Back to homepage

Latest News

लखनऊ के किसान पथ पर दो ट्रकों में टक्कर, एक की मौत; क्रेन से बाहर निकलवाया गया शव

लखनऊ के किसान पथ पर दो ट्रकों में टक्कर, एक की मौत; क्रेन से बाहर निकलवाया गया शव822

👤28-10-2020-लखनऊ। राजधानी में चिनहट थाना क्षेत्र में अनौरा गांव के पास किसान पथ पर बुधवार तड़के आलू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर गेंहू लदे ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के अगले हिस्से के परखचे उड़ गए। घटना में ट्रक में बैठे युवक की मौत हो गई। वहीं, घटना के दौरान ट्रक चालक व परिचालक ट्रक को छोड़कर भाग निकले। इससे कुछ देर के लिए किसान पथ पर जाम की स्थित बन गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक में फंसे युवक के शव को निकालने के साथ दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को किनारे हटाया। जिससे यातायात अवरुद्ध न हो। वहीं दोनों ट्रकों को  पुलिस ट्रक नंबर के आधार पर चालक व मृतक के विषय में जानकारी जुटा रही है। चिनहट पुलिस के मुताबिक, अनौरा गांव के पास किसान पथ पर दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई। जिसमें गेंहू लदे ट्रक में बैठे एक युवक की मौत हो गई। जिसकी शिनाख्त संदीप नाम के युवक के तौर पर हुई है। यह ट्रक शहजहांपुर से गेंहू लादकर बिहार के सीवान जिले जाने की बात सामने आई है। हादसा चालक के नींद आने से होने की आशंका है।
🕔tanveer ahmad

28-10-2020-लखनऊ। राजधानी में चिनहट थाना क्षेत्र में अनौरा गांव के पास किसान पथ पर बुधवार तड़के आलू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर गेंहू लदे ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक...

Read Full Article
रकम दोगुनी करने का लालच देकर थमा रहे थे नकली नोट, जिला पंचायत सदस्य सहित दो गिरफ्तार

रकम दोगुनी करने का लालच देकर थमा रहे थे नकली नोट, जिला पंचायत सदस्य सहित दो गिरफ्तार703

👤28-10-2020-
लखनऊ। रकम दुगनी करने का लालच देकर नकली नोट की गड्डी में ऊपर व नीचे असली नोट लगाकर ठगी करने वाले जिला पंचायत सदस्य सहित दो को पुलिस ने दबोच लिया उनके पास से सफारी कार,मनोरंजन बैंक की नकली नोटों की कई गड्डियां,मोबाइल फ़ोन व नगदी बरामद की है। आरोपियों को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया है। मोहनलालगंज के मिताखेड़ा निवासी दुर्गेश कुमार सिंह ने मंगलवार देर रात मुकदमा दर्ज कराया कि जलालपुर खमरिया,खोडारे गोंडा निवासी अजीत कुमार मौर्या व दो अन्य उनसे उतरेटिया पुल के पास मिले और कमेटी में शामिल होने और मुनाफ़ा कमाने का लालच दिया। इसके बाद फोन कर गोपालखेड़ा पुल के पास बुला लिया और 5000 लेकर 100 रुपये की नोट की एक गड्डी दे दी। इसके कुछ देर बाद उन्होंने गड्डी देखी तो ऊपर के दो व नीचे के दो नोट असली थे जबकि बाकी नकली नोट थे उन्होंने अपने साथ हुई धोखाधड़ी के मामले में पुलिस में इसका मुकदमा दर्ज करवाया।  \r\nआरोपी गोंडा का जिला पंचायत सदस्य\r\nगैंग का सरगना अजीत मौर्या गोंडा के जलालपुर बभन्नजोत वार्ड नंबर 51 का जिला पंचायत सदस्य है अजीत ने बताया कि वह सपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य है। पुलिस ने उसके भाई अनिल मौर्या व एक अन्य साथी भुखाली को पकड़ा है।\r\nकई वारदातों को दे चुके अंजाम\r\nपुलिस ने बताया कि आरोपी पहले लोगों को कम रुपए लेकर असली नोट देते थे ताकि वह उन नोटों को चलाकर उनके झांसे में आ जाएं इसके बाद उनसे हजारों रुपये लेकर उन्हें नकली नोट थमा देते। इतना ही नही गैंग के अन्य सदस्य सादे कपड़े में जाकर खुद को एसटीएफ कर्मी बताकर दिये नोट भी छीन लेते थे।\r\nकई जगहों पर घटना को दिया अंजाम\r\nपुलिस का कहना है कि आरोपियों ने मोहनलालगंज, पीजीआई, सीतापुर,बाराबंकी फैजाबाद सहित मुंबई में भी इसी तरीके की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की है। अजीत के विरुद्ध पीजीआइ व मोहनलालगंज में मुकदमे दर्ज है इसी वर्ष एक सब्जी विक्रेता से धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज था जिसमें आरोपी जेल भी गए थे। इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला ने बताया कि अजीत ने पीजीआइ साउथ सिटी में मकान बनवाया ही जिसकी कीमत करोड़ रुपये होगी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-10-2020-
लखनऊ। रकम दुगनी करने का लालच देकर नकली नोट की गड्डी में ऊपर व नीचे असली नोट लगाकर ठगी करने वाले जिला पंचायत सदस्य सहित दो को पुलिस ने दबोच लिया उनके पास से सफारी कार,मनोरंजन...

Read Full Article
लखनऊ : कॉलेज में हास्टल के नाम पर बनाया शॉपिंग माल, एलडीए ने क‍िया सील-ध्‍वस्‍त करने की तैयारी

लखनऊ : कॉलेज में हास्टल के नाम पर बनाया शॉपिंग माल, एलडीए ने क‍िया सील-ध्‍वस्‍त करने की तैयारी51

👤28-10-2020-लखनऊ। लालबाग में क्रिश्चियन सोसाइटी नाम की संस्था अवैध निर्माण करवा रही थी। आवासीय नक्शा पास करा के कामर्शियल निर्माण करवाया गया है। जिसको सील कर दिया गया है। इसके अलावा सुल्तानपुर रोड पर एक अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है। लालबाग गर्ल्स कॉलेज की भूमि पर ये नक्शा पास करवाया गयचार था। एलडीए को अभी पुलिस नहीं मिल सकी है। इसलिए पुलिस मिलने के बाद ध्वस्तीकरण किया जाएगा। दूसरी ओर सवाल ये भी उठाया जा रहा है कि आखिर पिछले करीब डेढ़ साल में मानचित्र के विपरीत इतना बड़ा माल बना दिया गया है और प्राधिकरण के अभियंताओं को पता तक नहीं चल सका। वे आंख मूंदे रहे और अचानक सीलिंग की कार्रवाई की है। ये निर्माण सलीम एवं प्रबंधक लालबाग क्रिश्चियन सोसाइटी के नाम दर्ज है। जिसका मानचित्र परमिट संख्या 35939 है। ये मानचित्र 2013 में पास किया गया था। बेसमेंट भूतल और चार मंजिल का निर्माण किया गया है जो कि ड्रेगन शाॅपिंग माल है। लालबाग गर्ल्स कॉलेज की भूमि पर आवासीय, हाॅस्टल, प्रिंसिपल रेजीडेंस के लिए भवन निर्माण किया जाना था मगर बना दिया गया विशाल ड्रेगन शॉपिंग माल। प्रमुख सचिव आवास के स्तर तक एलडीए के प्रवर्तन वाद की प्रक्रिया चली और आखिरकार लालबाग का ये माल सील कर दिया गया है। प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ऋतु सुहास ने बताया कि ध्वस्तीकरण आदेश किया जा चुका है। मगर बारावफात की वजह से पुलिस की मदद नहीं मिल सकी है। बारावफात के बाद अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया जाएगा।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-10-2020-लखनऊ। लालबाग में क्रिश्चियन सोसाइटी नाम की संस्था अवैध निर्माण करवा रही थी। आवासीय नक्शा पास करा के कामर्शियल निर्माण करवाया गया है। जिसको सील कर दिया गया है। इसके अलावा...

Read Full Article
1099 पटरी दुकानदारों को मिला 10-10 हजार रुपये का ऋण

1099 पटरी दुकानदारों को मिला 10-10 हजार रुपये का ऋण583

👤28-10-2020-अमेठी : सड़क फुटपाथ पर ठेला, गुमटी आदि छोटे-छोटे व्यवसाय करने वाले दुकानदार लॉकडाउन के दौरान बेरोजगार हो गए थे। ऐसे दुकानदारों को पुन: रोजगार स्थापित कराने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना चलाई। योजना के तहत ठेला, गुमटी आदि दुकानदारों को 10 हजार रुपये का ऋण देने की व्यवस्था है।कलेक्ट्रेट सभागार में ऋण स्वीकृत दुकानदारों को प्रमाण पत्र देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वर्चुअल संवाद के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाभार्थियों को संबोधित किया। उसके बाद जिलाधिकारी अरुण कुमार ने योजना के अन्तर्गत चयनित पथ विक्रेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया। जिलाधिकारी ने कहाकि इस योजना का लाभ सभी छोटे पथ विक्रेताओं, सड़क के किनारे रेहड़ी, पटरी दुकान वालों को प्रदान किया जा रहा है। जिसे ऋण के लाभार्थी एक वर्ष में मासिक किस्तों में चुका सकते हैं। ऋण का भुगतान करने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को सात प्रतिशत का वार्षिक ब्याज सब्सिडी के तौर पर उनके अकाउंट में सरकार की ओर से ट्रांसफर किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य 2035 के सापेक्ष 1436 लाभार्थियों का ऋण स्वीकृत किया गया था। जिसमें 1099 पथ विक्रेताओं को लाभान्वित किया गया है। डीएम ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन से प्रभावित शहरी पथ विक्रेताओं हेतु प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि के अंतर्गत रेहड़ी, पटरी वालों को अपना काम दोबारा से शुरू करने के लिए सरकार द्वारा ऋण मुहैया कराया जा रहा है। इस योजना के जरिए रेहड़ी, पटरी वाले आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकेंगे। वहीं गरीबों की आर्थिक व सामाजिक स्थिति में भी सुधार होगा। इस अवसर पर एडीएम वंदिता श्रीवास्तव, पीओ डूडा उमाशंकर, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक विमल गुप्ता सहित लाभार्थीगण मौजूद रहे।
🕔tanveer ahmad

28-10-2020-अमेठी : सड़क फुटपाथ पर ठेला, गुमटी आदि छोटे-छोटे व्यवसाय करने वाले दुकानदार लॉकडाउन के दौरान बेरोजगार हो गए थे। ऐसे दुकानदारों को पुन: रोजगार स्थापित कराने के लिए सरकार ने...

Read Full Article
बारगाहे हुसैनी गौरी खालसा से निकले 72 शहीदों के ताबूत

बारगाहे हुसैनी गौरी खालसा से निकले 72 शहीदों के ताबूत246

👤25-10-2020-
शहजान अब्बास नकवी

सण्डीला, हरदोई। बहत्तर हैं खुदा वालों, सलाम-ए-कर्बला वालों...। एक-एक करके सिलसिलेवार कर्बला के 72 शहीदों का ताबूत देख अजादारों के हाथ जियारत को उठे। नम आंखों से अजादारों ने अपने पास से गुजर रहे ताबूत मुबारक की जियारत कर शहीदों को आंसुओं का पुरसा पेश किया। कर्बला के शहीदों की याद में इमामबाड़े गौरी खालसा से 72 ताबूत निकाले गए। मौलाना मश्रकैन अकबरपुर ने मजलिस को खिताब कर कर्बला के पैगाम को आम किया। मौलाना ने कहा कि कर्बला की जंग अच्छाई और बुराई के बीच थी। पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन अलेहिस्सलाम ने अपने 71 साथियों के साथ यजीद की लाखों की फौज से मुकाबला करके यह बता दिया कि तादात कम होने के बाद भी जीत हमेशा अच्छाई की ही होती है। मौलाना ने इमाम की जांनिशारों की शहादत का मंजर बयां किया, तो अजादारों की आंखें नम हो उठीं। मजलिस के बाद एक-एक करके सिलसिलेवार ताबूत निकलने का सिलसिला शुरू हो गया। कई शोहरा ने अपने खास अंदाज में मंजरकशी कर कर्बला के 72 शहीदों की सिलसिलेवार कुर्बानियों को बयां किया। इसे सुन अजादारों की सदाएं बुलंद हो उठीं। इसी के साथ अजादारों ने कर्बला के 72 शहीदों के ताबूत की जियारत की। ताबूत के साथ अजादारों को अलम, गहवारा सहित अन्य शबीह-ए-मुबारक की जियारत कराई गई। बारगाहे हुसैनी व बारगाहे बाबुल मुराद गौरी खालसा हरदोई में देर रात तक जियारत का सिलसिला जारी रहा। 


🕔shahzan abbas naqvi

25-10-2020-
शहजान अब्बास नकवी

सण्डीला, हरदोई। बहत्तर हैं खुदा वालों, सलाम-ए-कर्बला वालों...। एक-एक करके सिलसिलेवार कर्बला के 72 शहीदों का ताबूत देख अजादारों के हाथ जियारत को उठे। नम...

Read Full Article
नारी सशक्तिकरण का मिसाल बनेगी महिला हेल्प डेस्क

नारी सशक्तिकरण का मिसाल बनेगी महिला हेल्प डेस्क920

👤24-10-2020-अमेठी : मिशन शक्ति अभियान के तहत शुक्रवार को जिले के सभी थानों पर महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत हुई। गौरीगंज कोतवाली में जिलाधिकारी अरुण कुमार ने महिला डेस्क का शुभारंभ करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में सरकार की यह मुहिम मिसाल बनेगी। कार्यक्रम में कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार द्विवेदी ने महिलाओं की सुरक्षा व पुलिस की जिम्मेदारी के बारे में विस्तार से बताया। शिवरतनगंज में प्रधान संघ के अध्यक्ष अर्जुन सिंह भदौरिया ने महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत की।\r\n जारशुकुल में मवैया रहमतगढ़ की ग्राम प्रधान ललिता पाल ने कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ किया। थानाध्यक्ष रविद्र सिंह ने महिला आरक्षी मनोरमा, शशिकला, किरन पाल, सोनी चौधरी, कुसुम द्विवेदी व चंडिका को महिलाओं के सहायतार्थ किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया। जगदीशपुर भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी शुभारंभ करते हुए कहा कि आज महिलाओं को डरने की जरूरत नहीं है। मुसाफिरखाना में प्रधान संघ अध्यक्ष करुणा तिवारी ने कहा कि बगैर नारी शक्ति के सम्मान के सभ्य समाज की कल्पना करना बेमानी है। नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश अग्रहरि, एसडीएम रामशंकर ने लोगों से महिला हेल्प डेस्क पर महिला से जुड़ी समस्या रखने को कहा।
🕔tanveer ahmad

24-10-2020-अमेठी : मिशन शक्ति अभियान के तहत शुक्रवार को जिले के सभी थानों पर महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत हुई। गौरीगंज कोतवाली में जिलाधिकारी अरुण कुमार ने महिला डेस्क का शुभारंभ करते...

Read Full Article
नियुक्ति पत्र मिलते ही खिल उठे सहायक अध्यापकों के चेहरे

नियुक्ति पत्र मिलते ही खिल उठे सहायक अध्यापकों के चेहरे265

👤24-10-2020-अमेठी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में उप्र लोक सेवा आयोग से चयनित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का वर्चुअल शुभारंभ करते हुए पांच नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। इसी के तहत जिले में जिलाधिकारी अरुण कुमार व विधायक तिलोई मयंकेश्वर शरण सिंह ने एनआइसी में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा व नवनियुक्त पांच सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। नियुक्ति पत्र मिलते ही शिक्षकों के चेहरे खिल उठे। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार बेरोजगार युवाओं को लगातार रोजगार देने का कार्य कर रही है। प्रदेश में पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ भर्ती प्रक्रिया आयोजित कर अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है। आप लोग पूरी लगन व ईमानदारी के साथ बच्चों को पढ़ाएं। उनको अच्छी शिक्षा प्रदान करें, इसी के साथ उन्होंने नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। जिला विद्यालय निरीक्षक जेके वर्मा ने बताया कि जिले में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के कुल 314 पद सृजित हैं। जिसके सापेक्ष कुल 54 सहायक अध्यापक कार्यरत हैं। शेष 260 पद रिक्त हैं। उन्होंने बताया कि रिक्त पदों को आयोग से चयनित सहायक अध्यापकों से भरा जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अंकुर लाठर सहित सभी संबंधित मौजूद रहे।
🕔tanveer ahmad

24-10-2020-अमेठी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में उप्र लोक सेवा आयोग से चयनित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का वर्चुअल शुभारंभ...

Read Full Article
अब ड्रोन पायलट भी बनेंगे इग्रुआ में

अब ड्रोन पायलट भी बनेंगे इग्रुआ में321

👤24-10-2020-अमेठी देश को हवाई जहाज के पायलट देने वाली इग्रुआ (इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी) अब ड्रोन पायलट भी तैयार करने जा रही है। अकादमी ने दिल्ली की ड्रोन डिस्टिनेशन कंपनी के साथ करार किया है। अमेठी के फुरसतगंज स्थित इग्रुआ ने अपने प्रसार कार्यक्रमों के तहत नई पहल की है। अकादमी ने ड्रोन डिस्टिनेशन कंपनी से जो साझा करार किया है। उसके तहत यहां इग्रुआ के आधारभूत ढांचा का उपयोग किया जाएगा। लेकिन, ड्रोन पायलट तैयार करने की तकनीक ड्रोन डेस्टिनेशन कंपनी की ही होगी। निदेशक इग्रुआ कृष्णेन्दु गुप्ता ने बताया कि हम ड्रोन उड़ान प्रशिक्षण की शुरुआत करने जा रहे हैं, अपने सुरक्षा के मापदंड का समावेश करते हुए उच्चस्तरीय प्रशिक्षण को अंजाम देंगे। संस्थापक एवं सीईओ, ड्रोन डेस्टिनेशन कंपनी चिराग शर्मा ने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी एक हवाई जहाज पायलट प्रशिक्षण संस्थान है। हमने उनके साथ ड्रोन पायलट तैयार करने को करार किया है।
🕔tanveer ahmad

24-10-2020-अमेठी देश को हवाई जहाज के पायलट देने वाली इग्रुआ (इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी) अब ड्रोन पायलट भी तैयार करने जा रही है। अकादमी ने दिल्ली की ड्रोन डिस्टिनेशन कंपनी...

Read Full Article
पहलवान वीर बाबा धाम पर मानस पाठ और भंडारा

पहलवान वीर बाबा धाम पर मानस पाठ और भंडारा755

👤24-10-2020-
अमेठी : पहलवान वीर बाबा धाम पर नवरात्र के उपलक्ष्य में रामचरित मानस पाठ के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया। जहां बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। क्षेत्र के सेम्भूई गांव के पाल का पुरवा गांव स्थित पहलवान वीर बाबा धाम पर बुधवार को रामचरित मानस पाठ, गुरुवार को हवन-पूजन व शुक्रवार को भंडारे का आयोजन किया गया। रामफेर पाल, वकील अहमद बीडीसी, पप्पू यादव, रमेश यादव, लल्लू,बसंतलाल महादेव, हवलदार, पवन सरोज, वीरेंद्र कस्यप, आशीष विश्वकर्मा के सहयोग से आयोजित भंडारा कार्यक्रम दोपहर से शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। भंडारे में आस पास व दूर दूर से आये भक्तो ने पूड़ी, सब्जी व नुक्ती का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान सैकड़ो भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर गांव के साथ ही आस पास के बडी संख्या में लोग मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

24-10-2020-
अमेठी : पहलवान वीर बाबा धाम पर नवरात्र के उपलक्ष्य में रामचरित मानस पाठ के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया। जहां बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। क्षेत्र के...

Read Full Article
भदोही जिले में एक गांव ऐसा जहां नाली है आने-जाने का मार्ग, इलाहाबाद हाई कोर्ट डीएम से मांगा हलफनामा

भदोही जिले में एक गांव ऐसा जहां नाली है आने-जाने का मार्ग, इलाहाबाद हाई कोर्ट डीएम से मांगा हलफनामा903

👤23-10-2020-प्रयागराज। देश को आजादी मिले 70 साल से अधिक समय का बीत चुका है। लेकिन, भदोही जिले में एक गांव ऐसा है जहां बसे 300 लोगों को अन्य गांवों से जोड़ने वाला कोई संपर्क मार्ग नहीं है। सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज नाली ही गांव के लोगों के बाहर आने-जाने का मार्ग है। भदोही के राकेश कुमार सिंह ने डिबुई गांव के लिए लिंक रोड की मांग में जनहित याचिका दाखिल की है।  इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्र ने याचिका की सुनवाई करते हुए भदोही के जिलाधिकारी को मौके का जायजा लेकर हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा कि सरकार गांव वालों के लिए सड़क किस तरह बनाएगी वह तय करें और जिलाधिकारी से 23 नवंबर तक व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल करें। याची का कहना है कि गांव में प्राइमरी स्कूल भी है। लेकिन, कोई संपर्क मार्ग नहीं है। संपर्क मार्ग बनाने के लिए 2013 में जिला पंचायतराज अधिकारी को प्रत्यावेदन दिया गया था। लेकिन, उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके कारण गांव में रहने वाले लोग नाली से गांव के बाहर आने-जाने को मजबूर हैं। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

23-10-2020-प्रयागराज। देश को आजादी मिले 70 साल से अधिक समय का बीत चुका है। लेकिन, भदोही जिले में एक गांव ऐसा है जहां बसे 300 लोगों को अन्य गांवों से जोड़ने वाला कोई संपर्क मार्ग नहीं है।...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article