Back to homepage

Latest News

बड़ी शांति से अरविंद कुमार शर्मा की बीजेपी में 'सनसनीखेज एंट्री', चर्चा में कई किस्से और कयास

बड़ी शांति से अरविंद कुमार शर्मा की बीजेपी में 'सनसनीखेज एंट्री', चर्चा में कई किस्से और कयास1000

👤14-01-2021-लखनऊ । यह भगवा आंधी का दौर है, जिसमें दूसरे दलों के कई दिग्गज नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके हैं। वे ढोल-ताशों के साथ आए फिर खामोशी। अब इस अनोखी ज्वॉइनिंग को देखिए-समझिए। गुजरात कैडर के आइएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा अचानक स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेते हैं और चंद रोज बाद ही उत्तर प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचकर पार्टी में शामिल हो जाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वनीय अरविंद कुमार शर्मा ने पार्टी में शांति से, लेकिन \'सनसनीखेज एंट्री\' की है। भाजपा की प्राथमिक सदस्यता के साथ ही कयासों में उनके लिए सरकार की बड़ी कुर्सी तलाशी जा रही है। 1988 बैच के सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा (एके शर्मा) गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। शर्मा ने सदस्यता ग्रहण करने के बाद नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, उसे गंभीरता व निष्ठा से निभाएंगे। दोपहर करीब 12 बजे आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में शर्मा ने अपने बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि बिना किसी राजनीतिक बैकग्राउंड के विश्व की सबसे बड़ी पार्टी में शामिल होने का मौका मिला। मैं मऊ जिले के एक पिछड़े गांव से निकला और आइएएस अधिकारी बना। मेरे जैसे सामान्य व्यक्ति को अपने साथ काम करने का मौका भाजपा व नरेंद्र मोदी जैसे व्यक्तित्व ही दे सकते हैं। उन्होंने राष्ट्रवाद और भाजपा की सेवा करने की बात भी कही, लेकिन अन्य सवालों का जवाब देने के बजाए हाथ जोड़कर किनारा कर गए।अरविंद कुमार शर्मा ने जिस तरह अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की है, उससे अटकलों का माहौल गर्म है। मोदी के भरोसेमंद होने के कारण उनका अचानक राजनीति में आना महत्वपूर्ण माना जा रहा है। स्थानीय भाजपा नेता कुछ कहने से बच रहे हैं, लेकिन उनकी अहमियत कम करके नहीं आंकी जा रही। गौर करने लायक है कि इससे पहले भी कई नौकरशाह भाजपा में आए, लेकिन ऐसा कौतुहल नहीं बना।यहां शर्मा को विधान परिषद भेजा जाना तय है। इसके इतर उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के कयास तो सेवानिवृत्ति वाले दिन से ही लगाए जा रहे हैं, लेकिन सूत्रों का कहना है कि उन्हें गृहमंत्री बनाया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि तकरीबन तीन दशक पहले तक कांग्रेस की सरकार में ही गृहमंत्री अलग से बनाए गए। उसके बाद बसपा, सपा और भाजपा की सरकारों में गृह विभाग, मुख्यमंत्री ने अपने पास ही रखा है।प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सदस्यता दिलाने के दौरान शर्मा के बारे में विस्तार से बताया। स्वागत करते हुए कहा कि शर्मा की कार्यक्षमता व कर्मठता से पार्टी को नई दिशा व गति मिलेगी। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा सहित अन्य प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित थे। शर्मा के गृह जिले मऊ से भी बड़ी संख्या में समर्थक पार्टी मुख्यालय पहुंचे।दो दशक से मोदी के विश्वासपात्र : मऊ जिले में रानीपुर ब्लॉक के काझाखुर्द गांव में 11 जुलाई, 1962 को जन्मे अरविंद शर्मा के पिता शिवमूर्ति राय रोडवेज में ट्रैफिक इंसपेक्टर थे। तीन भाइयों में सबसे बड़े अरविंद बचपन से मेधावी थे। शुरुआती शिक्षा गांव के प्राथमिक विद्यालय में ही लेने के बाद उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एमए राजनीति शास्त्र में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए। यहीं से पीएचडी करने के बाद उनका चयन 1988 में गुजरात कैडर में भारतीय प्रशासनिक सेवा में हो गया। वर्ष 2001 में जब गुजरात में नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली तो अरविंद उनके सचिव बने। 2014 में जब मोदी प्रधानमंत्री बने तो उनको पीएमओ में संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई। विभिन्न पदों पर रहते हुए शर्मा ने गत 11 जनवरी को सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय के सचिव पद पर रहते हुए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

14-01-2021-लखनऊ । यह भगवा आंधी का दौर है, जिसमें दूसरे दलों के कई दिग्गज नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके हैं। वे ढोल-ताशों के साथ आए फिर खामोशी। अब इस अनोखी ज्वॉइनिंग को देखिए-समझिए।...

Read Full Article
लखनऊ में बीच सड़क छह दबंगों ने बेल्ट व लात-घूसों से चालक और उसके साथी को पीटा

लखनऊ में बीच सड़क छह दबंगों ने बेल्ट व लात-घूसों से चालक और उसके साथी को पीटा296

👤14-01-2021-
लखनऊ। राजधानी में गुरुवार सुबह करीब पांच बजे एक मारुति कार मुंशी पुलिया चौराहे के पास डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में एक बच्ची चोट लगने का आरोप लगाकर छह दबंक युवकों ने कार चालक और उसके साथी को पकड़ लिया। दो आरोपितों ने अपनी बेल्‍ट उतारकर कार चालक को बेरहमी से पीटा। वो माफी मांगते रहे और दबंग कभी लात तो कभी घूंसे बरसाते रहे। वहीं, एक अन्‍य आरोपित वीडियो बनाता रहा। वीडियो के वायरल होते ही हरकत में पुलिस आरोपितों की तलाश कर रहा है। वो पीटते रहें, एक बनाता रहा वीड‍ियो : मामला इंदिरा नगर थानाक्षेत्र के मुंशी पुलिया चौराहे के पास की है। यहां सुबह पांच बजे गुरुवार को मारुति सुजुकी सियाज कार (UP32HW0022) अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर टकरा गई। वहीं, मौके पर मौजूद छह दबंगों ने चालक और उसके साथी को बच्ची को टक्‍कर मारने का आरोप लगाकर घसीट-घसीटकर बेरहमी से पीटा। कार चालक पर हमला करने वालों को जब उसके साथी ने रोकने की कोशिश की तो हमलावरों ने बेल्ट से उसपर भी हमला बोल दिया। गाली-गलौज करते हुए दो युवकों ने अपनी बेल्‍ट से पीटा तो दो अन्‍य ने लात-घूंसे बरसाए। इसी दौरान एक आरोपित वीडियो रिकॉर्ड करता रहा। वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई। इसके बाद आनन-फानन आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है। नशे में धुत थे कार चालक और उसका साथी : एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, पीड़ित पक्ष से तहरीर दी गई है। आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। कार चालक और उसका साथी नशे में धुत थे। दोनों ने आरोपितों से माफी भी मांगी, लेकिन उन्होंने एक न सुनी। आरोपित मुंशीपुलिया के पास के रहने वाले हैं। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

14-01-2021-
लखनऊ। राजधानी में गुरुवार सुबह करीब पांच बजे एक मारुति कार मुंशी पुलिया चौराहे के पास डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में एक बच्ची चोट लगने का आरोप लगाकर छह दबंक युवकों ने...

Read Full Article
चीन से तनातनी के बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व सेनाध्यक्ष 16 को लखनऊ में, होगी सीमा की तैयारियों पर चर्चा

चीन से तनातनी के बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व सेनाध्यक्ष 16 को लखनऊ में, होगी सीमा की तैयारियों पर चर्चा886

👤14-01-2021-लखनऊ। चीन से तनातनी के बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवाने एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को लखनऊ आ रहे हैं। वह छावनी में नए सुपर स्पेशलिटी मध्य कमान अस्पताल के निर्माण के लिए भूमिपूजन समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान उत्‍तराखंड में चीन की सीमा पर सेना की तैयारियों को लेकर मध्‍य कमान मुख्‍यालय में अधिकारियों के साथ चर्चा होगी। जिसमें कई फॉर्मेशन के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सेनाध्यक्ष जनरल नरवने के लखनऊ आगमन पर सेना ने छावनी में अलर्ट जारी कर दिया है। सेना ने सुरक्षा बढ़ा दी है। साथ ही क्यूआरटी (क्विक रिएक्शन टीम) को भी मुस्तैद कर दिया गया है। छावनी में नया 17 मंजिला मध्य कमान अस्पताल का निर्माण होगा। इसका भूमिपूजन पहले 22 दिसंबर को प्रस्तावित था। लेकिन रक्षा मंत्रालय की ओर से कार्यक्रम को जनवरी के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब 16 जनवरी को भूमि पूजन कार्यक्रम के दिशा निर्देश गुरुवार को रक्षा मंत्रालय ने जारी कर दिया है। नया मध्य कमान अस्पताल को बेस अस्पताल की खाली जमीन पर बनाया जाएगा। इस 17 मंजिला ऊंचे अस्पताल में ओपीडी, लैब, रेडियोलॉजी विभाग से लेकर वार्ड भी होंगे।चार चरणों में इस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के निर्माण पर लगभग 500 करोड़ रुपये खर्च होगा। जिसे चार साल में पूरा किया जाना है। अस्पताल को जिस तरह से डिजाइन किया गया है। उसमें सभी ओपीडी भूतल पर होंगी। जबकि पहली मंजिल पर जांच के लिए लैब और रेडियोलोजी विभाग होंगे। आइसीयू दूसरी मंजिल पर और तीसरी से 17वीं मंजिल तक जवानों, जेसीओ और अफसरों के लिए विभागवार वार्ड होंगे। अस्पताल भवन के बगल में भी पांच नए ब्लॉक होंगे। इन ब्लॉकों में इमरजेंसी उपचार की सुविधा मिलेगी। भीतर से सभी ब्लॉक एक दूसरे से जुड़े रहेंगे। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

14-01-2021-लखनऊ। चीन से तनातनी के बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवाने एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को लखनऊ आ रहे हैं। वह छावनी में नए सुपर स्पेशलिटी मध्य कमान...

Read Full Article
लखनऊ में महिलाओं में बढ़ रहा शराब पीने का चलन

लखनऊ में महिलाओं में बढ़ रहा शराब पीने का चलन224

👤14-01-2021-लखनऊ। अपनी तहजीब और खान-पान के लिए मशहूर नवाबों के शहर में महिलाओं में भी मेट्रो सिटीज की तरह शराब पीने का चलन बढ़ रहा है। शहर में कई दुकानें है, जहां महिलाएं शराब खरीदने में पुरुषों से पीछे नहीं है। शहर के शॉपिंग मॉल और इंजीनियरिंग कॉलेजों के आसापास दुकानों में महिलाएं बिना झिझक शराब खरीदती नजर आ रही हैं। शराब जहां एक लत है, वहीं यह अब मध्यम वर्गीय और हाई क्लास सोसाइटी में फैशन भी बनती जा रही है। कोरोना काल की वजह से उपजा तनाव भी इसका एक बड़ा कारण है। शॉपिंग मॉल में शराब की दुकान संचालक रोहित का कहना है कि आमतौर पर पहले महिलाएं शराब की दुकानों से दूरी बनाकर रखती थी। मगर, अब ऐसा नहीं है। हमारे यहां आने वाले दस ग्राहकों में चार महिलाएं भी होती है। इनमे सबसे अधिक कामकाजी महिलाएं या फिर कॉलेज गर्ल है। जब से सरकार ने शॉपिंग मॉल में शराब बेचने की अनुमति दी है तब से महिलाएं खुद यहां आकर शराब खरीदने में संकोच नहीं करती है। शहर के बड़े रेस्टोरेंट में बार टेंडर अमन कहते है कि लखनऊ में बड़ी संख्या में महिलाएं शराब की शौकीन हैं। हमारे यहां आने वाली अधिकांश महिलाएं वोदका, वाइन या बियर पसंद करती है। वोदका की डिमांड सबसे अधिक रहती है। लगातार इसमे इजाफा हो रहा है। हजरतगंज में बार संचालक का कहना है की सर्दियों में महिलायें शराब अधिक पसंद करती है। दीपावली के साथ ही वोदका और वाइन की डिमांड बढ़ जाती है। शादियों  का मौसम शुरू होते ही और सभी जगह पार्टियों में अधिकांश महिलाओं का शराब पीना अब आम बात है। बार में भी कम उम्र की लड़कियां भी पैग जमाने में पीछे नहीं हैं। एक और बात गौर करने लायक है, शहर में जहां पर लड़कियों के निजी कॉलेज और इंस्टिट्यूट हैं,  वहां की आसपास की दुकानों में अंग्रेजी शराब के साथ-साथ वोदका और ब्रीजर की भी बहुत डिमांड है। फैजाबाद रोड पर मुंशी पुलिया से लेकर बाराबंकी तक तमाम दुकानों पर शाम होते ही तमाम लड़कियां शराब खरीदते नजर आती हैं। रायबरेली रोड पर भी यही हाल है। वहीं, इस लत और शौक के पीछे सामाजिक और मनोवैज्ञानिक पहलू भी है। मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि दअरसल, कोरोना के कारण लंबे समय से लोग घरों में बंद रहे हैं। सबका पूरी तरह से सामाजिक बायकॉट रहा है। अब जबकि लोग बाहर निकल रहे है। वो हर पल को इंजॉय करना चाहते हैं। यही वजह की पार्टियां और दोस्तों के बीच महिलाओं और कॉलेज की लड़कियों में शराब पीने का चलन बढ़ रहा है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

14-01-2021-लखनऊ। अपनी तहजीब और खान-पान के लिए मशहूर नवाबों के शहर में महिलाओं में भी मेट्रो सिटीज की तरह शराब पीने का चलन बढ़ रहा है। शहर में कई दुकानें है, जहां महिलाएं शराब खरीदने...

Read Full Article
जनहित में जरूरी है अधिवक्ता व न्यायालय के बीच सामंजस्य

जनहित में जरूरी है अधिवक्ता व न्यायालय के बीच सामंजस्य211

👤13-01-2021-सगड़ी तहसील अधिवक्ता समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में उप जिलाधिकारी ने कहा कि जनता के हित में न्यायालय और अधिवक्ताओं के बीच सामंजस्य का होना जरूरी है। जनता जब किसी मामले में परेशान होती है तो न्याय की उम्मीद लेकर अधिवक्ता के पास जाती है।शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। उसके बाद एल्डर कमेटी के चेयरमैन मणिकेश्वर मिश्रा ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी अरविद कुमार सिंह, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रणविजय यादव, मंत्री बालकेश्वर त्रिपाठी का नवनिर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।एल्डर कमेटी के चेयरमैन ने अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष अनिल सिंह, मंत्री पतिराम यादव, कोषाध्यक्ष रमेश यादव, सहमंत्री वेद प्रकाश शुक्ल, संजय राय, राजेश कुमार व उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, अखिलेश राय, परमहंस मोरे को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। उपजिलाधिकारी ने अधिवक्ता व न्यायालय के बीच सामंजस्य बनाकर ज्यादा से ज्यादा न्यायालय के संचालन पर बल दिया। कहा कि इससे लंबित वादों का निपटारा किया जा सकेगा। कलेक्ट्रेट बार अध्यक्ष रणविजय यादव ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा कि अधिवक्ता गरीब व असहाय की लड़ाई के लिए आगे आएं जिससे सभी को न्याय मिल हो सके।इस दौरान वेद प्रकाश राय, अनिल कुमार राय, अरविद पाठक, अजय सिंह, अवनीश राय, प्रदीप राय, आशीष मिश्रा, अमरिदर सिंह आदि मौजूद रहे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

13-01-2021-सगड़ी तहसील अधिवक्ता समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में उप जिलाधिकारी ने कहा कि जनता के हित में न्यायालय और अधिवक्ताओं के बीच सामंजस्य का होना जरूरी...

Read Full Article
LDA की ड्रिल मशीनों ने छलनी की लखनऊ के होटल विराट की छत

LDA की ड्रिल मशीनों ने छलनी की लखनऊ के होटल विराट की छत780

👤13-01-2021-लखनऊ। राजधानी लखनऊ स्‍थ‍ित चारबाग अग्निकांड में दोषियों पर कार्रवाई भले ही अब तक लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) न कर पाया हो, लेकिन होटल विराट को गिराने की कार्रवाई जरूर तेज कर दी है। एक दिन पहले से होटल को मालिक द्वारा स्वयं तोड़ा जा रहा था। अब लविप्रा ने अपने एक दर्जन मजदूरों को भेजकर होटल की चौथी मंजिल की छत हथौड़ों व ड्रिल मशीन से तुड़वा दी। साथ ही दीवारों को भी गिरा दिया गया। लविप्रा विराट होटल के बगल में होटल एसएसजे इंटरनेशनल होने के कारण पोकलैंड व बुलडोजर की मदद नहीं ले रहा है।  प्रवर्तन अभियंताओं ने बताया कि होटल विराट को गिराने में बुधवार से स्टाफ बढ़ाया जाएगा। इसके लिए अवर अभियंता भारत पांडेय को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, हर तल पर ड्रिल मशीनें लगाई जाएंगी। इससे छतें तोडऩे के साथ ही दीवारों व कमरे तोड़े जाएंगे। अधिशासी अभियंता (प्रवर्तन) कमलजीत सिंह ने बताया कि पिलर पर लोड कम करने के लिए ऐसा किया जाएगा। अन्यथा पिलर टूटने पर पूरी बिल्डिंग धराशायी हो जाएगी। साथ ही लोग भी घायल हो सकते हैं। दस करोड़ की इमारत को पांच लाख में किया वैध: होटल एसएसजे इंटरनेशनल की दस करोड़ की बिल्डिंग को लविप्रा ने पांच लाख रुपये का मानचित्र शुल्क जमा कराकर वैध कर दिया। 25 अगस्त 2020 तक जो इमारत अवैध थी उसका वर्ष 2020 में आई शमन नीति में आवासीय परिसर के लिए नक्शा पास कर दिया गया। नक्शे में चौथी मंजिल का जो तीन फीट हिस्सा अवैध था, उसे एसएसजे इंटरनेशनल होटल के मालिक द्वारा स्वयं गिराया जा रहा है। लविप्रा ने इसे गिराने के लिए 14 जनवरी की तिथि तय की है। यह था मामला : 19 जून 2018 को होटल विराट और एसएसजे इंटरनेशनल में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई थी। जांच में बिजली के चार अभियंताओं को मध्यांचल के पूर्व एमडी संजय गोयल द्वारा पहले ही निलंबित किया जा चुका है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

13-01-2021-लखनऊ। राजधानी लखनऊ स्‍थ‍ित चारबाग अग्निकांड में दोषियों पर कार्रवाई भले ही अब तक लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) न कर पाया हो, लेकिन होटल विराट को गिराने की कार्रवाई जरूर...

Read Full Article
सफलता की कहानी सुनाएंगी बाराबंकी की 'कृषि सखियां', जानिए कैसे हास‍िल क‍िया यह तमगा

सफलता की कहानी सुनाएंगी बाराबंकी की 'कृषि सखियां', जानिए कैसे हास‍िल क‍िया यह तमगा564

👤13-01-2021-बाराबंकी,। घाघरा की तराई में बसे सूरतगंज ब्लॉक के अलग-अलग गांवों की रोली शुक्ला, अनीता देवी, मायादेवी, प्रीति देवी, पूनम देवी और रामावती 29 जनवरी को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की उपस्थिति में देश के किसानों से अपनी सफलता की कहानी साझा करेंगी। कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले कृषक महिला सशक्तीकरण खाद्य व पोषण सुरक्षा एवं ग्राम समृद्धि कार्यक्रम के लिए जिले की छह महिलाओं का चयन किया गया है।यूं हुआ चयनसमूह की यह महिलाएं श्री विधि से गेहूं-धान की खेती और जैविक खाद, किचन गार्डेन तैयार करने के साथ ही बकरी, मत्स्य और मधुमक्खी पालन के साथ मशरूम उत्पादन भी कर रही हैं। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के उपायुक्त सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि नवोन्मेषी प्रवृत्ति के चलते ही इनको कृषि सखी का तमगा दिया गया है। आंध्र प्रदेश, बिहार की समूह की महिलाओं से अपने अनुभव साझा कर चुकीं इन महिलाओं की कहानी राज्य आजीविका मिशन को भेजी गई थी। इसके बाद 29 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम के लिए इनका चयन हुआ है।टाडपुर तुरकौली का भारत माता महिला ग्राम संगठन की वित्तीय सारक्षता कम्युनिटी रिर्सोस पर्सन रोली शुक्ला, बम्भनवा गांव के राधा प्रेरणा ग्राम संगठन की पशु सखी प्रीति देवी, एंडौरा गांव की उजाला प्रेरणा महिला ग्राम संगठन की कृषि सखी माया देवी, रिक्षली गांव में सूरज प्रेरणा महिला ग्राम संगठन की कृषि सखी अनीता देवी, मुकौली गांव में दिशा महिला ग्राम संगठन की पशु सखी पूनम देवी, ज्योली गांव में हरिओम महिला ग्राम संगठन की पशु सखी रमावती कार्यक्रम में उपस्थित होंगी।

🕔tanveer ahmad

13-01-2021-बाराबंकी,। घाघरा की तराई में बसे सूरतगंज ब्लॉक के अलग-अलग गांवों की रोली शुक्ला, अनीता देवी, मायादेवी, प्रीति देवी, पूनम देवी और रामावती 29 जनवरी को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल...

Read Full Article
गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ चढ़ाएंगे गोरखनाथ मंदिर में पहली खिचड़ी

गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ चढ़ाएंगे गोरखनाथ मंदिर में पहली खिचड़ी344

👤13-01-2021-लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा सदियों पुरानी है। गोरखनाथ मंदिर नाथ पीठ (गोरक्षपीठ) का मुख्यालय भी माना जाता है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस पीठ के पीठाधीश्वर हैं। मंदिर परिसर में मकर संक्रांति के दिन से माह भर तक चलने वाला खिचड़ी मेला यहां का प्रमुख आयोजन है। गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा बहुत पुरानी है। मान्यता है कि त्रेता युग में सिद्ध गुरु गोरक्षनाथ भिक्षाटन करते हुए हिमांचल के कांगड़ा जिले के ज्वाला देवी मंदिर गए। यहां देवी प्रकट हुई और गुरु गोरक्षनाथ को भोजन का आमंत्रित दिया। वहां तामसी भोजन देखकर गोरक्षनाथ ने कहा, मैं भिक्षाटन में मिले चावल-दाल को ही ग्रहण करता हूं। इस पर ज्वाला देवी ने कहा, मैं चावल-दाल पकाने के लिए पानी गरम करती हूं। आप भिक्षाटन कर चावल-दाल लाइए। गुरुगोरक्षनाथ यहां से भिक्षाटन करते हुए हिमालय की तराई स्थित गोरखपुर पहुंचे। उस समय इस इलाके में घने जंगल थे। यहां उन्होंने राप्ती और रोहिणी नदी के संगम पर एक मनोरम जगह पर अपना अक्षय भिक्षापात्र रखा और साधना में लीन हो गए। इस बीच खिचड़ी का पर्व आया। एक तेजस्वी योगी को साधनारत देख लोग उसके भिक्षापात्र में चावल-दाल डालने लगे, पर वह अक्षयपात्र भरा नहीं। इसे सिद्ध योगी का चमत्कार मानकर लोग अभिभूत हो गए। उसी समय से गोरखपुर में गुरु गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा जारी है। इस दिन हर साल नेपाल-बिहार व पूर्वाचल के दूर-दराज इलाकों से श्रद्धालु गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने आते हैं। पहले वे मंदिर के पवित्र भीम सरोवर में स्नान करते हैं। खिचड़ी मेला माह भर तक चलता है। इस दौरान के हर रविवार और मंगलवार का खास महत्व है। इन दिनों मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी मेला प्रमुख आयोजन है। इसका शुमार उत्तर भारत के बड़े आयोजनों में होता हैं। इस दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार, नेपाल और अन्य जगहों से लाखों लोग गुरु गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाने वहां जाते हैं। बतौर पीठाधीश्वर पहली खिचड़ी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चढ़ाते हैं। इसके बाद नेपाल नरेश की ओर से भेजी गई खिचड़ी चढ़ती हैं। इसके बाद बारी आम लोगों की आती है। फिर क्या गुरु गोरखनाथ के जयकारे के बीच खिचड़ी की बरसात ही हो जाती है। बाबा गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाने की यह परंपरा सदियों पुरानी है। देश में व्रतों एवं पर्वो की लंबी और विविधतापूर्ण परंपरा है। इनमें मकर संक्रांति का खास महत्व है। यह मूल रूप से सूर्योपासना का पर्व है। ऋग्वेद के अनुसार सूर्य इस जगत की आत्मा है। ज्योतिष विद्या के अनुसार सूर्य सालभर क्रमश: सभी 12 (राशियों) में संक्रमण करता है। एक से दूसरी राशि में सूर्य के प्रवेश ही संक्रांति कहलाता हैं। इस क्रम में जब सूर्य, धनु से मकर राशि में प्रवेश करता है तो मकर संक्रांति का पुण्यकाल आता है। इसमें स्नान-दान का खास महत्व है। देश के विभिन्न क्षेत्रों में इसे अलग-अलग नामों से मनाते हैं।हिंदू परंपरा में सर्वोत्तम काल होता है मकर संक्रांति : हिंदू परंपरा में मकर संक्रांति को सर्वोत्तम काल मानते हैं। इसी दिन से सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायन और सभी 12 राशियां धनु से मकर में प्रवेश करती हैं। हिंदू परंपरा में सारे शुभ कार्यों के शुरुआत के लिए इसे श्रेष्ठतम काल मानते हैं। यहां तक कि भीष्म पितामह ने अपनी इच्छा मृत्यु के लिए इसी समय की प्रतीक्षा की थी। शुभ कार्य के पूर्व स्नान से तन व दान से मन को शुद्ध किया जाता है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

13-01-2021-लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा सदियों पुरानी है। गोरखनाथ मंदिर नाथ पीठ (गोरक्षपीठ) का मुख्यालय भी माना जाता है। उत्तर...

Read Full Article
लखनऊ व‍िकास प्राध‍िकरण के पास वकीलों की फौज फ‍िर भी हार रहेे केस

लखनऊ व‍िकास प्राध‍िकरण के पास वकीलों की फौज फ‍िर भी हार रहेे केस804

👤13-01-2021-लखनऊ विकास प्राधिकरण लविप्रा में सूचना के अधिकार से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक बेहतरीन वकीलों की टीम है, इसके बाद भी प्राधिकरण के केसों को जीतने का ग्राफ पचास फीसद के आसपास ही है। यह स्थिति तब है जब लविप्रा के पैनल में 122 वकीलों की टीम है। नियमों के तहत लविप्रा के पैनल में शामिल वकील प्राधिकरण के खिलाफ केस नहीं लड़ सकता। यही नहीं प्रति उपस्थिति व प्रति वाद पर लविप्रा हजार रुपये खर्च कर रहा है। इसके बाद भी स्थितियां अनुकूल नहीं हैं। प्राधिकरण द्वारा एक बार फिर से फीस को लेकर नई सूची बनाई गई है।नई सूची के अनुसार इसमें सर्वोच्च न्यायालय के नामित वरिष्ठ अधिवक्ता अथवा राज्य केंद्र सरकार के विधि अधिकारी यथा एएजी एएसजी को प्रति उपस्थिति पचास हजार रुपये देगा। वहीं सर्वोच्च न्यायालय में प्रतिवाद (अन्य खर्चे भी शामिल ) 80 हजार प्रतिवाद देगा। राष्ट्रीय उपभोक्ता फोरम में केस लड़ने व उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता को प्रतिवाद 20 हजार देगा। उच्च न्यायालय एवं सर्विस ट्रिब्यूनल के अधिवक्ता दस हजार प्रतिवाद, सिविल कोर्ट में सिविल वाद के लिए छह हजार प्रति वाद व क्रिमनल वार्ड के लिए चार हजार प्रतिवाद, पीपीएक्ट, आर्बीटेशन, एसडीएम कोर्ट एवं कमिश्नर कोर्ट, उपभोक्ता फोरम और रेरा में केस लड़ने के लिए चार हजार प्रतिवाद प्राधिकरण ने देने शुरू कर दिए हैं। राज्य उपभोक्ता फोरम में छह हजार प्रतिवाद और रिटेनशिप फीस हाई कोर्ट के लिए लविप्रा प्रति माह दस हजार देने शुरू किए हैं।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

13-01-2021-लखनऊ विकास प्राधिकरण लविप्रा में सूचना के अधिकार से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक बेहतरीन वकीलों की टीम है, इसके बाद भी प्राधिकरण के केसों को जीतने का ग्राफ पचास फीसद के आसपास ही...

Read Full Article
बिना ट्रांसफॉर्मर मैरिज लॉन में कर दी कनेक्शन की सिफरिश

बिना ट्रांसफॉर्मर मैरिज लॉन में कर दी कनेक्शन की सिफरिश114

👤12-01-2021-लखनऊ । चेहरा देखकर व मानकों की अनदेखी कर बड़े बिजली कनेक्शन दिए जा रहे हैं। बीकेटी खंड में कुछ ऐसा ही हुआ है। आइआइएम रोड स्थित 16 हजार से अधिक क्षेत्रफल में बने मैरिज लॉन में बिना ट्रांसफॉर्मर अभियंता ने 140 किलोवॉट कनेक्शन की संस्तुति कर दी। इसमें 20 किलोवॉट स्थायी व 120 किलोवॉट जरूरत पडऩे पर अस्थायी है। वहीं, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा पारदर्शिता बनाए रखने के लिए ऑनलाइन कनेक्शन को बढ़ावा दे रहे हैं, लेकिन यहां ऑफलाइन प्रक्रिया अपनाई गई। आवेदक को मैरिज लॉन में बने ऊपर के कमरों के लिए 20 किलोवॉट का कनेक्शन दिया गया। वहीं, यहां कई बड़े-बड़े हॉल हैं, जो पूरी तरह वातानुकूलित बनाए गए हैं। यहां लाइटिंग की व्यवस्था कैसे होगी, इसका ध्यान नहीं रखा गया।  आइआइएम उपकेंद्र से पोषित लॉन के मालिक वक्कास अजीज किदवई ने अपनी पत्नी फरहत सैयद के नाम से कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। किदवई ने दावा किया था कि लॉन की बुकिंग के समय 120 किलोवॉट का अस्थायी कनेक्शन केवल एक दिन के लिए लेंगे। मामला उजागर होने पर मध्यांचल एमडी सूर्य पाल ने जांच का निर्देश मुख्य अभियंता वाणिज्य संजय जैन को दिया है। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि अवर अभियंता अंकुश मिश्रा व एसडीओ मनोज पुष्कर ने मुक्तिपुर में बने इस लॉन का मुआयना करने के बाद 250 किलोवॉट ट्रांसफॉर्मर लगाने की सिफारिश की थी। लाइन बिछाने व ट्रांसफॉर्मर लगवाने के लिए लॉन के मालिक को लाखों रुपये खर्च करने पड़ते, जिसे बचाकर नियमों की अनदेखी की गई। अधिशासी अभियंता ने एलटी लाइन से कनेक्शन के लिए औपचारिकताएं पूरी करा लीं। कहा जा रहा है कि बीकेटी के अधिशासी अभियंता एचपी मिश्रा ने यह कनेक्शन करवाने में विशेष रुचि ली। अब मामला बिजली विभाग के लिए सिरदर्द बन गया है। माना जा रहा है कि जांच में वरिष्ठों की जवाबदेही भी तय होगी। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

12-01-2021-लखनऊ । चेहरा देखकर व मानकों की अनदेखी कर बड़े बिजली कनेक्शन दिए जा रहे हैं। बीकेटी खंड में कुछ ऐसा ही हुआ है। आइआइएम रोड स्थित 16 हजार से अधिक क्षेत्रफल में बने मैरिज लॉन...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article