Back to homepage

Latest News

प्रदेश भर के निजी अस्पतालों में ठप रही ओपीडी, परेशान हुए मरीज

प्रदेश भर के निजी अस्पतालों में ठप रही ओपीडी, परेशान हुए मरीज381

👤11-12-2020-लखनऊ। आयुर्वेद डॉक्टरों को सर्जरी करने की छूट और वर्ष 2030 से इंटीग्रेटेड मेडिसिन की व्यवस्था लागू करने के विरोध में निजी अस्पताल व नर्सिंग होम में ओपीडी सेवा बंद रही। वहीं पैथोलॉजी व डायग्नोस्टिक सेंटर पर जांचे भी नहीं हुईं।  इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के आह्वान पर शुक्रवार को सुबह छह बजे से 24 घंटे की हड़ताल शुरू हुई। सिर्फ इमरजेंसी सेवा और कोरोना मरीजों का ही इलाज किया गया, बाकी रोगियों को वापस भेज दिया गया। सभी जिलों में डॉक्टरों ने मानव श्रृंखला बनाई और डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। आइएमए यूपी स्टेट ब्रांच के प्रेसिडेंट डॉ. अशोक राय व सेक्रेटरी डॉ. जयंत शर्मा ने दावा किया कि 15 हजार निजी अस्पताल, नर्सिंग होम, पैथोलॉजी व डायग्नोस्टिक सेंटर से करीब चार लाख रोगी हड़ताल के कारण इलाज नहीं करा सके। लखनऊ, प्रयागराज, अलीगढ़, मेरठ सहित तमाम जिलों में आइएमए के आवाहन पर बंदी का असर दिखा। डॉ. अशोक राय ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह आयुर्वेद डॉक्टरों को ब्रिज कोर्स के माध्यम से एमएस की डिग्री न दें। वहीं नीति आयोग द्वारा इंटीग्रेटेड मेडिसिन की व्यवस्था लागू करने के लिए बनाई गईं कमेटियों को भी भंग किया जाए। आयुर्वेद, होम्योपैथी, एलोपैथी व यूनानी विधा की अलग-अलग खासियतें हैं, इन्हें एक में मिलाकर मिक्सोपैथी बनाना उचित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने मांगे न मानीं तो फिर आंदोलन होगा।  आइएमए के यूपी स्टेट ब्रांच के प्रेसिडेंट डॉ. अशोक राय ने बताया कि सभी 15 हजार निजी अस्पताल, पैथोलॉजी व डायगनोस्टिक सेंटर में सिर्फ इमरजेंसी सेवा व कोविड मरीजों के इलाज की सुविधा ही बहाल रहेगी। शुक्रवार को सुबह छह बजे से लेकर शनिवार को सुबह छह बजे तक यह बंदी रहेगी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

11-12-2020-लखनऊ। आयुर्वेद डॉक्टरों को सर्जरी करने की छूट और वर्ष 2030 से इंटीग्रेटेड मेडिसिन की व्यवस्था लागू करने के विरोध में निजी अस्पताल व नर्सिंग होम में ओपीडी सेवा बंद रही। वहीं...

Read Full Article
बाहुबली MLA मुख्तार के बेटे ने तोड़ेे थे आयुध नियम, लखनऊ में चार्जशीट दाखिल

बाहुबली MLA मुख्तार के बेटे ने तोड़ेे थे आयुध नियम, लखनऊ में चार्जशीट दाखिल268

👤11-12-2020-
लखनऊ। मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ एसटीएफ ने चार्जशीट दाखिल की है। अब्बास के खिलाफ महानगर कोतवाली में एफआइआर दर्ज की गई थी, जिसकी विवेचना एसटीएफ कर रही थी। प्रभारी एसटीएफ विशाल विक्रम सिंह के मुताबिक विवेचना में सामने आया कि आरोपित अब्बास अंसारी ने आयुध नियमों का उल्लंघन किया है।  तीन जनवरी 2020 को आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। विवेचना के दौरान अलग अलग व प्रतिबंधित बोर के असलहे बरामद किए गए थे। यही नहीं मानक से ज्यादा कारतूस भी मिले थे।प्रभारी एसटीएफ ने बताया कि विख्यात निशानेबाज की हैसियत से अनुमन्य सात शस्त्रों की सीमा से अधिक आठ शस्त्र लाइसेंस हासिल कर लिए थे। डीएम लखनऊ द्वारा स्वीकृत शस्त्र लाइसेंस का पता परिवर्तित करा दिया और इसकी जानकारी जिलाधिकारी को नहीं दी थी। यही नहीं अधिकृत बोर से बड़े बोर के घातक किस्म के रायफल और पिस्टल तथा कारतूस खरीदे थे। यही नहीं शूटिंग के लिए प्रतिबंधित बोर की कारतूस भी क्रय किए थे। आरोपित ने गन के लाइसेंस को पिस्टल व रिवाल्वर की श्रेणी के लाइसेंस में बदलवा दिया। लाइसेंसिंग प्राधिकारी को धोखे में रखकर शस्त्र डीलर के प्रमाण पत्र के बिना शस्त्र में तकनीकी खराबी दिखाकर विक्रय के लिए अनुमति ले लिया था। आरोपित ने खरीदे गए कारतूसों का इस्तेमाल कहाँ किया, इसका विवरण एसटीएफ को नहीं सौंपा। लाइसेंसिंग प्राधिकारी को दिए गए आवेदन पत्रों में कई बार पता बदला। दिल्ली स्थित अस्थाई पते को स्थाई बताया। इसके बाद मुख्तार को अपना नॉमिनी बताया और कहा कि वह उस पते पर रहते हैं, जबकि पिछले कई सालों से मुख्तार जेल में बंद है। विवेचना में सामने आया कि लाइसेंस में दर्ज कारतूस और बरामद कारतूस में काफी अंतर है। यही नहीं इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन तथा नेशनल रायफल एशोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रचलित नियमों का भी अब्बास ने उल्लंघन किया था। इन सभी साक्ष्यों को आधार बनाकर एसटीएफ ने अब्बास के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

11-12-2020-
लखनऊ। मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ एसटीएफ ने चार्जशीट दाखिल की है। अब्बास के खिलाफ महानगर कोतवाली में एफआइआर दर्ज की गई थी, जिसकी विवेचना एसटीएफ कर...

Read Full Article
चीन छोड़ नोएडा आयी सैमसंग की डिस्प्ले यूनिट को विशेष प्रोत्साहन मंजूर

चीन छोड़ नोएडा आयी सैमसंग की डिस्प्ले यूनिट को विशेष प्रोत्साहन मंजूर559

👤11-12-2020-लखनऊ। चीन को छोड़कर नोएडा में मोबाइल फोन और आइटी उत्पादों की डिस्प्ले यूनिट बनाने का कारखाना स्थापित कर रही मेसर्स सैमसंग डिस्प्ले नोएडा प्राइवेट लिमिटेड को शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में विशेष प्रोत्साहन मंजूर किए गए। कंपनी को उप्र इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण नीति-2017 के तहत पूूंजी उपादान, भूमि हस्तांतरण पर स्टांप ड्यूटी में छूट दी जाएगी।इन विशेष प्रोत्साहनों के कारण राज्य सरकार पर अगले पांच वर्षों के दौरान 250 करोड़ रुपये का वित्तीय भार आएगा। परियोजना को पूंजी उपादान के लिए केंद्र सरकार की \'स्कीम फॉर प्रमोशन ऑफ मैन्युफैक्चरि‍ंग ऑफ इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स एंड सेमीकंडक्टर्स\' (स्पेक्स) के तहत मानकों के अनुसार स्थिर पूंजी निवेश में पुरानी मशीनों की लागत को भी अनुमन्य किया जाएगा। कंपनी को स्पेक्स के तहत भी लगभग 460 करोड़ रुपये का वित्तीय प्रोत्साहन प्राप्त होगा। इस परियोजना में 1,510 लोगों को प्रत्यक्ष तथा बड़ी संख्या में अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। नोएडा को निर्यात हब की पहचान दिलाने के साथ यह परियोजना प्रदेश में अधिक प्रत्यक्ष पूंजी निवेश (एफडीआइ) लाने में सहायक होगी। मेसर्स सैमसंग डिस्प्ले नोएडा प्राइवेट लिमिटेड की ओर से नोएडा फेज-2 में 4,825 करोड़ रुपये के निवेश से मोबाइल और आइटी डिस्प्ले उत्पादों की मैन्युफैक्चङ्क्षरग यूनिट स्थापित की जा रही है। भारत में 25 वर्ष पूरे कर चुकी दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग विश्व में टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट, घडिय़ों आदि में इस्तेमाल किए जाने वाले कुल डिस्प्ले उत्पाद का 70 प्रतिशत से अधिक का निर्माण दक्षिण कोरिया, वियतनाम और चीन में करती है। सैमसंग की यह परियोजना देश में मोबाइल व आइटी डिस्प्ले उत्पादों के निर्माण की पहली इकाई है जो कि चीन से विस्थापित होकर उत्तर प्रदेश में स्थापित की जा रही है।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

11-12-2020-लखनऊ। चीन को छोड़कर नोएडा में मोबाइल फोन और आइटी उत्पादों की डिस्प्ले यूनिट बनाने का कारखाना स्थापित कर रही मेसर्स सैमसंग डिस्प्ले नोएडा प्राइवेट लिमिटेड को शुक्रवार...

Read Full Article
सूचना आयोग ने नगर विकास के प्रमुख सचिव कार्यालय के जन सूचना अधिकारी पर ठोंका 25 हजार का जुर्माना

सूचना आयोग ने नगर विकास के प्रमुख सचिव कार्यालय के जन सूचना अधिकारी पर ठोंका 25 हजार का जुर्माना 667

👤11-12-2020-
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सूचना आयोग ने एक बार फिर सख्त रुख अख्तियार करते हुए सूबे के नगर विकास विभाग के सबसे बड़े अधिकारी के कार्यालय के पेंच कस दिए हैं। राजधानी के तेजतर्रार एक्टिविस्ट तनवीर अहमद सिद्दीकी द्वारा मांगी गई सूचना नहीं देने पर पत्रकार से सूचना आयुक्त बने अजय कुमार उप्रेती ने प्रमुख सचिव नगर विकास कार्यालय के जन सूचना अधिकारी पर 25 हज़ार रुपयों का अर्थदंड लगाया है। सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती ने लखनऊ के जिलाधिकारी और वरिष्ठ कोषाधिकारी के साथ-साथ सूचना आयोग के रजिस्ट्रार को संयुक्त रूप से यह जिम्मेदारी दी है कि ये तीनों अधिकारी 25 हज़ार रुपयों के जुर्माने की वसूली प्रमुख सचिव नगर विकास कार्यालय के जन सूचना अधिकारी के वेतन से कराकर  जुरमाना-बसूली की आख्या उनके सामने प्रस्तुत करें। बताते चलें कि बर्लिंगटन निवासी तनवीर अहमद सिद्दीकी पेशे से पत्रकार हैं जो पत्रकारिता,मानवाधिकार और आरटीआई से जुड़े दर्जनों राष्ट्रीय स्तर के संगठनों में पदाधिकारी हैं जो अपने पैने आरटीआई आवेदनों के चलते सामाजिक क्षेत्र में अपनी एक अलग ही पहचान रखते हैं द्य एक विशेष बातचीत में तनवीर ने बताया कि उन्होंने साल 2019 के दिसम्बर महीने में प्रमुख सचिव नगर विकास कार्यालय के जन सूचना अधिकारी से 7 बिन्दुओं पर सूचना मांगी थी। बकौल तनवीर जब 30 दिन में उनको कोई भी सूचना नहीं दी गई तो उन्होंने इस साल के जनवरी महीने में सूचना आयोग में सूचना का अधिकार अधिनियम की धारा 18 के तहत शिकायत दे दी। आयोग ने तनवीर की शिकायत को दर्ज करके इस साल के जून महीने में प्रमुख सचिव नगर विकास कार्यालय के जन सूचना अधिकारी को नोटिस भेजते हुए जुलाई महीने में पहली और नवम्बर महीने में दूसरी सुनवाई की लेकिन प्रमुख सचिव नगर विकास कार्यालय के जन सूचना अधिकारी ने न तो तनवीर को कोई सूचना दी और न ही  जन सूचना अधिकारी आयोग की सुनवाइयों में ही आये द्य इस प्रकार आयोग द्वारा पर्याप्त अवसर दिए जाने पर भी आरटीआई एक्ट की सूचनाएं नहीं देने और आयोग के आदेशों की बार-बार अवहेलना करने पर सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती ने जन सूचना आधिकारी को दोषी करार दिया और बीते 01 दिसम्बर को सूचना का अधिकार अधिनियम की धारा 20(1) के तहत 25 हज़ार रुपयों का जुरमाना ठोंक दिया है और जुर्माना बसूली का भी लिखित आदेश पारित किया है। अब तक दर्जनों जन सूचना अधिकारियों पर जुर्माना लगवा चुके समाजसेवी तनवीर ने बताया कि वे सूचना आयुक्त को अर्जी देकर प्रमुख सचिव नगर विकास कार्यालय के जन सूचना अधिकारी के खिलाफ सूचना का अधिकार अधिनियम की धारा 20(2) के तहत विभागीय दंडात्मक कार्यवाही का आदेश पारित करने की मांग करेंगे।

🕔shahzan abbas naqvi

11-12-2020-
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सूचना आयोग ने एक बार फिर सख्त रुख अख्तियार करते हुए सूबे के नगर विकास विभाग के सबसे बड़े अधिकारी के कार्यालय के पेंच कस दिए हैं। राजधानी के तेजतर्रार...

Read Full Article
महंत नृत्यगोपालदास की तबीयत ठीक, लखनऊ के मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज; पहुंचे अयोध्‍या

महंत नृत्यगोपालदास की तबीयत ठीक, लखनऊ के मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज; पहुंचे अयोध्‍या956

👤09-12-2020-श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास पूरे एक माह बाद लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल से छुट्टी पाने के बाद बुधवार को सायं वापस रामनगरी पहुंचे। नजदीकी शिष्यों एवं चिकित्सकों की निगरानी में उन्हें एंबुलेंस से अयोध्या लाया गया। बेहद सावधानी और आदरपूर्वक उन्हें एंबुलेंस से उतारकर व्हील चेयर से उनके कक्ष में पहुंचाया गया। इस कक्ष में उनके और चुनि‍ंदा चिकित्सकों के अलावा उनके निजी सेवक जगन्नाथदास एवं जानकीदास को ही जाने की इजाजत है। विहिप के प्रांतीय प्रवक्ता शरद शर्मा के अनुसार महाराजश्री के स्वास्थ्य को लेकर अति सजगता बरती जा रही है और ऐसा कुछ नहीं होने दिया जायेगा, जिससे उनके पुन: संक्रमित होने की आशंका हो। इस मौके पर जिलाधिकारी अनुजकुमार झा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. घनश्याम सि‍ंंह,  महंत नृत्यगोपालदास के उत्तराधिकारी महंत कमलनयनदास, कृपालु रामदास आदि सहित बड़ी संख्या में संत एवं श्रद्धालु मौजूद रहे। मेदांता के चिकित्सकों ने शनिवार को ही उनके स्वास्थ्य में सुधार का बुलेटिन जारी किया था। तभी अस्पताल से उनके डिस्चार्ज होने की उम्मीद की जाने लगी थी। गत नौ नवंबर को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद महंत नृत्यगोपालदास को एंबुलेंस से लखनऊ ले जाया गया और मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें सांस लेने में तकलीफ व सीने में दर्द था। डॉक्टरों की जांच में फेफड़े की नसों में रक्त का थक्का जमा मिला। हालांकि नृत्यगोपालदास की तबियत 13 अगस्त को ही बिगड़ गयी थी। वे कृष्ण जन्माष्टमी में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेने मथुरा स्थित कृष्णजन्मभूमि गये थे और कृष्ण जन्मोत्सव के दौरान ही उनकी तबियत बिगड़ी। अगले दिन जांच में वे कोरोनाग्रसत पाये गये। इसके बाद 24 दिनों तक वे गुडग़ांव स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती रहे। सात सितंबर को गुडग़ांव के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद अयोध्या लाये गये थे और चिकित्सकों की विशेष निगरानी में थे। इसके बावजूद उनकी तबियत पुन: बिगड़ी और उन्हें नौ नवंबर को दूसरी बार अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।  
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

09-12-2020-श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास पूरे एक माह बाद लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल से छुट्टी पाने के बाद बुधवार को सायं वापस रामनगरी पहुंचे।...

Read Full Article
लखनऊ में चार करोड़ से संवरेगा बुद्धेश्वर महादेव मंदिर, यूपीआरएनएसएस की टीम ने क‍िया न‍िरीक्षण

लखनऊ में चार करोड़ से संवरेगा बुद्धेश्वर महादेव मंदिर, यूपीआरएनएसएस की टीम ने क‍िया न‍िरीक्षण42

👤09-12-2020-
लखनऊ। मोहान रोड स्थित बुद्धेश्वर महादेव मंदिर के सौदर्यीकरण किया जाएगा। इसे लेकर बुधवार को विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने मंदिर परिसर में निरीक्षण किया। इस दौरान यूपीआरएनएसएस विभाग की ओर से मिट्टी का परीक्षण भी किया। बुद्धेश्वर महादेव मंदिर परिसर का लगभग 3 करोड़ 89 लाख की लागत से सौदर्यीकरण  होने जा रहा है। बुद्धेश्वर महादेव मंदिर के चारोंतरफ राजस्थान के बंशी पहाड़पुर का पत्थर रेड सेड स्टोन लगाया जाएगा। दर्शनार्थियों के लिए रेलिंग शेड्स, पर्यटकों के बैठने के लिए गार्डेन व बेंच, पिछले निकास द्धार पर कांवरियों के लिए स्नान घर व कांवड़ स्टैण्ड की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा परिसर में चैतरफा सड़क निर्माण, परिसर के सभी मंदिरों में शेड स्टोन की क्लेडिंग की जाएगी। मंदिर परिसर की बाउंंड्रीवाल के पास मुख्य मार्ग पर पूजन सामग्री विक्रेताओं के लिए दुकानें आदि का साैंदर्यीकरण किया जाएगा। इसे लेकर विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान यूपीआरएनएसएस एजेन्सी की ओर से मिट्टी का परीक्षण किया गया।  वहीं विधायक के पहुंचने की जानकारी पर क्षेत्रीय महिलांए समस्याओं को लेकर पहुंच गई। जहां विधायक ने उनकी समस्याओं को सुनकर निस्तारण का आश्वासन दिया। इस मौके पर महंत लीलापुरी, रामशंकर राजपूत, सौरभ श्रीवास्तव, राजेश शुक्ला, अनिल रस्तोगी, विजय शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद थे।मोहान रोड स्थित बुद्धेश्वर महादेव का मंदिर ऐसा मंदिर है जहां सोमवार के बजाय बुधवार काे भगवान शिव की पूजा होती है। श्रावण के महीने में बुधवार को मेला भी लगता है। मंदिर की स्थापना को लेकर कई कथानक हैं। महंत लीलापुरी ने बताया कि पहला कथानक यह है कि अयोध्या से जब मां सीता का श्रीराम ने त्याग किया था। लक्ष्मण जी उन्हेें वन में छोड़ने इसी रास्ते से गए थे। सीताजी ने यहीं पर स्नान किया था और लक्ष्मण जी परेशान थे कि मां समान भाभी को कैसे वन में छोड़े उसी समय उन्होंने ने शिव जी की स्थापना की। भगवान शिव की कृपा से ही उन्हें विश्वास हुआ की श्रीराम भगवान विष्णु और मां जानकी मां लक्ष्मी का अवतार हैं। इसका ज्ञान होने पर विचलित मन शांत हुआ और वह सीता जी को वन में खुशी से छोड़ आए। वह दिन बुधवार था।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

09-12-2020-
लखनऊ। मोहान रोड स्थित बुद्धेश्वर महादेव मंदिर के सौदर्यीकरण किया जाएगा। इसे लेकर बुधवार को विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने मंदिर परिसर में निरीक्षण किया। इस दौरान...

Read Full Article
RPF में तैनात दारोगा के सीने पर गोली मारकर हत्या, झाड़ियों में मिला शव; मौके से मिली सर्विस पिस्टल

RPF में तैनात दारोगा के सीने पर गोली मारकर हत्या, झाड़ियों में मिला शव; मौके से मिली सर्विस पिस्टल794

👤09-12-2020-\r\nलखनऊ। राजधानी में मवैया से मानकनगर स्टेशन के बीच बने रेलवे के यार्ड के पास आरपीएफ के दारोगा पूरन सिंह नेगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बुधवार सुबह झाड़ियों के बीच उनका खून से लथपथ शव मिला। गोली बायीं ओर सीने पर लगी थी। पुलिस ने मौके से सर्विस पिस्टल, नौ कारतूस और पर्स बरामद की है। वह मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले थे। परिवार दिल्ली बदरपुर में रह रहा था। \r\n\r\nड्यूटी न पहुंचने पर विभागीय अधिकारियों ने शुरू की खोजबीन, लोकेशन ट्रेस कर पहुंचे शव तक : \r\n\r\nइंस्पेक्टर आलमबाग ने बताया कि पूरन यहाँ आलमबाग के सरदारी खेड़ा में किराए के मकान में रहते थे। पत्नी और दो बच्चे दिल्ली में रहते हैं। चारबाग में उनकी तैनाती थी। सोमवार को शाम सात बजे से रात 10 बजे की ड्यूटी करने के लिए गए थे। उसके बाद मंगलवार सुबह 10 बजे से उनकी फिर ड्यूटी थी। ड्यूटी पर न पहुंचने पर विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनके फोन किया तो रिंग जा रही थी पर फोन रिसीव नहीं हुआ। विभागीय अधिकारी और कर्मचारी लगातार फोन करते रहें पर कुछ पता न चल सका। इसके बाद विभाग ने ही उच्चाधिकारियों को सूचना दी। आरपीएफ के कर्मचारियों ने ही सर्विलांस की मदद से पूर्ण की लोकेशन ट्रेस की। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। लोकेशन के आधार पर ट्रेस करके पुलिस यार्ड के पास पहुंची तो वहां झाड़ियों में खून से लथपथ शव पड़ा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर आलमबाग ने बताया कि पूरन के बायीं ओर साइन में गोली लगी है। उसके अलावा उनके शरीर पर कहीं कोई चोट खरोंच नहीं है। जिससे इसकी पुष्टि हो सके कि उनका किसी से संघर्ष हुआ है। परिवारीजनों को सूचना दे दी गई है। वह जो भी तहरीर देंगे और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

09-12-2020-\r\nलखनऊ। राजधानी में मवैया से मानकनगर स्टेशन के बीच बने रेलवे के यार्ड के पास आरपीएफ के दारोगा पूरन सिंह नेगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बुधवार सुबह झाड़ियों के बीच उनका...

Read Full Article
ठहरे पानी में 10 दिनों तक जीवित रह सकता है कोरोना वायरस

ठहरे पानी में 10 दिनों तक जीवित रह सकता है कोरोना वायरस128

👤09-12-2020-लखनऊ। लकड़ी से लेकर प्लास्टिक, स्टील, कपड़े व अन्य वस्तुओं पर कोरोना वायरस अलग-अलग दिनों तक सर्वाइव करता है, लेकिन ठहरे हुए पानी में यह वायरस 10 दिनों तक जीवित रह सकता है। साथ ही सप्लाई और नल के पानी में भी इतने ही दिनों तक सर्वाइव कर सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार सीवेज वाटर में यह दो से चार दिनों तक जीवित रह सकता है। एरिजोना विश्वविद्यालय के नेशनल साइंस फाउंडेशन वॉटर क्वालिटी सेंटर की ओर से किए गए शोध में यह बात सामने आई है।  एसजीपीजीआइ व लोहिया संस्थान के विशेषज्ञ बताते हैैं कि इस शोध के अनुसार यदि नल के पानी व बेसिन या सप्लाई के पानी में कोरोना वायरस आ चुका है तो यह स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में पहुंचकर उसे संक्रमित कर सकता है। विज्ञानियों का दावा है कि फिल्टर व गैर फिल्टर टैप वाटर (नल या सप्लाई के पानी) अथवा ठहरे हुए जल में कोरोना वायरस चार से 23 डिग्री तक के तापमान पर 10 दिनों तक व सीवेज वाटर में यह 23 डिग्री तापमान तक दो से चार दिनों तक जीवित रह सकता है। यहां वायरस के सर्वाइवल में तापमान के अलावा उसमें मौजूद आर्गेनिक मैटर का लेवल व प्रतिरोधी बैक्टीरिया काफी अहम होता है। विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना वायरस पोलियो वायरस-1 की तरह ही सर्वाइव करता है, लेकिन फर्क यह है कि पोलियो का वायरस कोरोना से ज्यादा दिनों तक टैप और सीवेज के वाटर में जीवित रहता है। एसजीपीजीआइ में माइक्रोबायोलॉजी की विभागाध्यक्ष डॉ. उज्ज्वला घोषाल कहती हैं कि कई बार सीवेज का पानी लीकेज के जरिये सप्लाई के पानी व नल के पानी में मिल जाता है जो जिससे संक्रमण का खतरा हो सकता है। सभी जगह के पानी में इसका खतरा नहीं है, लेकिन यह कहां के पानी में हो सकता है, इस बारे में बिना जांच के कुछ कहना संभव नहीं है। इसलिए लोगों को सावधान रहना जरूरी है। पानी का क्लोरीनीकरण करके वायरस को नष्ट किया जा सकता है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

09-12-2020-लखनऊ। लकड़ी से लेकर प्लास्टिक, स्टील, कपड़े व अन्य वस्तुओं पर कोरोना वायरस अलग-अलग दिनों तक सर्वाइव करता है, लेकिन ठहरे हुए पानी में यह वायरस 10 दिनों तक जीवित रह सकता है। साथ...

Read Full Article
प्रथम श्रेणी को ही मिलेगा शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ, 15 दिसंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

प्रथम श्रेणी को ही मिलेगा शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ, 15 दिसंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन265

👤09-12-2020-लखनऊ। यदि आप समाज कल्याण विभाग की ओर से मिलने वाली शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको प्रथम श्रेणी में पास होना होगा। इससे कम अंक मिलने पर शुल्क प्रतिपूर्ति मिलना तो दूर आप आवेदन ही नहीं कर सकेंगे। यही नहीं 60 फीसद की न्यूनतम योग्यता के साथ ही मेरिट के आधार पर शुल्क प्रतिपूर्ति का भुगतान किया जाएगा। मेरिट बढ़ भी सकती है। बदली नियमावली के तहत स्नातक स्तर के कोर्स में प्रवेश लेकर शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों का इंटर में 60 फीसद अंक अनिवार्य है। 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन करना है। इसके बाद सुविधा नहीं मिलेगी। बुधवार को दैनिक जागरण के प्रश्न पहर में राजधानी के जिला समाज कल्याण अधिकारी डाॅॅ. अमरनाथ यती ने शुल्क प्रति पूर्ति से संबंधित पाठकों के सवालों के जवाब देकर उनका समाधान किया। उत्तर-यदि आपने आवेदन किया है और आपके दस्तावेज पूरे हैं तो आपको यह सुविधा मिलेगी, बस बजट होने अनिवार्य है। सीमित बजट के आधार पर चयन किया जाता है।उत्तर-हर कक्षा के विद्यार्थियों को शुल्कप्रतिपूर्ति का भुगतान करने का प्रावधान है। 15 दिसंबर दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकती हैं।2020-21 वित्तीय वर्ष में शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए सामान्य वर्ग के 52,500 लाख रुपये और अनुसूचित जाति व जनजाति के शुल्क प्रतिपूर्ति व छात्रवृत्ति के लिए 98,012 लाख रुपये का बजट स्वीकृत है। पूर्व दशम कक्षा नौ और 10 और दशमोत्तर कक्षा 12 के ऊपर विद्यार्थियों को पैसा दिया जाएगा। विद्यार्थी वेबसाइट scholarship.up.nic.in पर जाकर जानकारी ले सकते हैं। पॉलीटेक्निक और आइटीआइ के विद्यार्थियों को शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ मिलेगा। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

09-12-2020-लखनऊ। यदि आप समाज कल्याण विभाग की ओर से मिलने वाली शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको प्रथम श्रेणी में पास होना होगा। इससे कम अंक मिलने पर शुल्क प्रतिपूर्ति...

Read Full Article
ओवरस्पीडिंग हो या ओवरटेकिंग, बस में बैठे यात्री 'सुगम एप' के जरिये सीधा दर्ज कर सकेंगे शिकायत

ओवरस्पीडिंग हो या ओवरटेकिंग, बस में बैठे यात्री 'सुगम एप' के जरिये सीधा दर्ज कर सकेंगे शिकायत150

👤08-12-2020-\r\nलखनऊ। अब ज्यादा वक्त नहीं है यात्री बहुत जल्द अपनी सीधी शिकायत परिवहन निगम के जिम्मेदारों तक आसानी से पहुंचा सकेंगे। बस में बैठे-बैठे ही न केवल शिकायत बल्कि वीडियो और तस्वीरें भी यात्री चंद पलों में उच्चाधिकारियों तक भेज सकेंगे। इसका माध्यम बनने जा परिवहन निगम का सुगम एप। पोर्टल तैयार हो गया है। इसका लोकार्पण जल्द ही होगा। महीनेभर में इसे यात्रियों के लिए क्रियाशील कर दिया जाएगा। इससे यात्री बस सेवाओं की दिक्कत हो या फिर कर्मियों का आचरण संबंधित शिकायत को जिम्मेदारों तक आसानी से पहुंचा सकेंगे। यही नहीं यात्री बस सेवाओं और बस स्टेशनों के बारे में अपना फीड बैक भी पोर्टल पर भेज सकेगा।\r\nशिकायतों से यात्री करा सकेगा अफसरों को सीधे रूबरू\r\n\r\nओवरस्पीडिंग\r\nगलत तरीके से ओवरटेकिंग\r\nबस का अनधिकृत ढाबे पर रोका जाना\r\nशीशे गंदे और टूटे हैं।\r\nरोडवेज कर्मी का आचरण ठीक नहीं अथवा उसने वर्दी नहीं पहनी है।\r\n\r\nबस स्टेशन पर सुविधा नहीं है आदि सुविधाओं से जुड़ी तमाम आवश्यक चीजों को यात्री एप के माध्यम से रोडवेज के जिम्मेदारों तक आसानी से पहुंचा सकेगा। यात्री समस्या की तस्वीर, वीडियो आदि बनाकर इसे पोर्टल में डाल सकता है।\r\nऐसे करेगा काम\r\nयात्री सुगम एप लोड करेगा। इसमें अपना मोबाइल नंबर, यात्रा की तारीख, टिकट का विवरण या फिर उसकी तस्वीर शेयर करेगा। इसके बाद मुसाफिर अपना फीड बैक अथवा सुझाव बनाई गई कैटेगरी में भरता चला जाएगा। शिकायत अपलोड होते ही बस की लोकेशन समेत पूरी सूचना मुख्यालय समेत मॉनीटरिंग सेल को जाएगी। जिन समस्याओं का त्वरित निस्तारण संभव होगा उसका निकाला जाएगा।  तय समयावधि में शिकायत की जांच करा एक्शन की सूचना यात्री को दी जाएगी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

08-12-2020-\r\nलखनऊ। अब ज्यादा वक्त नहीं है यात्री बहुत जल्द अपनी सीधी शिकायत परिवहन निगम के जिम्मेदारों तक आसानी से पहुंचा सकेंगे। बस में बैठे-बैठे ही न केवल शिकायत बल्कि वीडियो और...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article