Back to homepage

Latest News

लखनऊ में साइलेंट कोरोना से सिविल अस्पताल के टेक्नीशियन की मौत, डॉक्‍टरों ने बताई ये वजह

लखनऊ में साइलेंट कोरोना से सिविल अस्पताल के टेक्नीशियन की मौत, डॉक्‍टरों ने बताई ये वजह674

👤29-11-2020-
\r\nलखनऊ। राजधानी में साइलेंट कोरोना से एक मरीज की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। सिविल अस्पताल के एक वरिष्ठ टेक्नीशियन की एसजीपीजीआइ अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई। कई बार उनकी कोरोना जांच की गई थी, लेकिन सारी रिपोर्ट नेगेटिव आ रही थी। जबकि सीटी स्कैन व एक्स-रे करने पर मरीज के फेफड़े में गंभीर संक्रमण देखा गया था। यह संक्रमण ठीक उसी प्रकार का था, जैसे कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मरीजों के फेफड़ों में दिखता है। इसलिए डॉक्टर टेक्नीशियन की मौत को साइलेंट कोरोना से मौत मान रहे हैं। दरअसल कई मरीजों में कोरोनावायरस का संक्रमण तो रहता है, लेकिन जांच में भी इसकी मौजूदगी का सही-सही पता नहीं चल पाता है। इसे साइलेंट कोरोना की संज्ञा दी जाती है। सिविल अस्पताल के वरिष्ठ टेक्नीशियन व विकासनगर निवासी अशोक गुप्ता में भी 15 दिनों पहले कोरोना के लक्षण विकसित हुए थे। इसके बाद कई बार उनकी जांच कराई गई थी, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आ रही थी। जबकि उनके फेफड़े में लगातार संक्रमण बना हुआ था। उन्हें ऑक्सीजन लेने में भी दिक्कत हो रही थी। स्थिति गंभीर होने पर उन्हें एसजीपीजीआइ में भर्ती कराया गया था। वहां भर्ती होने से पहले व उसके बाद भी मरीज की कई बार आरटी पीसीआर जांच हुई थी, लेकिन उस दौरान भी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। डॉक्टरों ने सीटी स्कैन और एक्स-रे करके देखा तो फेफड़े में ठीक वैसा संक्रमण पाया गया जैसा कोरोना होने पर मरीजों को होता है। मगर कोरोना रिपोर्ट हर बार निगेटिव होने से डॉक्टर भी हैरान थे। सिविल अस्पताल के अनुसार उनकी सेवानिवृत्ति में सिर्फ एक डेढ़ वर्ष ही शेष बचे थे। रविवार को सुबह उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार कई बार कोरोना होने के बाद भी रिपोर्ट में वायरस पकड़ में नहीं आता है। टेक्नीशियन में सारे लक्षण कोरोना जैसे ही थे। इसलिए इसे साइलेंट कोरोना से हुई मौत माना जा रहा है। 
🕔 एजेंसी

29-11-2020-
\r\nलखनऊ। राजधानी में साइलेंट कोरोना से एक मरीज की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। सिविल अस्पताल के एक वरिष्ठ टेक्नीशियन की एसजीपीजीआइ अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार...

Read Full Article
विधायक के सामने समर्थकों ने निगोहां टोल प्लाजा के कर्मचारियों को पीटा, वीड‍ियो वायरल

विधायक के सामने समर्थकों ने निगोहां टोल प्लाजा के कर्मचारियों को पीटा, वीड‍ियो वायरल630

👤29-11-2020-लखनऊ। रायबरेली से बछरावां के विधायक राम नरेश रावत के समर्थकों ने निगोहां टोल प्लाजा पर रविवार को जमकर हंगामा किया। समर्थकों ने विधायक की उपस्थिति में टोल प्लाजा के कर्मचारियों की पिटाई कर दी। पूरा घटनाक्रम टोल प्लाजा पर लगे सीसी कैमरे में कैद हो गया। रविवार शाम को सोशल मीडिया पर विधायक व उनके समर्थकों की फुटेज वायरल हो गई। इसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और दोनों पक्षों को निगोहा थाने पर बुलाया गया।  बताया जा रहा है कि जिस समय विधायक समर्थक टोल प्लाजा के कर्मचारियों से मारपीट कर रहे थे, उस दौरान निगोहा पुलिस वहां मौजूद थी। हालांकि पुलिस मूकदर्शक बनी रही। देर शाम को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद निगोहा पुलिस ने टोल प्लाजा के कर्मचारियों से संपर्क किया। पुलिस के मुताबिक पीड़ित कर्मचारियों की तहरीर के आधार पर एफआइआर दर्ज कर छानबीन की जाएगी। टोल प्लाजा के कर्मचारियों का आरोप है कि विधायक की तरफ से 250 गाड़ियों की सूची भेजी गई थी। विधायक ने सभी वाहनों का टोल माफ करने की मांग की थी। टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने विधायक की इस मांग को अस्वीकार कर दिया। इस बात की जानकारी मिलने पर विधायक समर्थकों के साथ टोल प्लाजा पर पहुंचे। टोल मैनेजर धीरज श्रीवास्तव के मुताबिक विधायक रामनरेश रावत ने अपने लेटर पैड पर ढाई सौ गाड़ियों की निशुल्क आवागमन की सूची टोल प्रशासन को सौपी थी। टोल नियमावली में ऐसा कोई नियम नहीं है कि एक विधायक के लिए 250 गाड़ियों का आवागमन निशुल्क कर दिया जाए। इसी मुद्दे पर बातचीत के दौरान विधायक नाराज हो गए। आरोप है कि विधायक ने टोल कर्मचारियों को धमकी दी जिसके बाद उनके समर्थक आक्रोशित हो गए। देखते ही देखते विधायक समर्थकों ने टोल प्लाजा के कर्मचारियों की पिटाई कर दी। शोरगुल सुनकर टोल प्लाजा के अन्य कर्मचारी वहां पहुंचे और किसी तरह बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

29-11-2020-लखनऊ। रायबरेली से बछरावां के विधायक राम नरेश रावत के समर्थकों ने निगोहां टोल प्लाजा पर रविवार को जमकर हंगामा किया। समर्थकों ने विधायक की उपस्थिति में टोल प्लाजा के कर्मचारियों...

Read Full Article
कोरोना के खिलाफ उतरा हुजूम, लगाई दौड़..

कोरोना के खिलाफ उतरा हुजूम, लगाई दौड़..306

👤29-11-2020-
 बस्ती : नेशनल एसोसिएशन आफ यूथ के आह्वान पर रविवार को वाक अगेंस्ट कोरोना का आयोजन हुआ। शास्त्री चौक पर लोग एकत्र हुए। आमजन में जागरूकता लाने के उद्देश्य से पदयात्रा निकाली गई। इस दौरान कोरोना के प्रति सजग रहने का संदेश दिया गया।युवा, अधिकारी, जनप्रतिनिधि सभी एक साथ चेहरे पर मास्क लगाकर दो गज दूरी का पालन करते हुए सड़कों पर पद यात्रा कर रहे थे। कोरोना बचाव के बेहतर माध्यम जागरूकता पर जोर दिया गया। यह पद यात्रा सिविल लाइन, कंपनीबाग से होते हुए शास्त्री चौक पर वापस आकर समाप्त हुई। सांसद हरीश द्विवेदी ने आयोजन की सराहना की। कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है। सुनियोजित ढंग से ही जागरूकता फैलाकर इससे जंग जीत सकते हैं। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा जनसहभागिता से कोई भी अभियान सफल बनाया जा सकता है। कोरोना के प्रति यदि प्रत्येक व्यक्ति सचेत हो जाए तो प्रशासन को भी बहुत मदद मिलेगी। विधायक बस्ती सदर दयाराम चौधरी ने कहा कि कोविड- 19 के नियमों का पालन हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। विधायक रुधौली संजय जायसवाल ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर एवं दो जग दूरी का पालन प्रत्येक नागरिक के लिए अनिवार्य है। कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए हम कहीं पर भी भीड़ न लगाए। एसोसिएशन अध्यक्ष भावेश पांडेय ने कहा कि कोरोना को देखते हुए इस बार बस्ती मिनी मैराथन कार्यक्रम को बदलकर वाक अगेंस्ट कोरोना का आयोजन किया गया है। संयोजक नवीन त्रिपाठी सहयोगी सदस्यों के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। भाजपा नेता अनूप खरे,मनमोहन श्रीवास्तव, नीलम सिंह, कुलदीप सिंह, कुलविदर सिंह, विवेक मणि त्रिपाठी, अभिषेक ओझा, रामप्रताप सिंह, रितिकेश सहाय, काजी फरजान, रत्नेश, वैभव, ओमकार, विमल और गौरव मौजूद रहे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

29-11-2020-
 बस्ती : नेशनल एसोसिएशन आफ यूथ के आह्वान पर रविवार को वाक अगेंस्ट कोरोना का आयोजन हुआ। शास्त्री चौक पर लोग एकत्र हुए। आमजन में जागरूकता लाने के उद्देश्य से पदयात्रा निकाली...

Read Full Article
केजीएमयू में बोले आइसीएमआर के डायरेक्टर जनरल, वैक्सीन के बाद भी कोरोना से बचाव में लगाना होगा मास्क

केजीएमयू में बोले आइसीएमआर के डायरेक्टर जनरल, वैक्सीन के बाद भी कोरोना से बचाव में लगाना होगा मास्क29

👤28-11-2020-लखनऊ। कोरोना को सिर्फ वैक्सीन से नहीं हराया जा सकता है। देश में वायरस की चेन ब्रेक करने के लिए कई फैक्टर शामिल होंगे। इसमें मास्क (क्लाथ वैक्सीन) का रोल भी अहम हाेगा। ऐसे में कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान हर एक को रखना होगा। केजीएमयू में कोरोना महामारी पर वेबीनार का आयोजन किया गया। इसमें इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) के डायरेक्टर जनरल प्रो. बलराम भार्गव भी ऑनलाइन जुड़े। उन्हें कोरोना से निपटने की वर्तमान व भविष्य की तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि देशवासियों को जल्द ही वैक्सीन मिलेगी। पांच वैक्सीन पर ट्रायल देश में चल रहा है। इसमें दो भारतीय हैं, तीन विदेशी वैक्सीन हैं। मगर, देश से कोरोना भगाने में सिर्फ वैक्सीन से ही काम नहीं चलेगा। वायरस की चेन ब्रेक करने में वैक्सीनेशन, पहले से संक्रमित हो चुके व्यक्ति‍यों में मौजूद एंटीबॉडी व मॉस्क का प्रयोग मुख्य हथियार बनेबा। मास्क एक प्रकार से क्लाथ वैक्सीन है। इससे 30 से 40 फीसद तक संक्रमण से बचाव मुमकिन है। वहीं देश में कोरोना के बढ़ रहे केसों पर दोबारा लॉकडाउन की जरूरत को नकार दिया।बीसीजी से मिली एंटीबॉडी, कोविड वैक्सीन की दो-तीन डोजप्रो. भार्गव ने कहा कि आइसीएमआर ने सीरो सर्वे, प्लाज्मा ट्रायल व बीसीजी टीके का ट्रायल कराया है। दो सीराे सर्वे की रिपोर्ट आ चुकी है। तीसरा सर्वे दिसंबर में पूरा होगा। वहीं बीसीजी के टीके में शुरुआती परिणाम सकारात्म आए। मरीजों में एंटीबॉडी पाई गईं। पूरे छह माह की रिपोर्ट आने पर ही फाइनल रिपोर्ट जारी होगी। वहीं कोविड वैक्सीन निर्माण में देश सही दिशा में चल रहा है। भारत वैक्सीन का हब है। 60 फीसद वैक्सीन विश्व को यहीं से आपूर्ति की जाती है। कोरोना वैक्सीन की दो से तीन डोज लगेंगी। इनका अंतराल तीन से चार सप्ताह का हो सकता है।वायरस से निपटने के लिए \'उड़ान मिशन\'प्रो. भार्गव के मुताबिक देश में कोरोना से निपटने के लिए युद्ध स्तर की रणनीति बनाई गई। इसके लिए कई विभागों ने 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-11-2020-लखनऊ। कोरोना को सिर्फ वैक्सीन से नहीं हराया जा सकता है। देश में वायरस की चेन ब्रेक करने के लिए कई फैक्टर शामिल होंगे। इसमें मास्क (क्लाथ वैक्सीन) का रोल भी अहम हाेगा। ऐसे...

Read Full Article
नाम बदलकर गांव में रह रहे युवक को प्रेम‍िका ने बुलाया घर, पर‍िजनों ने पीट-पीटकर मार डाला

नाम बदलकर गांव में रह रहे युवक को प्रेम‍िका ने बुलाया घर, पर‍िजनों ने पीट-पीटकर मार डाला824

👤28-11-2020-
श्रावस्ती। भिनगा कोतवाली क्षेत्र के मछरिहवा गांव में शनिवार को प्रेम प्रसंग में युवक पर लाठी-डंडा व धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दो नामजद समेत चार लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित फरार हैं। एसपी व एएसपी ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।मछरिहवा गांव निवासी जगतराम का गांव के ही दूसरे समुदाय की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोपहर में युवती ने उसे अपने घर मिलने के लिए बुलाया था। वह घर पर पहुंचा तो थोड़ी ही देर बाद युवती के परिवार के लोग भी वहां पहुंच गए। जगतराम को घर में देख परिवार के लोगों ने लाठी-डंडा व धारदार हथियार से हमला कर दिया। युवक को मरणासन्न कर आरोपित मौके से फरार हो गए। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए तो देखा कि उसकी सांस चल रही थी। इलाज के लिए आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि लगभग आठ माह से वह अपना नाम बदल कर वसीम रख लिया और गांव के ही कलेबाज के घर रह रहा था। गांव में यह भी चर्चा है कि उसने धर्म परिवर्तन भी कर लिया था, लेकिन धर्म परिवर्तन की पुष्टि अधिकारी नहीं कर रहे हैं। एसपी अरविंद कुमार मौर्य, एएसपी बीसी दूबे घटनास्थल पर पहुंच गए। स्थिति का जायजा लिया। भिनगा कोतवाल देवेंद्र पांडेय ने ग्रामीणाें का बयान दर्ज किया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कलेबाज की तहरीर पर मछरिहवा निवासी शब्बीर, कलाम व दो अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है। 

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-11-2020-
श्रावस्ती। भिनगा कोतवाली क्षेत्र के मछरिहवा गांव में शनिवार को प्रेम प्रसंग में युवक पर लाठी-डंडा व धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान...

Read Full Article
भागवत पूजा मे शामिल हुए ज़िशान असलम से स्थानीय लोगों ने कहाँ सहरानीय कार्य।

भागवत पूजा मे शामिल हुए ज़िशान असलम से स्थानीय लोगों ने कहाँ सहरानीय कार्य।22

👤27-11-2020-
बाराबंकी: तहसील फतहपुर के गाँव इटौंजा मे चल रही भागवत पूजा मे वैसे तो बहुत से अतिथियों का आना जाना हुआ था, प्रंतू सम्पन्न हुए पूजा समारोह मे किसी एक खास व्यक्ति का जाना मानो स्थानीय लोगों एवं पूजा समारोह मे शामिल लोगों मे एक नई उर्जा देखने को मिली थी। पूजा के सम्पन्न हुए समारोह मे शामिल हुए समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता ज़िशान असलम जो 266 कुर्सी विधानसभा से विधायकी के उम्मीदवार है और साथ ही एक बड़े व्यापारी भी है। मंच के माध्यम से ज़िशान ने कहाँ उत्तर प्रदेश की राम नगरी कहे जानी वाली अयोध्या मे बन रहे श्री राम के नाम से हवाईअड्डे को बनाया जा रहा है जाहिर है हवाईअड्डे को बनाने के लिये बड़ी मात्रा मे ज़मीन की जरूरत होती है। और वो ज़मीन योगी सरकार किसानों को बहुत कम मुआवज़े पर दे रही है और बात यहीं खत्म नही हुई 22 नवम्बर 2020 को लखनऊ मे समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय मे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेसवार्ता के समय अयोध्या से आए किसानों ने रो-रो कर अपनी आपबीती सुनाई थी कहाँ हम गरीब किसान कहाँ जाए श्री राम के नाम से हमसे जबरन जमीनें छीनी जा रही है अगर हम जमीने नहीं देंगे तो हम गरीब किसान पर अत्याचार का पहाड़ टूट पड़ेगा ज़िशान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए ये भी कहा की हम किसानो के बीच मे रह कर ही व्यापार करते है और हमारे आलू के तीन स्टोर है सुबह शाम उठना बैठना है इसलिए हम किसानो का दर्द अच्छे से समझते है और योगी सरकार श्री राम के नाम से हवाईअड्डे के लिए ज़मीन मुफ्त मे चाहती है और बदले मे किसानों को सिर्फ तकलीफें देना चाहती है। ज़िशान ने समाजवादी पार्टी की ओर से कहाँ कि जब समाजवादी की सरकार थी तब आगरा हाईवे एक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा था तो समाजवादी सरकार ने अपने कार्यकाल मे दिल खोल कर किसानो को जमीन का मुआवज़ा दिया था और उन से पूछा भी था कि आप हाईवे बनवाने के लिए जो ज़मीन बेच रहे है क्या आप सहमत है तभी किसानो ने कहाँ हम समाजवादी से ही नहीं बल्कि इनके कार्य से भी सहमत है। ज़िशान ने मंच के माध्यम से ये भी कहाँ आप अपने अधिकारों की लड़ाई खुद लड़िये और आपस मे इसी तरह अपने गांव मे मुहब्बत बरकरार रखिये कहा एकता मे ही जीत है आप हमे जब भी याद करेंगे या किसी भी प्रोग्राम मे बुलाएगे हमेशा आपके साथ काँधे से कांधा मिलाकर खड़े रहेंगे पहले की तरह। और कहाँ इससे पहले कई पूजा और समारोह मे गया हूँ लेकिन आज की भागवत पूजा समारोह मे न जाने क्यों बहुत अच्छा लगा एक अलग ही मन को शान्ति मिली गाँव वालों का प्यार और पंडित जी का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ। पूजा से लौट रहे ज़िशान से खुश होकर गाँव वालों ने समाजवादी पार्टी और ज़िशान के नाम का नारा जमकर लगाया और कहाँ अबकी बार 2022 मे हमारे विधायक ज़िशान असलम ही होंगे।

🕔tanveer ahmad

27-11-2020-
बाराबंकी: तहसील फतहपुर के गाँव इटौंजा मे चल रही भागवत पूजा मे वैसे तो बहुत से अतिथियों का आना जाना हुआ था, प्रंतू सम्पन्न हुए पूजा समारोह मे किसी एक खास व्यक्ति का जाना मानो...

Read Full Article
लखनऊ में हड्डी की बीमारियों का एक छत तले मिलेगा इलाज, केजीएमयू में नए सेंटर का श‍िलान्‍यास

लखनऊ में हड्डी की बीमारियों का एक छत तले मिलेगा इलाज, केजीएमयू में नए सेंटर का श‍िलान्‍यास370

👤26-11-2020-लखनऊ। केजीएमयू में हड्डी की सभी बीमारियों का एक छत के नीचे इलाज मिलेगा। इसके लिए सेंटर फॉर आर्थोपेडिक सुपर-स्पेशयलिटी बनेगा। गुरुवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री, कानून मंत्री ने बहुमंजिला भवन का शिलान्यास किया। यह नया सेंटर लिंब सेंटर के बगल में बनेगा। पुराने संक्रामक रोग अस्पताल की भूमि पर आठ मंजिला इमारत बनने का रास्ता साफ हो गया। करीब 86 करोड़ की लागत से बनने वाले वाले भवन में दो मंजिल बेसमेंट होगा। चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, राज्य मंत्री चिकित्सा शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, कानून मंत्री बृजेश पाठक ने बहुमंजिला भवन का शिलान्यास किया। साथ ही दावा किया, इसमें मरीजों को उत्कृष्ट इलाज की सुविधा मिलेगी। इसमें आर्थोप्लास्टी, पीडियाट्रिक आर्थोपेडिक, स्पोर्ट इंजरी डिपार्टमेंट व स्पाइन सेंटर होगा। ऐसे में हड्डी रोग के इलाज की संपूर्ण व्यवस्था एक ही भवन में होगी। मरीजों की ओपीडी से लेकर भर्ती के लिए वार्ड नए सेंटर में ही बनेंगे। इस दौरान अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ. रजनीश दुबे भी मौजूद रहे। कुलपति ले.जनरल डॉ. विपिन पुरी ने कहा कि नए सेंटर में रेडियोलॉजी सेवाएं भी होंगी। ऐसे में मरीज को एक्स-रे, सीटी स्कैन के लिए भटकना नहीं होगा। इसके अलावा खून की जांचों के लिए लैब सेवा भी रन होगी। हर विभाग में लगभग 60 बेड होंगे। साथ ही आइसीयू व एचडीयू भी बनेंगे। लिहाजा, गंभीर मरीजों को तत्काल वेंटिलेटर भी मिल सकेगा। डॉ. विपिन पुरी ने कहा कि भविष्य में केजीएमयू प्री हॉस्‍प‍िटल पीडियाट्रिक टॉमा केयर सर्विस, प्री हॉस्‍प‍िटल एडल्ट ट्रॉमा केयर सर्विस विकसित करेगा। इसमें पांच किमी एरिया के डॉक्टर, पुलिस कर्मी, एंबुलेंस वर्कर को प्रशिक्षित किया जाएगा। ऐसे में घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाई जा सकेगी। इसके साथ ही क्लाइमेंट चेंज को लेकर कॉर्बन प्रिंट को कम करने पर संस्थान में जोर देगा। इसके लिए सरकार से मदद की मांगी। इस दौरान ब्राउन हाल के बाहर निकलते ही मंत्री के सामने इंटर्न डॉक्टरों ने भत्ता बढ़ाेतरी को लेकर प्रदर्शन किया। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

26-11-2020-लखनऊ। केजीएमयू में हड्डी की सभी बीमारियों का एक छत के नीचे इलाज मिलेगा। इसके लिए सेंटर फॉर आर्थोपेडिक सुपर-स्पेशयलिटी बनेगा। गुरुवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री, कानून...

Read Full Article
केजीएमयू में प्रदर्शन कर रहे इंटर्न डॉक्टरों ने मंत्री को घेरा, 150 पर एफआइआर

केजीएमयू में प्रदर्शन कर रहे इंटर्न डॉक्टरों ने मंत्री को घेरा, 150 पर एफआइआर875

👤26-11-2020-लखनऊ। केजीएमयू में इंटर्न डॉक्टरों का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। उधर, शिलान्यास कार्यक्रम में संस्थान पहुंचे मंत्री को डॉक्टरों के विरोध का सामना करना पड़ा। ऐसे में उन्होंने समस्या समाधान के लिए तत्काल दफ्तर बुलाया। वहीं कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन में 150 से अधिक इंटर्न डॉक्टरों पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज की।केजीएमयू में तीन सौ से अधिक इंटर्न हैं। इसमें 250 एमबीबीएस व 70 बीडीएस के हैं। इंटर्न डॉक्टरों ने कई बार संस्थान प्रशासन व शासन को भत्ता बढ़ोतरी काे लेकर पत्र लिखा। उन्होंने प्रतिमाह 7500 रुपये को दैनिक मजूदरी से भी कम बताया। दावा है कि केंद्रीय संस्थानों में 23,500 रुपये इंटर्न को दिए जा रहे हैं। वहीं कई राज्य 30 हजार रुपये प्रति माह तक भत्ता दे रहे हैं। सुनवाई न होने पर केजीएमयू के इंटर्न डॉक्टर गेट नंबर एक पर तीसरे दिन भी डटे रहे। भूख हड़ताल की। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन में 150 से अधिक इंटर्न डॉक्टरों पर चौक कोतवाली में एफआइआर दर्ज की गई। एसीपी आइपी सिंह ने इसकी पु िष्ट की। वहीं दिन भर पुलिस बल भी धरना स्तर पर तैनात रहा। इस दौरान रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन भी इंटर्न डॉक्टर के समर्थन में उतर आया।केजीएमयू में तीन बजे सेंटर फॉर आर्थोपेडिक स्पेशयलिटी का शिलान्यास कार्यक्रम था। इसमें चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेशा खन्ना, चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह व कानून मंत्री बृजेश पाठक आए। इंटर्न डॉक्टरों को भनक लगते ही वह गेट नंबर एक से पोस्टर लेकर ब्राउन हाल मार्च कर दिया। ऐसे में गार्ड व पुलिसकर्मी भवन के चारों ओर तैनात हो गए। अंदर कार्यक्रम चलता रहा। वहीं भवन के बाहर डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी रहा। मंत्री के निकलते ही इंटर्न डॉक्टरों ने मांगों को लेकर नारेबाजी की। घेराव किया। ऐसे में अफसर सकते में आ गए। उन्होंने शाम को इंटर्न व रेजीडेंट डॉक्टरों के प्रतिनिधि मंडल को सचिवालस स्थि‍त कार्यालय में वार्ता के लिए बुलाया। इंटर्न डॉ. शिवम मिश्रा के मुताबिक डॉॅ. अविनाश, डॉ. अमरपाल व आरडीए से डॉ. कावेरी व डॉ. कृष्णा वार्ता में शामिल रहे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

26-11-2020-लखनऊ। केजीएमयू में इंटर्न डॉक्टरों का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। उधर, शिलान्यास कार्यक्रम में संस्थान पहुंचे मंत्री को डॉक्टरों के विरोध का सामना करना पड़ा। ऐसे में उन्होंने...

Read Full Article
फॉयल बनाकर दुबई से लाया 26 लाख का सोना, लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर कस्‍टम ने दबोचा

फॉयल बनाकर दुबई से लाया 26 लाख का सोना, लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर कस्‍टम ने दबोचा694

👤26-11-2020-लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतररास्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम की टीम और तस्करों के बीच आंखमिचोली का खेल जारी है। कुछ दिन पहले सोने के स्क्रू को सूटकेस में जड़कर यात्री दुबई से लखनऊ ले आया था। बुधवार देर रात तस्कर सोने की फ़ाॅॅयल बनाकर उसको ट्रॉली बैग में छिपाकर लखनऊ ले आया। यहां कस्टम विभाग की टीम ने बैग से करीब 26 लाख का सोना बरामद किया। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुबई से एयर इंडिया का विमान एआई-1930 बुधवार देर रात आया था। कस्टम की उपायुक्त निहारिका लाखा ने जब एक तस्कर के ट्राली बैग की जांच की तो उसमें सोने की ढाली गई फ़ाॅॅयल मिली। काले रंग के ट्राली बैग में सोने की फ़ायल को फ़ोटो फ्रेम और अलग-अलग चॉकलेट बॉक्स के कार्डबोर्ड में पैक कार्बन पेपर में छुपा कर रखा गया था। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने आरोपी के कब्जे से बरामद सोने को जब्त कर कार्रवाई की ।ग से 514 ग्राम सोना बरामद किया गया। जिसकी कीमत 26.47 लाख रुपए बतायी जा रही है। कस्टम उपायुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि इस समय सीमा शुल्क आयुक्त वेद प्रकाश शुक्ल के आदेश पर टीम मुस्तैद है। एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम अधीक्षक सुमन देवी, केपी सिंह, विमल कुमार श्रीवास्तव के साथ निरीक्षक केसीएम त्रिपाठी ,गौरव सिंह और कपूर सिंह भी सतर्क हैं। तस्करों के बारे में महत्वपूर्ण इनपुट हासिल किए जा रहे हैं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

26-11-2020-लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतररास्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम की टीम और तस्करों के बीच आंखमिचोली का खेल जारी है। कुछ दिन पहले सोने के स्क्रू को सूटकेस में जड़कर यात्री दुबई...

Read Full Article
लखनऊ विवि में दिसंबर से शुरू होगी पढ़ाई, लगातार छुट़्टियों के चलते अभी नहीं खुलेगा परिसर

लखनऊ विवि में दिसंबर से शुरू होगी पढ़ाई, लगातार छुट़्टियों के चलते अभी नहीं खुलेगा परिसर968

👤26-11-2020-लखनऊ,। लविवि में नियमित पढ़ाई का आगाज एक या दो नवंबर से किया जाएगा। लगातार छुट्टियों की वजह से परिसर अभी नहीं खोला जाएगा। पहले योजना थी कि परिसर को 27 नवंबर से खाेल दिया जाए मगर पूरे दिन के मंथन के बाद परिसर को न खोलने का निर्णय लिया गया है। परिसर में शिक्षण 19 नवंबर से बंद है। स्थापना दिवस समारोह को लेकर पढ़ाई बंद थी। ये बात दीगर है कि राज्य सरकार की ओर से सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में 23 नवंबर से पढ़ाई शुरू करने का निर्देश दिया गया था। मगर लविवि काे नहीं खोला गया था। तय किया गया था कि स्थापना दिवस समारोह समाप्त होने के बाद परिसर 27 नवंबर को खोला जाएगा। मगर स्थापना दिवस समारोह समाप्त होने के बाद स्थिति बदल गई हैं। 27 यानी शुक्रवार को स्थानीय अवकाश है। लविवि के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने बताया कि समारोह के बाद एक दिन का अवकाश लेने की परंपरा है, इसलिए 28 नवंबर को लविवि बंद किया जा रहा है। 29 रविवार और 30 को कार्तिक पूर्णिमा का अवकाश है। एक दिसंबर को स्नातक और शिक्षक विधान परिषद सदस्य का चुनाव है। उसमें भी लविवि बंद रह सकता है। इसलिए दो नवंबर से ही नियमित पढ़ाई शुरू की जाएगी। जिसको लेकर इन दिनों टाइम टेबल भी बनाया जाएगा। परिसर में पढ़ाई शुरू करने को लेकर अनेक तैयारियां और भी की जानी हैं। वो भी की जाएंगी। जिसके बाद परिसर को नियमित तौर पर खोला जाएगा। मार्च में कोरोना के प्रभाव के बाद कॉलेज और विश्वविद्यालय को बंद कर दिया गया था। जिसके बाद सभी कोर्स में लविवि ने अपने ऑनलाइन लर्निंग सिस्टम स्लेट के जरिये पढ़ाई शुरू करवाई , जिसमें 50 से 70 फीसद पढ़ाई पूरी होने का दावा लविवि प्रशासन कर रहा है।  सरकार ने जब प्रैक्टिकल के विषयों के छात्र छात्राओं को उपस्थित होने के लिए कहा था तब कुछ जगह पढ़ाई शुरू हुई थी। शासन ने 19 नवंबर को 23 नवंबर से विश्वविद्यालय और कॉलेज शुरू करने का आदेश किया। मगर स्थापना दिवस समारोह के चलते लविवि को 27 नवंबर से खोलने की योजना थी। कुलपति  प्रो आलोक कुमार राय ने बताया कि अब द‍िसंबर से पढ़ाई सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शुरू की जाएगी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

26-11-2020-लखनऊ,। लविवि में नियमित पढ़ाई का आगाज एक या दो नवंबर से किया जाएगा। लगातार छुट्टियों की वजह से परिसर अभी नहीं खोला जाएगा। पहले योजना थी कि परिसर को 27 नवंबर से खाेल दिया जाए...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article