Back to homepage

Latest News

श्रीराम और लक्ष्मणनगरी में रोशनी बिखेरेंगे चैनपुरवा के दीये, सवा दो घंटे तक रहेंगे जलते

श्रीराम और लक्ष्मणनगरी में रोशनी बिखेरेंगे चैनपुरवा के दीये, सवा दो घंटे तक रहेंगे जलते518

👤08-11-2020-\r\nबाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में चैनपुरवा में बदलाव की मुहिम की गूंज अयोध्या और लखनऊ सहित कई अन्य जिलों में सुनाई देगी। अवैध कारोबार से तौबा कर तरक्की की राह चुनने वाली यहां की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बनाए दीयों से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी का चौथा दीपोत्सव और लक्ष्मणनगरी भी जगमग होगी। अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इन्हीं इको फ्रेंडली दीयों को प्रज्जवलित करेंगे। सूरतगंज के चैनपुरवा गांव में महिलाएं बीवैक्स से कैंडल दीये तैयार कर रही हैं। इसमें सुंदरा, सीता, रीना, जगराना, बसंती सहित 25 महिलाएं को रंगीन मोमबत्ती बना रही हैं। बाराबंकी में दीपोत्सव से मिले प्रोत्साहन के बाद महिलाएं अयोध्या और अन्य शहरों में आपूर्ति के लिए करीब तीन लाख दीये तैयार करने में जुटी हैं। इनमें से पचास हजार दीयों की आपूर्ति अयोध्या को की जाएगी।  सपी अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि यह \'\'कैंडल दीये\'\' करीब सवा दो घंटे तक जलते रहते हैं। वहीं, शनिवार को बाराबंकी में आए अपर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि चैनपुरवा के बने दीये दीपोत्सव के लिए जरूर दें। ताकि मुख्यमंत्री के हाथों यह दीये अयोध्या में जलाए जा सकें। गांव की सुंदरा व सीता ने बताया कि कच्चे शराब के धंधे को त्याग कर गांव की महिलाओं ने नए कारोबार की ओर रुख किया है। मोमबत्ती निर्माण से गांव की महिलाएं बचत के साथ इज्ज़त व सम्मान को भी हासिल कर रही हैं। जगराना व रीना ने कहा कि शराब के धंधे से सबकुछ बर्बाद हो चुका है। बसंती व शकुंतला बताती है कि मोमबत्ती के धंधे से होने वाली बचत से गांव की महिलाएं परिवार का पालन पोषण करेंगी। जिंदगी में बदलाव का श्रेय यह सभी अभिनव पहल करने वाले एसपी डॉ. अरविंद चतुर्वेदी को देती हैं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

08-11-2020-\r\nबाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में चैनपुरवा में बदलाव की मुहिम की गूंज अयोध्या और लखनऊ सहित कई अन्य जिलों में सुनाई देगी। अवैध कारोबार से तौबा कर तरक्की की राह चुनने...

Read Full Article
प्रदेश के निजी मेडिकल कॉलेजों में MBBS कोर्स की अधिकतम फीस 12.72 लाख रुपया निर्धारित

प्रदेश के निजी मेडिकल कॉलेजों में MBBS कोर्स की अधिकतम फीस 12.72 लाख रुपया निर्धारित630

👤07-11-2020-
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में मेडिकल की शिक्षा लेने वाले कमजोर आय वर्ग मेधावियों को भी उसके मिशन में सफल बनाने के प्रयास में भागीदार बन रहे हैं। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने सूबे के 24 निजी मेडिकल कॉलेजों और 19 डेंटल कॉलेज की फीस तय कर दी है। जिससे फीस की जानकारी होने के कारण छात्र-छात्राओं से अब कोई भी कॉलेज अतिरिक्त वसूली नहीं कर सकेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने चालू शैक्षिक सत्र 2020 -21 के लिए 24 निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की अलग-अलग 10.40 लाख रुपए और अधिकतम 12.72 लाख रुपए फीस निर्धारित की है। इसी तरह प्रदेश के 19 निजी डेंटल कॉलेजों में बीडीएस कोर्स के लिए अलग-अलग 2.93 लाख रुपए से लेकर 3.59 लाख रुपए फीस निर्धारित की गई है। इस बार फीस नियमन कमेटी ने कॉलेजों के संसाधन, उनके खर्चे और महंगाई को देखते हुए फीस में 10 से 20 फीसद तक बढ़ोतरी की है।  निजी क्षेत्र के 24 मेडिकल और 19 डेंटल कॉलेजों में शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए फीस तय कर दी गई है। एमबीबीएस कोर्स के लिए न्यूनतम 10.40 लाख रुपये से लेकर अधिकतम 12.72 लाख रुपये तक वार्षिक फीस निर्धारित की गई है। वहीं बीडीएस कोर्स की फीस न्यूनतम 2.93 लाख रुपये से लेकर अधिकतम 3.65 लाख रुपये सालाना तय की गई है। फीस नियमन कमेटी ने इस बार शुल्क में 10 से 20 फीसद तक बढ़ोतरी की है। निजी कॉलेजों के संसाधन, उनके खर्च और महंगाई को देखते हुए कमेटी ने फीस तय की है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ.रजनीश दुबे की ओर से निजी कॉलेजों की इस सत्र की फीस तय कर दी गई है। 24 निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स की सबसे ज्यादा 12.72 लाख रुपये वार्षिक फीस श्री राम मूर्ति स्मारक इंस्टीट््यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज बरेली की तय की गई है। वहीं एमबीबीएस की सबसे कम 10.40 लाख रुपये की फीस ङ्क्षहद मेडिकल कॉलेज सीतापुर की निर्धारित की गई है। वहीं अन्य प्रमुख मेडिकल कॉलेजों में शामिल रामा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर हापुड की 12.54 लाख, हैरिटेज इंस्टीट््यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज वाराणसी की 12.62 लाख और टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल लखनऊ की एमबीबीएस कोर्स की फीस 12.65 लाख रुपये निर्धारित की गई है। 19 निजी डेंटल कॉलेजों में बीडीएस कोर्स की सबसे कम 2.93 लाख रुपये वार्षिक फीस सुभारती डेंटल कॉलेज मेरठ, इंद्रप्रस्थ डेंटल कॉलेज, आइडीएस बरेली आदि की निर्धारित की गई है। वहीं सर्वाधिक 3.65 लाख रुपये की फीस कोठीवाल डेंटल कॉलेज मुरादाबाद व स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज ग्रेटर नोएडा की निर्धारित की गई है।\r\n\r\nहॉस्टल की फीस 1.75 लाख और तीन लाख सिक्योरिटी डिपॉजिट \r\nएमबीबीएस व बीडीएस कोर्स के विद्यार्थियों को हॉस्टल, सिक्योरिटी डिपॉजिट और डेवलपमेंट फीस सहित अन्य शुल्क भी अलग से देने होंगे। एमबीबीएस के विद्यार्थियों को हॉस्टल में एसी रूम का 1.75 लाख रुपये, नॉन एससी रूम का 1.50 लाख रुपये वार्षिक शुल्क, तीन लाख रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट व 80 हजार रुपये विविध शुल्क देना होगा। वहीं बीडीएस के विद्यार्थियों हॉस्टल में एसी रूम का 1.05 लाख, नॉन एसी रूम का 85 हजार रुपये वार्षिक शुल्क, तीन लाख रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट व 40 हजार रुपये विविध शुल्क देना होगा। सिक्योरिटी डिपॉजिट बाद में वापस कर दिया जाएगा। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

07-11-2020-
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में मेडिकल की शिक्षा लेने वाले कमजोर आय वर्ग मेधावियों को भी उसके मिशन में सफल बनाने के प्रयास में भागीदार बन रहे हैं।...

Read Full Article
प्रदेश के निजी मेडिकल कॉलेजों में MBBS कोर्स की अधिकतम फीस 12.72 लाख रुपया निर्धारित

प्रदेश के निजी मेडिकल कॉलेजों में MBBS कोर्स की अधिकतम फीस 12.72 लाख रुपया निर्धारित276

👤07-11-2020-
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में मेडिकल की शिक्षा लेने वाले कमजोर आय वर्ग मेधावियों को भी उसके मिशन में सफल बनाने के प्रयास में भागीदार बन रहे हैं। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने सूबे के 24 निजी मेडिकल कॉलेजों और 19 डेंटल कॉलेज की फीस तय कर दी है। जिससे फीस की जानकारी होने के कारण छात्र-छात्राओं से अब कोई भी कॉलेज अतिरिक्त वसूली नहीं कर सकेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने चालू शैक्षिक सत्र 2020 -21 के लिए 24 निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की अलग-अलग 10.40 लाख रुपए और अधिकतम 12.72 लाख रुपए फीस निर्धारित की है। इसी तरह प्रदेश के 19 निजी डेंटल कॉलेजों में बीडीएस कोर्स के लिए अलग-अलग 2.93 लाख रुपए से लेकर 3.59 लाख रुपए फीस निर्धारित की गई है। इस बार फीस नियमन कमेटी ने कॉलेजों के संसाधन, उनके खर्चे और महंगाई को देखते हुए फीस में 10 से 20 फीसद तक बढ़ोतरी की है।  निजी क्षेत्र के 24 मेडिकल और 19 डेंटल कॉलेजों में शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए फीस तय कर दी गई है। एमबीबीएस कोर्स के लिए न्यूनतम 10.40 लाख रुपये से लेकर अधिकतम 12.72 लाख रुपये तक वार्षिक फीस निर्धारित की गई है। वहीं बीडीएस कोर्स की फीस न्यूनतम 2.93 लाख रुपये से लेकर अधिकतम 3.65 लाख रुपये सालाना तय की गई है। फीस नियमन कमेटी ने इस बार शुल्क में 10 से 20 फीसद तक बढ़ोतरी की है। निजी कॉलेजों के संसाधन, उनके खर्च और महंगाई को देखते हुए कमेटी ने फीस तय की है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ.रजनीश दुबे की ओर से निजी कॉलेजों की इस सत्र की फीस तय कर दी गई है। 24 निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स की सबसे ज्यादा 12.72 लाख रुपये वार्षिक फीस श्री राम मूर्ति स्मारक इंस्टीट््यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज बरेली की तय की गई है। वहीं एमबीबीएस की सबसे कम 10.40 लाख रुपये की फीस ङ्क्षहद मेडिकल कॉलेज सीतापुर की निर्धारित की गई है। वहीं अन्य प्रमुख मेडिकल कॉलेजों में शामिल रामा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर हापुड की 12.54 लाख, हैरिटेज इंस्टीट््यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज वाराणसी की 12.62 लाख और टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल लखनऊ की एमबीबीएस कोर्स की फीस 12.65 लाख रुपये निर्धारित की गई है। 19 निजी डेंटल कॉलेजों में बीडीएस कोर्स की सबसे कम 2.93 लाख रुपये वार्षिक फीस सुभारती डेंटल कॉलेज मेरठ, इंद्रप्रस्थ डेंटल कॉलेज, आइडीएस बरेली आदि की निर्धारित की गई है। वहीं सर्वाधिक 3.65 लाख रुपये की फीस कोठीवाल डेंटल कॉलेज मुरादाबाद व स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज ग्रेटर नोएडा की निर्धारित की गई है।\r\n\r\nहॉस्टल की फीस 1.75 लाख और तीन लाख सिक्योरिटी डिपॉजिट \r\nएमबीबीएस व बीडीएस कोर्स के विद्यार्थियों को हॉस्टल, सिक्योरिटी डिपॉजिट और डेवलपमेंट फीस सहित अन्य शुल्क भी अलग से देने होंगे। एमबीबीएस के विद्यार्थियों को हॉस्टल में एसी रूम का 1.75 लाख रुपये, नॉन एससी रूम का 1.50 लाख रुपये वार्षिक शुल्क, तीन लाख रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट व 80 हजार रुपये विविध शुल्क देना होगा। वहीं बीडीएस के विद्यार्थियों हॉस्टल में एसी रूम का 1.05 लाख, नॉन एसी रूम का 85 हजार रुपये वार्षिक शुल्क, तीन लाख रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट व 40 हजार रुपये विविध शुल्क देना होगा। सिक्योरिटी डिपॉजिट बाद में वापस कर दिया जाएगा। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

07-11-2020-
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में मेडिकल की शिक्षा लेने वाले कमजोर आय वर्ग मेधावियों को भी उसके मिशन में सफल बनाने के प्रयास में भागीदार बन रहे हैं।...

Read Full Article
अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर बदमाशाें को आतंक, ट्रक चालक को अगवाकर लूटा, दो अन्य ट्रकों पर भी फायरिंग

अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर बदमाशाें को आतंक, ट्रक चालक को अगवाकर लूटा, दो अन्य ट्रकों पर भी फायरिंग286

👤06-11-2020-सुलतानपुर। कोतवाली देहात के अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर गुरुवार की रात कार सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर एक ट्रक चालक को अगवा कर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने ट्रक चालक की पिटाई कर गड्ढे में फेंक दिया और फरार हो गए। बदमाशों द्वारा पास से गुजर रही दो अन्य ट्रकों पर भी फायर झोंककर लूटने की कोशिश की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।  फतेहपुर जिले से मौरंग-बालू लादकर पांच ट्रकें रायबरेली, सुलतानपुर के रास्ते आजमगढ़ में हो रहे सड़क निर्माण प्लांट स्थल पर जा रही थी। रात करीब साढ़े दस बजे ट्रकें लखनऊ हाईवे स्थित घासीपुर से अयोध्या हाईवे पर मुड़ी ही थी, कि कार सवार बदमाश ट्रक के पीछे लग गए। ट्रक से टकराने के बाद कार खराब हो गई तो बदमाश दूसरी कार में सवार हो गए और पीछा कर नकराही के पास ट्रक को रोक लिया। एक बदमाश ने असलहे के बट से ट्रक का शीशा तोड़ दिया और डिक्की में रखे कागजात व दस हजार रुपये लूट लिए। चालक प्रेम सिंह निवासी मानिकपुर गाजीपुर फतेहपुर को नीचे उतारकर बदमाशों ने कार में बैठा लिया। बदमाशों ने चालक से अन्य ट्रकों के लोकेशन की जानकारी के लिए उसके मोबाइल से फोन भी कराया। पीछे आ रही दो अन्य ट्रक चालकों से लूटपाट करने की नीयत से फायरिंग भी की गई। इसमें से एक ट्रक चालक वीरेंद्र सिह निवासी फतेहपुर ने उतरकर इसकी जानकारी ढाबा संचालक व पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। इधर चालक प्रेम सिंह को बदमाश वजूपुर रोड स्थित एक गड्ढे में फेंककर फरार हो गए। थोड़ी देर बाद ट्रक को बरामद कर लिया गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों अन्य ट्रकों को रवाना कर दिया। मौके से एक कार को जब्त कर पुलिस ने जांच में जुट गई है। हाईवे पर हुई इस लूट की घटना को पुलिस दुर्घटना बता पल्ला झाड़ रही है। पीड़ित चालक की तरफ से इसकी जानकारी ट्रक मालिक को दे दी गई है। कोतवाल देवेंद्र सिंह ने बताया कि ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक और कार में भिड़ंत हुई है। लूट जैसी कोई घटना प्रतीत नहीं हो रही है। 
🕔tanveer ahmad

06-11-2020-सुलतानपुर। कोतवाली देहात के अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर गुरुवार की रात कार सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर एक ट्रक चालक को अगवा कर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों...

Read Full Article
पत्नी ने दर्ज करवाई दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट तो बौखलाया पति, तीन तलाक दिया तो हुई FIR

पत्नी ने दर्ज करवाई दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट तो बौखलाया पति, तीन तलाक दिया तो हुई FIR762

👤06-11-2020-
लखनऊ। राजधानी में तीन तलाक का मामला सामने आया है। पारा थाने में महिला ने पति पर तीन तलाक की एफआइआर दर्ज कराई है। शीतला पुरम निवासी कैसर जहां का आरोप है कि एक नवंबर को उनके गोंडा न‍िवासी पति मुजीर ने उसे तीन तलाक दे दिया। आरोप है कि रहमान शादी के बाद से कैसर जहां को आए दिन परेशान करता था। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। अभी मामले की छानबीन की जा रही है।\r\nयह है पूरा मामला \r\nदहेज की मांग को लेकर आरोपित कैसर जहाँ से मारपीट भी करता था। परेशान होकर पीड़िता ने इस मामले में मुजीर पर दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जो न्यायालय में विचाराधीन है। पीड़िता का कहना है कि आरोपित कई बार स्पीड पोस्ट से तलाक का कागज भेज चुका है। एक नवम्बर को आरोपित मुजीर पीड़िता के घर पहुँच गया और सादे कागज पर उससे जबरन हस्ताक्षर करवा लिए। इसके बाद तलाक तलाक तलाक बोल दिया। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपित ने उससे अभद्रता की और मौके से भाग निकला। पुलिस एफआइआर दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। अगस्त 2019 में वजीरगंज निवासी सिम्मी को उसके पति सैय्यद राशिद ने सिविल कोर्ट में तीन तलाक दे दिया। दोनों पक्ष कोर्ट परिसर में पारिवारिक विवाद के पुराने मामले की सुनवाई के लिए पहुँचे थे। यही नहीं सआदतगंज के रामनगर निवासी मोहर्रम ने भी अपनी पत्नी मीना को तलाक दे दिया। आरोपित ने 12 साल पहले मीना से निकाह किया था।  
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

06-11-2020-
लखनऊ। राजधानी में तीन तलाक का मामला सामने आया है। पारा थाने में महिला ने पति पर तीन तलाक की एफआइआर दर्ज कराई है। शीतला पुरम निवासी कैसर जहां का आरोप है कि एक नवंबर को उनके...

Read Full Article
फर्जीवाड़े का आरोपित सचिवालय का सेक्शन अफसर जमानत पर रिहा

फर्जीवाड़े का आरोपित सचिवालय का सेक्शन अफसर जमानत पर रिहा324

👤06-11-2020-\r\nलखनऊ। सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़े के मामले कम नहीं हो रहे हैं। गुरुवार को एसटीएफ की गिरफ्त में आए गिरोह से पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। छानबीन में आरोपितों के तार सचिवालय के सुरक्षाकर्मियों और वहां के कुछ कर्मचारियों से जुड़े पाए गए हैं। एसटीएफ अब गिरोह को पनाह देने वाले सचिवालय के कर्मचारियों की कुंडली खंगाल रही है।  उधर, पीजीआइ इलाके में सितंबर माह में हुई दुर्गेश यादव की हत्या के बाद नौकरी दिलाने के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ था। खास बात यह है कि उस फर्जीवाड़े के मास्टरमाइंड सचिवालय में सेक्शन अफसर के रूप में तैनात अजय यादव को पुलिस की लचर पैरवी से जमानत मिल गई है। आरोपित अजय यादव पर उच्चाधिकारी मेहरबान नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि फर्जीवाड़ा कर अर्जित की गई लाखों की संपत्ति की जानकारी पुलिस नहीं उठा रही है। शुरुआती छानबीन में सामने आया था कि अजय के साथियों पर राजधानी के अलावा अन्य जिलों में भी एफआइआर दर्ज है। पुलिस ने गिरोह का राजफाश कर कई घटनाओं के राजफाश का दावा किया था जो अब ठंडे बस्ते में बंद है। गुरुवार को गिरफ्तार किए गए गिरोह के सरगना सिद्धनाथ शाह और निजी कम्पनी के संचालक राकेश कुमार त्रिपाठी समेत अन्य के सचिवालय कनेक्शन का पता लगा रही है। वृंदावन कालोनी सेक्टर-14 में गृह विभाग में तैनात अजय कुमार यादव के मकान में मूलरूप से गोरखपुर के गोला गांव निवासी प्रापर्टी डीलर दुर्गेश यादव (32) की मनीष और पलक ठाकुर नाम की महिला ने साथियों संग मिलकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था। छानबीन में सामने आया कि दुर्गेश अपने परिचित अजय के इशारे पर नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करता था और आरोपितों से उसने मोटी रकम ले रखी थी। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

06-11-2020-\r\nलखनऊ। सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़े के मामले कम नहीं हो रहे हैं। गुरुवार को एसटीएफ की गिरफ्त में आए गिरोह से पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। छानबीन में...

Read Full Article
बहराइच में चार लोगों के जबरन धर्म परिवर्तन से हिंदू संगठनों में आक्रोश, गांव में तनाव-पुलिस बल तैनात

बहराइच में चार लोगों के जबरन धर्म परिवर्तन से हिंदू संगठनों में आक्रोश, गांव में तनाव-पुलिस बल तैनात33

👤06-11-2020-बहराइच। कोतवाली नानपारा क्षेत्र के मंझवा भुलौरा निवासी वृद्ध पतिराम ने बेटे व पुत्रवधु समेत चार लोगों का जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। इस घटना से हिंदू संगठनों में आक्रोश व्याप्त है। पीड़ित पिता ने गांव के आधा दर्जन लोगों पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाकर नामजद तहरीर पुलिस को दी है। घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। सभी आरोपित फरार बताए गए है। कोतवाली क्षेत्र के मंझवा भुलौरा निवासी पतिराम ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में उल्लेख किया है कि उसके बेटे, बहू व पोते का गांव के कुछ लोगों ने धर्म परिवर्तन करा दिया है। आरोप है कि पहले इसकी भनक नहीं लगी, लेकिन कुछ दिनों से पुत्र सुभाष, पोता दीपक और बहू मीरा नमाज पढ़ने जैसी मुस्लिम धर्म के क्रियाकलाप करते दिखाई पड़े। कई बार बेटे को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह मारपीट पर उतारू हो गया। यही नहीं वह परिवारजन के साथ ग्राम कमचियारा में बनी ऊंची मजार पर जाने लगा। धर्म परिवर्तन की सूचना गांव में फैल गई। जानकारी हिंदू संगठनों को मिली तो वे भी मौके पर पहुंचे। घटना से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला धर्म जागरण प्रमुख रोहित चौरसिया ने धर्म परिवर्तन कराने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। गांव में मौजूद मौजूद दीपक की दादी सावित्री, चाची सीमा व मुना ने बताया कि वे सभी हिंदू धर्म में आस्था रखते है, लेकिन दीपक ने अपने परिवार के साथ क्यों धर्म परिवर्तित कर लिया? यह बात समझ से परे है। कोतवाल हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। गांव में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल भी तैनात किया गया है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

06-11-2020-बहराइच। कोतवाली नानपारा क्षेत्र के मंझवा भुलौरा निवासी वृद्ध पतिराम ने बेटे व पुत्रवधु समेत चार लोगों का जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। इस घटना से हिंदू संगठनों...

Read Full Article
 महिला हज यात्रियों के लिए 500 सीटें आरक्षित, ऑनलाइन आवेदन शन‍िवार से

महिला हज यात्रियों के लिए 500 सीटें आरक्षित, ऑनलाइन आवेदन शन‍िवार से39

👤06-11-2020-लखनऊ। बिना मेहरम (पुरुष रिश्तेदार) के हज यात्रा पर सऊदी अरब जाने वाली महिलाओं के लिए इसबार 500 सीटें आरक्षित की गई हैं। एक्शन प्लान के मुताबिक बिना मेहरम श्रेणी में हज यात्रा पर जाने वाली महिलाओं को तीन-तीन के ग्रुप में रवाना किया जाएगा। जबकि, पहले महिलाएं चार-चार के ग्रुप में रवाना होती थी। इसलिए ग्रुप के सदस्यों के मुताबिक ही महिलाओं को आवेदन करना होगा। शनिवार से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी और 10 दिसंबर तक चलेगी। अल्लाह के दरबार में हाजिरी लगाने की तमन्ना रखने वाले शनिवार से हज यात्रा के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज एक्शन प्लान 2021 जारी कर दिया है। आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है। हज कमेटी की वेबसाइट hajcommittee.gov.in पर आवेदन का प्रारूप अपलोड कर दिया गया है। कोरोना के चलते हज कमेटी ने कई बदलाव किए हैं। 18 से कम और 65 से अधिक यानी बुजुर्ग आजमीनों को हज यात्रा पर सऊदी अरब नहीं भेजा जाएगा। राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जिलों के आवेदक सात नवंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जनवरी 2021 में कुराअंदाजी (ऑनलाइन लाटरी) निकालकर आजमीनों का चयन किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया की घोषणा होने के साथ राज्य हज कमेटी कार्यालय में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। हज कमेटी ने चयनित आजमीनों से ली जाने वाली हज यात्रा की पहली किस्त में बढ़ोत्तरी कर दी है। अब हज यात्रा में चयन के बाद आजमीन को पहली किस्त के तौर पर 1.5 लाख रुपये कमेटी के बैंक खाते में जमा करना होगा। जो पहले 81 हजार रुपये थे। उप्र से केवल लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे से ही हज यात्रा की उड़ान हाेगी। इसके अलावा हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, कोच्चि, बेँग्लुरू, दिल्ली, गुवाहाटी, श्रीनगर व अहमदाबाद शामिल हैं, 26 जून से उड़ान शुर होगी और 13 जुलाई को आखिरी उड़ान हाेगी। 30 जुलाई को हज होगा और हज यात्रियों की वापसी 14 अगस्त से शुरू होगी। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

06-11-2020-लखनऊ। बिना मेहरम (पुरुष रिश्तेदार) के हज यात्रा पर सऊदी अरब जाने वाली महिलाओं के लिए इसबार 500 सीटें आरक्षित की गई हैं। एक्शन प्लान के मुताबिक बिना मेहरम श्रेणी में हज यात्रा...

Read Full Article
लखनऊ की ऐशबाग CHC में बनेगा कोरोना वैक्सीन स्टोर, भेजा गया प्रस्ताव

लखनऊ की ऐशबाग CHC में बनेगा कोरोना वैक्सीन स्टोर, भेजा गया प्रस्ताव902

👤05-11-2020-
लखनऊ । देश में कोरोना की कई वैक्सीन पर ट्रॉयल चल रहा है। नए वर्ष में महामारी के खिलाफ वैक्सीन मिलने की उम्मीद है। ऐसे में जिलेवार वैक्सीन स्टोर बनाने का खाका भी खींच लिया गया है। इसके लिए लखनऊ समेत अन्य जनपदों से शासन को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। हर जनपद में डिस्ट्रिक वैक्सीन स्टोर, कोल्ड चेन सेंटर बने हुए हैं। मगर, इनमें रूटीन टीकाकरण से जुड़ी वैक्सीन रखने की ही क्षमता है। ऐसे में अब जिलों में कोरोना वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए नए वैक्सीन स्टोर बनेंगे। राजधानी में ऐशबाग में कोरोना वैक्सीन स्टोर बनाने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। सीएमओ डॉ. संजय भटनागर के मुताबिक दस लाख रुपये का प्रोजेक्ट बनाया गया है। अर्बन सीएचसी ऐशबाग में चार कमरों का वैक्सीन स्टोर होगा। यहां भवन की मरम्मत के साथ-साथ अन्य संसाधन खरीदे जाएंगे। डॉ. संजय भटनागर के मुताबिक कोरोना वैक्सीन को निश्चित तापमान पर रखने की बिल्कुल अलग व्यवस्था होगी। इसके लिए पहले पांच आइसलाइन रेफ्रीजरेटर (आइएलआर) व पांच डीप फ्रीजर खरीदे जाएंगे। आइएलआर में कोराेना वैक्सीन का टंपरेचर मेनटेन रहेगा। वहीं डीप फ्रीजर में आइसपैक तैयार किए जाएंगे। यह वैक्सीन को बूथ पर ले जाते वक्त कोल्डचेन मेनटेन रखने में मददगार बनेंगे। शहर में रूटीन इम्युनाइजेशन के लिए वैक्सीन स्टोर में तीन लाख वायल रखने की क्षमता है। इसमें एक लाख 40 हजार वैक्सीन महिलाओं में लगने वाली रखी जाती हैं। साथ ही एक लाख 37 हजार बच्चों की वैक्सीन रखी जाती है। शेष स्टोरेज क्षमता बैकअप के लिए रिजर्व रहती है। किसी आइएलआर व डीप फ्रीजर में गड़बड़ी होने पर वैक्सीन को खराब होने से बचाने के लिए बैकअप का प्रयोग किया जाता है। पहले चरण में सरकारी व निजी हेल्थ वर्कर को वैक्सीन लगेंगी।

🕔tanveer ahmad

05-11-2020-
लखनऊ । देश में कोरोना की कई वैक्सीन पर ट्रॉयल चल रहा है। नए वर्ष में महामारी के खिलाफ वैक्सीन मिलने की उम्मीद है। ऐसे में जिलेवार वैक्सीन स्टोर बनाने का खाका भी खींच लिया...

Read Full Article
सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह को STF ने दबोचा, छह गिरफ्तार

सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह को STF ने दबोचा, छह गिरफ्तार715

👤05-11-2020-
लखनऊ। एसटीएफ ने सचिवालय समेत अन्य सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का राजफाश किया है। गोमतीनगर पुलिस की मदद से एसटीएफ ने गिरोह के छह लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपित बेरोजगार युवक-युवतियों को झांसे में लेकर सरकारी विभागों में नौकरी के अनुसार एक लाख से 15 लाख रुपये तक वसूलते थे।  प्रभारी एसटीएफ विशाल विक्रम सिंह के मुताबिक आरोपितों ने बीएसएन इन्फोटेक नाम से एक कंपनी बना रखी थी। विपुल खंड दो से आरोपित कंपनी संचालित करते थे। राजाजीपुरम निवासी विशाल प्रजापति ने गोमती नगर थाने में सिद्धनाथ शाह व उसके अन्य साथियों के खिलाफ जालसाजी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपितों ने विशाल से सचिवालय में संविदा पर नौकरी दिलवाने के नाम पर 25 हजार रुपये एडवांस में लिया था। यही नहीं विशाल और उसके दोस्त अनुराग से अयोध्या नगर निगम में भी संविदा पर नौकरी दिलवाने के नाम पर 10 हजार वसूले थे। सचिवालय में नौकरी दिलवाने के लिए आरोपितों ने 15 लाख रुपये की मांग की थी। वहीं अयोध्या नगर निगम में संविदा पर 50 हजार रुपये में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। मामले की जानकारी मिलने पर गोमती नगर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने गिरोह के सरगना कुशीनगर के पटखौली, पटहरेवां निवासी सिद्धनाथ शाह, महोबा के चरखारी मोहल्ला रामनगर निवासी धीरज कुमार मिश्रा, अहिरवा चकेरी कानपुर निवासी विकास प्रसाद, बंजरिया तरकुलवा देवरिया निवासी जितेंद्र कुमार सिंह, गुरवलिया तुर्कपट्टी कुशीनगर निवासी दूधनाथ कुशवाहा और खरिहानी तरवा आजमगढ़ निवासी राकेश कुमार त्रिपाठी को गिरफ्तार किया गया है। राकेश बीएसएन इन्फोटेक कंपनी का डायरेक्टर है। आरोपितों के पास से चार लाख 71 हजार 460 रुपये, एक लैपटॉप, नौ मोबाइल फोन, दो कार और युवक-युवतियों से मंगाए गए 45 प्रपत्र बरामद किए गए हैं।  पूछताछ में सिद्धनाथ शाह ने बताया कि वह युवक-युवतियों को झांसे में लेकर नौकरी दिलाने की बात कहते थे, जिनसे वसूली लेने का काम विकास करता था। इसके बाद धीरज, जितेंद्र और दूधनाथ युवक युवतियों की मीटिंग राकेश कुमार त्रिपाठी से कराते थे। आरोपितों ने सरकारी विभाग में पद के हिसाब से रेट तय किए थे। चतुर्थ श्रेणी में संविदा पर नौकरी के लिए 50 हजार से एक लाख, लिपिक/कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए दो से तीन लाख तथा सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के लिए 15 लाख रुपये मांगे जाते थे। टोकन मनी के रूप में आरोपित पीड़ितों से कुछ एडवांस रुपये ले लेते थे। इसके बाद युवक-युवतियों से व्हाट्सएप या ईमेल के जरिए एक आवेदन पत्र भेजकर भरवाते थे। किसी को शक ना हो इसके लिए गिरोह बेरोजगार युवक-युवतियों के फर्जी साक्षात्कार भी करता था। इसके लिए बस्ती सिक्योरिटी के संचालक संतोष सिंह, गोरखा इन्फोटेक के संचालक राजू पटेल और बीएसएन इन्फोटेक के संचालक राकेश कुमार त्रिपाठी अपनी कंपनी में युवक-युवतियों के फर्जी साक्षात्कार की व्यवस्था करते थे। कुछ दिन बीतने पर आवेदकों को फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया जाता था। ठगी के रुपये आरोपित आपस में बांट लेते थे। उधर, जब पीड़ितों को संबंधित विभाग में नियुक्ति नहीं मिलती थी तो वह आरोपितों से अपने रुपये वापस मांगते थे। आवेदकों के दबाव बनाने पर आरोपित उन्हें धमकाकर भगा देते थे। राजाजीपुरम निवासी विशाल ने ठगी का शिकार होने के बाद शिकायत की, जिसके बाद आरोपितों को दबोच लिया गया।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

05-11-2020-
लखनऊ। एसटीएफ ने सचिवालय समेत अन्य सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का राजफाश किया है। गोमतीनगर पुलिस की मदद से एसटीएफ ने गिरोह के...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article