Back to homepage

Latest News

पीएफआइ को विदेशों से हो रही फंडिंग पर सख्ती, ईडी का उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में 26 जगह छापा

पीएफआइ को विदेशों से हो रही फंडिंग पर सख्ती, ईडी का उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में 26 जगह छापा29

👤03-12-2020-लखनऊ। हाथरस कांड के साथ ही देश में अन्य संदिग्ध गतिविधियों में पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआइ) की सक्रियता पर शिंकजा कसा जा रहा है। पीएपआई को विदेशों से हो रही फंडिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ, बाराबंकी, आगरा व शामली के अलावा देश के अन्य राज्य में इनके 26 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है। पीएफआइ के देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के मामले में यह कार्रवाई की जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया को विदेशों से हो रही लगातार फंडिंग के मामले में लखनऊ और बाराबंकी के साथ प्रदेश में आगरा व शामली में एक साथ छापा मारा है। इनके साथ ही पीएफआइ के दिल्ली, कर्नाटक व महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में इनके कुल 26 ठिकानों पर छापा मारा गया है। कार्रवाई का उद्देश्य कई मनी लॉन्ड्रिंग मामलों के संबंध में साक्ष्य एकत्र करना था, जो कि पीएफआई और इससे जुड़े लोगों के खिलाफ जांच की जा रही है। बाराबंकी में कुर्सी थाना क्षेत्र के अगासड़ गांव के राशिद के घर प्रवर्तन विभाग की टीम ने दबिश दी। यहां पर छापेमारी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को फंडिंग को लेकर है। इसी थाना के बहरौली के नदीम को लखनऊ पुलिस ने दिसंबर 2019 में गिरफ्तार किया था। नदीम पीएफआई का कोषाध्यक्ष बताया जाता है। लखनऊ में भी कैसरबाग तथा लालबाग क्षेत्र में छापा मारा गया है। बाराबंकी में प्रवर्तन विभाग की टीम चार लग्जरी गाड़ियों से कुर्सी थाना के अगासंड के मुबस्सिर के घर पहुंची। महिला पुलिस कर्मियों के साथ पहुंची टीम ने करीब तीन घंटे तक घर का कोना-कोना खंगाला। अत्याधुनिक मशीनों से लैस टीम ने घर में जमीन, दीवार, छत, पानी की टंकी सहित हर जगह तलाशी ली। कोई आपत्तिजनक वस्तु उनके हाथ नहीं लगी। टीम ने परिवारजन के बयान दर्ज किए और मुबस्सिर के बैंक एकाउंट की पासबुक भी देखकर विवरण नोट किया। कार्रवाई के दौरान मुबस्सिर घर में नहीं था। मुबस्सिर शाहजहांपुर में पीएफआई शाखा से जुड़ा था और वाहन चलाने और भोजन पकाने में बहुत कुशल बताया जाता है। कुर्सी थाना के गांव में कई युवकों का पीएफआइ से जुड़ा होना बताया जाता है। दिसंबर 2019 को लखनऊ में हुए दंगा में भी पीएफआइ की संलिप्तता की बात सामने आई थी। इसमें ग्राम गौरहार मजरे बहरौली के नदीम को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। नदीम पीएफआइ का कोषाध्यक्ष बताया जाता है। अब अगासंड में टीम की छापेमारी के बाद नेटवर्क की क्षेत्र में सक्रियता की आशंका को बल मिला है। डॉ. अरविंद चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक, ने बताया कि बाराबंकी प्रवर्तन विभाग के उच्चाधिकारियों से वार्ता हुई है। उनके स्तर से बहुत स्पष्ट और पूर्ण कार्रवाई की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन प्रकरण पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़ा ही बताया जा रहा है। देर शाम तक विवरण उपलब्ध कराए जाने की बात कही गई है। ईडी ने इनके अलावा जिन ठिकानों पर छापा मारा है उनमें भारत के पॉपुलर फ्रंट के चेयरमैन ओ एम अब्दुल सलाम और केरल के प्रदेश अध्यक्ष नसरुद्दीन एलारोम के ठिकाने भी हैं। इनके साथ ही तमिलनाडु, कर्नाटक, बिहार, दिल्ली, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में खोज की जा रही है। इन सभी जगह पर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत छापे मारे जा रहे हैं। पीएफआइ का गठन 2006 में केरल में हुआ था और इसका मुख्यालय राष्ट्रीय राजधानी में है। ऐसा आरोप है कि इन फंडों का इस्तेमाल पीएफआई के सहयोगी संगठनों ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों और अन्य स्थानों पर विरोधी सीएए विरोध प्रदर्शनों को बढ़ावा देने के लिए किया था। ईडी ने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट भी भेजी थी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

03-12-2020-लखनऊ। हाथरस कांड के साथ ही देश में अन्य संदिग्ध गतिविधियों में पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआइ) की सक्रियता पर शिंकजा कसा जा रहा है। पीएपआई को विदेशों से हो रही फंडिंग के...

Read Full Article
पहला राउंड ख़त्म, भाजपा के उम्‍मीदवार उमेश दिवेदी 2000 वोटों से आगे

पहला राउंड ख़त्म, भाजपा के उम्‍मीदवार उमेश दिवेदी 2000 वोटों से आगे859

👤03-12-2020-लखनऊ।विधान परिषद की 11 सीटों की मतगणना विशेष सुरक्षा व्‍यवस्‍था के साथ गुरुवार को सुबह शुरू हो गई है। विधान परिषद में लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ व इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक के अलावा लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ, बरेली-मुरादाबाद व गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक सीट के लिए मतदान एक दिसंबर को हुआ था। लखनऊ, आगरा, वाराणसी व मेरठ में शिक्षक व स्नातक कोटे की दो-दो सीटों की मतगणना होगी। मतगणना सात स्थानों पर एक साथ हो रही है। वहीं शाम छह बजे तक शिक्षक काउंटिंग का पहला राउंड ख़त्म हुआ जिसमें भाजपा के उमेश दिवेदी निर्दलीय मेहन्द्र नाथ राय से 2000 वोटो से आगे हैं। इसके बाद दूसरा राउंड की काउंटिंग शुरू हो गई है। अगर जरुरी हुआ तो तीन राउंड होंगे, नही तो दो राउंड में ही जीत की घोषणा होगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतगणना स्थल पर विशेष सतर्कता बरतने व कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक सीट की मतगणना झांसी, बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक सीट की मतगणना बरेली में व गाेरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक सीट की मतगणना गोरखपुर में होगी। लखनऊ में सत्ताधारी दल पर मनमाने एजेंट बनवाने और पेटी सील करने में धांधली का आरोप लगाकर प्रत्याशियों ने हंगामा किया। मंडलायुक्त रंजन कुमार और डीएम अभिषेक प्रकाश ने मामले का शांत कराया और मतगणना स्थल से अनाधिकृत लोगों को बाहर किया। सके बाद देर शाम को फिर कांति सिंह समेत कई प्रत्याशी धरने पर बैठ गए। उनका आरोप है कि सत्ताधारी दल के दबाव में चुनाव जीतने की रणनीति बनी है। इनका आरोप है कि 24 प्रत्याशियों में 23 को हराने के षड़यंत्र चल रहा है। अधिकारी सुन नहीं रहे है। सत्ताधारी दल के दबाव में काम हो रहा है।लोकतंत्र की हत्या हो रही है।  \r\n10 राउंड पूरे 31 राउंड तक बनेगी गड्डी, फिर होगी मतगणना\r\n 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

03-12-2020-लखनऊ।विधान परिषद की 11 सीटों की मतगणना विशेष सुरक्षा व्‍यवस्‍था के साथ गुरुवार को सुबह शुरू हो गई है। विधान परिषद में लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ व इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक...

Read Full Article
उपभोक्ता हित में ऊर्जा विभाग के स्टोर्स की होगी विशेष ऑडिट : ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा

उपभोक्ता हित में ऊर्जा विभाग के स्टोर्स की होगी विशेष ऑडिट : ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा662

👤02-12-2020-\r\nलखनऊ। ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकांत शर्मा ने बुधवार को सीतापुर रोड स्थित लेसा स्टोर व बक्शी का तालाब स्थित साढ़ामऊ 33/11 व 220 केवी ट्रांसमिशन उपकेंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि सरकार सस्ती व निर्बाध बिजली के लिए संकल्पबद्ध है इसलिए स्टोर में सामग्री के रख रखाव व स्टॉक का सही प्रबंधन आवश्यक है। निरीक्षण के दौरान सामग्री प्रबंधन में कमियां मिलने पर उन्होंने प्रबंध निदेशक, मध्यांचल विद्युत वितरण लिमिटेड की अध्यक्षता में जांच समिति बनाकर स्टोर का पांच साल का ऑडिट कराने के निर्देश दिए। साथ ही लखनऊ के सभी स्टोर व वर्कशॉप्स की विशेष ऑडिट कराये जाने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सरकार सस्ती बिजली के लिए संकल्पित है इसलिए स्टोर में रखी सामग्री का प्रबंधन सही हो। विभाग के सभी स्टोर्स व वर्कशॉप्स को सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था की जाए। हर आने व जाने वाली सामग्री की डिजिटल टैगिंग की जाए। उन्होंने यूपीपीसीएल चैयरमैन को उपभोक्ता हित में सभी स्टोर्स/ वर्कशॉप्स का विशेष ऑडिट कराये जाने की प्रक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  इसके बाद वे बक्शी का तालाब स्थित साढ़ामऊ 33/11 उपकेंद्र का निरीक्षण करने गए। वहां अधिकारियों को तीन माह तक के बकायेदारों का डिस्कनेक्शन नहीं डोर नॉक करने व उपभोक्ताओं की शिकायतों का समय से निस्तारण करने का निर्देश दिया। उपकेंद्र पर उपभोक्ता सेवाओं में खामियां पाए जाने, निर्देशों का समुचित अनुपालन न होने के संबंध में अधीक्षण अभियंता की अध्यक्षता में जांच समिति गठित करने के निर्देश भी दिए।  इसके बाद ऊर्जा मंत्री ने 220 केवी ट्रांसमिशन सबस्टेशन बीकेटी का निरीक्षण किया। अगली गर्मियों में आस पास के क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिल सके इसके लिए उन्होंने जानकीपुरम व अहिबरनपुर उपकेंद्रों की फीडिंग इस ट्रांसमिशन उपकेंद्र से कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रबंध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को इस संबंध में एक सप्ताह में कार्य योजना प्रस्तुत करने को कहा।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

02-12-2020-\r\nलखनऊ। ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकांत शर्मा ने बुधवार को सीतापुर रोड स्थित लेसा स्टोर व बक्शी का तालाब स्थित साढ़ामऊ 33/11 व 220 केवी ट्रांसमिशन उपकेंद्रों...

Read Full Article
उपभोक्ता हित में ऊर्जा विभाग के स्टोर्स की होगी विशेष ऑडिट : ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा

उपभोक्ता हित में ऊर्जा विभाग के स्टोर्स की होगी विशेष ऑडिट : ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा293

👤02-12-2020-\r\nलखनऊ। ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकांत शर्मा ने बुधवार को सीतापुर रोड स्थित लेसा स्टोर व बक्शी का तालाब स्थित साढ़ामऊ 33/11 व 220 केवी ट्रांसमिशन उपकेंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि सरकार सस्ती व निर्बाध बिजली के लिए संकल्पबद्ध है इसलिए स्टोर में सामग्री के रख रखाव व स्टॉक का सही प्रबंधन आवश्यक है। निरीक्षण के दौरान सामग्री प्रबंधन में कमियां मिलने पर उन्होंने प्रबंध निदेशक, मध्यांचल विद्युत वितरण लिमिटेड की अध्यक्षता में जांच समिति बनाकर स्टोर का पांच साल का ऑडिट कराने के निर्देश दिए। साथ ही लखनऊ के सभी स्टोर व वर्कशॉप्स की विशेष ऑडिट कराये जाने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सरकार सस्ती बिजली के लिए संकल्पित है इसलिए स्टोर में रखी सामग्री का प्रबंधन सही हो। विभाग के सभी स्टोर्स व वर्कशॉप्स को सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था की जाए। हर आने व जाने वाली सामग्री की डिजिटल टैगिंग की जाए। उन्होंने यूपीपीसीएल चैयरमैन को उपभोक्ता हित में सभी स्टोर्स/ वर्कशॉप्स का विशेष ऑडिट कराये जाने की प्रक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  इसके बाद वे बक्शी का तालाब स्थित साढ़ामऊ 33/11 उपकेंद्र का निरीक्षण करने गए। वहां अधिकारियों को तीन माह तक के बकायेदारों का डिस्कनेक्शन नहीं डोर नॉक करने व उपभोक्ताओं की शिकायतों का समय से निस्तारण करने का निर्देश दिया। उपकेंद्र पर उपभोक्ता सेवाओं में खामियां पाए जाने, निर्देशों का समुचित अनुपालन न होने के संबंध में अधीक्षण अभियंता की अध्यक्षता में जांच समिति गठित करने के निर्देश भी दिए।  इसके बाद ऊर्जा मंत्री ने 220 केवी ट्रांसमिशन सबस्टेशन बीकेटी का निरीक्षण किया। अगली गर्मियों में आस पास के क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिल सके इसके लिए उन्होंने जानकीपुरम व अहिबरनपुर उपकेंद्रों की फीडिंग इस ट्रांसमिशन उपकेंद्र से कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रबंध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को इस संबंध में एक सप्ताह में कार्य योजना प्रस्तुत करने को कहा।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

02-12-2020-\r\nलखनऊ। ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकांत शर्मा ने बुधवार को सीतापुर रोड स्थित लेसा स्टोर व बक्शी का तालाब स्थित साढ़ामऊ 33/11 व 220 केवी ट्रांसमिशन उपकेंद्रों...

Read Full Article
फर्जी काल सेंटर बनाकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

फर्जी काल सेंटर बनाकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार868

👤02-12-2020-\r\nलखनऊ। बीमा पॉलिसी मेच्योर कराने का झांसा देकर इंदिरानगर निवासी महेंद्र सिंह से 43 लाख रुपये हड़पने वाले गिरोह के चार जालसाजों को साइबर क्राइम सेल और इंदिरा नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित फर्जी कॉल सेंटर बनाकर लोगों को फोन करते थे और उन्हें झांसे में लेकर उनके खाते से रकम पार कर देते थे। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपित गाजियाबाद के रहने वाले हैं। इनमें साया अपार्टमेंट इंदिरापुरम निवासी जंगशेर सिंह, सिहानी गेट निवासी मंगल सिंह, टीला मोड़ निवासी सुमित और कविनगर निवासी मुशाहिद शामिल हैं। आरोपित फर्जी सिम एक्टिवेट कराते थे। यही नहीं लोगों को फर्जी कागजों पर सिम भी बेचते थे। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उन्होंने गिरोह के अन्य साथियों को फर्जी एक्टिवेटेड सिम उपलब्ध कराए थे। इसके अलावा अलग-अलग बैंकों में भी जाली नाम से खाते खुलवाए थे। गिरोह के अन्य जालसाजों ने महेंद्र सिंह को फोन कर उनकी बीमा पॉलिसी को समय से पहले ही मेच्योर कराने का झांसा दिया था। ठगों की बातों में आकर महेंद्र सिंह ने उन्हें पॉलिसी के बारे में सारी जानकारी दे दी थी। यही नहीं महेंद्र ने अन्य बैंकों में कराए गए पॉलिसी का ब्यौरा भी ठगों को दे दिया था। इसके बाद जालसाजों ने कई बार में 43 लाख रुपये ठग लिए थे। छानबीन में पता चला कि गिरोह ने अलग अलग लोगों के खातों में रुपये ट्रांसफर किए थे। जंग शेर, मंगल, सुमित और मुशाहिद ने गिरोह के लिए बैंक खाते और सिम का इंतजाम किया था। पुलिस गिरोह केे सरगना समेत उसके साथियोंं की तलाश कर रही है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

02-12-2020-\r\nलखनऊ। बीमा पॉलिसी मेच्योर कराने का झांसा देकर इंदिरानगर निवासी महेंद्र सिंह से 43 लाख रुपये हड़पने वाले गिरोह के चार जालसाजों को साइबर क्राइम सेल और इंदिरा नगर पुलिस...

Read Full Article
यूपी बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह ने विपक्ष पर किसानों को भ्रमित करने का लगाया आरोप, बोले- देश के खजाने पर गांव-गरीब का पहला हक

यूपी बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह ने विपक्ष पर किसानों को भ्रमित करने का लगाया आरोप, बोले- देश के खजाने पर गांव-गरीब का पहला हक303

👤02-12-2020-
\r\nलखनऊ । भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उत्तर प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में बिहार विधान सभा चुनाव सहित देश के कई अन्य राज्यों में हुए उपचुनाव में भाजपा की विजय यह दर्शाती है कि देश की जनता पीएम मोदी के साथ है। कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर किसानों को भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का मानना है कि देश के खजाने पर पहला हक गांव, गरीब, किसान का है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों व क्षेत्रीय अध्यक्षों की बैठक के बाद राधा मोहन सिंह ने स्वामी नाथन रिपोर्ट की चर्चा करते हुए कहा कि छह अगस्त, 2018 को स्वामीनाथन ने स्वयं कहा था कि यद्यपि राष्ट्रीय किसान आयोग का गठन 2006 में किया गया, लेकिन इसकी रिपोर्ट को मोदी सरकार के आने तक ठण्डे बस्ते में डाले रखा गया। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि मोदी सरकार की प्रतिबद्धता गांव, गरीब, किसान के कल्याण की है। भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले छह वर्षों में गांव, गरीब व किसान के हितों को लेकर जितना काम हुआ है उतना पहले कभी नहीं हुआ। उनके नेतृत्व में केंद्र सरकार के छह वर्षों के कार्यकाल में किसानों के कल्याण के लिए बेमिसाल कार्य हुए हैं। गांव, गरीब, किसान को समर्पित मोदी सरकार द्वारा देश के 10 करोड़ किसानों को साल में छह हजार रुपये दिये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्षों से किसानों में बैचेनी थी कि उन्हें दलालों से मुक्ति मिले जिसे दूर करने का श्रेय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने उत्तर प्रदेश के संगठन की सुद्दढ़ता की प्रंशासा करते हुए कहा कि बाकी पार्टियां जब चुनाव आते हैं तब सक्रिय होती हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी अपने संगठन को हमेशा मजबूत कर सक्रिय रखते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाकर जनता से सीधा जुड़ाव रखती है। उन्होंने कहा चुनाव आते-जाते रहते हैं, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता संगठन की मजबूती और समाज की सेवा का कार्य निरंतर करते रहते हैं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

02-12-2020-
\r\nलखनऊ । भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उत्तर प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में बिहार विधान सभा चुनाव सहित देश के कई...

Read Full Article
सात फेरे लेते ही दूल्‍हे ने रख दी ऐसी मांग, दुल्‍हन के भाई ने किया इन्‍कार तो ...

सात फेरे लेते ही दूल्‍हे ने रख दी ऐसी मांग, दुल्‍हन के भाई ने किया इन्‍कार तो ...497

👤01-12-2020-
\r\nरायबरेली, उत्‍तर प्रदेश के रायबरेली में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां बरीक्षा दो साल बाद दूल्‍हा बरात लेकर वधू के द्वार पहुंचा। तिलक व विवाह की सारी रस्मे पूरी होते ही दूल्‍हे पक्ष ने अचानक बुलेट बाइक की मांग रख दी। दुल्‍हन का भाई मान मनव्वल करता रहा लेकिन दूल्‍हे ने एक न सुनी और बरातियों के साथ बिना दुल्‍हन वापस लौट गया। \r\nये है पूरा मामला \r\nमामला डीह थानाक्षेत्र के अहल गांव का है। यहां की रहने वाली युवती की शादी दो साल पहले प्रतापगढ़ जिले के गांव पुरवा मजरे सुरुआवां निवासी जितेंद्र के साथ तय हुआ था। उस दौरान हुई बरीक्षा के दो साल बाद सोमवार (30 नवंबर 2020) को वर पक्ष बरात लेकर वधू के द्वार पहुंचा। देर रात तिलक होने के बाद विवाह की रस्मे पूरी हुई। मंगलवार को सभी रस्मे पूरी होने के बाद दूल्हा और उसका पिता वधू पक्ष से दहेज में बुलेट की मांग करने लगे। वधू पक्ष ने अचानक हुई बुलेट की मांग को पूरा करने में असमर्थता जताई। इससे नाराज वर पक्ष के लोग बिना दुल्हन विदा कराये ही वापस लौट गए। दुल्हन के भाई फूलचंद्र ने बताया कि पिताजी की मौत 12 साल पहले हो गयी थी। इसके बाद छोटी बहन का विवाह बड़ी धूमधाम से तय किया। विवाह में दहेज की कोई बात नहीं थी। फिर भी बरीक्षा में 50 हजार की व तिलक में 80 हजार रुपये दिए गए थे। लेकिन वर पक्ष ने विदाई के समय बुलेट की मांग कर दी। असमर्थता जताने पर बिना दुल्‍हन ही लौट गए।  थानाध्यक्ष राकेश सिंह यादव ने बताया की वधू की ओर से शिकायत की गई थी। मामले में वर पक्ष के लोगों को बुलाया गया था। आधे घंटे में आने की बात कही गई थी, लेकिन कोई नहीं पहुंचा। मामले में जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

01-12-2020-
\r\nरायबरेली, उत्‍तर प्रदेश के रायबरेली में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां बरीक्षा दो साल बाद दूल्‍हा बरात लेकर वधू के द्वार पहुंचा। तिलक व विवाह की सारी रस्मे पूरी...

Read Full Article
माह के अंत में होंगी बैक पेपर परीक्षाएं, जनवरी के अंत में सेमेस्टर एग्‍जाम

माह के अंत में होंगी बैक पेपर परीक्षाएं, जनवरी के अंत में सेमेस्टर एग्‍जाम53

👤01-12-2020- \r\nलखनऊ। शताब्दी वर्ष समारोह के भव्य आयोजन के बाद अब लखनऊ विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं पर फोकस करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय प्रशासन ने सबसे पहले स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों की बैक पेपर परीक्षाओं को कराए जाने का निर्णय लिया है। बैक पेपर परीक्षाएं दिसंबर के अंतिम सप्ताह में होंगी। दरअसल, स्नातक (बीए,बीएससी, बीकॉम) समेत अन्य वार्षिक पाठ्यक्रमों की बैक पेपर परीक्षाएं हर वर्ष अगस्त सितंबर में होती रही हैं। मगर इस बार कोरोना संक्रमण के चलते वार्षिक परीक्षाएं देर से हुई। इसके चलते बैक पेपर परीक्षाओं को भी आगे बढ़ाना पड़ा। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बैक पेपर परीक्षाओं के लिए फार्म भरवाया जा रहा है। फार्म भरने की अंतिम तारीख 10 दिसंबर निर्धारित है। इसके बाद दिसंबर के अंतिम सप्ताह में बैक पेपर परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।\r\nक पेपर परीक्षाओं के साथ ही लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं को लेकर भी तैयारियां शुरू कर दी है। इसके तहत तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं जनवरी के अंतिम सप्ताह में कराए जाने की तैयारी है।\r\nक्या कहते हैं परीक्षा नियंत्रक ? \r\nप्रोफेसर आनंद मुरारी सक्सेना के मुताबिक, स्नातक के वार्षिक पाठ्यक्रमों की बैक पेपर परीक्षाओं को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। छात्र-छात्राएं 10 दिसंबर तक परीक्षा फॉर्म अनिवार्य रूप से भर दें। वही स्नातक के विषम सेमेस्टर का कोर्स भी लगभग पूरा हो चुका है। कोर्स कंपलीशन को लेकर विभागों से वास्तविक स्थिति मांगी गई है। हमारा पूरा प्रयास है कि जनवरी के अंत में विषम सदस्य की परीक्षाएं शुरू कर दी जाए।\r\n 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

01-12-2020- \r\nलखनऊ। शताब्दी वर्ष समारोह के भव्य आयोजन के बाद अब लखनऊ विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं पर फोकस करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय प्रशासन ने सबसे पहले स्नातक...

Read Full Article
दुधवा टाइगर रिजर्व में बढ़ गए 39 बाघ, जान‍िए क‍िस ड‍िवीजन में घूम रहे क‍ितने बाघ

दुधवा टाइगर रिजर्व में बढ़ गए 39 बाघ, जान‍िए क‍िस ड‍िवीजन में घूम रहे क‍ितने बाघ4

👤29-11-2020-\r\nलखीमपुर।  जंगल से एक खुशखबरी है। लगातार संरक्षण व संवर्धन के कारण दुधवा टाइगर रिजर्व एरिया में बाघों की संख्या में जबर्दस्त बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2018 में कैमरा ट्रैपि‍ंंग की डेटा रिपोर्ट से पता चला है कि दुधवा एरिया में बाघों की संख्या 107 हो गई है। इससे पहले वर्ष 2014 की कैमरा ट्रैपि‍ंंग में 68 बाघ मिले थे।  देहरादून के भारतीय वन्यजीव संस्थान (डब्ल्यूआइआइ) ने देशभर के नेशनल पार्कों की रिपोर्ट जारी कर दी है। पार्क अधिकारियों को यह रिपोर्ट मिल भी गई है, जिसमें टाइगर रिजर्व के तीनों डिवीजनों दुधवा में 20, किशनपुर सैंचुरी में 33 और कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग (बहराइच) में 29 बाघ मिले हैं। दक्षिण खीरी वन प्रभाग में दो साल पहले कराए गए कैमरा ट्रैपि‍ंंग में एक भी बाघ नहीं मिला है। अधिकारियों का कहना है कि 25 ऐसे बाघ चिन्हित हुए हैं, जो पार्क एरिया, बफरजोन या किशनपुर सैंंचुरी के समीपवर्ती गन्ने के खेतों में जंगल से आ जा रहे हैं। जंगल से बाहर रहने वाले बाघों में सबसे ज्यादा 12 बाघ महेशपुर, गोला के सिकंदरपुर, उत्तर निघासन के मझरा पूरब और किशनपुर इलाके में घूम रहे हैं। इन्हीं बाघों के कारण मानव- वन्यजीव संघर्ष बढ़ रहा है। दुधवा पार्क की सीमाओं से सटे तराई के ही एक और जिले पीलीभीत में बाघों की संख्या दोगुनी हुई है। यहां वर्ष 2014 में पीलीभीत टाइगर रिजर्व में कुल 25 बाघ मिले थे, लेकिन 2018 की कैमरा ट्रैपि‍ंंग रिपोर्ट के हिसाब से यहां अब कुल 65 बाघ हो गए हैं। इस उपलब्धि पर यहां के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल को अवार्ड देकर सम्मानित भी किया गया है। फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक ने बाघों की संख्या में बढ़ोतरी को बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा, पार्क कर्मियों की मेहनत, तमाम संस्थाओं और वन्यप्रेमियों के सहयोग से हम बाघों का कुनबा बढ़ा पाने में सफल हुए हैं। यही निरंतरता बनी रहे, इसके लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

29-11-2020-\r\nलखीमपुर।  जंगल से एक खुशखबरी है। लगातार संरक्षण व संवर्धन के कारण दुधवा टाइगर रिजर्व एरिया में बाघों की संख्या में जबर्दस्त बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2018 में कैमरा ट्रैपि‍ंंग...

Read Full Article
संक्रमण से उबरने के बाद भी परेशान कर रहा कोरोना, हड्डियों व मांसपेशियों के दर्द से 90 फीसद लोग त्रस्‍त

संक्रमण से उबरने के बाद भी परेशान कर रहा कोरोना, हड्डियों व मांसपेशियों के दर्द से 90 फीसद लोग त्रस्‍त915

👤29-11-2020-
लखनऊ। कोरोना वायरस का असर मरीजों के सिर्फ फेफड़े, किडनी, लिवर व दिमाग तक ही सीमित नहीं है। यह जोड़ों एवं मांसपेशियों में दर्द बढ़ाने के अलावा हड्डियों को लगातार कमजोर भी कर रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार इसका असर लंबे समय तक बना रह सकता है। लोहिया संस्थान, केजीएमयू के अलावा विभिन्न अस्पतालों में खुली पोस्ट कोविड क्लीनिक में भी ऐसे मरीज सामने आ रहे हैं, जिन्हें संक्रमण मुक्त होने के बाद ऑर्थो से जुड़ी गंभीर दिक्कतें हो रही हैं। डॉक्टरों के अनुसार जिस तरह से डेंगू और चिकनगुनिया का वायरस मरीजों के हड्डियों व मांसपेशियों में दर्द पैदा करता है और वह लंबे समय तक असर दिखाता है। कुछ उसी अंदाज में कोरोनावायरस भी मरीजों की हड्डियों पर वार कर रहा है, लेकिन डेंगू और चिकनगुनिया की तरह इसका असर तात्कालिक रूप से मालूम नहीं पड़ता है। बल्कि वह धीरे-धीरे असर करता है। कोरोनावायरस से मरीजों के जोड़ों, मांसपेशियों में होने वाला दर्द व अन्य तरह की आर्थो से जुड़ी समस्याएं एक बार उभरने के बाद कब तक बनी रहेंगी?... इस बारे में विशेषज्ञ अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार यह समस्या अगले दो-तीन माह बाद भी ठीक हो सकती है और लंबे समय तक भी बनी रह सकती है। इसलिए इस पर जब तक आगे गहन स्टडी नहीं होती, तब तक कुछ भी कहना मुश्किल है। लोहिया संस्थान में ऑर्थो विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर स्वागत के अनुसार कोरोना से उबर चुके करीब 90 फीसद मरीज जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द के साथ ऑर्थो से जुड़ी अन्य समस्याओं के साथ अस्पताल पहुंच रहे हैं जो मरीज पहले से ही जोड़ों के दर्द व हड्डियों के किसी बीमारी से पीड़ित हैं उनमें समस्या ज्यादा हो रही है। विटामिन डी थ्री व न्यूट्रीशन की हो जाती है कमी: डॉक्टर स्वागत के अनुसार कोरोना के मरीज होमआइसोलेशन अथवा अस्पताल में रहते हैं। ऐसे में उन्हें धूप का एक्सपोजर लंबे समय तक नहीं हो पाता। जो मरीज गंभीर होते हैं वह इस दौरान एक्सरसाइज भी नहीं कर पाते। ऐसे में उनमें विटामिन डी-3 व न्यूट्रीशन की कमी हो जाती है। मरीज हाथ-पैरों में दर्द,शरीर में जकड़न, घुटनों, मांशपेशियों व कमर में दर्द जैसी शिकायतें करता है।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

29-11-2020-
लखनऊ। कोरोना वायरस का असर मरीजों के सिर्फ फेफड़े, किडनी, लिवर व दिमाग तक ही सीमित नहीं है। यह जोड़ों एवं मांसपेशियों में दर्द बढ़ाने के अलावा हड्डियों को लगातार कमजोर भी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article