Back to homepage

Latest News

लखनऊ में बंदी का असर नहीं, बाजार खुले-राजनीतिक दल सक्रिय; सपा प्रवक्ता समेत 45 हिरासत में

लखनऊ में बंदी का असर नहीं, बाजार खुले-राजनीतिक दल सक्रिय; सपा प्रवक्ता समेत 45 हिरासत में180

👤08-12-2020-
लखनऊ। किसान बिल के विरोध में भारत बंद का असर मंगलवार को राजधानी लखनऊ के शहरी इलाकों में नहीं दिखा। सुबह से ही बाजार तय समय पर खुले तो आम दिनों की तरह ही बस अड्डे से बसों का आवागमन जारी रहा। आलमबाग, कमता में सुबह के वक्त भीड़ रही। चारबाग में भी आमदिनों की तरह ही बसों का संचालन हुआ। हालांकि, मुख्‍य चौराहों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। उधर, किसानों से पहले राजनीतिक दल सक्रिय हो गए। विधान भवन के प्रांगण में सपा के पांच एमएलसी मौन धरने पर बैठ गए।  वहीं, सफेदाबाद रेलवे क्रॉसिंग सपा कार्यकर्ता और किसानों ने बैठकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस उन्‍हें हटाने का प्रयास करती रही। वहीं, देवा रोड पर भारतीय किसान यूनियन के किसान ने प्रदेश प्रवक्ता आलोक के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस से नोकझोंक के बाद प्रदेश प्रवक्ता आलोक समेत  45 लोगों को गिरफ्तार किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई है। उधर, दुबग्‍गा सब्‍जी मंडी में राजनीतिक दल सक्रिय होने का असर दिखाई दिया। वहीं, सपा एमएलसी राजेश यादव राजू कार्यकर्ता के साथ मल्हौर स्टेशन पहुंचे। वहां खड़े ट्रेन के इंजन के साथ फोटो खिंचवाई। इसपर लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने बताया कि कोई ट्रेन नहीं रोकी गई, खड़े इंजन के आगे सपा कार्यकर्ताओं ने खड़े होकर सिर्फ फोटो खिंचवाई है। विक्रमादित्‍य मार्ग पर स्‍थित सपा अध्‍यक्ष व पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव का आवास 

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

08-12-2020-
लखनऊ। किसान बिल के विरोध में भारत बंद का असर मंगलवार को राजधानी लखनऊ के शहरी इलाकों में नहीं दिखा। सुबह से ही बाजार तय समय पर खुले तो आम दिनों की तरह ही बस अड्डे से बसों का...

Read Full Article
होमगार्ड के साथ दुर्घटना हुई तो परिजनों को पांच लाख की सहायता राशि: CM योगी आदित्‍यनाथ

होमगार्ड के साथ दुर्घटना हुई तो परिजनों को पांच लाख की सहायता राशि: CM योगी आदित्‍यनाथ562

👤06-12-2020-
लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को कहा कि होमगार्ड विभाग हमेशा से ही निष्काम भाव से समाज की सेवा व देश की सुरक्षा में योगदान दिया है। कुंभ मेला हो, आपदा हो या अन्य क्षेत्र में कार्य करने के दौरान होमगार्ड स्वयंसेवको ने हमेशा अदम्य साहस का परिचय दिया है। इस सेवा और साहस का क्रम यूंही ही जारी रखें। दरअसल, होमगार्ड मुख्यालय स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित 58वें उत्तर प्रदेश होमगार्ड्स स्थापना दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री ने कहीं। \r\nबिकरु कांड में घायल होमगार्ड जयराम को छह लाख की मदद दी गई\r\nसीएम योगी ने कहा कि बिकरु कांड में घायल होमगार्ड जयराम को सरकारी मदद और चिकित्सा उपचार के लिए छह लाख की मदद दी गई है। होमगार्ड अपनी क्षमता और दक्षता के अनुसार ईमानदारी से सेवा देते रहें। होमगार्ड के साथ दुर्घटना हुई तो परिजनों को आर्थिक मदद दी जाएगी। साथ ही पांच लाख की सहायता राशि भी दी जाएगी। राज्य सरकार कौशल विकास योजना के तहत 1200 जवान बाढ़ के लिए प्रशिक्षित किए गए हैं।  मुख्यमंत्री ने कहा कि होमगार्ड स्वयंसेवकों की भूमिका हर स्तर पर सराहनीय रही है। उनकी कर्तव्यशीलता को देखते हुए होमगार्ड जवानों को आपदा प्रबंधन व मास्टर्स ट्रेनिंग से भी प्रशिक्षित किया है। इस दौरान मुख्‍यमंत्री ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उन्‍हें याद किया। वहीं, मुख्यमंत्री ने परेड वाहन से ग्राउंड का निरीक्षण किया। बैंड दल ने भी अपना हुनर मुख्यमंत्री के सामने दिखाया। वहीं, कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव होमगार्ड्स अनिल कुमार ने कहा कि हमने ऑटोमैटिक सॉफ्टवेयर के जरिये ड्यूटी लगाए जाने और उन्हें भुगतान करने की व्यवस्था जल्द शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होमगार्ड मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र मुरादाबाद, आगरा मंडली एवं जिला होमगार्ड कार्यालय भवन, फतेहपुर जिला होमगार्ड कार्यालय भवन, हमीरपुर जिला होमगार्ड कार्यालय भवन, जौनपुर व फतेहगढ़ होमगार्ड कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। होमगार्ड मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र मुरादाबाद का नाम स्वर्गीय चेतन चौहान होमगार्ड मंडली प्रशिक्षण केंद्र रखा गया। इस मौके पर मुख्य सचिव आरके तिवारी, डीजीपी हितेश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, स्वर्गीय मंत्री चेतन चौहान की पत्नी विधायक संगीता चौहान, अपर मुख्य सचिव होमगार्ड्स अनिल कुमार, महानिदेशक होमगार्ड विजय कुमार व महापौर संयुक्ता भाटिया समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

06-12-2020-
लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को कहा कि होमगार्ड विभाग हमेशा से ही निष्काम भाव से समाज की सेवा व देश की सुरक्षा में योगदान दिया है। कुंभ...

Read Full Article
कोरोना काल में विशेष योगदान के लिए डॉक्टरों के साथ पुलिसकर्मियों का भी हुआ सम्मान

कोरोना काल में विशेष योगदान के लिए डॉक्टरों के साथ पुलिसकर्मियों का भी हुआ सम्मान737

👤05-12-2020-लखनऊ। क्वीन मेरी चिकित्सालय का 88वां स्थापना दिवस समारोह शनिवार को मनाया गया। ब्राउन हॉल में हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केजीएमयू कुलपति ले. जनरल डॉ. बिपिन पुरी थे। कुलपति ने विभाग के कार्यों की सराहना की और कहा आठ बेड का हाई डिपेंडेंसी यूनिट ( एचडीयू) और चार बेड का वेंटीलेटर युक्त आइसीयू गंभीर अवस्था में भर्ती होने वाली प्रसूताओं के इलाज के लिए स्थापित किया है। कुलपति ने कर्मचारियों और नर्सों की कमी को पूरा करने का भी आश्वासन दिया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. चंद्रावती रहीं। इस दौरान विभाग के कोरोना वॉरियर, जूनियर रेजीडेंट, सीनियर रेजीडेंट, कर्मचारियों और वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ ही पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया गया।  स्थापना दिवस कार्यक्रम में रेनबो आइवीएफ सेंटर आगरा की निदेशक एवं साउथ एशियन फेडरेशन ऑफ मीनोपॉज सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ. जयदीप मलहोत्रा का देयर इज ओनली नाऊ विषय पर व्याख्यान हुआ। व्याख्यान का सार रहा कि वर्तमान ही सब कुछ है। भूत और भविष्य की चिंता किए बगैर वर्तमान में ही जिएं। डॉक्टरों का अपने लिए वक्त निकालना भी बहुत जरूरी है। स्वस्थ जीवनशैली के लिए व्यायाम और योग को अपनी दिनचर्या में जरूर शामिल करें। इस अवसर पर जेआर तृतीय वर्ष डॉ. निशा गौतम को डॉ. पीएल महाराज मोस्ट ह्यूमेन रेजीडेंट मेडल दिया गया। वहीं, विशेष योगदान के लिए सम्मानित होने वाले चिकित्सकों में डॉ. शुचि अग्रवाल, डॉ. मोना असनानी, डॉ. मोनिका अग्रवाल, डॉ. वंदना सोलंकी, डॉ. नम्रता कुमार, डॉ. मंजूलता वर्मा, प्रो. रेनू सिंह, डॉ. स्मृति अग्रवाल, प्रो. पुष्पलता शंखवार और प्रो. सीमा मेहरोत्रा शामिल रहीं। वहीं, सीनियर रेजीडेंट में डॉ. सादमा सिद्दीकी, डॉ. रेनू गंगवार, डॉ. अदिति श्रीवास्तव, डॉ. प्रियंका सिंह, डाॅ. नेहा वर्मा, डॉ. पूर्वी खत्री, डॉ. नमिता दोहरे, डाॅ. खुशबू पांडेय, डॉ. आकांक्षा शर्मा और डॉ. रेनू गौर को सम्मान पत्र दिया गया। स्टाफ नर्स शिल्पी वर्मा और नीतू यादव को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कर्मचारी प्रवीन और शायरा के काम को भी सराहा गया। समय-समय पर सहयोग देने वाले एवं मरीजों के हित के लिए प्रयासरत पुलिसकर्मियों की भी सराहना की गई। इसमें प्रभारी निरीक्षक, चौक विश्वजीत सिंह एवं उनकी टीम के अन्य सदस्यों का सम्मान किया गया।
🕔tanveer ahmad

05-12-2020-लखनऊ। क्वीन मेरी चिकित्सालय का 88वां स्थापना दिवस समारोह शनिवार को मनाया गया। ब्राउन हॉल में हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केजीएमयू कुलपति ले. जनरल डॉ. बिपिन पुरी थे। कुलपति...

Read Full Article
लखनऊ के शादी समारोह में ग्राम प्रधान के बेटे का हर्ष फायरिंग करते वीडियो हुआ Viral, मुकदमा दर्ज

लखनऊ के शादी समारोह में ग्राम प्रधान के बेटे का हर्ष फायरिंग करते वीडियो हुआ Viral, मुकदमा दर्ज98

👤05-12-2020-लखनऊ, जेएनएन। उत्‍तर प्रदेश में वैवाहिक समारोह में हर्ष फायरिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। राजधानी के निगोहां से ताजा मामला प्रकाश में आया है। हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। फायरिंग करने वाले युवक की पहचान निगोहां ग्राम सभा के प्रधान पुत्र टिंकू दीक्षित के रूप में की गई है। ये है पूरा मामला बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो एक दिसंबर का है, जो निगोहां में एक शादी में हर्ष फायरिंग के दौरान मोबाइल में रिकॉर्ड किया गया था। फिलहाल, निगोहां पुलिस अब हर्ष फायरिंग करने वाले युवक की तलाश कर रही है। वीडियो में एक युवक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग कर रहा है। वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल होते ही निगोहां पुलिस हरकत में आ गई। आननफानन में युवक के खिलाफ एसएसआइ रामफल मिश्रा की तरफ से निगोहां थाने में मामला दर्ज कराया गया है। उधर, हर्ष फायरिंग कर रहे युवक की पहचान निगोहां ग्राम सभा के प्रधान पुत्र टिंकू दीक्षित के रूप में हुई। सीओ निगोहां सैय्यद नैमुल हसन ने बताया कि एसएसआइ रामफल मिश्रा की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

05-12-2020-लखनऊ, जेएनएन। उत्‍तर प्रदेश में वैवाहिक समारोह में हर्ष फायरिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। राजधानी के निगोहां से ताजा मामला प्रकाश में आया है। हर्ष फायरिंग...

Read Full Article
सीनियर IAS अफसर अजय कुमार सिंह का निधन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि दी

सीनियर IAS अफसर अजय कुमार सिंह का निधन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि दी333

👤05-12-2020-लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन में सचिव के पद पर तैनात रहे सीनियर आइएएस अधिकारी अजय कुमार सिंह ने शनिवार सुबह दम तोड़ दिया। वाराणसी में विधान परिषद चुनाव में पर्यवेक्षक के रूप में काम कर रहे अजय कुमार सिंह की तबीयत शुक्रवार सुबह अचानक बिगड़ गई। अजय सिंह की मृत्यु पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम 11 की बैठक के दौरान अपने अधिकारियों के साथ श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने  शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। अजय कुमार सिंह का अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर सायंकाल 4 बजे किया जाएगा। उनके पुत्र के लखनऊ तथा कुछ निकट संबंधियों के दिल्ली से आने की प्रतीक्षा है। अजय कुमार सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने शासन के दो वरिष्ठ अधिकारी आमोद कुमार तथा पंधारी यादव वाराणसी जाएंगे। पटना के रहने वाले अजय कुमार सिंह 1998 बैच के आइएएस आफिसर थे। वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश सरकार में खादी ग्रामोद्योग विभाग के सचिव के पद पर तैनात थे । उनकी पत्नी नीना शर्मा इंफ्रास्ट्रक्चर और औद्योगिक विभाग में सचिव के पद पर कार्यरत हैं। एक 15 वर्ष का पुत्र है। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने  बताया कि शाम 4 बजे मणिकर्णिका घाट पर अजय कुमार सिंह की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ की जायेगी सर्किट हाउस में हार्ट अटैक के बाद उनको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर दोपहर बाद उनकी सेहत में सुधार हो रहा था। इसके बाद आज तड़के उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई और उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी पत्नी नीना शर्मा भी 1998 बैच की आइएएस अधिकारी हैं। उनकी ड्यूटी आब्जर्वर के तौर पर आगरा में लगी थी। सुबह से ही उनको दिल्ली ले जाने की कवायद शुरू हो गई थी। हास्पिटल से एयरपोर्ट ले जाने के लिए बीएचयू की एम्बुलेंस भी हास्पिटल पहुंच गई थी। धान परिषद चुनाव में लखनऊ से जनपदीय पर्यवेक्षक के रूप में वाराणसी में सेवा दे रहे अजय कुमार सिंह को शुक्रवार को हृदयाघात होने पर शुभम हॉस्पिटल में तत्काल भर्ती कराया गया।  सर्किट हाउस में अचानक तबीयत खराब होने पर उनको शुभम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां शुभम हॉस्पिटल के साथ ही साथ सर सुंदर लाल चिकित्सालय बीएचयू के कार्डियोलोजिस्ट एवं न्यूरोलॉजिस्ट के परामर्श, देखरेख एवं सतत निगरानी में उनका इलाज चल रहा था। दोपहर तक उनके स्वास्थ्य की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। इसके बाद सुधार होने लगा। सॢकट हाउस में सुबह अचानक तबीयत खराब हुई। उन्हेंं कार्डियक अरेस्ट हुआ। सीएमओ डा. वीबी सिंह के अनुसार उनको न्यूरो, गुर्दा व रीनल प्राब्लम भी थी। उनको कल सुबह पास नहीं हो रहा था, दोपहर बाद उसमें सुधार हो गया था।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

05-12-2020-लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन में सचिव के पद पर तैनात रहे सीनियर आइएएस अधिकारी अजय कुमार सिंह ने शनिवार सुबह दम तोड़ दिया। वाराणसी में विधान परिषद चुनाव में पर्यवेक्षक के रूप...

Read Full Article
मुलायम सिंह यादव लखनऊ में शॉपिंग के लिए पहुंचे खादी आश्रम, कर्मचारियों से की बातचीत

मुलायम सिंह यादव लखनऊ में शॉपिंग के लिए पहुंचे खादी आश्रम, कर्मचारियों से की बातचीत623

👤04-12-2020-\r\nलखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव शुक्रवार को हजरतगंज स्‍थित खादी आश्रम पहुंचे। अचानक नेता जी को देखकर खादी आश्रम में सभी कर्मचारी प्रसन्‍न नजर आए। नेता जी ने बास्‍कट देखी। इस दौरान उन्‍होंने कर्मचारियों के साथ बातचीत भी की। खरीदारी के बाद नेता जी ने खादी आश्रम में कार्यरत कर्मचारियों की तारीफ की। खादी वस्त्रों की खरीदारी के दौरान मुलायम सिंह के साथ एमएलसी आशू मलिक भी मौजूद रहे। बता दें, बीती 6 मई को पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पेट की तकलीफ व बुखार की शिकायत के चलते राजधानी के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए थे। वहीं, 7 मई को तबीयत में सुधार होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया था। वहीं, 22 नवंबर को मुलायम सिंह यादव ने सपा के पार्टी कार्यालय में केक काटकर अपना 82वां जन्‍मदिवस मनाया था। इस दौरान बेटे अखिलेश यादव और सपा के वरिष्‍ठ नेता अहमद हसन के साथ तमाम कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

04-12-2020-\r\nलखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव शुक्रवार को हजरतगंज स्‍थित खादी आश्रम पहुंचे। अचानक नेता जी को देखकर खादी आश्रम में सभी कर्मचारी प्रसन्‍न...

Read Full Article
बाराबंकी में कृषि विभाग के कर्मचारी पर श्रमिक की बेटी से अश्लीलता और छेड़छाड़ का आरोप, लगा पॉक्सो

बाराबंकी में कृषि विभाग के कर्मचारी पर श्रमिक की बेटी से अश्लीलता और छेड़छाड़ का आरोप, लगा पॉक्सो227

👤04-12-2020-
बाराबंकी। उत्‍तर प्रदेश के बाराबंकी में कृषि विभाग के कार्यालय में कार्यरत आरोपित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर रिपोर्ट दर्ज कर पॉक्सो एक्ट की कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि आरोपित कर्मचारी पर एक श्रमिक की बेटी से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का आरोप है। उधर, जानकारी होते ही जिला कृषि अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से कर्मचारी को निलंबित कर दिया है। दरअसल, विकास भवन में लिफ्ट बनाने का कार्य चल रहा है। इसमें सोनभद्र के पुरुष और महिला श्रमिक लगे हुए हैं। एक श्रमिक की बेटी विकास भवन परिसर में सो रही थी। कृषि विभाग कार्यालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अजय कुमार ने उसके कपड़े फाड़ दिए, अश्लील हरकत की। इसकी सूचना पर जिला कृषि अधिकारी संजीव कुमार ने आरोपित कर्मचारी पर मुकदमा लिखने के लिए नगर कोतवाली में तहरीर दी। साथ ही कर्मचारी का निलंबित भी कर दिया है। अब इस मामले की जांच जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रीति किरन वाजपेई करेंगी।  धर, श्रमिक ने भी कोतवाली में पुलिस को तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने मुकदमा लिख लिया है। आरोपित पर छेड़छाड और पॉक्सो एक्ट की कार्रवाई की गई है। जिला कृषि अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि आरोपित को निलंबित कर जांच कृषि रक्षा अधिकारी को दी गई है। पुलिस ने भी रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

04-12-2020-
बाराबंकी। उत्‍तर प्रदेश के बाराबंकी में कृषि विभाग के कार्यालय में कार्यरत आरोपित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर रिपोर्ट दर्ज कर पॉक्सो एक्ट की कार्रवाई की गई है। बताया...

Read Full Article
लखनऊ में पांच थानों की पुलिस को चकमा देकर भागे गोवंश तस्कर, ट्रक से 29 सांड़ और एक गाय बरामद

लखनऊ में पांच थानों की पुलिस को चकमा देकर भागे गोवंश तस्कर, ट्रक से 29 सांड़ और एक गाय बरामद127

👤04-12-2020-\r\nलखनऊ।  राजधानी के पांच थानों की अत्याधुनिक पुलिस को शुक्रवार तड़के चकमा गोवंश तस्कर भाग निकलें। हालांकि, पुलिस ने तस्करों के ट्रक को बरामद कर लिया है। ट्रक से 29 सांड़ और एक गाय बरामद की है। पुलिस का दावा है कि तस्कर सांड़ और गायों को ट्रक में भरकर वध करने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने ट्रक नंबर के आधार पर चालक/मालिक समेत तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।\r\nआलमबाग से पीआरवी के जवानों ने किया था पीछा, कंट्रोल रूम को दी थी सूचना\r\nशुक्रवार तड़के गश्त के दौरान आलमबाग में पीआरवी जवानों ने संदिग्ध ट्रक को देखकर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। पीआरवी जवानों ने गाड़ी के रूट के बारे में भी जानकारी दी। इसके बाद कंट्रोल रूम से कैंट, गौतमपल्ली, गोमतीनगर, विभूतिखंड और चिनहट थाने को संदिग्ध ट्रक को पकड़ने के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया। उक्त थानों की पुलिस अलर्ट हुई पर शातिर तस्कर पुलिस को चमका देकर रूट से आगे निकल गए। सभी थाने के पुलिस कर्मियों के वायरलेस पर संदिग्ध ट्रक को पकड़ने के लिए लगातार जानकारी दी जा रही है। मैसेज मिलते ही चिनहट थाने के दारोगा संदीप मिश्रा और अन्य पुलिस कर्मी घेराबंदी करने को खड़े हो गए। ट्रक दिखा तो पुलिस कर्मियों ने दौड़कर चौतरफा उसे घेर लिया। पुलिस को देखकर संदिग्ध ट्रक के चालक ने रफ्तार पहले धीमी की इसके बाद बढ़ा दी। जिससे पुलिस कर्मी चकरा गए। यह देख फिर तस्कर चालक ने ट्रक की रफ्तार धीमी की और ट्रक से कूदकर भाग निकलें। इंस्पेक्टर चिनहट ने बताया कि चालक समेत तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। ट्रक रामपुर का है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

04-12-2020-\r\nलखनऊ।  राजधानी के पांच थानों की अत्याधुनिक पुलिस को शुक्रवार तड़के चकमा गोवंश तस्कर भाग निकलें। हालांकि, पुलिस ने तस्करों के ट्रक को बरामद कर लिया है। ट्रक से 29 सांड़...

Read Full Article
 शिक्षक लखनऊ खंड निर्वाचन से उमेश दिवेदी विजयी, स्नातक खंड में कांति सिंह आगे

शिक्षक लखनऊ खंड निर्वाचन से उमेश दिवेदी विजयी, स्नातक खंड में कांति सिंह आगे624

👤04-12-2020-\r\nलखनऊ।  लखनऊ शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए देर रात तक चल रही मतगणना में भाजपा प्रत्याशी उमेश कुमार द्विवेदी ने जीत दर्ज कर ली है।  कुल पड़े 17985 मतों में से 17077 वैध मतों की गिनती में उमेश द्विवेदी को 7065 वोट मिले। उन्‍होंने डॉ महेंद्रनाथ राय से 3247 मतों से जीत दर्ज की है। जीत की घोषणा केे बाद उमेश द्विवेदी को मंडलायुक्त रंजन कुमार ने प्रमाण  पत्र द‍िया। निर्दलीय प्रत्याशी डा.महेंद्र नाथ राय को 3818 मत मिले। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी उमाशंकर को 2238 प्रथम वरीयता मत मिले। निर्दलीय प्रत्याशी डा.आरपी मिश्र को 1975, शाह आलम खान को 1269 और सोहन लाल वर्मा को 986 मत मिले थे। इस तरह भाजपा प्रत्याशी को जीत दर्ज करने में सफल रहे। स्नातक निर्वाचन खंड की मतगणना जारी है। दूसरे राउंड के फाइनल में कांति सिंह भाजपा के अवनीश कुमार सिंह से 1001 वोट से आगे हुईं। इसे लेकर भाजपा के एजेंटों ने टेबल संख्या तीन में कांति सिंह के वोट निकलने पर आपत्ति की। मतगणना में लगे कर्मचारियों और समर्थकों के बीच कहासुनी हो गई। मामला बढ़ता देख पुलिस फ़ोर्स ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। भाजपा के समर्थकों ने कर्मचारियों पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। बता दें, दूसरे राउंड में कांति सिंह को 3682 जबकि अवनीश को 3737 वोट मिले। वह 900 वोट से आगे रहीं। कांति सिंह अभी बढ़त बनाए हुए है। 9 राउंड होने हैं, हर राउंड में करीब दो घंंटे लगते हैं।स्नातक निर्वाचन खंड की मतगणना के पहले राउंड की समाप्ति के साथ निर्दलीय कांति सिंह भाजपा के अवनीश कुमार सिंह से 3000 वोटो से आगे हैं। वहीं बूथ संख्या 181 की मतपेटी में गड़बड़ी को लेकर हंगामा हुआ। कान्ती सिंह की ओर से देर रात जिला प्रशासन से लिखित शिकायत भी की गई थी। कांति सिंह भाजपा के अवनीश कुमार सिंह से 1000 प्रथम वरीयता मतो से आगे। तीसरे स्थान पर ब्रज किशोर शुक्ल, जबकि सपा चौथे स्थान पर हैैै। वहीं देर रात तक मतदान पत्रों की गड्डी बनाने का काम पूरा हो गया। इसी के साथ मतगणना शुरू हो गई। पहले राउंड के आये रुझानों के मुताबिक अवैध मतपत्रों और वैध मतपत्रों की संख्या के आधार पर निर्दलीय कांति सिंह और भाजपा के अवनीश कुमार के बीच कांंटे की टक्कर नजर आ रही है। 14 टेबल पर 25-25 मतपत्रों की बनी गड्डियों को एक साथ खोला जा रहा है। सुबह 8 बजे कर्मचारियों की दूसरी शिफ्ट आने के लेकर करीब 45 मिनट मतगणना रुकी रही। अवैध मतपत्रों को लेकर हंगामा भी होता रहा। रातभर भाजपा के प्रत्याशी अवनीश कुमार और निर्दलीय कांति सिंह  समर्थकों के साथ डटी रहीं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

04-12-2020-\r\nलखनऊ।  लखनऊ शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए देर रात तक चल रही मतगणना में भाजपा प्रत्याशी उमेश कुमार द्विवेदी ने जीत दर्ज कर ली है।  कुल पड़े 17985 मतों में से 17077 वैध मतों...

Read Full Article
लापता किशोरी के मामले में पुलिस ने लिखा लव जिहाद का मुकदमा, 9 दिनों से थाने के चक्‍कर काट रहा था पिता

लापता किशोरी के मामले में पुलिस ने लिखा लव जिहाद का मुकदमा, 9 दिनों से थाने के चक्‍कर काट रहा था पिता166

👤04-12-2020-सीतापुर।  उत्‍तर प्रदेश के सीतापुर की तंबौर पुलिस ने उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध (लव जेहाद) के आरोप में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा है। मामला क्षेत्र के एक गांव की किशोरी से जुड़ा है। यह 23 नवंबर से घर से लापता है। पुलिस ने आरोपितों में से एक अभियुक्त व उसके बहनोई को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, अन्य की गिरफ्तारी को सर्विलांस व स्वाट टीमों के साथ ही सात पुलिस टीमें विभिन्न जिलों व गैर राज्यों में संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। वैसे शुरूआत में पुलिस इस मामले में काफी ढिली रही, पर 30 नवंबर को ‘दैनिक जागरण’ ने प्रकरण को गंभीरता से लेकर ‘लापता हुई किशोरी, पिता की तहरीर पर पुलिस का खेल’ के शीर्षक से खबर छापी तो जिला पुलिस हरकत में आई। आनन-फानन में पुलिस ने किशोरी के गांव पहुंचकर पीड़ित पिता व उसके पड़ोसियों के बयान दर्ज किए। कुल मिलाकर घटना की तहरीर मिलने के नौ दिन बाद गुरुवार तीन दिसंबर  को थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। लव जेहाद की धाराएं बढ़ाई हैं और मुख्य अभियुक्त के नामजद भाई इजराल व बहनोई उस्मान को जेल भी भेजा। वैसे किशोरी के लापता होने के दूसरे दिन 24 नवंबर को ही उसके पिता ने थाने में सात लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी थी। दूसरे दिन पीड़ित पिता फिर थाने गया था तो पुलिस ने एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखकर मामले को दबा दिया था। पीड़ित पिता ने 27 नवंबर को एसपी दफ्तर में अर्जी लगाई थी। तंबौर थानाध्यक्ष ने कहा, मुख्य आरोपित जुबराइल का आरोपित भाई मोइनुद्दीन को झटका आता है। हिरासत में लेने के बाद उसे फिलहाल घर जाने दिया है। जुबराइल के दूसरे भाई इजराइल और उसके बहनोई उस्मान को जेल भेजा गया है। नामजद मुख्य अभियुक्त जुबराइल की मां जन्नतुन पत्नी इब्राहिम, शमशाद, रफीक, अफसर जहां पत्नी इजराल थाने पर लाए गए हैं। एसओ तंबौर के मुताबिक तीन नवंबर को लव जेहाद की धाराएं बढ़ाई हैं। दो नामजद जेल गए हैं। मुख्य अभियुक्त की मां जन्नतुन सहित चार आरोपित हिरासत में हैं। मुख्य अभियुक्त का नामजद भाई इजराल मानसिक विक्षिप्त है इसलिए उसे अभी घर जाने दिया है। इस मामले में मुख्य अभियुक्त जुबराइल के बहनोई उस्मान के कब्जे से उसका मोबाइल मिला है इसलिए उस्मान को भी आरोपित बनाया है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

04-12-2020-सीतापुर।  उत्‍तर प्रदेश के सीतापुर की तंबौर पुलिस ने उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध (लव जेहाद) के आरोप में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा है। मामला...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article