Back to homepage

Latest News

लखनऊ में खेलकूद प्रतियोगिता से शुरू हाेगा उत्तरायणी कौथिग मेला, कोव‍िड-19 प्रोटोकाल का होगा पालन

लखनऊ में खेलकूद प्रतियोगिता से शुरू हाेगा उत्तरायणी कौथिग मेला, कोव‍िड-19 प्रोटोकाल का होगा पालन400

👤31-12-2020-लखनऊ। उत्तराखंड की राजजात यात्रा और छोलिया नृत्य की चाशनी में लिपटा उत्तरायणी कौथिग भले ही 14 जनवरी से शुरू होगा, लेकिन खेलकूद प्रतियोगिताएं एक जनवरी से शुरू होंगी। गुरुवार को आयोजन  स्‍थल भारत रत्न गोविंद बल्लभ पंत सांस्कृतिक स्थल पर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पर्वतीय महापरिषद के अध्यक्ष गणेश चंद्र जोशी जानकारी दे रहे थे। उन्होंने बताया कि कारोना संक्रमण के प्रोटोकाल के पालन के साथ आयोजन होगा। इससे पहले पर्वतीय समाज के गाैरव वीरचंद्र गढ़वाली और भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें याद किया गया।अध्यक्ष ने कहा कि वीरचंद्र गढ़वाली ने पूरे समाज को जोड़ने का काम किया तो अटल जी ने अपनी प्रखर बुद्धि के बल पर पूरे विश्व में देश की पताका फ‌ैलाई है। उन्होंने पर्वतीय महापरिषद के युवा व महिला प्रकाेष्ठ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। समारोह में महासचिव महेंद्र सिंह रावत सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए। प्रवक्ता हेमंत ने बताया कि एक जनवरी को हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल बैटमिंटन टुर्नामेंट होगा तो शतरंत व कैरम प्रतियोगिताएं होंंगी। गोविंद बल्लभ पंत मेमोरियल बॉलीवॉल प्रतियोगिताएं भी होंगी। पर्वतीय महापरिषद के अध्यक्ष गणेशचंद्र जोशी ने बताया कि उत्तरायणी कौथिग मेले के रूप में मनाया जाएगा। पर्वतीय सांस्कृतिक धरोहर व खानपान से लोगों को रूबरू कराने के लिए आयोजन होगा। कोरोना संक्रमण काल से बचाने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। अवध की धरती पर उत्तराखंड की छटा बिखरेगी तो वहां के नामी कलाकार सांस्कृतिक धरोहर से लोगों को रूबरू भी कराएंगे। इसे लेकर पदाधिकारियों की बैठक होगी और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ आयोजन की रूपरेखा तैयार होगी। 
🕔tanveer ahmad

31-12-2020-लखनऊ। उत्तराखंड की राजजात यात्रा और छोलिया नृत्य की चाशनी में लिपटा उत्तरायणी कौथिग भले ही 14 जनवरी से शुरू होगा, लेकिन खेलकूद प्रतियोगिताएं एक जनवरी से शुरू होंगी। गुरुवार...

Read Full Article
सीएम योगी ने कहा- यूपी को बिजनेस का नया डेस्टिनेशन बनाने में उपयोगी होगा ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर

सीएम योगी ने कहा- यूपी को बिजनेस का नया डेस्टिनेशन बनाने में उपयोगी होगा ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर267

👤29-12-2020-लखनऊ । केंद्र सरकार की अत्यंत महत्वाकांक्षी परियोजना \'ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर\' के पहले 351 किलोमीटर लम्बे रेल खंड न्यू भाऊपुर-न्यू खुर्जा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को समर्पित कर उत्तर प्रदेश को बड़ी सौगात दी है। यह रेलखंड 5,750 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। खासतौर पर मालवाहक ट्रेनों के लिए बनाये जा रहे 1,856 किलोमीटर लम्बे \'ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर\' का 55 प्रतिशत हिस्सा उत्तर प्रदेश में है। साथ ही इस कॉरिडोर के परिचालन के लिए विश्वस्तरीय आधुनिक तकनीकि से लैस परिचालन नियंत्रण केंद्र (ओसीसी) प्रयागराज में स्थापित किया गया है।इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह देश और प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। उत्तर प्रदेश के हर छोटे-बड़े उद्योग को इस कॉरिडोर से लाभ मिलेगा। यूपी का विकास होगा, तो देश का भी विकास होगा। उत्तर प्रदेश जैसे लैंडलाक्ड राज्य के लिए फ्रेट कॉरिडोर के महत्व को समझ सकते हैं। इसका 55 फीसदी हिस्सा उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में \'वंदे भारत\' व \'तेजस\' ट्रेने संचालित है। चार सालों के दौरान प्रदेश में मानव रहित फाटक हटाए गए हैं, जिससे बड़ी संख्या में जान-माल की हानि व दुर्घटना को रोकने में सफलता मिली है। छह हजार से अधिक नई रेल लाइन, अमान परिवर्तन और डबलिंग की परियोजनाओं का काम तेजी से हो रहा है। इससे यात्रियों को बेहतर व त्वरित लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल कोविड-19 के कालखंड में किस तरह जीवनदायी हो सकती है, यह उस वक्त देखने को मिला जब 40 लाख प्रवासियों को सुरक्षित उत्तर प्रदेश में पहुंचाने में रेलवे ने अभूतपूर्व योगदान दिया। इससे अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का भारतीय रेल पर विश्वास बढ़ा है।
🕔tanveer ahmad

29-12-2020-लखनऊ । केंद्र सरकार की अत्यंत महत्वाकांक्षी परियोजना \'ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर\' के पहले 351 किलोमीटर लम्बे रेल खंड न्यू भाऊपुर-न्यू खुर्जा को प्रधानमंत्री नरेंद्र...

Read Full Article
सुमैया राणा के सपा ज्वाइन करने पर यूपी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा बोले- ये है तुष्टिकरण की राजनीति

सुमैया राणा के सपा ज्वाइन करने पर यूपी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा बोले- ये है तुष्टिकरण की राजनीति662

👤29-12-2020-लखनऊ। यूपी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री मोहसिन रजा ने मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा के समाजवादी पार्टी में शामिल किए जाने पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर कई सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति के चलते देश तोड़ने वाले और आतंकियों को महिमामंडित करने वाले राष्ट्रविरोधी लोगों को अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी में शामिल करते हैं और अपनी पार्टी का सदस्य बनाते हैं।यूपी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राष्ट्र विरोधी शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा को अपनी पार्टी में ज्याइन कराया है, जो चंद दिनों पहले प्रदेश में घूम-घूमकर देश के कानून के खिलाफ लोगों को भड़का रही थीं। सपा अध्यक्ष ने आज फिर से यह बात साबित कर दिया कि जो देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रहेगा वह समाजवादी पार्टी में आ सकता है।
🕔tanveer ahmad

29-12-2020-लखनऊ। यूपी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री मोहसिन रजा ने मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा के समाजवादी पार्टी में शामिल किए जाने पर पार्टी के...

Read Full Article
रामजन्भूमि की सुरक्षा के लिए नए सिरे से बन रही रणनीति, अयोध्‍या पहुंचे एडीजी जोन एसएन साबत

रामजन्भूमि की सुरक्षा के लिए नए सिरे से बन रही रणनीति, अयोध्‍या पहुंचे एडीजी जोन एसएन साबत643

👤28-12-2020-अयोध्या। रामजन्मभूमि की सुरक्षा को लेकर नए सिरे से प्लान तैयार किया जा रहा है। अब तक के सुरक्षा प्रबंधों में और अधिक विस्तार करते हुए रूपरेखा तैयार की गई है। यह जानकारी एडीजी जोन एसएन साबत ने दी। वह तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को अयोध्या पहुंचे हैं। एडीजी ने कहा कि राममंदिर सहित संपूर्ण नगरी की सुरक्षा व निगरानी की आधुनिक व्यवस्था ड्राफ्ट में शामिल है। संवेदनशील मुद्दा होने की वजह से साबत ने सुरक्षा रणनीति पर बहुत कुछ तो नहीं बताया, लेकिन इतना अवश्य संकेत दिया कि रामलला की सुरक्षा पहले से और सख्त तथा अचूक होगी।एडीजी ने कहाकि वर्तमान में परिसर की सुरक्षा दो भागों में की जा रही है। पहला रामलला विराजमान औरदूसरा मंदिर निर्माण स्थल। ऐसे में सुरक्षा को रिवाइज किया जाना आवश्यक है। परिसर के साथ यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जिले की सीमा के प्रवेश स्थलों पर 24 घंटे सुरक्षा कर्मियों की तैनाती हो सके। बैठक में भी राम जन्मभूमि परिसर में अस्थाई मंदिर व राम मंदिर निर्माण की जगह दोनों की सुरक्षा को लेकर मंथन हुआ है। आने वाले दिनों में रामनगरी में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना होगा इसे लेकर ट्रैफिक कंट्रोल व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई है। आगामी पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए भी रणनीति पर विचार-विमर्श हुआ। ऐसे अपराधी जो चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इससे पूर्व एडीजी ने रामजन्मभूमि पहुंच सुरक्षा व्यवस्था देखी। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-12-2020-अयोध्या। रामजन्मभूमि की सुरक्षा को लेकर नए सिरे से प्लान तैयार किया जा रहा है। अब तक के सुरक्षा प्रबंधों में और अधिक विस्तार करते हुए रूपरेखा तैयार की गई है। यह जानकारी...

Read Full Article
लखनऊ सुजीत हत्‍याकांड : स्केच के आधार पर कई संदिग्धों से पूछताछ, नतीजा शून्य

लखनऊ सुजीत हत्‍याकांड : स्केच के आधार पर कई संदिग्धों से पूछताछ, नतीजा शून्य545

👤28-12-2020-लखनऊ। राजधानी के मोहनलालगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुजीत पांडेय हत्याकांड में एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी पुलिस बदमाशों तक नहीं पहुंच पाई है। पुलिस ने दो संदिग्धों का स्केच जारी किया था। इसके जरिए उनकी शिनाख्त की कोशिश की जा रही थी। हालांकि, अभी तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है। पुलिस ने शनिवार को दो संदिग्धों का स्केच जारी किया था। पुलिस ने स्केच के आधार पर उन लोगों से पूछताछ की है, जिनका हुलिया उससे मिल रहा था। अब पुलिस प्रॉपर्टी विवाद की दिशा में भी छानबीन कर रही है। सुजीत का जिन लोगों से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था, उन्हें पुलिस ने थाने पर बुलाकर पूछताछ की है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पूर्वांचल के भाड़े के हत्यारों पर हत्या का शक है। संदेह के आधार पर पुलिस की टीमें संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं। एडीसीपी सुरेश चंद रावत के मुताबिक सर्विलांस के जरिए पुलिस 100 से अधिक मोबाइल नंबरों की पड़ताल कर रही है। सीसी फुटेज में पुलिस को कुछ वाहनों के नम्बर भी मिले हैं, जिनके जरिए छानबीन की जा रही है। गौरतलब है कि रविवार को गौरा में ईट भट्टे के बाहर सुजीत पांडेय की बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस दौरान सुजीत ने भी अपने बचाव में बदमाशों पर गोलियां चलाई थी, जिसमें वे बाल-बाल बच गए थे। मेदांता अस्पताल में डॉक्टरों ने सुजीत पांडेय को मृत घोषित कर दिया था। इस घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया था और जल्द से जल्द वारदात के राजफाश की मांग की थी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-12-2020-लखनऊ। राजधानी के मोहनलालगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुजीत पांडेय हत्याकांड में एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी पुलिस बदमाशों तक नहीं पहुंच पाई है। पुलिस ने दो संदिग्धों...

Read Full Article
हाईवे पर फास्टैग नहीं कर पा रहा फास्ट काम, सर्वर समस्या बरकरार

हाईवे पर फास्टैग नहीं कर पा रहा फास्ट काम, सर्वर समस्या बरकरार529

👤28-12-2020-लखनऊ। रायबरेली स्थित डलमऊ से लखनऊ जा रहे रोहित कहते हैं कि रायबरेली जाने का रास्ता शानदार है। बिना रुके सफर साठ मिनट का है, लेकिन निगोंहा पहुंचते ही कार खड़ी हो जाती है। क्योंकि यहां पहले से ही फास्टैग की लाइन में लगना पड़ता है। कार में फास्टैग लगा होने के बाद भी टोल प्लाजा तक पहुंचने में पांच से दस मिनट सामान्य बात है। फिर वह स्कैनिंग होती है। स्कैनर अकसर रीड नहीं कर पाता इसलिए कर्मी हैंड स्कैनर लेकर स्कैन करता है। इसमें एक मिनट से भी कम समय लगता है, लेकिन अगर यह कहा जाए कि वाहन बिना रुके निकल रहे हैं, यह गलत है।एक वाहन को इस प्रकिया से गुजरने में कम से कम से पांच से दस मिनट लग रहे हैं। यह हाल निगोहा के उस टोल प्लाजा का हैं, जहां नौ लाइनें फास्टैग की हैं। क्योंकि यहां स्कैनर का सर्वर बेहतर तरीके से आए दिन काम नहीं करता। इससे वाहनों की कतार कभी भी देखी जा सकती है।  फास्टैग व्यवस्था लागू हुए एक साल से अधिक समय हो गया। उद्देश्य था कि टोल प्लाजा पर वाहन रुकेगा ही नहीं। वाहन के पहुंचते ही स्कैनर फास्टैग के स्टीकर को रीड करेगा और वाहन मिनट में आगे निकल जाएगा। ऐसा फिलहाल नहीं हो पा रहा है। यह समस्या शुरू से है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के अधिकारी कहते हैं कि सर्वर ठीक काम कर रहा है। समस्या नहीं है। कभी-कभी वाहनों में लगे फास्टैग के स्टीकर वाहनों में सही से चस्पा नहीं होते, इसके कारण बैरियर नहीं खुलता। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-12-2020-लखनऊ। रायबरेली स्थित डलमऊ से लखनऊ जा रहे रोहित कहते हैं कि रायबरेली जाने का रास्ता शानदार है। बिना रुके सफर साठ मिनट का है, लेकिन निगोंहा पहुंचते ही कार खड़ी हो जाती है।...

Read Full Article
अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण में लगेगा साढ़े तीन वर्ष का वक्त, जानिए कितना आएगा खर्च...

अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण में लगेगा साढ़े तीन वर्ष का वक्त, जानिए कितना आएगा खर्च...901

👤28-12-2020-
लखनऊ। रामनगरी अयोध्या में भव्य और दिव्य श्री राम मंदिर परिसर के निर्माण में मुख्य संरचना सहित लगभग 1,100 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को अब तक 100 करोड़ रुपये से अधिक का दान ऑनलाइन प्राप्त हुआ है। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरिजी महाराज ने बताया कि राम मंदिर लगभग साढ़े तीन साल में पूरा होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है। विशेषज्ञ और इंजीनियर मंदिर की नींव के लिए योजना तैयार कर रहे हैं।स्वामी गोविंद देव गिरिजी महाराज ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्य राम मंदिर के निर्माण की लागत 300 करोड़ से 400 करोड़ रुपये आंकी गई है, जबकि पूरा परिसर बनाने 1,100 करोड़ रुपये से कम खर्च नहीं आएगा। हालांकि अभी यह अनुमान है। इसमें ज्यादा या कम हो सकता है। उन्होंने कहा कि मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है और बॉम्बे, दिल्ली, मद्रास, गुवाहाटी, सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट, आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञ और एलएंडटी व टाटा समूह के विशेष इंजीनियर परिसर की मजबूत नींव की योजना तैयार करने पर विचार-विमर्श कर रहे हैं।स्वामी गोविंद देव गिरिजी महाराज ने कहा कि मंदिर की नींव के लिए दिए गए विकल्पों पर मंगलवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में चर्चा की जाएगी। इस बैठक में नींव निर्माण के संबंध में अंतिम निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को अब तक 100 करोड़ रुपये से अधिक का दान ऑनलाइन मिल चुका है। इसके साथ ही हम देश के चार लाख गांवों और 11 करोड़ परिवारों तक पहुंचेंगे ताकि समाज के सभी वर्ग इस पहल में भाग ले सकें।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-12-2020-
लखनऊ। रामनगरी अयोध्या में भव्य और दिव्य श्री राम मंदिर परिसर के निर्माण में मुख्य संरचना सहित लगभग 1,100 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट...

Read Full Article
विकास के साथ भावनात्मक डोर की मजबूती पर स्मृति का जोर, अरसे बाद गढ़ में दिखे तीखे तेवर

विकास के साथ भावनात्मक डोर की मजबूती पर स्मृति का जोर, अरसे बाद गढ़ में दिखे तीखे तेवर525

👤27-12-2020-अमेठी । सर्द मौसम में गुनगुनी धूप व पछुआ हवाओं के झोंकों से सुहाना हुआ मौसम, खेतों में फैली गेहूं की हरियाली और सरसों के खिलखिलाते फूलों के बीच रास्तों से गुजरता केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी का कारवां तीन जिलों में फैलें संसदीय क्षेत्र के हर कोने में पहुंच यह बताने का प्रयास किया कि उनके लिए पूरी अमेठी एक सी ही है। हर क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता में है तो हर गांव व घर से उनका एक सा लगाव है। कहीं चौपाल तो कहीं अपनों की पीड़ा। कहीं हंसी ठिठोली व खुशनुमा माहौल तो कहीं विकास व सौगात के साथ सियासत की गहरी बात। यह अलग-अलग दृश्य हैं, लेकिन पिछले तीन दिनों में यह सब अमेठी में एक साथ दिखे। केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी का तिलोई विधान सभा क्षेत्र के सिंहपुर से शुरू हुआ तीन दिवसीय अमेठी दौरा सलोन विधान विधान सभा क्षेत्र हाजीपुर में पीएम के मन की बात को सुनने के साथ खत्म हुआ। स्मृति ने अमेठी जिले के साथ ही रायबरेली व सुलतानपुर में फैले अपने संसदीय क्षेत्र के हलियापुर व परशदेपुर, डीह के रास्ते हाजीपुर गांव पहुंची। तिलोई ब्लाक प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह कहते हैं कि दीदी ने तीन दिन में अमेठी की हर एक समस्या को करीब से देखने के साथ उनका समाधान कराने का भी प्रयास किया। हलियापुर के हिन्देश ने कहा कि दीदी ने गांव में कैंप लगाकर ग्रामीणों को सुविधाएं मुहैया कराने का आदेश दिया। ऐसे में लोगों के मन में वर्षों से कायम समस्याओं के दूर होने का विश्वास जगा है। प्रियंक हरि विजय तिवारी धीरू ने कह कि तीन दिन में दीदी ने सैकड़ों लोगों की समस्याओं को सुनकर उनके निदान की पूरी व्यवस्था की है। नवोदय में 80 करोड़ की विकास योजनाओं के शुरूआत के साथ अरबों की लागत से बनने वाली सड़क व सेतू की मांग कर स्मृति ने विकास की नई राह बनाने की पहल की तो रविवार को सुबह पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह से छोटी-छोटी पर गंभीर समस्यों पर बात की और कार्रवाई की बात कही। 
🕔tanveer ahmad

27-12-2020-अमेठी । सर्द मौसम में गुनगुनी धूप व पछुआ हवाओं के झोंकों से सुहाना हुआ मौसम, खेतों में फैली गेहूं की हरियाली और सरसों के खिलखिलाते फूलों के बीच रास्तों से गुजरता केंद्रीय...

Read Full Article
लखीमपुर में महिला को जंगल में दिखा मानव कंकाल, हत्‍या कर शव छि‍पाने की आशंंका

लखीमपुर में महिला को जंगल में दिखा मानव कंकाल, हत्‍या कर शव छि‍पाने की आशंंका10

👤27-12-2020-लखीमपुर। उत्‍तर प्रदेश के लखीमपुर के लठ्ठवां जंगल में बकरी चराने गई एक महिला को कंकाल दिखाई पड़ा। आननफानन में महिला गांव की ओर भागी। ग्रामीणों का जब कंकाल की खबर मिली तो गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर खोपड़ी और कंकाल जमीन के नीचे दबा मिला है। आशंका जताई जा रही है कि किसी महिला की हत्‍या कर उसे जंगल में दफनाकर मामला छिपाने की कोशिश की गई है। मौका मुआयना कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। ये है पूरा मामला मामला सिंगाही थानाक्षेत्र के लठ्ठवां जंगल का है। यहां दो दिन पहले बकरी चराने गई महिला को कंकाल दिखाई पड़ा। इस खबर से पूरे गांव में खलबली मच गई। महिला की निशानदेही पर गांव के लोगों ने मौके पर जाकर देखा। मौके पर एक मानव खोपड़ी दिखाई पड़ी। बाकी कंकाल जमीन के अंदर दबा था। इसकी चर्चा पूरे गांव में फैल गई और मामला रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। कंकाल किसका है? और कौन उसे जंगल में जमीन में दबा गया है? इस बाबत अभी कुछ भी पता नहीं चल पाया है। हालांकि, आसपास के लोगों में इस बात की चर्चा और आशंका है कि ये कंकाल किसी महिला का है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

27-12-2020-लखीमपुर। उत्‍तर प्रदेश के लखीमपुर के लठ्ठवां जंगल में बकरी चराने गई एक महिला को कंकाल दिखाई पड़ा। आननफानन में महिला गांव की ओर भागी। ग्रामीणों का जब कंकाल की खबर मिली...

Read Full Article
: भारत-नेपाल सीमा से सटे तराई में स्ट्रेन का खतरा, बहराइच को अलर्ट घोषित

: भारत-नेपाल सीमा से सटे तराई में स्ट्रेन का खतरा, बहराइच को अलर्ट घोषित326

👤27-12-2020-बहराइच । यूनाइटेड किंगडम में कोविड से भी ज्यादा खतरनाक स्ट्रेन के मिलने से भारत-नेपाल सीमा से सटे बहराइच को अलर्ट घोषित कर दिया गया है। नेपाल के रास्ते सीमा पार कर जिले में आ रहे विदेशी लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। ऐसे लोगों की बार्डर पर ही जांच के लिए रैपिड रिस्पांस टीम गठित की गई है। जांच के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज में 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा। इसके लिए 30 बेड का इंटरनेशनल ट्रेवलर वार्ड बनाया गया है। विशेष चिकित्सकीय टीम विदेश से लौटे लोगों के सैंपल भरकर आरटीपीसीआर से जांच कराएगी ओर उनके स्वास्थ्य का भी देखभाल करेगी।विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने तत्काल वार्ड के साथ चिकित्सकीय टीम गठित कर मुकम्मल चिकित्सकीय सेवाओं के बंदोबस्त के निर्देश दिए हैं। स्ट्रेन के खतरे को भांपते हुए स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हुआ है। इस जिले की सीमा नेपाल से लगी हुई है। पिछले आठ माह से सीमा सील है, लेकिन पैदल आने-जाने पर रोक नहीं लग रही है। इसको देखते हुए यह जिला अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। एसएसबी को विदेशी नागरिकों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे लोगों के सीमा पर पहुंचते ही स्वास्थ्य विभाग को सूचित करने को कहा गया है। मेडिकल कॉलेज में बैठक कर चिकित्सकीय व स्वास्थ्य कर्मियों की टीम रोस्टर वार तैनात की गई है। विदेश से आने वाले हर यात्रियों की होगी जांचबिट्रेन के अलावा साउदी अरब, कुवैत, साउथ अफ्रीका समेत अन्य देशों से आने वाले यात्रियों की जिले में पहुंचने पर तत्काल जांच के लिए स्वास्थ्य टीम बनाई गई है। इनकी सूचना के लिए क्षेत्रीय थानों को भी अलर्ट किया गया है। 28 दिनों तक घर में रहेंगे आइसोलेटसीएमओ डॉ. राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों की रिपोर्ट शासन की ओर से ही उपलब्ध कराया जाएगा। इनकी जिले पर स्वास्थ्य विभाग निगरानी करेगी। मेडिकल कॉलेज के अलावा 28 दिनों तक होम आइसोलेट होंगे। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

27-12-2020-बहराइच । यूनाइटेड किंगडम में कोविड से भी ज्यादा खतरनाक स्ट्रेन के मिलने से भारत-नेपाल सीमा से सटे बहराइच को अलर्ट घोषित कर दिया गया है। नेपाल के रास्ते सीमा पार कर जिले...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article