Back to homepage

Latest News

10 लाख की लूट के आरोपित ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, दो टुकड़ों में शव देख लोगों के खड़े हो गए रोंगटे

10 लाख की लूट के आरोपित ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, दो टुकड़ों में शव देख लोगों के खड़े हो गए रोंगटे224

👤06-01-2021-
लखनऊ। राजधानी स्‍थित कैसरबाग में जय अम्बे एसोसिएट कलेक्शन कंपनी में एक जनवरी को हुई मारपीट और 10 लाख की लूट के मामले में आरोपित सर्वेंद्र कुमार (31) ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। गोमतीनगर विस्तार क्षेत्र में मल्हौर व दिलकुशा के बीच रेलवे ट्रैक पर उसका क्षत-विक्षत हालत में शव पड़ा मिला। शव का हाल देख आस-पास मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजा है। आरोपित की तलाश में पुलिस दबिश दे रही थी। गेट मैन ने पुलिस को दी सूचना, पहचान पत्र से हुई शिनाख्‍त इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार अखिलेश चंद्र पांडेय के मुताबिक, मंगलवार देर रात रेलवे स्टेशन के गेट मैन जितेंद्र मिश्र ने रेलवे ट्रैक पर एक क्षत-विक्षत शव पड़ा होने की सूचना दी थी। उन्होंने बताया कि ट्रेन के आगे कूदकर एक व्यक्ति ने जान दे दी है। शव मल्हौर व दिलकुशा के बीच रेलवे लाइन पर पड़ा है। पुलिस ने छानबीन की तो शव के पास से एक पहचान पत्र मिला। उसके आधार पर शव की शिनाख्त मूलरूप से हरदोई के बेनीगंज ग्राम चपतकलां निवासी सर्वेंद्र कुमार के रूप में हुई। सर्वेंद्र राजधानी स्थित विनीत खंड दो में रहता था। 
🕔tanveer ahmad

06-01-2021-
लखनऊ। राजधानी स्‍थित कैसरबाग में जय अम्बे एसोसिएट कलेक्शन कंपनी में एक जनवरी को हुई मारपीट और 10 लाख की लूट के मामले में आरोपित सर्वेंद्र कुमार (31) ने ट्रेन के आगे कूदकर...

Read Full Article
लखनऊ में दूसरा COVID-19 वैक्‍सीन का ड्राई रन शुरू, प्रत्येक केंद्र पर 2 सेशन में टीकाकरण

लखनऊ में दूसरा COVID-19 वैक्‍सीन का ड्राई रन शुरू, प्रत्येक केंद्र पर 2 सेशन में टीकाकरण556

👤05-01-2021-लखनऊ।  कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर राजधानी लखनऊ में 12 केंद्रों पर मंगलवार को दूसरा पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) किया गया। एसजीपीजीआई, केजीएमयू, लोहिया संस्थान, सहारा, मेदांता, लोकबंधु, रामसागर मिश्र-बीकेटी, एरा मेडिकल कॉलेज के अलावा काकोरी, माल, मलिहाबाद, इंदिरानगर में कोरोना के टीकाकरण का पूर्वाभ्यास हो रहा है। प्रत्येक केंद्र पर 2 सेशन में ड्राई रन किया जाएगा। प्रत्येक केंद्र पर छह-छह वैक्सीनेटर तैनात किए गए हैं। वहीं हर केंद्र पर पांच नोडल अधिकारी भी मौजूद हैं, जिनमें स्वास्थ्य विभाग प्रशासन से लेकर पुलिस व प्रशासन के भी नोडल अधिकारी हैं। प्रत्येक केंद्र पर हर सेशन में 25-25 लोगों पर पूर्वाभ्यास किया जाना है। वहीं, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ स्‍थित राम मनोहर लोहिया संस्थान में कोरोना वैक्सीन के लिए चल रहे पूर्वाभ्यास का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। बिना पूर्व सूचना के सीएम के पहुंचने से डॉक्टरों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। इस दौरान जिलाधिकारी अभि‍षेक प्रकाश और सीएमओ मौके पर मौजूद रहे। उनके साथ में उच्च चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय भटनागर भी मौजूद रहे।  अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि यूपी के सभी 75 जिलों में कोरोना वैक्‍सीन रोलआउट के लिए ड्राई रन सुबह 10 बजे शुरू होकर शाम 4:00 बजे तक चलेगा। जिसमें दो सत्र होंगे। यह हमें तैयारी में अंतराल की पहचान करने और सुधारात्मक कदम उठाने में मदद करेगा ताकि वास्तविक टीकाकरण होने पर सब कुछ सुचारू रूप से हो सके। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

05-01-2021-लखनऊ।  कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर राजधानी लखनऊ में 12 केंद्रों पर मंगलवार को दूसरा पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) किया गया। एसजीपीजीआई, केजीएमयू, लोहिया संस्थान, सहारा, मेदांता,...

Read Full Article
गोरखपुर के इस रबर डैम पर गोलियों का नहीं होगा असर, इसी माह सीएम करेंगे उद्घाटन

गोरखपुर के इस रबर डैम पर गोलियों का नहीं होगा असर, इसी माह सीएम करेंगे उद्घाटन924

👤05-01-2021-गोरखपुर । हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) के खाद कारखाना में बनाए गए रबर डैम (बांध) का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्र सरकार के रसायन व उर्वरक मंत्री उद्घाटन करेंगे। सोमवार को नई दिल्ली में एचयूआरएल के अफसरों की बैठक में 12-15 जनवरी के बीच उद्घाटन का निर्णय लिया गया। अफसरों ने मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री से समय मांगा है। खाद कारखाना को पर्याप्त पानी की आपूर्ति के लिए चिलुआताल के किनारे रबर डैम का निर्माण किया गया है। चिलुआताल में बना रबर बांध 65 मीटर लंबा और दो मीटर ऊंचा है। इसमें आधे घंटे में हवा भरी जा सकती है। जरूरत के अनुसार हवा कम की जा सकती है। दक्षिण कोरिया की तकनीक पर रबर डैम का निर्माण किया गया है। देश में पहली बार इस विधि से डैम बनाया गया है। रबर डैम पूरी तरह बुलेट प्रूफ है। इससे रबर के नौ लेयर से तैयार किया गया है। इसके निर्माण पर 28 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। एचयूआरएल के खाद कारखाना को प्रति घंटा 1450 क्यूबिक घन मीटर पानी की जरूरत होगी। चिलुआताल में 20 लाख क्यूबिक मीटर पानी स्टोर करने की व्यवस्था की गई है। रबर बांध की मदद से पानी चिलुआताल में हमेशा भरा रहेगा। यदि पानी कम होगा तो रबर की हवा निकाल कर नदी से आने वाले पानी इकट्ठा किया जाएगा। पानी के लिए खाद कारखाना प्रबंधन और नगर निगम प्रशासन ने करार भी किया है। 
🕔tanveer ahmad

05-01-2021-गोरखपुर । हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) के खाद कारखाना में बनाए गए रबर डैम (बांध) का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्र सरकार के रसायन व उर्वरक मंत्री...

Read Full Article
उन्नाव में आप के विधायक को आधी रात के बाद पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस से किया गया बाहर, विधायक ने किया ट्वीट

उन्नाव में आप के विधायक को आधी रात के बाद पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस से किया गया बाहर, विधायक ने किया ट्वीट886

👤05-01-2021-उन्नाव। दिल्ली के सीएम तथा आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद से ही उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में बेहद सक्रिय है। उत्तर प्रदेश के प्रभारी और आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के साथ ही अब पार्टी के अन्य नेता तथा विधायक उत्तर प्रदेश में अपना दखल बढ़ा रहे हैं।  उन्नाव में सोमवार देर शाम पहुंचे दिल्ली के जनकपुरी से आम आदमी पार्टी के विधायक राजेश ऋषि को उन्नाव जिला प्रशासन ने देर रात करीब 12 बजे पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस खाली करने का फरमान सुना दिया। विधायक को मंगलवार को उन्नाव में पार्टी के जिला कार्यालय का उद्घाटन करना है। इस कृत्य को लेकर आम आदमी पार्टी के जिला तथा प्रदेश के कार्यकर्ताओं में खासा रोष है। विधायक राजेश ऋषि को उन्नाव में पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में रोका गया था। इसके बाद जिला प्रशासन ने आधी रात में सरकारी गेस्ट हाउस से बाहर कर दिया। यह आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के नेताओं ने एक ट्वीट किया है। उन्नाव में पार्टी के जिलाध्यक्ष महेंद्र बहादुर सिंह का कहना है कि दिल्ली से विधायक राजेश ऋषि सोमवार रात आए थे। इसके बाद उन्हेंं पहले तो लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में पहले प्रवेश नहीं दिया गया और जब प्रवेश दिया गया तो थोड़ी देर बाद ही उन्हेंं बाहर जाने के लिए दबाव बनाया जाने लगा।  
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

05-01-2021-उन्नाव। दिल्ली के सीएम तथा आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद से ही उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में बेहद...

Read Full Article
आगरा के कांवेंट स्‍कूल की Teacher हुईं अश्‍लील ऑफर्स से परेशान, जांच में खुला मामला, छात्र ही निकला कर्ता-धर्ता

आगरा के कांवेंट स्‍कूल की Teacher हुईं अश्‍लील ऑफर्स से परेशान, जांच में खुला मामला, छात्र ही निकला कर्ता-धर्ता637

👤05-01-2021-आगरा । आगरा में एक अंग्रेजी माध्यम के स्कूल मेेें पढ़ाने वाली शिक्षिका अजीब मुसीबत में घिर गईं। उनके पास दनादन अश्‍लील ऑफर्स वाले फोन कॉल्‍स आने लगे। लोग रात गुजारने के बदले फीस जमा कराने को अकाउंट नंबर पूछने लगे। एक फोन काटा तो दूसरा आया। टीचर ने पुलिस की शरण ली। साइबर सेल ने पड़ताल की तो टीचर की प्रोफाइल अश्‍लील वेबसाइट पर पोस्‍ट थी और उन्‍हें एस्‍कार्ट के रूप में दर्शाते हुए फोन नंबर भी दिया गया था। पुलिस ने गहराई से तहकीकात की तो एकतरफा इश्‍क का शिकार नाबालिग छात्र कर्ताधर्ता निकला। शिक्षिका को सबक सिखाने के इरादे से उसने ये हरकत की। पुलिस ने नाबालिग छात्र और उसके बालिग साथी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित 11वीं कक्षा का छात्र है। मामला शहर के अंग्रेजी माध्यम के एक स्कूल का है। उनसे अंग्रेजी माध्यम के एक स्कूल में पढ़ने वाले ग्यारहवीं कक्षा के छात्र ने ट्यूशन पढ़ने के लिए संपर्क किया। छात्र पूर्व में शिक्षिका के स्कूल में पढ़ा था। इसलिए उन्होंने उसे ट्यूशन पढ़ाना स्वीकार कर लिया। ग्यारहवीं का छात्र करीब दो महीने शिक्षिका से ट्यूशन पढ़ा। इसके बाद वहां से ट्यूशन छोड़ दिया। छात्र ने इस दौरान शिक्षिका का मोबाइल नंबर ले लिया था। करीब दो महीने पहले उसने शिक्षिका की फेसबुक पर प्रोफाइल से उनकी कई फोटो ले लीं। इन फोटो को एडिट करके छात्र ने उसे अश्लील वेबसाइट पर उनके मोबाइल नंबर के साथ डाल दिया। छात्र ने शिक्षिका को ताजनगरी की एस्कार्ट बताया। शिक्षिका को रात भर एस्कार्ट करने के लिए उसकी फीस 1500 रुपये बताई। छात्र की करतूत का शिक्षिका को पता नहीं चला। उनके जब एस्कार्ट करने के लिए दिन-रात कई सौ फोन आने शुरू हो गए। कालर उनको ई-वालेट में एस्कार्ट की फीस ट्रांसफर करने और उनसे मिलने की जगह पूछने लगे। इससे शिक्षिका परेशान हो गईं। उन्होंने छानबीन की ताे पता चला कि उनका मोबाइल नंबर और अश्लील फोटो इंटरनेट मीडिया में अश्लील वेबसाइट पर पड़े हुए हैं। यह जानने के बाद उनके होश उड़ गए। वह डिप्रेशन में आ गईं। उन्होंने साइबर सेल में इसकी शिकायत की। उसने वेबसाइट से उनके फोटो और मोाबाइल नंबर डिलीट करने के बाद जांच शुरू की।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

05-01-2021-आगरा । आगरा में एक अंग्रेजी माध्यम के स्कूल मेेें पढ़ाने वाली शिक्षिका अजीब मुसीबत में घिर गईं। उनके पास दनादन अश्‍लील ऑफर्स वाले फोन कॉल्‍स आने लगे। लोग रात गुजारने...

Read Full Article
मुरादाबाद में एंटी रोमियो स्क्वायड लापता, छात्राओं को परेशान करने वाले शोहदे को कालेज प्रबंधन ने दबोचा

मुरादाबाद में एंटी रोमियो स्क्वायड लापता, छात्राओं को परेशान करने वाले शोहदे को कालेज प्रबंधन ने दबोचा717

👤05-01-2021-मुरादाबाद। मिशन शक्ति के तहत भले ही पुलिस ने बेटियों की सुरक्षा के नाम पर अपनी पीठ थपथपा ली मगर, शोहदों के हौसले फिर बढ़ने लगे हैैं। क्षेत्र की कुछ छात्राओं को ये शोहदे बेखौफ ढंग से परेशान कर रहे थे। आए दिन छेड़छाड़ करते। हारकर छात्राओं ने अपनी व्यथा कॉलेज प्रबंधन को बताई, जिस पर प्रबंधक व प्रधानाचार्य समेत समूचा स्टाफ उनकी मदद को आगे आया। सोमवार को शोहदों पर टूट पड़े। एक को दबोच भी लिया। इस दौरान दो शोहदे चकमा देकर भाग निकले। महिला प्रधानाचार्य ने पुलिस को तहरीर दी है।  सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित अगवानपुर नगर पंचायत में वनस्थली बालिका इंटर कॉलेज है। छजलैट थाना क्षेत्र के गांव से तमाम छात्राएं पढ़ने आती हैैं। सोमवार को छुट्टी के बाद कुछ छात्राएं गांव लौट रही थीं। वे कांठ रोड स्थित सेरुवा चौराहे पहुंची, तभी वहां पहले से मौजूद शोहदों ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। बेखौफ होकर उन्हें भरे चौराहे पर घेर लिया। उधर, मामला स्कूल प्रबंधन तक पहुंचा तो सभी हरकत में आ गए। कॉलेज की प्रधानाचार्य सुनीता रानी, प्रबंधक हरिओम गुप्ता व चौकीदार गनपत सिंह समेत एक दर्जन स्कूल कर्मी मौके पर पहुंचे। मदद देख छात्राओं का भी हौसला बढ़ा और वे शोहदों पर टूट पड़ीं। घेराबंदी कर ली। आखिर में प्रधानाचार्य ने छात्राओं की मदद से एक शोहदे को दबोच लिया। दो आरोपित प्रबंधक व चौकीदार को धक्का देकर भाग निकले। एक शोहदे ने चौकीदार के हाथ में काटा भी। हंगामे के बाद चौकी इंचार्ज अगवानपुर गोपाल ङ्क्षसह मौके पर पहुंचे। शोहदे को हिरासत में लिया। प्रधानाचार्य का कहना है, अगर पुलिस ने नहीं सुनी तो एसएसपी से मिलेंगे।  प्रधानाचार्य सुनीता रानी ने बताया कि एक जनवरी को भी छात्राओं के साथ छेड़छाड़ हुई थी। शोहदों ने उनके अपहरण तक का दुस्साहस किया था। तब एक राहगीर ने छात्राओं को बचाया था। हालांकि, गुस्साए शोहदों ने मददगार राहगीर को ही पीट डाला था। इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई मगर, कोई सुनवाई नहीं हुई। सिविल लाइंस थाना प्रभारी दरवेश कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है। एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पूछताछ हो रही है। फरार आरोपितों की पहचान जल्द सामने आएगी। जल्द ही मुकदमा दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

05-01-2021-मुरादाबाद। मिशन शक्ति के तहत भले ही पुलिस ने बेटियों की सुरक्षा के नाम पर अपनी पीठ थपथपा ली मगर, शोहदों के हौसले फिर बढ़ने लगे हैैं। क्षेत्र की कुछ छात्राओं को ये शोहदे...

Read Full Article
यूपी के 75 जिलों में ड्राई रन शुरू, लखनऊ के RML अस्‍पताल का CM योगी ने किया निरिक्षण

यूपी के 75 जिलों में ड्राई रन शुरू, लखनऊ के RML अस्‍पताल का CM योगी ने किया निरिक्षण994

👤05-01-2021-लखनऊ।  उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में मंगलवार यानी आज कोरोना वैक्सीन लगाने का पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) सुबह 10 बजे शुरू हुआ। इस दौरान राजधानी स्‍थित राम मनोहर लोहिया संस्थान में कोरोना वैक्सीन के लिए चल रहे पूर्वाभ्यास का औचक निरीक्षण मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ करने पहुंचे। किया। बिना पूर्व सूचना के सीएम के पहुंचने से डॉक्टरों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। इस दौरान राजधानी स्‍थित राम मनोहर लोहिया संस्थान में कोरोना वैक्सीन के लिए चल रहे पूर्वाभ्यास का औचक निरीक्षण मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ करने पहुंचे। किया। बिना पूर्व सूचना के सीएम के पहुंचने से डॉक्टरों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। उनके साथ में उच्च चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय भटनागर भी मौजूद रहे। लोहिया संस्थान के निदेशक डॉ ए के सिंह की मौजूदगी में सीएम योगी ने पूर्वाभ्यास के लिए बने केंद्र पर कुछ मिनट तक रुके। लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ श्रीकेश सिंह ने बताया कि सीएम योगी के आने का कोई पूर्व कार्यक्रम तय नहीं था। उन्होंने अचानक पहुंचकर कोविड के लिए चल रहे पूर्वाभ्यास का जायजा लिया और कुछ ही मिनट रुके। बता दें, बीते सोमवार को सीएम ने सभी जिलाधिकारियों को ड्राई रन स्थल पर 45 मिनट पहले पहुंचने के निर्देश दिए थे। आज राजधानी में एसजीपीजीआई, केजीएमयू, लोहिया संस्थान, सहारा, मेदांता, लोकबंधु, रामसागर मिश्र-बीकेटी, एरा मेडिकल कॉलेज के अलावा काकोरी, माल, मलिहाबाद, इंदिरानगर में कोरोना के टीकाकरण का पूर्वाभ्यास होगा। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं। ताकि इस बार पहले पूर्वाभ्यास के दौरान हुई कमियां रिपीट ना हों।  वहीं, पीजीआई में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर अमित अग्रवाल और चीफ नर्सिंग ऑफीसर कालिब सोलंकी की देखरेख में वैक्सीन का ड्राई रन 50 लोगों पर हुआ। सीमा शुक्ला,  सुजान सिंह सहित अन्य लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल किया गया। पुरानी ओपीडी में ट्रायल रन हुआ। यहां पर वैक्सीनेशन के लिए तीन कक्ष बनाए गए हैं, जहां पर अलग-अलग प्रक्रियाएं होंगी। संस्थान प्रशासन ने तय किया है कि अस्पताल में काम करने वाले सभी परमानेंट और आउटसोर्स कर्मचारियों को वैक्सीन दिया जाएगा। उधर, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि यूपी के सभी 75 जिलों में कोरोना वैक्‍सीन रोलआउट के लिए ड्राई रन सुबह 10 बजे शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगा। यह हमें तैयारी में अंतराल की पहचान करने और सुधारात्मक कदम उठाने में मदद करेगा ताकि वास्तविक टीकाकरण होने पर सब कुछ सुचारू रूप से हो सके। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

05-01-2021-लखनऊ।  उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में मंगलवार यानी आज कोरोना वैक्सीन लगाने का पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) सुबह 10 बजे शुरू हुआ। इस दौरान राजधानी स्‍थित राम मनोहर लोहिया संस्थान...

Read Full Article
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को जन्मदिन की बधाई देने उनके आवास पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को जन्मदिन की बधाई देने उनके आवास पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ121

👤05-01-2021-लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का आज यानी पांच जनवरी को 88वां जन्मदिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह फोन करके कल्याण सिंह को जन्मदिन की बधाई दी, जबकि लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कल्याण सिंह को उनके घर पर जाकर जन्मदिन की शुभकामना प्रेषित की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वयोवृद्ध भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को फोन पर उनके 88वें जन्मदिन की बधाई दी और उनके दीर्घायु जीवन की कामना की। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि कल्याण सिंह से फोन पर बात की और उन्हेंं जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उनका जीवन जन कल्याण और गरीबों को सशक्त करने के लिए समॢपत रहा। उत्तर प्रदेश के कायाकल्प की दिशा में उनके प्रयासों के लिए उनकी प्रशंसा की जाती है। मैं उनके दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं। उत्तर प्रदेश प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के 88वें जन्मदिन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके आवास पर जाकर कल्याण सिंह से भेंट की और उन्हेंं जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में मंत्री कल्याण सिंह के पौत्र संदीप सिंह भी मौजूद थे।सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रखर राष्ट्रवादी, जनप्रिय एवं जुझारू राजनेता, ओजस्वी वक्ता, कुशल प्रशासक, पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह जी को उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं प्रभु श्री राम से आपके स्वस्थ व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

05-01-2021-लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का आज यानी पांच जनवरी को 88वां जन्मदिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह फोन करके...

Read Full Article
चुनावी रंजिश में अंबेडकरनगर में ताबड़तोड़ फायर‍िंंग, दो सगे भाइयों को गोलियों से भूना

चुनावी रंजिश में अंबेडकरनगर में ताबड़तोड़ फायर‍िंंग, दो सगे भाइयों को गोलियों से भूना651

👤04-01-2021-अंबेडकरनगर  । चुनावी रंजिश में खून बहाने का खेल शुरू हो गया है। सोमवार को मतदाता सूची में नाम घटाने-बढ़ाने को लेकर हुए विवाद में निवर्तमान प्रधान के पति व सेना से सेवानिवृत उनके बड़े भाई पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर दोनों की हत्या कर दी गई। मामला राजेसुल्तानपुर थाना के मल्लूपुर मजगवां का है। बनकटा बुजुर्ग निवासी अमित सिंह ने मल्लूपुर मजगवां में मकान बनवाया है। वह यहां की मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराना चाह रहे थे। इसकी अंतिम तिथि गत तीन दिसंबर थी। सोमवार को आपत्ति की तिथि थी। अमित सिंह का नाम सूची में शामिल करने पर ग्राम प्रधान नीलम मिश्रा ने आपत्ति की थी। इसको लेकर सोमवार को दोनों पक्ष के लोग असलहों के साथ आलापुर तहसील पर जमा थे।ग्राम प्रधान नीलम की तरफ से उनके पति अनिल मिश्र तहसील पहुंचे। आपत्ति व निस्तारण को लेकर दोनों पक्ष तहसीलदार आलोक रंजन सिंह तथा एसडीएम धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव के कार्यालय में भी आमने-सामने हुए थे। अधिकारियों के समक्ष जोर आजमाइश के बाद भी विवाद का निस्तारण नहीं हो सका तो दोनों पक्ष वापस लौट गए। प्रधान पति अनिल मिश्रा सेना से रिटायर अपने भाई सुरेंद्र के साथ बोलेरो से घर वापस जा रहे थे। बोलेरो सुरेंद्र चला रहे थे। दोनों गांव के बाहरी रास्ते पर पहुंचे थे कि घात लगाए हमलावरों ने आगे बाइक लगाकर बोलेरो रोक लिया और अनिल व उनके भाई सुरेंद्र मिश्र पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

04-01-2021-अंबेडकरनगर  । चुनावी रंजिश में खून बहाने का खेल शुरू हो गया है। सोमवार को मतदाता सूची में नाम घटाने-बढ़ाने को लेकर हुए विवाद में निवर्तमान प्रधान के पति व सेना से सेवानिवृत...

Read Full Article
लखनऊ-कानपुर रेल खंड पर डिरेल हुआ डीजल-पेट्रोल से भरा टैंकर, बाल-बाल टला बड़ा हादसा

लखनऊ-कानपुर रेल खंड पर डिरेल हुआ डीजल-पेट्रोल से भरा टैंकर, बाल-बाल टला बड़ा हादसा117

👤03-01-2021-लखनऊ। लखनऊ-कानपुर रेल खंड पर रविवार को कानपुर से लखनऊ आ रहा टैंकर पटरी से अचानक डिरेल हो गया। घटना के दौरान डिब्बे का कपलिंग (हुक) टूट जाने से एक टैंकर बाकी टैंकर से अलग हो गया। जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी होने पर रेलवे अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन रेल कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंचे। बाद में क्रेन के जरिए पटरी से नीचे उतरे टैंकर को ठीक किया गया। इस घटना की वजह से कानपुर से लखनऊ आने वाली पटरी पर करीब 5 घंटे तक यातायात बाधित रहा। हालांकि, देर शाम तक रेलवे कर्मचारियों द्वारा पटरी की मरम्मत का कार्य जारी था।  दरअसल, रविवार को कानपुर की ओर से डीजल पेट्रोल भरे टैंकर युक्त मालगाड़ी लखनऊ आ रही थी। तभी दोपहर करीब 12:30 बजे हरौनी और पिपरसंड रेलवे स्टेशन के बीच सहिजनपुर गांव के सामने 12 नंबर हाल्ट के पास पहुंचते ही मालगाड़ी के बीच का एक डिब्बा अचानक पटरी से नीचे उतर गया। घटना के दौरान उस डिब्बे की कपलिंग (हुक) भी टूट गया। जिससे मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। बाद में घटना की जानकारी होते ही मालगाड़ी के चालक ने गाड़ी को वहीं रोक दिया। इसके बाद घटना की सूचना रेलवे अधिकारियों को दी गई। सूचना पाकर पहुंचे अधिकारियों ने काफी देर तक मौके पर जांच पड़ताल की।  वहीं, आनन-फानन क्रेन को मंगा कर पटरी से नीचे उतरे डिब्बे को सही किया गया। हालांकि, देर शाम तक रेलकर्मी पटरी की मरम्मत करने में जुटे रहे। वहीं इस घटना से कानपुर से लखनऊ की ओर आने वाली पटरी पर कई घंटे तक ट्रेनों का संचालन बाधित रहा। शुरुआती जांच में डिब्बे का हुक टूटने से घटना होना बताया जा रहा है, लेकिन ऐसा कैसे हुआ इसका स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चल सका है। फिलहाल घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

03-01-2021-लखनऊ। लखनऊ-कानपुर रेल खंड पर रविवार को कानपुर से लखनऊ आ रहा टैंकर पटरी से अचानक डिरेल हो गया। घटना के दौरान डिब्बे का कपलिंग (हुक) टूट जाने से एक टैंकर बाकी टैंकर से अलग हो...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article