Back to homepage

Latest News

लखनऊ में पांच थानों की पुलिस को चकमा देकर भागे गोवंश तस्कर, ट्रक से 29 सांड़ और एक गाय बरामद

लखनऊ में पांच थानों की पुलिस को चकमा देकर भागे गोवंश तस्कर, ट्रक से 29 सांड़ और एक गाय बरामद129

👤04-12-2020-\r\nलखनऊ।  राजधानी के पांच थानों की अत्याधुनिक पुलिस को शुक्रवार तड़के चकमा गोवंश तस्कर भाग निकलें। हालांकि, पुलिस ने तस्करों के ट्रक को बरामद कर लिया है। ट्रक से 29 सांड़ और एक गाय बरामद की है। पुलिस का दावा है कि तस्कर सांड़ और गायों को ट्रक में भरकर वध करने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने ट्रक नंबर के आधार पर चालक/मालिक समेत तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।\r\nआलमबाग से पीआरवी के जवानों ने किया था पीछा, कंट्रोल रूम को दी थी सूचना\r\nशुक्रवार तड़के गश्त के दौरान आलमबाग में पीआरवी जवानों ने संदिग्ध ट्रक को देखकर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। पीआरवी जवानों ने गाड़ी के रूट के बारे में भी जानकारी दी। इसके बाद कंट्रोल रूम से कैंट, गौतमपल्ली, गोमतीनगर, विभूतिखंड और चिनहट थाने को संदिग्ध ट्रक को पकड़ने के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया। उक्त थानों की पुलिस अलर्ट हुई पर शातिर तस्कर पुलिस को चमका देकर रूट से आगे निकल गए। सभी थाने के पुलिस कर्मियों के वायरलेस पर संदिग्ध ट्रक को पकड़ने के लिए लगातार जानकारी दी जा रही है। मैसेज मिलते ही चिनहट थाने के दारोगा संदीप मिश्रा और अन्य पुलिस कर्मी घेराबंदी करने को खड़े हो गए। ट्रक दिखा तो पुलिस कर्मियों ने दौड़कर चौतरफा उसे घेर लिया। पुलिस को देखकर संदिग्ध ट्रक के चालक ने रफ्तार पहले धीमी की इसके बाद बढ़ा दी। जिससे पुलिस कर्मी चकरा गए। यह देख फिर तस्कर चालक ने ट्रक की रफ्तार धीमी की और ट्रक से कूदकर भाग निकलें। इंस्पेक्टर चिनहट ने बताया कि चालक समेत तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। ट्रक रामपुर का है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

04-12-2020-\r\nलखनऊ।  राजधानी के पांच थानों की अत्याधुनिक पुलिस को शुक्रवार तड़के चकमा गोवंश तस्कर भाग निकलें। हालांकि, पुलिस ने तस्करों के ट्रक को बरामद कर लिया है। ट्रक से 29 सांड़...

Read Full Article
 शिक्षक लखनऊ खंड निर्वाचन से उमेश दिवेदी विजयी, स्नातक खंड में कांति सिंह आगे

शिक्षक लखनऊ खंड निर्वाचन से उमेश दिवेदी विजयी, स्नातक खंड में कांति सिंह आगे500

👤04-12-2020-\r\nलखनऊ।  लखनऊ शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए देर रात तक चल रही मतगणना में भाजपा प्रत्याशी उमेश कुमार द्विवेदी ने जीत दर्ज कर ली है।  कुल पड़े 17985 मतों में से 17077 वैध मतों की गिनती में उमेश द्विवेदी को 7065 वोट मिले। उन्‍होंने डॉ महेंद्रनाथ राय से 3247 मतों से जीत दर्ज की है। जीत की घोषणा केे बाद उमेश द्विवेदी को मंडलायुक्त रंजन कुमार ने प्रमाण  पत्र द‍िया। निर्दलीय प्रत्याशी डा.महेंद्र नाथ राय को 3818 मत मिले। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी उमाशंकर को 2238 प्रथम वरीयता मत मिले। निर्दलीय प्रत्याशी डा.आरपी मिश्र को 1975, शाह आलम खान को 1269 और सोहन लाल वर्मा को 986 मत मिले थे। इस तरह भाजपा प्रत्याशी को जीत दर्ज करने में सफल रहे। स्नातक निर्वाचन खंड की मतगणना जारी है। दूसरे राउंड के फाइनल में कांति सिंह भाजपा के अवनीश कुमार सिंह से 1001 वोट से आगे हुईं। इसे लेकर भाजपा के एजेंटों ने टेबल संख्या तीन में कांति सिंह के वोट निकलने पर आपत्ति की। मतगणना में लगे कर्मचारियों और समर्थकों के बीच कहासुनी हो गई। मामला बढ़ता देख पुलिस फ़ोर्स ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। भाजपा के समर्थकों ने कर्मचारियों पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। बता दें, दूसरे राउंड में कांति सिंह को 3682 जबकि अवनीश को 3737 वोट मिले। वह 900 वोट से आगे रहीं। कांति सिंह अभी बढ़त बनाए हुए है। 9 राउंड होने हैं, हर राउंड में करीब दो घंंटे लगते हैं।स्नातक निर्वाचन खंड की मतगणना के पहले राउंड की समाप्ति के साथ निर्दलीय कांति सिंह भाजपा के अवनीश कुमार सिंह से 3000 वोटो से आगे हैं। वहीं बूथ संख्या 181 की मतपेटी में गड़बड़ी को लेकर हंगामा हुआ। कान्ती सिंह की ओर से देर रात जिला प्रशासन से लिखित शिकायत भी की गई थी। कांति सिंह भाजपा के अवनीश कुमार सिंह से 1000 प्रथम वरीयता मतो से आगे। तीसरे स्थान पर ब्रज किशोर शुक्ल, जबकि सपा चौथे स्थान पर हैैै। वहीं देर रात तक मतदान पत्रों की गड्डी बनाने का काम पूरा हो गया। इसी के साथ मतगणना शुरू हो गई। पहले राउंड के आये रुझानों के मुताबिक अवैध मतपत्रों और वैध मतपत्रों की संख्या के आधार पर निर्दलीय कांति सिंह और भाजपा के अवनीश कुमार के बीच कांंटे की टक्कर नजर आ रही है। 14 टेबल पर 25-25 मतपत्रों की बनी गड्डियों को एक साथ खोला जा रहा है। सुबह 8 बजे कर्मचारियों की दूसरी शिफ्ट आने के लेकर करीब 45 मिनट मतगणना रुकी रही। अवैध मतपत्रों को लेकर हंगामा भी होता रहा। रातभर भाजपा के प्रत्याशी अवनीश कुमार और निर्दलीय कांति सिंह  समर्थकों के साथ डटी रहीं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

04-12-2020-\r\nलखनऊ।  लखनऊ शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए देर रात तक चल रही मतगणना में भाजपा प्रत्याशी उमेश कुमार द्विवेदी ने जीत दर्ज कर ली है।  कुल पड़े 17985 मतों में से 17077 वैध मतों...

Read Full Article
लापता किशोरी के मामले में पुलिस ने लिखा लव जिहाद का मुकदमा, 9 दिनों से थाने के चक्‍कर काट रहा था पिता

लापता किशोरी के मामले में पुलिस ने लिखा लव जिहाद का मुकदमा, 9 दिनों से थाने के चक्‍कर काट रहा था पिता476

👤04-12-2020-सीतापुर।  उत्‍तर प्रदेश के सीतापुर की तंबौर पुलिस ने उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध (लव जेहाद) के आरोप में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा है। मामला क्षेत्र के एक गांव की किशोरी से जुड़ा है। यह 23 नवंबर से घर से लापता है। पुलिस ने आरोपितों में से एक अभियुक्त व उसके बहनोई को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, अन्य की गिरफ्तारी को सर्विलांस व स्वाट टीमों के साथ ही सात पुलिस टीमें विभिन्न जिलों व गैर राज्यों में संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। वैसे शुरूआत में पुलिस इस मामले में काफी ढिली रही, पर 30 नवंबर को ‘दैनिक जागरण’ ने प्रकरण को गंभीरता से लेकर ‘लापता हुई किशोरी, पिता की तहरीर पर पुलिस का खेल’ के शीर्षक से खबर छापी तो जिला पुलिस हरकत में आई। आनन-फानन में पुलिस ने किशोरी के गांव पहुंचकर पीड़ित पिता व उसके पड़ोसियों के बयान दर्ज किए। कुल मिलाकर घटना की तहरीर मिलने के नौ दिन बाद गुरुवार तीन दिसंबर  को थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। लव जेहाद की धाराएं बढ़ाई हैं और मुख्य अभियुक्त के नामजद भाई इजराल व बहनोई उस्मान को जेल भी भेजा। वैसे किशोरी के लापता होने के दूसरे दिन 24 नवंबर को ही उसके पिता ने थाने में सात लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी थी। दूसरे दिन पीड़ित पिता फिर थाने गया था तो पुलिस ने एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखकर मामले को दबा दिया था। पीड़ित पिता ने 27 नवंबर को एसपी दफ्तर में अर्जी लगाई थी। तंबौर थानाध्यक्ष ने कहा, मुख्य आरोपित जुबराइल का आरोपित भाई मोइनुद्दीन को झटका आता है। हिरासत में लेने के बाद उसे फिलहाल घर जाने दिया है। जुबराइल के दूसरे भाई इजराइल और उसके बहनोई उस्मान को जेल भेजा गया है। नामजद मुख्य अभियुक्त जुबराइल की मां जन्नतुन पत्नी इब्राहिम, शमशाद, रफीक, अफसर जहां पत्नी इजराल थाने पर लाए गए हैं। एसओ तंबौर के मुताबिक तीन नवंबर को लव जेहाद की धाराएं बढ़ाई हैं। दो नामजद जेल गए हैं। मुख्य अभियुक्त की मां जन्नतुन सहित चार आरोपित हिरासत में हैं। मुख्य अभियुक्त का नामजद भाई इजराल मानसिक विक्षिप्त है इसलिए उसे अभी घर जाने दिया है। इस मामले में मुख्य अभियुक्त जुबराइल के बहनोई उस्मान के कब्जे से उसका मोबाइल मिला है इसलिए उस्मान को भी आरोपित बनाया है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

04-12-2020-सीतापुर।  उत्‍तर प्रदेश के सीतापुर की तंबौर पुलिस ने उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध (लव जेहाद) के आरोप में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा है। मामला...

Read Full Article
सपा से विलय से शिवपाल यादव का इनकार, बोले- वजूद बनाए रखने के लिए गांव-गांव जाएगी प्रसपा

सपा से विलय से शिवपाल यादव का इनकार, बोले- वजूद बनाए रखने के लिए गांव-गांव जाएगी प्रसपा613

👤03-12-2020-लखनऊ। समाजवादी पार्टी से विलय की चर्चाओं को एक बार फिर खारिज करते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने संगठन का वजूद बनाए रखने के लिए गांव-गांव पहुंचे, प्रसपा जन के पांव नारे के साथ प्रदेश भर में पदयात्राएं आरंभ करने की बात कही है। किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए उन्होंने गुरुवार को पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। शिवपाल यादव ने किसानों पर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए केंद्र सरकार पर कृषि का पश्चिमी माडल थोपने का आरोप लगाया। प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि उनकी ओर से बार बार प्रयास किया गया कि समाजवादी धारा के लोग एकमंच पर आए पर समाजवादी पार्टी की ओर से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं आई। शिवपाल ने अखिलेश से विलय को लेकर कोई बात होने से साफ इनकार किया। उन्होंने दोहराया कि प्रसपा का स्वतंत्र अस्तित्व बना रहेगा और कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने सरकार की किसान व आमजन विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष करने के लिए सड़कों पर उतरने का एलान भी किया। उन्होंने बताया कि सात दिसंबर सोमवार को सभी जिला मुख्यालयों में प्रसपा कार्यकर्ता किसान आंदोलन के समर्थन प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगे। इसके बाद 21 दिसंबर को मेरठ जिले के सिवालखास में रैली आयोजित की जाएगी। 23 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चरण सिंह के जन्मदिवस पर जिलों में कार्यक्रम होंगे तथा 24 से गांव गांव पदयात्राएं आयोजित की जाएंगी। शिवपाल यादव ने किसानों पर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए केंद्र सरकार पर कृषि का पश्चिमी माडल थोपने का आरोप लगाया।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

03-12-2020-लखनऊ। समाजवादी पार्टी से विलय की चर्चाओं को एक बार फिर खारिज करते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने संगठन का वजूद बनाए रखने के लिए गांव-गांव...

Read Full Article
लखनऊ में एबीसी चर्च का एलान, छोटे आयोजन के साथ मनाया जाएगा क्रिसमस पर्व

लखनऊ में एबीसी चर्च का एलान, छोटे आयोजन के साथ मनाया जाएगा क्रिसमस पर्व377

👤03-12-2020-लखनऊ। क्रिसमस के एक महीने पहले से होेने वाले आयोजन पर कोरोना का ग्रहण लगा गया है। शहर के सबसे बड़े कैथेड्रल में आयोजन स्थगित करने के फादर के एलान के साथ ही अब एबीसी चर्च ने भी छोटे आयोजन करने का एलान किया है। कैथेड्रल के फादर डॉ. डाेनाल्ड डिसूजा ने बताया कि 25 को सिर्फ फादर ही प्रभु का गुणगान करेंगे। भीड़ नहीं आने दी जाएगी। एसेंबली ऑफ बिलिवर्स चर्च (एबीसी) की ओर से हर साल क्रिसमस से पूर्व उनके तीन दर्जन से अधिक गिरजाघराें में आयोजन होते थे। कोरोना काल के तहत अभी तक महज एक तिहाई आयोजन ही तय हो सके हैं। रवींद्रालय समेत तीन प्रमुख क्रिसमस आयोजन इस वर्ष नहीं होंगे। एबीसी के प्रवक्ता पादरी मॉरिस कुमार ने बताया कि प्रमुख बड़े आयोजन नहीं होगे। रवींद्रालय के अलावा आइटी कॉलेज में होने वाला क्रिसमस कंटाटा आयोजन और क्राइस्ट चर्च में होने वाले क्रिसमस वरशिप मुख्य आयोजन नहीं होंगे। बाकी अन्य चर्च में 50 से 100 लोगों की मौजूदगी में होने वाले क्रिसमस कैंडिल लाइट सर्विस, क्रिसमस वर्शिप आयोजन होंगे। 10 से आयोजन शुरू होंगे। कैंट के वैसलीन मेथाेडिस्ट चर्च में 17 दिसंबर को क्रिसमस कैंडल लाइट सर्विस होगी। चर्च के बिशप अरुण सिंह ने बताया कि 20 और 21दिसंबर को आठ से 10 सदस्यों का छोटा कैरल सिंगिंग समूह कैंट में घर-घर जाकर कैरल सिंगिंग करेगा। दो दिनों में लगभग 35 - 40 घरों में दल जाएगा। सभी मास्क और सैनिटाइजर के साथ चलेंगे। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

03-12-2020-लखनऊ। क्रिसमस के एक महीने पहले से होेने वाले आयोजन पर कोरोना का ग्रहण लगा गया है। शहर के सबसे बड़े कैथेड्रल में आयोजन स्थगित करने के फादर के एलान के साथ ही अब एबीसी चर्च ने...

Read Full Article
स्टंट कर रहे बाइक सवार ने बच्चे और महिला को मारी टक्कर, बुलेट छोड़कर भागा आरोपित

स्टंट कर रहे बाइक सवार ने बच्चे और महिला को मारी टक्कर, बुलेट छोड़कर भागा आरोपित916

👤03-12-2020-लखनऊ। राजधानी पुलिस स्टंट बाजों पर लगाम कसने में नाकाम साबित हो रही है। यह स्टंड बाज अब वीआइपी रोड और गोमती नगर अथवा गोमतीनगर फ्लाईओवर पर ही नहीं। शहर की कॉलोनियों के अंदर भी बाइक से स्टंट कर रहे हैं। गुरुवार दोपहर पारा क्षेत्र की काशीराम कॉलोनी में स्टंट कर रहे तेज रफ्तार बुलेट सवार ने घर के बाहर खेल रहे अंश (7) और पड़ोस में रहने वाली एक महिला को टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों घायल हो गए। हादसे के बाद स्टंट कर रहा युवक बुलेट छोड़कर भाग निकला। पुलिस आरोपित युवक की तलाश में दबिश दे रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गुरुवार दोपहर काशी राम कॉलोनी निवासी अंश घर के बाहर खेल रहा था। वहीं, पड़ोस में रहने वाली नेहा भी खड़ी थीं। इस बीच एक युवक स्टंट करते हुए तेज रफ्तार बुलेट चला रहा था। कभी वह कट मारता तो कभी एक साइड को गाड़ी झुका कर निकालता। इस बीच बुलेट अनियंत्रित हो गई और उसने अंश और पास में खड़ी नेहा को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर लोग दौड़े और उन्होंने बुलेट सवार को पीछा किया तो वह बुलेट छोड़कर भाग निकला। स्थानीय लोग और परिवारीजनों की मदद से अंश और नेहा को क्षेत्र स्थित अस्पताल ले जाया या। जहां उनका उपचार हुआ। इंस्पेक्टर पारा त्रिलोकी सिंह ने बताया कि बुलेट के नंबर के आधार पर मालिक का पता लगा लिया गया है। जानकारी हुई है कि चुन्नू खेड़ा निवासी ब्रजेश उर्फ टिल्लू बुलेट चला रहा था। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। बुलेट को कब्जे में ले लिया गया है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

03-12-2020-लखनऊ। राजधानी पुलिस स्टंट बाजों पर लगाम कसने में नाकाम साबित हो रही है। यह स्टंड बाज अब वीआइपी रोड और गोमती नगर अथवा गोमतीनगर फ्लाईओवर पर ही नहीं। शहर की कॉलोनियों के अंदर...

Read Full Article
SGPGI ने एक दिन में सबसे अधिक कोराना जांच का बनाया रिकार्ड, 7748 लोगों का हुआ पीसीआर

SGPGI ने एक दिन में सबसे अधिक कोराना जांच का बनाया रिकार्ड, 7748 लोगों का हुआ पीसीआर167

👤03-12-2020-लखनऊ। एक दिन में 7748 लोगों में पीसीआर तकनीक से कोरोना की जांच करके संजय गांधी पीजीआइ देश का पहला जांच केंद्र बन गया है। माइक्रोबायलोजी विभाग की प्रमुख प्रो. उज्जवला घोषाल ने इस सफलता के पीछे विभाग की समर्पित टीम और संस्थान प्रशासन का सहयोग बताया है।  विभाग ने अब 6 लाख लोगों में कोरोना की जांच पीसीआर तकनीक से किया है। कोरोना जांच के लिए 24 घंटे लैब काम कर रही है इसमें विभाग के लैब टोक्नोलाजिस्ट, छात्र के अलावा संस्थान प्रशासन ने अन्य विभाग के लैब टेक्नोलाजिस्ट के साथ संसाधन उपलब्ध कराया है। विभाग की पूरी कोशिश है कि 24 घंटे के अंदर पीसीआर तकनीक के जांच रिपोर्ट उपलब्ध करायी जाए।  इमरजेंसी में ट्रू –नेट जांच की व्यवस्था ही चलायी जा रही है जो दो घंटे में जांच रिपोर्ट दी जा रही है।  विभाग का दावा है कि देश के किसी भी जांच केंद्र ने एक दिन में इतने लोगों में इस तकनीक से जांच नहीं किया है। देश का पहला संस्थान है जिसने यह रिकार्ड बनाया है।
🕔tanveer ahmad

03-12-2020-लखनऊ। एक दिन में 7748 लोगों में पीसीआर तकनीक से कोरोना की जांच करके संजय गांधी पीजीआइ देश का पहला जांच केंद्र बन गया है। माइक्रोबायलोजी विभाग की प्रमुख प्रो. उज्जवला घोषाल...

Read Full Article
पीएफआइ को विदेशों से हो रही फंडिंग पर सख्ती, ईडी का उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में 26 जगह छापा

पीएफआइ को विदेशों से हो रही फंडिंग पर सख्ती, ईडी का उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में 26 जगह छापा767

👤03-12-2020-लखनऊ। हाथरस कांड के साथ ही देश में अन्य संदिग्ध गतिविधियों में पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआइ) की सक्रियता पर शिंकजा कसा जा रहा है। पीएपआई को विदेशों से हो रही फंडिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ, बाराबंकी, आगरा व शामली के अलावा देश के अन्य राज्य में इनके 26 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है। पीएफआइ के देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के मामले में यह कार्रवाई की जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया को विदेशों से हो रही लगातार फंडिंग के मामले में लखनऊ और बाराबंकी के साथ प्रदेश में आगरा व शामली में एक साथ छापा मारा है। इनके साथ ही पीएफआइ के दिल्ली, कर्नाटक व महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में इनके कुल 26 ठिकानों पर छापा मारा गया है। कार्रवाई का उद्देश्य कई मनी लॉन्ड्रिंग मामलों के संबंध में साक्ष्य एकत्र करना था, जो कि पीएफआई और इससे जुड़े लोगों के खिलाफ जांच की जा रही है। बाराबंकी में कुर्सी थाना क्षेत्र के अगासड़ गांव के राशिद के घर प्रवर्तन विभाग की टीम ने दबिश दी। यहां पर छापेमारी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को फंडिंग को लेकर है। इसी थाना के बहरौली के नदीम को लखनऊ पुलिस ने दिसंबर 2019 में गिरफ्तार किया था। नदीम पीएफआई का कोषाध्यक्ष बताया जाता है। लखनऊ में भी कैसरबाग तथा लालबाग क्षेत्र में छापा मारा गया है। बाराबंकी में प्रवर्तन विभाग की टीम चार लग्जरी गाड़ियों से कुर्सी थाना के अगासंड के मुबस्सिर के घर पहुंची। महिला पुलिस कर्मियों के साथ पहुंची टीम ने करीब तीन घंटे तक घर का कोना-कोना खंगाला। अत्याधुनिक मशीनों से लैस टीम ने घर में जमीन, दीवार, छत, पानी की टंकी सहित हर जगह तलाशी ली। कोई आपत्तिजनक वस्तु उनके हाथ नहीं लगी। टीम ने परिवारजन के बयान दर्ज किए और मुबस्सिर के बैंक एकाउंट की पासबुक भी देखकर विवरण नोट किया। कार्रवाई के दौरान मुबस्सिर घर में नहीं था। मुबस्सिर शाहजहांपुर में पीएफआई शाखा से जुड़ा था और वाहन चलाने और भोजन पकाने में बहुत कुशल बताया जाता है। कुर्सी थाना के गांव में कई युवकों का पीएफआइ से जुड़ा होना बताया जाता है। दिसंबर 2019 को लखनऊ में हुए दंगा में भी पीएफआइ की संलिप्तता की बात सामने आई थी। इसमें ग्राम गौरहार मजरे बहरौली के नदीम को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। नदीम पीएफआइ का कोषाध्यक्ष बताया जाता है। अब अगासंड में टीम की छापेमारी के बाद नेटवर्क की क्षेत्र में सक्रियता की आशंका को बल मिला है। डॉ. अरविंद चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक, ने बताया कि बाराबंकी प्रवर्तन विभाग के उच्चाधिकारियों से वार्ता हुई है। उनके स्तर से बहुत स्पष्ट और पूर्ण कार्रवाई की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन प्रकरण पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़ा ही बताया जा रहा है। देर शाम तक विवरण उपलब्ध कराए जाने की बात कही गई है। ईडी ने इनके अलावा जिन ठिकानों पर छापा मारा है उनमें भारत के पॉपुलर फ्रंट के चेयरमैन ओ एम अब्दुल सलाम और केरल के प्रदेश अध्यक्ष नसरुद्दीन एलारोम के ठिकाने भी हैं। इनके साथ ही तमिलनाडु, कर्नाटक, बिहार, दिल्ली, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में खोज की जा रही है। इन सभी जगह पर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत छापे मारे जा रहे हैं। पीएफआइ का गठन 2006 में केरल में हुआ था और इसका मुख्यालय राष्ट्रीय राजधानी में है। ऐसा आरोप है कि इन फंडों का इस्तेमाल पीएफआई के सहयोगी संगठनों ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों और अन्य स्थानों पर विरोधी सीएए विरोध प्रदर्शनों को बढ़ावा देने के लिए किया था। ईडी ने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट भी भेजी थी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

03-12-2020-लखनऊ। हाथरस कांड के साथ ही देश में अन्य संदिग्ध गतिविधियों में पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआइ) की सक्रियता पर शिंकजा कसा जा रहा है। पीएपआई को विदेशों से हो रही फंडिंग के...

Read Full Article
पहला राउंड ख़त्म, भाजपा के उम्‍मीदवार उमेश दिवेदी 2000 वोटों से आगे

पहला राउंड ख़त्म, भाजपा के उम्‍मीदवार उमेश दिवेदी 2000 वोटों से आगे316

👤03-12-2020-लखनऊ।विधान परिषद की 11 सीटों की मतगणना विशेष सुरक्षा व्‍यवस्‍था के साथ गुरुवार को सुबह शुरू हो गई है। विधान परिषद में लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ व इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक के अलावा लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ, बरेली-मुरादाबाद व गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक सीट के लिए मतदान एक दिसंबर को हुआ था। लखनऊ, आगरा, वाराणसी व मेरठ में शिक्षक व स्नातक कोटे की दो-दो सीटों की मतगणना होगी। मतगणना सात स्थानों पर एक साथ हो रही है। वहीं शाम छह बजे तक शिक्षक काउंटिंग का पहला राउंड ख़त्म हुआ जिसमें भाजपा के उमेश दिवेदी निर्दलीय मेहन्द्र नाथ राय से 2000 वोटो से आगे हैं। इसके बाद दूसरा राउंड की काउंटिंग शुरू हो गई है। अगर जरुरी हुआ तो तीन राउंड होंगे, नही तो दो राउंड में ही जीत की घोषणा होगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतगणना स्थल पर विशेष सतर्कता बरतने व कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक सीट की मतगणना झांसी, बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक सीट की मतगणना बरेली में व गाेरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक सीट की मतगणना गोरखपुर में होगी। लखनऊ में सत्ताधारी दल पर मनमाने एजेंट बनवाने और पेटी सील करने में धांधली का आरोप लगाकर प्रत्याशियों ने हंगामा किया। मंडलायुक्त रंजन कुमार और डीएम अभिषेक प्रकाश ने मामले का शांत कराया और मतगणना स्थल से अनाधिकृत लोगों को बाहर किया। सके बाद देर शाम को फिर कांति सिंह समेत कई प्रत्याशी धरने पर बैठ गए। उनका आरोप है कि सत्ताधारी दल के दबाव में चुनाव जीतने की रणनीति बनी है। इनका आरोप है कि 24 प्रत्याशियों में 23 को हराने के षड़यंत्र चल रहा है। अधिकारी सुन नहीं रहे है। सत्ताधारी दल के दबाव में काम हो रहा है।लोकतंत्र की हत्या हो रही है।  \r\n10 राउंड पूरे 31 राउंड तक बनेगी गड्डी, फिर होगी मतगणना\r\n 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

03-12-2020-लखनऊ।विधान परिषद की 11 सीटों की मतगणना विशेष सुरक्षा व्‍यवस्‍था के साथ गुरुवार को सुबह शुरू हो गई है। विधान परिषद में लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ व इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक...

Read Full Article
उपभोक्ता हित में ऊर्जा विभाग के स्टोर्स की होगी विशेष ऑडिट : ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा

उपभोक्ता हित में ऊर्जा विभाग के स्टोर्स की होगी विशेष ऑडिट : ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा897

👤02-12-2020-\r\nलखनऊ। ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकांत शर्मा ने बुधवार को सीतापुर रोड स्थित लेसा स्टोर व बक्शी का तालाब स्थित साढ़ामऊ 33/11 व 220 केवी ट्रांसमिशन उपकेंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि सरकार सस्ती व निर्बाध बिजली के लिए संकल्पबद्ध है इसलिए स्टोर में सामग्री के रख रखाव व स्टॉक का सही प्रबंधन आवश्यक है। निरीक्षण के दौरान सामग्री प्रबंधन में कमियां मिलने पर उन्होंने प्रबंध निदेशक, मध्यांचल विद्युत वितरण लिमिटेड की अध्यक्षता में जांच समिति बनाकर स्टोर का पांच साल का ऑडिट कराने के निर्देश दिए। साथ ही लखनऊ के सभी स्टोर व वर्कशॉप्स की विशेष ऑडिट कराये जाने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सरकार सस्ती बिजली के लिए संकल्पित है इसलिए स्टोर में रखी सामग्री का प्रबंधन सही हो। विभाग के सभी स्टोर्स व वर्कशॉप्स को सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था की जाए। हर आने व जाने वाली सामग्री की डिजिटल टैगिंग की जाए। उन्होंने यूपीपीसीएल चैयरमैन को उपभोक्ता हित में सभी स्टोर्स/ वर्कशॉप्स का विशेष ऑडिट कराये जाने की प्रक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  इसके बाद वे बक्शी का तालाब स्थित साढ़ामऊ 33/11 उपकेंद्र का निरीक्षण करने गए। वहां अधिकारियों को तीन माह तक के बकायेदारों का डिस्कनेक्शन नहीं डोर नॉक करने व उपभोक्ताओं की शिकायतों का समय से निस्तारण करने का निर्देश दिया। उपकेंद्र पर उपभोक्ता सेवाओं में खामियां पाए जाने, निर्देशों का समुचित अनुपालन न होने के संबंध में अधीक्षण अभियंता की अध्यक्षता में जांच समिति गठित करने के निर्देश भी दिए।  इसके बाद ऊर्जा मंत्री ने 220 केवी ट्रांसमिशन सबस्टेशन बीकेटी का निरीक्षण किया। अगली गर्मियों में आस पास के क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिल सके इसके लिए उन्होंने जानकीपुरम व अहिबरनपुर उपकेंद्रों की फीडिंग इस ट्रांसमिशन उपकेंद्र से कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रबंध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को इस संबंध में एक सप्ताह में कार्य योजना प्रस्तुत करने को कहा।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

02-12-2020-\r\nलखनऊ। ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकांत शर्मा ने बुधवार को सीतापुर रोड स्थित लेसा स्टोर व बक्शी का तालाब स्थित साढ़ामऊ 33/11 व 220 केवी ट्रांसमिशन उपकेंद्रों...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article