Back to homepage

Latest News

हाईवे पर फास्टैग नहीं कर पा रहा फास्ट काम, सर्वर समस्या बरकरार

हाईवे पर फास्टैग नहीं कर पा रहा फास्ट काम, सर्वर समस्या बरकरार954

👤28-12-2020-लखनऊ। रायबरेली स्थित डलमऊ से लखनऊ जा रहे रोहित कहते हैं कि रायबरेली जाने का रास्ता शानदार है। बिना रुके सफर साठ मिनट का है, लेकिन निगोंहा पहुंचते ही कार खड़ी हो जाती है। क्योंकि यहां पहले से ही फास्टैग की लाइन में लगना पड़ता है। कार में फास्टैग लगा होने के बाद भी टोल प्लाजा तक पहुंचने में पांच से दस मिनट सामान्य बात है। फिर वह स्कैनिंग होती है। स्कैनर अकसर रीड नहीं कर पाता इसलिए कर्मी हैंड स्कैनर लेकर स्कैन करता है। इसमें एक मिनट से भी कम समय लगता है, लेकिन अगर यह कहा जाए कि वाहन बिना रुके निकल रहे हैं, यह गलत है।एक वाहन को इस प्रकिया से गुजरने में कम से कम से पांच से दस मिनट लग रहे हैं। यह हाल निगोहा के उस टोल प्लाजा का हैं, जहां नौ लाइनें फास्टैग की हैं। क्योंकि यहां स्कैनर का सर्वर बेहतर तरीके से आए दिन काम नहीं करता। इससे वाहनों की कतार कभी भी देखी जा सकती है।  फास्टैग व्यवस्था लागू हुए एक साल से अधिक समय हो गया। उद्देश्य था कि टोल प्लाजा पर वाहन रुकेगा ही नहीं। वाहन के पहुंचते ही स्कैनर फास्टैग के स्टीकर को रीड करेगा और वाहन मिनट में आगे निकल जाएगा। ऐसा फिलहाल नहीं हो पा रहा है। यह समस्या शुरू से है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के अधिकारी कहते हैं कि सर्वर ठीक काम कर रहा है। समस्या नहीं है। कभी-कभी वाहनों में लगे फास्टैग के स्टीकर वाहनों में सही से चस्पा नहीं होते, इसके कारण बैरियर नहीं खुलता। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-12-2020-लखनऊ। रायबरेली स्थित डलमऊ से लखनऊ जा रहे रोहित कहते हैं कि रायबरेली जाने का रास्ता शानदार है। बिना रुके सफर साठ मिनट का है, लेकिन निगोंहा पहुंचते ही कार खड़ी हो जाती है।...

Read Full Article
अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण में लगेगा साढ़े तीन वर्ष का वक्त, जानिए कितना आएगा खर्च...

अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण में लगेगा साढ़े तीन वर्ष का वक्त, जानिए कितना आएगा खर्च...992

👤28-12-2020-
लखनऊ। रामनगरी अयोध्या में भव्य और दिव्य श्री राम मंदिर परिसर के निर्माण में मुख्य संरचना सहित लगभग 1,100 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को अब तक 100 करोड़ रुपये से अधिक का दान ऑनलाइन प्राप्त हुआ है। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरिजी महाराज ने बताया कि राम मंदिर लगभग साढ़े तीन साल में पूरा होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है। विशेषज्ञ और इंजीनियर मंदिर की नींव के लिए योजना तैयार कर रहे हैं।स्वामी गोविंद देव गिरिजी महाराज ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्य राम मंदिर के निर्माण की लागत 300 करोड़ से 400 करोड़ रुपये आंकी गई है, जबकि पूरा परिसर बनाने 1,100 करोड़ रुपये से कम खर्च नहीं आएगा। हालांकि अभी यह अनुमान है। इसमें ज्यादा या कम हो सकता है। उन्होंने कहा कि मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है और बॉम्बे, दिल्ली, मद्रास, गुवाहाटी, सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट, आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञ और एलएंडटी व टाटा समूह के विशेष इंजीनियर परिसर की मजबूत नींव की योजना तैयार करने पर विचार-विमर्श कर रहे हैं।स्वामी गोविंद देव गिरिजी महाराज ने कहा कि मंदिर की नींव के लिए दिए गए विकल्पों पर मंगलवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में चर्चा की जाएगी। इस बैठक में नींव निर्माण के संबंध में अंतिम निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को अब तक 100 करोड़ रुपये से अधिक का दान ऑनलाइन मिल चुका है। इसके साथ ही हम देश के चार लाख गांवों और 11 करोड़ परिवारों तक पहुंचेंगे ताकि समाज के सभी वर्ग इस पहल में भाग ले सकें।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-12-2020-
लखनऊ। रामनगरी अयोध्या में भव्य और दिव्य श्री राम मंदिर परिसर के निर्माण में मुख्य संरचना सहित लगभग 1,100 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट...

Read Full Article
विकास के साथ भावनात्मक डोर की मजबूती पर स्मृति का जोर, अरसे बाद गढ़ में दिखे तीखे तेवर

विकास के साथ भावनात्मक डोर की मजबूती पर स्मृति का जोर, अरसे बाद गढ़ में दिखे तीखे तेवर347

👤27-12-2020-अमेठी । सर्द मौसम में गुनगुनी धूप व पछुआ हवाओं के झोंकों से सुहाना हुआ मौसम, खेतों में फैली गेहूं की हरियाली और सरसों के खिलखिलाते फूलों के बीच रास्तों से गुजरता केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी का कारवां तीन जिलों में फैलें संसदीय क्षेत्र के हर कोने में पहुंच यह बताने का प्रयास किया कि उनके लिए पूरी अमेठी एक सी ही है। हर क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता में है तो हर गांव व घर से उनका एक सा लगाव है। कहीं चौपाल तो कहीं अपनों की पीड़ा। कहीं हंसी ठिठोली व खुशनुमा माहौल तो कहीं विकास व सौगात के साथ सियासत की गहरी बात। यह अलग-अलग दृश्य हैं, लेकिन पिछले तीन दिनों में यह सब अमेठी में एक साथ दिखे। केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी का तिलोई विधान सभा क्षेत्र के सिंहपुर से शुरू हुआ तीन दिवसीय अमेठी दौरा सलोन विधान विधान सभा क्षेत्र हाजीपुर में पीएम के मन की बात को सुनने के साथ खत्म हुआ। स्मृति ने अमेठी जिले के साथ ही रायबरेली व सुलतानपुर में फैले अपने संसदीय क्षेत्र के हलियापुर व परशदेपुर, डीह के रास्ते हाजीपुर गांव पहुंची। तिलोई ब्लाक प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह कहते हैं कि दीदी ने तीन दिन में अमेठी की हर एक समस्या को करीब से देखने के साथ उनका समाधान कराने का भी प्रयास किया। हलियापुर के हिन्देश ने कहा कि दीदी ने गांव में कैंप लगाकर ग्रामीणों को सुविधाएं मुहैया कराने का आदेश दिया। ऐसे में लोगों के मन में वर्षों से कायम समस्याओं के दूर होने का विश्वास जगा है। प्रियंक हरि विजय तिवारी धीरू ने कह कि तीन दिन में दीदी ने सैकड़ों लोगों की समस्याओं को सुनकर उनके निदान की पूरी व्यवस्था की है। नवोदय में 80 करोड़ की विकास योजनाओं के शुरूआत के साथ अरबों की लागत से बनने वाली सड़क व सेतू की मांग कर स्मृति ने विकास की नई राह बनाने की पहल की तो रविवार को सुबह पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह से छोटी-छोटी पर गंभीर समस्यों पर बात की और कार्रवाई की बात कही। 
🕔tanveer ahmad

27-12-2020-अमेठी । सर्द मौसम में गुनगुनी धूप व पछुआ हवाओं के झोंकों से सुहाना हुआ मौसम, खेतों में फैली गेहूं की हरियाली और सरसों के खिलखिलाते फूलों के बीच रास्तों से गुजरता केंद्रीय...

Read Full Article
लखीमपुर में महिला को जंगल में दिखा मानव कंकाल, हत्‍या कर शव छि‍पाने की आशंंका

लखीमपुर में महिला को जंगल में दिखा मानव कंकाल, हत्‍या कर शव छि‍पाने की आशंंका869

👤27-12-2020-लखीमपुर। उत्‍तर प्रदेश के लखीमपुर के लठ्ठवां जंगल में बकरी चराने गई एक महिला को कंकाल दिखाई पड़ा। आननफानन में महिला गांव की ओर भागी। ग्रामीणों का जब कंकाल की खबर मिली तो गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर खोपड़ी और कंकाल जमीन के नीचे दबा मिला है। आशंका जताई जा रही है कि किसी महिला की हत्‍या कर उसे जंगल में दफनाकर मामला छिपाने की कोशिश की गई है। मौका मुआयना कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। ये है पूरा मामला मामला सिंगाही थानाक्षेत्र के लठ्ठवां जंगल का है। यहां दो दिन पहले बकरी चराने गई महिला को कंकाल दिखाई पड़ा। इस खबर से पूरे गांव में खलबली मच गई। महिला की निशानदेही पर गांव के लोगों ने मौके पर जाकर देखा। मौके पर एक मानव खोपड़ी दिखाई पड़ी। बाकी कंकाल जमीन के अंदर दबा था। इसकी चर्चा पूरे गांव में फैल गई और मामला रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। कंकाल किसका है? और कौन उसे जंगल में जमीन में दबा गया है? इस बाबत अभी कुछ भी पता नहीं चल पाया है। हालांकि, आसपास के लोगों में इस बात की चर्चा और आशंका है कि ये कंकाल किसी महिला का है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

27-12-2020-लखीमपुर। उत्‍तर प्रदेश के लखीमपुर के लठ्ठवां जंगल में बकरी चराने गई एक महिला को कंकाल दिखाई पड़ा। आननफानन में महिला गांव की ओर भागी। ग्रामीणों का जब कंकाल की खबर मिली...

Read Full Article
: भारत-नेपाल सीमा से सटे तराई में स्ट्रेन का खतरा, बहराइच को अलर्ट घोषित

: भारत-नेपाल सीमा से सटे तराई में स्ट्रेन का खतरा, बहराइच को अलर्ट घोषित846

👤27-12-2020-बहराइच । यूनाइटेड किंगडम में कोविड से भी ज्यादा खतरनाक स्ट्रेन के मिलने से भारत-नेपाल सीमा से सटे बहराइच को अलर्ट घोषित कर दिया गया है। नेपाल के रास्ते सीमा पार कर जिले में आ रहे विदेशी लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। ऐसे लोगों की बार्डर पर ही जांच के लिए रैपिड रिस्पांस टीम गठित की गई है। जांच के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज में 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा। इसके लिए 30 बेड का इंटरनेशनल ट्रेवलर वार्ड बनाया गया है। विशेष चिकित्सकीय टीम विदेश से लौटे लोगों के सैंपल भरकर आरटीपीसीआर से जांच कराएगी ओर उनके स्वास्थ्य का भी देखभाल करेगी।विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने तत्काल वार्ड के साथ चिकित्सकीय टीम गठित कर मुकम्मल चिकित्सकीय सेवाओं के बंदोबस्त के निर्देश दिए हैं। स्ट्रेन के खतरे को भांपते हुए स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हुआ है। इस जिले की सीमा नेपाल से लगी हुई है। पिछले आठ माह से सीमा सील है, लेकिन पैदल आने-जाने पर रोक नहीं लग रही है। इसको देखते हुए यह जिला अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। एसएसबी को विदेशी नागरिकों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे लोगों के सीमा पर पहुंचते ही स्वास्थ्य विभाग को सूचित करने को कहा गया है। मेडिकल कॉलेज में बैठक कर चिकित्सकीय व स्वास्थ्य कर्मियों की टीम रोस्टर वार तैनात की गई है। विदेश से आने वाले हर यात्रियों की होगी जांचबिट्रेन के अलावा साउदी अरब, कुवैत, साउथ अफ्रीका समेत अन्य देशों से आने वाले यात्रियों की जिले में पहुंचने पर तत्काल जांच के लिए स्वास्थ्य टीम बनाई गई है। इनकी सूचना के लिए क्षेत्रीय थानों को भी अलर्ट किया गया है। 28 दिनों तक घर में रहेंगे आइसोलेटसीएमओ डॉ. राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों की रिपोर्ट शासन की ओर से ही उपलब्ध कराया जाएगा। इनकी जिले पर स्वास्थ्य विभाग निगरानी करेगी। मेडिकल कॉलेज के अलावा 28 दिनों तक होम आइसोलेट होंगे। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

27-12-2020-बहराइच । यूनाइटेड किंगडम में कोविड से भी ज्यादा खतरनाक स्ट्रेन के मिलने से भारत-नेपाल सीमा से सटे बहराइच को अलर्ट घोषित कर दिया गया है। नेपाल के रास्ते सीमा पार कर जिले...

Read Full Article
जनता का अपमान करोगे तो 2024 में रायबरेली सीट भी करवा देंगे खाली : स्मृति ईरानी

जनता का अपमान करोगे तो 2024 में रायबरेली सीट भी करवा देंगे खाली : स्मृति ईरानी42

👤26-12-2020-अमेठी। राजनीति में तमाम लोग जनप्रतिनिधि बनते हैं। मेरा सौभाग्य है कि मुझे बहन बनने का अवसर मिला। अमेठी में कमल खिलाने के लिए हमारे कार्यकर्ताओं ने संघर्ष किया। उन्हें अपमानित किया गया। उन्होंने जहर का घूंट पिया। मैंने अमेठी में गांधी परिवार को चुनौती दी। कांग्रेस के पुरुष कार्यकर्ताओं ने मुझे गालियां दी। गरीब किसानों तक कांग्रेस के सांसदों ने पैसा नहीं पहुंचने दिया। यदि हमारे कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया गया तो 2024 में हम रायबरेली भी ले लेंगे।यह बातें केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र में शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय मैदान में आयोजित विकास योजनाओं के लोकार्पण शिलान्यास समारोह में कही। उन्होंने कांग्रेस पर किसानों की जमीन हड़पने का आरोप लगाया। स्मृति ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ 79.45 करोड़ के लागत की परियाजोनाओ की सौगात दी। स्मृति ने कहा कि मैंने पिपरी के लोगों से बांध का वादा किया था। मैंने उसे पूरा किया। कांग्रेस ने मेडिकल कॉलेज के नाम पर जमीन हड़प ली। भाजपा सरकार ने मेडिकल कालेज और ट्रामा सेंटर बनवाया। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

26-12-2020-अमेठी। राजनीति में तमाम लोग जनप्रतिनिधि बनते हैं। मेरा सौभाग्य है कि मुझे बहन बनने का अवसर मिला। अमेठी में कमल खिलाने के लिए हमारे कार्यकर्ताओं ने संघर्ष किया। उन्हें...

Read Full Article
लखनऊ के शहीदपथ के पास बीच सड़क कार में लगी आग, बाल-बाल बचा चालक

लखनऊ के शहीदपथ के पास बीच सड़क कार में लगी आग, बाल-बाल बचा चालक828

👤26-12-2020-लखनऊ। राजधानी लखनऊ स्‍थित शहीदपथ के पास शुक्रवार देर रात एक तेज रफ्तार कार में अचानक आग लग गई। आनन-फानन चालक ने किसी तरह से कार से निकलकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने एक गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया।विभूतिखंड निवासी अपूर्व तोमर शुक्रवार देर रात कानपुर रोड से कार से लौट रहे थे। इस बीच शहीदपथ के पास एकाएक उनके कार के बोनट से धुंआ और आग की लपटें निकलने लगीं। देखते ही देखते आग की लपटें कार के अंदर आ गईं। किसी तरह से खिड़की खोलकर अपूर्व बाहर निकलें और अपनी जान बचाई। सूचना पर दमकल कर्मी पहुंचे और एक गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया। इंस्पेक्टर विभूतिखंड ने बताया कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। आग सम्भवतः शॉर्ट सर्किट होने से लगी है।गाड़ी में डबल हॉर्न, फ्यूल और गैस लीकेज से लगती है आगरोड सेफ्टी एक्सपर्ट एवं आटोमोबाइल कम्पनी के इंजीनियर सैय्यद एहतेशाम ने बताया कि कार में आग लगने के तीन कारण होते हैं। कार में डबल हॉर्न लगाना, फ्यूल-गैस लीकेज अथवा शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगती है। इस लिए गाड़ी की सर्विसिंग समय-समय पर कराते रहें। जिससे इसकी जानकारी होती रहे। सर्विसिंग अथराइज सेंटर से ही कराएं। क्योंकि कंपनी अपने मानकों के अनुसार काम करती है। गाड़ी में डबल हॉर्न न लगवाएं। क्योंकि कम्पनी जो हॉर्न लगाकर देती है वह मानक और गाड़ी में तारों की वायरिंग के अनुरूप होते हैं। बाहर से जब आप अलग से हॉर्न लगवाते हैं तो वायरिंग के तारों पर अधिक प्रेशर हितल है और तार शार्ट हो जाते हैं। इसकी जानकारी चालक को भी नहीं हो पाती। गाड़ी में अगर सीएनजी किट भी लगवाएं तो वह कंपनी से ही लगवाएं। कुछ रुपये बचाने के चक्कर में बिना सर्टीफाइड वर्कशॉप से न लगवाएं। गाड़ी में कभी भी एलपीजी सिलिंडर कतई न लगवाएं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

26-12-2020-लखनऊ। राजधानी लखनऊ स्‍थित शहीदपथ के पास शुक्रवार देर रात एक तेज रफ्तार कार में अचानक आग लग गई। आनन-फानन चालक ने किसी तरह से कार से निकलकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंचे दमकल...

Read Full Article
बहराइच में सिपाही ने पत्नी की हत्याकर फंदे से लटकाया शव, साज‍िश में मह‍िला स‍िपाही का नाम भी

बहराइच में सिपाही ने पत्नी की हत्याकर फंदे से लटकाया शव, साज‍िश में मह‍िला स‍िपाही का नाम भी364

👤26-12-2020-बहराइच। मुर्तिहा कोतवाली में तैनात सिपाही पर पत्नी की हत्याकर शव को कमरे में फंदे से लटकाने का आरोप लगाया गया है। मृतका के पिता की तहरीर पर सिपाही समेत तीन लोगों में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों को जेल भेज दिया गया। इस मामले में एक महिला सिपाही का भी नाम सामने आया है। पुलिस जांच कर रही है।शहजहांपुर जिले के बंडा थाना के ग्राम कलियानापुर निवासी कौशल कुमार मुर्तिहा कोतवाली में आरक्षी के पद पर तैनात है। इनकी शादी शहजहांपुर के थाना रामचंद्र मिशन ग्राम रैसर कोठी की पायल उर्म रानी के साथ हुआ था। तीन माह पहले ही पायल अपने पति से मिलने मुर्तिहा आई थी, तब से वह परिसर में बने सरकारी आवास में पति के साथ रह रही थी। आरोप है कि आए दिन वह दहेज के लिए पत्नी को प्रताड़ित कर रहा था। शुक्रवार को सुबह उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला था। सूचना पर पहुंचे मृतका के पिता ओमपाल सिंह ने सिपाही कौशल, उसके पिता रणविजय व माता मालती देवी पर दहेज के लिए पायल को परेशान करने व हत्याकर शव फंदे से लटकाने का आरोप लगाकर तहरीर दी थी। पुलिस ने दहेज हत्या समेत कई धारा में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित पिता का आरोप है कि पायल का शव जमीन से लगा पाया गया है। चोट के निशान भी मिले हैं। सीओ नानपारा जंगबहादुर यादव ने बताया कि जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

26-12-2020-बहराइच। मुर्तिहा कोतवाली में तैनात सिपाही पर पत्नी की हत्याकर शव को कमरे में फंदे से लटकाने का आरोप लगाया गया है। मृतका के पिता की तहरीर पर सिपाही समेत तीन लोगों में दहेज...

Read Full Article
लखनऊ में सुजीत हत्याकांड : शिवपाल यादव ने की परिजनों से मुलाकात, यूपी की कानून व्यवस्था को बताया खराब

लखनऊ में सुजीत हत्याकांड : शिवपाल यादव ने की परिजनों से मुलाकात, यूपी की कानून व्यवस्था को बताया खराब685

👤26-12-2020-लखनऊ। राजधानी स्थित मोहनलालगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुजीत पांडे की हत्या को छह दिन गुजरने के बाद भी पुलि‍स हत्‍यारोपितों तक नहीं पहुंच सकी है। वहीं, शनिवार को मृतक सुजीत के परिजनों से मिलने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजधानी में एक प्रतिष्ठित व्यक्ति की हत्या बताती है कि यूपी में कानून व्यवस्था की स्थिति कितनी खराब हो चुकी है। हमारी मांग है कि इस हत्याकांड का जल्द से जल्द खुलासा हो। यदि पुलिस सक्षम न हो तो मामले की जांच सीबीआइ से कराई जाए।वहीं, बीते दिन उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने सुजीत के परिजनों से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्‍होंने कहा था कि सुजीत पांडेय की हत्या राजनीति में बढ़ती लोकप्रियता के चलते हुई है। डिप्टी सीएम ने एसीपी को निर्देश दिया कि हत्यारों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाए। उससे पहले कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक परिजनों के घर जाकर जल्द खुलासे का आश्वासन और सरकार उनके साथ होने का भरोसा दे चुके हैं। सुजीत पांडेय हत्या के मामले में अब तक की छानबीन में पुलिस को हत्यारों के बारे में कोई ठोस सुराग नहीं लगा है। प्रारंभिक छानबीन में पुलिस राजनीतिक या स्थानीय विवाद के मद्देनजर हत्याकांड की पड़ताल में जुटी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुजीत पांडेय की हत्या स्थानीय विवाद में ही हुई है।  


🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

26-12-2020-लखनऊ। राजधानी स्थित मोहनलालगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुजीत पांडे की हत्या को छह दिन गुजरने के बाद भी पुलि‍स हत्‍यारोपितों तक नहीं पहुंच सकी है। वहीं, शनिवार को मृतक...

Read Full Article
ब्रिटेन से लखनऊ लौटे अधिकांश यात्रियों के फोन बंद, ढूंढने में स्वास्थ्य विभाग के छूट रहे पसीने

ब्रिटेन से लखनऊ लौटे अधिकांश यात्रियों के फोन बंद, ढूंढने में स्वास्थ्य विभाग के छूट रहे पसीने871

👤26-12-2020-ब्रिटेन से हाल में राजधानी लौटे अधिकतर यात्रियों के मोबाइल फोन बंद होने से राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी परेशान हैं। फिलहाल‚ वे उन्हें तलाशने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ देशों में कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। जानकारी के अनुसार नवंबर से अब तक लखनऊ में ब्रिटेन से 48 यात्री आये हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यात्रियों की संख्या की पुष्टि नहीं की है।लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय भटनागर ने बताया कि केंद्र सरकार ने ब्रिटेन से उत्तर प्रदेश आने वाले यात्रियों की सूची भेजी है। इसमें लखनऊ आने वाले यात्रियों के बारे में भी जानकारी है‚ लेकिन इसमें यात्रियों के केवल फोन नंबर ही है। इन नंबरों पर संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। अधिकतर यात्रियों के फोन बंद हैं।नाम और मोबाइल नंबर ही है दर्ज, पता नहीं
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उनका पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अधिकारी 24 नवंबर से ब्रिटेन से राज्य में पहुंचे यात्रियों का पता लगा रहे हैं। ब्रिटेन से लखनऊ आए यात्रियों की संख्या को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने इस बारे में बताने से इनकार कर दिया।एक अन्य अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को मिली सूची में 24 नवंबर से अब तक 48 यात्रियों के ब्रिटेन से लखनऊ आने का ब्योरा मिला है‚ लेकिन यात्रियों का पता दर्ज नहीं है और जो मोबाइल नंबर हैं‚ उन पर संपर्क नहीं हो पा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक ब्रिटेन से राज्य में आने वाले सभी यात्रियों की जांच करायी जाएगी‚ साथ ही उन्हें क्वारैंटाइन में भेजा जाएगा।प्रदेश में प्रतिदिन हो रहे 1 लाख 70 हजार टेस्ट
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 1236 नए केस मिले तो 1342 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं 12 संक्रमित की मौत हुई है। लखनऊ में 199 नए मरीज मिले हैं। मौजूद समय में प्रदेश में 16159 मरीज सक्रिय हैं। वहीं 8279 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी हैं। अब तक 2.31 करोड़ लोगों के टेस्ट हो चुके हैं जो पूरे देश में सर्वाधिक है। वहीं, यूपी स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि लगभग 1 लाख 70 हजार कोविड टेस्ट रोज हो रहे हैं।CM योगी बोले: अन्य देशों से राज्य में आने वाले लोगों की कोरोना जांच अनिवार्य रूप से कराएंटीम 11 के साथ बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोनावायरस के नए स्वरूप के मामलों के बाद ब्रिटेन तथा अन्य देशों से राज्य में आने वाले लोगों की कोविड-19 जांच अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए हैं। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि कुछ देशों में कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन मिला है‚ जो बहुत तेजी से फैल रहा है। हाल में जो लोग ब्रिटेन से आए हैं‚ उनसे अनुरोध है कि वे अपनी कोविड-19 की जांच जरूर करा लें और संक्रमित नहीं होने पर भी 10 दिन होम क्वारैंटाइन में रहें‚ ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

26-12-2020-ब्रिटेन से हाल में राजधानी लौटे अधिकतर यात्रियों के मोबाइल फोन बंद होने से राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी परेशान हैं। फिलहाल‚ वे उन्हें तलाशने की कोशिश कर रहे हैं।...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article