Back to homepage

Latest News

भागवत पूजा मे शामिल हुए ज़िशान असलम से स्थानीय लोगों ने कहाँ सहरानीय कार्य।

भागवत पूजा मे शामिल हुए ज़िशान असलम से स्थानीय लोगों ने कहाँ सहरानीय कार्य।434

👤27-11-2020-
बाराबंकी: तहसील फतहपुर के गाँव इटौंजा मे चल रही भागवत पूजा मे वैसे तो बहुत से अतिथियों का आना जाना हुआ था, प्रंतू सम्पन्न हुए पूजा समारोह मे किसी एक खास व्यक्ति का जाना मानो स्थानीय लोगों एवं पूजा समारोह मे शामिल लोगों मे एक नई उर्जा देखने को मिली थी। पूजा के सम्पन्न हुए समारोह मे शामिल हुए समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता ज़िशान असलम जो 266 कुर्सी विधानसभा से विधायकी के उम्मीदवार है और साथ ही एक बड़े व्यापारी भी है। मंच के माध्यम से ज़िशान ने कहाँ उत्तर प्रदेश की राम नगरी कहे जानी वाली अयोध्या मे बन रहे श्री राम के नाम से हवाईअड्डे को बनाया जा रहा है जाहिर है हवाईअड्डे को बनाने के लिये बड़ी मात्रा मे ज़मीन की जरूरत होती है। और वो ज़मीन योगी सरकार किसानों को बहुत कम मुआवज़े पर दे रही है और बात यहीं खत्म नही हुई 22 नवम्बर 2020 को लखनऊ मे समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय मे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेसवार्ता के समय अयोध्या से आए किसानों ने रो-रो कर अपनी आपबीती सुनाई थी कहाँ हम गरीब किसान कहाँ जाए श्री राम के नाम से हमसे जबरन जमीनें छीनी जा रही है अगर हम जमीने नहीं देंगे तो हम गरीब किसान पर अत्याचार का पहाड़ टूट पड़ेगा ज़िशान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए ये भी कहा की हम किसानो के बीच मे रह कर ही व्यापार करते है और हमारे आलू के तीन स्टोर है सुबह शाम उठना बैठना है इसलिए हम किसानो का दर्द अच्छे से समझते है और योगी सरकार श्री राम के नाम से हवाईअड्डे के लिए ज़मीन मुफ्त मे चाहती है और बदले मे किसानों को सिर्फ तकलीफें देना चाहती है। ज़िशान ने समाजवादी पार्टी की ओर से कहाँ कि जब समाजवादी की सरकार थी तब आगरा हाईवे एक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा था तो समाजवादी सरकार ने अपने कार्यकाल मे दिल खोल कर किसानो को जमीन का मुआवज़ा दिया था और उन से पूछा भी था कि आप हाईवे बनवाने के लिए जो ज़मीन बेच रहे है क्या आप सहमत है तभी किसानो ने कहाँ हम समाजवादी से ही नहीं बल्कि इनके कार्य से भी सहमत है। ज़िशान ने मंच के माध्यम से ये भी कहाँ आप अपने अधिकारों की लड़ाई खुद लड़िये और आपस मे इसी तरह अपने गांव मे मुहब्बत बरकरार रखिये कहा एकता मे ही जीत है आप हमे जब भी याद करेंगे या किसी भी प्रोग्राम मे बुलाएगे हमेशा आपके साथ काँधे से कांधा मिलाकर खड़े रहेंगे पहले की तरह। और कहाँ इससे पहले कई पूजा और समारोह मे गया हूँ लेकिन आज की भागवत पूजा समारोह मे न जाने क्यों बहुत अच्छा लगा एक अलग ही मन को शान्ति मिली गाँव वालों का प्यार और पंडित जी का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ। पूजा से लौट रहे ज़िशान से खुश होकर गाँव वालों ने समाजवादी पार्टी और ज़िशान के नाम का नारा जमकर लगाया और कहाँ अबकी बार 2022 मे हमारे विधायक ज़िशान असलम ही होंगे।

🕔tanveer ahmad

27-11-2020-
बाराबंकी: तहसील फतहपुर के गाँव इटौंजा मे चल रही भागवत पूजा मे वैसे तो बहुत से अतिथियों का आना जाना हुआ था, प्रंतू सम्पन्न हुए पूजा समारोह मे किसी एक खास व्यक्ति का जाना मानो...

Read Full Article
लखनऊ में हड्डी की बीमारियों का एक छत तले मिलेगा इलाज, केजीएमयू में नए सेंटर का श‍िलान्‍यास

लखनऊ में हड्डी की बीमारियों का एक छत तले मिलेगा इलाज, केजीएमयू में नए सेंटर का श‍िलान्‍यास240

👤26-11-2020-लखनऊ। केजीएमयू में हड्डी की सभी बीमारियों का एक छत के नीचे इलाज मिलेगा। इसके लिए सेंटर फॉर आर्थोपेडिक सुपर-स्पेशयलिटी बनेगा। गुरुवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री, कानून मंत्री ने बहुमंजिला भवन का शिलान्यास किया। यह नया सेंटर लिंब सेंटर के बगल में बनेगा। पुराने संक्रामक रोग अस्पताल की भूमि पर आठ मंजिला इमारत बनने का रास्ता साफ हो गया। करीब 86 करोड़ की लागत से बनने वाले वाले भवन में दो मंजिल बेसमेंट होगा। चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, राज्य मंत्री चिकित्सा शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, कानून मंत्री बृजेश पाठक ने बहुमंजिला भवन का शिलान्यास किया। साथ ही दावा किया, इसमें मरीजों को उत्कृष्ट इलाज की सुविधा मिलेगी। इसमें आर्थोप्लास्टी, पीडियाट्रिक आर्थोपेडिक, स्पोर्ट इंजरी डिपार्टमेंट व स्पाइन सेंटर होगा। ऐसे में हड्डी रोग के इलाज की संपूर्ण व्यवस्था एक ही भवन में होगी। मरीजों की ओपीडी से लेकर भर्ती के लिए वार्ड नए सेंटर में ही बनेंगे। इस दौरान अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ. रजनीश दुबे भी मौजूद रहे। कुलपति ले.जनरल डॉ. विपिन पुरी ने कहा कि नए सेंटर में रेडियोलॉजी सेवाएं भी होंगी। ऐसे में मरीज को एक्स-रे, सीटी स्कैन के लिए भटकना नहीं होगा। इसके अलावा खून की जांचों के लिए लैब सेवा भी रन होगी। हर विभाग में लगभग 60 बेड होंगे। साथ ही आइसीयू व एचडीयू भी बनेंगे। लिहाजा, गंभीर मरीजों को तत्काल वेंटिलेटर भी मिल सकेगा। डॉ. विपिन पुरी ने कहा कि भविष्य में केजीएमयू प्री हॉस्‍प‍िटल पीडियाट्रिक टॉमा केयर सर्विस, प्री हॉस्‍प‍िटल एडल्ट ट्रॉमा केयर सर्विस विकसित करेगा। इसमें पांच किमी एरिया के डॉक्टर, पुलिस कर्मी, एंबुलेंस वर्कर को प्रशिक्षित किया जाएगा। ऐसे में घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाई जा सकेगी। इसके साथ ही क्लाइमेंट चेंज को लेकर कॉर्बन प्रिंट को कम करने पर संस्थान में जोर देगा। इसके लिए सरकार से मदद की मांगी। इस दौरान ब्राउन हाल के बाहर निकलते ही मंत्री के सामने इंटर्न डॉक्टरों ने भत्ता बढ़ाेतरी को लेकर प्रदर्शन किया। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

26-11-2020-लखनऊ। केजीएमयू में हड्डी की सभी बीमारियों का एक छत के नीचे इलाज मिलेगा। इसके लिए सेंटर फॉर आर्थोपेडिक सुपर-स्पेशयलिटी बनेगा। गुरुवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री, कानून...

Read Full Article
केजीएमयू में प्रदर्शन कर रहे इंटर्न डॉक्टरों ने मंत्री को घेरा, 150 पर एफआइआर

केजीएमयू में प्रदर्शन कर रहे इंटर्न डॉक्टरों ने मंत्री को घेरा, 150 पर एफआइआर70

👤26-11-2020-लखनऊ। केजीएमयू में इंटर्न डॉक्टरों का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। उधर, शिलान्यास कार्यक्रम में संस्थान पहुंचे मंत्री को डॉक्टरों के विरोध का सामना करना पड़ा। ऐसे में उन्होंने समस्या समाधान के लिए तत्काल दफ्तर बुलाया। वहीं कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन में 150 से अधिक इंटर्न डॉक्टरों पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज की।केजीएमयू में तीन सौ से अधिक इंटर्न हैं। इसमें 250 एमबीबीएस व 70 बीडीएस के हैं। इंटर्न डॉक्टरों ने कई बार संस्थान प्रशासन व शासन को भत्ता बढ़ोतरी काे लेकर पत्र लिखा। उन्होंने प्रतिमाह 7500 रुपये को दैनिक मजूदरी से भी कम बताया। दावा है कि केंद्रीय संस्थानों में 23,500 रुपये इंटर्न को दिए जा रहे हैं। वहीं कई राज्य 30 हजार रुपये प्रति माह तक भत्ता दे रहे हैं। सुनवाई न होने पर केजीएमयू के इंटर्न डॉक्टर गेट नंबर एक पर तीसरे दिन भी डटे रहे। भूख हड़ताल की। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन में 150 से अधिक इंटर्न डॉक्टरों पर चौक कोतवाली में एफआइआर दर्ज की गई। एसीपी आइपी सिंह ने इसकी पु िष्ट की। वहीं दिन भर पुलिस बल भी धरना स्तर पर तैनात रहा। इस दौरान रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन भी इंटर्न डॉक्टर के समर्थन में उतर आया।केजीएमयू में तीन बजे सेंटर फॉर आर्थोपेडिक स्पेशयलिटी का शिलान्यास कार्यक्रम था। इसमें चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेशा खन्ना, चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह व कानून मंत्री बृजेश पाठक आए। इंटर्न डॉक्टरों को भनक लगते ही वह गेट नंबर एक से पोस्टर लेकर ब्राउन हाल मार्च कर दिया। ऐसे में गार्ड व पुलिसकर्मी भवन के चारों ओर तैनात हो गए। अंदर कार्यक्रम चलता रहा। वहीं भवन के बाहर डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी रहा। मंत्री के निकलते ही इंटर्न डॉक्टरों ने मांगों को लेकर नारेबाजी की। घेराव किया। ऐसे में अफसर सकते में आ गए। उन्होंने शाम को इंटर्न व रेजीडेंट डॉक्टरों के प्रतिनिधि मंडल को सचिवालस स्थि‍त कार्यालय में वार्ता के लिए बुलाया। इंटर्न डॉ. शिवम मिश्रा के मुताबिक डॉॅ. अविनाश, डॉ. अमरपाल व आरडीए से डॉ. कावेरी व डॉ. कृष्णा वार्ता में शामिल रहे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

26-11-2020-लखनऊ। केजीएमयू में इंटर्न डॉक्टरों का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। उधर, शिलान्यास कार्यक्रम में संस्थान पहुंचे मंत्री को डॉक्टरों के विरोध का सामना करना पड़ा। ऐसे में उन्होंने...

Read Full Article
फॉयल बनाकर दुबई से लाया 26 लाख का सोना, लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर कस्‍टम ने दबोचा

फॉयल बनाकर दुबई से लाया 26 लाख का सोना, लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर कस्‍टम ने दबोचा345

👤26-11-2020-लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतररास्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम की टीम और तस्करों के बीच आंखमिचोली का खेल जारी है। कुछ दिन पहले सोने के स्क्रू को सूटकेस में जड़कर यात्री दुबई से लखनऊ ले आया था। बुधवार देर रात तस्कर सोने की फ़ाॅॅयल बनाकर उसको ट्रॉली बैग में छिपाकर लखनऊ ले आया। यहां कस्टम विभाग की टीम ने बैग से करीब 26 लाख का सोना बरामद किया। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुबई से एयर इंडिया का विमान एआई-1930 बुधवार देर रात आया था। कस्टम की उपायुक्त निहारिका लाखा ने जब एक तस्कर के ट्राली बैग की जांच की तो उसमें सोने की ढाली गई फ़ाॅॅयल मिली। काले रंग के ट्राली बैग में सोने की फ़ायल को फ़ोटो फ्रेम और अलग-अलग चॉकलेट बॉक्स के कार्डबोर्ड में पैक कार्बन पेपर में छुपा कर रखा गया था। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने आरोपी के कब्जे से बरामद सोने को जब्त कर कार्रवाई की ।ग से 514 ग्राम सोना बरामद किया गया। जिसकी कीमत 26.47 लाख रुपए बतायी जा रही है। कस्टम उपायुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि इस समय सीमा शुल्क आयुक्त वेद प्रकाश शुक्ल के आदेश पर टीम मुस्तैद है। एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम अधीक्षक सुमन देवी, केपी सिंह, विमल कुमार श्रीवास्तव के साथ निरीक्षक केसीएम त्रिपाठी ,गौरव सिंह और कपूर सिंह भी सतर्क हैं। तस्करों के बारे में महत्वपूर्ण इनपुट हासिल किए जा रहे हैं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

26-11-2020-लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतररास्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम की टीम और तस्करों के बीच आंखमिचोली का खेल जारी है। कुछ दिन पहले सोने के स्क्रू को सूटकेस में जड़कर यात्री दुबई...

Read Full Article
लखनऊ विवि में दिसंबर से शुरू होगी पढ़ाई, लगातार छुट़्टियों के चलते अभी नहीं खुलेगा परिसर

लखनऊ विवि में दिसंबर से शुरू होगी पढ़ाई, लगातार छुट़्टियों के चलते अभी नहीं खुलेगा परिसर59

👤26-11-2020-लखनऊ,। लविवि में नियमित पढ़ाई का आगाज एक या दो नवंबर से किया जाएगा। लगातार छुट्टियों की वजह से परिसर अभी नहीं खोला जाएगा। पहले योजना थी कि परिसर को 27 नवंबर से खाेल दिया जाए मगर पूरे दिन के मंथन के बाद परिसर को न खोलने का निर्णय लिया गया है। परिसर में शिक्षण 19 नवंबर से बंद है। स्थापना दिवस समारोह को लेकर पढ़ाई बंद थी। ये बात दीगर है कि राज्य सरकार की ओर से सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में 23 नवंबर से पढ़ाई शुरू करने का निर्देश दिया गया था। मगर लविवि काे नहीं खोला गया था। तय किया गया था कि स्थापना दिवस समारोह समाप्त होने के बाद परिसर 27 नवंबर को खोला जाएगा। मगर स्थापना दिवस समारोह समाप्त होने के बाद स्थिति बदल गई हैं। 27 यानी शुक्रवार को स्थानीय अवकाश है। लविवि के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने बताया कि समारोह के बाद एक दिन का अवकाश लेने की परंपरा है, इसलिए 28 नवंबर को लविवि बंद किया जा रहा है। 29 रविवार और 30 को कार्तिक पूर्णिमा का अवकाश है। एक दिसंबर को स्नातक और शिक्षक विधान परिषद सदस्य का चुनाव है। उसमें भी लविवि बंद रह सकता है। इसलिए दो नवंबर से ही नियमित पढ़ाई शुरू की जाएगी। जिसको लेकर इन दिनों टाइम टेबल भी बनाया जाएगा। परिसर में पढ़ाई शुरू करने को लेकर अनेक तैयारियां और भी की जानी हैं। वो भी की जाएंगी। जिसके बाद परिसर को नियमित तौर पर खोला जाएगा। मार्च में कोरोना के प्रभाव के बाद कॉलेज और विश्वविद्यालय को बंद कर दिया गया था। जिसके बाद सभी कोर्स में लविवि ने अपने ऑनलाइन लर्निंग सिस्टम स्लेट के जरिये पढ़ाई शुरू करवाई , जिसमें 50 से 70 फीसद पढ़ाई पूरी होने का दावा लविवि प्रशासन कर रहा है।  सरकार ने जब प्रैक्टिकल के विषयों के छात्र छात्राओं को उपस्थित होने के लिए कहा था तब कुछ जगह पढ़ाई शुरू हुई थी। शासन ने 19 नवंबर को 23 नवंबर से विश्वविद्यालय और कॉलेज शुरू करने का आदेश किया। मगर स्थापना दिवस समारोह के चलते लविवि को 27 नवंबर से खोलने की योजना थी। कुलपति  प्रो आलोक कुमार राय ने बताया कि अब द‍िसंबर से पढ़ाई सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शुरू की जाएगी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

26-11-2020-लखनऊ,। लविवि में नियमित पढ़ाई का आगाज एक या दो नवंबर से किया जाएगा। लगातार छुट्टियों की वजह से परिसर अभी नहीं खोला जाएगा। पहले योजना थी कि परिसर को 27 नवंबर से खाेल दिया जाए...

Read Full Article
सिर्फ पेट सम्बंधित लक्षणों के साथ भी हो सकता है कोविड-19

सिर्फ पेट सम्बंधित लक्षणों के साथ भी हो सकता है कोविड-19899

👤26-11-2020-लखनऊ। एसजीपीजीआई ने शोध में पाया है कि कोरोना वायरस से ग्रस्त मरीज़ सिर्फ पेट से सम्बंधित लक्षणों के साथ भी प्रस्तुत कर सकते हैं । अप्रैल से मई माह तक कोविड जांंच कराने वाले करीब 16 हज़ार मरीज़ों को इस शोध में शामिल किया गया, जिसमें से 252 मरीज़ों की जाँच पॉजिटिव पाई गई । इन 252 में से 208 (82.5 फीसद) मरीज़ पूर्णतः लक्षणरहित (असिम्प्टोमैटिक) थे वहीं 44 मरीज़ों में पेट से संबंधित या अन्य लक्षण पाए गए । इनमें से 40 फीसद मरीज़ों में सिर्फ अन्य (सांंस में तकलीफ, बुखार, जुखाम, खांंसी, गला खराब, कमज़ोरी आदि), 35 फीसद में अन्य एवं पेट संबंधित लक्षण दोनों तथा 25 फीसद मरीज़ों में सिर्फ पेट से संबंधित लक्षण पाए गए । यहांं चौंकाने वाला तथ्य यह है कि सिम्प्टोमैटिक मरीज़ों में से एक चौथाई (1/4th) सिर्फ पेट से सम्बंधित लक्षणों के साथ प्रस्तुत हुए। शोध में 5 फीसद से भी कम मरीज़ों में गम्भीर बीमारी हुई एवं लगभग 2 फीसद मरीज़ों की मृत्यु हुई । एक और महत्वपूर्ण तथ्य जो इस शोध में उभर कर आया वह यह था कि जिन मरीज़ों में पेट से संबंधित लक्षण थे वह ज़्यादा गंभीर बीमारी से ग्रस्त हुए एवं उनमें मृत्यु दर भी अधिक पाई गई । यह शोध सिर्फ मरीज़ों ही नहीं बल्कि उन चिकित्सकों के लिए भी ज़रूरी है जो प्रतिदिन कई मरीज़ देखते हैं। ऐसे में इस तथ्य के प्रति सजग होना ज़रूरी है कि सिर्फ पेट संबंधित लक्षण के साथ भी कोरोनॉ के मरीज़ प्रस्तुत कर सकते हैं । इस शोध में अन्य देशों की तुलना में हमारे यहांं मृत्यु दर एवं बीमारी की गंभीरता भी कम पाई गई, शोधपत्र के लेखकों द्वारा संक्रामक बीमारियों के आम होने के कारण भारतीयों में बेहतर रोग प्रतिरोधक क्षमता (टी सेल रिस्पांस), आंतोंं में अच्छे सूक्ष्म जीवों का बाहुल्य (बेहतर गट माइक्रोबायोटा) तथा संभवतः कोरोनॉ वायरस के कम आक्रामक प्रकार (जीनोटाइप) का होना इसके कारण प्रस्तावित किए गए हैं । यह शोध कार्य गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के डॉ. उदय घोषाल, माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. उज्जवला घोषाल, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के डॉ. आकाश माथुर एवं उनकी टीम द्वारा संस्थान निदेशक डॉ. आर. के. धीमन के नेतृत्व में किया गया। यह शोध हाल ही में अमेरिकन कॉलेज ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के प्रतिष्ठित जर्नल \'क्लीनिकल एंड ट्रांसलेशनल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी\' में प्रकाशित हुआ है ।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

26-11-2020-लखनऊ। एसजीपीजीआई ने शोध में पाया है कि कोरोना वायरस से ग्रस्त मरीज़ सिर्फ पेट से सम्बंधित लक्षणों के साथ भी प्रस्तुत कर सकते हैं । अप्रैल से मई माह तक कोविड जांंच कराने वाले...

Read Full Article
विश्व विख्यात धर्म गुरु मौलाना डॉ.कल्बे सादिक हुए सि‍पुर्द-ए-खाक, शिया-सुन्नी ने नमाज-ए-जनाजा पढ़कर दिया एकता संदेश

विश्व विख्यात धर्म गुरु मौलाना डॉ.कल्बे सादिक हुए सि‍पुर्द-ए-खाक, शिया-सुन्नी ने नमाज-ए-जनाजा पढ़कर दिया एकता संदेश223

👤25-11-2020-
लखनऊ। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष व विश्व विख्यात वरिष्ठ शिया धर्म गुरु मौलाना डॉ.कल्बे सादिक बुधवार को सुर्पद-ए-खाक हुए। यूनिटी कॉलेज में नमाज-ए-जनाज़ा के साथ दोपहर बाद उनका पार्थिव शरीर इमामबाड़ा गुफरानमाब में दफनाया गया। ईरान कल्चर हाउस के मौलाना महदी महदवीपुर ने नमाज-ए-जनाजा पढ़ाई और सभी धर्मों के धर्म गुरुओं ने हिस्सा लिया। घंटाघर के सामने टीले वाली मस्जिद के इमाम मौलाना फजले मन्नान ने नमाज अदा कराकर 1986 के बाद एक बार फिर शिया-सुन्नी एकता की मिशाल पेश की। उस समय मौलाना डा.कल्बे सादिक के भाई मौलाना कल्बे आबिद के अंतकाल पर शिया सुन्नी दोनों के मौलानाओं नमाज पढ़ी थी। इसके बाद दूसरी बार ऐसा हुआ। जनाजे में उमड़ा जन सैलाबउनके प्रति लोगों में लगाव को दिखा रहा था। चौक के यूनिटी कॉलेज में रखे पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए सुबह से ही गणमान्य लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। उप मुख्यमंत्री डा.दिनेश शर्मा ने पुष्प अर्पित कर सादगी पसंद मौलाना बताया और उन्होंने उनके बेटों कल्बे हुसैन, कल्बे सब्तैन व कल्बे मुंतजिर को ढांढस बंधाया। मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्या गिरि ने दर्शन कर इंसानियत के मसीहा की संज्ञा दी। पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, पू्र्व एमएलसी सिराज मेहदी, पूर्व मंत्री बुक्कल नवाब, स्वामी सारंग, मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, मौलाना शमीमुल हसन व सेव वक्फ के रिजवान मुस्तफा समेत कई धर्मगुरुओं और गणमान्य लोगों ने दर्शन् किए। सादगी पसंद मौलाना की एक झलक पाने की बेकरारी उनके चाहने वालों में देखते ही बन रही थी। नम आंखों और गम के माहौल में हर ओर सिर्फ मौलाना की इंसानियत को लेकर चर्चा की जा रही थी। कॉलेज में ही नमाज़-ए- जनाज़ा के साथ दोपहर बाद उनका पार्थिव शरीर करीब चार घंटे में इमामबाड़ा गुफरानमाब पहुंचा। जहां ईरान कल्चर हाउस के मौलाना महदी महदवीपुर व शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जवाद ने मजलिस को खिताब किया। सभी धर्मों के धर्म गुरुओं की दुआओं के साथ उनके पार्थिव शरीर को दफनाया गया। गमगीन माहौल में यूनिटी कॉलेज से चौक के इमामबाड़ा गुफरानमाब में आए पार्थिव 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

25-11-2020-
लखनऊ। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष व विश्व विख्यात वरिष्ठ शिया धर्म गुरु मौलाना डॉ.कल्बे सादिक बुधवार को सुर्पद-ए-खाक हुए। यूनिटी कॉलेज में नमाज-ए-जनाज़ा...

Read Full Article
भगवान विष्णु की पूजा के साथ हुआ तुलसी विवाह, गन्ने से बनाया गया मंडप

भगवान विष्णु की पूजा के साथ हुआ तुलसी विवाह, गन्ने से बनाया गया मंडप109

👤25-11-2020-लखनऊ। देवोत्थानी एकादशी पर बुधवार को एक ओर जहां शालिग्राम से मां तुलसी के विवाह की परंपरा का निर्वहन किया गया तो दूसरी ओर भागवा विष्णु की पूजा अर्चना की गई। आशियाना परिवार की ओर से द्ववेदी पार्क के तुलसी वाटिका में तुलसी विवाह आयोजन किया गया। आशियाना परिवार के अध्यक्ष आरडी द्ववेदी के संयोजन में आयोजित समारोह में अंजू रघुवंशी, रमा द्विवेदी, नीलम शुक्ला, बीना अग्रवाल, प्रीति जैन व दीपा दीक्षित समेत कई महिलाएं प पदाधिकारी शामिल हुए। मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्या गिरि के सानिध्य में पूजन किया गया। आचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि कार्तिक शुक्ल एकादशी को देवोत्थानी एकादशी और प्रबोधिनी एकादशी भी कहते हैं। इस दिन चातुर्मास समाप्त होता है। इस दिन भगवान विष्णु जो क्षीर-सागर में सोए हुए थे, वो जागते हैं हरि के जागने के बाद से ही सभी मांगलिक कार्य शुरू किए जाते है। इस दिन भगवान विष्णु, मां लक्ष्मी और तुलसी की विशेष पूजा और व्रत किए जाते हैं। आचार्य शक्तिधर त्रिपाठी ने बताया कि कार्तिक शुक्ल एकादशी के दिन ही लोग तुलसी विवाह का आयोजन करते है। घरों में तुलसी के गमले को गेरू से रंग कर गन्ने का मंडप बनाया गया। गमले को साड़ी के लपेट कर तुलसी जी को चूड़ी पहनाकर उनका सिंगार किया गया। भगवान शालीग्राम के विग्रह का सिंहासन हाथ में लेकर तुलसी जी की सात बार परिक्रमा की गई। विवाह के समान मंगल गीत भी गाए जाते हैं। 
🕔tanveer ahmad

25-11-2020-लखनऊ। देवोत्थानी एकादशी पर बुधवार को एक ओर जहां शालिग्राम से मां तुलसी के विवाह की परंपरा का निर्वहन किया गया तो दूसरी ओर भागवा विष्णु की पूजा अर्चना की गई। आशियाना परिवार...

Read Full Article
इस मौत का जिम्‍मेदार कौन! लखनऊ में टूटी सड़क पर फ‍िसली स्‍कूटी, सड़क पर ग‍िरे बुजुर्ग को डंपर ने रौंदा

इस मौत का जिम्‍मेदार कौन! लखनऊ में टूटी सड़क पर फ‍िसली स्‍कूटी, सड़क पर ग‍िरे बुजुर्ग को डंपर ने रौंदा329

👤25-11-2020-लखनऊ। वृंदावन कॉलोनी में बुधवार को खराब सड़क की वजह से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। पारा निवासी राज कुमार बत्रा स्कूटी से जा रहे थे। वह सेक्टर सात स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे पहुँचे ही थे कि खराब सड़क के कारण उनकी स्कूटी अनियंत्रित हो गई। राज कुमार सड़क पर स्कूटी समेत गिर गए। इस बीच पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें रौंद दिया। हादसे में राज कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गए। बीच सड़क पर तड़प रहे राज कुमार को वहां से गुजर रहे बिन्सी पॉल अपनी गाड़ी में लादकर निजी अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने राज कुमार को मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिन्सी ने बुजुर्ग की जान बचाने के लिए अपने मुंह से उन्हें ऑक्सिजन देने का भी प्रयास किया था, लेकिन असफल रहे। स्थानीय लोगों ने बताया कि वृंदावन कालोनी जाने वाली मुख्य मार्ग की सड़क रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे काफी महीनों से जर्जर पड़ी है। इस मार्ग से दिन भर कई वाहन निकलते हैं। बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। उधर, मोहनलालगंज में मिट्टी खनन में लगे डंपर के पलटने से मीनापुर गांव निवासी कुलदीप की मौत हो गई। कुलदीप डंपर पर खलासी था और मंगलवार रात में गाड़ी से मिट्टी ढो रहा था। इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला के मुताबिक पेड़ से टकराने के बाद खाली डंपर रोड के नीचे खेत में पलट गई। कुलदीप गाड़ी से निकलकर भागने के चक्कर में डंपर के नीचे दब गया था।  
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

25-11-2020-लखनऊ। वृंदावन कॉलोनी में बुधवार को खराब सड़क की वजह से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। पारा निवासी राज कुमार बत्रा स्कूटी से जा रहे थे। वह सेक्टर सात स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे...

Read Full Article
परिवहन निगम बांदा के क्षेत्रीय प्रबंधक को भेजा जेल, रिश्वत के आरोप में हुई थी गिरफ्तारी

परिवहन निगम बांदा के क्षेत्रीय प्रबंधक को भेजा जेल, रिश्वत के आरोप में हुई थी गिरफ्तारी957

👤25-11-2020-लखनऊ। रिश्वत के एक मामले में गिरफ्तार परिवहन निगम बांदा के प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार अग्रवाल को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विशेष अदालत ने चार दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। बुधवार को विशेष जज गौरव शर्मा की अदालत में मुल्जिम को पेश कर इसका न्यायिक रिमांड हासिल किया गया। 23 नवबर, 2020 को रिश्वत के इस मामले की शिकायत परिवहन निगम, बांदा के वरिष्ठ लिपिक रमेश कुमार वर्मा ने दर्ज कराई थी। जिसके मुताबिक रमेश के वेतन निर्धारण में हुई त्रुटि को दुरुस्त करने के लिए मुल्जिम 10 हजार की रिश्वत मांग रहा था। उसकी इस शिकायत पर विजिलेंस की टीम ने मुल्जिम को रिश्वत की इस रकम के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। 24 नवंबर को भ्रष्टाचार निवारण संगठन, झांसी के प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने इस मामले की एफआईआर बांदा के कोतवाली नगर में दर्ज कराई थी। राजधानी के गोमतीनगर निवासी एक व्यक्ति को अगवा कर 15 लाख की फिरौती वसूलने के कथित मामले में बुधवार को अदालत में मुकदमे की एक अर्जी दाखिल की गई। इस अर्जी में मेरठ के थाना मुंडाली के एसआई श्याम सिंह, सिपाही अमित बालियान व सिपाही विनोद तथा मेरठ के अंसार अली व आलम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश देने की मांग की गई है। अदालत में यह अर्जी लखनऊ के अरविन्द सिंह ने दाखिल की है। सीजेएम शिवानंद ने फिलहाल इस अर्जी पर थाना गोमतीनगर से रिपोर्ट तलब करने का आदेश दिया है। मामले की अगली सुनवाई आठ दिसंबर को होगी। अर्जीकर्ता का कहना है कि बीते आठ नवंबर को मेरठ के अंसार अली व आलम के साथ उक्त पुलिसवालों ने दयाल पैराडाइज से उन्हें जबरिया उनकी गाड़ी से अगवा कर लिया। मेरठ ले गए। 15 लाख की वसूली की। रकम लेकर मेरठ आए उनके मि़त्र राजेश को सिविल कोर्ट ले गए। उनसे सादे स्टाम्प पर दस्तखत कराया। फिर 20 लाख और मांगे। असमर्थता जताने पर उनकी गाड़ी अंसार ने रख लिया। इसके बाद उन्हें मुडाली थाने ले गए। वहां से यह कहते हुए छोड़ दिया कि जल्द 20 लाख का इंतजाम करो और इस बात की जानकारी किसी को मत देना। वरना इनकाउंटर कर देंगे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

25-11-2020-लखनऊ। रिश्वत के एक मामले में गिरफ्तार परिवहन निगम बांदा के प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार अग्रवाल को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विशेष अदालत ने चार दिसंबर तक...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article