Back to homepage

Latest News

बेरोजगार युवाओं के सहारे यूपी सरकार को घेरेगी कांग्रेस, नौकरी संवाद अभियान में लिए जाएंगे सुझाव

बेरोजगार युवाओं के सहारे यूपी सरकार को घेरेगी कांग्रेस, नौकरी संवाद अभियान में लिए जाएंगे सुझाव276

👤12-01-2021-लखनऊ । उत्तर प्रदेश में सत्ता से बेदखल होने के बाद तीन दशक में युवाओं से काफी दूर हो चुकी कांग्रेस अब उनसे रोजगार के मुद्दे से जुड़ना चाहती है। युवा दिवस यानी स्वामी विवेकानंद की जयंती के साथ ही राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका वाड्रा के जन्मदिन से नौकरी संवाद अभियान का शुभारंभ युवा कांग्रेस ने किया है। हर जिले में बेरोजगार युवाओं से संपर्क और संवाद कर सरकार के खिलाफ माहौल बनाने का प्रयास होगा।युवा कांग्रेस रोजगार का मुद्दा लेकर युवाओं के बीच जाएगी। इसके जरिए न सिर्फ पार्टी अपनी जगह बनाने का प्रयास करेगी, बल्कि सरकार को भी बेरोजगारी की समस्या पर घेरने की तैयारी है। इसके लिए अभियान चलाकर हर जिले में युवाओं से संपर्क किया जाएगा। उनसे हस्ताक्षर सहित नौकरियों के संबंध में सुझाव लिए जाएंगे। प्रदेश भर से न्यूनतम 75 हजार हस्ताक्षरों का लक्ष्य रखा गया है। नौकरी संवाद अभियान का शुभारंभ मंगलवार को प्रदेश मुख्यालय परिसर में हुआ, जिसमें पूरे प्रदेश से बेरोजगार युवाओं को बुलाया गया। विभिन्न जिलों से आए युवाओं ने रोजगार के संकट, भर्तियों में गड़बड़ी या रोक जैसी बातें कांग्रेस के मंच से कहीं। वहीं, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि जो उत्तर प्रदेश कभी अपनी युवा शक्ति की वजह से भारत का केंद्र बिंदु हुआ करता था, आज कई दशक की खराब सरकारों की वजह से बेरोजगारी और प्रवासी मजदूरों की राजधानी बन गया है। युवा कांग्रेस पूर्वी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष कनिष्क पांडेय ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में जहां एक तरफ लाखों युवा नौकरियों में चयन का इंतजार कर रहे हैं, वहीं करोड़ों युवा किसी भी तरह का रोजगार पाने से वंचित हैं। इन सभी की आवाज कांग्रेस बनेगी और रोजगार का वादा करने वाली मोदी-योगी सरकार से जवाब मांगेगी।पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ओमवीर यादव ने पोस्टर के जरिये इस अभियान के बारे में बताया। यूथ कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी तनु यादव ने संवाद कराया। नेता विधान परिषद दल दीपक सिंह, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव और वाराणसी के पूर्व विधायक अजय राय ने भी अपने विचार रखे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

12-01-2021-लखनऊ । उत्तर प्रदेश में सत्ता से बेदखल होने के बाद तीन दशक में युवाओं से काफी दूर हो चुकी कांग्रेस अब उनसे रोजगार के मुद्दे से जुड़ना चाहती है। युवा दिवस यानी स्वामी विवेकानंद...

Read Full Article
गोंडा में निकाह के तीन साल बाद भी नहीं थमीं पति की डि‍मांड्स, ससुराल पहुंचा और पत्‍नी से बोला: तलाक-तलाक-तलाक

गोंडा में निकाह के तीन साल बाद भी नहीं थमीं पति की डि‍मांड्स, ससुराल पहुंचा और पत्‍नी से बोला: तलाक-तलाक-तलाक26

👤10-01-2021-गोंडा। उत्‍तर प्रदेश के गोंडा में तीन तलाक का मामला सामने आया है। यहां एक महिला को निकाह के तीन वर्ष बाद भी दहेज में कार की मांग को लेकर प्रताडि़त किया गया। प्रताड़ना से तंग आकर महिला मायके गई। परिवार के साथ शौहर अपनी ससुराल पहुंचा और तीन बार तलाक-तलाक बोलकर संबंध तोड़ लिए। पीड़िता के मुताबिक, शौहर मुंबई में दूसरा निकाह करने की तैयारी में है। मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस ने आरोपितों की तलाश के लिए टीमें गठित की है।ये है पूरा मामला मामला थाना क्षेत्र के हलधरमऊ गांव का है। यहां के निवासी कमन बानो पुत्री अहमद खां का आरोप है कि उसकी शादी वर्ष 2018 में संतकबीरनगर जिले के थाना खलीलाबाद के सरसराव गांव निवासी शमीम के पुत्र तनवीर अहमद के साथ हुई थी। निकाह के कुछ समय बीतने बाद से ही पति अपने मां-बाप के कहने पर दहेज में चार पहिया वाहन लाने का दबाव बनाने लगे। उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। इसी प्रताड़ना के तंग आकर वह अपने पिता के घर चली गई। इसी बीच शौहर ने मुंबई में दूसरा निकाह करने की तैयारी की। पीड़िता का आरोप है कि शनिवार को पति, सास, ससुर के साथ अचानक मायके पहुंचा। बात आगे बढ़ती तभी पति ने उसे तीन बार तलाक बोलकर कहा कि अब मेरा कोई संबंध नहीं है। प्रभारी निरीक्षक बृजेश पांडेय ने बताया कि पति सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।
🕔tanveer ahmad

10-01-2021-गोंडा। उत्‍तर प्रदेश के गोंडा में तीन तलाक का मामला सामने आया है। यहां एक महिला को निकाह के तीन वर्ष बाद भी दहेज में कार की मांग को लेकर प्रताडि़त किया गया। प्रताड़ना से...

Read Full Article
फर्रुखाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- माफिया के खिलाफ एक्शन से गॉडफादर भी परेशान

फर्रुखाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- माफिया के खिलाफ एक्शन से गॉडफादर भी परेशान654

👤10-01-2021-फर्रुखाबाद। प्रसिद्ध बौद्ध तीर्थस्थल संकिसा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि फर्रुखाबाद में पर्यटन और रोजगार की अपार संभावनाएं है। जल्द ही पर्यटन विभाग की टीम संकिसा के विकास की संभावना तलाशेगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि संकिसा को बौद्ध तीर्थस्थल सारनाथ, कुशीनगर, श्रावस्ती, लुम्बिनी के साथ नोएडा के गौतमबुद्ध विद्यालय तक जोड़ने के प्रस्ताव पर काम होना चाहिए।  उन्होंने कहा कि यहां आलू की कई प्रजातियाें की पैदावार होती है। आलू से चिप्स बनाने का कारखाना यहीं पर लगना चाहिए। उन्होंने विकास योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि वर्ष 2017 से पहले भूमाफिया जमीनों पर कब्जा करते थे। अब भूमाफिया, गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। उनकी अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चल रहे हैं तो उन्हें शरण देने वालों के पेट में दर्द हो रहा है। उन्होंने कोराना से बचाव के प्रति भी सावधानी बरतने का आह्वान किया।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

10-01-2021-फर्रुखाबाद। प्रसिद्ध बौद्ध तीर्थस्थल संकिसा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि फर्रुखाबाद में पर्यटन और रोजगार की अपार संभावनाएं है। जल्द...

Read Full Article
सलाम लखनऊ संस्था ने पत्रकारों को दिया सहाफी ए अवध सम्मान

सलाम लखनऊ संस्था ने पत्रकारों को दिया सहाफी ए अवध सम्मान340

👤10-01-2021-
यूपी प्रेस क्लब हजरतगंज लखनऊ में राजधानी की चर्चित संस्था सलाम लखनऊ दि मिरर ऑफ कल्चर सोसायटी ने अवध के पत्रकारों को सहाफी ए अवध सम्मान से सम्मानित किया, कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी सूफी सय्यद इज़हार अली, के साथ अति विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी मुरलीधर आहूजा, अति विशिष्ठ अतिथि डॉक्टर उमंग खन्ना, अति विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी शफी ख़ान, ने सम्मानित विभूतियों को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया साहाफी ए अवध सम्मान से फोटोजर्नलिस्ट अब्दुल अज़ीज़ सिद्दीक़ी , डॉक्टर सलीम अहमद, शबाहत हुसैन विजेता, राजवीर रत्न नावेद शिकोह अब्दुल वहीद, गुफरान नसीम, खालिद रहमान, शाहिद खान, आफाक अहमद मंसूरी, सय्यद नदीम जाफर, शैफ ख़ान शारिक़, को सम्मानित किया गया,साहाफी ए अवध सम्मान समारोह में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में लखनऊ शहर की कई हस्तियों को सलाम लखनऊ संस्था ने सम्मानित किया गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक कुदरत उल्लाह ख़ान, अमन शांति समिति के संस्थापक इमरान कुरैशी, वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद फुरकान, पत्रकार इवेंट ऑर्गेनाइजर जुबैर अहमद, पत्रकार मोहम्मद फहीम, भारतीय शास्त्रीय गायक वरिष्ठ समाजसेवी सोहेल अहमद ख़ान, भारत स्रर्जन के वरिष्ठ समाजसेवी ऋतुराज रस्तोगी और समाजसेवी डॉक्टर दानिश सिद्दीक़ी को कार्यक्रम अध्यक्ष और अति विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया कार्यक्रम में अध्यक्ष सूफी सैयद इज़हार अली ने मौजूदा वक्त के बदलते हुए पत्रकारिता के स्वरूप पर अपना वक्तव्य रखा उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को सत्य निष्पक्ष लिखने वाले कलम कारों की जरूरत होती है, डॉक्टर उमंग खन्ना ने सलाम लखनऊ संस्था के अध्यक्ष आमिर मुख्तार को सफल कार्यक्रम की मुबारकबाद पेश की और सभी सम्मानित विभूतियों और अतिथियों को उनकी समाज सेवा और पत्रकारिता के लिए मुबारकबाद पेश की आरआर फाउंडेशन के संस्थापक शफी ख़ान ने सभी सम्मानित पत्रकारों और अतिथियों को सम्मान के लिए मुबारकबाद पेश की और उन्होंने ये भी कहा की सम्मान मिलने के बाद जिम्मेदारी और बढ़ जाती है समाजसेवी मुरलीधर आहूजा ने पत्रकारों से निवेदन किया कि वो देश की अखंडता, एकता और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के मान सम्मान को आगे बढ़ाते हुए तथा मज़लूमों को हक दिलाते हुए अपनी पत्रकारिता करते रहे, इस मौके पर शहर की कई हस्तियां सम्मान समारोह में उपस्थित हुई इस्लाम ख़ान, मोहम्मद इनाम, अनस कुरैशी, डॉक्टर फरीद अहमद, फोटो जर्नलिस्ट इकबाल बेग, मुश्ताक बेग, मोहम्मद वसीम, फैसल मुजीब, मोहम्मद ताहिर, परवेज आलम, मुख्तार कुरैशी, फुरकान कुरैशी, इज़राइल कुरैशी, मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद कमाल, ऋषि शामिल हुए कार्यक्रम का सफल संचालन सलाम लखनऊ संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आमिर मुख्तार ने किया इस्लाम ख़ान और जावेद बेग ने अतिथियों सम्मानित विभूतियों पत्रकारों और आए हुए सभी दर्शकों का शुक्रिया अदा किया।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

10-01-2021-
यूपी प्रेस क्लब हजरतगंज लखनऊ में राजधानी की चर्चित संस्था सलाम लखनऊ दि मिरर ऑफ कल्चर सोसायटी ने अवध के पत्रकारों को सहाफी ए अवध सम्मान से सम्मानित किया, कार्यक्रम अध्यक्ष...

Read Full Article
होटल प्रीमियर में हुआ राष्ट्रीय जस्टिस पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन

होटल प्रीमियर में हुआ राष्ट्रीय जस्टिस पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन 258

👤10-01-2021-तनवीर अहमद सिद्दीकी

लखनऊ। होटल प्रीमियर बेलदारी लेन दारूलशफा ए-ब्लाक के पीछे होटल के बेसमेन्ट में राष्ट्रीय जस्टिस पार्टी के कार्यालय उद्घाटन अध्यक्ष इलियास आजमी पूर्व सांसद शाहाबाद के हाथों हुआ। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद शुऐब अंसारी ने किया । कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों के कार्यकर्ता व नेता शामिल हुए। श्री इलियास आजमी ने एक पालिसी स्टेटमेन्ट में कहा कि प्रदेश में कोई अपोजीशन न होने के कारण नई पार्टी की जरूरत पड़ी।  पार्टी नही बनाई बल्कि मैंने जरूरत महसूस करते हुए इसका नेतृत्व स्वीकार किया है। पूर्व विधायक तथा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवार्सिटी स्टूडेन्ट युनियन के पूर्व अध्यक्ष हाफिज इरशाद ने कहा कि भाजपा तथा कांग्रेस में कोई  चारिक फर्क नहीं दोनो सामाजिक तौर पर मनुवाद तथा आर्थिक तौर पर पॅूजीवाद की समर्थक है। पूंर्व विधायक अबदुस्सलाम ने कहा कि सपा व बसपा दोनो की समस्या एक ही कि अपनी सत्ता के दिनो में प्रदेश का जनता को लूट कर जो धन एवं जायदादो का साम्राज्य खड़ा किया गया है उसे ई0डी0 इन्कामटेक्स एवं सी0बी0आई0 से कैसे बचाया जाए। मौलाना सुहैबुरहमान इलाहाबादी,न कहा कि साम्प्रदायिकता को जवाबी साम्प्रदायिकता से नही बचाया जा सकता बल्कि उसे बढ़ाया जा सकता है। इंजीनियर सलीम अखतर मुरादाबाद ने कहा कि डा0 फरीदी के बताए और आजमाए हुए रास्ते पर चल कर ही उत्तर प्रदेश को बचाया जा सकता है। कंग्रेस छोड़कर जस्टिस पार्टी में शामिल हुए मकसूद अंसारी न कहा कि यदि सभी उपेक्षित बर्गो को उनकी आबादी कि अनुपात से भागीदारी देने का प्रयास इमानदारी से करेंगी। इंजीनियर आर0ए0 सिंह अर्कवंशी ने कहा कि मैंने पार्टी नेतृत्व को सांसद के हैसियत से परखा है मैं पूरे भरोसे से कह सकता हूँ कि यह पार्टी वही करेगी जो कह रही है। हरदोई, खीरी तथा सीतापुर के किसी भी धर्म व जाति के लोगों का यही भरोसा है। रदोई के राम सिहं राठौर से कह सकता है कि मैं 5 साल तक आजमी साहब का ्रतिनिधि रहा हूँ और मैं पूरे भरोसे से कह सकता हूँ अति पिछड़ी जातियों को उनसे अच्छा नेता अपनी जाति में भी नहीं मिल सकता हरदोई में उन्हें पासी समाज मुस्लमानोंसे भी अधिक वोट देता है।इस कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता शफात अहमद खान, यासिर अहमद,ताहिरअंसारी, उवैद अंसारी और तमाम जिलों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

10-01-2021-तनवीर अहमद सिद्दीकी

लखनऊ। होटल प्रीमियर बेलदारी लेन दारूलशफा ए-ब्लाक के पीछे होटल के बेसमेन्ट में राष्ट्रीय जस्टिस पार्टी के कार्यालय उद्घाटन अध्यक्ष इलियास आजमी...

Read Full Article
भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद ने धरना देकर योगी सरकार से की दिवंगत पत्रकार मुरली मनोहर सरोज के नाबालिग बच्चों को सरकारी सहायता देने की मांग

भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद ने धरना देकर योगी सरकार से की दिवंगत पत्रकार मुरली मनोहर सरोज के नाबालिग बच्चों को सरकारी सहायता देने की मांग 739

👤10-01-2021-
हाल ही में आगरा में थाना खंदौली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए एक हादसे में उत्तर प्रदेश के जिला अमेठी की तहसील गौरीगंज के गौरीगंज थानाक्षेत्र जामु रोड स्थित ग्राम बिसनदासपुर  निवासी लखनऊ के पत्रकार मुरली मनोहर सरोज का पत्नी व अन्य परिवारीजनों के साथ कुल 5 व्यक्तियों के असामयिक निधन के बाद अनाथ हो गए मुरली मनोहर सरोज के 2 नाबालिग बच्चों को सरकारी सहायता देने की मांग के लिए आज लखनऊ के ईको गार्डन स्थित धरना स्थल पर देश की अग्रणी संस्थाओं में से एक संस्था भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के बैनर तले धरना देकर जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किये गये l  धरने का नेतृत्व कर रहे परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि इस दुखद हादसे के बाद मुरली मनोहर सरोज के दो बच्चों के भावी जीवन के लिए बहुत सीमित विकल्प शेष रह गए हैं और ऐसे में इस बात की महती आवश्यकता है कि राज्य इन  अनाथ हो चुके 2 बच्चों  के संरक्षक की भूमिका में स्वतः स्फूर्त रूप से आगे आकर इन बच्चों की शिक्षा,सरकारी नौकरी और  एकमुश्त मुआवजा धनराशि की मुकम्मल व्यवस्था करे ताकि अनाथ हो चुके इन बच्चों की सामाजिक सुरक्षा,भरण-पोषण और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निराकरण सम्मानजनक रूप से हो सके l संस्था द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में प्रमुख रूप से मांग की गई है कि राज्य सरकार मानवीय संवेदनाओं के दृष्टिगत दिवंगत पत्रकार मुरली मनोहर सरोज के नाबालिग बच्चों की स्नातक स्तर तक की निःशुल्क शिक्षा की सरकारी व्यवस्था करने, शिक्षा पूरी होने के बाद बड़े बच्चे के लिए अभी से 1 सरकारी नौकरी आरक्षित करने और बच्चों की सामाजिक सुरक्षा,भरण-पोषण और स्वास्थ्य-समस्याओं के निदान के लिए रूपया 1 करोड़ का एकमुश्त मुआवजा देने का आदेश जल्द से जल्द जारी करे l धरने में एकत्र भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के सदस्यों के साथ-साथ आये हुए पत्रकारों और समाजसेवियों जितेन्द्र बहादुर सिंह ,तनवीर अहमद सिद्दीकी ,एस के द्विवेदी,संजय आज़ाद, लईक अहमद,दयाशंकर शास्त्री, सोनाली गुप्ता,जोया,राहुल सैनी,लाल मणि यादव,राहुल सैनी,ज्ञान अग्निहोत्री, देवराज,नीरज श्रीवास्तव, सुरेन्द्र प्रजापति,अमित सैनी, मुशीर अहमद,रविन्द्र पाल, आशीष, प्रीतम,वीरेंद्र मिश्रा, धरीज शर्मा ,लवकुश सिंह ,देवेन्द्र कुमार ,मधु, रिजवान,अंजनी श्रीवस, संदीप पांडेय, सहित सैकड़ों की संख्या में पत्रकारों व समाजसेवियों ने धरने में शामिल हो कर इस दुखद हादसे में पत्रकार व उनके परिवारीजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनके दो बच्चों के लिए राज्य की तरफ से सहायतायें अविलम्ब देने की मार्मिक अपील की है l

🕔tanveer ahmad

10-01-2021-
हाल ही में आगरा में थाना खंदौली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए एक हादसे में उत्तर प्रदेश के जिला अमेठी की तहसील गौरीगंज के गौरीगंज थानाक्षेत्र जामु रोड स्थित ग्राम...

Read Full Article
आज गौरी खालसा बाजार में लगेगा उपभोक्ता सहायता शिविर

आज गौरी खालसा बाजार में लगेगा उपभोक्ता सहायता शिविर923

👤08-01-2021-शहजान अब्बास

बिजली विभाग का बकाया बिल जमा करने पर रहेगा जोर

सण्डीला । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ हर लाभार्थी तक पहुंचाने के लिए गांव-गांव बिजली उपभोक्ता सहायता शिविर लगाकर जनता को सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक करने के साथ उपभोक्ता को बिजली संबंधित समस्याओं को मौके पर ही समाधान किया जाएगा। शनिवार को जनपद हरदोई के ग्राम गौरी खालसा में बिजली उपभोक्ता सहयता शिविर का आयोजन किया जाएगा। सण्डीला/कछौना एसडीओ रविन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि शिविर के माध्यम से बकाया बिल और बिजली संबंधित शिकायतों पर विचार करके निस्तारण किया जाएगा। कैंप गौरी खालसा के बाजार में सुबह 11:00 बजे से 4:०० बजे तक लगेगा इस कैंप में जई, लाइनमैन सहित अन्य बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। 
🕔shahzan abbas naqvi

08-01-2021-शहजान अब्बास

बिजली विभाग का बकाया बिल जमा करने पर रहेगा जोर

सण्डीला । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ हर लाभार्थी तक पहुंचाने के लिए गांव-गांव...

Read Full Article
अधिकारियों को अल्टीमेटम:सम्पत्ति का ब्योरा न देने वाले IAS अफसरों की बढ़ेंगी मुश्किलें, केंद्र सरकार ने सर्कुलर जारी कर दिया 31 जनवरी तक का समय

अधिकारियों को अल्टीमेटम:सम्पत्ति का ब्योरा न देने वाले IAS अफसरों की बढ़ेंगी मुश्किलें, केंद्र सरकार ने सर्कुलर जारी कर दिया 31 जनवरी तक का समय399

👤07-01-2021-
उत्तर प्रदेश में आईएएस अफसरों को अपनी संपत्ति का ब्योरा देने में हमेशा टाल–मटोल वाला रवैया अब भारी पड़ने वाला है। ऐसे ब्यूरोक्रेट्स की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। दरअसल केंद्र सरकार ने प्रतिनियुक्ति या संवेदनशील पदों पर तैनाती देने के लिए अफसरों को ऑनलाइन अपनी संपत्ति का ब्योरा देना अनिवार्य कर दिया है। इस संबंध में सचिव‚ कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग और कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय ने यूपी सरकार को पत्र भेजा है।यूपी में तैनात सभी आईएएस अफसरों का मांगा है ब्योराभेजे गए इस पत्र में कहा गया है कि ऑनलाइन जानकारी न होने की वजह से विजिलेंस क्लीयरेंस नहीं मिल पा रही है। इसके बाद नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने यूपी में तैनात सभी आईएएस अफसरों का ब्योरा मांगा है। सभी आईएएस अफसरों को 31 जनवरी तक अपनी अचल संपत्ति का ब्योरा ऑनलाइन देना होगा।विशेष सचिव संजय कुमार सिंह ने इस संबंध में सभी विभागाध्यक्षों को पत्र भेज दिया है। इसमें उन्होंने अध्यक्ष राजस्व परिषद‚ कृषि उत्पादन आयुक्त (एपीसी)‚ सभी अपर मुख्य सचिव‚ प्रमुख सचिव‚ मण्ड़लायुक्त‚ जिलाधिकारी व आईएएस अफसरों नाम से व्यक्तिगत भी सर्कुलर भेजा गया है। सूत्रों का कहना है कि ऑन लाइन सम्पत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस के समक्ष ये मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।ऑनलाइन भरना है विवरण, न देने पर आ सकती है समस्याविशेष सचिव के सर्कुलर में कहा गया है कि अखिल भारतीय सेवा नियमावली–1968 के तहत अचल संपत्ति की 2020 की वार्षिक जानकारी ऑनलाइन भरना अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसा न करने पर इमपैनलमेंट‚ प्रतिनियुक्ति‚ संवेदनशील पदों पर नियुक्ति पूर्ण किए बिना मूल कैडर में वापसी में समस्या आ सकती है।साफ कहा गया है कि जो अधिकारी 31 जनवरी तक अपनी संपत्ति का ब्योरा नहीं देते हैं‚ उन अफसरों को ऑफर लिस्ट‚ इम्पैनलमेंट या प्रतिनियुक्ति‚ संवेदनशील पदों पर नियुक्ति के लिए विजिलेंस क्लीयरेंस देने से मना किया जा सकता है।विशेष सचिव संजय कुमार सिंह ने सभी विभागाध्यक्षों को भेजे पत्र में कहा है कि अचल संपत्ति की 2020 की वार्षिक जानकारी ऑनलाइन भरना अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसा न करने पर इमपैनलमेंट‚ प्रतिनियुक्ति‚ संवेदनशील पदों पर नियक्ति पूर्ण किए बिना मूल कैडर में वापसी में समस्या आ सकती है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

07-01-2021-
उत्तर प्रदेश में आईएएस अफसरों को अपनी संपत्ति का ब्योरा देने में हमेशा टाल–मटोल वाला रवैया अब भारी पड़ने वाला है। ऐसे ब्यूरोक्रेट्स की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। दरअसल...

Read Full Article
50 वर्ष से कम उम्र के लोगों को नहीं लगेगी कोरोना वैक्सीन

50 वर्ष से कम उम्र के लोगों को नहीं लगेगी कोरोना वैक्सीन370

👤07-01-2021-
लखनऊ। कोरोना वैक्सीन के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। 11 जनवरी को तीसरे व अंतिम चरण का पूर्वाभ्यास किया जाना है। ऐसे में प्रथम चरण, द्वितीय व तीसरे चरण के लाभार्थियों समेत सामान्य लोगों में भी वैक्सीनेशन को लेकर मन में कई सवाल थे। लोग जानना चाहते थे कि वैक्सीन कब से और किसको-किसको लगेगी? इसकी प्रक्रिया कैसी होगी?.लखनऊ के जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एमके सिंह ने। इस दौरान उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंटलाइन वर्करों को छोड़कर 50 वर्ष से कम उम्र के सामान्य लोगों को वैक्सीन तभी लगेगी, जब वह किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित होंगे। पेश हैं कुछ प्रमुख सवाल और उनके जवाब। 

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

07-01-2021-
लखनऊ। कोरोना वैक्सीन के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। 11 जनवरी को तीसरे व अंतिम चरण का पूर्वाभ्यास किया जाना है। ऐसे में प्रथम चरण, द्वितीय व...

Read Full Article
सरकार पर निशाना:अजय कुमार लल्लू ने योगी पर कसा तंज, कहा- जाड़े से गायें मर रही हैं और CM गुड़ खिलाकर फोटो खिंचवा रहे

सरकार पर निशाना:अजय कुमार लल्लू ने योगी पर कसा तंज, कहा- जाड़े से गायें मर रही हैं और CM गुड़ खिलाकर फोटो खिंचवा रहे989

👤07-01-2021-उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। उन्होंने दूबे पुर ब्लॉक के बांसी न्याय पंचायत और जयसिंह पुर के बरौंसा में संगठन सृजन अभियान के तहत कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि गाय जाड़े से मर रही हैं और मुख्यमंत्री गुड़ खिलाकर फोटो खिंचवाते हैं। ये ब्रांडिंग की सरकार है।लल्लू ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि, जो बेटी-बहन की तरफ आंख उठाएगा उसका राम नाम सत्य है। लेकिन यूपी में हर रोज बलात्कार हो रहे हैं। इसके बाद उन्होंने आए हुए लोगों से पूछा, आप लोगों ने शोले फिल्म देखा है? लोगों ने हां में जवाब दिया, तो उन्होंने पूछा उसमें एक जेलर होता है उसका क्या नाम होता है? असरानी, वो कहता है आधे इधर आओ आधे उधर जाओ बाकी सब मेरे साथ आओ। वही हाल हमारे योगी आदित्यनाथ का है।यूपी में अपराध में हो रहा इजाफाअजय लल्लू ने कहा कि हमारे परिवार की 50 साल की बहन के साथ इस तरह का दुर्दांत अपराध हुआ, हम पूछना चाहते हैं योगी जी बताई कल लखनऊ में आपके आवास से मात्र दस मिनट के रास्ते पर पूर्व ब्लाक प्रमुख की हत्या कैसे हो गई? प्रतापगढ़ में 90 लाख की लूट कैसे हो गई? मुख्यमंत्री जी ये कौन लोग हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस सरकार में नवजवान बेहाल है और बेरोजगार है। सारी भर्तियां कोर्ट में है और नई भर्तियां निकलने से पहले पेपर आउट है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

07-01-2021-उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। उन्होंने दूबे पुर ब्लॉक के बांसी न्याय पंचायत और जयसिंह पुर के बरौंसा...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article