Back to homepage

Latest News

लखनऊ के अर्जुनगंज से कैंट का सफर आसान करेगा फोरलेन सेतु

लखनऊ के अर्जुनगंज से कैंट का सफर आसान करेगा फोरलेन सेतु84

👤20-01-2021-लखनऊ। राजधानी के लोगों की सुविधा के लिए जल्द ही अर्जुनगंज के पास स्थित मरी माता मंदिर के पीछे चार लेन सेतु के निर्माण का कार्य शुरू होने जा रहा है। करीब 12 करोड़ की लागत से इसे बनाया जाएगा। एक साल में यह सेतु बनकर तैयार हो जाएगा। इसके लिए काम तेज हो गया है। सिर्फ सेना से जमीन मिलने को लेकर वार्ता चल रही है। माना जा रहा है, जल्द ही यह प्रकिया भी पूरी हो जाएगी। वहीं, सेतु पर मार्ग प्रकाश की बेहतरी के लिए सत्रह लाख रुपये से रोशनी का भी प्रबंध किया जाएगा।  सांसद राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि सेतु को लेकर कई चरणों में बैठक हो चुकी है। उम्मीद है कि सेना की ओर से मिलने वाली 2.37 एकड़ जमीन जल्द ही मिलेगी। जमीन मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इससे शहीद पथ से आने वाला ट्रैफिक सीधे निकल सकेगा। अर्जुनगंज कस्बे में इससे जाम की जो कभी कभी स्थिति रहती है, वह पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। वहीं शहीद पथ से वीवीआइपी मूवमेंट को लेकर भी एक  नया रास्ता  बन जाएगा।  करीब एक किमी. लंबे बनने वाले सेतु को चार लेन बनाया जाएगा।सेतु की मूल लागत 791 लाख, पहुंच मार्ग की लागत 156.40 लाख, सुरक्षात्मक कार्य की लागत 29.41 लाख, मार्ग प्रकाश पर  17.62 लाख,  रोड सेफ्टी कार्य की लागत 11.71 लाख है। इसके अलावा कंटीजेंसी एक फीसद जो 9.55 लाख, जीएसटी 12 फीसद 115.85 लाख, लेबर सेस एक फीसद 9.65 लाख, सेन्टेज 12.5 फीसद 120.67 लाख, युटिलिटी शिफ्टिंग 18 लाख, परियोजना की कुल लागत 1229.56 लाख निर्धारित की गई है।  
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

20-01-2021-लखनऊ। राजधानी के लोगों की सुविधा के लिए जल्द ही अर्जुनगंज के पास स्थित मरी माता मंदिर के पीछे चार लेन सेतु के निर्माण का कार्य शुरू होने जा रहा है। करीब 12 करोड़ की लागत से...

Read Full Article
खुले में कूड़ा फेंकने वाले दुकानदार पर पचास हजार का जुर्माना, सात दुकानें सील

खुले में कूड़ा फेंकने वाले दुकानदार पर पचास हजार का जुर्माना, सात दुकानें सील253

👤19-01-2021-लखनऊ। खुले में कूड़ा फेंकने पर नगर निगम ने ऐशबाग में एक दुकानदार पर पचास हजरा का जुर्माना लगाया। नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने निरीक्षण में पाया कि रामनगर स्थित कपूर मोटर्स के पास कूड़ा घर में गोल्डन-टी कम्पनी के करीब 15 सौ पैकेट फेंका जा रहा था। इस पर जोनल अधिकारी अरुण कुमार चौधरी ने कंपनी के संचालक पर पचास हजार का जुर्माना लगाया। निरीक्षण के दौरान यहियागंज क्षेत्र में खुले में कूड़ा डंप पाया गया जिसको तत्काल हटवाने के निर्देश दिए गए। सफाई कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्यदायी संस्था मेसर्स केआरपी इंटरप्राइजेज पर पचास हजार का जुर्माना लगाया गया। रामनगर स्थित बंगला नंबर 127 के पास खाली प्लाट पर मलबा एवं गंदगी मिलने पर प्लाट के स्वामी को नोटिस दी गई। हैदरगंज तिराहा के पास मुख्य रोड के किनारे मलबा एवं पाइप पड़ा मिला। मिल रोड पर जगह-जगह निर्माण सामग्री की दुकानें पाई गई जिसको शीघ्र एवं प्रभावी रूप से हटाने के लिए जोनल अधिकारी-2 को निर्देश दिए गए। कार्यदायी संस्था आरना एसोसिएशन की सफाई व्यवस्था संतोषजनक न मिलने पर 50 हजार का जुर्माना लगाया गया। मवैया पुल पर नियमित सफाई न होने से कई माह का कूड़ा एकत्रित पाया गया। इसी प्रकार चरक चौरहा से मेडिकल कॉलेज चौरहा तक काफी गंदगी पाई गई। जोनल अधिकारी सात चंद्रशेखर यादव ने लोहिया नगर में भवन कर न देने पर सात दुकानों को सील किया गया। जोनल अधिकारी-3 राजेश सिंह ने महानगर में श्री नाथ मैरिज लॉन पर 2,73,901 रुपये बकाया होने और आरएम चतुर्वेदी (आनंद मोटर) पर . 2,96,007 रुपये बकाया होने और भुगतान न करने पर दोनों को पुलिस बल की मौजूदगी में सील किया गया।  
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

19-01-2021-लखनऊ। खुले में कूड़ा फेंकने पर नगर निगम ने ऐशबाग में एक दुकानदार पर पचास हजरा का जुर्माना लगाया। नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने निरीक्षण में पाया कि रामनगर स्थित कपूर...

Read Full Article
क्राइम बुलेटिन:UP में 4 साल की बच्ची से दरिंदगी; छत्तीसगढ़ में महिला की हत्या, कंकाल मिला

क्राइम बुलेटिन:UP में 4 साल की बच्ची से दरिंदगी; छत्तीसगढ़ में महिला की हत्या, कंकाल मिला573

👤19-01-2021-
मासूम से रेप
इंसानियत एक बार फिर शर्मासार हो गई। राजधानी दिल्ली से 350 किलोमीटर दूर यूपी के इटावा जिले में जो हुआ उसको सुनकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। आरोपी युवक चार वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। फिलहाल बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वो मौत के खिलाफ जंग लड़ रही है।महिला का कंकाल मिलाजब बच्चा टॉयलेट में गया तो महिला का कंकाल मिला। घटना छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा स्थित एक स्कूल की है। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने हत्या करने के बाद वहां शव को फेंका होगा या फिर वहीं लाकर मारा गया है। महिला का कंकाल करीब तीन माह पुराना बताया जा रहा है। मामला गीदम थाना क्षेत्र का है।दुकानदार की कार फूंकीबदमाशों ने दुकानदार से रंगदारी मांगी। जब दुकानदार ने मना किया तो उसकी जमकर पिटाई कर दी। बदमाश यहीं नहीं रुके। पिटाई करने के बाद दुकानदार की कार में आग लगा दी। घटना मोगा जिले के गलौटी गांव की है।3 कारोबारी समूह पर आयकर के छापेजयपुर में आयकर विभाग ने सूबे के तीन कारोबारी समूहों के 28 से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ छापे मारे। आयकर विभाग के 200 से ज्यादा अफसर और कर्मचारी अलग-अलग ठिकानों पर दस्तावेज जब्त करने में लगे हैं। आयकर छापों में बड़े पैमाने पर अघोषित आय मिलने की संभावना जताई जा रही है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

19-01-2021-
मासूम से रेप
इंसानियत एक बार फिर शर्मासार हो गई। राजधानी दिल्ली से 350 किलोमीटर दूर यूपी के इटावा जिले में जो हुआ उसको सुनकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। आरोपी युवक चार वर्षीय...

Read Full Article
बाप ही निकला बेटी का हत्यारा, एक साल बाद खुला हत्‍या का राज

बाप ही निकला बेटी का हत्यारा, एक साल बाद खुला हत्‍या का राज741

👤19-01-2021-गोंडा। कर्नलगंज कोतवाली के एक गांव में 30 जनवरी 2020 को एक युवती का शव गांव के पास स्थित एक पेड़ से लटकता हुआ पाया गया था। इस मामले में युवती के पिता की तहरीर पर गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा किया गया था। आरोप था कि उक्त तीनों आरोपित उसकी बेटी के साथ आए दिन छेड़छाड़ करते थे। इससे आजिज आकर उसकी बेटी ने आत्महत्या कर लिया। कर्नलगंज कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा किया गया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मृत्यु की पुष्टि हुई थी। जांच के दौरान मृतका युवती का पिता संदेह के घेरे में आया। उससे पूछताछ की गई तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। कोतवाल ने बताया कि पूछताछ के दौरान मृतका के पिता ने बताया कि उसकी बेटी का गांव के ही आरोपितों के साथ मेल मिलाप व संबंध था। उसे कई बार रोका गया लेकिन, वह नहीं मानी। इसी बात से नाराज होकर उसे मारापीटा गया। उसी के दुपट्टे से गला दबा दिया गया। इसके बाद पेड़ पर लटका दिया गया। साक्ष्य छिपाने के लिए विरोधियों के खिलाफ मुकदमा भी करा दिया। कोतवाल ने बताया कि आरोपित पिता विजय बहादुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक साल से कर्नलगंज पुलिस जांच कर रही थी लेकिन, उसे सफलता नहीं मिल पा रही थी। कोतवाल संतोष सिंह के मुताबिक मृतका का पिता मामले को उलझा रहा था। वह पुलिस के सवालों का जवाब नहीं दे सका। अपने ही बयान में वह फंसता चल गया। आखिरकार उसने बेटी की गला दबाकर हत्या किए जाने की बात कबूल कर ली।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

19-01-2021-गोंडा। कर्नलगंज कोतवाली के एक गांव में 30 जनवरी 2020 को एक युवती का शव गांव के पास स्थित एक पेड़ से लटकता हुआ पाया गया था। इस मामले में युवती के पिता की तहरीर पर गांव के ही तीन...

Read Full Article
हरदोई पहुंची आप विधायक राखी बिडलान का यूपी सरकार पर हमला, कहा-आवाज उठाने वालों के खिलाफ है सरकार

हरदोई पहुंची आप विधायक राखी बिडलान का यूपी सरकार पर हमला, कहा-आवाज उठाने वालों के खिलाफ है सरकार529

👤19-01-2021-हरदोई। पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी प्रदेश सरकार को निशाने पर लिए है। मंगलवार को जिला कार्यकारिणी की तरफ से सीतापुर मार्ग पर मुरलीगंज में आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली विधानसभा की उपसभापति व आप विधायक राखी बिडलान ने यूपी सरकार पर आरोप लगाया कि स्वास्थ्य, शिक्षा व कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने पर आप विधायकों के खिलाफ साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम कर रही है। प्रदेश सरकार को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि एक चुने हुए विधायक, पूर्व मंत्री को किस प्रकार से उठाकर बिना किसी कारण के जेल में डाल दिया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस हो या भाजपा दोनों भाई-भाई हैं। दोनों ने मिलकर समय-समय पर उत्तर प्रदेश की जनता को बेवकूफ बनाया है। आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश की जनता के हितों को लेकर लगातार संघर्ष करती रहेगी, जिस प्रकार से आम जनता के अधिकार हम दिल्ली में लोगों तक पहुंचा रहे हैं। बिजली व पानी फ्री दिया जा रहा हे। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन सेवा बेहतर दी जा रही है। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर काम किए जा रहे हैं। उसकी तरह उत्तर प्रदेश की जनता को आप सुविधाएं देने जा रही है। आम आदमी पार्टी नेता सोमनाथ भारती की रिहाई को लेकर पूंछे गए सवाल पर कहा कि प्रदेश सरकार पार्टी नेताओं के साथ कितना भी अत्याचार कर लें, वह लोग भाजपा सरकार के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे। यूपी में तांडव वेब सीरीज पर टिप्पणी करने से मना कर दिया। कार्यक्रम को दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडेय और प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन सरवजीत सिंह मक्कड़ ने भी संबोधित किया। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

19-01-2021-हरदोई। पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी प्रदेश सरकार को निशाने पर लिए है। मंगलवार को जिला कार्यकारिणी की तरफ से सीतापुर मार्ग पर मुरलीगंज में आयोजित...

Read Full Article
गोंडा में मेडिकल छात्र का अपहरण, 70 लाख की मांगी फिरौती, तलाश में लगी पुलिस की पांच टीमें

गोंडा में मेडिकल छात्र का अपहरण, 70 लाख की मांगी फिरौती, तलाश में लगी पुलिस की पांच टीमें138

👤19-01-2021-गोंडा। नगर कोतवाली के हारीपुर स्थित एससीपीएम कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल में बीएएमएस प्रथम वर्ष के छात्र के अपहरण का मामला सामने आया है। मंगलवार की दोपहर अपहृर्ताओं ने छात्र के पिता को फोन कर 70 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। इसके लिए 22 तारीख मुकर्रर की है। एसपी शैलेश कुमार पांडेय ने छात्र की बरामदगी के लिए पांच टीमों का गठन किया है। वहीं कॉलेज प्रशासन से भी पड़ताल की जा रही है। बहराइच जिले के पयागपुर थाना के काशीजोत सत्संगनगर कॉलोनी निवासी निखिल हालदार मेडिकल स्टोर चलाते हैं। उनका 21 वर्षीय बेटा गौरव हालदार एससीपीएम कॉलेज में बीएएमएस प्रथम वर्ष का छात्र है। निखिल ने बताया कि उनका बेटा एससीपीएम कॉलेज के हॉस्टल में रहता है। सोमवार की दोपहर तक बेटे गौरव ने अपनी मां से फोन पर बात किया था। शाम को उसका फोन नहीं मिला।परिवारजनों ने समझा कि मोबाइल में कोई गड़बड़ी होगी या बैट्री डिस्चार्ज होगी इसलिए बात नहीं हो पाई। उन्होंने बताया कि मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे उसके फोन पर किसी का फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि उनका बेटा उसकी गिरफ्त में है। 70 लाख रुपये फिरौती की मांग की। अपहृर्ता ने 22 जनवरी तक रकम देने को कहा है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

19-01-2021-गोंडा। नगर कोतवाली के हारीपुर स्थित एससीपीएम कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल में बीएएमएस प्रथम वर्ष के छात्र के अपहरण का मामला सामने आया है। मंगलवार की दोपहर अपहृर्ताओं ने छात्र...

Read Full Article
नसीमुद्दीन सिद्दीकी और राम अचल राजभर जेल भेजे गए

नसीमुद्दीन सिद्दीकी और राम अचल राजभर जेल भेजे गए442

👤19-01-2021-भाजपा नेता दयाशंकर सिंह के परिवार की महिलाओं पर अशोभनीय टिप्पणी करने के मामले में कुर्की के आदेश के बाद मंगलवार को कोर्ट में पेश हुए पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी और पूर्व मंत्री रामअचल राजभर को जेल भेज द‍िया गया। एमपी एमएलए कोर्ट ने सोमवार को दोनों की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया था।दोनों आज कोर्ट में पेश हुए थे, जहां से न्यायालय ने दोनों को जेल भेजने का आदेश दिया। नसीमुद्दीन सिद्दीकी, रामअचल राजभर ने मंगलवार को एमपी एमएलए कोर्ट में सरेंडर के साथ अंतरिम जमानत की अर्जी डाली थी। कोर्ट ने अंतरिम जमानत की अर्जी खारिज कर दोनों को जेल भेज दिया।कल जारी हुआ था कुर्की का आदेशअदालत के विशेष जज पवन कुमार राय ने सोमवार को यह आदेश जारी किया। इस मामले में इनके अलावा बसपा के तत्कालीन राष्ट्रीय सचिव मेवालाल गौतम, अतहर सिंह राव व नौशाद अली भी अभियुक्त हैं। 12 जनवरी, 2018 को इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा 506, 509, 153ए, 34, 149 व पाॅक्सो एक्ट की धारा 11 (1) के तहत भी आरोप पत्र दाखिल किया गया था।दयाशंकर सिंह की मां ने हजरतगंज थाने में दर्ज कराई थी FIR
22 जुलाई, 2016 को इस मामले की नामजद एफआईआर दयाशंकर सिंह की मां तेतरी देवी ने थाना हजरतगंज में दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी इस एफआईआर में नसीमुद्दीन, राम अचल राजभर व मेवालाल सहित बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायवाती को भी नामजद किया था। 20 जुलाई, 2016 को बसपा सुप्रीमो मायावती ने राज्यसभा में उन्हें, उनकी बेटी, उनकी बहू व नातिन तथा उनके परिवार की सभी महिलाओं को गालियां दी व अपशब्द कहे।इसके दूसरे दिन नसीमुद्दीन सिद्दीकी, रामअचल राजभर व मेवालाल की अगुवाई में बसपा कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज स्थित अम्बेडकर प्रतिमा पर उनके पुत्र दयाशंकर सिंह को गालियां दीं तथा अभद्र टिप्पणी करते हुए धरना-प्रदर्शन किया। वर्ग और जातीय भेद बताते हुए भीड़ को हिंसा के लिए उत्तेजित किया। दयाशंकर की बेटी के लिए खुलेआम अमर्यादित नारे लगाए, जो बलात्कार की श्रेणी में आते हैं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

19-01-2021-भाजपा नेता दयाशंकर सिंह के परिवार की महिलाओं पर अशोभनीय टिप्पणी करने के मामले में कुर्की के आदेश के बाद मंगलवार को कोर्ट में पेश हुए पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी और...

Read Full Article
क्षेत्रवासियों ने विवश होकर मुख्यमंत्री के दरबार मे लगाई गुहार

क्षेत्रवासियों ने विवश होकर मुख्यमंत्री के दरबार मे लगाई गुहार93

👤17-01-2021-
नॉएडा शहर व आसपास इलाके  की कई सड़कें जर्जर और जगह जगह गड्डे, टूटी हुई सड़कों पर लोग चलने को विवश बावजूद इसके प्रशासन कुंभकरणी नीन्द मे मस्त, क्षेत्रवासियों ने विवश होकर मुख्यमंत्री के दरबार मे लगाई गुहार l नोएडा शहर व शहर के आस पास की कई सड़कों की हालत खराब हो चुकी है। लेकिन अभी तक प्रशासन ने इन सड़कों का सुधार कार्य शुरु नहीं करवाया। इन सड़कों से गुजरने में लोगों को काफी परेशानी हो रही है रोड की हालत इतनी खराब है कि 24 घंटों इस सड़क पर कीचड़ पसरी रहती है बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे रास्ते से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क की खस्ता हालत के चलते अब तक कई बाइक चालक दुर्घटनाग्रस्त होकर चोटिल हो गए हैं। लेकिन सड़क की हालत में सुधार नहीं हो रहा है।स्थानीय निवासी कई बार नॉएडा अथार्टी को इन टूटी ही सड़कों की बाबत मौखिक व लिखित शिकायत कर चुके हैं लेकिन स्थानीय प्रशासन इस ओर धयान नहीं दे रहा l नॉएडा विकास प्राधिकरण की इस घोर लापरवाही से अनेक लोग दुर्घटना का शिकार भी हो चुके हैं lस्थानीय लोगों का आरोप हैं कि छोटी छोटी चीज़ों को लेकर भी माo मुख्यमंत्री जी के दरबार मे जाना पढ़े तो इससे सरकार बदनाम होती हैं, उनका कहना हैं कि नॉएडा विकास प्राधिकरण योगी जी की सरकार को बदनाम करने के धेय से छतिग्रस्त सड़कों को सही नहीं करा रहे हैं, बारबंबार शिकायत करने पर भी प्राधिकरण इस ज्वेलन्त समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं उनके इस कृत्य से साबित हो रहा हैं कि वह सरकार को बदनाम करने मे रूचि रखते हैं lवहीं निशाकांत ओझा ने अपना दर्द बयान करते हुये बताया कि मैं रिपब्लिक ऑफ सूडान के लिए प्रधान सलाहकार के पद पर कार्यरत हूं मैं मुख्य रूप से अफ्रीकी और मध्य पूर्व देशों को आतंकवाद से लड़ने और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दों पर सलाहकार के रूप में अपनी सेवा दे रहा हूं इसके अलावा में प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2015 में इंटरनेशनल सोलर अलायंस मैं भी सौर ऊर्जा पर विभिन्न देशों के लिए सलाहकार के रूप में कार्य कर रहा हूं राष्ट्रीय महत्व से जुड़े विषयों पर अपनी सेवाएं देते हुए विभिन्न राष्ट्रों के प्रतिनिधियों सलाहकार और राजदूतों से मेरे नियंत्रण भेंट होती है और इन बैठकों का आयोजन अक्सर मेरे निवास स्थान पर होता है उक्त मार्ग पर पढ़ने वाली सड़क बुरी तरह छतिग्रस्त हैं व जगह जगह से टूटी हुई हैं, श्री ओझा ने आगे बताया कि इसके अतिरिक्त संयुक्त राष्ट्र संघ से जुड़े कुछ प्रतिनिधि भी मेरे यहां आते रहते हैं सड़कों की बदहाल हालत व्यवस्था के कारण इन विदेशी गणमान्य अतिथियों के बीच हमारे देश की छवि खराब हो रही है कुछ अधिकारियों की लापरवाही के कारण देश की प्रतिष्ठा पर आंच आ रही हैlश्री ओझा ने प्रशासन के व्यवहार से क्षुब्ध होकर उक्त  ज्वैलंनत  समस्या के समाधान हेतु उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्य नाथ योगी को पत्र भेजकर नॉएडा मे सड़क मरम्मत किये जाने को लिखा और जल्द से जल्द टूटी हुई सड़क निर्माड़ कि माँग कि हैं l


🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

17-01-2021-
नॉएडा शहर व आसपास इलाके  की कई सड़कें जर्जर और जगह जगह गड्डे, टूटी हुई सड़कों पर लोग चलने को विवश बावजूद इसके प्रशासन कुंभकरणी नीन्द मे मस्त, क्षेत्रवासियों ने विवश होकर...

Read Full Article
 शहरे हक़ रूदौली में शेखउल-आलम के 604 वां उर्स का हुआ शुभारंभ

शहरे हक़ रूदौली में शेखउल-आलम के 604 वां उर्स का हुआ शुभारंभ 152

👤17-01-2021-शाहिद सिद्दीकी :रूदौली (अयोध्या) सिलसिलाए चिश्तिया सिलसिले के सूफी बुजुर्ग \'शेखुल आलम\'  शेख मखदूम अहमद अब्दुल हक़ मखदूम तोबा रुदौलवी का 604 वां उर्स माहे रबी उससानी का चाँद दिखने के साथ शुरू हो गया । दरगाह शरीफ पर सज्जादा नशीन शाह अम्मार अहमद अहमदी नैय्यर मियाँ की अध्यक्षता में महफ़िल- ए -समा से उर्स का आगाज़ हुआ जो अनवरत 12 दिनों तक दरगाह शरीफ में व 3 दिन ख़ानक़ाह मख्दूम साहब में होती रहेगी। महफ़िल- ए -समा में देश के नामवर कव्वालों द्वारा सूफी संगीत प्रस्तुत किया जाएगा उर्स की महफ़िल में देश के कोने कोने से आने वाले क़व्वाल हाज़री लगा कर नज़रानए अक़ीदत पेश करेंगेउर्स के प्रमुख कार्यक्रम :26 Jan 2021सुबह 6 बजे से 8 बजे तक कुरआन खानी व जलसए ईद मीलादुन्नबी स्थान मस्जिद दरगाह शरीफ,शाम 6 बजे से तक़रीर मुफ़्ती मोहम्मद शफी आलम अशरफी साबरी स्थान मस्जिद दरगाह शरीफ,रात 8:30 बजे महफ़िल-ए-समा(कव्वाली) स्थान दरगाह शरीफ।27 Jan 2021 शाम 6 बजे से 7:30 बजे तक तक़रीर मौलाना इंतेखाब आलम हक़्क़ी साबरी स्थान मस्जिद दरगाह शरीफ,रात 9 बजे से 1 बजे तक महफ़िल-ए-समा (क़व्वाली) स्थान ख़ानक़ाह शरीफ।28 Jan 2021दिन में 2 बजे से महफ़िल-ए-समा (कव्वाली) स्थान ख़ानक़ाह शरीफ,शाम 6 बजे चराग स्थान दरगाह शरीफ,रात 9 बजे से सुबह 4 बजे तक महफ़िल-ए-समा (क़व्वाली) व विभिन्न कार्यक्रम स्थान सहन ख़ानक़ाह,पहला कुल 5 बजे सुबह।29 Jan 2021सुबह 6 बजे ग़ुस्ल (स्नान) दरगाह शरीफ व चादर पोशी,दिन में 2 बजे से महफ़िल-ए-समा (कव्वाली) स्थान ख़ानक़ाह शरीफ,दूसरा कुल व जियारते ख़िरका शरीफ,शाम 5 बजे उर्स का समापनविशेष कार्यक्रम3 पुस्तकों का विमोचनजामिया चिश्तिया दरगाह शरीफ रुदौली के प्रकाशन विभाग द्वारा 3 पुस्तकों के विमोचन का विशेष कार्यक्रम 28 जनवरी रात में 9 बजे ख़ानक़ाह शरीफ में आयोजित किया जाएगा जिसका विवरण निम्नलिखित है-1- अनवारुल उयून लेखक : हज़रत शैख़ अब्दुल क़ुददूस गंगोही रहमतुल्लाह अलैहि।अनुवाद व सारांश : मुफ्ती निसार अहमद साबरी, सदर मुफ़्ती जामिया चिश्तिया दरगाह शरीफ रुदौली2-जियारते हज व उमराहलेखक : मौलाना इंतेख़ाब आलम हक़्क़ी साबरी, चीफ एडीटर त्रैमासिक पत्रिका शैखुल आलम अलैहिर्रहमा।3-त्रेमासिक पत्रिका शैखुल आलम अलैहिर्रहमा का उलमाए सिलसिलाए चिश्तिया सीरीज(1)
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

17-01-2021-शाहिद सिद्दीकी :रूदौली (अयोध्या) सिलसिलाए चिश्तिया सिलसिले के सूफी बुजुर्ग \'शेखुल आलम\'  शेख मखदूम अहमद अब्दुल हक़ मखदूम तोबा रुदौलवी का 604 वां उर्स माहे रबी उससानी का चाँद...

Read Full Article
योगी आद‍ित्‍यनाथ बोले- कोरोना की लड़ाई में वैक्सीनेशन अंतिम प्रहार

योगी आद‍ित्‍यनाथ बोले- कोरोना की लड़ाई में वैक्सीनेशन अंतिम प्रहार367

👤16-01-2021-लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीनेशन अंतिम प्रहार है। इसके लिए देश के वैज्ञानिक और पीएम धन्यवाद के पात्र हैं। यह वैक्सीन दुनिया की सबसे सस्ती और सफलतम है जो निश्चित तौर पर कोरोना चेन के संक्रमण को तोडऩे में कामयाब होगी। सीएम शनिवार को बलरामपुर अस्पताल में टीकाकरण कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि बलरामपुर में 102 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी। अब तक जिन 15 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है वह सभी स्वस्थ हैं।इशारों में विपक्ष को भी घेराबिना नाम लिए उन्होंने इशारों में विपक्ष को भी घेरा। कहा कि जब देश कोरोना के खिलाफ इस जंग को अंतिम विजय की ओर ले जा रहा हैै। ऐसे में कुछ निहित स्वार्थी तत्व सक्रिय हैं। आगाह करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों सतर्क रहने की आवश्यकता है। अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सकारात्मक भूमिका के साथ आगे ले जाएं। मीडिया, हेल्थ वर्कर्स और कोरोना वॉरियर की सकारात्मक भूमिका की उन्होंने सराहना की। सीएम ने कहा कि डीजी परिवार कल्याण राकेश दुबे, डीजी स्वास्थ्य डीएस नेगी समेत कई स्वास्थ्यकर्मियों ने इसे लगवाया है। यह सभी पूरी तरह स्वस्थ हैं। कोरोना के खिलाफ लड़ाई को आगे ले जाना है।  प्रथम चरण में हेल्थ वर्कर्स को 28 दिन बाद एक और डोज लेने होगी। इस दौरान सावधानी बरतनी होगी। कोरोना चेन के इस संक्रमण को तोडऩे में यह वैक्सीन काफी असरकारक साबित होगी। दूसरे फेज में कोरोना वॉरियर, पुलिसकर्मी, सुरक्षा से जुड़े जवान, डोर टू डोर डिलीवरी करने वालों को जोड़ा जाएगा। तीसरे चरण में पचास साल से नीचे के लोगों को इसे लगाया जाएगा। लोगों को अपनी बारी का इंतजार का इंतजार करना होगा और सभी को सकरात्मक सोच के साथ आगे बढऩा होगा। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने इसे कोरोना लड़ाई का पहला दिवस बताया। बलरामपुर अस्पताल में टीकाकरण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगवाए जाने का पहला दिवस है। इस केंद्र पर करीब सौ लोगों को वैक्सीन लगेगी। इनमें दोनों डीजी के साथ बलरामपुर चिकित्सालय के निदेशक डॉ. राजीव लोचन को भी वैक्सीन की डोज दी गई। बलरामपुर अस्‍पताल में रक्षामंत्री व लखनऊ सीट से सांसद राजनाथ सिंह वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने इस दौरान उन्‍होंने कहा कि देश में वैक्सीनेशन शुरू होना गौरव की बात है। इसके लिए उन्होंने देश के वैज्ञानिकों और प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इंडिया में वैक्सीन लगना शुरू हो रही है और अब हम इसके बाद दूसरे देशों को भी अपनी वैक्सीन देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने वैक्सीन देने के लिए अस्पताल में किए गए इंतजाम को भी बेहतर बताया।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

16-01-2021-लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीनेशन अंतिम प्रहार है। इसके लिए देश के वैज्ञानिक और पीएम धन्यवाद के पात्र हैं। यह वैक्सीन दुनिया...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article