना योगदान देने का सौभाग्य मिला। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी राम मंदिर निर्माण के सहयोग किया है। उन्होंने दो लाख रुपए का दान दिया है।कौन हैं सुरेंद्र सिंह? BHU से जुड़ा है उनका इतिहाससुरेंद्र सिंह पूर्व में विधायक रहे हैं। उन्होंने बनारस हिंदू विश्व विद्यालय में एक फैकल्टी का निर्माण कराया था। उन्होंने BHU को एक करोड़ 90 लाख रुपए दान किए थे। पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि मैं जीवन में बहुत कुछ करना चाहता हूं। इसलिए मैं जीना चाहता हूं। राम मंदिर के लिए दान करना एक अलग सोच है और इतना बड़ा दान करना एक अलग सोच है। राम में हमारी आस्था है और राम मंदिर निर्माण के लिए सैकड़ों वर्षों से लड़ाई लड़ी गई। मुकदमा चलता रहा। अंत में आकर फैसला राममंदिर के पक्ष में आया। अब राम मंदिर उस स्थान पर बनेगा, जहां पहले था।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

15-01-2021- अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के लिए समर्पण निधि (आर्थिक सहयोग) अभियान की शुरूआत हो चुकी है। इसी कड़ी में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय...

Read Full Article
सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा-जहां पहले जाने से कतराते थे, अब वहां सेल्‍फी लेंगे लोग

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा-जहां पहले जाने से कतराते थे, अब वहां सेल्‍फी लेंगे लोग877

👤15-01-2021-गोरखपुर। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि मृत्यु जीवन की सच्चाई है और इस सत्यतता को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। सत्य का अनुसरण करने वाले को ही मोक्ष की प्राप्ति होती है। व्यक्ति को कभी सत्य को छुपाना नहीं चाहिए। मोक्षधाम की परिकल्पना ने जीवन की सच्चाई को सामने रखा है। जहां पहले लोग जाने से कतराते थे, वहां भगवान शंकर की विशाल प्रतिमा स्थापित होने से हर कोई सेल्फी लेने को मजबूर होगा। यह कार्य जनसेवा व जनसहभागिता का आर्दश नमूना है।मुख्यमंत्री शुक्रवार को गीडा के कालेसर स्थित मोक्षधाम पर आइजीएल की तरफ से स्थापित किए भगवान शंकर की विशाल प्रतिमा का वर्चुअल लोकार्पण करने बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज में देने वालों की कमी नहीं है, मगर पात्रता देखकर ही दिया जाना चाहिए। आइजीएल की तरफ से शुरू किए गए सेवा के इस क्रम को अनवरत जारी रखना होगा, जिससे समाज व प्रदेश का विकास होगा। पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्‍व में नये भारत का हो रहा निर्माणसीएम के साथ आइजीएल के चेयरमैन व मैनेजिंग डाइरेक्टर उमाशंकर भरतिया भी जुड़े रहे। सांसद रवि किशन ने कहा कि पीएम मोदी व सीएम योगी के नेतृत्व में नये भारत निर्माण हो रहा है। जीवन में बदहाल होता रहता है लेकिन कभी सेवाभाव को नहीं भूलना चाहिए। विधायक शीतल पांडेय ने कहा कि मोक्षधाम जैसे स्थल को रमणीक बनाया गया। स्थल को साफ-सुथरा रखें तथा समाज सेवा के प्रति जुड़े रहें। भाजपा नेता रमेश सिंह ने कहा कि मौसम और समय बदल रहा है तथा शराब बनाने वाली कंपनी शिव प्रतिमा स्थापित कर रही है।आभार ज्ञापित करते हुए आइजीएल के बिजनेस हेड एसके शुक्ला ने कहा कि आइजीएल समाज सेवा के प्रति आगे रहा है और स्कूलों के कायाकल्प के साथ ही आस-पास गांवों में भी जनता को जरूरी सुविधा उपलब्ध करा रहा है। सांसद के कहने पर एक हाइटेक लाइब्रेरी बनाने की योजना बनेगी। अध्यक्षता परशुराम शुक्ला व संचालन अश्वनी सिंह ने किया। आलोक पांडेय गोपाल के नेतृत्व में वाराणसी से आई टीम ने भक्ति गीत सुनाए, जिस पर श्रोता झूम उठे। इस दौरान अश्वनी त्रिपाठी, डा. विभ्राट चंद कौशिक, युधिष्ठिर सिंह, आशुतोष सिंह, डा. अजय तिवारी, बीएम शर्मा, शैलेंद्र चंद, शैलेंद्र पांडेय, आशीष सिंह, आत्मानंद सिंह, अभिषेक दुबे, बनिल सिंह, संदीप त्रिपाठी, दिलीप यादव, संजय शुक्ला, दिनेश जायसवाल, मनोज जायसवाल, प्रशांत सिंह आदि उपस्थित रहे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

15-01-2021-गोरखपुर। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि मृत्यु जीवन की सच्चाई है और इस सत्यतता को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। सत्य का अनुसरण करने वाले को ही मोक्ष की प्राप्ति...

Read Full Article
मंत्री का दावा- प्रभावशाली लोगों को भी नंबर आने पर ही लगेगा

मंत्री का दावा- प्रभावशाली लोगों को भी नंबर आने पर ही लगेगा290

👤15-01-2021-कोविड महामारी के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए देश में शनिवार से कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है। इसी क्रम में प्रदेश में पहले दिन 31,700 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जाएंगे। प्रदेश में टीकाकरण सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक होगा। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि सभी 317 केंद्र पर सौ-सौ स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगेंगे। इसमें डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ शामिल हैं।स्वास्थ्य मंत्री ने टीकाकरण की तैयारियों को लेकर कहा कि प्रदेश को तीन दिन में अब तक 10.75 लाख वैक्सीन मिल चुकी है। अभी 25 हजार वैक्सीन और मिली है। अभी तक कोवीशील्ड की 10.55 लाख डोज और कोवैक्सिन की 20 हजार डोज मिली हैं। टीकाकरण में प्रदेश में आम व खास का कोई मतलब नहीं है।सबको निर्धारित चरण में ही लगेगा टीका
कहा चाहे कोई भी जितना भी प्रभावशाली हो, हम टीकाकरण के निर्धारित चरणों से अनुसार ही वैक्सीन लगाएंगे। उन्होंने बताया कि पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को, दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर को, तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को और फिर 50 वर्ष से कम आयु के उन लोगों को जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं उन्हेंं टीका लगाया जाएगा। तीन दिन के टीकाकरण अभियान में हमारा लक्ष्य सभी जगह पर लोगों को लाभ देना है।पहले दिन 1500 केंद्रों पर हाेगा टीकाकरणजय प्रताप सिंह ने कहा कि पहले चरण में नौ लाख स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जानी है और इसे तीन दिन में पूरा करने की तैयारी है। उत्तर प्रदेश में टीकाकरण के लिए कुल 1500 केंद्रों में से पहले दिन 317 केंद्रों पर टीकाकरण होगा। बड़े शहरों में जरूरत के अनुसार इसकी संख्या बढ़ाई भी जा सकती है। सभी सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों के नौ लाख स्वास्थ्य कर्मियों को तीन दिन में टीका लगाने की तैयारी की गई है। यहां हफ्ते में दो दिन सोमवार व शुक्रवार को वैक्सीन लगाने की तैयारी है।सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में वैक्सीन को रखा गया है। यहां पर हर केंद्र में वैक्सीनेटर और पुलिस कर्मियों सहित पांच कर्मचारियों को तैनात किया गया है। टीकाकरण के एक से तीन सत्र होंगे। हर टीकाकरण केंद्र पर तीन कमरे होंगे। पहला प्रतीक्षा कक्षा, दूसरा टीकाकरण कक्ष और तीसरा निगरानी कक्ष होगा। वैक्सीन लगने के बाद लाभार्थी को आधा घंटे निगरानी कक्ष में बैठाया जाएगा।टीकाकरण केंद्र पर हर सत्र में पांच कर्मचारी होंगे तैनात
प्रदेश में सभी टीकाकरण केंद्रों पर प्रत्येक सत्र में पांच कर्मचारी मौजूद रहेंगे। इसमें दो पुलिस कर्मी, एक जांचकर्ता, एक वैक्सीनेटर और एक मोबिलाइजर तैनात किया जाएगा। टीकाकरण के हर केंद्र पर दो वैक्सीन कैरियर और प्रत्येक में चार कंडीशनिंग आइसपैक, लाभार्थियों की संख्या के अनुसार वैक्सीन, एडी सिरिंज, हब कटर, वायल ओपनर व एनाफाइलेक्सिस किट आदि मौजूद रहेगी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

15-01-2021-कोविड महामारी के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए देश में शनिवार से कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है। इसी क्रम में प्रदेश में पहले दिन 31,700 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए...

Read Full Article
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अहमद हसन व राजेंद्र चौधरी कल दाखिल करेेंगे नामांकन पत्र

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अहमद हसन व राजेंद्र चौधरी कल दाखिल करेेंगे नामांकन पत्र162

👤14-01-2021-लखनऊ। समाजवादी पार्टी 28 जनवरी को होने वाले उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के मतदान से पहले जोरदार तैयारी में है। समाजवादी पार्टी के दोनों प्रत्याशी वरिष्ठ नेता अहमद हसन तथा राजेंद्र चौधरी शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। विधान परिषद चुनाव में 12 में से एक सीट समाजवादी पार्टी की जीत पक्की है, इसके बाद भी पार्टी ने दूसरी सीट को लेकर बड़ा दांव खेला है। विधान परिषद चुनाव में नामांकन की अंतिम तिथि भले ही 18 जनवरी है, लेकिन समाजवादी पार्टी अपने दोनों प्रत्याशियों का कल नामांकन कराने के बाद दूसरे प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए 16 वोट की जुगाड़ में लगेगी। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार विधान परिषद में नेता सदन अहमद हसन और पार्टी के प्रवक्ता तथा उत्तराखंड के प्रभारी राजेंद्र चौधरी शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने गुरुवार को पार्टी के सभी विधायकों की बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा की। इसके साथ ही नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया को भी अंतिम रूप दिया गया। इस दौरान अखिलेश यादव ने अहमद हसन तथा राजेंद्र चौधरी का नामांकन पत्र भरने तक लखनऊ में ही ठहरने को कहा है। प्रदेश विधानसभा में 403 सदस्य हैं। मौजूदा 402 सदस्यों मे भारतीय जनता पार्टी के 310, समाजवादी पार्टी के 49, बहुजन समाज पार्टी के 18, अपना दल (सोनेलाल) के नौ, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सात, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चार, निर्दलीय तीन, और राष्ट्रीय लोकदल व निर्बल इंडियन शोषित हमारा अपना दल (निषाद) के एक-एक सदस्य हैं। प्रदेश में अपना दल (सोनेलाल) का भाजपा के साथ गठबंधन है। प्रदेश में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 11 जनवरी से शुरू हुई है। यह 18 जनवरी तक चलेगी और 19 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। इसके बाद 21 जनवरी को नाम वापसी होगी और 28 जनवरी को मतदान होगा। इसके बाद 28 जनवरी की शाम से ही मतगणना की भी प्रक्रिया शुरू होगी। विधान परिषद की जिन 12 सीटों पर चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई है उसके मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल 30 जनवरी को पूरा हो रहा है। जिन सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है उनमें विधान परिषद के सभापति रमेश यादव (समाजवादी पार्टी), उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा (भाजपा) व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह प्रमुख हैं। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

14-01-2021-लखनऊ। समाजवादी पार्टी 28 जनवरी को होने वाले उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के मतदान से पहले जोरदार तैयारी में है। समाजवादी पार्टी के दोनों प्रत्याशी वरिष्ठ नेता अहमद...

Read Full Article
बड़ी शांति से अरविंद कुमार शर्मा की बीजेपी में 'सनसनीखेज एंट्री', चर्चा में कई किस्से और कयास

बड़ी शांति से अरविंद कुमार शर्मा की बीजेपी में 'सनसनीखेज एंट्री', चर्चा में कई किस्से और कयास968

👤14-01-2021-लखनऊ । यह भगवा आंधी का दौर है, जिसमें दूसरे दलों के कई दिग्गज नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके हैं। वे ढोल-ताशों के साथ आए फिर खामोशी। अब इस अनोखी ज्वॉइनिंग को देखिए-समझिए। गुजरात कैडर के आइएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा अचानक स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेते हैं और चंद रोज बाद ही उत्तर प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचकर पार्टी में शामिल हो जाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वनीय अरविंद कुमार शर्मा ने पार्टी में शांति से, लेकिन \'सनसनीखेज एंट्री\' की है। भाजपा की प्राथमिक सदस्यता के साथ ही कयासों में उनके लिए सरकार की बड़ी कुर्सी तलाशी जा रही है। 1988 बैच के सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा (एके शर्मा) गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। शर्मा ने सदस्यता ग्रहण करने के बाद नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, उसे गंभीरता व निष्ठा से निभाएंगे। दोपहर करीब 12 बजे आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में शर्मा ने अपने बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि बिना किसी राजनीतिक बैकग्राउंड के विश्व की सबसे बड़ी पार्टी में शामिल होने का मौका मिला। मैं मऊ जिले के एक पिछड़े गांव से निकला और आइएएस अधिकारी बना। मेरे जैसे सामान्य व्यक्ति को अपने साथ काम करने का मौका भाजपा व नरेंद्र मोदी जैसे व्यक्तित्व ही दे सकते हैं। उन्होंने राष्ट्रवाद और भाजपा की सेवा करने की बात भी कही, लेकिन अन्य सवालों का जवाब देने के बजाए हाथ जोड़कर किनारा कर गए।अरविंद कुमार शर्मा ने जिस तरह अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की है, उससे अटकलों का माहौल गर्म है। मोदी के भरोसेमंद होने के कारण उनका अचानक राजनीति में आना महत्वपूर्ण माना जा रहा है। स्थानीय भाजपा नेता कुछ कहने से बच रहे हैं, लेकिन उनकी अहमियत कम करके नहीं आंकी जा रही। गौर करने लायक है कि इससे पहले भी कई नौकरशाह भाजपा में आए, लेकिन ऐसा कौतुहल नहीं बना।यहां शर्मा को विधान परिषद भेजा जाना तय है। इसके इतर उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के कयास तो सेवानिवृत्ति वाले दिन से ही लगाए जा रहे हैं, लेकिन सूत्रों का कहना है कि उन्हें गृहमंत्री बनाया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि तकरीबन तीन दशक पहले तक कांग्रेस की सरकार में ही गृहमंत्री अलग से बनाए गए। उसके बाद बसपा, सपा और भाजपा की सरकारों में गृह विभाग, मुख्यमंत्री ने अपने पास ही रखा है।प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सदस्यता दिलाने के दौरान शर्मा के बारे में विस्तार से बताया। स्वागत करते हुए कहा कि शर्मा की कार्यक्षमता व कर्मठता से पार्टी को नई दिशा व गति मिलेगी। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा सहित अन्य प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित थे। शर्मा के गृह जिले मऊ से भी बड़ी संख्या में समर्थक पार्टी मुख्यालय पहुंचे।दो दशक से मोदी के विश्वासपात्र : मऊ जिले में रानीपुर ब्लॉक के काझाखुर्द गांव में 11 जुलाई, 1962 को जन्मे अरविंद शर्मा के पिता शिवमूर्ति राय रोडवेज में ट्रैफिक इंसपेक्टर थे। तीन भाइयों में सबसे बड़े अरविंद बचपन से मेधावी थे। शुरुआती शिक्षा गांव के प्राथमिक विद्यालय में ही लेने के बाद उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एमए राजनीति शास्त्र में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए। यहीं से पीएचडी करने के बाद उनका चयन 1988 में गुजरात कैडर में भारतीय प्रशासनिक सेवा में हो गया। वर्ष 2001 में जब गुजरात में नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली तो अरविंद उनके सचिव बने। 2014 में जब मोदी प्रधानमंत्री बने तो उनको पीएमओ में संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई। विभिन्न पदों पर रहते हुए शर्मा ने गत 11 जनवरी को सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय के सचिव पद पर रहते हुए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

14-01-2021-लखनऊ । यह भगवा आंधी का दौर है, जिसमें दूसरे दलों के कई दिग्गज नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके हैं। वे ढोल-ताशों के साथ आए फिर खामोशी। अब इस अनोखी ज्वॉइनिंग को देखिए-समझिए।...

Read Full Article
लखनऊ में बीच सड़क छह दबंगों ने बेल्ट व लात-घूसों से चालक और उसके साथी को पीटा

लखनऊ में बीच सड़क छह दबंगों ने बेल्ट व लात-घूसों से चालक और उसके साथी को पीटा921

👤14-01-2021-
लखनऊ। राजधानी में गुरुवार सुबह करीब पांच बजे एक मारुति कार मुंशी पुलिया चौराहे के पास डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में एक बच्ची चोट लगने का आरोप लगाकर छह दबंक युवकों ने कार चालक और उसके साथी को पकड़ लिया। दो आरोपितों ने अपनी बेल्‍ट उतारकर कार चालक को बेरहमी से पीटा। वो माफी मांगते रहे और दबंग कभी लात तो कभी घूंसे बरसाते रहे। वहीं, एक अन्‍य आरोपित वीडियो बनाता रहा। वीडियो के वायरल होते ही हरकत में पुलिस आरोपितों की तलाश कर रहा है। वो पीटते रहें, एक बनाता रहा वीड‍ियो : मामला इंदिरा नगर थानाक्षेत्र के मुंशी पुलिया चौराहे के पास की है। यहां सुबह पांच बजे गुरुवार को मारुति सुजुकी सियाज कार (UP32HW0022) अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर टकरा गई। वहीं, मौके पर मौजूद छह दबंगों ने चालक और उसके साथी को बच्ची को टक्‍कर मारने का आरोप लगाकर घसीट-घसीटकर बेरहमी से पीटा। कार चालक पर हमला करने वालों को जब उसके साथी ने रोकने की कोशिश की तो हमलावरों ने बेल्ट से उसपर भी हमला बोल दिया। गाली-गलौज करते हुए दो युवकों ने अपनी बेल्‍ट से पीटा तो दो अन्‍य ने लात-घूंसे बरसाए। इसी दौरान एक आरोपित वीडियो रिकॉर्ड करता रहा। वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई। इसके बाद आनन-फानन आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है। नशे में धुत थे कार चालक और उसका साथी : एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, पीड़ित पक्ष से तहरीर दी गई है। आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। कार चालक और उसका साथी नशे में धुत थे। दोनों ने आरोपितों से माफी भी मांगी, लेकिन उन्होंने एक न सुनी। आरोपित मुंशीपुलिया के पास के रहने वाले हैं। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

14-01-2021-
लखनऊ। राजधानी में गुरुवार सुबह करीब पांच बजे एक मारुति कार मुंशी पुलिया चौराहे के पास डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में एक बच्ची चोट लगने का आरोप लगाकर छह दबंक युवकों ने...

Read Full Article
चीन से तनातनी के बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व सेनाध्यक्ष 16 को लखनऊ में, होगी सीमा की तैयारियों पर चर्चा

चीन से तनातनी के बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व सेनाध्यक्ष 16 को लखनऊ में, होगी सीमा की तैयारियों पर चर्चा262

👤14-01-2021-लखनऊ। चीन से तनातनी के बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवाने एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को लखनऊ आ रहे हैं। वह छावनी में नए सुपर स्पेशलिटी मध्य कमान अस्पताल के निर्माण के लिए भूमिपूजन समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान उत्‍तराखंड में चीन की सीमा पर सेना की तैयारियों को लेकर मध्‍य कमान मुख्‍यालय में अधिकारियों के साथ चर्चा होगी। जिसमें कई फॉर्मेशन के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सेनाध्यक्ष जनरल नरवने के लखनऊ आगमन पर सेना ने छावनी में अलर्ट जारी कर दिया है। सेना ने सुरक्षा बढ़ा दी है। साथ ही क्यूआरटी (क्विक रिएक्शन टीम) को भी मुस्तैद कर दिया गया है। छावनी में नया 17 मंजिला मध्य कमान अस्पताल का निर्माण होगा। इसका भूमिपूजन पहले 22 दिसंबर को प्रस्तावित था। लेकिन रक्षा मंत्रालय की ओर से कार्यक्रम को जनवरी के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब 16 जनवरी को भूमि पूजन कार्यक्रम के दिशा निर्देश गुरुवार को रक्षा मंत्रालय ने जारी कर दिया है। नया मध्य कमान अस्पताल को बेस अस्पताल की खाली जमीन पर बनाया जाएगा। इस 17 मंजिला ऊंचे अस्पताल में ओपीडी, लैब, रेडियोलॉजी विभाग से लेकर वार्ड भी होंगे।चार चरणों में इस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के निर्माण पर लगभग 500 करोड़ रुपये खर्च होगा। जिसे चार साल में पूरा किया जाना है। अस्पताल को जिस तरह से डिजाइन किया गया है। उसमें सभी ओपीडी भूतल पर होंगी। जबकि पहली मंजिल पर जांच के लिए लैब और रेडियोलोजी विभाग होंगे। आइसीयू दूसरी मंजिल पर और तीसरी से 17वीं मंजिल तक जवानों, जेसीओ और अफसरों के लिए विभागवार वार्ड होंगे। अस्पताल भवन के बगल में भी पांच नए ब्लॉक होंगे। इन ब्लॉकों में इमरजेंसी उपचार की सुविधा मिलेगी। भीतर से सभी ब्लॉक एक दूसरे से जुड़े रहेंगे। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

14-01-2021-लखनऊ। चीन से तनातनी के बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवाने एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को लखनऊ आ रहे हैं। वह छावनी में नए सुपर स्पेशलिटी मध्य कमान...

Read Full Article
लखनऊ में महिलाओं में बढ़ रहा शराब पीने का चलन

लखनऊ में महिलाओं में बढ़ रहा शराब पीने का चलन949

👤14-01-2021-लखनऊ। अपनी तहजीब और खान-पान के लिए मशहूर नवाबों के शहर में महिलाओं में भी मेट्रो सिटीज की तरह शराब पीने का चलन बढ़ रहा है। शहर में कई दुकानें है, जहां महिलाएं शराब खरीदने में पुरुषों से पीछे नहीं है। शहर के शॉपिंग मॉल और इंजीनियरिंग कॉलेजों के आसापास दुकानों में महिलाएं बिना झिझक शराब खरीदती नजर आ रही हैं। शराब जहां एक लत है, वहीं यह अब मध्यम वर्गीय और हाई क्लास सोसाइटी में फैशन भी बनती जा रही है। कोरोना काल की वजह से उपजा तनाव भी इसका एक बड़ा कारण है। शॉपिंग मॉल में शराब की दुकान संचालक रोहित का कहना है कि आमतौर पर पहले महिलाएं शराब की दुकानों से दूरी बनाकर रखती थी। मगर, अब ऐसा नहीं है। हमारे यहां आने वाले दस ग्राहकों में चार महिलाएं भी होती है। इनमे सबसे अधिक कामकाजी महिलाएं या फिर कॉलेज गर्ल है। जब से सरकार ने शॉपिंग मॉल में शराब बेचने की अनुमति दी है तब से महिलाएं खुद यहां आकर शराब खरीदने में संकोच नहीं करती है। शहर के बड़े रेस्टोरेंट में बार टेंडर अमन कहते है कि लखनऊ में बड़ी संख्या में महिलाएं शराब की शौकीन हैं। हमारे यहां आने वाली अधिकांश महिलाएं वोदका, वाइन या बियर पसंद करती है। वोदका की डिमांड सबसे अधिक रहती है। लगातार इसमे इजाफा हो रहा है। हजरतगंज में बार संचालक का कहना है की सर्दियों में महिलायें शराब अधिक पसंद करती है। दीपावली के साथ ही वोदका और वाइन की डिमांड बढ़ जाती है। शादियों  का मौसम शुरू होते ही और सभी जगह पार्टियों में अधिकांश महिलाओं का शराब पीना अब आम बात है। बार में भी कम उम्र की लड़कियां भी पैग जमाने में पीछे नहीं हैं। एक और बात गौर करने लायक है, शहर में जहां पर लड़कियों के निजी कॉलेज और इंस्टिट्यूट हैं,  वहां की आसपास की दुकानों में अंग्रेजी शराब के साथ-साथ वोदका और ब्रीजर की भी बहुत डिमांड है। फैजाबाद रोड पर मुंशी पुलिया से लेकर बाराबंकी तक तमाम दुकानों पर शाम होते ही तमाम लड़कियां शराब खरीदते नजर आती हैं। रायबरेली रोड पर भी यही हाल है। वहीं, इस लत और शौक के पीछे सामाजिक और मनोवैज्ञानिक पहलू भी है। मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि दअरसल, कोरोना के कारण लंबे समय से लोग घरों में बंद रहे हैं। सबका पूरी तरह से सामाजिक बायकॉट रहा है। अब जबकि लोग बाहर निकल रहे है। वो हर पल को इंजॉय करना चाहते हैं। यही वजह की पार्टियां और दोस्तों के बीच महिलाओं और कॉलेज की लड़कियों में शराब पीने का चलन बढ़ रहा है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

14-01-2021-लखनऊ। अपनी तहजीब और खान-पान के लिए मशहूर नवाबों के शहर में महिलाओं में भी मेट्रो सिटीज की तरह शराब पीने का चलन बढ़ रहा है। शहर में कई दुकानें है, जहां महिलाएं शराब खरीदने...

Read Full Article
जनहित में जरूरी है अधिवक्ता व न्यायालय के बीच सामंजस्य

जनहित में जरूरी है अधिवक्ता व न्यायालय के बीच सामंजस्य359

👤13-01-2021-सगड़ी तहसील अधिवक्ता समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में उप जिलाधिकारी ने कहा कि जनता के हित में न्यायालय और अधिवक्ताओं के बीच सामंजस्य का होना जरूरी है। जनता जब किसी मामले में परेशान होती है तो न्याय की उम्मीद लेकर अधिवक्ता के पास जाती है।शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। उसके बाद एल्डर कमेटी के चेयरमैन मणिकेश्वर मिश्रा ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी अरविद कुमार सिंह, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रणविजय यादव, मंत्री बालकेश्वर त्रिपाठी का नवनिर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।एल्डर कमेटी के चेयरमैन ने अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष अनिल सिंह, मंत्री पतिराम यादव, कोषाध्यक्ष रमेश यादव, सहमंत्री वेद प्रकाश शुक्ल, संजय राय, राजेश कुमार व उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, अखिलेश राय, परमहंस मोरे को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। उपजिलाधिकारी ने अधिवक्ता व न्यायालय के बीच सामंजस्य बनाकर ज्यादा से ज्यादा न्यायालय के संचालन पर बल दिया। कहा कि इससे लंबित वादों का निपटारा किया जा सकेगा। कलेक्ट्रेट बार अध्यक्ष रणविजय यादव ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा कि अधिवक्ता गरीब व असहाय की लड़ाई के लिए आगे आएं जिससे सभी को न्याय मिल हो सके।इस दौरान वेद प्रकाश राय, अनिल कुमार राय, अरविद पाठक, अजय सिंह, अवनीश राय, प्रदीप राय, आशीष मिश्रा, अमरिदर सिंह आदि मौजूद रहे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

13-01-2021-सगड़ी तहसील अधिवक्ता समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में उप जिलाधिकारी ने कहा कि जनता के हित में न्यायालय और अधिवक्ताओं के बीच सामंजस्य का होना जरूरी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article