Back to homepage

Latest News

छह कोर्स में युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग, 70 फीसदी प्लेसमेंट की गारंटी देगी सरकार

छह कोर्स में युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग, 70 फीसदी प्लेसमेंट की गारंटी देगी सरकार238

👤19-12-2020-लखनऊ। नोएडा में उत्तर प्रदेश सरकार न सिर्फ देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी बनाएगी, बल्कि यह रोजगार गारंटी का बड़ा क्षेत्र भी साबित होगी। यूपी फिल्म सिटी में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में काम करने के इच्छुक को विभिन्न विधाओं की ट्रेनिंग दी जाएगी। यहां ट्रेनिंग पूरी करने के बाद करीब 70 प्रतिशत लोगों को रोजगार की गारंटी भी मिलेगी।उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी फिल्म सिटी में फिल्म निर्माण के साथ ही प्रदेश के युवाओं को छह कोर्स की ट्रेनिंग की भी व्यवस्था कर ली है। सरकार ने यहां पर ट्रेनिंग पार्टनर के तौर पर पुणे और मुंबई की तीन संस्थाओं से अनुबंध करने का खाका बनाया है। अब सरकार फिल्म निर्माण (फिल्म प्रोडक्शन) के क्षेत्र में काम करने वाले कुशल मैनपावर भी तैयार करेगी। इसके साथ ही युवाओं को रोजगार भी मुहैया कराएगी। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन ने पहली बार इस तरह की ट्रेनिंग की योजना बनाई है। फिल्म निर्माण के क्षेत्र में काम करने की इच्छुक युवाओं को उत्तर प्रदेश फिल्म सिटी में विभिन्न विधाओं की ट्रेनिंग दी जाएगी। यहां पर प्रदेश के युवा बड़ी संख्या में असिस्टेंट वीडियो एडीटर, डिजिटल कैमरा फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, डिजिटल ऑडियो रिकॉर्डिंग, लाइटिंग असिस्टेंट व मास कम्युनिकेशन की बारीकियां सीखेंगे। ट्रेनिंग देने वाली कंपनियों के बीच होने वाले करार में ट्रेनिंग पूरी कराने के बाद 70 फीसदी युवाओं का प्लेसमेंट ट्रेनिंग देने वाली कंपनी को ही कराना होगा। इसमें 35 फीसदी युवाओं को किसी न किसी संस्थान या प्रोडक्शन हाउस में अनिवार्य रूप से परमानेंट नौकरी दिलाने की शर्त भी शामिल है। इसके साथ 35 प्रतिशत युवकों को सेल्फ एप्लायमेंट के तौर पर रोजगार दिलाने का प्रावधान किया गया है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

19-12-2020-लखनऊ। नोएडा में उत्तर प्रदेश सरकार न सिर्फ देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी बनाएगी, बल्कि यह रोजगार गारंटी का बड़ा क्षेत्र भी साबित होगी। यूपी फिल्म सिटी में फिल्म निर्माण...

Read Full Article
सुलतानपुर में पत्नी की विदाई न होने से पति ने खोया आपा, ससुरालीजनों पर तलवार से हमला ; छह जख्‍मी

सुलतानपुर में पत्नी की विदाई न होने से पति ने खोया आपा, ससुरालीजनों पर तलवार से हमला ; छह जख्‍मी522

👤19-12-2020-सुलतानपुर। पत्नी की विदाई न कराने से छुब्ध पति ने सुलतानपुर में शनिवार को हैरान कर देने वाला काम किया। छुब्ध पति ने तलवार से ससुरालीजनों पर हमला बोल दिया। घटना में पत्नी, ससुर व साली समेत छह लोग घायल हो गए। बीच-बचाव करने पहुंचे दो अन्य लोग भी चोटिल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी कूरेभार भेज दिया गया, जहां से दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला कूरेभार थानाक्षेत्र के पूरे चतुरी हरना हरौरा गांव का है। यहां की निवासी मिठाई लाल प्रजापति की बेटी अनीता का विवाह चार साल पहले जगन्नाथपुर थाना कुमारगंज अयोध्या निवासी मुकेश प्रजापति से हुआ था। इन्हें दो साल का बेटा भी है। विवाह के कुछ दिन बाद दोनों के रिश्तों में खटास आने से अनीता अपने मायके में ही रहने लगी थी। शनिवार की सुबह मुकेश पत्नी को घर ले जाने के लिए ससुराल पहुंचा। इस दौरान विदाई कराने को लेकर पत्‍नी से विवाद शुरू हो गया। गुस्साए मुकेश ने तलवार से पत्नी पर हमला बोल दिया, जिससे उसकी उंगली कट गई। बीच-बचाव करने पहुंचे ससुर मिठाई लाल के सिर पर भी उसने तलवार से वार कर दिया। दोनों हाथ से तलवार चला रहे मुकेश ने साली मनीषा व सास दुर्गावती को बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया। शोर-शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया और पेड़ में बांधकर जमकर पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले गई। थाना प्रभारी मनबोध तिवारी ने बताया कि घायल की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

19-12-2020-सुलतानपुर। पत्नी की विदाई न कराने से छुब्ध पति ने सुलतानपुर में शनिवार को हैरान कर देने वाला काम किया। छुब्ध पति ने तलवार से ससुरालीजनों पर हमला बोल दिया। घटना में पत्नी,...

Read Full Article
लखनऊ में यशोधरा इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर सहित चार गिरफ्तार, सील फैक्ट्री से गायब हुआ था 27 हजार लीटर खाद्य तेल

लखनऊ में यशोधरा इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर सहित चार गिरफ्तार, सील फैक्ट्री से गायब हुआ था 27 हजार लीटर खाद्य तेल963

👤19-12-2020-लखनऊ। मोहनलालगंज में सील फैक्ट्री से 27 हजार लीटर खाद्य तेल गायब होने के मामले में पुलिस ने यशोधरा इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर सहित चार को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया था। मोहनलालगंज के भौंदरी में इसी वर्ष मार्च महीने में खाद्य विभाग ने यशोधरा इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड में छापेमारी की थी और तेल, रिफाइंड के सैंपल को जांच के लिए भेजने के बाद 27 हजार लीटर खाद्य प्रदार्थ सीज कर फैक्ट्री सील कर दी। इसके बाद जांच के लिए गए सैंपल असुरक्षित पाये गये थे।खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार को पुलिस को तहरीर दी कि विभागीय टीम ने जांच की तो फैक्ट्री के गार्ड ने बताया कि लॉकडाउन में माल चोरी हो गया जिसका मुकदमा दर्ज कराया गया है, लेकिन खाद्य विभाग को कोई जानकारी नहींं दी। शिकायत के आधार पर मोहनलालगंज पुलिस ने देर रात कंपनी के डायरेक्टर मधुकर सिंह, सीईओ देवी दयाल, हिंकर सिंह, पुष्कर सिंह, उमेश सिंह सहित अन्य अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर किया। इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला ने बताया कि डायरेक्टर मधुकर सिंह, सीईओ देवी दयाल, पुष्कर उर्फ रामअचल सिंह व हिमकर सिंह को पकड़ा गया है।  
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

19-12-2020-लखनऊ। मोहनलालगंज में सील फैक्ट्री से 27 हजार लीटर खाद्य तेल गायब होने के मामले में पुलिस ने यशोधरा इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर सहित चार को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में खाद्य...

Read Full Article
क्रिकेट का जुनून देख पिता ने खेत को ही बना दिया था मैदान, लखनऊ की खिलाड़ी ने साझा किए संघर्ष के वो पल

क्रिकेट का जुनून देख पिता ने खेत को ही बना दिया था मैदान, लखनऊ की खिलाड़ी ने साझा किए संघर्ष के वो पल280

👤18-12-2020-लखनऊ।  एक दशक पहले अगर कोई युवती यह कहती कि उसे क्रिकेटर बनना है तो मां-बाप बचपना कहकर टाल देते। साथ ही समझाते कि क्रिकेट लड़कों का खेल है। संघर्ष की कुछ ऐसी ही कहानी बयां कर रही हैं, उत्तर प्रदेश सीनियर महिला क्रिकेट टीम की सदस्य और फिरकी गेंदबाज शिल्पी यादव। वह कहती हैं, शुरुआती दिनों में घरवाले अनुमति नहीं दे रहे थे, लेकिन मेरे जुनून और लगन को देख पापा ने गांव के खेत को ही मैदान बना दिया और आज रिजल्ट आप सबके सामने है।दैनिक जागरण से बातचीत में महिला क्रिकेटर ने बताया कि करीब 12 साल पहले मैं परिवार वालों से छुपकर क्रिकेट खेलने जाती थी। लखनऊ के प्यारेपुर गांव की रहने वाली शिल्पी के मुताबिक, उस समय घर के आस-पास कोई खेल का मैदान नहीं था। ऐसे में पापा ने खेत को ही मैदान बना दिया। उन्हें मुझपर भरोसा था। उनकी तरफ से यह मेरे लिए कभी न भूल पाने वाला तोहफा था। शिल्पी के मुताबिक, अगर परिवार आपका इस कदर साथ दे तो कठिन से कठिन लक्ष्य भी हासिल किया जा सकता है। पापा ने वर्ष 2015 में मेरा दाखिला एनआर स्टेडियम में करवा दिया। यहीं से मेरी असली परीक्षा शुरू हुई। 22 वर्षीय फिरकी गेंदबाज ने लखनऊ को स्पोर्ट्स हब बताया। बोलीं, क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ द्वारा आयोजित महिला लीग यहां की लड़कियों के लिए बड़ा प्लेटफार्म साबित हो सकती है। लीग में अच्छा प्रदर्शन करने वाली खिलाडिय़ों को प्रदेश की टीम में मौका मिल सकता है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

18-12-2020-लखनऊ।  एक दशक पहले अगर कोई युवती यह कहती कि उसे क्रिकेटर बनना है तो मां-बाप बचपना कहकर टाल देते। साथ ही समझाते कि क्रिकेट लड़कों का खेल है। संघर्ष की कुछ ऐसी ही कहानी बयां...

Read Full Article
'भाबीजी घर पर हैं' शो की अंगूरी भाबी अब बोल्‍ड लुक में आएंगी नजर, देखकर रह जाएंगे हैरान

'भाबीजी घर पर हैं' शो की अंगूरी भाबी अब बोल्‍ड लुक में आएंगी नजर, देखकर रह जाएंगे हैरान313

👤18-12-2020-लखनऊ। टीवी सीरियल \'भाबीजी घर पर हैं\' की अंगूरी भाबी के किरदार से पहचान बनाने वाली अभिनेत्री शिल्पा शिंदे अब तक वेब सीरीज \'पौरुषपुर\' में बोल्ड अंदाज में दिखाई देंगी। इससे पहले \'लापतागंज\', \'चिड़ियाघर\' जैसे कई टीवी शो में अपने अभिनय से लोगों के दिल में जगह बना चुकी हैं। गुरुवार को अभिनेत्री शिल्पा शिंदे \'पौरुषपुर\' के प्रमोशन के सिलसिले में लखनऊ पंहुची। पेश है रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 की विजेता रहीं शिल्पा से दैनिक जागरण से बातचीत के कुछ अंश...  निर्देशक ने किरदार के मुताबिक करवाया अभिनय
शिल्पा शिंदे कहती हैं कि वेब सीरीज में मैं महारानी मीरावती के किरदार में नजर आऊंगी। यह मेरी पहली वेब सीरीज है। मैं एक कलाकार हूं और हर जगह मुझे अभिनय ही करना होता है, इस लिहाज से मेरे लिए यह प्लेटफॉर्म भी आम है। इसमें अहम योगदान निर्देशक का है, जिन्होंने मुझसे किरदार के मुताबिक अभिनय करवाया। इस वजह से मुझे इसमें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। भाबीजी घर पर हैं शो से मुझे काफी पहचान मिली लेकिन अब मैं उस किरदार को बिल्कुल भी याद नहीं करती हूं। मैं एक कलाकार हूं और मुझे लगता है आप जो किरदार निभा चुके हैं, उसे भूलकर आपको आगे की तैयारी करनी चाहिए। मैं किसी के साथ तुलना नहीं करती मेरी प्रतिस्पर्धा खुद के ही साथ है। मैं एक कलाकार हूं और मुझे हर बार कुछ नया करना है।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

18-12-2020-लखनऊ। टीवी सीरियल \'भाबीजी घर पर हैं\' की अंगूरी भाबी के किरदार से पहचान बनाने वाली अभिनेत्री शिल्पा शिंदे अब तक वेब सीरीज \'पौरुषपुर\' में बोल्ड अंदाज में दिखाई देंगी। इससे...

Read Full Article
 लखनऊ में काउंसलिंग प्रक्रिया से वंचित रह गए अभ्यर्थियों का 12वें दिन भी प्रदर्शन जारी

लखनऊ में काउंसलिंग प्रक्रिया से वंचित रह गए अभ्यर्थियों का 12वें दिन भी प्रदर्शन जारी181

👤18-12-2020-लखनऊ,।  परिषदीय विद्यालयों में 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की काउंसलिंग से वंचित उन अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को भी निशातगंज स्थित एससीईआरटी निदेशालय का घेराव किया। अभ्यर्थियों का काफी देर तक प्रदर्शन जारी रहा, मगर किसी अधिकारी ने बात नहीं सुनी। अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के दौरान बेसिक शिक्षा निदेशालय व डायट कार्यालय पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। दोपहर करीब 4 बजे तक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी रहा।अभ्यर्थियों ने बताया कि विभाग ने उनको तो अवसर दिया है जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन के समय कम प्राप्तांक भर दिए थे, लेकिन जिन्होंने एक-दो अंक ज्यादा भर दिए उनको काउंसलिंग में शामिल नहीं किया जा रहा है। अभ्यर्थियों का कहना था कि न्यायालय ने सभी को शामिल करने का आदेश दिया है।  अभ्यर्थियों ने बताया कि हमारे जैसे करीब 600 से 700  हैं जिनको मौका नहीं दिया जा रहा है और 12 दिसंबर को अभ्यर्थन भी निरस्त कर दिया जाएगा। ऐसे में विभाग ऑनलाइन सुधार का मौका न देकर अभ्यर्थियों का भविष्य खराब करने पर उतारू है। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना था कि वे भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण कर यहां तक पहुंचे है। उसके बावजूद भी उनको भर्ती प्रक्रिया से हटाया जा रहा है। सुबह से अभ्यर्थी निशातगंज स्थित एससीईआरटी पर अधिकारियों से बातचीत करने पहुंचे थे, लेकिन कोई भी अधिकारी उनसे मिलने नहीं आया। नाराज अभ्यर्थियों शाम तक एससीईआरटी पर डटे रहे, और मांगो को लेकर नारेबाजी करते रहे। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

18-12-2020-लखनऊ,।  परिषदीय विद्यालयों में 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की काउंसलिंग से वंचित उन अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को भी निशातगंज स्थित एससीईआरटी निदेशालय का घेराव किया। अभ्यर्थियों...

Read Full Article
विधान परिषद के आठ नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ

विधान परिषद के आठ नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ924

👤18-12-2020-
लखनऊ। विधान परिषद शिक्षक क्षेत्र के नवनिर्वाचित आठ सदस्यों ने शुक्रवार को पद एवं गोपनियता की शपथ ली। विधान भवन के तिलक हाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में सभापति रमेश यादव ने 11 में से आठ सदस्यों को शपथ दिलाई।विधान परिषद के नवनिर्वाचित आठ सदस्यों को सभापति रमेश यादव ने शपथ ग्रहण करायी। इस अवसर पर तिलक हाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह में शिक्षक संघ समर्थकों ने ओपी शर्मा व ध्रुव त्रिपाठी जिंदाबाद के नारे लगाए। आज शपथ लेने वालों में भाजपा के अवनीश कुमार सिंह, मानवेंद्र प्रताप सिंह, दिनेश कुमार गोयल ,हरी सिंह ढिल्लों ,उमेश द्विवेदी, ध्रुव कुमार त्रिपाठी, श्रीचन्द्र शर्मा तथा आकाश अग्रवाल शामिल हैं।  
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

18-12-2020-
लखनऊ। विधान परिषद शिक्षक क्षेत्र के नवनिर्वाचित आठ सदस्यों ने शुक्रवार को पद एवं गोपनियता की शपथ ली। विधान भवन के तिलक हाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी...

Read Full Article
CBI की चार्जशीट के बाद प्रियंका व अखिलेश का Yogi आदित्यनाथ सरकार पर हमला

CBI की चार्जशीट के बाद प्रियंका व अखिलेश का Yogi आदित्यनाथ सरकार पर हमला637

👤18-12-2020-
लखनऊ। हाथरस के चंदपा थाना क्षेत्र के बूलगढ़ी गांव में दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद मौत के मामले में सीबीआइ ने शुक्रवार को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी। सीबीआइ की इस चार्जशीट में चारों आरोपितों के खिलाफ गंभीर मामला बनाने के बाद विपक्ष ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा किया है।हाथरस में कथित सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में करीब दो महीने बाद सीबीआई शुक्रवार को चार्जशीट दाखिल कर दी। सीबीआई ने 22 सितंबर को पीड़िता के आखिरी बयान को आधार बनाते हुए चार्जशीट दाखिल की है और इसके बाद का निर्णय कोर्ट के ऊपर छोड़ा है। इस केस की जांच अधिकारी सीमा पाहुजा और सीबीआई के अफसर आज हाथरस जिला कोर्ट पहुंचे। सीबीआई ने एससी/एसटी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। कोर्ट ने चार्जशीट पर संज्ञान लिया है। इसको लेकर प्रियंका गांधी के साथ ही अखिलेश यादव ने इसको लेकर ट्वीट किया है। प्रियंका ने कहा कि एक तरफ सरकार सरंक्षित अन्याय था। दूसरी तरफ परिवार की न्याय की आस थी। हाथरस में पीड़िता का शव जबरदस्ती जला दिया गया।एक तरफ सरकार सरंक्षित अन्याय था।दूसरी तरफ परिवार की न्याय की आस थी।पीड़िता का शव जबरदस्ती जला दिया गया। पीड़िता को बदनाम करने की कोशिशें हुईं। परिवार को धमकाया गया।लेकिन अंततः सत्य की जीत हुई।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

18-12-2020-
लखनऊ। हाथरस के चंदपा थाना क्षेत्र के बूलगढ़ी गांव में दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद मौत के मामले में सीबीआइ ने शुक्रवार को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी।...

Read Full Article
उपद्रव के एक साल, 563 आरोपितों के खिलाफ हुई कार्रवाई

उपद्रव के एक साल, 563 आरोपितों के खिलाफ हुई कार्रवाई942

👤17-12-2020-लखनऊ। सीएए व एनआरसी के विरोध की आड़ में राजधानी को दंगे की आग में धकेलने की साजिश के एक साल होने वाले हैं। समय बीत गया लेकिन, जख्म अब भी हरे हैं। लखनऊ पुलिस पिछले एक साल से उपद्रवियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर के मुताबिक इस पूरे प्रकरण में कुल 63 मुकदमे दर्ज हुए थे, जिसमें 283 लोगों के खिलाफ नामजद एफआइआर हुई थी।पुलिस आयुक्त ने बताया कि 19 दिसंबर 2019 को परिवर्तन चौक, हुसैनाबाद व खदरा समेत अन्य इलाकों में प्रदर्शन की आड़ में उपद्रवियों ने आगजनी की थी। छानबीन के दौरान 456 आरोपित प्रकाश में आए थे। विवेचना में सामने आया कि पूर्व में नामजद 163 लोगों की उपद्रव में भूमिका नहीं है, जिसके बाद उनके नाम मुकदमे से हटा दिए गए। पुलिस ने अब तक कुल 313 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस मामले में अब तक 576 आरोपित प्रकाश में आए हैं। पुलिस की ओर से 37 मुकदमों में चार्जशीट न्यायालय में दाखिल की जा चुकी है, वहीं 21 मामलों में पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगाई है। पुलिस आयुक्त के मुताबिक अभी पांच मुकदमों की विवेचना चल रही है, जिसमें कार्यवाही शेष है। आगजनी, बलवा, पथराव और हंगामे के 18 आरोपितों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। पुलिस इन लोगों की तलाश में छापेमारी कर रही थी। पुलिस आयुक्त के मुताबिक 50 आरोपितों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है, वहीं चार को छह माह के लिए जिला बदर किया गया है। इसके अलावा 112 पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई हुई है। आंकड़ों के मुताबिक लखनऊ पुलिस ने अब तक कुल 563 उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की है। जिला प्रशासन की ओर से आरोपितों से वसूली जारी है। गौरतलब है कि प्रदर्शन की आड़ में उपद्रवियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया था और आगजनी की थी। पथराव में कई लोग घायल हो गए थे। यही आगजनी में करोड़ों रुपये की संपत्ति जल गई थी। 
🕔 एजेंसी

17-12-2020-लखनऊ। सीएए व एनआरसी के विरोध की आड़ में राजधानी को दंगे की आग में धकेलने की साजिश के एक साल होने वाले हैं। समय बीत गया लेकिन, जख्म अब भी हरे हैं। लखनऊ पुलिस पिछले एक साल से...

Read Full Article
लखनऊ में जलकर खाक हुई परिवहन विभाग की तीन बसें, कई महीनों से खड़ी थी बंथरा थाना क्षेत्र में

लखनऊ में जलकर खाक हुई परिवहन विभाग की तीन बसें, कई महीनों से खड़ी थी बंथरा थाना क्षेत्र में846

👤17-12-2020-लखनऊ। वाराणसी क्षेत्र से करीब आठ माह पहले अनुबंध खत्म होने के बाद सड़क किनारे खड़ी तीन एसी लग्जरी हाई-एंड बसों में बंथरा के पास गुरुवार पूर्वाह्न अचानक आग लग गई। धू-धू कर जल रही इन बसों को देखकर हाइवे पर भगदड़ मच गई। दमकल गाड़ियों ने आग पर किसी तरह काबू पाया। बसों का बड़ा हिस्सा जल गया है। निगम अधिकारियों के मुताबिक इन बसों का अनुबंध महीनों पहले खत्म हो चुका है। करीब आठ माह से यह बसें सड़क किनारे खड़ी थीं। बसों में आग लगने की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस के निर्देश पर एआरएम डीके गर्ग को मौके पर भेजा गया।सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि बस संख्या यूपी41एटी-4691, 4692 और 4693 में अचानक आग लग गई। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मुख्यालय आशुतोष गौर के मुताबिक इन तीनों बसों अनुबंध खत्म हो चुका है। बस नंबर 4691 का अनुबंध 18 मार्च 2020 को समाप्त हो गया था। वहीं दो अन्य बस नंबर 4692 और 4693 का अनुबंध 28 मई 2020 को समाप्त हो गया था। इसके बाद से बसें मरम्मत के लिए निजी कंपनी की कार्यशाला आई थीं। वहां पर मरम्मत को लेकर निजी आपरेटर और कार्यशाला के बीच मेल और अन्य माध्यमों से वार्ता हो रही थी। रोडवेज का इन बसों से लेना-देना नहीं है। सड़क किनारे खड़ी इन बसों में गुरुवार अचानक आग लग गई। पेट्रोल पंप के नजदीक खड़ी इन बसों में लगी आग से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

17-12-2020-लखनऊ। वाराणसी क्षेत्र से करीब आठ माह पहले अनुबंध खत्म होने के बाद सड़क किनारे खड़ी तीन एसी लग्जरी हाई-एंड बसों में बंथरा के पास गुरुवार पूर्वाह्न अचानक आग लग गई। धू-धू...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article