Back to homepage

Latest News

मामा ने पकड़ाई थी हॉकी स्‍ट‍िक, चार साल की कड़ी मेहनत से ओलंपिक तक पहुंचे दानिश

मामा ने पकड़ाई थी हॉकी स्‍ट‍िक, चार साल की कड़ी मेहनत से ओलंपिक तक पहुंचे दानिश261

👤23-12-2020-लखनऊ । तीन साल पहले यानी वर्ष 2017 की बात है। हॉकी इंडिया लीग में रांची के खिलाफ वह मैच मैं कभी नहीं भूल सकता। मैं दबंग मुंबई टीम का हिस्सा था। गोल बचाने के लिए तेजी से आगे बढ़ा लेकिन, लड़खड़ाकर गिर गया। साथी खिलाड़ियों के सहारे जब खड़ा हुआ तो बाएं पैर का पंजा पूरी तरह से मुड़ गया था और मैं दर्द से कराह उठा। स्टेडियम में थोड़ी देर के लिए सन्नाटा छा गया। टीम के कोच मुझे सांत्वना देते हुए बोले, चोट ज्यादा गंभीर नहीं है, जल्द ठीक हो जाएगा। मैंने भी सोचा कि अक्सर खिलाड़ी चोटिल होते रहते हैं, एक-दो मैच में वापसी कर लूंगा। लेकिन, जब डॉक्टरों ने सीटी स्कैन की रिपोर्ट बताई तो मेरे पैर के नीचे से जमीन खिसक गई। यह कहना है दो बार देश के लिए ओलंपिक खेल चुके भारतीय हॉकी खिलाड़ी दानिश मुज्तबा का।  वह खुद हॉकी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके हैं। सबसे पहले मेरे हाथों में हॉकी मामा ने ही पकड़ाई थी। उनके प्रयास से ही मुझे स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ में दाखिला मिला था। 32 वर्षीय दिग्गज हॉकी खिलाड़ी ने कहा, जब वर्ष 2012 लंदन ओलंपिक के लिए मेरा चयन भारतीय टीम में हुआ तो सबसे ज्यादा खुश मामा थे। ओलंपिक खेलकर जब मैं घर वापस आया तो मामा ने मुझसे कहा, आज तुमने मेरा सपना पूरा कर दिया। उनके शब्द सुनकर मेरी आंखे खुशी से छलक उठीं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

23-12-2020-लखनऊ । तीन साल पहले यानी वर्ष 2017 की बात है। हॉकी इंडिया लीग में रांची के खिलाफ वह मैच मैं कभी नहीं भूल सकता। मैं दबंग मुंबई टीम का हिस्सा था। गोल बचाने के लिए तेजी से आगे बढ़ा...

Read Full Article
कैनवास पर ‘अटल’ का अटल व्‍यक्तित्‍व, लखनऊ में एक छत के नीचे सहेज रहे 51 चित्रकार-मूर्तिकार

कैनवास पर ‘अटल’ का अटल व्‍यक्तित्‍व, लखनऊ में एक छत के नीचे सहेज रहे 51 चित्रकार-मूर्तिकार5

👤23-12-2020-लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्‍न अटल बिहारी वाजपेयी की 97 वीं जयंती के अवसर पर उत्‍तर प्रदेश संस्‍कृति विभाग व राज्य ललित कला अकादमी की ओर से चित्रकला शिविर का शुभारंभ हो गया। प्रदेश के 51 चित्रकार और मूर्तिकार इस शिविर में हिस्‍सा ले रहे। अटल बिहारी वाजपेयी के व्‍यक्तित्‍व को रंगों के जरिए कलाकार 97 फीट के कैनवास पर उकेरने में लगे हैं। गोमतीनगर स्थित संगीत नाटक अकादमी परिसर में चित्रकला एवं क्ले मूर्तिकला शिविर लगा है। तीन वर्गों में आयोजित हो रहे इस शिविर का समापन 24 दिसंबर को किया जाएगा। जिसके बाद चित्रकारों की अनूठी कलाकृतियों की प्रदर्शनी 25 दिसंबर को लोकभवन परिसर में लगाई जाएगी। अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित इस प्रदर्शनी में वरिष्ठ कलाकार राजेंद्र करन की कृतियों को भी प्रदर्शित किया जाएगा। राजेंद्र करन ने अटल बिहारी वाजपेयी की 51 कविताओं से प्रेरित होकर उनकी 52 छवियों का पोट्रेट बनाया है।  अकादमी की ओर से शिविर में प्रतिभाग करने के लिए उत्‍तर प्रदेश के महारथी चित्रकारों को आमंत्रित किया गया है। वरिष्ठ वर्ग में चित्रकार डॉ सुनील कुमार विश्वकर्मा, डॉ सरोज, राजेन्द्र करन और परमात्मा प्रसाद श्रीवास्तव अपनी कला के जरिए अटल बिहारी वाजपेयी के अटल व्‍यक्तित्‍व को कैनवास पर उकेर रहे। युवा वर्ग में चित्रकार मनोज कुमार हंसराज, शीला शर्मा, विनोद विश्वकर्मा, लोकेश कुमार, फौजदार कुमार, शशिकांत नाग, बलदाउ वर्मा, संजय राज, शेषनाथ अपनी अनूठी कलाकृतियों से सभी का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही दिव्‍यांग छात्रों की कलाकृतियां कलाप्रेमिकयों को अपनी ओर लुभाएंगी। जिसमें पवन पांडे, शरद यादव, शिखा गौड़, आंचल निषाद, सुरेश कुमार कुशवाहा हिस्‍सा ले रहे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

23-12-2020-लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्‍न अटल बिहारी वाजपेयी की 97 वीं जयंती के अवसर पर उत्‍तर प्रदेश संस्‍कृति विभाग व राज्य ललित कला अकादमी की ओर से चित्रकला शिविर का शुभारंभ...

Read Full Article
प्रेमिका को चैटिंग करते देख युवक ने घर में लगाई आग, रह रहे थे लिवइन रिलेशनशिप में

प्रेमिका को चैटिंग करते देख युवक ने घर में लगाई आग, रह रहे थे लिवइन रिलेशनशिप में642

👤23-12-2020-लखनऊ। ऐशबाग इलाके में प्रेमिका को दूसरे युवक संग मोबाइल पर चैटिंग करते देख पुताई मजदूर चेतराम लोधी को नागवांर साबित हुआ और उसने घर में आग लगा दी। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर पहुंचे दारोगा और सिपाही ने आग की लपटों के बीच घुसकर किसी तरह भरा हुआ गैस सिलिंडर निकाला नहीं तो हादसा बड़ा हो सकता था। वहीं, दमकल कर्मियों ने दो गाड़ियों की मदद से कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया।वाट्सएप और फेसबुक पर चैटिंग करते देख भड़का चेतराममहिला की कई दिनों पहले फेसबुक पर एक युवक से दोस्ती हो गई। वह उससे फेसबुक और वाट्सएप पर चैटिंग करती थी। इसकी जानकारी चेतराम को हुई तो वह भड़क गया। वह विरोध करता था। इस पर दोनों में झगड़ा भी कई बार हो चुका था। बुधवार को महिला किसी काम से घर के बाहर गई थी। इस बीच चेतराम ने घर में आग लगा दी। घर से धुंआ और आग की लपटें निकलती देख लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। लोगों ने पहले खुद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बेकाबू होते देख उन्होंने दमकल को सूचना दी। आग की सूचना पर सिपाही अतीक खान और चौकी इंचार्ज राकेश चौरसिया मौके पर पहुंचे। पूरे कमरे में रखा सामान धू-धूकर जल रहा था। आग की विकराल लपटें निकल रही थीं। सिपाही चेतराम ने देखा कि आग की लपटों में भरा हुआ सिलिंडर रखा है। इस पर उसने लाठी से धक्का मार कर सिलिंडर को गिरा दिया। इसके बाद शॉल ओढ़कर आग की लपटों के बीच कमरे में दाखिल होकर सिलिंडर को खींचकर बाहर लाया। इसके बाद घर के बाहर मोहल्ले में खड़े लोगों ने सांस ली। अगर आग तपिश से सिलिंडर फटता तो कई घर तबाह हो जाते।


🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

23-12-2020-लखनऊ। ऐशबाग इलाके में प्रेमिका को दूसरे युवक संग मोबाइल पर चैटिंग करते देख पुताई मजदूर चेतराम लोधी को नागवांर साबित हुआ और उसने घर में आग लगा दी। देखते-देखते आग ने विकराल...

Read Full Article
यूपी में क्रिसमस-डे मनाने पर प्रतिबंध नहीं, पहले से जारी गाइडलाइन का करना होगा पालन

यूपी में क्रिसमस-डे मनाने पर प्रतिबंध नहीं, पहले से जारी गाइडलाइन का करना होगा पालन781

👤23-12-2020-लखनऊ । कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। ऊपर से कोरोना के नए स्ट्रेन के सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश पूरी तरह अलर्ट हो गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ से बचाव के सभी उपाय पूरी सख्ती से किए जाने के निर्देश मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस खतरे के बीच क्रिसमस के त्योहार को लेकर तैयारियां चल रही हैं, लेकिन इस बार क्रिसमस का रंग फीका ही रहने वाला है। कोरोना संकट की वजह से वह रौनक नजर नहीं आएगी। हालांकि क्रिसमस के त्योहार को लेकर यूपी सरकार ने किसी अतिरिक्त प्रतिबंध का विचार नहीं किया है। पहले से जो प्रोटोकॉल जारी है, पूरी सावधानी के साथ उसका पालन करना होगा। इन गाइडलाइंस का पालन करन सख्त अनिवार्य है वरना कड़ी कार्रवाई हो सकता है।क्रिसमस डे पर 25 दिसंबर को हमेशा जश्न होता रहा है। इसके बाद नए वर्ष पर तमाम उल्लासमय आयोजन होते हैं। चूंकि धीरे-धीरे लॉकडाउन काे पूरी तरह खोल चुकी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार निर्धारित संख्या के साथ सार्वजनिक आयोजनों की भी अनुमति दे चुकी है, इसलिए माना जा रहा था कि इन आयोजनों में ज्यादा खलल नहीं पड़ेगा। इसी बीच कुछ देशों में वायरस का नया स्ट्रेन पाए जाने के बाद कुछ राज्यों में सख्ती बढ़ा दी गई है। इसे लेकर उत्तर प्रदेश में भी संशय छाने लगा है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

23-12-2020-लखनऊ । कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। ऊपर से कोरोना के नए स्ट्रेन के सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश पूरी तरह अलर्ट हो गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ से बचाव...

Read Full Article
लखनऊ से शाहजहांपुर का सफर अब फोर लेन में होगा सुहावना, 2022 के अंत तक काम होगा खत्म

लखनऊ से शाहजहांपुर का सफर अब फोर लेन में होगा सुहावना, 2022 के अंत तक काम होगा खत्म712

👤21-12-2020-लखनऊ। नेशनल हाईवे एनएच 731 पर जल्द ही वाहनों की गति बढ़ते हुए दिखेगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) लखनऊ से पलिया के बीच हाईवे का निर्माण तेजी से कर रहा है। खासबात यह होगी कि लखनऊ से शाहजहांपुर की जो रोड है वह अब फोन लेन हो जाएगी और शाहजहांपुर से पलिया दो लेन पर वाहनों का संचालन होगा। रक्षामंत्री व सांसद राजनाथ सिंह ने एनएचएआइ से यह प्रोजेक्ट 4584.687 करोड़ में स्वीकृत कराया है। इसका लाभ लखनऊ से पलिया के बीच सफर करने वाले लाखों लोगों को मिलेगा। सफर के दौरान टोल प्लाजा भी प्रस्तावित है। यह काम वर्ष 2022 के अंत तक खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है।सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि संडीला तक एनएचएआइ का काम पहुंच चुका है। यहां फोर लेन रोड भारी वाहनों के लिए और सुखद सफर का अहसास कराएगी। उन्होंने बताया कि हरदोई से लखनऊ के बीच 36.944 किमी. को पूरा करने में 787.749 करोड़ खर्च हो रहे हैं। इसी तरह हरदोई बाईपास से हरदोई जिले के बीच की दूरी 54.429 किमी. है, जिस पर 1099.822 करोड़ खर्च होंगी, वहीं शाहजहांपुर से हरदोई बाईपास की दूरी 85.641 किमी. है और इसे बनवाने में एनएचएआइ 1849.170 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। यह तीनों हाई वे एक ही रूट के चार लेन के होंगे। त्रिपाठी ने बताया कि शाहजहांपुर से पलिया के बीच दो लेन का हाईवे  बनाया गया है, जो 89 किमी का होगा। भविष्य में इसे फोन लेन करने की गुंजाइश रखी गई है। इसकी लागत 847.945 करोड़ आ रही है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

21-12-2020-लखनऊ। नेशनल हाईवे एनएच 731 पर जल्द ही वाहनों की गति बढ़ते हुए दिखेगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) लखनऊ से पलिया के बीच हाईवे का निर्माण तेजी से कर रहा...

Read Full Article
पीपी किट फेंकने पर लखनऊ नगर निगम ने फिल्म प्रोड्यूसर से वसूला 50 हजार का जुर्माना

पीपी किट फेंकने पर लखनऊ नगर निगम ने फिल्म प्रोड्यूसर से वसूला 50 हजार का जुर्माना87

👤21-12-2020-लखनऊ। फिल्म शूटिंग के दौरान उपयोग की गई पीपी किट फेंकने पर नगर निगम ने प्रोड्यूसर से पचास हजार रुपये का जुर्माना वसूला है। नगर निगम की इस कार्रवाई का विरोध हुआ और फिल्म प्रोड्यूसर और उनके समर्थकों ने पीपी किट उनकी तरफ से न फेंके जाने की बात कहीं । लेकिन नगर निगम टीम ने जांच के बाद पाया कि यह किट शूटिंग के दौरान ही उपयोग की गई थी।कैंट रोड के सरोजनी नायडू मार्ग पर आंटी जी की कोठी में फिल्म की शूटिंग चल रही है। यहां आसपास के निवासियों की शिकायत थी कि शूटिंग के दौरान उपयोग होने वाली पीपी किट, मॉस्क और ग्लब्स को बाहर सड़क पर ही फेंका जा रहा है। इससे कोरोना संक्रमण फैलाने का खतरा है। नगर निगम के जोनल अधिकारी एक- दिलीप कुमार श्रीवास्तव, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आशीष कुमार पांडेय और सोबरन सिंह आंटी जी की कोठी पहुंचे तो उन्हें भी कोरोना बचाव में उपयोग की गई सामग्री सड़क पर पड़ी मिली।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

21-12-2020-लखनऊ। फिल्म शूटिंग के दौरान उपयोग की गई पीपी किट फेंकने पर नगर निगम ने प्रोड्यूसर से पचास हजार रुपये का जुर्माना वसूला है। नगर निगम की इस कार्रवाई का विरोध हुआ और फिल्म...

Read Full Article
लखनऊ के होटल में लड़कियों से कराया जा रहा था गंदा काम, मैनेजर गिरफ्तार-अन्य की तलाश

लखनऊ के होटल में लड़कियों से कराया जा रहा था गंदा काम, मैनेजर गिरफ्तार-अन्य की तलाश45

👤21-12-2020-लखनऊ,। राजधानी स्थित विभूति खंड के होटल रुद्रा इन में लड़कियों से गंदा काम कराने का मामला रविवार देर रात प्रकाश में आया। मुखबिर के जरिए इसकी सूचना मिलने पर ताबड़तोड़ एसीपी विभूति खंड ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी की। होटल के अलग-अलग कमरों से चार युवतियां बरामद हुई। होटल प्रबंधन जबरन करा रहा था गलत काम...दरअसल, पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर को सूचना मिली कि विभूति खंड के होटल रुद्रा इन में लड़कियों से गंदा काम कराया जा रहा है। इसपर पुलिस आयुक्त ने डीसीपी पूर्वी को इस प्रकरण में छानबीन के निर्देश दिए। इसके बाद एसीपी विभूति खंड स्वतंत्र कुमार सिंह को मामले की जांच सौंपी गई। पुलिस टीम की छापेमारी में अलग-अलग कमरों से चार युवतियां बरामद हुई। एसीपी ने बताया कि युवतियों से होटल प्रबंधन जबरन गलत काम करा रहा था। युवतियों को मुक्त कराकर होटल के मैनेजर विवेक पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में सामने आया है कि पूनम नाम की महिला अपने साथियों के साथ युवतियों से जबरन गलत काम करवा रही थी। इस गिरोह में दीपक नाम का युवक भी शामिल है। पुलिस टीम पूनम और दीपक समेत अन्य आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है। बरामद हुई युवतियों की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

21-12-2020-लखनऊ,। राजधानी स्थित विभूति खंड के होटल रुद्रा इन में लड़कियों से गंदा काम कराने का मामला रविवार देर रात प्रकाश में आया। मुखबिर के जरिए इसकी सूचना मिलने पर ताबड़तोड़ एसीपी...

Read Full Article
लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर को जान से मारने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर को जान से मारने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा896

👤21-12-2020-लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के निवासियों की सुरक्षा का जिम्मा उठाने वाले विभाग के मुखिया यानी लखनऊ के पुलिस कमिश्नर ही महफूज नहीं हैं। लखनऊ के पुलिस कमिश्नर को जान से मारने की धमकी मिली है। इसके बाद से उनके आवास व कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।राजधानी लखनऊ के पुलिस कमिश्नर ध्रुवकांत (डीके) ठाकुर को जान से मारने की धमकी दी गई है। इसके बाद विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस कमिश्नर आवास की सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की जांच डीसीपी दक्षिण को सौंप दी है। सोमवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम के 112 नंबर पर अंजान कॉल आई जिससे पुलिस कमिश्पर को जान से मारने की धमकी दी गई । 112 नंबर पर आने वाले कॉल को देखने वाले सिपाही ने इसकी सूचना विभाग के बड़े अधिकारियों को दी। सॢवलांस सेल को नंबर की लोकेशन दिल्ली मिली है। पुलिस टीम धमकी देने वालों की डिटेल निकालने में जुट गई है। सरकार ने मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस कमिश्नर आवास और कायार्लय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब यहां पर हर आने जाने वाले की जांच की जा रही है। फोन कर धमकी देने वाले की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस धमकी देने वाले शख्स की तलाश में जुटी हुई है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

21-12-2020-लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के निवासियों की सुरक्षा का जिम्मा उठाने वाले विभाग के मुखिया यानी लखनऊ के पुलिस कमिश्नर ही महफूज नहीं हैं। लखनऊ के पुलिस कमिश्नर को जान से...

Read Full Article
लखनऊ में रिटायर्ड सीओ के घर दिनदहाड़े लाखों की चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

लखनऊ में रिटायर्ड सीओ के घर दिनदहाड़े लाखों की चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज712

👤21-12-2020-
लखनऊ। राजधानी के आशियाना के रजनीखंड में रविवार को दिनदहाड़े बेखौफ चोरों ने रिटायर्ड सीओ बीएल गौतम के घर का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। चोर उनके घर से नकदी समेत लाखों के जेवर उड़ा ले गए। घटना के समय वह परिवार संग रिश्तेदार के घर गए थे। अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है।पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त सीओ बीएल गौतम मूल रूप से इटावा के रहने वाले हैं। वह यहां रजनीखंड में परिवार के साथ रहते हैं। रविवार दोपहर वह बेटे धीरेंद्र नाथ गौतम व परिवारीजनों के साथ एक रिश्तेदार के घर गए थे। इस बीच घर का ताला तोड़कर घुसे चोरों ने उनके घर में वारदात को अंजाम दिया। रात लौटने पर मुख्य गेट का ताला खोलकर घर के अंदर दाखिल हुए तो घर के प्रवेश द्वार समेत अंदर के कमरे समेत अलमारियों और बक्सों के ताले टूटे पड़े थे। सारा सामान अस्त व्यस्त था। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फोरेंसिक टीम को बुलाया। फोरेंसिक टीम ने चोरों के संबंध में मौके से साक्ष्य जुटाए। इंस्पेक्टर केके तिवारी ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। बीएल गौतम ने सोने-चांदी के जेवर और नकदी चोरी होने की बात कही है। जेवरों की सूची बाद में देने के लिए कहा है। उनके घर के बगल में एक खाली प्लाट पड़ा है। ऊपर एक किराएदार रहते हैं। उनके घर के आस पास लगे सीसी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी की जाएगी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

21-12-2020-
लखनऊ। राजधानी के आशियाना के रजनीखंड में रविवार को दिनदहाड़े बेखौफ चोरों ने रिटायर्ड सीओ बीएल गौतम के घर का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। चोर उनके घर से नकदी समेत...

Read Full Article
कमल खिलाने को भाजपा की जम्मू कश्मीर में 450 से अधिक चुनावी रैलियां, केंद्रीय मंत्रियों समेत 19 दिग्गज भाजपा के पक्ष में लहर बनाए आए

कमल खिलाने को भाजपा की जम्मू कश्मीर में 450 से अधिक चुनावी रैलियां, केंद्रीय मंत्रियों समेत 19 दिग्गज भाजपा के पक्ष में लहर बनाए आए910

👤19-12-2020-जम्मू : जम्मू कश्मीर में थ्री टियर पंचायती राज का सपना साकार करने के लिए हुए जिला विकास परिषद चुनाव में भाजपा ने बंपर प्रचार कर नया इतिहास बनाया। पार्टी ने संसदीय चुनाव के प्रचार को भी पीछे छोड़ते हुए हाईकमान द्वारा भेजे गए 19 स्टार प्रचारकों की मदद से प्रदेश में 450 से अधिक चुनावी रैलियां की।जम्मू कश्मीर में वीरवार को अंतिम व आठवें चरण का मतदान खत्म होने के बाद शाम पांच बजे चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद जम्मू कश्मीर में डेरा डाले बैठे चुनाव के प्रभारी अनुराग ठाुकर, जम्मू कश्मीर भाजपा के प्रभारी तरूण चुग, प्रचार के सह प्रभारी व पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन व प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री डा जितेन्द्र सिंह दिल्ली लौट गए। प्रचार करने के मामले में अन्य राजनीतिक दल भाजपा से कोसों दूर रहे।कांग्रेस का प्रचार करने के लिए यहां प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल ही आई तो वहीं कश्मीर केंद्रित दलों का प्रचार बयानबाजी व भाजपा के व्यापक चुनाव प्रचार को निशाना बनाने तक ही सीमित रह गया।दिल्ली लौटने से अनुराग ठाकुर ने कहा कि जम्मू कश्मीर में लोगों ने लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत बनाने के लिए भारी संख्या में वोट डालने के साथ केंद्र सरकार, भाजपा की नीतियों पर विश्वास जताया है। ऐसे में जम्मू के साथ कश्मीर में कमल खिलने तय हैं। पार्टी प्रचंड बहुमत से जीतेगी। उन्हाेंने कहा कि लोगों ने इस बार नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी के कार्यकाल में फले फूले भ्रष्टाचार से निजात पाने के लिए मतदान किया। उन्होंने अलगाववाद, आतंकवाद को शह देने वालों को भी आएना दिखा दिया। प्रदेश में 28 नवंबर को पहले चरण के मतदान में कामयाबी के लिए भाजपा ने स्टार प्रचार तेज कर दिया था। केंद्रीय मंत्रियों मुख्तार अब्बास नकवी, स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर, जितेन्द्र सिंह, किशनपाल गुर्जर, जनरल वीके सिंह व हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में भाजपा के स्टार प्रचार को हवा दी। उनके साथ जम्मू कश्मीर भाजपा के प्रभारी तरूण चुग व पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बड़े पैमाने पर प्रचार किया। भाजपा के सांसद व प्रसिद्ध् सूफी गायक हंस राज हंस, जम्मू कश्मीर के सह प्रभारी आशीष सूद, सांसद सुरेन्द्र नागर, सांसद रमेश बिधुरी, राष्ट्रीय सचिव विजया रहाटकर, राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम, सांसद मनोज तिवारी, दुष्यंत गाैतम, संजय भाटिया व इरफान अहमद ने भी जम्मू कश्मीर में प्रदेश में डेरा डालकर प्रचार किया।दिग्गजों के साथ जम्मू कश्मीर से प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र रैना, सांसद जुगल किशोर शर्मा, सांसद शमशेर सिंह मन्हास, पूर्व उपमुख्यमंत्री डा निर्मल सिंह, कवीन्द्र गुप्ता व अन्य प्रदेश पदाधिकारियों ने भी हर कौने तक पहुंच कर व्यापक प्रचार किया।
🕔tanveer ahmad

19-12-2020-जम्मू : जम्मू कश्मीर में थ्री टियर पंचायती राज का सपना साकार करने के लिए हुए जिला विकास परिषद चुनाव में भाजपा ने बंपर प्रचार कर नया इतिहास बनाया। पार्टी ने संसदीय चुनाव...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article