Back to homepage

Latest News

UP में पुलिस कमिश्नरेट के एक साल पूरे:लखनऊ के कमिश्नर डीके ठाकुर ने गिनाई उपलब्धियां, जारी किया तीन साल का क्राइम रिकॉर्ड

UP में पुलिस कमिश्नरेट के एक साल पूरे:लखनऊ के कमिश्नर डीके ठाकुर ने गिनाई उपलब्धियां, जारी किया तीन साल का क्राइम रिकॉर्ड796

👤16-01-2021-राजधानी लखनऊ के पुलिस लाइन में शुक्रवार को कमिश्नरेट सिस्टम के एक साल पूरे होने पर वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर कमिश्नर डीके ठाकुर ने एक साल की उपलब्धियों-चुनौतियों को साझा किया। कहा कि कमिश्नरेट में समझा जाता है कि अपराध शून्य हो जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं है। अपराध और समाज एक साथ चलते हैं। बता दें कि 13 जनवरी 2019 को योगी सरकार ने लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू किया था।आलोचना को सकारात्मक लेना चाहिएकमिश्नर डीके ठाकुर ने कहा कि हमें जो चुनौतियां मिलीं, उनका डटकर मुकाबला किया। मीडिया हमारी आलोचना करे, लेकिन इसे सकारात्मक रुप से देखा जाना चाहिए। इस दौरान सोशल मीडिया, साइबर क्राइम, ट्रैफिक के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले करीब 24 पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में JCP लां एंड आर्डर नवीन अरोरा, JCP क्राइम नीलाब्जा चौधरी सहित तमाम पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल हुए।तीन साल का पेश किया अपराध का रिकॉर्ड
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम को लागू हुए एक साल का कार्यकाल पूरा हुआ है। इस दौरान कमिश्नर ने बीते तीन साल (2018 से 2020) में हुए लूट, हत्या और डकैती अपराध के आंकड़े जारी किए गए।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

16-01-2021-राजधानी लखनऊ के पुलिस लाइन में शुक्रवार को कमिश्नरेट सिस्टम के एक साल पूरे होने पर वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर कमिश्नर डीके ठाकुर ने एक साल की उपलब्धियों-चुनौतियों...

Read Full Article
UP में मौसम का हाल:अगले 24 घंटे जारी रहेगा सर्दी का सितम; घने कोहरे का रहेगा असर, धूप निकलने की संभावना भी काफी कम

UP में मौसम का हाल:अगले 24 घंटे जारी रहेगा सर्दी का सितम; घने कोहरे का रहेगा असर, धूप निकलने की संभावना भी काफी कम920

👤16-01-2021-उत्तर प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है। गलन से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में लोग ठिठुरते रहे। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान भी ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं। पूर्वी व पश्चिमी अंचलों के कुछ हिस्सों में कहीं घना तो कहीं बहुत घना कोहरा छाया रहेगा। इस दरम्यान कुछ इलाकों में शीतलहर भी चलेगी। कई इलाकों में दिन में धूप भी नहीं निकलेगी।यहां छाया रहेगा घना कोहरा
दूसरी ओर सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, हरदोई, बलरामपुर, गोण्डा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, महराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, कानपुर नगर, बाराबंकी, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़, बलिया और मऊ और इन जिलों के आसपास के इलाकों में सुबह व रात में कहीं घना तो कहीं बहुत घना कोहरा छाया रहेगा।पूर्वी यूपी में धूप निकलने की संभावना कम
बीते 24 घंटों के दौरान पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर दिन में धूप नहीं निकली। प्रदेश के पश्चिमी जिलों में भी ऐसा ही मौसम बना रहा। राजधानी लखनऊ समेत राज्य के कई इलाकों में सुबह व रात में घना कोहरा छाया रहा। वाराणसी, कानपुर, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, आगरा, झांसी मंडलों में रात का तापमान सामान्य से कम रहा।प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान चुर्क रहा जहां रात का तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वाराणसी, बरेली, आगरा मंडलों में दिन के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गयी। गोरखपुर, मेरठ, प्रयागराज, कानपुर, आगरा, झांसी मंडलों में दिन का तापमान सामान्य से कम रहा।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

16-01-2021-उत्तर प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है। गलन से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में लोग ठिठुरते रहे। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान भी ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं।...

Read Full Article
CM ने किया बलरामपुर अस्पताल का निरीक्षण; वाराणसी में चौकीदार को लगी वैक्सीन

CM ने किया बलरामपुर अस्पताल का निरीक्षण; वाराणसी में चौकीदार को लगी वैक्सीन856

👤16-01-2021-उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में महामारी के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस अभियान की शुरूआत की। उत्तर प्रदेश में पहले दिन 317 केंद्रों पर 31, 700 हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीनेट किया गया। राजधानी लखनऊ में 12 केंद्रों पर 1200 लोगों को टीका लगाए जाने की प्रक्रिया पूरी की गई। सुबह 10 बजे से शुरू हुआ यह अभियान शाम 4:00 बजे तक चला।वहीं पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में महिला अस्पताल के चौकीदार को दूसरा टीका लगाया गया। सीएम योगी ने भी बलरामपुर अस्पताल का दौरा कर वहां चल रहे वैक्सिनेशन का जायजा लिया। योगी ने कहा कि भारत दुनिया का ऐसा पहला देश है जहां दो वैक्सीन बनाई गई हैं जो दूसरों की अपेक्षा सस्ती भी हैं। हमारी कोशिश है कि सबका वैक्सीनेशन हो। टीकाकरण से कोई छूटना नहीं चाहिए। वाराणसी में महिला अस्पताल के चौकीदार को लगा दूसरा टीकापीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरोना वैक्सिनेशन की शुरुआत हो चुकी है। डीएम कौशलराज शर्मा ने बताया की पूरी तरह से वैक्सिनेशन के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण हो रहा है। उन्होंने बताया की 12 हजार पैरा मेडीकल वर्कर्स का रजिस्ट्रेशन हुआ है पर अभी दस हजार लोगों के लिए ही वैक्सीन आई है। वाराणसी में पहला टीका अजित कुमार मिश्रा (डाटा इंट्री ऑपरेटर, महिला अस्पताल) को लगाया गया जबकि दूसरा टीका अजित कुमार आंनद (चौकीदार, महिला अस्पताल, वाराणसी) को लगा।कोरोना की वैक्सीन लगी उन्हें कैसा महसूस हुआ और टिका लगने के बाद उनका स्वास्थ्य कैसा है इन सभी सवालों के जवाब इन्होंने दिए और बताया की न वैक्सीन लगने के दौरान कोई परेशानी हुई और न अब कोई दिक्कत है। जो भी अफवाह फैलाई गई वो गलत है। हम सभी स्वस्थ हैं।लखनऊ में अमर बहादुर को लगा पहला टीकाउत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 12 केंद्रों पर 1200 लोगों को टीका लगाए जाने की शुरुआत हो गई है। सुबह से ही कर्मचारी अपने अपने केंद्रों पर पहुंच गए थे। केजीएमयू के पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री के कनिष्ठ सहायक अमर बहादुर को पहला कोरोना टीका लगाया गया। इसके बाद उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है । सभी लोग टीका लगवाएं। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है इसको लेकर किसी तरह का भ्रम ना पाले। अमर बहादुर जानकीपुरम के रहने वाले हैं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

16-01-2021-उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में महामारी के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस अभियान की शुरूआत की। उत्तर प्रदेश...

Read Full Article
CM योगी आदित्‍यनाथ पर अभद्र टिप्‍पणी मामले में AAP विधायक सोमनाथ भारती को कोर्ट से सशर्त जमानत

CM योगी आदित्‍यनाथ पर अभद्र टिप्‍पणी मामले में AAP विधायक सोमनाथ भारती को कोर्ट से सशर्त जमानत723

👤16-01-2021-रायबरेली।  वैमनस्यता फैलाने वाली बयानबाजी के मामले में आरोपित आम आदमी पार्टी (आप) से दिल्ली के विधायक सोमनाथ भारती को शनिवार दोपहर सशर्त जमानत मिल गई है। एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश ने उन्हें बिना अनुमति देश न छोड़ने का निर्देश दिया है।शहर के सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस में 11 जनवरी को विधायक सोमनाथ भारती शहर कोतवाल से उलझ गए थे। उन पर आरोप हैं कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। उनके द्वारा वैमनस्यता फैलाने वाला बयान दिया गया। एसएचओ अतुल कुमार सिंह ने विधायक के खिलाफ कोतवाली में उसी दिन मुकदमा दर्ज कराया था। इसी प्रकरण में उनके खिलाफ बी वारंट जारी हुआ था, जिसमें शुक्रवार को एमपी एमएलए कोर्ट में उनकी पेशी हुई। तभी उनकी जमानत के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह भदौरिया ने प्रपत्र दाखिल किए थे। शनिवार को अभियोजन पक्ष् के वकील संदीप कुमार सिंह और एडवोकेट सुरेंद्र सिंह के बीच जमानत को लेकर बहस हुई। दोपहर बाद विशेष न्यायाधीश विनोद कुमार बरनवाल ने उन्हें सशर्त जमानत दे दी। 50-50 हजार की जमानतें और इसी धनराशि का बंध पत्र भी लिया गया है। उन्हें चेतावनी दी गई है कि अपराध की पुनरावृत्ति न करें।  घटना वाले दिन आप विधायक पार्टी के कार्यक्रम के लिए गेस्ट हाउस से निकल रहे थे। तभी जगदीशपुर, अमेठी के एसओ ने कोतवाल अतुल कुमार सिंह से संपर्क किया और विधायक की गिरफ्तारी के लिए कहा। इस पर कोतवाल गेस्ट हाउस पहुंच गए और उन्होंने विधायक को रोक लिया। इसी बीच एक युवक ने एमएलए के ऊपर काली स्याही फेंक दी थी, जिसके बाद काफी हो हल्ला हुआ था। सीओ अंजनी चतुर्वेदी ने विधायक को समझा बुझाकर शांत कराया था। जगदीशपुर एसओ भी वहां पहुंच गए थे और विधायक को गिरफ्तार करके सुल्तानपुर जेल ले गए थे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

16-01-2021-रायबरेली।  वैमनस्यता फैलाने वाली बयानबाजी के मामले में आरोपित आम आदमी पार्टी (आप) से दिल्ली के विधायक सोमनाथ भारती को शनिवार दोपहर सशर्त जमानत मिल गई है। एमपी-एमएलए...

Read Full Article
सीएम योगी आदित्‍यनाथ से मिलीं मैथिली ठाकुर, गुरु गोरक्षनाथ के दर्शन किए

सीएम योगी आदित्‍यनाथ से मिलीं मैथिली ठाकुर, गुरु गोरक्षनाथ के दर्शन किए625

👤15-01-2021-गोरखपुर। गोरखपुर महोत्सव के भोजपुरी नाइट में बुधवार शाम अपने सुरीले लोकगीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने बाद सुबह गायिका मैथिली ठाकुर पिता और भाई के साथ गोरखनाथ मंदिर पहुंचीं। वहां उन्होंने पहले गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन-पूजन किया और फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। पिता रमेश ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मुलाकात के दौरान उन पलों को याद किया, जब वह मैथिली से पहली बार देहरादून में मिले थे। मैथिली ने प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने के फैसले को लेकर मुख्यमंत्री को बधाई दी और कहा कि इससे राज्य के कलाकारों को अपने घर में काम मिलेगा, उन्हें बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना होगा।स्थानीय कलाकारों को मंच देगा मिनी लाइव एपसांसद रवि किशन ने मकर संक्रांति के अवसर पर स्थानीय कलाकारों को प्लेटफार्म देने के लिए युवाओं की ओर से तैयार किया गया मिनी लाइव एप लांच किया। एप का लक्ष्य आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देना रहा। इस अवसर पर एप के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर सांसद रवि किशन ने कहा कि इस एप के माध्यम से स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा देश के सामने आएगी। इससे कलाकारों को रोजगार तो मिलेगा ही, पहचान भी बनेगी। सांसद ने कहा कि यह एप सरकार की मंशा को पूरा करने वाला साबित होगा। मिनी एप के फाउंडर बृजेश कश्यप ने बताया कि इस एप को पूर्वांचल के युवाओं ने मिलकर बनाया है। इसके जरिए कलाकारों को पहचान के साथ-साथ रोजगार देने की कोशिश की जाएगी। यह स्थानीय कलाकारों का बेहतरीन मंच साबित होगा, ऐसा विश्वास है।मलय इंटरटेनमेंट की शार्ट फिल्म राधा मंगलामुखी का मुहूर्त विष्णुनगर बशारतपुर में सांसद रवि किशन द्वारा समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के सदस्य और लोकगायक राकेश श्रीवास्तव, साहित्यकार बागेश्वरी प्रसाद मिश्र आदि मौजूद रहे। फिल्म के बारे में निर्माता-निर्देशक मलय मिश्रा ने बताया कि यह फिल्म एक किन्नर के जीवन पर आधारित है। फिल्म में मुख्य भूमिका भोजपुरी फिल्मों के स्टार विमल पांडेय निभाएंगे। कहानी और संवाद अजयश्री का है। संगीतकार ओमी मिश्र का संगीत निर्देशन होगा। गीतों के पींटू प्रीतम सुर देंगे।
🕔tanveer ahmad

15-01-2021-गोरखपुर। गोरखपुर महोत्सव के भोजपुरी नाइट में बुधवार शाम अपने सुरीले लोकगीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने बाद सुबह गायिका मैथिली ठाकुर पिता और भाई के साथ गोरखनाथ...

Read Full Article
मुलायम के करीबी अहमद हसन और राजेंद्र चौधरी ने दाखिल किया नामांकन

मुलायम के करीबी अहमद हसन और राजेंद्र चौधरी ने दाखिल किया नामांकन205

👤15-01-2021-
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

15-01-2021-

Read Full Article
रायबरेली के पूर्व विधायक ने 1 करोड़ 11 लाख, राष्ट्रपति ने 5 लाख एक हजार रुपए दिया चंदा

रायबरेली के पूर्व विधायक ने 1 करोड़ 11 लाख, राष्ट्रपति ने 5 लाख एक हजार रुपए दिया चंदा73

👤15-01-2021- अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के लिए समर्पण निधि (आर्थिक सहयोग) अभियान की शुरूआत हो चुकी है। इसी कड़ी में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और सदस्य अनिल मिश्र शुक्रवार को रायबरेली पहुंचे। यहां पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ 11 लाख 11 हजार 11 सौ 11 रुपए दान किया। इसके लिए सरेनी क्षेत्र के तेज गांव में कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस मौके चंपत राय ने कहा कि एक हफ्ते के भीतर नींव का डिजाइन बन जाएगा। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू होगा और 39 माह में यह काम पूरा हो जाएगा।रामनाथ कोविंद ने पांच लाख, 1 हजार और शिवराज सिंह चौहान ने 1 लाख रुपए का दिया सहयोग
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की दिशा में योगदान दिया। वीएचपी के आलोक कुमार ने कहा कि वे (रामनाथ कोविंद) देश के पहले नागरिक हैं इसलिए हम इस अभियान को शुरू करने के लिए उनके पास गए। उन्होंने 5,01,000 रुपये की राशि दान में दी। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद के नेता विनायक राव देशमुख को एक लाख रुपए का चेक दिया। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भगवान श्रीराम मंदिर के निर्माण में एक ईंट हमारे परिवार की भी लगेगी। यह राम मंदिर नहीं राष्ट्र मंदिर है। श्री रामजी भारत की पहचान हैं। यह सौभाग्य है कि मंदिर का निर्माण जनसहयोग से प्रारंभ हो रहा है और उसमें हमें अपना योगदान देने का सौभाग्य मिला। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी राम मंदिर निर्माण के सहयोग किया है। उन्होंने दो लाख रुपए का दान दिया है।कौन हैं सुरेंद्र सिंह? BHU से जुड़ा है उनका इतिहाससुरेंद्र सिंह पूर्व में विधायक रहे हैं। उन्होंने बनारस हिंदू विश्व विद्यालय में एक फैकल्टी का निर्माण कराया था। उन्होंने BHU को एक करोड़ 90 लाख रुपए दान किए थे। पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि मैं जीवन में बहुत कुछ करना चाहता हूं। इसलिए मैं जीना चाहता हूं। राम मंदिर के लिए दान करना एक अलग सोच है और इतना बड़ा दान करना एक अलग सोच है। राम में हमारी आस्था है और राम मंदिर निर्माण के लिए सैकड़ों वर्षों से लड़ाई लड़ी गई। मुकदमा चलता रहा। अंत में आकर फैसला राममंदिर के पक्ष में आया। अब राम मंदिर उस स्थान पर बनेगा, जहां पहले था।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

15-01-2021- अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के लिए समर्पण निधि (आर्थिक सहयोग) अभियान की शुरूआत हो चुकी है। इसी कड़ी में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय...

Read Full Article
सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा-जहां पहले जाने से कतराते थे, अब वहां सेल्‍फी लेंगे लोग

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा-जहां पहले जाने से कतराते थे, अब वहां सेल्‍फी लेंगे लोग518

👤15-01-2021-गोरखपुर। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि मृत्यु जीवन की सच्चाई है और इस सत्यतता को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। सत्य का अनुसरण करने वाले को ही मोक्ष की प्राप्ति होती है। व्यक्ति को कभी सत्य को छुपाना नहीं चाहिए। मोक्षधाम की परिकल्पना ने जीवन की सच्चाई को सामने रखा है। जहां पहले लोग जाने से कतराते थे, वहां भगवान शंकर की विशाल प्रतिमा स्थापित होने से हर कोई सेल्फी लेने को मजबूर होगा। यह कार्य जनसेवा व जनसहभागिता का आर्दश नमूना है।मुख्यमंत्री शुक्रवार को गीडा के कालेसर स्थित मोक्षधाम पर आइजीएल की तरफ से स्थापित किए भगवान शंकर की विशाल प्रतिमा का वर्चुअल लोकार्पण करने बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज में देने वालों की कमी नहीं है, मगर पात्रता देखकर ही दिया जाना चाहिए। आइजीएल की तरफ से शुरू किए गए सेवा के इस क्रम को अनवरत जारी रखना होगा, जिससे समाज व प्रदेश का विकास होगा। पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्‍व में नये भारत का हो रहा निर्माणसीएम के साथ आइजीएल के चेयरमैन व मैनेजिंग डाइरेक्टर उमाशंकर भरतिया भी जुड़े रहे। सांसद रवि किशन ने कहा कि पीएम मोदी व सीएम योगी के नेतृत्व में नये भारत निर्माण हो रहा है। जीवन में बदहाल होता रहता है लेकिन कभी सेवाभाव को नहीं भूलना चाहिए। विधायक शीतल पांडेय ने कहा कि मोक्षधाम जैसे स्थल को रमणीक बनाया गया। स्थल को साफ-सुथरा रखें तथा समाज सेवा के प्रति जुड़े रहें। भाजपा नेता रमेश सिंह ने कहा कि मौसम और समय बदल रहा है तथा शराब बनाने वाली कंपनी शिव प्रतिमा स्थापित कर रही है।आभार ज्ञापित करते हुए आइजीएल के बिजनेस हेड एसके शुक्ला ने कहा कि आइजीएल समाज सेवा के प्रति आगे रहा है और स्कूलों के कायाकल्प के साथ ही आस-पास गांवों में भी जनता को जरूरी सुविधा उपलब्ध करा रहा है। सांसद के कहने पर एक हाइटेक लाइब्रेरी बनाने की योजना बनेगी। अध्यक्षता परशुराम शुक्ला व संचालन अश्वनी सिंह ने किया। आलोक पांडेय गोपाल के नेतृत्व में वाराणसी से आई टीम ने भक्ति गीत सुनाए, जिस पर श्रोता झूम उठे। इस दौरान अश्वनी त्रिपाठी, डा. विभ्राट चंद कौशिक, युधिष्ठिर सिंह, आशुतोष सिंह, डा. अजय तिवारी, बीएम शर्मा, शैलेंद्र चंद, शैलेंद्र पांडेय, आशीष सिंह, आत्मानंद सिंह, अभिषेक दुबे, बनिल सिंह, संदीप त्रिपाठी, दिलीप यादव, संजय शुक्ला, दिनेश जायसवाल, मनोज जायसवाल, प्रशांत सिंह आदि उपस्थित रहे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

15-01-2021-गोरखपुर। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि मृत्यु जीवन की सच्चाई है और इस सत्यतता को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। सत्य का अनुसरण करने वाले को ही मोक्ष की प्राप्ति...

Read Full Article
मंत्री का दावा- प्रभावशाली लोगों को भी नंबर आने पर ही लगेगा

मंत्री का दावा- प्रभावशाली लोगों को भी नंबर आने पर ही लगेगा307

👤15-01-2021-कोविड महामारी के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए देश में शनिवार से कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है। इसी क्रम में प्रदेश में पहले दिन 31,700 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जाएंगे। प्रदेश में टीकाकरण सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक होगा। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि सभी 317 केंद्र पर सौ-सौ स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगेंगे। इसमें डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ शामिल हैं।स्वास्थ्य मंत्री ने टीकाकरण की तैयारियों को लेकर कहा कि प्रदेश को तीन दिन में अब तक 10.75 लाख वैक्सीन मिल चुकी है। अभी 25 हजार वैक्सीन और मिली है। अभी तक कोवीशील्ड की 10.55 लाख डोज और कोवैक्सिन की 20 हजार डोज मिली हैं। टीकाकरण में प्रदेश में आम व खास का कोई मतलब नहीं है।सबको निर्धारित चरण में ही लगेगा टीका
कहा चाहे कोई भी जितना भी प्रभावशाली हो, हम टीकाकरण के निर्धारित चरणों से अनुसार ही वैक्सीन लगाएंगे। उन्होंने बताया कि पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को, दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर को, तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को और फिर 50 वर्ष से कम आयु के उन लोगों को जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं उन्हेंं टीका लगाया जाएगा। तीन दिन के टीकाकरण अभियान में हमारा लक्ष्य सभी जगह पर लोगों को लाभ देना है।पहले दिन 1500 केंद्रों पर हाेगा टीकाकरणजय प्रताप सिंह ने कहा कि पहले चरण में नौ लाख स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जानी है और इसे तीन दिन में पूरा करने की तैयारी है। उत्तर प्रदेश में टीकाकरण के लिए कुल 1500 केंद्रों में से पहले दिन 317 केंद्रों पर टीकाकरण होगा। बड़े शहरों में जरूरत के अनुसार इसकी संख्या बढ़ाई भी जा सकती है। सभी सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों के नौ लाख स्वास्थ्य कर्मियों को तीन दिन में टीका लगाने की तैयारी की गई है। यहां हफ्ते में दो दिन सोमवार व शुक्रवार को वैक्सीन लगाने की तैयारी है।सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में वैक्सीन को रखा गया है। यहां पर हर केंद्र में वैक्सीनेटर और पुलिस कर्मियों सहित पांच कर्मचारियों को तैनात किया गया है। टीकाकरण के एक से तीन सत्र होंगे। हर टीकाकरण केंद्र पर तीन कमरे होंगे। पहला प्रतीक्षा कक्षा, दूसरा टीकाकरण कक्ष और तीसरा निगरानी कक्ष होगा। वैक्सीन लगने के बाद लाभार्थी को आधा घंटे निगरानी कक्ष में बैठाया जाएगा।टीकाकरण केंद्र पर हर सत्र में पांच कर्मचारी होंगे तैनात
प्रदेश में सभी टीकाकरण केंद्रों पर प्रत्येक सत्र में पांच कर्मचारी मौजूद रहेंगे। इसमें दो पुलिस कर्मी, एक जांचकर्ता, एक वैक्सीनेटर और एक मोबिलाइजर तैनात किया जाएगा। टीकाकरण के हर केंद्र पर दो वैक्सीन कैरियर और प्रत्येक में चार कंडीशनिंग आइसपैक, लाभार्थियों की संख्या के अनुसार वैक्सीन, एडी सिरिंज, हब कटर, वायल ओपनर व एनाफाइलेक्सिस किट आदि मौजूद रहेगी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

15-01-2021-कोविड महामारी के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए देश में शनिवार से कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है। इसी क्रम में प्रदेश में पहले दिन 31,700 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए...

Read Full Article
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अहमद हसन व राजेंद्र चौधरी कल दाखिल करेेंगे नामांकन पत्र

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अहमद हसन व राजेंद्र चौधरी कल दाखिल करेेंगे नामांकन पत्र860

👤14-01-2021-लखनऊ। समाजवादी पार्टी 28 जनवरी को होने वाले उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के मतदान से पहले जोरदार तैयारी में है। समाजवादी पार्टी के दोनों प्रत्याशी वरिष्ठ नेता अहमद हसन तथा राजेंद्र चौधरी शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। विधान परिषद चुनाव में 12 में से एक सीट समाजवादी पार्टी की जीत पक्की है, इसके बाद भी पार्टी ने दूसरी सीट को लेकर बड़ा दांव खेला है। विधान परिषद चुनाव में नामांकन की अंतिम तिथि भले ही 18 जनवरी है, लेकिन समाजवादी पार्टी अपने दोनों प्रत्याशियों का कल नामांकन कराने के बाद दूसरे प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए 16 वोट की जुगाड़ में लगेगी। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार विधान परिषद में नेता सदन अहमद हसन और पार्टी के प्रवक्ता तथा उत्तराखंड के प्रभारी राजेंद्र चौधरी शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने गुरुवार को पार्टी के सभी विधायकों की बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा की। इसके साथ ही नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया को भी अंतिम रूप दिया गया। इस दौरान अखिलेश यादव ने अहमद हसन तथा राजेंद्र चौधरी का नामांकन पत्र भरने तक लखनऊ में ही ठहरने को कहा है। प्रदेश विधानसभा में 403 सदस्य हैं। मौजूदा 402 सदस्यों मे भारतीय जनता पार्टी के 310, समाजवादी पार्टी के 49, बहुजन समाज पार्टी के 18, अपना दल (सोनेलाल) के नौ, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सात, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चार, निर्दलीय तीन, और राष्ट्रीय लोकदल व निर्बल इंडियन शोषित हमारा अपना दल (निषाद) के एक-एक सदस्य हैं। प्रदेश में अपना दल (सोनेलाल) का भाजपा के साथ गठबंधन है। प्रदेश में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 11 जनवरी से शुरू हुई है। यह 18 जनवरी तक चलेगी और 19 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। इसके बाद 21 जनवरी को नाम वापसी होगी और 28 जनवरी को मतदान होगा। इसके बाद 28 जनवरी की शाम से ही मतगणना की भी प्रक्रिया शुरू होगी। विधान परिषद की जिन 12 सीटों पर चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई है उसके मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल 30 जनवरी को पूरा हो रहा है। जिन सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है उनमें विधान परिषद के सभापति रमेश यादव (समाजवादी पार्टी), उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा (भाजपा) व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह प्रमुख हैं। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

14-01-2021-लखनऊ। समाजवादी पार्टी 28 जनवरी को होने वाले उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के मतदान से पहले जोरदार तैयारी में है। समाजवादी पार्टी के दोनों प्रत्याशी वरिष्ठ नेता अहमद...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article