Back to homepage

Latest News

सात फेरे लेते ही दूल्‍हे ने रख दी ऐसी मांग, दुल्‍हन के भाई ने किया इन्‍कार तो ...

सात फेरे लेते ही दूल्‍हे ने रख दी ऐसी मांग, दुल्‍हन के भाई ने किया इन्‍कार तो ...355

👤01-12-2020-
\r\nरायबरेली, उत्‍तर प्रदेश के रायबरेली में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां बरीक्षा दो साल बाद दूल्‍हा बरात लेकर वधू के द्वार पहुंचा। तिलक व विवाह की सारी रस्मे पूरी होते ही दूल्‍हे पक्ष ने अचानक बुलेट बाइक की मांग रख दी। दुल्‍हन का भाई मान मनव्वल करता रहा लेकिन दूल्‍हे ने एक न सुनी और बरातियों के साथ बिना दुल्‍हन वापस लौट गया। \r\nये है पूरा मामला \r\nमामला डीह थानाक्षेत्र के अहल गांव का है। यहां की रहने वाली युवती की शादी दो साल पहले प्रतापगढ़ जिले के गांव पुरवा मजरे सुरुआवां निवासी जितेंद्र के साथ तय हुआ था। उस दौरान हुई बरीक्षा के दो साल बाद सोमवार (30 नवंबर 2020) को वर पक्ष बरात लेकर वधू के द्वार पहुंचा। देर रात तिलक होने के बाद विवाह की रस्मे पूरी हुई। मंगलवार को सभी रस्मे पूरी होने के बाद दूल्हा और उसका पिता वधू पक्ष से दहेज में बुलेट की मांग करने लगे। वधू पक्ष ने अचानक हुई बुलेट की मांग को पूरा करने में असमर्थता जताई। इससे नाराज वर पक्ष के लोग बिना दुल्हन विदा कराये ही वापस लौट गए। दुल्हन के भाई फूलचंद्र ने बताया कि पिताजी की मौत 12 साल पहले हो गयी थी। इसके बाद छोटी बहन का विवाह बड़ी धूमधाम से तय किया। विवाह में दहेज की कोई बात नहीं थी। फिर भी बरीक्षा में 50 हजार की व तिलक में 80 हजार रुपये दिए गए थे। लेकिन वर पक्ष ने विदाई के समय बुलेट की मांग कर दी। असमर्थता जताने पर बिना दुल्‍हन ही लौट गए।  थानाध्यक्ष राकेश सिंह यादव ने बताया की वधू की ओर से शिकायत की गई थी। मामले में वर पक्ष के लोगों को बुलाया गया था। आधे घंटे में आने की बात कही गई थी, लेकिन कोई नहीं पहुंचा। मामले में जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

01-12-2020-
\r\nरायबरेली, उत्‍तर प्रदेश के रायबरेली में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां बरीक्षा दो साल बाद दूल्‍हा बरात लेकर वधू के द्वार पहुंचा। तिलक व विवाह की सारी रस्मे पूरी...

Read Full Article
माह के अंत में होंगी बैक पेपर परीक्षाएं, जनवरी के अंत में सेमेस्टर एग्‍जाम

माह के अंत में होंगी बैक पेपर परीक्षाएं, जनवरी के अंत में सेमेस्टर एग्‍जाम636

👤01-12-2020- \r\nलखनऊ। शताब्दी वर्ष समारोह के भव्य आयोजन के बाद अब लखनऊ विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं पर फोकस करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय प्रशासन ने सबसे पहले स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों की बैक पेपर परीक्षाओं को कराए जाने का निर्णय लिया है। बैक पेपर परीक्षाएं दिसंबर के अंतिम सप्ताह में होंगी। दरअसल, स्नातक (बीए,बीएससी, बीकॉम) समेत अन्य वार्षिक पाठ्यक्रमों की बैक पेपर परीक्षाएं हर वर्ष अगस्त सितंबर में होती रही हैं। मगर इस बार कोरोना संक्रमण के चलते वार्षिक परीक्षाएं देर से हुई। इसके चलते बैक पेपर परीक्षाओं को भी आगे बढ़ाना पड़ा। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बैक पेपर परीक्षाओं के लिए फार्म भरवाया जा रहा है। फार्म भरने की अंतिम तारीख 10 दिसंबर निर्धारित है। इसके बाद दिसंबर के अंतिम सप्ताह में बैक पेपर परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।\r\nक पेपर परीक्षाओं के साथ ही लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं को लेकर भी तैयारियां शुरू कर दी है। इसके तहत तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं जनवरी के अंतिम सप्ताह में कराए जाने की तैयारी है।\r\nक्या कहते हैं परीक्षा नियंत्रक ? \r\nप्रोफेसर आनंद मुरारी सक्सेना के मुताबिक, स्नातक के वार्षिक पाठ्यक्रमों की बैक पेपर परीक्षाओं को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। छात्र-छात्राएं 10 दिसंबर तक परीक्षा फॉर्म अनिवार्य रूप से भर दें। वही स्नातक के विषम सेमेस्टर का कोर्स भी लगभग पूरा हो चुका है। कोर्स कंपलीशन को लेकर विभागों से वास्तविक स्थिति मांगी गई है। हमारा पूरा प्रयास है कि जनवरी के अंत में विषम सदस्य की परीक्षाएं शुरू कर दी जाए।\r\n 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

01-12-2020- \r\nलखनऊ। शताब्दी वर्ष समारोह के भव्य आयोजन के बाद अब लखनऊ विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं पर फोकस करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय प्रशासन ने सबसे पहले स्नातक...

Read Full Article
दुधवा टाइगर रिजर्व में बढ़ गए 39 बाघ, जान‍िए क‍िस ड‍िवीजन में घूम रहे क‍ितने बाघ

दुधवा टाइगर रिजर्व में बढ़ गए 39 बाघ, जान‍िए क‍िस ड‍िवीजन में घूम रहे क‍ितने बाघ118

👤29-11-2020-\r\nलखीमपुर।  जंगल से एक खुशखबरी है। लगातार संरक्षण व संवर्धन के कारण दुधवा टाइगर रिजर्व एरिया में बाघों की संख्या में जबर्दस्त बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2018 में कैमरा ट्रैपि‍ंंग की डेटा रिपोर्ट से पता चला है कि दुधवा एरिया में बाघों की संख्या 107 हो गई है। इससे पहले वर्ष 2014 की कैमरा ट्रैपि‍ंंग में 68 बाघ मिले थे।  देहरादून के भारतीय वन्यजीव संस्थान (डब्ल्यूआइआइ) ने देशभर के नेशनल पार्कों की रिपोर्ट जारी कर दी है। पार्क अधिकारियों को यह रिपोर्ट मिल भी गई है, जिसमें टाइगर रिजर्व के तीनों डिवीजनों दुधवा में 20, किशनपुर सैंचुरी में 33 और कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग (बहराइच) में 29 बाघ मिले हैं। दक्षिण खीरी वन प्रभाग में दो साल पहले कराए गए कैमरा ट्रैपि‍ंंग में एक भी बाघ नहीं मिला है। अधिकारियों का कहना है कि 25 ऐसे बाघ चिन्हित हुए हैं, जो पार्क एरिया, बफरजोन या किशनपुर सैंंचुरी के समीपवर्ती गन्ने के खेतों में जंगल से आ जा रहे हैं। जंगल से बाहर रहने वाले बाघों में सबसे ज्यादा 12 बाघ महेशपुर, गोला के सिकंदरपुर, उत्तर निघासन के मझरा पूरब और किशनपुर इलाके में घूम रहे हैं। इन्हीं बाघों के कारण मानव- वन्यजीव संघर्ष बढ़ रहा है। दुधवा पार्क की सीमाओं से सटे तराई के ही एक और जिले पीलीभीत में बाघों की संख्या दोगुनी हुई है। यहां वर्ष 2014 में पीलीभीत टाइगर रिजर्व में कुल 25 बाघ मिले थे, लेकिन 2018 की कैमरा ट्रैपि‍ंंग रिपोर्ट के हिसाब से यहां अब कुल 65 बाघ हो गए हैं। इस उपलब्धि पर यहां के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल को अवार्ड देकर सम्मानित भी किया गया है। फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक ने बाघों की संख्या में बढ़ोतरी को बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा, पार्क कर्मियों की मेहनत, तमाम संस्थाओं और वन्यप्रेमियों के सहयोग से हम बाघों का कुनबा बढ़ा पाने में सफल हुए हैं। यही निरंतरता बनी रहे, इसके लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

29-11-2020-\r\nलखीमपुर।  जंगल से एक खुशखबरी है। लगातार संरक्षण व संवर्धन के कारण दुधवा टाइगर रिजर्व एरिया में बाघों की संख्या में जबर्दस्त बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2018 में कैमरा ट्रैपि‍ंंग...

Read Full Article
संक्रमण से उबरने के बाद भी परेशान कर रहा कोरोना, हड्डियों व मांसपेशियों के दर्द से 90 फीसद लोग त्रस्‍त

संक्रमण से उबरने के बाद भी परेशान कर रहा कोरोना, हड्डियों व मांसपेशियों के दर्द से 90 फीसद लोग त्रस्‍त476

👤29-11-2020-
लखनऊ। कोरोना वायरस का असर मरीजों के सिर्फ फेफड़े, किडनी, लिवर व दिमाग तक ही सीमित नहीं है। यह जोड़ों एवं मांसपेशियों में दर्द बढ़ाने के अलावा हड्डियों को लगातार कमजोर भी कर रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार इसका असर लंबे समय तक बना रह सकता है। लोहिया संस्थान, केजीएमयू के अलावा विभिन्न अस्पतालों में खुली पोस्ट कोविड क्लीनिक में भी ऐसे मरीज सामने आ रहे हैं, जिन्हें संक्रमण मुक्त होने के बाद ऑर्थो से जुड़ी गंभीर दिक्कतें हो रही हैं। डॉक्टरों के अनुसार जिस तरह से डेंगू और चिकनगुनिया का वायरस मरीजों के हड्डियों व मांसपेशियों में दर्द पैदा करता है और वह लंबे समय तक असर दिखाता है। कुछ उसी अंदाज में कोरोनावायरस भी मरीजों की हड्डियों पर वार कर रहा है, लेकिन डेंगू और चिकनगुनिया की तरह इसका असर तात्कालिक रूप से मालूम नहीं पड़ता है। बल्कि वह धीरे-धीरे असर करता है। कोरोनावायरस से मरीजों के जोड़ों, मांसपेशियों में होने वाला दर्द व अन्य तरह की आर्थो से जुड़ी समस्याएं एक बार उभरने के बाद कब तक बनी रहेंगी?... इस बारे में विशेषज्ञ अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार यह समस्या अगले दो-तीन माह बाद भी ठीक हो सकती है और लंबे समय तक भी बनी रह सकती है। इसलिए इस पर जब तक आगे गहन स्टडी नहीं होती, तब तक कुछ भी कहना मुश्किल है। लोहिया संस्थान में ऑर्थो विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर स्वागत के अनुसार कोरोना से उबर चुके करीब 90 फीसद मरीज जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द के साथ ऑर्थो से जुड़ी अन्य समस्याओं के साथ अस्पताल पहुंच रहे हैं जो मरीज पहले से ही जोड़ों के दर्द व हड्डियों के किसी बीमारी से पीड़ित हैं उनमें समस्या ज्यादा हो रही है। विटामिन डी थ्री व न्यूट्रीशन की हो जाती है कमी: डॉक्टर स्वागत के अनुसार कोरोना के मरीज होमआइसोलेशन अथवा अस्पताल में रहते हैं। ऐसे में उन्हें धूप का एक्सपोजर लंबे समय तक नहीं हो पाता। जो मरीज गंभीर होते हैं वह इस दौरान एक्सरसाइज भी नहीं कर पाते। ऐसे में उनमें विटामिन डी-3 व न्यूट्रीशन की कमी हो जाती है। मरीज हाथ-पैरों में दर्द,शरीर में जकड़न, घुटनों, मांशपेशियों व कमर में दर्द जैसी शिकायतें करता है।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

29-11-2020-
लखनऊ। कोरोना वायरस का असर मरीजों के सिर्फ फेफड़े, किडनी, लिवर व दिमाग तक ही सीमित नहीं है। यह जोड़ों एवं मांसपेशियों में दर्द बढ़ाने के अलावा हड्डियों को लगातार कमजोर भी...

Read Full Article
लखनऊ में साइलेंट कोरोना से सिविल अस्पताल के टेक्नीशियन की मौत, डॉक्‍टरों ने बताई ये वजह

लखनऊ में साइलेंट कोरोना से सिविल अस्पताल के टेक्नीशियन की मौत, डॉक्‍टरों ने बताई ये वजह739

👤29-11-2020-
\r\nलखनऊ। राजधानी में साइलेंट कोरोना से एक मरीज की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। सिविल अस्पताल के एक वरिष्ठ टेक्नीशियन की एसजीपीजीआइ अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई। कई बार उनकी कोरोना जांच की गई थी, लेकिन सारी रिपोर्ट नेगेटिव आ रही थी। जबकि सीटी स्कैन व एक्स-रे करने पर मरीज के फेफड़े में गंभीर संक्रमण देखा गया था। यह संक्रमण ठीक उसी प्रकार का था, जैसे कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मरीजों के फेफड़ों में दिखता है। इसलिए डॉक्टर टेक्नीशियन की मौत को साइलेंट कोरोना से मौत मान रहे हैं। दरअसल कई मरीजों में कोरोनावायरस का संक्रमण तो रहता है, लेकिन जांच में भी इसकी मौजूदगी का सही-सही पता नहीं चल पाता है। इसे साइलेंट कोरोना की संज्ञा दी जाती है। सिविल अस्पताल के वरिष्ठ टेक्नीशियन व विकासनगर निवासी अशोक गुप्ता में भी 15 दिनों पहले कोरोना के लक्षण विकसित हुए थे। इसके बाद कई बार उनकी जांच कराई गई थी, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आ रही थी। जबकि उनके फेफड़े में लगातार संक्रमण बना हुआ था। उन्हें ऑक्सीजन लेने में भी दिक्कत हो रही थी। स्थिति गंभीर होने पर उन्हें एसजीपीजीआइ में भर्ती कराया गया था। वहां भर्ती होने से पहले व उसके बाद भी मरीज की कई बार आरटी पीसीआर जांच हुई थी, लेकिन उस दौरान भी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। डॉक्टरों ने सीटी स्कैन और एक्स-रे करके देखा तो फेफड़े में ठीक वैसा संक्रमण पाया गया जैसा कोरोना होने पर मरीजों को होता है। मगर कोरोना रिपोर्ट हर बार निगेटिव होने से डॉक्टर भी हैरान थे। सिविल अस्पताल के अनुसार उनकी सेवानिवृत्ति में सिर्फ एक डेढ़ वर्ष ही शेष बचे थे। रविवार को सुबह उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार कई बार कोरोना होने के बाद भी रिपोर्ट में वायरस पकड़ में नहीं आता है। टेक्नीशियन में सारे लक्षण कोरोना जैसे ही थे। इसलिए इसे साइलेंट कोरोना से हुई मौत माना जा रहा है। 
🕔 एजेंसी

29-11-2020-
\r\nलखनऊ। राजधानी में साइलेंट कोरोना से एक मरीज की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। सिविल अस्पताल के एक वरिष्ठ टेक्नीशियन की एसजीपीजीआइ अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार...

Read Full Article
विधायक के सामने समर्थकों ने निगोहां टोल प्लाजा के कर्मचारियों को पीटा, वीड‍ियो वायरल

विधायक के सामने समर्थकों ने निगोहां टोल प्लाजा के कर्मचारियों को पीटा, वीड‍ियो वायरल539

👤29-11-2020-लखनऊ। रायबरेली से बछरावां के विधायक राम नरेश रावत के समर्थकों ने निगोहां टोल प्लाजा पर रविवार को जमकर हंगामा किया। समर्थकों ने विधायक की उपस्थिति में टोल प्लाजा के कर्मचारियों की पिटाई कर दी। पूरा घटनाक्रम टोल प्लाजा पर लगे सीसी कैमरे में कैद हो गया। रविवार शाम को सोशल मीडिया पर विधायक व उनके समर्थकों की फुटेज वायरल हो गई। इसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और दोनों पक्षों को निगोहा थाने पर बुलाया गया।  बताया जा रहा है कि जिस समय विधायक समर्थक टोल प्लाजा के कर्मचारियों से मारपीट कर रहे थे, उस दौरान निगोहा पुलिस वहां मौजूद थी। हालांकि पुलिस मूकदर्शक बनी रही। देर शाम को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद निगोहा पुलिस ने टोल प्लाजा के कर्मचारियों से संपर्क किया। पुलिस के मुताबिक पीड़ित कर्मचारियों की तहरीर के आधार पर एफआइआर दर्ज कर छानबीन की जाएगी। टोल प्लाजा के कर्मचारियों का आरोप है कि विधायक की तरफ से 250 गाड़ियों की सूची भेजी गई थी। विधायक ने सभी वाहनों का टोल माफ करने की मांग की थी। टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने विधायक की इस मांग को अस्वीकार कर दिया। इस बात की जानकारी मिलने पर विधायक समर्थकों के साथ टोल प्लाजा पर पहुंचे। टोल मैनेजर धीरज श्रीवास्तव के मुताबिक विधायक रामनरेश रावत ने अपने लेटर पैड पर ढाई सौ गाड़ियों की निशुल्क आवागमन की सूची टोल प्रशासन को सौपी थी। टोल नियमावली में ऐसा कोई नियम नहीं है कि एक विधायक के लिए 250 गाड़ियों का आवागमन निशुल्क कर दिया जाए। इसी मुद्दे पर बातचीत के दौरान विधायक नाराज हो गए। आरोप है कि विधायक ने टोल कर्मचारियों को धमकी दी जिसके बाद उनके समर्थक आक्रोशित हो गए। देखते ही देखते विधायक समर्थकों ने टोल प्लाजा के कर्मचारियों की पिटाई कर दी। शोरगुल सुनकर टोल प्लाजा के अन्य कर्मचारी वहां पहुंचे और किसी तरह बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

29-11-2020-लखनऊ। रायबरेली से बछरावां के विधायक राम नरेश रावत के समर्थकों ने निगोहां टोल प्लाजा पर रविवार को जमकर हंगामा किया। समर्थकों ने विधायक की उपस्थिति में टोल प्लाजा के कर्मचारियों...

Read Full Article
कोरोना के खिलाफ उतरा हुजूम, लगाई दौड़..

कोरोना के खिलाफ उतरा हुजूम, लगाई दौड़..998

👤29-11-2020-
 बस्ती : नेशनल एसोसिएशन आफ यूथ के आह्वान पर रविवार को वाक अगेंस्ट कोरोना का आयोजन हुआ। शास्त्री चौक पर लोग एकत्र हुए। आमजन में जागरूकता लाने के उद्देश्य से पदयात्रा निकाली गई। इस दौरान कोरोना के प्रति सजग रहने का संदेश दिया गया।युवा, अधिकारी, जनप्रतिनिधि सभी एक साथ चेहरे पर मास्क लगाकर दो गज दूरी का पालन करते हुए सड़कों पर पद यात्रा कर रहे थे। कोरोना बचाव के बेहतर माध्यम जागरूकता पर जोर दिया गया। यह पद यात्रा सिविल लाइन, कंपनीबाग से होते हुए शास्त्री चौक पर वापस आकर समाप्त हुई। सांसद हरीश द्विवेदी ने आयोजन की सराहना की। कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है। सुनियोजित ढंग से ही जागरूकता फैलाकर इससे जंग जीत सकते हैं। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा जनसहभागिता से कोई भी अभियान सफल बनाया जा सकता है। कोरोना के प्रति यदि प्रत्येक व्यक्ति सचेत हो जाए तो प्रशासन को भी बहुत मदद मिलेगी। विधायक बस्ती सदर दयाराम चौधरी ने कहा कि कोविड- 19 के नियमों का पालन हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। विधायक रुधौली संजय जायसवाल ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर एवं दो जग दूरी का पालन प्रत्येक नागरिक के लिए अनिवार्य है। कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए हम कहीं पर भी भीड़ न लगाए। एसोसिएशन अध्यक्ष भावेश पांडेय ने कहा कि कोरोना को देखते हुए इस बार बस्ती मिनी मैराथन कार्यक्रम को बदलकर वाक अगेंस्ट कोरोना का आयोजन किया गया है। संयोजक नवीन त्रिपाठी सहयोगी सदस्यों के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। भाजपा नेता अनूप खरे,मनमोहन श्रीवास्तव, नीलम सिंह, कुलदीप सिंह, कुलविदर सिंह, विवेक मणि त्रिपाठी, अभिषेक ओझा, रामप्रताप सिंह, रितिकेश सहाय, काजी फरजान, रत्नेश, वैभव, ओमकार, विमल और गौरव मौजूद रहे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

29-11-2020-
 बस्ती : नेशनल एसोसिएशन आफ यूथ के आह्वान पर रविवार को वाक अगेंस्ट कोरोना का आयोजन हुआ। शास्त्री चौक पर लोग एकत्र हुए। आमजन में जागरूकता लाने के उद्देश्य से पदयात्रा निकाली...

Read Full Article
केजीएमयू में बोले आइसीएमआर के डायरेक्टर जनरल, वैक्सीन के बाद भी कोरोना से बचाव में लगाना होगा मास्क

केजीएमयू में बोले आइसीएमआर के डायरेक्टर जनरल, वैक्सीन के बाद भी कोरोना से बचाव में लगाना होगा मास्क152

👤28-11-2020-लखनऊ। कोरोना को सिर्फ वैक्सीन से नहीं हराया जा सकता है। देश में वायरस की चेन ब्रेक करने के लिए कई फैक्टर शामिल होंगे। इसमें मास्क (क्लाथ वैक्सीन) का रोल भी अहम हाेगा। ऐसे में कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान हर एक को रखना होगा। केजीएमयू में कोरोना महामारी पर वेबीनार का आयोजन किया गया। इसमें इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) के डायरेक्टर जनरल प्रो. बलराम भार्गव भी ऑनलाइन जुड़े। उन्हें कोरोना से निपटने की वर्तमान व भविष्य की तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि देशवासियों को जल्द ही वैक्सीन मिलेगी। पांच वैक्सीन पर ट्रायल देश में चल रहा है। इसमें दो भारतीय हैं, तीन विदेशी वैक्सीन हैं। मगर, देश से कोरोना भगाने में सिर्फ वैक्सीन से ही काम नहीं चलेगा। वायरस की चेन ब्रेक करने में वैक्सीनेशन, पहले से संक्रमित हो चुके व्यक्ति‍यों में मौजूद एंटीबॉडी व मॉस्क का प्रयोग मुख्य हथियार बनेबा। मास्क एक प्रकार से क्लाथ वैक्सीन है। इससे 30 से 40 फीसद तक संक्रमण से बचाव मुमकिन है। वहीं देश में कोरोना के बढ़ रहे केसों पर दोबारा लॉकडाउन की जरूरत को नकार दिया।बीसीजी से मिली एंटीबॉडी, कोविड वैक्सीन की दो-तीन डोजप्रो. भार्गव ने कहा कि आइसीएमआर ने सीरो सर्वे, प्लाज्मा ट्रायल व बीसीजी टीके का ट्रायल कराया है। दो सीराे सर्वे की रिपोर्ट आ चुकी है। तीसरा सर्वे दिसंबर में पूरा होगा। वहीं बीसीजी के टीके में शुरुआती परिणाम सकारात्म आए। मरीजों में एंटीबॉडी पाई गईं। पूरे छह माह की रिपोर्ट आने पर ही फाइनल रिपोर्ट जारी होगी। वहीं कोविड वैक्सीन निर्माण में देश सही दिशा में चल रहा है। भारत वैक्सीन का हब है। 60 फीसद वैक्सीन विश्व को यहीं से आपूर्ति की जाती है। कोरोना वैक्सीन की दो से तीन डोज लगेंगी। इनका अंतराल तीन से चार सप्ताह का हो सकता है।वायरस से निपटने के लिए \'उड़ान मिशन\'प्रो. भार्गव के मुताबिक देश में कोरोना से निपटने के लिए युद्ध स्तर की रणनीति बनाई गई। इसके लिए कई विभागों ने 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-11-2020-लखनऊ। कोरोना को सिर्फ वैक्सीन से नहीं हराया जा सकता है। देश में वायरस की चेन ब्रेक करने के लिए कई फैक्टर शामिल होंगे। इसमें मास्क (क्लाथ वैक्सीन) का रोल भी अहम हाेगा। ऐसे...

Read Full Article
बलरामपुर में पत्रकार समेत दो की झुलसकर मौत, मरने से पहले प्रधान पर लगाया हत्‍या का आरोप; दो हिरासत में

बलरामपुर में पत्रकार समेत दो की झुलसकर मौत, मरने से पहले प्रधान पर लगाया हत्‍या का आरोप; दो हिरासत में763

👤28-11-2020-बलरामपुर। उत्‍तर प्रदेश के बलरामपुर में शनिवार को दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां संदिग्ध परिस्थितियों में घर में लगी आग में झुलसकर पत्रकार समेत दो की मौत हो गई। आग इतनी भीषण थी कि आवास की एक दीवार तक गिर गई। घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। वहीं, मृतक पत्रकार ने इलाज के दौरान आखरी बयान में गांव वालों समेत प्रधान पर हत्‍या का आरोप लगाया है। मरने से पहले उसने कहा - मैं खबर लिख रहा था...तभी गांव के लोगों ने प्रधान के साथ मिलकर आग लगा दी।मामले में एसपी देवरंजन वर्मा ने बताया कि दो संदिग्‍धों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। \r\nये है पूरा मामला \r\nमामला कोतवाली देहात क्षेत्र के कलवारी गांव का है। यहां के निवासी राकेश सिंह निर्भीक (45) पेशे से पत्रकार के आवास में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि आवास की एक दीवार गिर गई है। बेड व अन्य सामान जल गया है। गंभीर रूप से जले पत्रकार राकेश सिंह निर्भीक को आनन-फानन में जिला मेमोरियल चिकित्सालय ले जाया गया। यहां से उसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 96 फीसद तक झुलस चुके थे। उनके एक साथी नगर कोतवाली के विशुनीपुर मुहल्ला निवासी विश्व हिंदू महासंघ के नगर उपाध्यक्ष पिंटू साहू का शव घटनास्थल पर ही जला हुआ मिला। सूचना पर मौके पर पहुंचे डीएम कृष्णा करुणेश व एसपी देवरंजन वर्मा ने घटना स्थल का जायज़ा लिया। घटनास्‍थल की छानबीन कर जांच की जा रही है।\r\nमुझे बचा लो वरना मर जाऊंगा अभी ...मौत से पहले का वीडियो \r\nइलाज के दौरान पत्रकार राकेश सिंह ने अपने बयान में गांव वालों समेत प्रधान के ऊपर हत्‍या का आरोप लगाया है। उसने कहा - \'\'मैं खबर लिख रहा था...तभी गांव के लोगों ने प्रधान के साथ मिलकर आग लगा दी...बचा लो वरना मर जाऊंगा अभी...मुझे बचा लो...
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-11-2020-बलरामपुर। उत्‍तर प्रदेश के बलरामपुर में शनिवार को दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां संदिग्ध परिस्थितियों में घर में लगी आग में झुलसकर पत्रकार समेत दो की मौत हो गई।...

Read Full Article
नाम बदलकर गांव में रह रहे युवक को प्रेम‍िका ने बुलाया घर, पर‍िजनों ने पीट-पीटकर मार डाला

नाम बदलकर गांव में रह रहे युवक को प्रेम‍िका ने बुलाया घर, पर‍िजनों ने पीट-पीटकर मार डाला699

👤28-11-2020-
श्रावस्ती। भिनगा कोतवाली क्षेत्र के मछरिहवा गांव में शनिवार को प्रेम प्रसंग में युवक पर लाठी-डंडा व धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दो नामजद समेत चार लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित फरार हैं। एसपी व एएसपी ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।मछरिहवा गांव निवासी जगतराम का गांव के ही दूसरे समुदाय की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोपहर में युवती ने उसे अपने घर मिलने के लिए बुलाया था। वह घर पर पहुंचा तो थोड़ी ही देर बाद युवती के परिवार के लोग भी वहां पहुंच गए। जगतराम को घर में देख परिवार के लोगों ने लाठी-डंडा व धारदार हथियार से हमला कर दिया। युवक को मरणासन्न कर आरोपित मौके से फरार हो गए। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए तो देखा कि उसकी सांस चल रही थी। इलाज के लिए आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि लगभग आठ माह से वह अपना नाम बदल कर वसीम रख लिया और गांव के ही कलेबाज के घर रह रहा था। गांव में यह भी चर्चा है कि उसने धर्म परिवर्तन भी कर लिया था, लेकिन धर्म परिवर्तन की पुष्टि अधिकारी नहीं कर रहे हैं। एसपी अरविंद कुमार मौर्य, एएसपी बीसी दूबे घटनास्थल पर पहुंच गए। स्थिति का जायजा लिया। भिनगा कोतवाल देवेंद्र पांडेय ने ग्रामीणाें का बयान दर्ज किया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कलेबाज की तहरीर पर मछरिहवा निवासी शब्बीर, कलाम व दो अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है। 

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-11-2020-
श्रावस्ती। भिनगा कोतवाली क्षेत्र के मछरिहवा गांव में शनिवार को प्रेम प्रसंग में युवक पर लाठी-डंडा व धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article