Back to homepage

Latest News

प्रथम श्रेणी को ही मिलेगा शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ, 15 दिसंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

प्रथम श्रेणी को ही मिलेगा शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ, 15 दिसंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन690

👤09-12-2020-लखनऊ। यदि आप समाज कल्याण विभाग की ओर से मिलने वाली शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको प्रथम श्रेणी में पास होना होगा। इससे कम अंक मिलने पर शुल्क प्रतिपूर्ति मिलना तो दूर आप आवेदन ही नहीं कर सकेंगे। यही नहीं 60 फीसद की न्यूनतम योग्यता के साथ ही मेरिट के आधार पर शुल्क प्रतिपूर्ति का भुगतान किया जाएगा। मेरिट बढ़ भी सकती है। बदली नियमावली के तहत स्नातक स्तर के कोर्स में प्रवेश लेकर शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों का इंटर में 60 फीसद अंक अनिवार्य है। 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन करना है। इसके बाद सुविधा नहीं मिलेगी। बुधवार को दैनिक जागरण के प्रश्न पहर में राजधानी के जिला समाज कल्याण अधिकारी डाॅॅ. अमरनाथ यती ने शुल्क प्रति पूर्ति से संबंधित पाठकों के सवालों के जवाब देकर उनका समाधान किया। उत्तर-यदि आपने आवेदन किया है और आपके दस्तावेज पूरे हैं तो आपको यह सुविधा मिलेगी, बस बजट होने अनिवार्य है। सीमित बजट के आधार पर चयन किया जाता है।उत्तर-हर कक्षा के विद्यार्थियों को शुल्कप्रतिपूर्ति का भुगतान करने का प्रावधान है। 15 दिसंबर दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकती हैं।2020-21 वित्तीय वर्ष में शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए सामान्य वर्ग के 52,500 लाख रुपये और अनुसूचित जाति व जनजाति के शुल्क प्रतिपूर्ति व छात्रवृत्ति के लिए 98,012 लाख रुपये का बजट स्वीकृत है। पूर्व दशम कक्षा नौ और 10 और दशमोत्तर कक्षा 12 के ऊपर विद्यार्थियों को पैसा दिया जाएगा। विद्यार्थी वेबसाइट scholarship.up.nic.in पर जाकर जानकारी ले सकते हैं। पॉलीटेक्निक और आइटीआइ के विद्यार्थियों को शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ मिलेगा। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

09-12-2020-लखनऊ। यदि आप समाज कल्याण विभाग की ओर से मिलने वाली शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको प्रथम श्रेणी में पास होना होगा। इससे कम अंक मिलने पर शुल्क प्रतिपूर्ति...

Read Full Article
ओवरस्पीडिंग हो या ओवरटेकिंग, बस में बैठे यात्री 'सुगम एप' के जरिये सीधा दर्ज कर सकेंगे शिकायत

ओवरस्पीडिंग हो या ओवरटेकिंग, बस में बैठे यात्री 'सुगम एप' के जरिये सीधा दर्ज कर सकेंगे शिकायत743

👤08-12-2020-\r\nलखनऊ। अब ज्यादा वक्त नहीं है यात्री बहुत जल्द अपनी सीधी शिकायत परिवहन निगम के जिम्मेदारों तक आसानी से पहुंचा सकेंगे। बस में बैठे-बैठे ही न केवल शिकायत बल्कि वीडियो और तस्वीरें भी यात्री चंद पलों में उच्चाधिकारियों तक भेज सकेंगे। इसका माध्यम बनने जा परिवहन निगम का सुगम एप। पोर्टल तैयार हो गया है। इसका लोकार्पण जल्द ही होगा। महीनेभर में इसे यात्रियों के लिए क्रियाशील कर दिया जाएगा। इससे यात्री बस सेवाओं की दिक्कत हो या फिर कर्मियों का आचरण संबंधित शिकायत को जिम्मेदारों तक आसानी से पहुंचा सकेंगे। यही नहीं यात्री बस सेवाओं और बस स्टेशनों के बारे में अपना फीड बैक भी पोर्टल पर भेज सकेगा।\r\nशिकायतों से यात्री करा सकेगा अफसरों को सीधे रूबरू\r\n\r\nओवरस्पीडिंग\r\nगलत तरीके से ओवरटेकिंग\r\nबस का अनधिकृत ढाबे पर रोका जाना\r\nशीशे गंदे और टूटे हैं।\r\nरोडवेज कर्मी का आचरण ठीक नहीं अथवा उसने वर्दी नहीं पहनी है।\r\n\r\nबस स्टेशन पर सुविधा नहीं है आदि सुविधाओं से जुड़ी तमाम आवश्यक चीजों को यात्री एप के माध्यम से रोडवेज के जिम्मेदारों तक आसानी से पहुंचा सकेगा। यात्री समस्या की तस्वीर, वीडियो आदि बनाकर इसे पोर्टल में डाल सकता है।\r\nऐसे करेगा काम\r\nयात्री सुगम एप लोड करेगा। इसमें अपना मोबाइल नंबर, यात्रा की तारीख, टिकट का विवरण या फिर उसकी तस्वीर शेयर करेगा। इसके बाद मुसाफिर अपना फीड बैक अथवा सुझाव बनाई गई कैटेगरी में भरता चला जाएगा। शिकायत अपलोड होते ही बस की लोकेशन समेत पूरी सूचना मुख्यालय समेत मॉनीटरिंग सेल को जाएगी। जिन समस्याओं का त्वरित निस्तारण संभव होगा उसका निकाला जाएगा।  तय समयावधि में शिकायत की जांच करा एक्शन की सूचना यात्री को दी जाएगी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

08-12-2020-\r\nलखनऊ। अब ज्यादा वक्त नहीं है यात्री बहुत जल्द अपनी सीधी शिकायत परिवहन निगम के जिम्मेदारों तक आसानी से पहुंचा सकेंगे। बस में बैठे-बैठे ही न केवल शिकायत बल्कि वीडियो और...

Read Full Article
लखनऊ जंक्शन बना नई दिल्ली जंक्शन, देखकर हर कोई चौंक गया

लखनऊ जंक्शन बना नई दिल्ली जंक्शन, देखकर हर कोई चौंक गया390

👤08-12-2020-लखनऊ। राजधानी में लखनऊ जंक्‍शन पर सुबह नई द‍िल्‍ली का बोर्ड देखकर हर कोई चौंक गया। आख‍िरी ये मामला क्‍या है। जब लोगों ने जानकारी की तो असल‍ियत सामने आई। दरसल इन द‍िनों कई वेब सीरीज और फ‍िल्‍मों की शूट‍िंग लखनऊ में चल रही है। ऐसी ही एक फ‍िल्‍म एक दूल्हा, एक दुल्हन और 14 फेरे... लखनऊ के लोग इस अनोखी शादी का गवाह बनने को तैयार हैं। हों भी क्यों न, आखिर फिल्म में अपना लखनऊ जो नजर आने वाला है। इन दिनों शहर में फिल्म 14 फेरे की शूटिंग चल रही। इसके लिए लखनऊ जंक्शन को सेट के तौर पर नई दिल्ली बनाया गया है। 14 फेरे एक कॉमेडी फिल्म है, जो सामाजिक संदेश भी देती है। फिल्म में अभिनेता विक्रांत मैसी और अभिनेत्री कृति खरबंदा लीड रोल में हैं। मंगलवार को लखनऊ जंक्शन पर फिल्माए गए सीन में दोनों ही मौजूद रहे। हाय-हेलो के साथ सामान्य मुलाकात का सीन फिल्माया गया। चार दिसंबर से फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी। डायरेक्शन दिव्यांशु सिंह का है। कहानी मनोज कलवानी ने लिखी है। फिल्म अगले साल नौ जुलाई को रिलीज होगी। कृति खरबंदा फिल्म में अदिति का किरदार निभा रही हैं। अदिति आत्मविश्वास के साथ अपनी बात रखने वाली आज की लड़की है, उसके पास बुलंद आवाज के साथ तेज दिमाग भी है।वहीं, इस साल जनवरी में आई फिल्म \'छपाक\' में दीपिका पादुकोण के साथ नजर अाए विक्रांत मैसी इस फिल्म में छोटे शहर के लड़के संजय का किरदार निभा रहे हैं। लखनऊ में अलग-अलग लोकेशंस पर शूटिंग होगी। इसमें हजरतगंज और गोमती नगर के साथ-साथ लखनऊ भर के अलग-अलग लोकेशन शामिल हैं। कोविड नियमों को ध्यान में रखकर शूटिंग हो रही है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

08-12-2020-लखनऊ। राजधानी में लखनऊ जंक्‍शन पर सुबह नई द‍िल्‍ली का बोर्ड देखकर हर कोई चौंक गया। आख‍िरी ये मामला क्‍या है। जब लोगों ने जानकारी की तो असल‍ियत सामने आई। दरसल इन द‍िनों कई...

Read Full Article
हादसों में 80 फीसद लोगों की हेड इंजरी से होती है मौत, मरने वालों में सबसे अधिक दोपहिया चालक

हादसों में 80 फीसद लोगों की हेड इंजरी से होती है मौत, मरने वालों में सबसे अधिक दोपहिया चालक605

👤08-12-2020-लखनऊ। सड़क पर निकलते ही जिंदगी दांव पर लग जाती है। इसके बाद भी वाहन चालक अपनी गलतियों में सुधार नहीं करते हैं। वह तेज रफ्तार बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के फर्राटा भरते नजर आते हैं। अंततः जरा सी चूक से वह सड़क हादसे का शिकार होते हैं। हाल ही में आए आंंकड़ों के मुताबित 80 फीसद वाहन चालकों की मौत हेड इंजरी से होती है। हेड इंजरी से मरने इन लोगों में 85 फीसद दोपहिया वाहन चालक ऐसे हैं जो हेलमेट का बक्कल (स्ट्रिप) नहीं लगाते हैं। जिसके कारण सड़क के एक छोटे से गड्ढे में बाइक का पहिया जाने से वह अनियंत्रित हो जाते हैं और हादसे का शिकार होते हैं।\r\nकैसा हो आपका हेलमेट और कैसे पहने\r\nबहुत से लोग काम चलाऊ घटिया क्वालिटी का हेलमेट खरीद कर पुलिस से बचने के लिए लगा लेते हैं। बड़ी संख्या में ऐसे में भी लोग हैं जो हेलमेट अच्छी क्वालिटी का खरीदते हैं पर वह लगाना नहीं जानते हैं। रोड सेफ्टी एक्सपर्ट सुमित मिश्रा बताते हैं आपका हेलमेट कैसा हो और किस तरह से उसे पहनें।\r\n\r\nहेलमेट 4151 आइएसआइ मार्का होना चाहिए। यह रोड एंड ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री के मानकों के अनुरूप और पूरी तरह से सुरक्षित है।\r\nहेलमेट का बक्कल बांधने के समय एक बात का विशेष ध्यान रखें कि आपकी ठुड्डी से उसका गैप एक इंच अवश्य होना चाहिए।\r\n 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

08-12-2020-लखनऊ। सड़क पर निकलते ही जिंदगी दांव पर लग जाती है। इसके बाद भी वाहन चालक अपनी गलतियों में सुधार नहीं करते हैं। वह तेज रफ्तार बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के फर्राटा भरते नजर...

Read Full Article
लखनऊ के कृष्णा नगर में 45 मिनट खड़ी रही मेट्रो, विधायक सहित कई यात्री फंसे

लखनऊ के कृष्णा नगर में 45 मिनट खड़ी रही मेट्रो, विधायक सहित कई यात्री फंसे590

👤08-12-2020-\r\nलखनऊ।ट्राफिक के दौरान शहर में रोजाना यात्रियों को उनकी मंजिल समय से पहुंचाने वाली लखनऊ मेट्रो सोमवार रात खुद फंस गई। मेट्रो करीब 40 मिनट तक कृष्णानगर मेट्रो स्टेशन पर ही खड़ी रही। कुछ मिनट इंतजार करते हुए विधायक डॉक्टर डीजे गोंडिन सहित कई यात्री फंसे रहे। विधायक ने इसकी शिकायत भी दर्ज कराई है।  दरअसल, एयरपोर्ट और मुंशीपुलिया दोनों ओर से आखिरी मेट्रो रात 10 बजे चलती है। सोमवार रात चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से रात 10: 05 बजे आखिरी मेट्रो रवाना हुई थी। यह मेट्रो अमौसी और ट्रांसपोर्टनगर होते हुए रात 10:10 बजे कृष्णानगर पहुंची। करीब तीन किलोमीटर की दूरी पांच मिनट में तय करने के बाद जब मेट्रो के चलने का समय हुआ तो सिगनल हरे नही हुए। करीब पांच से 10 मिनट बीत जाने के बाद यात्री भी परेशान होने लगे। मेट्रो के गेट भी बंद नहीं हुए तो मच्छर भीतर तक आ गए। यात्री मेट्रो से उतरकर सुरक्षाकर्मियों से इसके न चलने का कारण पूछते रहे। हालांकि, मेट्रो के सुरक्षाकर्मियों के पास भी इसका कोई उत्तर नहीं था। देखते ही देखते रात के 10:30 बज चुके थे। अधिक समय लगता देख कुछ यात्रियो ने कृष्णा नगर में ही मेट्रो को छोड़ दिया। आसपास के यात्रियो ने कैब भी बुक कर लिया। मेट्रो कृष्णानगर से रात 10:45 बजे मुंशी पुलिया की ओर रवाना हुई। विधायक डॉक्टर डीजे गोंडिन मुंबई से फ्लाइट से लखनऊ आये थे। उन्होंने बताया की पहली बार फ्लाइट से मेट्रो में बैठे। कृष्णनागर में मुंशीपुलिया से एयरपोर्ट के लिए पांच मेट्रो निकल गई और वापस आ गई। लेकिन हमारी मेट्रो खड़ी रही। इसके बाद चली तो चारबाग़ तक भी दो बार 10 से 15 मिनट रुकी। वहीं, गोरखपुर अपनी शादी में जाने के लिए मनोज सिंह विमान से लखनऊ पहुंचे और उनकी कृषक एक्सप्रेस छूट गई।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

08-12-2020-\r\nलखनऊ।ट्राफिक के दौरान शहर में रोजाना यात्रियों को उनकी मंजिल समय से पहुंचाने वाली लखनऊ मेट्रो सोमवार रात खुद फंस गई। मेट्रो करीब 40 मिनट तक कृष्णानगर मेट्रो स्टेशन पर...

Read Full Article
लोहिया संस्थान में तीमारदारों ने गार्ड और वार्ड ब्वाय पर किया चाकू से हमला, तीन कर्मचारी घायल; पांच हमलावर गिरफ्तार

लोहिया संस्थान में तीमारदारों ने गार्ड और वार्ड ब्वाय पर किया चाकू से हमला, तीन कर्मचारी घायल; पांच हमलावर गिरफ्तार594

👤08-12-2020-लखनऊ। गोमतीनगर स्थित लोहिया में मंगलवार सुबह सीनियर डॉक्टर के राउंड के दौरान गार्ड और वार्ड ब्वाय ने तीमारदारों के परिवारीजनों को प्रवेश से रोका तो वह हमलावर हो गए। तीमारदारों ने वार्ड ब्वाय पर चाकू से हमला बोल दिया। हमले के दौरान बचाने के लिए दौड़े गार्ड और अन्य वार्ड ब्वाय पर भी चाकू चलाई। चाकू के हमले से दो वार्ड ब्वाय और एक गार्ड घायल हो गया। घटना से पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने पांच हमलावरों को दबोच लिया। पुलिस हमलावरों से पूछताछ कर रही है। इंस्पेक्टर विभूतिखंड के मुताबिक मंगलवार सुबह लोहिया संस्थान में सीनियर डॉक्टर राउंड रहे थे। इस बीच एक तीमारदार के परिवारीजन वार्ड में जा रहे थे। वार्ड ब्वाय ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो गाली-गलौज करने लगे। विरोध पर वार्ड ब्वाय सचिन पर चाकू से हमला कर दिया। शोर शराबा सुनकर वार्ड ब्वाय जय प्रकाश और गार्ड सनातन कुमार बचाव में दौड़ा तो हमलावरों ने उन पर भी चाकू चलाई। हमले में दोनों वार्ड ब्वाय और गार्ड घायल हो गया। घटना से पूरे संस्थान में अफरा-तफरी मच गई। भगदड़ शुरू हो गई। इस बीच कई अन्य गार्ड और कर्मचारी पहुंचे उन्होंने हमलावरों को दबोच लिया और पीटना शुरू कर दिया। कर्मचारियों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। विभूतिखंड पुलिस ने पांच हमलावरों को पकड़ा और उन्हें हिरासत में लेकर थाने चली गई।तीन कर्मचारियों पर चाकू से हमले के बाद वार्ड में भर्ती अन्य मरीज और उनके तीमारदार सदमे में हैं। उन्होंने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। मरीजों और तीमारदारों का कहना है कि अगर इस तरह से दबंग हमला करेंगे तो कैसे सुरक्षा होगी। अस्तपाल पहुंच संवेदनशील जगह होगी है। यहां हर प्रकार के मरीज भर्ती होते हैं। सदमे में किसी को कुछ भी हो सकता है। इंस्पेक्टर विभूतिखंड ने बताया कि पकड़े गए हमलावरों से पूछताछ की जा रही है। अभी अस्पताल की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

08-12-2020-लखनऊ। गोमतीनगर स्थित लोहिया में मंगलवार सुबह सीनियर डॉक्टर के राउंड के दौरान गार्ड और वार्ड ब्वाय ने तीमारदारों के परिवारीजनों को प्रवेश से रोका तो वह हमलावर हो गए। तीमारदारों...

Read Full Article
लखनऊ में बंदी का असर नहीं, बाजार खुले-राजनीतिक दल सक्रिय; सपा प्रवक्ता समेत 45 हिरासत में

लखनऊ में बंदी का असर नहीं, बाजार खुले-राजनीतिक दल सक्रिय; सपा प्रवक्ता समेत 45 हिरासत में197

👤08-12-2020-
लखनऊ। किसान बिल के विरोध में भारत बंद का असर मंगलवार को राजधानी लखनऊ के शहरी इलाकों में नहीं दिखा। सुबह से ही बाजार तय समय पर खुले तो आम दिनों की तरह ही बस अड्डे से बसों का आवागमन जारी रहा। आलमबाग, कमता में सुबह के वक्त भीड़ रही। चारबाग में भी आमदिनों की तरह ही बसों का संचालन हुआ। हालांकि, मुख्‍य चौराहों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। उधर, किसानों से पहले राजनीतिक दल सक्रिय हो गए। विधान भवन के प्रांगण में सपा के पांच एमएलसी मौन धरने पर बैठ गए।  वहीं, सफेदाबाद रेलवे क्रॉसिंग सपा कार्यकर्ता और किसानों ने बैठकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस उन्‍हें हटाने का प्रयास करती रही। वहीं, देवा रोड पर भारतीय किसान यूनियन के किसान ने प्रदेश प्रवक्ता आलोक के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस से नोकझोंक के बाद प्रदेश प्रवक्ता आलोक समेत  45 लोगों को गिरफ्तार किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई है। उधर, दुबग्‍गा सब्‍जी मंडी में राजनीतिक दल सक्रिय होने का असर दिखाई दिया। वहीं, सपा एमएलसी राजेश यादव राजू कार्यकर्ता के साथ मल्हौर स्टेशन पहुंचे। वहां खड़े ट्रेन के इंजन के साथ फोटो खिंचवाई। इसपर लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने बताया कि कोई ट्रेन नहीं रोकी गई, खड़े इंजन के आगे सपा कार्यकर्ताओं ने खड़े होकर सिर्फ फोटो खिंचवाई है। विक्रमादित्‍य मार्ग पर स्‍थित सपा अध्‍यक्ष व पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव का आवास 

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

08-12-2020-
लखनऊ। किसान बिल के विरोध में भारत बंद का असर मंगलवार को राजधानी लखनऊ के शहरी इलाकों में नहीं दिखा। सुबह से ही बाजार तय समय पर खुले तो आम दिनों की तरह ही बस अड्डे से बसों का...

Read Full Article
होमगार्ड के साथ दुर्घटना हुई तो परिजनों को पांच लाख की सहायता राशि: CM योगी आदित्‍यनाथ

होमगार्ड के साथ दुर्घटना हुई तो परिजनों को पांच लाख की सहायता राशि: CM योगी आदित्‍यनाथ441

👤06-12-2020-
लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को कहा कि होमगार्ड विभाग हमेशा से ही निष्काम भाव से समाज की सेवा व देश की सुरक्षा में योगदान दिया है। कुंभ मेला हो, आपदा हो या अन्य क्षेत्र में कार्य करने के दौरान होमगार्ड स्वयंसेवको ने हमेशा अदम्य साहस का परिचय दिया है। इस सेवा और साहस का क्रम यूंही ही जारी रखें। दरअसल, होमगार्ड मुख्यालय स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित 58वें उत्तर प्रदेश होमगार्ड्स स्थापना दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री ने कहीं। \r\nबिकरु कांड में घायल होमगार्ड जयराम को छह लाख की मदद दी गई\r\nसीएम योगी ने कहा कि बिकरु कांड में घायल होमगार्ड जयराम को सरकारी मदद और चिकित्सा उपचार के लिए छह लाख की मदद दी गई है। होमगार्ड अपनी क्षमता और दक्षता के अनुसार ईमानदारी से सेवा देते रहें। होमगार्ड के साथ दुर्घटना हुई तो परिजनों को आर्थिक मदद दी जाएगी। साथ ही पांच लाख की सहायता राशि भी दी जाएगी। राज्य सरकार कौशल विकास योजना के तहत 1200 जवान बाढ़ के लिए प्रशिक्षित किए गए हैं।  मुख्यमंत्री ने कहा कि होमगार्ड स्वयंसेवकों की भूमिका हर स्तर पर सराहनीय रही है। उनकी कर्तव्यशीलता को देखते हुए होमगार्ड जवानों को आपदा प्रबंधन व मास्टर्स ट्रेनिंग से भी प्रशिक्षित किया है। इस दौरान मुख्‍यमंत्री ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उन्‍हें याद किया। वहीं, मुख्यमंत्री ने परेड वाहन से ग्राउंड का निरीक्षण किया। बैंड दल ने भी अपना हुनर मुख्यमंत्री के सामने दिखाया। वहीं, कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव होमगार्ड्स अनिल कुमार ने कहा कि हमने ऑटोमैटिक सॉफ्टवेयर के जरिये ड्यूटी लगाए जाने और उन्हें भुगतान करने की व्यवस्था जल्द शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होमगार्ड मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र मुरादाबाद, आगरा मंडली एवं जिला होमगार्ड कार्यालय भवन, फतेहपुर जिला होमगार्ड कार्यालय भवन, हमीरपुर जिला होमगार्ड कार्यालय भवन, जौनपुर व फतेहगढ़ होमगार्ड कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। होमगार्ड मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र मुरादाबाद का नाम स्वर्गीय चेतन चौहान होमगार्ड मंडली प्रशिक्षण केंद्र रखा गया। इस मौके पर मुख्य सचिव आरके तिवारी, डीजीपी हितेश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, स्वर्गीय मंत्री चेतन चौहान की पत्नी विधायक संगीता चौहान, अपर मुख्य सचिव होमगार्ड्स अनिल कुमार, महानिदेशक होमगार्ड विजय कुमार व महापौर संयुक्ता भाटिया समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

06-12-2020-
लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को कहा कि होमगार्ड विभाग हमेशा से ही निष्काम भाव से समाज की सेवा व देश की सुरक्षा में योगदान दिया है। कुंभ...

Read Full Article
कोरोना काल में विशेष योगदान के लिए डॉक्टरों के साथ पुलिसकर्मियों का भी हुआ सम्मान

कोरोना काल में विशेष योगदान के लिए डॉक्टरों के साथ पुलिसकर्मियों का भी हुआ सम्मान640

👤05-12-2020-लखनऊ। क्वीन मेरी चिकित्सालय का 88वां स्थापना दिवस समारोह शनिवार को मनाया गया। ब्राउन हॉल में हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केजीएमयू कुलपति ले. जनरल डॉ. बिपिन पुरी थे। कुलपति ने विभाग के कार्यों की सराहना की और कहा आठ बेड का हाई डिपेंडेंसी यूनिट ( एचडीयू) और चार बेड का वेंटीलेटर युक्त आइसीयू गंभीर अवस्था में भर्ती होने वाली प्रसूताओं के इलाज के लिए स्थापित किया है। कुलपति ने कर्मचारियों और नर्सों की कमी को पूरा करने का भी आश्वासन दिया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. चंद्रावती रहीं। इस दौरान विभाग के कोरोना वॉरियर, जूनियर रेजीडेंट, सीनियर रेजीडेंट, कर्मचारियों और वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ ही पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया गया।  स्थापना दिवस कार्यक्रम में रेनबो आइवीएफ सेंटर आगरा की निदेशक एवं साउथ एशियन फेडरेशन ऑफ मीनोपॉज सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ. जयदीप मलहोत्रा का देयर इज ओनली नाऊ विषय पर व्याख्यान हुआ। व्याख्यान का सार रहा कि वर्तमान ही सब कुछ है। भूत और भविष्य की चिंता किए बगैर वर्तमान में ही जिएं। डॉक्टरों का अपने लिए वक्त निकालना भी बहुत जरूरी है। स्वस्थ जीवनशैली के लिए व्यायाम और योग को अपनी दिनचर्या में जरूर शामिल करें। इस अवसर पर जेआर तृतीय वर्ष डॉ. निशा गौतम को डॉ. पीएल महाराज मोस्ट ह्यूमेन रेजीडेंट मेडल दिया गया। वहीं, विशेष योगदान के लिए सम्मानित होने वाले चिकित्सकों में डॉ. शुचि अग्रवाल, डॉ. मोना असनानी, डॉ. मोनिका अग्रवाल, डॉ. वंदना सोलंकी, डॉ. नम्रता कुमार, डॉ. मंजूलता वर्मा, प्रो. रेनू सिंह, डॉ. स्मृति अग्रवाल, प्रो. पुष्पलता शंखवार और प्रो. सीमा मेहरोत्रा शामिल रहीं। वहीं, सीनियर रेजीडेंट में डॉ. सादमा सिद्दीकी, डॉ. रेनू गंगवार, डॉ. अदिति श्रीवास्तव, डॉ. प्रियंका सिंह, डाॅ. नेहा वर्मा, डॉ. पूर्वी खत्री, डॉ. नमिता दोहरे, डाॅ. खुशबू पांडेय, डॉ. आकांक्षा शर्मा और डॉ. रेनू गौर को सम्मान पत्र दिया गया। स्टाफ नर्स शिल्पी वर्मा और नीतू यादव को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कर्मचारी प्रवीन और शायरा के काम को भी सराहा गया। समय-समय पर सहयोग देने वाले एवं मरीजों के हित के लिए प्रयासरत पुलिसकर्मियों की भी सराहना की गई। इसमें प्रभारी निरीक्षक, चौक विश्वजीत सिंह एवं उनकी टीम के अन्य सदस्यों का सम्मान किया गया।
🕔tanveer ahmad

05-12-2020-लखनऊ। क्वीन मेरी चिकित्सालय का 88वां स्थापना दिवस समारोह शनिवार को मनाया गया। ब्राउन हॉल में हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केजीएमयू कुलपति ले. जनरल डॉ. बिपिन पुरी थे। कुलपति...

Read Full Article
लखनऊ के शादी समारोह में ग्राम प्रधान के बेटे का हर्ष फायरिंग करते वीडियो हुआ Viral, मुकदमा दर्ज

लखनऊ के शादी समारोह में ग्राम प्रधान के बेटे का हर्ष फायरिंग करते वीडियो हुआ Viral, मुकदमा दर्ज747

👤05-12-2020-लखनऊ, जेएनएन। उत्‍तर प्रदेश में वैवाहिक समारोह में हर्ष फायरिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। राजधानी के निगोहां से ताजा मामला प्रकाश में आया है। हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। फायरिंग करने वाले युवक की पहचान निगोहां ग्राम सभा के प्रधान पुत्र टिंकू दीक्षित के रूप में की गई है। ये है पूरा मामला बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो एक दिसंबर का है, जो निगोहां में एक शादी में हर्ष फायरिंग के दौरान मोबाइल में रिकॉर्ड किया गया था। फिलहाल, निगोहां पुलिस अब हर्ष फायरिंग करने वाले युवक की तलाश कर रही है। वीडियो में एक युवक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग कर रहा है। वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल होते ही निगोहां पुलिस हरकत में आ गई। आननफानन में युवक के खिलाफ एसएसआइ रामफल मिश्रा की तरफ से निगोहां थाने में मामला दर्ज कराया गया है। उधर, हर्ष फायरिंग कर रहे युवक की पहचान निगोहां ग्राम सभा के प्रधान पुत्र टिंकू दीक्षित के रूप में हुई। सीओ निगोहां सैय्यद नैमुल हसन ने बताया कि एसएसआइ रामफल मिश्रा की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

05-12-2020-लखनऊ, जेएनएन। उत्‍तर प्रदेश में वैवाहिक समारोह में हर्ष फायरिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। राजधानी के निगोहां से ताजा मामला प्रकाश में आया है। हर्ष फायरिंग...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article