Back to homepage

Latest News

महंत नृत्यगोपालदास की तबीयत ठीक, लखनऊ के मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज; पहुंचे अयोध्‍या

महंत नृत्यगोपालदास की तबीयत ठीक, लखनऊ के मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज; पहुंचे अयोध्‍या606

👤09-12-2020-श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास पूरे एक माह बाद लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल से छुट्टी पाने के बाद बुधवार को सायं वापस रामनगरी पहुंचे। नजदीकी शिष्यों एवं चिकित्सकों की निगरानी में उन्हें एंबुलेंस से अयोध्या लाया गया। बेहद सावधानी और आदरपूर्वक उन्हें एंबुलेंस से उतारकर व्हील चेयर से उनके कक्ष में पहुंचाया गया। इस कक्ष में उनके और चुनि‍ंदा चिकित्सकों के अलावा उनके निजी सेवक जगन्नाथदास एवं जानकीदास को ही जाने की इजाजत है। विहिप के प्रांतीय प्रवक्ता शरद शर्मा के अनुसार महाराजश्री के स्वास्थ्य को लेकर अति सजगता बरती जा रही है और ऐसा कुछ नहीं होने दिया जायेगा, जिससे उनके पुन: संक्रमित होने की आशंका हो। इस मौके पर जिलाधिकारी अनुजकुमार झा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. घनश्याम सि‍ंंह,  महंत नृत्यगोपालदास के उत्तराधिकारी महंत कमलनयनदास, कृपालु रामदास आदि सहित बड़ी संख्या में संत एवं श्रद्धालु मौजूद रहे। मेदांता के चिकित्सकों ने शनिवार को ही उनके स्वास्थ्य में सुधार का बुलेटिन जारी किया था। तभी अस्पताल से उनके डिस्चार्ज होने की उम्मीद की जाने लगी थी। गत नौ नवंबर को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद महंत नृत्यगोपालदास को एंबुलेंस से लखनऊ ले जाया गया और मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें सांस लेने में तकलीफ व सीने में दर्द था। डॉक्टरों की जांच में फेफड़े की नसों में रक्त का थक्का जमा मिला। हालांकि नृत्यगोपालदास की तबियत 13 अगस्त को ही बिगड़ गयी थी। वे कृष्ण जन्माष्टमी में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेने मथुरा स्थित कृष्णजन्मभूमि गये थे और कृष्ण जन्मोत्सव के दौरान ही उनकी तबियत बिगड़ी। अगले दिन जांच में वे कोरोनाग्रसत पाये गये। इसके बाद 24 दिनों तक वे गुडग़ांव स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती रहे। सात सितंबर को गुडग़ांव के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद अयोध्या लाये गये थे और चिकित्सकों की विशेष निगरानी में थे। इसके बावजूद उनकी तबियत पुन: बिगड़ी और उन्हें नौ नवंबर को दूसरी बार अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।  
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

09-12-2020-श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास पूरे एक माह बाद लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल से छुट्टी पाने के बाद बुधवार को सायं वापस रामनगरी पहुंचे।...

Read Full Article
लखनऊ में चार करोड़ से संवरेगा बुद्धेश्वर महादेव मंदिर, यूपीआरएनएसएस की टीम ने क‍िया न‍िरीक्षण

लखनऊ में चार करोड़ से संवरेगा बुद्धेश्वर महादेव मंदिर, यूपीआरएनएसएस की टीम ने क‍िया न‍िरीक्षण481

👤09-12-2020-
लखनऊ। मोहान रोड स्थित बुद्धेश्वर महादेव मंदिर के सौदर्यीकरण किया जाएगा। इसे लेकर बुधवार को विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने मंदिर परिसर में निरीक्षण किया। इस दौरान यूपीआरएनएसएस विभाग की ओर से मिट्टी का परीक्षण भी किया। बुद्धेश्वर महादेव मंदिर परिसर का लगभग 3 करोड़ 89 लाख की लागत से सौदर्यीकरण  होने जा रहा है। बुद्धेश्वर महादेव मंदिर के चारोंतरफ राजस्थान के बंशी पहाड़पुर का पत्थर रेड सेड स्टोन लगाया जाएगा। दर्शनार्थियों के लिए रेलिंग शेड्स, पर्यटकों के बैठने के लिए गार्डेन व बेंच, पिछले निकास द्धार पर कांवरियों के लिए स्नान घर व कांवड़ स्टैण्ड की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा परिसर में चैतरफा सड़क निर्माण, परिसर के सभी मंदिरों में शेड स्टोन की क्लेडिंग की जाएगी। मंदिर परिसर की बाउंंड्रीवाल के पास मुख्य मार्ग पर पूजन सामग्री विक्रेताओं के लिए दुकानें आदि का साैंदर्यीकरण किया जाएगा। इसे लेकर विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान यूपीआरएनएसएस एजेन्सी की ओर से मिट्टी का परीक्षण किया गया।  वहीं विधायक के पहुंचने की जानकारी पर क्षेत्रीय महिलांए समस्याओं को लेकर पहुंच गई। जहां विधायक ने उनकी समस्याओं को सुनकर निस्तारण का आश्वासन दिया। इस मौके पर महंत लीलापुरी, रामशंकर राजपूत, सौरभ श्रीवास्तव, राजेश शुक्ला, अनिल रस्तोगी, विजय शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद थे।मोहान रोड स्थित बुद्धेश्वर महादेव का मंदिर ऐसा मंदिर है जहां सोमवार के बजाय बुधवार काे भगवान शिव की पूजा होती है। श्रावण के महीने में बुधवार को मेला भी लगता है। मंदिर की स्थापना को लेकर कई कथानक हैं। महंत लीलापुरी ने बताया कि पहला कथानक यह है कि अयोध्या से जब मां सीता का श्रीराम ने त्याग किया था। लक्ष्मण जी उन्हेें वन में छोड़ने इसी रास्ते से गए थे। सीताजी ने यहीं पर स्नान किया था और लक्ष्मण जी परेशान थे कि मां समान भाभी को कैसे वन में छोड़े उसी समय उन्होंने ने शिव जी की स्थापना की। भगवान शिव की कृपा से ही उन्हें विश्वास हुआ की श्रीराम भगवान विष्णु और मां जानकी मां लक्ष्मी का अवतार हैं। इसका ज्ञान होने पर विचलित मन शांत हुआ और वह सीता जी को वन में खुशी से छोड़ आए। वह दिन बुधवार था।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

09-12-2020-
लखनऊ। मोहान रोड स्थित बुद्धेश्वर महादेव मंदिर के सौदर्यीकरण किया जाएगा। इसे लेकर बुधवार को विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने मंदिर परिसर में निरीक्षण किया। इस दौरान...

Read Full Article
RPF में तैनात दारोगा के सीने पर गोली मारकर हत्या, झाड़ियों में मिला शव; मौके से मिली सर्विस पिस्टल

RPF में तैनात दारोगा के सीने पर गोली मारकर हत्या, झाड़ियों में मिला शव; मौके से मिली सर्विस पिस्टल14

👤09-12-2020-\r\nलखनऊ। राजधानी में मवैया से मानकनगर स्टेशन के बीच बने रेलवे के यार्ड के पास आरपीएफ के दारोगा पूरन सिंह नेगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बुधवार सुबह झाड़ियों के बीच उनका खून से लथपथ शव मिला। गोली बायीं ओर सीने पर लगी थी। पुलिस ने मौके से सर्विस पिस्टल, नौ कारतूस और पर्स बरामद की है। वह मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले थे। परिवार दिल्ली बदरपुर में रह रहा था। \r\n\r\nड्यूटी न पहुंचने पर विभागीय अधिकारियों ने शुरू की खोजबीन, लोकेशन ट्रेस कर पहुंचे शव तक : \r\n\r\nइंस्पेक्टर आलमबाग ने बताया कि पूरन यहाँ आलमबाग के सरदारी खेड़ा में किराए के मकान में रहते थे। पत्नी और दो बच्चे दिल्ली में रहते हैं। चारबाग में उनकी तैनाती थी। सोमवार को शाम सात बजे से रात 10 बजे की ड्यूटी करने के लिए गए थे। उसके बाद मंगलवार सुबह 10 बजे से उनकी फिर ड्यूटी थी। ड्यूटी पर न पहुंचने पर विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनके फोन किया तो रिंग जा रही थी पर फोन रिसीव नहीं हुआ। विभागीय अधिकारी और कर्मचारी लगातार फोन करते रहें पर कुछ पता न चल सका। इसके बाद विभाग ने ही उच्चाधिकारियों को सूचना दी। आरपीएफ के कर्मचारियों ने ही सर्विलांस की मदद से पूर्ण की लोकेशन ट्रेस की। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। लोकेशन के आधार पर ट्रेस करके पुलिस यार्ड के पास पहुंची तो वहां झाड़ियों में खून से लथपथ शव पड़ा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर आलमबाग ने बताया कि पूरन के बायीं ओर साइन में गोली लगी है। उसके अलावा उनके शरीर पर कहीं कोई चोट खरोंच नहीं है। जिससे इसकी पुष्टि हो सके कि उनका किसी से संघर्ष हुआ है। परिवारीजनों को सूचना दे दी गई है। वह जो भी तहरीर देंगे और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

09-12-2020-\r\nलखनऊ। राजधानी में मवैया से मानकनगर स्टेशन के बीच बने रेलवे के यार्ड के पास आरपीएफ के दारोगा पूरन सिंह नेगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बुधवार सुबह झाड़ियों के बीच उनका...

Read Full Article
ठहरे पानी में 10 दिनों तक जीवित रह सकता है कोरोना वायरस

ठहरे पानी में 10 दिनों तक जीवित रह सकता है कोरोना वायरस78

👤09-12-2020-लखनऊ। लकड़ी से लेकर प्लास्टिक, स्टील, कपड़े व अन्य वस्तुओं पर कोरोना वायरस अलग-अलग दिनों तक सर्वाइव करता है, लेकिन ठहरे हुए पानी में यह वायरस 10 दिनों तक जीवित रह सकता है। साथ ही सप्लाई और नल के पानी में भी इतने ही दिनों तक सर्वाइव कर सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार सीवेज वाटर में यह दो से चार दिनों तक जीवित रह सकता है। एरिजोना विश्वविद्यालय के नेशनल साइंस फाउंडेशन वॉटर क्वालिटी सेंटर की ओर से किए गए शोध में यह बात सामने आई है।  एसजीपीजीआइ व लोहिया संस्थान के विशेषज्ञ बताते हैैं कि इस शोध के अनुसार यदि नल के पानी व बेसिन या सप्लाई के पानी में कोरोना वायरस आ चुका है तो यह स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में पहुंचकर उसे संक्रमित कर सकता है। विज्ञानियों का दावा है कि फिल्टर व गैर फिल्टर टैप वाटर (नल या सप्लाई के पानी) अथवा ठहरे हुए जल में कोरोना वायरस चार से 23 डिग्री तक के तापमान पर 10 दिनों तक व सीवेज वाटर में यह 23 डिग्री तापमान तक दो से चार दिनों तक जीवित रह सकता है। यहां वायरस के सर्वाइवल में तापमान के अलावा उसमें मौजूद आर्गेनिक मैटर का लेवल व प्रतिरोधी बैक्टीरिया काफी अहम होता है। विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना वायरस पोलियो वायरस-1 की तरह ही सर्वाइव करता है, लेकिन फर्क यह है कि पोलियो का वायरस कोरोना से ज्यादा दिनों तक टैप और सीवेज के वाटर में जीवित रहता है। एसजीपीजीआइ में माइक्रोबायोलॉजी की विभागाध्यक्ष डॉ. उज्ज्वला घोषाल कहती हैं कि कई बार सीवेज का पानी लीकेज के जरिये सप्लाई के पानी व नल के पानी में मिल जाता है जो जिससे संक्रमण का खतरा हो सकता है। सभी जगह के पानी में इसका खतरा नहीं है, लेकिन यह कहां के पानी में हो सकता है, इस बारे में बिना जांच के कुछ कहना संभव नहीं है। इसलिए लोगों को सावधान रहना जरूरी है। पानी का क्लोरीनीकरण करके वायरस को नष्ट किया जा सकता है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

09-12-2020-लखनऊ। लकड़ी से लेकर प्लास्टिक, स्टील, कपड़े व अन्य वस्तुओं पर कोरोना वायरस अलग-अलग दिनों तक सर्वाइव करता है, लेकिन ठहरे हुए पानी में यह वायरस 10 दिनों तक जीवित रह सकता है। साथ...

Read Full Article
प्रथम श्रेणी को ही मिलेगा शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ, 15 दिसंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

प्रथम श्रेणी को ही मिलेगा शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ, 15 दिसंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन835

👤09-12-2020-लखनऊ। यदि आप समाज कल्याण विभाग की ओर से मिलने वाली शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको प्रथम श्रेणी में पास होना होगा। इससे कम अंक मिलने पर शुल्क प्रतिपूर्ति मिलना तो दूर आप आवेदन ही नहीं कर सकेंगे। यही नहीं 60 फीसद की न्यूनतम योग्यता के साथ ही मेरिट के आधार पर शुल्क प्रतिपूर्ति का भुगतान किया जाएगा। मेरिट बढ़ भी सकती है। बदली नियमावली के तहत स्नातक स्तर के कोर्स में प्रवेश लेकर शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों का इंटर में 60 फीसद अंक अनिवार्य है। 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन करना है। इसके बाद सुविधा नहीं मिलेगी। बुधवार को दैनिक जागरण के प्रश्न पहर में राजधानी के जिला समाज कल्याण अधिकारी डाॅॅ. अमरनाथ यती ने शुल्क प्रति पूर्ति से संबंधित पाठकों के सवालों के जवाब देकर उनका समाधान किया। उत्तर-यदि आपने आवेदन किया है और आपके दस्तावेज पूरे हैं तो आपको यह सुविधा मिलेगी, बस बजट होने अनिवार्य है। सीमित बजट के आधार पर चयन किया जाता है।उत्तर-हर कक्षा के विद्यार्थियों को शुल्कप्रतिपूर्ति का भुगतान करने का प्रावधान है। 15 दिसंबर दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकती हैं।2020-21 वित्तीय वर्ष में शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए सामान्य वर्ग के 52,500 लाख रुपये और अनुसूचित जाति व जनजाति के शुल्क प्रतिपूर्ति व छात्रवृत्ति के लिए 98,012 लाख रुपये का बजट स्वीकृत है। पूर्व दशम कक्षा नौ और 10 और दशमोत्तर कक्षा 12 के ऊपर विद्यार्थियों को पैसा दिया जाएगा। विद्यार्थी वेबसाइट scholarship.up.nic.in पर जाकर जानकारी ले सकते हैं। पॉलीटेक्निक और आइटीआइ के विद्यार्थियों को शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ मिलेगा। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

09-12-2020-लखनऊ। यदि आप समाज कल्याण विभाग की ओर से मिलने वाली शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको प्रथम श्रेणी में पास होना होगा। इससे कम अंक मिलने पर शुल्क प्रतिपूर्ति...

Read Full Article
ओवरस्पीडिंग हो या ओवरटेकिंग, बस में बैठे यात्री 'सुगम एप' के जरिये सीधा दर्ज कर सकेंगे शिकायत

ओवरस्पीडिंग हो या ओवरटेकिंग, बस में बैठे यात्री 'सुगम एप' के जरिये सीधा दर्ज कर सकेंगे शिकायत440

👤08-12-2020-\r\nलखनऊ। अब ज्यादा वक्त नहीं है यात्री बहुत जल्द अपनी सीधी शिकायत परिवहन निगम के जिम्मेदारों तक आसानी से पहुंचा सकेंगे। बस में बैठे-बैठे ही न केवल शिकायत बल्कि वीडियो और तस्वीरें भी यात्री चंद पलों में उच्चाधिकारियों तक भेज सकेंगे। इसका माध्यम बनने जा परिवहन निगम का सुगम एप। पोर्टल तैयार हो गया है। इसका लोकार्पण जल्द ही होगा। महीनेभर में इसे यात्रियों के लिए क्रियाशील कर दिया जाएगा। इससे यात्री बस सेवाओं की दिक्कत हो या फिर कर्मियों का आचरण संबंधित शिकायत को जिम्मेदारों तक आसानी से पहुंचा सकेंगे। यही नहीं यात्री बस सेवाओं और बस स्टेशनों के बारे में अपना फीड बैक भी पोर्टल पर भेज सकेगा।\r\nशिकायतों से यात्री करा सकेगा अफसरों को सीधे रूबरू\r\n\r\nओवरस्पीडिंग\r\nगलत तरीके से ओवरटेकिंग\r\nबस का अनधिकृत ढाबे पर रोका जाना\r\nशीशे गंदे और टूटे हैं।\r\nरोडवेज कर्मी का आचरण ठीक नहीं अथवा उसने वर्दी नहीं पहनी है।\r\n\r\nबस स्टेशन पर सुविधा नहीं है आदि सुविधाओं से जुड़ी तमाम आवश्यक चीजों को यात्री एप के माध्यम से रोडवेज के जिम्मेदारों तक आसानी से पहुंचा सकेगा। यात्री समस्या की तस्वीर, वीडियो आदि बनाकर इसे पोर्टल में डाल सकता है।\r\nऐसे करेगा काम\r\nयात्री सुगम एप लोड करेगा। इसमें अपना मोबाइल नंबर, यात्रा की तारीख, टिकट का विवरण या फिर उसकी तस्वीर शेयर करेगा। इसके बाद मुसाफिर अपना फीड बैक अथवा सुझाव बनाई गई कैटेगरी में भरता चला जाएगा। शिकायत अपलोड होते ही बस की लोकेशन समेत पूरी सूचना मुख्यालय समेत मॉनीटरिंग सेल को जाएगी। जिन समस्याओं का त्वरित निस्तारण संभव होगा उसका निकाला जाएगा।  तय समयावधि में शिकायत की जांच करा एक्शन की सूचना यात्री को दी जाएगी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

08-12-2020-\r\nलखनऊ। अब ज्यादा वक्त नहीं है यात्री बहुत जल्द अपनी सीधी शिकायत परिवहन निगम के जिम्मेदारों तक आसानी से पहुंचा सकेंगे। बस में बैठे-बैठे ही न केवल शिकायत बल्कि वीडियो और...

Read Full Article
लखनऊ जंक्शन बना नई दिल्ली जंक्शन, देखकर हर कोई चौंक गया

लखनऊ जंक्शन बना नई दिल्ली जंक्शन, देखकर हर कोई चौंक गया508

👤08-12-2020-लखनऊ। राजधानी में लखनऊ जंक्‍शन पर सुबह नई द‍िल्‍ली का बोर्ड देखकर हर कोई चौंक गया। आख‍िरी ये मामला क्‍या है। जब लोगों ने जानकारी की तो असल‍ियत सामने आई। दरसल इन द‍िनों कई वेब सीरीज और फ‍िल्‍मों की शूट‍िंग लखनऊ में चल रही है। ऐसी ही एक फ‍िल्‍म एक दूल्हा, एक दुल्हन और 14 फेरे... लखनऊ के लोग इस अनोखी शादी का गवाह बनने को तैयार हैं। हों भी क्यों न, आखिर फिल्म में अपना लखनऊ जो नजर आने वाला है। इन दिनों शहर में फिल्म 14 फेरे की शूटिंग चल रही। इसके लिए लखनऊ जंक्शन को सेट के तौर पर नई दिल्ली बनाया गया है। 14 फेरे एक कॉमेडी फिल्म है, जो सामाजिक संदेश भी देती है। फिल्म में अभिनेता विक्रांत मैसी और अभिनेत्री कृति खरबंदा लीड रोल में हैं। मंगलवार को लखनऊ जंक्शन पर फिल्माए गए सीन में दोनों ही मौजूद रहे। हाय-हेलो के साथ सामान्य मुलाकात का सीन फिल्माया गया। चार दिसंबर से फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी। डायरेक्शन दिव्यांशु सिंह का है। कहानी मनोज कलवानी ने लिखी है। फिल्म अगले साल नौ जुलाई को रिलीज होगी। कृति खरबंदा फिल्म में अदिति का किरदार निभा रही हैं। अदिति आत्मविश्वास के साथ अपनी बात रखने वाली आज की लड़की है, उसके पास बुलंद आवाज के साथ तेज दिमाग भी है।वहीं, इस साल जनवरी में आई फिल्म \'छपाक\' में दीपिका पादुकोण के साथ नजर अाए विक्रांत मैसी इस फिल्म में छोटे शहर के लड़के संजय का किरदार निभा रहे हैं। लखनऊ में अलग-अलग लोकेशंस पर शूटिंग होगी। इसमें हजरतगंज और गोमती नगर के साथ-साथ लखनऊ भर के अलग-अलग लोकेशन शामिल हैं। कोविड नियमों को ध्यान में रखकर शूटिंग हो रही है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

08-12-2020-लखनऊ। राजधानी में लखनऊ जंक्‍शन पर सुबह नई द‍िल्‍ली का बोर्ड देखकर हर कोई चौंक गया। आख‍िरी ये मामला क्‍या है। जब लोगों ने जानकारी की तो असल‍ियत सामने आई। दरसल इन द‍िनों कई...

Read Full Article
हादसों में 80 फीसद लोगों की हेड इंजरी से होती है मौत, मरने वालों में सबसे अधिक दोपहिया चालक

हादसों में 80 फीसद लोगों की हेड इंजरी से होती है मौत, मरने वालों में सबसे अधिक दोपहिया चालक357

👤08-12-2020-लखनऊ। सड़क पर निकलते ही जिंदगी दांव पर लग जाती है। इसके बाद भी वाहन चालक अपनी गलतियों में सुधार नहीं करते हैं। वह तेज रफ्तार बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के फर्राटा भरते नजर आते हैं। अंततः जरा सी चूक से वह सड़क हादसे का शिकार होते हैं। हाल ही में आए आंंकड़ों के मुताबित 80 फीसद वाहन चालकों की मौत हेड इंजरी से होती है। हेड इंजरी से मरने इन लोगों में 85 फीसद दोपहिया वाहन चालक ऐसे हैं जो हेलमेट का बक्कल (स्ट्रिप) नहीं लगाते हैं। जिसके कारण सड़क के एक छोटे से गड्ढे में बाइक का पहिया जाने से वह अनियंत्रित हो जाते हैं और हादसे का शिकार होते हैं।\r\nकैसा हो आपका हेलमेट और कैसे पहने\r\nबहुत से लोग काम चलाऊ घटिया क्वालिटी का हेलमेट खरीद कर पुलिस से बचने के लिए लगा लेते हैं। बड़ी संख्या में ऐसे में भी लोग हैं जो हेलमेट अच्छी क्वालिटी का खरीदते हैं पर वह लगाना नहीं जानते हैं। रोड सेफ्टी एक्सपर्ट सुमित मिश्रा बताते हैं आपका हेलमेट कैसा हो और किस तरह से उसे पहनें।\r\n\r\nहेलमेट 4151 आइएसआइ मार्का होना चाहिए। यह रोड एंड ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री के मानकों के अनुरूप और पूरी तरह से सुरक्षित है।\r\nहेलमेट का बक्कल बांधने के समय एक बात का विशेष ध्यान रखें कि आपकी ठुड्डी से उसका गैप एक इंच अवश्य होना चाहिए।\r\n 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

08-12-2020-लखनऊ। सड़क पर निकलते ही जिंदगी दांव पर लग जाती है। इसके बाद भी वाहन चालक अपनी गलतियों में सुधार नहीं करते हैं। वह तेज रफ्तार बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के फर्राटा भरते नजर...

Read Full Article
लखनऊ के कृष्णा नगर में 45 मिनट खड़ी रही मेट्रो, विधायक सहित कई यात्री फंसे

लखनऊ के कृष्णा नगर में 45 मिनट खड़ी रही मेट्रो, विधायक सहित कई यात्री फंसे12

👤08-12-2020-\r\nलखनऊ।ट्राफिक के दौरान शहर में रोजाना यात्रियों को उनकी मंजिल समय से पहुंचाने वाली लखनऊ मेट्रो सोमवार रात खुद फंस गई। मेट्रो करीब 40 मिनट तक कृष्णानगर मेट्रो स्टेशन पर ही खड़ी रही। कुछ मिनट इंतजार करते हुए विधायक डॉक्टर डीजे गोंडिन सहित कई यात्री फंसे रहे। विधायक ने इसकी शिकायत भी दर्ज कराई है।  दरअसल, एयरपोर्ट और मुंशीपुलिया दोनों ओर से आखिरी मेट्रो रात 10 बजे चलती है। सोमवार रात चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से रात 10: 05 बजे आखिरी मेट्रो रवाना हुई थी। यह मेट्रो अमौसी और ट्रांसपोर्टनगर होते हुए रात 10:10 बजे कृष्णानगर पहुंची। करीब तीन किलोमीटर की दूरी पांच मिनट में तय करने के बाद जब मेट्रो के चलने का समय हुआ तो सिगनल हरे नही हुए। करीब पांच से 10 मिनट बीत जाने के बाद यात्री भी परेशान होने लगे। मेट्रो के गेट भी बंद नहीं हुए तो मच्छर भीतर तक आ गए। यात्री मेट्रो से उतरकर सुरक्षाकर्मियों से इसके न चलने का कारण पूछते रहे। हालांकि, मेट्रो के सुरक्षाकर्मियों के पास भी इसका कोई उत्तर नहीं था। देखते ही देखते रात के 10:30 बज चुके थे। अधिक समय लगता देख कुछ यात्रियो ने कृष्णा नगर में ही मेट्रो को छोड़ दिया। आसपास के यात्रियो ने कैब भी बुक कर लिया। मेट्रो कृष्णानगर से रात 10:45 बजे मुंशी पुलिया की ओर रवाना हुई। विधायक डॉक्टर डीजे गोंडिन मुंबई से फ्लाइट से लखनऊ आये थे। उन्होंने बताया की पहली बार फ्लाइट से मेट्रो में बैठे। कृष्णनागर में मुंशीपुलिया से एयरपोर्ट के लिए पांच मेट्रो निकल गई और वापस आ गई। लेकिन हमारी मेट्रो खड़ी रही। इसके बाद चली तो चारबाग़ तक भी दो बार 10 से 15 मिनट रुकी। वहीं, गोरखपुर अपनी शादी में जाने के लिए मनोज सिंह विमान से लखनऊ पहुंचे और उनकी कृषक एक्सप्रेस छूट गई।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

08-12-2020-\r\nलखनऊ।ट्राफिक के दौरान शहर में रोजाना यात्रियों को उनकी मंजिल समय से पहुंचाने वाली लखनऊ मेट्रो सोमवार रात खुद फंस गई। मेट्रो करीब 40 मिनट तक कृष्णानगर मेट्रो स्टेशन पर...

Read Full Article
लोहिया संस्थान में तीमारदारों ने गार्ड और वार्ड ब्वाय पर किया चाकू से हमला, तीन कर्मचारी घायल; पांच हमलावर गिरफ्तार

लोहिया संस्थान में तीमारदारों ने गार्ड और वार्ड ब्वाय पर किया चाकू से हमला, तीन कर्मचारी घायल; पांच हमलावर गिरफ्तार211

👤08-12-2020-लखनऊ। गोमतीनगर स्थित लोहिया में मंगलवार सुबह सीनियर डॉक्टर के राउंड के दौरान गार्ड और वार्ड ब्वाय ने तीमारदारों के परिवारीजनों को प्रवेश से रोका तो वह हमलावर हो गए। तीमारदारों ने वार्ड ब्वाय पर चाकू से हमला बोल दिया। हमले के दौरान बचाने के लिए दौड़े गार्ड और अन्य वार्ड ब्वाय पर भी चाकू चलाई। चाकू के हमले से दो वार्ड ब्वाय और एक गार्ड घायल हो गया। घटना से पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने पांच हमलावरों को दबोच लिया। पुलिस हमलावरों से पूछताछ कर रही है। इंस्पेक्टर विभूतिखंड के मुताबिक मंगलवार सुबह लोहिया संस्थान में सीनियर डॉक्टर राउंड रहे थे। इस बीच एक तीमारदार के परिवारीजन वार्ड में जा रहे थे। वार्ड ब्वाय ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो गाली-गलौज करने लगे। विरोध पर वार्ड ब्वाय सचिन पर चाकू से हमला कर दिया। शोर शराबा सुनकर वार्ड ब्वाय जय प्रकाश और गार्ड सनातन कुमार बचाव में दौड़ा तो हमलावरों ने उन पर भी चाकू चलाई। हमले में दोनों वार्ड ब्वाय और गार्ड घायल हो गया। घटना से पूरे संस्थान में अफरा-तफरी मच गई। भगदड़ शुरू हो गई। इस बीच कई अन्य गार्ड और कर्मचारी पहुंचे उन्होंने हमलावरों को दबोच लिया और पीटना शुरू कर दिया। कर्मचारियों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। विभूतिखंड पुलिस ने पांच हमलावरों को पकड़ा और उन्हें हिरासत में लेकर थाने चली गई।तीन कर्मचारियों पर चाकू से हमले के बाद वार्ड में भर्ती अन्य मरीज और उनके तीमारदार सदमे में हैं। उन्होंने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। मरीजों और तीमारदारों का कहना है कि अगर इस तरह से दबंग हमला करेंगे तो कैसे सुरक्षा होगी। अस्तपाल पहुंच संवेदनशील जगह होगी है। यहां हर प्रकार के मरीज भर्ती होते हैं। सदमे में किसी को कुछ भी हो सकता है। इंस्पेक्टर विभूतिखंड ने बताया कि पकड़े गए हमलावरों से पूछताछ की जा रही है। अभी अस्पताल की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

08-12-2020-लखनऊ। गोमतीनगर स्थित लोहिया में मंगलवार सुबह सीनियर डॉक्टर के राउंड के दौरान गार्ड और वार्ड ब्वाय ने तीमारदारों के परिवारीजनों को प्रवेश से रोका तो वह हमलावर हो गए। तीमारदारों...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article