Back to homepage

Latest News

अयोध्‍या में बालिका से सामूहिक दुष्कर्म, दो नामजद आरोप‍ित गिरफ्तार

अयोध्‍या में बालिका से सामूहिक दुष्कर्म, दो नामजद आरोप‍ित गिरफ्तार832

👤17-11-2020-अयोध्या। महाराजगंज थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में महराजगंज पुलिस ने नामजद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना रविवार की है। किशोरी घर से थोड़ी दूर झाड़ी में बेहोश मिली थी। परिजनों ने पुत्री को चिकित्सालय में भर्ती कराया। पीड़िता ने गांव के दो लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया था। परिजनों ने बताया कि पुत्री रविवार की भोर शौच के लिये गई थी। काफी देर तक वापस नहीं आई तो घर वाले व गांव के अन्य लोगों ने तलाश शुरू कर दी। इस दौरान बालिका झाड़ी में बेहोश पड़ी मिली। उसे उठाकर सीएचसी पूरा बाजार ले गए, जहां उपचार के बाद जिला महिला चिकित्सालय अयोध्या रेफर कर दिया गया। होश आने पर बालिका ने बताया कि गांव के ही विशाल सिंह व महेंद्र सिंह ने उसे झाड़ी में पकड़कर दुष्कर्म किया। परिजनों ने बताया है कि नाबालिग की तबियत खराब होने के कारण रविवार को तहरीर महाराजगंज थाना में नहीं दे सके थे। सोमवार को लिखित तहरीर परिजनों ने दी। सीओ सदर आरके चतुर्वेदी ने बताया कि जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है । थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार राय ने बताया कि पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

17-11-2020-अयोध्या। महाराजगंज थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में महराजगंज पुलिस ने नामजद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना रविवार...

Read Full Article
पत्‍नी के साथ क्र‍िकेटर सुरेश रैना भी शाम‍िल होंंगे लविवि के स्थापना दिवस समारोह में

पत्‍नी के साथ क्र‍िकेटर सुरेश रैना भी शाम‍िल होंंगे लविवि के स्थापना दिवस समारोह में190

👤17-11-2020-लखनऊ। लविवि के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने मंगलवार को बताया कि विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र और पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सुरेश रैना 100 वें स्थापना दिवस समारोह में भाग लेंगे। इस बात की पुष्टि उन्होंने वीसी को भेजे गए संदेश में की है। सुरेश रैना 24 या 25 नवंबर को होने वाले कार्यक्रमों का हिस्सा होंगे। यही नहीं उनकी पत्नी भी साथ आएंगी। दूसरी ओर 19 नवंबर को स्थापना दिवस समारोह के आगाज में होने वाले समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे। जबिक स्थापना 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संबोधन के दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। प्रो आलोक कुमार राय ने ये बातें मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कहीं। उन्होंने कहा कि रैना हमारे छात्र रहे हैं और वे विश्वविद्यालय के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने खुद ही संदेश भेज कर कार्यक्रम में आने की पुष्टि की है। उनके आने से कार्यक्रम का गौरव और भी बढ़ेगा। वे 24 या 25 के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

17-11-2020-लखनऊ। लविवि के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने मंगलवार को बताया कि विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र और पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सुरेश रैना 100 वें स्थापना दिवस समारोह में...

Read Full Article
जमीन ना मिली तो बिजली संकट झेलेगी लखनऊ की पांच लाख आबादी

जमीन ना मिली तो बिजली संकट झेलेगी लखनऊ की पांच लाख आबादी409

👤16-11-2020-
लखनऊ। एलडीए ने चंद दशक पहले गोमती नगर को बसाया था, उसके हिसाब से बिजली घर भी बनवाए थे, लेकिन आवासीय घरों में व्यावसायिक गतिविधियों कई गुना बढ़ जाने से बिजली की डिमांड कई गुना बढ़ गई। इससे विश्वास खंड, विभूति और विशेष खंड के बिजली घर की इतनी क्षमता नहीं बची कि अगर बड़ा कनेक्शन देना पड़ जाए तो दे सके? यही हाल विकास नगर बिजली घर का है। अब यह भी ओवर लोडिंग से कराह रहा है। अगर वर्ष 2021 की गर्मी से पहले नए बिजली घर नहीं बने तो इन चार बिजली घरों से पोषित पांच लाख से अधिक उपभोक्ता परेशान निश्चित होंगे।  अभियंताओं का तर्क है कि उपभोक्ताओं के यहां कूलरों का स्थान एसी ने ले लिया है, जिनके यहां एक एसी था, वहां दो से तीन हो गए हैं। उसके हिसाब से इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने की जरूरत है, जो नहीं हो पा रहा है। गाेमती नगर के तीनों बिजली घरों में पॉवर ट्रासंफार्मर लगाकर क्षमता बढ़ाई जा चुकी है। अब जरूरत है नए बिजली घर की, जिससे उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन को दूसरे बिजली घर पर स्थानांतरित किया जा सके। यही हाल विकास नगर बिजली घर का भी है। अब बिजली महकमा एलडीस व आवास विकास से जमीन मांग रहा है जो मिल नहीं रही है। \r\nकनेक्शन से ज्यादा लोड बढ़वाने के आवेदन \r\nअभियंता स्वीकारते हैं कि अब कनेक्शन के लिए नहीं, उपभोक्ता लोड बढ़वाने के लिए ज्यादा आते हैं। जरूरत है नए बिजली घर की।तीनों बिजली घर पूरी क्षमता से काम कर रहे हैं। \r\nक्या कहते हैं अफसर ? \r\nनिर्माण ट्रांस गोमती के अधीक्षण अभियंता सतीश सिंह के मुताबिक, एलडीए व विकास नगर से बिजली घर के लिए जमीन मांगी जा चुकी है। जल्द मंडलायुक्त से मिलकर पूरी स्थिति से अवगत कराने का प्रयास करुंगा। उम्मीद है कुछ रास्ता निकलेगा।
🕔tanveer ahmad

16-11-2020-
लखनऊ। एलडीए ने चंद दशक पहले गोमती नगर को बसाया था, उसके हिसाब से बिजली घर भी बनवाए थे, लेकिन आवासीय घरों में व्यावसायिक गतिविधियों कई गुना बढ़ जाने से बिजली की डिमांड कई...

Read Full Article
छात्रों को मिलेगा लखनऊ की गलियों से बुलंदी के आसमान पहुंचने का 'अनुपम'-'विश्वास' मंत्र

छात्रों को मिलेगा लखनऊ की गलियों से बुलंदी के आसमान पहुंचने का 'अनुपम'-'विश्वास' मंत्र489

👤16-11-2020-लखनऊ। निराला नगर के एक कमरे में किराए पर रहने वाले अनुपम खेर और केकेसी में छात्र जीवन बिताने वाले कुमार विश्वास स्थापना दिवस समारोह में लविवि के विद्यार्थियों से रुबरु होंगे। वे लखनऊ से जुड़े अपने अनुभव साझा करेंगे। कुमार विश्वास मालवीय सभागार में मौजूद होंगे और अनुपम खेर वर्चुअल बात करेंगे। अनुपम खेर ने समय समय पर अपने संस्मरण लखनऊ को लेकर व्यक्त किए हैं। वे कहते हैं? कि मैं यह कभी नहीं भूल सकता कि दिल्ली में ड्रामा स्कूल से पास होने के बाद बीएनए मेरा पहला काम था। और मुझे नहीं लगता कि दुनिया में कोई हैं? जो अपनी पहली नौकरी भूल गया है। मुझे लगता हैं? कि मुझे उस समय लगभग 1200 मिल रहे थे और निराला नगर में, चार साल तक छात्रावास में रहने के बाद मेरी खुद की एक जगह थी। मैं इंदिरा नगर में रहता था। मुझे जलेबियां और समोसे याद हैं। मुझे बिरयानी और कबाब भी याद हैं। अनुपम ने हजरतगंज, रोवर्स के पास उस बर्गर खाया था। इसके अलावा, आईटी कॉलेज चौराहा पर, निराला नगर में एक ढाबा है, वहां राजमा-चवल अच्छा था और मैंने इसे आमलेट के साथ खाने की विधि शुरू की थी। यहां से मैं आगे बढ़ा और लखनऊ से मिली सीख मेरे जीवन में काम आती रहीं। कुमार विश्वास वैसे तो पिलुखवा के रहने वाले थे मगर लखनऊ के केकेसी काॅलेज में भी उनका कुछ समय बीता था। यहां देवाशीष अनल नाम के कवि उनके सीनियर थे। विश्वास आज भी लखनऊ के अपने संस्मरणों में अनल का नाम लेते हैं और उनकी अपनी प्रतिस्पर्धा को याद करने के साथ ही उनकी कविता भी पढ़ते हैं। लखनऊ को वह काव्य और साहित्य की दृष्टि से संपन्न मानते हैं।
🕔tanveer ahmad

16-11-2020-लखनऊ। निराला नगर के एक कमरे में किराए पर रहने वाले अनुपम खेर और केकेसी में छात्र जीवन बिताने वाले कुमार विश्वास स्थापना दिवस समारोह में लविवि के विद्यार्थियों से रुबरु...

Read Full Article
लखनऊ में शहीद पथ पर कार और बस की टक्कर, दो महिलाओं सहित चार की मौत

लखनऊ में शहीद पथ पर कार और बस की टक्कर, दो महिलाओं सहित चार की मौत376

👤13-11-2020-लखनऊ। पीजीआई थाना क्षेत्र में सेक्टर 8 शहीद पथ के पास शुक्रवार शाम भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा तेज रफ्तार निजी बस के कार में टक्कर मारने से हुआ था। हादसे के दौरान कार आगे चल रही ट्रक और पीछे से आ रही बस के बीच में दब गई। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने एनडीआरएफ की मदद से गाड़ी में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। हालांकि तब तक चार लोगों ने दम तोड़ दिया।\r\nदेवा बाराबंकी निवासी राज नारायण कार से अपनी बेटी, परिचित मनोज की पत्नी मोहम्मदपुर खाला निवासी पूनम और दो अन्य के साथ दवा लेने लखनऊ आए थे। सेक्टर आठ में शहीद पथ के पास वह कार से जा रहे थे। कार के आगे एक ट्रक चल रही थी, जबकि पीछे राजस्थान नंबर की निजी बस कुछ मजदूरों को लेकर जा रही थी। इसी बीच ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। यह देख कार चालक ने भी गाड़ी रोकी, लेकिन पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बस ने कार में जोरदार टक्कर मार दी।  टक्कर इतनी तेज थी की कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार ट्रक और बस के बीच में दब गए। पुलिस ने काफी देर तक घायलों को कार से निकालने का प्रयास किया, लेकिन सभी बुरी तरह से गाड़ी में फंसे हुए थे। इसके बाद एनडीआरएफ को मदद के लिए बुलाया गया। एक के बाद एक करके पांचों घायलों को करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद गाड़ी से निकाला जा सका। इस बीच राजनारायण, पूनम व दो अन्य की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त की जा रही है।  
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

13-11-2020-लखनऊ। पीजीआई थाना क्षेत्र में सेक्टर 8 शहीद पथ के पास शुक्रवार शाम भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा तेज रफ्तार निजी बस के कार में टक्कर मारने से हुआ था। हादसे...

Read Full Article
एक क्लिक पर मिलेंगी परिवहन की सेवाएं

एक क्लिक पर मिलेंगी परिवहन की सेवाएं678

👤13-11-2020-बलरामपुर : ड्राइविग लाइसेंस बनवाना हो या फिर वाहन पंजीयन सहित अन्य सेवाएं। संभागीय परिवहन से जुड़े अधिकांश कार्य अब ऑनलाइन हो जाएंगे। पंजीयन प्रमाण पत्र की द्वितीय प्रति लेने, स्वामित्व परिवर्तन सहित अन्य सेवाएं अब एक क्लिक पर कहीं से भी ली जा सकेंगी। यही नहीं वाहन खरीदने पर फाइल ले जाकर एआरटीओ दफ्तर में पंजीयन कराने की झंझट से भी अब मुक्त मिल जाएगी। कारण यह कार्य वाहन डीलर खुद कराएंगे। चालान सहित अन्य शुल्क जमा करने की प्रक्रिया भी ऑनलाइन होगी। ड्राइविग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिससे तुरंत स्लॉट मिल जाएगा। स्लॉट में निर्धारित तिथि व समय पर परिवहन विभाग में सिर्फ बायोमीट्रिक, सिग्नेचर और टेस्ट की प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए जाना होगा।\r\n-एआरटीओ अरविद कुमार ने बताया कि वाहन चालक मोबाइल में डिजीलॉकर एप डाउनलोड कर लें। इसमें ओरिजनल डॉक्यूमेंट की कॉपी ट्रांसफर होकर सेव हो जाएगी जो मान्य है। वाहनों की भौतिक पत्रावलियां एआरटीओ कार्यालय भेजने की अब जरूरत नहीं है। डीलर अपने पास ही सुरक्षित रखें। वाहन बेचने के बाद डाटा फीडिग एवं टैक्स शुल्क भुगतान के बाद तत्काल रजिस्ट्रेशन के लिए पूरे दस्तावेज वाहन डीलर अपलोड करेंगे। साथ ही डिजिटल साइन युक्त अभिलेखों का सत्यापन करेंगे। फिर उन्हें वाहन पंजीयन संख्या दी जाएगी। थारू झुमरी नृत्य ने लोगों का मोहा मन\r\nबलरामपुर : जिला युवा कल्याण विभाग की ओर से बुधवार को जिला पंचायत सभागार में 19 विधाओं पर सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं ने अपना दमखम दिखाकर लोगों को हतप्रभ कर दिया। थारू झुमरी नृत्य में रामदुलारी, पार्वती, आशारानी, चंद्रप्रकाश, सुभाष कुमार, अंजनी, संगीता की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया। बांसुरी वादन में उतरौला के संतोष भारती, लोकनृत्य में करिश्मा, एकांकी में तुलिका मिश्रा, शिवांगी श्रीवास्तव, सायरा बानो की टीम अव्वल रही। सामूहिक नृत्य में प्राची पाठक, युगाब्दी वर्मा, प्रगति मिश्रा की टीम व ताइक्वांडो में जियाउल हशमत के नेतृत्व में संदीपिका रावत की टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। सीडीओ अमनदीप डुली ने प्रतिभाओं के प्रदर्शन की सराहना कर सम्मानित किया।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

13-11-2020-बलरामपुर : ड्राइविग लाइसेंस बनवाना हो या फिर वाहन पंजीयन सहित अन्य सेवाएं। संभागीय परिवहन से जुड़े अधिकांश कार्य अब ऑनलाइन हो जाएंगे। पंजीयन प्रमाण पत्र की द्वितीय प्रति...

Read Full Article
इस दीवाली में ग्रीन पटाखों से ही होगी आतिशबाजी

इस दीवाली में ग्रीन पटाखों से ही होगी आतिशबाजी795

👤13-11-2020-
बलरामपुर : दीवाली का नाम सुनते ही पटाखों की गूंज व आतिशबाजी की तस्वीर जेहन में उभर आती है। इस बार एनजीटी का चाबुक चलने के कारण सुतली बम, चटाई समेत अन्य बारूदी पटाखों की गमक नहीं सुनाई देगी। सीमित अवधि के लिए सिर्फ ग्रीन पटाखे जलाने की ही अनुमति दी गई है। ग्रीन पटाखों की बिक्री के लिए भी अब तक लाइसेंस जारी न होने से लोगों में ऊहापोह है।\r\nजिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार सुतली बम समेत बारूद वाले विस्फोटक पटाखों पर प्रतिबंध है। पर्यावरण प्रदूषण से बचने के लिए सिर्फ ग्रीन पटाखों की अनुमति है, ताकि पटाखों से निकलने वाला हानिकारक धुआं बीमारियों का कारक न बने। सदर तहसील में अस्थाई लाइसेंस के लिए सात आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसी तरह अन्य तहसीलों में भी आवेदन मिले हैं। इनकी जांच-पड़ताल कर शर्तों पर खरा उतरने पर लाइसेंस जारी किए जाएंगे।\r\nछापेमारी कर लिए गए नमूने\r\nबलरामपुर : दीपावली पर्व पर मिलावटखोरी पर अंकुश लगाने के लिए मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद पांडेय के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। टीम ने एसएसबी कैंप के सामने सरताज के यहां से खोया, बड़ा पुल पर संतराम के यहां से दूध, भगवतीगंज में सुरेश कुमार के यहां से सरसों तेल, चौक बाजार में हरिश्याम के यहां से पेड़ा का नमूना लिया। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यवीर सिंह, लालमणि यादव, वागीश मणि त्रिपाठी एवं कमला रावत शामिल रहीं।\r\nअस्पताल में तीन दिन का हाई अलर्ट\r\nबलरामपुर : दीप पर्व को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। जलकर घायल होने सहित अन्य आशंकाओं को लेकर प्रभारी सीएमओ डॉ.वीपी सिंह ने सभी अस्पतालों को तीन दिन हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है। नगर के दोनों मुख्य चिकित्साधीक्षकों समेत सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सतर्क रहें। आपातकालीन सेवा के लिए फिजीशियन, सर्जन, आई सर्जन समेत अन्य चिकित्सकों की टीम बनाई गई है। स्पेशल वार्ड भी तैयार किए गए हैं।\r\nसंयुक्त जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ.नानक सरन ने बताया कि एक सर्जन, एक आर्थोसर्जन, फिजीशियन, नेत्र रोग विशेषज्ञ, बेहोशी के डॉक्टर की ड्यूटी लगाई गई है, जो ऑनकाल रहेंगे। मेमोरियल चिकित्सालय के सीएमएस डॉ.एके श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार, शनिवार व रविवार को डॉ.अख्तर, डॉ.साजिद मलिक व डॉ.मोहम्मद हसन की ड्यूटी लगाई गई है। मरीजों के लिए एक अलग वार्ड तैयार किया गया है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

13-11-2020-
बलरामपुर : दीवाली का नाम सुनते ही पटाखों की गूंज व आतिशबाजी की तस्वीर जेहन में उभर आती है। इस बार एनजीटी का चाबुक चलने के कारण सुतली बम, चटाई समेत अन्य बारूदी पटाखों की गमक...

Read Full Article
सौगातों के साथ हुई धन की बरसात, धनतेरस ने लौटाई मुस्कान

सौगातों के साथ हुई धन की बरसात, धनतेरस ने लौटाई मुस्कान899

👤13-11-2020-बलरामपुर : कोरोना महामारी की मार से जूझ रहे व्यापारियों के चेहरों की रौनक धनतेरस पर लौट आई। उम्मीद के मुताबिक धनतेरस पर बाजार ग्राहकों की भीड़ से गुलजार दिखे। सुबह से ही व्यापारी दुकानें सजाने में जुट गए। दोपहर होते ही बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ने लगी। सौगातों की बरसात होने से धनतरेस पर खूब धनवर्षा हुई। होम अप्लाइंसेज, आभूषण, बर्तन, फर्नीचर, कपड़े व घरेलू उपयोग के वस्तुओं की दुकानों पर जमकर खरीदारी हुई। जिले भर में 40 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होने का अनुमान लगाया जा रहा है।\r\nसराफा की दुकानों पर जुटी महिलाएं :\r\nदीपावली में चांदी के गणेश-लक्ष्मी बने सिक्कों के पूजन का विशेष महत्व है। इसे लेकर चांदी के सिक्कों की भी खूब बिक्री हुई। नगर के मुख्य बाजार स्थित सराफा की दुकानों पर महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी। सराफा व्यवसायी आरिफ हुसैन ने बताया कि चांदी-सोने के सिक्के व गणेश लक्ष्मी खरीदने में लोगों ने खूब दिलचस्पी दिखाई है।\r\nलुभाती रहीं गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां :\r\n-नगर के झारखंडी मंदिर, वीर विनय चौराहा, मुख्य बाजार समेत भगवतीगंज व ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में गणेश-लक्ष्मी की मनमोहक मूर्तियां लोगों को लुभाती रहीं। व्यापारी राम कुमार ने बताया कि गणेश लक्ष्मी की संयुक्त मूर्तियों की मांग अधिक रही। इसके अलावा देवी-देवताओं के पोस्टर, आसन, माला व वस्त्र भी खूब बिके हैं। खूब बिके बर्तन व दीये :\r\n-धनतरेस के दिन ठठेरी बाजार में सजी बर्तन के दुकानों की चमक लोगों को अपनी ओर खींचती रही। बर्तन विक्रेता मोहित कसेरा ने बताया कि ठठेरी बाजार में धनतेरस पर करीब 60 लाख रुपये के बर्तनों की खरीद हुई है। उधर स्वदेशी झालरों के साथ ही लोगों ने मिट्टी के दीये की भी खरीदारी की। पूरबटोला पुलिस चौकी के पास कुम्हारों की दुकानों पर लोग दीया व मिट्टी की घंटी खरीदते दिखे।\r\nआकर्षक ऑफर के साथ बिकी बाइक :-नगर स्थित बाइक शोरूम पर भी धनतेरस के दिन लोग आकर्षक ऑफर का लाभ लेने पहुंचे। शोरूम मालिक सरदार भूपेंद्र सिंह के मुताबिक जिले के करीब 20 शोरूम पर 300 से अधिक बाइकें बिकी हैं। दीपावली पर फ्री सर्विस, उपहार, मुफ्तत हाई सिक्यारिटी नंबर प्लेट, बीमा व अन्य आकर्षक योजनाएं होने के साथ कीमतों में छूट की धूम मची है।
🕔tanveer ahmad

13-11-2020-बलरामपुर : कोरोना महामारी की मार से जूझ रहे व्यापारियों के चेहरों की रौनक धनतेरस पर लौट आई। उम्मीद के मुताबिक धनतेरस पर बाजार ग्राहकों की भीड़ से गुलजार दिखे। सुबह से ही व्यापारी...

Read Full Article
सीएम योगी का निर्देश- बाजारों व सार्वजनिक स्थानों पर कोविड-19 प्रोटोकाॅल का कराएं पालन

सीएम योगी का निर्देश- बाजारों व सार्वजनिक स्थानों पर कोविड-19 प्रोटोकाॅल का कराएं पालन912

👤11-11-2020-
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली पर्व को देखते हुए कोविड-19 के प्रति विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि बाजारों सहित सभी सार्वजनिक स्थानों पर फिजिकल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए। कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का पूर्ण पालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना के खतरे के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर उच्चस्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 से बचाव के संबंध में लोगों को निरंतर जागरूक किये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि इसके लिए विभिन्न प्रचार माध्यम के साथ-साथ पब्लिक एड्रेस सिस्टम का उपयोग किया जाए। पब्लिक एड्रेस सिस्टम को बाजारों सहित विभिन्न प्रमुख स्थानों पर स्थापित करते हुए इनके माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करने लिए जागरूक किया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी जिलों में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पूरी सक्रियता से संचालित किये जाएं। प्रदेश के सीमावर्ती राज्यों से आने वाले लोगों की काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग ज्यादा से ज्यादा की जाए। उन्होंने ‘ई-संजीवनी’ एप का व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को आनलाइन ओपीडी सेवा का लाभ दिलाया जाए। बता दें कि प्रदेश में दो लाख लोगों ने अब तक ‘ई-संजीवनी’ एप के माध्यम से आनलाइन चिकित्सीय परामर्श प्राप्त किया गया। इस एप का उपयोग करने वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश का द्वितीय स्थान है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दीपावली के बाद सीएम आरोग्य मेले का आयोजन करने के संबंध में सभी तैयारियां कर ली जाएं। सीएम आरोग्य मेले में कोविड-19 के संबंध में रैपिड एंटीजन टेस्ट की सुविधा भी प्रदान की जाए। सीएम योगी ने धान खरीद में किसानों को एमएसपी का पूरा लाभ सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि धान खरीद केंद्रों पर पूरी पारदर्शिता के साथ किसानों से धान क्रय किया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गो-आश्रय स्थल के संरक्षित गोवंश के लिए चारे की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि गो-आश्रय स्थल पर रात्रि में केयर टेकर अवश्य रहे। उन्होंने गो-आश्रय स्थलों में गोवंश को ठंड से बचाने के लिए सभी प्रबंध करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टण्डन, पुलिस महानिदेशक हितेश सी. अवस्थी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

🕔tanveer ahmad

11-11-2020-
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली पर्व को देखते हुए कोविड-19 के प्रति विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि बाजारों सहित...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश में दीपावली पर पुलिस अलर्ट, अयोध्या और वाराणसी में होगा आरएएफ का सुरक्षा घेरा

उत्तर प्रदेश में दीपावली पर पुलिस अलर्ट, अयोध्या और वाराणसी में होगा आरएएफ का सुरक्षा घेरा944

👤11-11-2020-
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के बाद अब पुलिस की नजर दीपावली की सुरक्षा-व्यवस्था पर है। त्योहार के मौके पर किसी गड़बड़ी की आशंका के चलते पुलिस के साथ खुफिया तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया है। खासकर रामनगरी अयोध्या और प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सुरक्षा के अतिरिक्त बंदोबस्त किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। अयोध्या के अलावा वाराणसी, मेरठ व लखनऊ में आरएएफ के साथ एटीएस भी मुस्तैद रहेगी। अयोध्या में दीपोत्सव के दृष्टगित कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए जा रहे हैं। अयोध्या में दो कंपनी आरएएफ के अलावा यातायात पुलिस व एसडीआरएफ की कंपनी भेजी जा रही है। अयोध्या में सुरक्षा-व्यवस्था संभालने के लिए डीजीपी मुख्यालय स्तर से आठ एएसपी व सीओ भी भेजे जाएंगे। अयोध्या में चप्पे-चप्पे पर चेकिंग की कार्ययोजना भी बनी है। यहां जोन स्तर से अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती का सिलसिला भी शुरू हो गया है। सूबे के प्रमुख धार्मिक स्थल हमेशा से आतंकियों के निशाने पर रहे हैं। इसे लेकर पूर्व में कई अलर्ट भी जारी हो चुके हैं। बीते दिनों हाथरस कांड के बाद प्रदेश में जातीय व सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की साजिश सामने आई थी, जिसके बाद पुलिस भी हर बड़े मौके पर पूरा एहतियात बरत रही है। शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। दीपावली के मौके पर सुरक्षा-व्यवस्था की चुनौती को देखते हुए अयोध्या के अलावा मेरठ, वाराणसी व लखनऊ में एक-एक कंपनी आरएएफ तैनात रहेगी। साथ ही मेरठ, अलीगढ़, बरेली, सहारनपुर, हाथरस, आगरा समेत अन्य संवेदनशील जिलों में 29 कंपनी अतिरिक्त पीएसी भी भेजी जा रही है। डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने धनतेरस के मौके पर बाजारों में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए जाने के साथ ही लगातार फुट पेट्रोलिंग कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बाजारों में पीएसी को भी मुस्तैद करने और संदिग्धों की लगातार चेकिंग करने को भी कहा है। आइजी कानून-व्यवस्था ज्योति नारायण ने बताया कि दीपावली की सुरक्षा के लिए पांच कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल मिला है। इसके अलावा सभी संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पीएसी भी लगाई जा रही है। इंटरनेट मीडिया पर कड़ी निगरानी के निर्देश भी दिए गए हैं।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

11-11-2020-
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के बाद अब पुलिस की नजर दीपावली की सुरक्षा-व्यवस्था पर है। त्योहार के मौके पर किसी गड़बड़ी की आशंका के चलते पुलिस के साथ खुफिया...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article