Back to homepage

Latest News

जनता का अपमान करोगे तो 2024 में रायबरेली सीट भी करवा देंगे खाली : स्मृति ईरानी

जनता का अपमान करोगे तो 2024 में रायबरेली सीट भी करवा देंगे खाली : स्मृति ईरानी786

👤26-12-2020-अमेठी। राजनीति में तमाम लोग जनप्रतिनिधि बनते हैं। मेरा सौभाग्य है कि मुझे बहन बनने का अवसर मिला। अमेठी में कमल खिलाने के लिए हमारे कार्यकर्ताओं ने संघर्ष किया। उन्हें अपमानित किया गया। उन्होंने जहर का घूंट पिया। मैंने अमेठी में गांधी परिवार को चुनौती दी। कांग्रेस के पुरुष कार्यकर्ताओं ने मुझे गालियां दी। गरीब किसानों तक कांग्रेस के सांसदों ने पैसा नहीं पहुंचने दिया। यदि हमारे कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया गया तो 2024 में हम रायबरेली भी ले लेंगे।यह बातें केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र में शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय मैदान में आयोजित विकास योजनाओं के लोकार्पण शिलान्यास समारोह में कही। उन्होंने कांग्रेस पर किसानों की जमीन हड़पने का आरोप लगाया। स्मृति ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ 79.45 करोड़ के लागत की परियाजोनाओ की सौगात दी। स्मृति ने कहा कि मैंने पिपरी के लोगों से बांध का वादा किया था। मैंने उसे पूरा किया। कांग्रेस ने मेडिकल कॉलेज के नाम पर जमीन हड़प ली। भाजपा सरकार ने मेडिकल कालेज और ट्रामा सेंटर बनवाया। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

26-12-2020-अमेठी। राजनीति में तमाम लोग जनप्रतिनिधि बनते हैं। मेरा सौभाग्य है कि मुझे बहन बनने का अवसर मिला। अमेठी में कमल खिलाने के लिए हमारे कार्यकर्ताओं ने संघर्ष किया। उन्हें...

Read Full Article
लखनऊ के शहीदपथ के पास बीच सड़क कार में लगी आग, बाल-बाल बचा चालक

लखनऊ के शहीदपथ के पास बीच सड़क कार में लगी आग, बाल-बाल बचा चालक146

👤26-12-2020-लखनऊ। राजधानी लखनऊ स्‍थित शहीदपथ के पास शुक्रवार देर रात एक तेज रफ्तार कार में अचानक आग लग गई। आनन-फानन चालक ने किसी तरह से कार से निकलकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने एक गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया।विभूतिखंड निवासी अपूर्व तोमर शुक्रवार देर रात कानपुर रोड से कार से लौट रहे थे। इस बीच शहीदपथ के पास एकाएक उनके कार के बोनट से धुंआ और आग की लपटें निकलने लगीं। देखते ही देखते आग की लपटें कार के अंदर आ गईं। किसी तरह से खिड़की खोलकर अपूर्व बाहर निकलें और अपनी जान बचाई। सूचना पर दमकल कर्मी पहुंचे और एक गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया। इंस्पेक्टर विभूतिखंड ने बताया कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। आग सम्भवतः शॉर्ट सर्किट होने से लगी है।गाड़ी में डबल हॉर्न, फ्यूल और गैस लीकेज से लगती है आगरोड सेफ्टी एक्सपर्ट एवं आटोमोबाइल कम्पनी के इंजीनियर सैय्यद एहतेशाम ने बताया कि कार में आग लगने के तीन कारण होते हैं। कार में डबल हॉर्न लगाना, फ्यूल-गैस लीकेज अथवा शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगती है। इस लिए गाड़ी की सर्विसिंग समय-समय पर कराते रहें। जिससे इसकी जानकारी होती रहे। सर्विसिंग अथराइज सेंटर से ही कराएं। क्योंकि कंपनी अपने मानकों के अनुसार काम करती है। गाड़ी में डबल हॉर्न न लगवाएं। क्योंकि कम्पनी जो हॉर्न लगाकर देती है वह मानक और गाड़ी में तारों की वायरिंग के अनुरूप होते हैं। बाहर से जब आप अलग से हॉर्न लगवाते हैं तो वायरिंग के तारों पर अधिक प्रेशर हितल है और तार शार्ट हो जाते हैं। इसकी जानकारी चालक को भी नहीं हो पाती। गाड़ी में अगर सीएनजी किट भी लगवाएं तो वह कंपनी से ही लगवाएं। कुछ रुपये बचाने के चक्कर में बिना सर्टीफाइड वर्कशॉप से न लगवाएं। गाड़ी में कभी भी एलपीजी सिलिंडर कतई न लगवाएं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

26-12-2020-लखनऊ। राजधानी लखनऊ स्‍थित शहीदपथ के पास शुक्रवार देर रात एक तेज रफ्तार कार में अचानक आग लग गई। आनन-फानन चालक ने किसी तरह से कार से निकलकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंचे दमकल...

Read Full Article
बहराइच में सिपाही ने पत्नी की हत्याकर फंदे से लटकाया शव, साज‍िश में मह‍िला स‍िपाही का नाम भी

बहराइच में सिपाही ने पत्नी की हत्याकर फंदे से लटकाया शव, साज‍िश में मह‍िला स‍िपाही का नाम भी446

👤26-12-2020-बहराइच। मुर्तिहा कोतवाली में तैनात सिपाही पर पत्नी की हत्याकर शव को कमरे में फंदे से लटकाने का आरोप लगाया गया है। मृतका के पिता की तहरीर पर सिपाही समेत तीन लोगों में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों को जेल भेज दिया गया। इस मामले में एक महिला सिपाही का भी नाम सामने आया है। पुलिस जांच कर रही है।शहजहांपुर जिले के बंडा थाना के ग्राम कलियानापुर निवासी कौशल कुमार मुर्तिहा कोतवाली में आरक्षी के पद पर तैनात है। इनकी शादी शहजहांपुर के थाना रामचंद्र मिशन ग्राम रैसर कोठी की पायल उर्म रानी के साथ हुआ था। तीन माह पहले ही पायल अपने पति से मिलने मुर्तिहा आई थी, तब से वह परिसर में बने सरकारी आवास में पति के साथ रह रही थी। आरोप है कि आए दिन वह दहेज के लिए पत्नी को प्रताड़ित कर रहा था। शुक्रवार को सुबह उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला था। सूचना पर पहुंचे मृतका के पिता ओमपाल सिंह ने सिपाही कौशल, उसके पिता रणविजय व माता मालती देवी पर दहेज के लिए पायल को परेशान करने व हत्याकर शव फंदे से लटकाने का आरोप लगाकर तहरीर दी थी। पुलिस ने दहेज हत्या समेत कई धारा में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित पिता का आरोप है कि पायल का शव जमीन से लगा पाया गया है। चोट के निशान भी मिले हैं। सीओ नानपारा जंगबहादुर यादव ने बताया कि जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

26-12-2020-बहराइच। मुर्तिहा कोतवाली में तैनात सिपाही पर पत्नी की हत्याकर शव को कमरे में फंदे से लटकाने का आरोप लगाया गया है। मृतका के पिता की तहरीर पर सिपाही समेत तीन लोगों में दहेज...

Read Full Article
लखनऊ में सुजीत हत्याकांड : शिवपाल यादव ने की परिजनों से मुलाकात, यूपी की कानून व्यवस्था को बताया खराब

लखनऊ में सुजीत हत्याकांड : शिवपाल यादव ने की परिजनों से मुलाकात, यूपी की कानून व्यवस्था को बताया खराब413

👤26-12-2020-लखनऊ। राजधानी स्थित मोहनलालगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुजीत पांडे की हत्या को छह दिन गुजरने के बाद भी पुलि‍स हत्‍यारोपितों तक नहीं पहुंच सकी है। वहीं, शनिवार को मृतक सुजीत के परिजनों से मिलने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजधानी में एक प्रतिष्ठित व्यक्ति की हत्या बताती है कि यूपी में कानून व्यवस्था की स्थिति कितनी खराब हो चुकी है। हमारी मांग है कि इस हत्याकांड का जल्द से जल्द खुलासा हो। यदि पुलिस सक्षम न हो तो मामले की जांच सीबीआइ से कराई जाए।वहीं, बीते दिन उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने सुजीत के परिजनों से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्‍होंने कहा था कि सुजीत पांडेय की हत्या राजनीति में बढ़ती लोकप्रियता के चलते हुई है। डिप्टी सीएम ने एसीपी को निर्देश दिया कि हत्यारों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाए। उससे पहले कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक परिजनों के घर जाकर जल्द खुलासे का आश्वासन और सरकार उनके साथ होने का भरोसा दे चुके हैं। सुजीत पांडेय हत्या के मामले में अब तक की छानबीन में पुलिस को हत्यारों के बारे में कोई ठोस सुराग नहीं लगा है। प्रारंभिक छानबीन में पुलिस राजनीतिक या स्थानीय विवाद के मद्देनजर हत्याकांड की पड़ताल में जुटी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुजीत पांडेय की हत्या स्थानीय विवाद में ही हुई है।  


🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

26-12-2020-लखनऊ। राजधानी स्थित मोहनलालगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुजीत पांडे की हत्या को छह दिन गुजरने के बाद भी पुलि‍स हत्‍यारोपितों तक नहीं पहुंच सकी है। वहीं, शनिवार को मृतक...

Read Full Article
ब्रिटेन से लखनऊ लौटे अधिकांश यात्रियों के फोन बंद, ढूंढने में स्वास्थ्य विभाग के छूट रहे पसीने

ब्रिटेन से लखनऊ लौटे अधिकांश यात्रियों के फोन बंद, ढूंढने में स्वास्थ्य विभाग के छूट रहे पसीने77

👤26-12-2020-ब्रिटेन से हाल में राजधानी लौटे अधिकतर यात्रियों के मोबाइल फोन बंद होने से राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी परेशान हैं। फिलहाल‚ वे उन्हें तलाशने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ देशों में कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। जानकारी के अनुसार नवंबर से अब तक लखनऊ में ब्रिटेन से 48 यात्री आये हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यात्रियों की संख्या की पुष्टि नहीं की है।लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय भटनागर ने बताया कि केंद्र सरकार ने ब्रिटेन से उत्तर प्रदेश आने वाले यात्रियों की सूची भेजी है। इसमें लखनऊ आने वाले यात्रियों के बारे में भी जानकारी है‚ लेकिन इसमें यात्रियों के केवल फोन नंबर ही है। इन नंबरों पर संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। अधिकतर यात्रियों के फोन बंद हैं।नाम और मोबाइल नंबर ही है दर्ज, पता नहीं
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उनका पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अधिकारी 24 नवंबर से ब्रिटेन से राज्य में पहुंचे यात्रियों का पता लगा रहे हैं। ब्रिटेन से लखनऊ आए यात्रियों की संख्या को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने इस बारे में बताने से इनकार कर दिया।एक अन्य अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को मिली सूची में 24 नवंबर से अब तक 48 यात्रियों के ब्रिटेन से लखनऊ आने का ब्योरा मिला है‚ लेकिन यात्रियों का पता दर्ज नहीं है और जो मोबाइल नंबर हैं‚ उन पर संपर्क नहीं हो पा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक ब्रिटेन से राज्य में आने वाले सभी यात्रियों की जांच करायी जाएगी‚ साथ ही उन्हें क्वारैंटाइन में भेजा जाएगा।प्रदेश में प्रतिदिन हो रहे 1 लाख 70 हजार टेस्ट
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 1236 नए केस मिले तो 1342 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं 12 संक्रमित की मौत हुई है। लखनऊ में 199 नए मरीज मिले हैं। मौजूद समय में प्रदेश में 16159 मरीज सक्रिय हैं। वहीं 8279 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी हैं। अब तक 2.31 करोड़ लोगों के टेस्ट हो चुके हैं जो पूरे देश में सर्वाधिक है। वहीं, यूपी स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि लगभग 1 लाख 70 हजार कोविड टेस्ट रोज हो रहे हैं।CM योगी बोले: अन्य देशों से राज्य में आने वाले लोगों की कोरोना जांच अनिवार्य रूप से कराएंटीम 11 के साथ बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोनावायरस के नए स्वरूप के मामलों के बाद ब्रिटेन तथा अन्य देशों से राज्य में आने वाले लोगों की कोविड-19 जांच अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए हैं। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि कुछ देशों में कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन मिला है‚ जो बहुत तेजी से फैल रहा है। हाल में जो लोग ब्रिटेन से आए हैं‚ उनसे अनुरोध है कि वे अपनी कोविड-19 की जांच जरूर करा लें और संक्रमित नहीं होने पर भी 10 दिन होम क्वारैंटाइन में रहें‚ ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

26-12-2020-ब्रिटेन से हाल में राजधानी लौटे अधिकतर यात्रियों के मोबाइल फोन बंद होने से राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी परेशान हैं। फिलहाल‚ वे उन्हें तलाशने की कोशिश कर रहे हैं।...

Read Full Article
लखनऊ में छह साह‍ित्‍यकार सम्‍मान‍ित, म‍िला पं. प्रताप नारायण मिश्र युवा साहित्यकार सम्मान

लखनऊ में छह साह‍ित्‍यकार सम्‍मान‍ित, म‍िला पं. प्रताप नारायण मिश्र युवा साहित्यकार सम्मान365

👤26-12-2020-लखनऊ। भाऊराव देवरस सेवा न्यास पिछले 26 वर्षों से पं. प्रताप नारायण मिश्र युवा साहित्यकार सम्मान से छह साहित्यकारों को सम्मानित करता आया है। न्यास 40 वर्ष तक की आयु वाले साहित्यकारों को उनकी मौलिक रचनाधर्मिता के लिए सम्मानित और पुरस्कृत करता है। इस बार काव्य विधा में लखनऊ के अतुल बाजपेयी, कथा साहित्य में बुलंदशहर के कुलदीप सिंह राघव, पत्रकारिता विधा में नोएडा के डॉ. सौरभ मालवीय, बाल साहित्य विधा में लखनऊ के श्याम कृष्ण सक्सेना, संस्कृत में अहमदाबाद के ऋषिराज जानी (अनुपस्थित रहे) और भोजपुरी विधा में लखनऊ के अंबरीश राय को पुरस्कृत किया गया। निराला नगर के माधव सभागार में आयोजन हुआ। सभी साहित्यकारों को दस हजार रुपये के साथ सरस्वती प्रतिमा, न्यास का बोध चित्र स्वास्तिक और पंडित प्रताप नारायण मिश्र का साहित्य देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि मंत्री ब्रजेश पाठक रहे। अध्यक्षता उप्र हिंदी संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. सदानंद प्रसाद गुप्त ने की।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

26-12-2020-लखनऊ। भाऊराव देवरस सेवा न्यास पिछले 26 वर्षों से पं. प्रताप नारायण मिश्र युवा साहित्यकार सम्मान से छह साहित्यकारों को सम्मानित करता आया है। न्यास 40 वर्ष तक की आयु वाले...

Read Full Article
वाराणसी के IIT-BHU में खुलेगा ISRO का पांचवां केंद्र, पीएम Modi के संसदीय क्षेत्र को नव वर्ष का तोहफा

वाराणसी के IIT-BHU में खुलेगा ISRO का पांचवां केंद्र, पीएम Modi के संसदीय क्षेत्र को नव वर्ष का तोहफा44

👤24-12-2020-
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की सीरत तथा सूरत दिनों दिन निखरती जा रही है। श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर के साथ ही नये वर्ष में वाराणसी को इसरो के एक केंद्र का भी तोहाफ मिलेगा।नये वर्ष में वाराणसी के बीएचयू में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का नया केंद्र खोला जाएगा। नए साल (2021) में वाराणसी को पीएम मोदी की ओर से यह नई सौगात मिली है। यह सेंटर आईआईटी बीएचयू में खुलेगा। यह उत्तर प्रदेश में इसरो का पहला केंद्र भी होगा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो का पांचवां सेंटर आईआईटी बीएचयू में खुलेगा। इसके लिए आईआईटी बीएचयू और इसरो के बीच ऑनलाइन प्रोग्राम के दौरान यह समझौता हुआ है। समझौते में आईआईटी के डायरेक्टर प्रोफेसर प्रमोद जैन और इसरो की तरफ से सीबीपीओ कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम ऑफिस के डायरेक्टर डॉ पीवी वेंकट कृष्णन ने हस्ताक्षर किया है। आईआईटी बीएचयू में खुलने जा रहा इसरो का यह सेंटर उत्तर एवं मध्य भारत का पहला रीजनल एकेडमिक सेंटर फॉर स्पेस होगा। इस सेंटर के खुल जाने के बाद न केवल बीएचयू आईआईटी के छात्र-छात्राओं को अंतरिक्ष अनुसंधान पर अध्ययन और शोध का मौका मिलेगा, बल्कि इससे कृषि, दूरसंचार, मौसम विज्ञान, जल संसाधन आदि क्षेत्रों में भी पूर्वांचल और मध्य भारत को काफी लाभ मिलेगा। इससे स्पेस साइंस और स्पेस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आइआइटी बीएचयू केशोध का दायरा भी अब बढ़ जाएगा। पूरे प्रोग्राम में आईआईटी बीएचयू इसरो के लिए एम्बेसडर के तौर पर काम करेगा। इसके तहत इस पूरे प्रोग्राम में क्षमता निर्माण से लेकर जागरूकता, सृजन, शोध व अनुसंधान एक्टिविटीज के लिए विशेषज्ञों के अनुभव का भी इस्तेमाल किया जाएगा
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

24-12-2020-
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की सीरत तथा सूरत दिनों दिन निखरती जा रही है। श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर के साथ ही नये वर्ष में वाराणसी...

Read Full Article
लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्‍टम टीम को बड़ी सफलता, 38 लाख का सोना व 13 लाख की स‍िगरेट जब्‍त

लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्‍टम टीम को बड़ी सफलता, 38 लाख का सोना व 13 लाख की स‍िगरेट जब्‍त219

👤24-12-2020-
लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतररास्ट्रीय एयरपोर्ट पर दुबई से लाया गया लाखों का सोना कस्‍टम की टीम ने पकड़ लिया। कस्टम की टीम और तस्करों के बीच आंखमिचोली का खेल लगातार जारी है। गुरुवार को तस्कर सोने की फॉयल बनाकर उसको ट्रॉली बैग में छिपाकर लखनऊ लेकर आए थे। यहां कस्टम विभाग की टीम ने बैग से 38,12670 लाख का सोना बरामद किया। गौरतलब है कि नवंबर में भी कस्‍टम की टीम ने करीब 26 लाख का सोना और और उससे पहले सूटकेस में सोने के स्क्रू को जड़कर दुबई से लखनऊ लाया गया था।ऐसे रखा गया था छुपाकरचौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम की उपायुक्त निहारिका लाखा ने दुबई से आए विमान संख्‍या ।X -1194 के यात्री के ट्राली बैग की जांच की तो उसमें सोने की ढाली गई फ़ायल मिली। उपायुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि यात्री ने ट्राली बैग में सोने को खिलौनों के बॉक्‍स के कार्ड बोर्ड, चाय पत्‍ती के बॉक्‍स और ट्रॉली बैग के निचले हिस्‍से में लगाए गए कार्ड बोर्ड में छुपा रखा था। कस्‍टम ने बबरामद सोने को सीमा शुल्‍क के प्रावधानों के तहत जब्‍त कर लिया है। बैग से 729 ग्राम सोना बरामद किया गया है। इसकी कीमत 38,12670 लाख रुपए बतायी जा रही है। कस्टम उपायुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि इस समय सीमा शुल्क आयुक्त वेद प्रकाश शुक्ल के आदेश पर टीम मुस्तैद है। एयरपोर्ट पर तैनात टीम में अधीक्ष्‍ाक संजय मिश्रा, अधीक्षक एपी सिंह, अधीक्षक शैलेंद्र कुमार शुक्‍ला, निरीक्षक सुरेश चंद्रा, निरीक्षक केसीएम त्र‍िपाठी और निरीक्षक आफरीन के साथ ये कार्रवाई की गई।   कस्टम विभाग की टीम ने एयरपोर्ट पर  भारी मात्रा में विदेशी सिगरेट भी जब्त की है। सिगरेट की कुल मात्रा 88000 छड़ें (440 पैकेट) हैं। ये सिगरेट शारजहां से लखनऊ आए थे। इनकी कीमत करीब 13,20,000 रुपये आंकी गई है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

24-12-2020-
लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतररास्ट्रीय एयरपोर्ट पर दुबई से लाया गया लाखों का सोना कस्‍टम की टीम ने पकड़ लिया। कस्टम की टीम और तस्करों के बीच आंखमिचोली का खेल लगातार जारी...

Read Full Article
भारतीय जनता पार्टी सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती

भारतीय जनता पार्टी सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती763

👤24-12-2020-लखनऊ। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जयंती को भारतीय जनता पार्टी सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी। इस अवसर यानी 25 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी दिन में 12 बजे किसानों को वर्चुअली संबोधित करेंगे। प्रदेश में 2,500 से ज्यादा स्थानों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। मोदी किसानों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेशभर में किसान गोष्ठी करेगी।लखनऊ के सांसद रहे पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती 25 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी। उत्तर प्रदेश में इस अवसर पर प्रदेश के सभी जनपदों में 1,210 स्थलों पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। किसान गोष्ठी में किसानों को केंद्र के साथ राज्य सरकार की संचालित योजना एवं उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। लखनऊ में सहकारिता विभाग किसान गोष्ठी का आयोजन करेगा। प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बताया कि दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर तीन दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। लोक भवन परिसर में स्थापित अटल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि तथा अन्य कार्यक्रम होंगे। राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का भी आयोजन पूर्व संध्या से शुरू होगा। इसमें पद्मश्री डॉ. सुनील जोगी, गजेंद्र सोलंकी, कविता तिवारी, डॉ. मालविका हरिओम और सर्वेश अस्थाना सहित अन्य कवि मौजूद रहेंगे। संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह में होने वाले कवि सम्मेलन में संस्कृति राज्यमंत्री (स्व.प्रभार) नीलकंठ तिवारी उपस्थिति होंगे। भारतेंदु नाट्य अकादमी इस अवसर पर नाटक, उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी नृत्य के साथ संगीत व गायन कार्यक्रम का आयोजन करेगी। जैन विद्या शोध संस्थान राष्ट्रवाद एवं राष्ट्रधर्म विषयक वेबिनार और भातखंडे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय में अटल जी पर केंद्रित शास्त्रीय व उपशास्त्रीय संगीत के कार्यक्रम होंगे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

24-12-2020-लखनऊ। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जयंती को भारतीय जनता पार्टी सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी। इस अवसर यानी 25 दिसंबर को पीएम नरेंद्र...

Read Full Article
यूपी में कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित मरीज अलग वार्ड में होंगे भर्ती, सैंपल की होगी जींस सीक्वेंसिंग

यूपी में कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित मरीज अलग वार्ड में होंगे भर्ती, सैंपल की होगी जींस सीक्वेंसिंग294

👤24-12-2020-लखनऊ । यूनाइटेड किंगडम (यूके) में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश में संक्रमण न फैलने देने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं। नौ दिसंबर के बाद यूके से लौटे लोगों को अनिवार्य रूप से कोराना टेस्ट कराना होगा। अगर टेस्ट में यह पॉजिटिव पाए गए तो इन्हें कोविड-19 अस्पतालों में अलग वार्ड में भर्ती किया जाएगा। यही नहीं संक्रमित मरीजों के सैंपल की जींस सीक्वेंसिंग कराकर यह देखा जाएगा कि यह व्यक्ति कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित है या नहीं। सभी कोविड लैब को इसके लिए अलर्ट कर दिया गया है।स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूके से लौटे लोग मेरा कोविड केंद्र एप, जिले के इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर एंड कंट्रोल रूम और सीएमओ कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। उन्हें अनिवार्य रूप से अपनी जांच करानी होगी। अगर यूके से आए लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव भी है तो भी उन्हें कम से कम सात दिन होम क्वारंटाइन रहना होगा। वहीं अन्य यूरोपीय देशों से आए लोगों को सलाह दी गई है कि उनमें अगर कोरोना के लक्षण दिखें तो वह तत्काल अपनी जांच कराएं। कोरोना से संक्रमित 1,166 नए रोगी मिले : उत्तर प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 1,166 नए रोगी मिले और इससे ज्यादा 1,183 लोग स्वस्थ हुए। इस बीच कोरोना से 23 और लोगों की मौत हो गई। अब तक प्रदेश में कुल 5.78 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जिसमें 5.54 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। अब रिकवरी रेट 95.75 प्रतिशत है।अब तक 14.97 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग : स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अभी तक 14.97 करोड़ लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की जा चुकी है। ई-संजीवनी पोर्टल की मदद से डॉक्टरों से ऑनलाइन परामर्श लेने वाले भी लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में 4,584 लोगों ने ई-परामर्श लिया। अभी तक प्रदेश में 3.08 लाख लोग इस पोर्टल की मदद से ई-परामर्श ले चुके हैं। गुरुवार को 1.40 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई। अभी तक प्रदेश में कुल 2.29 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

24-12-2020-लखनऊ । यूनाइटेड किंगडम (यूके) में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश में संक्रमण न फैलने देने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं। नौ दिसंबर के...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article