Back to homepage

Latest News

इलाहाबाद हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला- तीन चौथाई सदस्यों के प्रस्ताव पर भंग हो जाएगी सोसायटी

इलाहाबाद हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला- तीन चौथाई सदस्यों के प्रस्ताव पर भंग हो जाएगी सोसायटी662

👤15-12-2020-प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसले में कहा है कि सोसायटी पंजीकरण एक्ट की धारा-13 के तहत कुल सदस्यों के तीन चौथाई का प्रस्ताव पारित होते ही सोसायटी तत्काल भंग हो जाएगी। इसके लिए निबंधक का अनुमोदन लेने की आवश्यकता नहीं है। केवल सोसायटी भंग करने का प्रस्ताव भेजकर सूचित करना पर्याप्त है। हाई कोर्ट ने सोसायटी भंग करने के प्रस्ताव का अनुमोदन करने का निबंधक को निर्देश देने से इन्कार करते हुए कहा कि ऐसा समादेश जारी नहीं किया जा सकता।यह आदेश न्यायमूर्ति पंकज भाटिया ने प्रबंध समिति महर्षि कपिलमुनि शिक्षा समिति मैनपुरी की याचिका पर दिया है। हाई कोर्ट ने कहा कि याची की सोसायटी का सर्वसम्मति से भंग करने का प्रस्ताव पारित होते ही वह तत्काल भंग हो गयी है। वह इसकी सूचना निबंधक को भेज दें। याची का कहना था कि सोसायटी भंग करने का प्रस्ताव पारित कर उप निबंधक को अनुमोदन के लिए भेजा गया है और वह कोई निर्णय नहीं ले रहे है, इसलिए निर्देश जारी किया जाए। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा कि कानून के तहत सोसायटी तीन तरीके से भंग की जा सकती है। पहला कुल सदस्यों के तीन चौथाई सदस्यों के बहुमत प्रस्ताव से, दूसरा उत्पन्न स्थिति पर निबंधक के द्वारा और तीसरे कोर्ट के आदेश के जरिये। लेकिन, याची की संस्था ने सर्वसम्मति से भंग करने का प्रस्ताव पारित किया है। इसके लिए निबंधक के अनुमोदन की जरूरत नहीं है। याची ने सोसायटी भंग करके सारी संपत्ति नई संस्था महर्षि कपिलमुनि शिक्षा ट्रस्ट को स्थानांतरित कर दी है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

15-12-2020-प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसले में कहा है कि सोसायटी पंजीकरण एक्ट की धारा-13 के तहत कुल सदस्यों के तीन चौथाई का प्रस्ताव पारित होते ही सोसायटी तत्काल...

Read Full Article
यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, दो IAS और चार PCS अफसरों के तबादले

यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, दो IAS और चार PCS अफसरों के तबादले740

👤15-12-2020- उत्तर प्रदेश में मंगलवार को राज्य सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल किया। शासन ने दो आइएएस और चार पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए। नेहा जैन को एडिशनल सीईओ यूपीसीडा कानपुर बनाया गया है। प्रतीक्षारत चर्चित गौड़ सीडीओ फीरोजाबाद बनाए गए हैं। इसी प्रकार चार पीसीएस अफसरों का भी तबादला किया गया है। शासन ने मंगलवार को छह अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें दो आइएएस और चार पीसीएस अफसर हैं। फीरोजाबाद में नए मुख्य विकास अधिकारी की तैनाती की गई है।नाम- वर्तमान- नई तैनातीनेहा जैन : सीडीओ फीरोजाबाद : अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीसीडा कानपुर नगरचर्चित गौड़ : प्रतीक्षारत : सीडीओ फीरोजाबादअभय कुमार पांडेय : डिप्टी कलक्टर रामपुर : डिप्टी कलक्टर अंबेडकरनगरगुलशन : एसडीएम संत कबीरनगर : नगर मजिस्ट्रेट फीरोजाबादजवाहरलाल श्रीवास्तव : एसडीएम मथुरा : नगर मजिस्ट्रेट मथुरासंदीप कुमार वर्मा : डिप्टी कलक्टर प्रयागराज : डिप्टी कलक्टर मथुरा
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

15-12-2020- उत्तर प्रदेश में मंगलवार को राज्य सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल किया। शासन ने दो आइएएस और चार पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए। नेहा जैन को एडिशनल सीईओ यूपीसीडा कानपुर बनाया...

Read Full Article
वाराणसी एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन में बम मिलने पर अलर्ट हुए जवान, घेर लिए पूरा आगमन क्षेत्र

वाराणसी एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन में बम मिलने पर अलर्ट हुए जवान, घेर लिए पूरा आगमन क्षेत्र469

👤15-12-2020-वाराणसी। वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर स्थित मुख्य टर्मिनल भवन के आगमन क्षेत्र में मंगलवार को सायंकाल बम मिलने की सूचना मिलते ही सुरक्षाकर्मी सक्रिय हो गए। जवानों ने तत्काल पूरे क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में ले लिया। जांच के बाद विस्फोटक सामग्री न मिलने के चलते मौजूद अधिकारियों और जवानों ने राहत की सांस ली। उसके बाद सूचना जारी किया गया कि यह एक सुरक्षा अभ्यास था। जानकारी अनुसार मंगलवार को सायंकाल साढ़े तीन बजे सीआईएसएफ जवानों को मुख्य टर्मिनल भवन के आगमन क्षेत्र में लावारिस बैग में विस्फोटक होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही जवानों ने वहां घेराबंदी करने के साथ तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दिया। कंट्रोल रूम द्वारा सभी यूनिट को सूचना देने के साथ ही वहां पर डाग स्क्वायड तथा बम डिस्पोजल यूनिट को भेजा गया। टीम के पहुंचने से पहले बैग को बालू से भरी बोरियों से घेर दिया गया तथा रस्सी लगाकर आगमन क्षेत्र में बैरिकेटिंग कर दी गयी। मौके पर डाग स्क्वायड पहुंचने के बाद यह कंफर्म हुआ बैग में कोई विस्फोटक वस्तु नहीं है, हालांकि बीटीसीवी (बम थ्रेट कन्टेनमेंट वेसल) और आरओवी (रिमोट आपरेटेड ह्विकील ) मशीन भेजी गयी। मशीन द्वारा जांच करने के साथ ही सुरक्षा जैकेट पहने हुए जवानों ने बैग की विधिवत जांच पड़ताल की। बाद में कंट्रोल रूम से सूचना प्रसारित हुई कि एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था परखने के लिए यह एक मॉक ड्रिल किया जा रहा है। मॉक ड्रिल के बाद कांफ्रेंस हाल में बैठक कर मॉक ड्रिल की समीक्षा की गयी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

15-12-2020-वाराणसी। वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर स्थित मुख्य टर्मिनल भवन के आगमन क्षेत्र में मंगलवार को सायंकाल बम मिलने की...

Read Full Article
आगरा में दिनदहाड़े बैंक से 56.98 लाख रुपये लूट ले गए बदमाश, शहर में नाकाबंदी

आगरा में दिनदहाड़े बैंक से 56.98 लाख रुपये लूट ले गए बदमाश, शहर में नाकाबंदी673

👤15-12-2020-आगरा। सदर के रोहता स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में मंगलवार को हथियार बंद बदमाशों ने दुस्साहसिक घटना की। बैंक में घुसकर स्टाफ को बंधक बना लिया। इसके बाद 56.98 लाख रुपये लूट ले गए। वारदात के बाद बदमाश स्टाफ को बाथरूम में बंद कर गए। बदमाशों के जाने के बाद पुलिस को जानकारी मिली। इसके बाद पूरे शहर की नाकाबंदी कर चेकिंग की गई। मगर, बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला।  सदर के रोहता स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में मंगलवार शाम पांच बजे बैंक का स्टाफ था। बैंक के लेनदेन का काम बंद हो चुका था। सभी ग्राहक बैंक से जा चुके थे। अचानक चार बदमाश बैंक में दाखिल हुए। इनमें से कुछ बदमाशों पर तमंचे थे और कुछ पर चाकू थे। उन्होंने बैंक में मौजूद स्टाफ को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया। सभी के मोबाइल कब्जे में ले लिए। इसके बाद स्ट्रांग रूम मो खुलवाकर उसमें रखे 56.98 लाख रुपये समेट लिए। बैग में रुपये रखने के बाद बदमाशों ने बैंक के स्टाफ को बाथरूम में बंद कर दिया। इसके बाद बदमाश दो बाइक से फरार हो गए। जानकारी होने पर पुलिस सक्रिय हो गई। एडीजी अजय आनंद, आइजी ए सतीश गणेश और एसएसपी बबलू कुमार समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पूरे शहर में नाकाबंदी कर चेकिंग की गई। मगर, बाइक सवार बदमाश बाहरी इलाके में वारदात कर भाग गए।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

15-12-2020-आगरा। सदर के रोहता स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में मंगलवार को हथियार बंद बदमाशों ने दुस्साहसिक घटना की। बैंक में घुसकर स्टाफ को बंधक बना लिया। इसके बाद 56.98 लाख रुपये लूट ले...

Read Full Article
सीएम योगी आदित्‍यनाथ की पहल पर गोरखपुर में बनेगा प्रदेश का दूसरा प्लास्टिक पार्क

सीएम योगी आदित्‍यनाथ की पहल पर गोरखपुर में बनेगा प्रदेश का दूसरा प्लास्टिक पार्क999

👤15-12-2020-
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में बनने जा रहे दो प्लास्टिक पार्क में से एक गोरखपुर जबकि दूसरा औरेया के दिबियापुर में स्थापित किया जाएगा। गोरखपुर से पहले इस पार्क को कानपुर में बनाने की योजना थी, लेकिन औरेया और कानपुर में दूरी कम होने तथा प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के क्रम में कानपुर की जगह इस पार्क को गोरखपुर शिफ्ट कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुहर के बाद अब इन दोनों शहरों में प्लास्टिक पार्क स्थापित करने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजने की प्रक्रिया तेज हो गई है।यूपीसीडा ने कानपुर और औरेया के दिबियापुर में प्लास्टिक पार्क बनाने का दिया था प्रस्तावरसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के रसायन पेट्रो-रसायन विभाग ने प्लास्टिक पार्क स्थापित करने के लिए राज्यों से 15 दिसंबर तक प्रस्ताव मांगा है। यूपीसीडा (उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण) ने कानपुर और औरैया के दिबियापुर में दो प्लास्टिक पार्क स्थापित करने के लिए अनुरोध किया था। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आठ दिसंबर को हुई प्रोजेक्ट मानिटरिंग ग्रुप की बैठक में यह बात सामने आई कि औरैया तथा कानपुर काफी निकट है। सुझाव दिया गया कि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में औद्योगिक विकास की आवश्यकताओं को देखते हुए दूसरा पार्क अन्यत्र स्थापित किया जाना चाहिए। नौ दिसंबर को मुख्य सचिव की मुख्यमंत्री से हुई चर्चा के बाद यह तय किया गया कि दिबियापुर औरेया और गोरखपुर में प्लास्टिक पार्क की स्थापना के लिए भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा जाए। औरेया में इसके लिए यूपीसीडा के पास भूमि उपलब्ध है जबकि गोरखपुर में प्लास्टिक पार्क गीडा (गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण) में स्थापित किया जाएगा।
🕔tanveer ahmad

15-12-2020-
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में बनने जा रहे दो प्लास्टिक पार्क में से एक गोरखपुर जबकि दूसरा औरेया के दिबियापुर में स्थापित किया जाएगा। गोरखपुर से पहले इस पार्क को कानपुर...

Read Full Article
सीएम योगी आदित्‍यनाथ की पहल पर गोरखपुर में बनेगा प्रदेश का दूसरा प्लास्टिक पार्क

सीएम योगी आदित्‍यनाथ की पहल पर गोरखपुर में बनेगा प्रदेश का दूसरा प्लास्टिक पार्क818

👤15-12-2020-
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में बनने जा रहे दो प्लास्टिक पार्क में से एक गोरखपुर जबकि दूसरा औरेया के दिबियापुर में स्थापित किया जाएगा। गोरखपुर से पहले इस पार्क को कानपुर में बनाने की योजना थी, लेकिन औरेया और कानपुर में दूरी कम होने तथा प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के क्रम में कानपुर की जगह इस पार्क को गोरखपुर शिफ्ट कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुहर के बाद अब इन दोनों शहरों में प्लास्टिक पार्क स्थापित करने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजने की प्रक्रिया तेज हो गई है।यूपीसीडा ने कानपुर और औरेया के दिबियापुर में प्लास्टिक पार्क बनाने का दिया था प्रस्तावरसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के रसायन पेट्रो-रसायन विभाग ने प्लास्टिक पार्क स्थापित करने के लिए राज्यों से 15 दिसंबर तक प्रस्ताव मांगा है। यूपीसीडा (उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण) ने कानपुर और औरैया के दिबियापुर में दो प्लास्टिक पार्क स्थापित करने के लिए अनुरोध किया था। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आठ दिसंबर को हुई प्रोजेक्ट मानिटरिंग ग्रुप की बैठक में यह बात सामने आई कि औरैया तथा कानपुर काफी निकट है। सुझाव दिया गया कि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में औद्योगिक विकास की आवश्यकताओं को देखते हुए दूसरा पार्क अन्यत्र स्थापित किया जाना चाहिए। नौ दिसंबर को मुख्य सचिव की मुख्यमंत्री से हुई चर्चा के बाद यह तय किया गया कि दिबियापुर औरेया और गोरखपुर में प्लास्टिक पार्क की स्थापना के लिए भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा जाए। औरेया में इसके लिए यूपीसीडा के पास भूमि उपलब्ध है जबकि गोरखपुर में प्लास्टिक पार्क गीडा (गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण) में स्थापित किया जाएगा।
🕔tanveer ahmad

15-12-2020-
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में बनने जा रहे दो प्लास्टिक पार्क में से एक गोरखपुर जबकि दूसरा औरेया के दिबियापुर में स्थापित किया जाएगा। गोरखपुर से पहले इस पार्क को कानपुर...

Read Full Article
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा- आंदोलन को बदनाम कर किसानों के बीच फूट डाल रही भाजपा

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा- आंदोलन को बदनाम कर किसानों के बीच फूट डाल रही भाजपा997

👤15-12-2020-लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में असहमति बड़ा अपराध बन गई है। विपक्ष उसको फूटी आंख नहीं सुहाता है। देश का अन्नदाता अपनी मांगों को लेकर 20 दिनों से आंदोलित है, लेकिन बीजेपी सरकार उनकी सुनने के बजाय अपनी मनवाने का हठ पाले है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने किसानों के बीच फूट डालने और आंदोलन को बदनाम करने का अभियान छेड़ दिया है। यह अभियान उस झूठ का हिस्सा है, जिसमें किसानों की आवाज को दबाना है।सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विश्वास का झूठा नारा लोगों को गुमराह करने के लिए ही लगाती है। अन्यथा संविधान प्रदत्त अधिकारों को दरकिनार कर शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन पर बर्बर पुलिसिया हमला नहीं कराया जाता। किसानों के समर्थन पर समाजवादी कार्यकर्ताओं को जेल भेजकर भाजपा सरकार ने साबित कर दिया है कि वह फर्जीवाड़ा करने की उस्ताद है। जनता से भाजपा को अपने अवैधानिक, अलोकतांत्रिक कार्य के लिए माफी मांगनी चाहिए। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि किसान, मजदूर, छात्र, व्यापारी व अधिवक्ता सहित समाज का हर वर्ग भाजपा सरकार की कुनीतियों का शिकार होकर कराह रहा है। चार वर्ष बाद अब मुख्यमंत्री कार से औचक निरीक्षण करने के लिए निकलने की घोषणा कर रहे हैं। जनता को भुलावे में डालने की यह साजिश सफल होने वाली नहीं है। मुख्यमंत्री ने तय कर लिया है कि जुमलों और हवाई वादों में ही वे अपने बचे खुचे दिन निकाल लेंगे। करने की उनकी न तो नीयत है और न ही कोई सोच है। मुख्यमंत्री ने हर काम को धुआं कर दिया। यह संवेदनशून्यता की पराकाष्ठा है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

15-12-2020-लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में असहमति बड़ा अपराध बन गई है। विपक्ष उसको फूटी आंख नहीं सुहाता है। देश...

Read Full Article
लखनऊ में एक बीमार 50 घरों में वार से दो महीने में डेंगू लॉकडाउन

लखनऊ में एक बीमार 50 घरों में वार से दो महीने में डेंगू लॉकडाउन738

👤13-12-2020-
लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू पर वार करने के लिए कोरोना की तर्ज पर एडवांस सर्विलांस एवं ट्रेसि‍ंंग सिस्टम के तहत दो महीने में दो लाख से अधिक घरों की स्क्रीनि‍ंग कर डाली। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय भटनागर के सुझाव पर काम करते हुए विभाग ने इस दौरान बुखार ग्रस्त मरीजों की पहचान से लेकर मच्छर जनक स्थितियों का औचक निरीक्षण, लार्वा को मौके पर नष्ट कराना, साथ ही किसी एक घर में डेंगू पॉजिटिव मिलने पर आसपास के 50 घरों को कंटेनमेंट जोन के तहत रखकर वहां एंटी लार्वा अभियान के तहत त्वरित कार्रवाई की। इससे दो महीने में ही डेंगू लगभग लॉकडाउन हो गया। पिछले पांच दिनों में डेंगू का कोई भी मरीज सामने नहीं आया है। अस्पतालों के डेंगू वार्ड भी खाली हो चुके हैं। डेंगू के नोडल प्रभारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केपी त्रिपाठी ने बताया कि फैजुल्लागंज में मामले बढ़े तो वहां मोबाइल वैन नियमित रूप से तैनात कर दी गई। घर-घर डेंगू के संदिग्ध मरीजों की जांच कराई गई और दवा दी गई। क्षेत्र में एंटी लार्वा अभियान चलाया गया। साफ-सफाई के लिए नगर निगम की टीम को सूचित किया गया। यही प्रक्रिया अन्य मुहल्लों व कालोनियों में भी अपनाई गई। हर रविवार मच्छर पर वार... अभियान के तहत गमले, कूलर इत्यादि की जांच की गई और वहां लार्वा को नष्ट कराया गया। मच्छर जनक स्थितियों का निरीक्षण करने के दौरान लार्वा पाए जाने पर 2300 से अधिक लोगों को नोटिस भी जारी किया गया।  इस वर्ष अब तक डेंगू के 850 मरीज मिल चुके हैं। किसी की भी मौत नहीं हुई है, वहीं वर्ष 2019 में 2300 से अधिक मरीज मिले थे। कई मरीजों की डेंगू से मौत भी हो गई थी।

🕔tanveer ahmad

13-12-2020-
लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू पर वार करने के लिए कोरोना की तर्ज पर एडवांस सर्विलांस एवं ट्रेसि‍ंंग सिस्टम के तहत दो महीने में दो लाख से अधिक घरों की स्क्रीनि‍ंग कर...

Read Full Article
रजत को लेने के एक घंटे बाद स्विच ऑफ हो गया था अर्पित का मोबाइल

रजत को लेने के एक घंटे बाद स्विच ऑफ हो गया था अर्पित का मोबाइल638

👤13-12-2020-लखनऊ। पीजीआइ क्षेत्र में इंजीनियर रजत बाजपेयी की मौत के मामले में पुलिस की जांच में एक नया मोड़ आया है। 17 नवंबर को जब पार्टी करने के लिए अर्पित रजत को उसके घर से शाम करीब 4:30 बजे लेकर निकला तो करीब 5:30 बजे उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। इसके बाद रात करीब 10:30 बजे तक अर्पित का मोबाइल स्विच ऑफ रहा रहा। जबतक वह रजत के साथ था तबतक बराबर मोबाइल स्विच ऑफ रहा।करीब पौने तीन घंटे बिजी रहा रजत का मोबाइलपुलिस की पड़ताल में पता चला कि शाम करीब सात बजे से रात  9:44 बजे तक 17 नवंबर को मोबाइल बिजी था। इस दौरान रजत अपनी बैचमेट एक लड़की से बात कर रहा था। इस बीच करीब तीन बार रजत का फोन कटा था। रजत की मां अलका का आरोप है कि इस दौरान उन्होंने रजत के नंबर पर कई बार फोन किया वेटिंग पर फोन डाल कर अर्पित ने फोन रिसीव किया पर उसने रजत से बात नहीं कराई। इंस्पेक्टर ने ताया कि कॉल डिटेल्स के आधार पर दोनों के बीच किसी विवाद आदि की पुष्टि नहीं हो सकी है। फोरेंसिक टीम जल्द ही घटना का क्राइम सीन रीक्रिएशन करेगी। क्राइम सीन रीक्रिशएन के वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर मौत की गुत्थी सुलझाने का प्रयास किया जाएगा। इंस्पेक्टर पीजीआइ केके मिश्रा ने बताया कि अभी तक काल डिटेल्स के आधार पर ऐसा साक्ष्य नहीं मिला है जिससे हत्या की रजत की हत्या की पुष्टि हो सके। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रजत के सिर पर चोट मिली थी। इसके साथ ही उसकी मौत की पुष्टि डूबना आया था।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

13-12-2020-लखनऊ। पीजीआइ क्षेत्र में इंजीनियर रजत बाजपेयी की मौत के मामले में पुलिस की जांच में एक नया मोड़ आया है। 17 नवंबर को जब पार्टी करने के लिए अर्पित रजत को उसके घर से शाम करीब...

Read Full Article
लखनऊ में JCB से खोदाई के दौरान लापता युवक का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्‍या की आशंका

लखनऊ में JCB से खोदाई के दौरान लापता युवक का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्‍या की आशंका473

👤13-12-2020-
लखनऊ। राजधानी स्थित मोहनलालगंज में रविवार सुबह प्लाटिंग साइट पर खोदाई के दौरान एक 19 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ। मौके पर मौजूद लोग यह दृश्‍य देख दंग रह गए। आननफानन में सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतक की शिनाख्‍त लापता शटरिंग कारीगर जीवन कश्यप के रूप में हुई है। वहीं, मृतक के भाई ने हत्‍या की आशंका जताई है। ये है पूरा मामला मामला मोहनलालगंज कस्बे स्थित बस स्टैंड के पास एक प्लाटिंग साइट का है। यहां शनिवार सुबह जेसीबी से खोदाई की जा रही थी। इस बीच एक युवक का शव मिलने से अफरा-तफरी मच गई। उधर, सूचना पर पहुंचे अतरौली गांव निवासी भानेंद्र ने शव की शिनाख्त छोटे भाई शटरिंग कारीगर जीवन कश्यप (19) के रूप में की। भानेंद्र ने बताया कि शुक्रवार देर शाम भाई पड़ोस में रहने वाले रमाकांत त्रिपाठी के साथ स्कूटी से शादी समारोह में जाने के लिए निकला था। उसके बाद वापस नहीं लौटा। देर रात तक उसकी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता न चला। रमाकांत से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि रात करीब 10 बजे जीवन को छोड़ दिया था। उसके बाद नहीं पता।  क्‍या कहती है पुलिस ? इंस्पेक्टर गऊ दिन शुक्ला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है। पीएम रिपोर्ट और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाही की जाएगी। रमाकांत को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।पार्टी से लौटने के बाद ढाबे पर पी दी शराब, हुआ था झगड़ाभानेंद्र ने बताया कि पुलिस की जांच में पता चला है कि पार्टी से लौटने के बाद रमाकांत और भाई एक ढाबे पर रुके। वहां शराब पी। दोनों का झगड़ा भी हुआ था। उसके बाद भाई वहां से चला गया था।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

13-12-2020-
लखनऊ। राजधानी स्थित मोहनलालगंज में रविवार सुबह प्लाटिंग साइट पर खोदाई के दौरान एक 19 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ। मौके पर मौजूद लोग यह दृश्‍य देख दंग रह गए। आननफानन में...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article