Back to homepage

Latest News

अयोध्‍या में भाजपा विधायक के करीबी पर फायरिंग, बाल बाल बचे

अयोध्‍या में भाजपा विधायक के करीबी पर फायरिंग, बाल बाल बचे821

👤17-11-2020-अयोध्या। भाजपा नेता रविकांत तिवारी उर्फ मोनू पर जानलेवा हमले की घटना सामने आई है। बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उनके सफारी वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। हमले में वह बाल-बाल बच गए। भाजपा नेता रुदौली के विधायक रामचंद्र यादव के करीबी बताए जाते हैं। पुलिस के मुताबिक भाजपा नेता रविकांत तिवारी मिल्कीपुर विधानसभा के पूरे दला खंडासा निवासी हैं। सोमवार देर रात अपने घर से लखनऊ जा रहे थे। वे कोतवाली रुदौली के गुलचप्पा मार्ग पर पहुंचे तभी पीछे से आये बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके वाहन पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में वह बाल-बाल बच गए। शोर होने पर अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। भाजपा विधायक रामचंद्र यादव व रवि कांत तिवारी ने रात में ही कोतवाली रुदौली पहुंचकर मामले की तहरीर पुलिस को दी। अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीओ धर्मेंद्र यादव का कहना है कि हमलावरों की पहचान व उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है।  पुलिस के मुताबिक भाजपा नेता रविकांत तिवारी मिल्कीपुर विधानसभा के पूरे दला खंडासा निवासी हैं। सोमवार देर रात अपने घर से लखनऊ जा रहे थे। वे कोतवाली रुदौली के गुलचप्पा मार्ग पर पहुंचे तभी पीछे से आये बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके वाहन पर फायरिंग कर दी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

17-11-2020-अयोध्या। भाजपा नेता रविकांत तिवारी उर्फ मोनू पर जानलेवा हमले की घटना सामने आई है। बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उनके सफारी वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। हमले में वह बाल-बाल...

Read Full Article
अयोध्‍या में बालिका से सामूहिक दुष्कर्म, दो नामजद आरोप‍ित गिरफ्तार

अयोध्‍या में बालिका से सामूहिक दुष्कर्म, दो नामजद आरोप‍ित गिरफ्तार617

👤17-11-2020-अयोध्या। महाराजगंज थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में महराजगंज पुलिस ने नामजद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना रविवार की है। किशोरी घर से थोड़ी दूर झाड़ी में बेहोश मिली थी। परिजनों ने पुत्री को चिकित्सालय में भर्ती कराया। पीड़िता ने गांव के दो लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया था। परिजनों ने बताया कि पुत्री रविवार की भोर शौच के लिये गई थी। काफी देर तक वापस नहीं आई तो घर वाले व गांव के अन्य लोगों ने तलाश शुरू कर दी। इस दौरान बालिका झाड़ी में बेहोश पड़ी मिली। उसे उठाकर सीएचसी पूरा बाजार ले गए, जहां उपचार के बाद जिला महिला चिकित्सालय अयोध्या रेफर कर दिया गया। होश आने पर बालिका ने बताया कि गांव के ही विशाल सिंह व महेंद्र सिंह ने उसे झाड़ी में पकड़कर दुष्कर्म किया। परिजनों ने बताया है कि नाबालिग की तबियत खराब होने के कारण रविवार को तहरीर महाराजगंज थाना में नहीं दे सके थे। सोमवार को लिखित तहरीर परिजनों ने दी। सीओ सदर आरके चतुर्वेदी ने बताया कि जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है । थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार राय ने बताया कि पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

17-11-2020-अयोध्या। महाराजगंज थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में महराजगंज पुलिस ने नामजद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना रविवार...

Read Full Article
पत्‍नी के साथ क्र‍िकेटर सुरेश रैना भी शाम‍िल होंंगे लविवि के स्थापना दिवस समारोह में

पत्‍नी के साथ क्र‍िकेटर सुरेश रैना भी शाम‍िल होंंगे लविवि के स्थापना दिवस समारोह में493

👤17-11-2020-लखनऊ। लविवि के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने मंगलवार को बताया कि विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र और पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सुरेश रैना 100 वें स्थापना दिवस समारोह में भाग लेंगे। इस बात की पुष्टि उन्होंने वीसी को भेजे गए संदेश में की है। सुरेश रैना 24 या 25 नवंबर को होने वाले कार्यक्रमों का हिस्सा होंगे। यही नहीं उनकी पत्नी भी साथ आएंगी। दूसरी ओर 19 नवंबर को स्थापना दिवस समारोह के आगाज में होने वाले समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे। जबिक स्थापना 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संबोधन के दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। प्रो आलोक कुमार राय ने ये बातें मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कहीं। उन्होंने कहा कि रैना हमारे छात्र रहे हैं और वे विश्वविद्यालय के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने खुद ही संदेश भेज कर कार्यक्रम में आने की पुष्टि की है। उनके आने से कार्यक्रम का गौरव और भी बढ़ेगा। वे 24 या 25 के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

17-11-2020-लखनऊ। लविवि के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने मंगलवार को बताया कि विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र और पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सुरेश रैना 100 वें स्थापना दिवस समारोह में...

Read Full Article
जमीन ना मिली तो बिजली संकट झेलेगी लखनऊ की पांच लाख आबादी

जमीन ना मिली तो बिजली संकट झेलेगी लखनऊ की पांच लाख आबादी270

👤16-11-2020-
लखनऊ। एलडीए ने चंद दशक पहले गोमती नगर को बसाया था, उसके हिसाब से बिजली घर भी बनवाए थे, लेकिन आवासीय घरों में व्यावसायिक गतिविधियों कई गुना बढ़ जाने से बिजली की डिमांड कई गुना बढ़ गई। इससे विश्वास खंड, विभूति और विशेष खंड के बिजली घर की इतनी क्षमता नहीं बची कि अगर बड़ा कनेक्शन देना पड़ जाए तो दे सके? यही हाल विकास नगर बिजली घर का है। अब यह भी ओवर लोडिंग से कराह रहा है। अगर वर्ष 2021 की गर्मी से पहले नए बिजली घर नहीं बने तो इन चार बिजली घरों से पोषित पांच लाख से अधिक उपभोक्ता परेशान निश्चित होंगे।  अभियंताओं का तर्क है कि उपभोक्ताओं के यहां कूलरों का स्थान एसी ने ले लिया है, जिनके यहां एक एसी था, वहां दो से तीन हो गए हैं। उसके हिसाब से इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने की जरूरत है, जो नहीं हो पा रहा है। गाेमती नगर के तीनों बिजली घरों में पॉवर ट्रासंफार्मर लगाकर क्षमता बढ़ाई जा चुकी है। अब जरूरत है नए बिजली घर की, जिससे उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन को दूसरे बिजली घर पर स्थानांतरित किया जा सके। यही हाल विकास नगर बिजली घर का भी है। अब बिजली महकमा एलडीस व आवास विकास से जमीन मांग रहा है जो मिल नहीं रही है। \r\nकनेक्शन से ज्यादा लोड बढ़वाने के आवेदन \r\nअभियंता स्वीकारते हैं कि अब कनेक्शन के लिए नहीं, उपभोक्ता लोड बढ़वाने के लिए ज्यादा आते हैं। जरूरत है नए बिजली घर की।तीनों बिजली घर पूरी क्षमता से काम कर रहे हैं। \r\nक्या कहते हैं अफसर ? \r\nनिर्माण ट्रांस गोमती के अधीक्षण अभियंता सतीश सिंह के मुताबिक, एलडीए व विकास नगर से बिजली घर के लिए जमीन मांगी जा चुकी है। जल्द मंडलायुक्त से मिलकर पूरी स्थिति से अवगत कराने का प्रयास करुंगा। उम्मीद है कुछ रास्ता निकलेगा।
🕔tanveer ahmad

16-11-2020-
लखनऊ। एलडीए ने चंद दशक पहले गोमती नगर को बसाया था, उसके हिसाब से बिजली घर भी बनवाए थे, लेकिन आवासीय घरों में व्यावसायिक गतिविधियों कई गुना बढ़ जाने से बिजली की डिमांड कई...

Read Full Article
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला समेत दो की मौत, हत्या का आरोप

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला समेत दो की मौत, हत्या का आरोप31

👤16-11-2020-लखनऊ। हजरततगंज के मल्लापुर में शनिवार रात संदिग्ध हालात में श्वेता (21) की मौत हो गई। श्वेता के पिता ने उनके पति पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, तालकटोरा क्षेत्र में रानी लक्ष्मी बाई हॉस्पिटल के पास रेलवे ट्राक पर करन (24) का रविवार दोपहर शव पड़ा मिला। करन की मां ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है। हजरतगंज मल्लापुर निवासी विशाल ने चार साल पहले हुसैनगंज के भीमनगर में रहने वाली श्वेता से प्रेम विवाह किया था। दीवाली के दिन श्वेता की मौत हो गई। श्वेता के पिता सुरेश ने विशाल पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। विशाल के मुताबिक दीवाली की रात श्वेता बाथरूम में फिसलकर गिर गई। उसके सिर पर चोट आई थी। उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, सुरेश ने बताया कि रात विशाल ने उन्हें फोन कर सूचना दी कि श्वेता की तबियत खराब है। उसे सिविल में भर्ती कराया गया है। वह भागकर सिविल पहुंचे तो श्वेता उन्हें मृत अवस्था में मिली। सुरेश ने बताया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर विशाल ने बेटी की हत्या कर दी। उधर, तालकटोरा क्षेत्र में रानी लक्ष्मी बाई हॉस्पिटल के सामने रेलवे ट्रैक पर रविवार दोपहर करन (24) का शव पड़ा मिला। इंस्पेक्टर ने बताया कि सूचना पर पहुंचे करन के परिवार वालों ने शव की शिनाख्त की। करन की मां ने बताया कि दोपहर बेटा घर से निकला था। किसी ने बेटे की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। करन की मां ने बेटे की मौत की जांच की मांग की है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

16-11-2020-लखनऊ। हजरततगंज के मल्लापुर में शनिवार रात संदिग्ध हालात में श्वेता (21) की मौत हो गई। श्वेता के पिता ने उनके पति पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, तालकटोरा क्षेत्र में...

Read Full Article
छात्रों को मिलेगा लखनऊ की गलियों से बुलंदी के आसमान पहुंचने का 'अनुपम'-'विश्वास' मंत्र

छात्रों को मिलेगा लखनऊ की गलियों से बुलंदी के आसमान पहुंचने का 'अनुपम'-'विश्वास' मंत्र363

👤16-11-2020-लखनऊ। निराला नगर के एक कमरे में किराए पर रहने वाले अनुपम खेर और केकेसी में छात्र जीवन बिताने वाले कुमार विश्वास स्थापना दिवस समारोह में लविवि के विद्यार्थियों से रुबरु होंगे। वे लखनऊ से जुड़े अपने अनुभव साझा करेंगे। कुमार विश्वास मालवीय सभागार में मौजूद होंगे और अनुपम खेर वर्चुअल बात करेंगे। अनुपम खेर ने समय समय पर अपने संस्मरण लखनऊ को लेकर व्यक्त किए हैं। वे कहते हैं? कि मैं यह कभी नहीं भूल सकता कि दिल्ली में ड्रामा स्कूल से पास होने के बाद बीएनए मेरा पहला काम था। और मुझे नहीं लगता कि दुनिया में कोई हैं? जो अपनी पहली नौकरी भूल गया है। मुझे लगता हैं? कि मुझे उस समय लगभग 1200 मिल रहे थे और निराला नगर में, चार साल तक छात्रावास में रहने के बाद मेरी खुद की एक जगह थी। मैं इंदिरा नगर में रहता था। मुझे जलेबियां और समोसे याद हैं। मुझे बिरयानी और कबाब भी याद हैं। अनुपम ने हजरतगंज, रोवर्स के पास उस बर्गर खाया था। इसके अलावा, आईटी कॉलेज चौराहा पर, निराला नगर में एक ढाबा है, वहां राजमा-चवल अच्छा था और मैंने इसे आमलेट के साथ खाने की विधि शुरू की थी। यहां से मैं आगे बढ़ा और लखनऊ से मिली सीख मेरे जीवन में काम आती रहीं। कुमार विश्वास वैसे तो पिलुखवा के रहने वाले थे मगर लखनऊ के केकेसी काॅलेज में भी उनका कुछ समय बीता था। यहां देवाशीष अनल नाम के कवि उनके सीनियर थे। विश्वास आज भी लखनऊ के अपने संस्मरणों में अनल का नाम लेते हैं और उनकी अपनी प्रतिस्पर्धा को याद करने के साथ ही उनकी कविता भी पढ़ते हैं। लखनऊ को वह काव्य और साहित्य की दृष्टि से संपन्न मानते हैं।
🕔tanveer ahmad

16-11-2020-लखनऊ। निराला नगर के एक कमरे में किराए पर रहने वाले अनुपम खेर और केकेसी में छात्र जीवन बिताने वाले कुमार विश्वास स्थापना दिवस समारोह में लविवि के विद्यार्थियों से रुबरु...

Read Full Article
प्रसपा नेता बोले अखिलेश ने एक सीट की बात कहकर किया शिवपाल का अपमान: रामबाबू रस्तोगी

प्रसपा नेता बोले अखिलेश ने एक सीट की बात कहकर किया शिवपाल का अपमान: रामबाबू रस्तोगी745

👤16-11-2020-लखनऊ। चाचा शिवपाल सिंह यादव के लिए जसवंत नगर सीट छोड़ने और सरकार भी तो उनको कैबिनेट मंत्री बनाने के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर आखिर पार्टी से प्रतिक्रिया भी आ गई। अखिलेश यादव के दीपावली पर दिए गए इस बयान पर भले ही शिवपाल सिंह यादव ने अभी कुछ नही कहा हैं लेकिन उनकी पार्टी में अखिलेश यादव के बयान को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने अखिलेश यादव की इस घोषणा को चाचा शिवपाल सिंह यादव का अपमान करार दिया है। वहीं पार्टी में कई नेता अब अखिलेश यादव के बयान का खुलकर विरोध करने लगे हैं। प्रसपा लोहिया व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी कड़ी मेहनत करेगी और अपने स्वाभिमान से समझौता नही करेगी। रामबाबू रस्तोगी ने 1998 का लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि तब संभल में बाहुबली डीपी यादव के सामने नेताजी मुलायम सिंह चुनाव के मैदान में आमने-सामने थे । समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता असहाय और मजबूर महसूस कर रहे थे। नेता जी की प्रतिष्ठा दांव पर थी उस संकट की घड़ी में नेताजी जी को डी पी यादव के सामने जीत दिलाने के लिए शिवपाल सिंह यादव ने मोर्चा संभाला था और नेता जी को जीत दिलाकर समाजवादी पार्टी का परचम लहराया था। अखिलेश यादव अपने पिता तुल्य चाचा शिवपाल सिंह यादव के लिए कहते हैं कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता के लिए जसवंत नगर की सीट छोड़ दी जाएगी। उनके लोग आए और सरकार बनाएं उनके नेता को कैबिनेट मंत्री बना दिया जाएगा और इससे ज्यादा क्या एडजेस्टमेंट किया जा सकता है । अखिलेश यादव यह भी कह सकते थे कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव हमारे पिता समान चाचा है हम उनके पास जाएंगे और चाचा की राय लेंगे। लेकिन अखिलेश यादव ने जिन शब्दों में जवाब दिया उन शब्दों में अहंकार की बू आ रही है। जिस चाचा ने 2012 में अखिलेश जी को मुख्यमंत्री की कुर्सी को सजाकर विरासत में दे दिया हो उनको वह कैबिनेट मंत्री बनाएंगे । वही प्रसपा की नगर और जिला इकाई ने भी इस पर कड़ा एतराज जताया है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

16-11-2020-लखनऊ। चाचा शिवपाल सिंह यादव के लिए जसवंत नगर सीट छोड़ने और सरकार भी तो उनको कैबिनेट मंत्री बनाने के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर...

Read Full Article
लखनऊ में शहीद पथ पर कार और बस की टक्कर, दो महिलाओं सहित चार की मौत

लखनऊ में शहीद पथ पर कार और बस की टक्कर, दो महिलाओं सहित चार की मौत79

👤13-11-2020-लखनऊ। पीजीआई थाना क्षेत्र में सेक्टर 8 शहीद पथ के पास शुक्रवार शाम भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा तेज रफ्तार निजी बस के कार में टक्कर मारने से हुआ था। हादसे के दौरान कार आगे चल रही ट्रक और पीछे से आ रही बस के बीच में दब गई। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने एनडीआरएफ की मदद से गाड़ी में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। हालांकि तब तक चार लोगों ने दम तोड़ दिया।\r\nदेवा बाराबंकी निवासी राज नारायण कार से अपनी बेटी, परिचित मनोज की पत्नी मोहम्मदपुर खाला निवासी पूनम और दो अन्य के साथ दवा लेने लखनऊ आए थे। सेक्टर आठ में शहीद पथ के पास वह कार से जा रहे थे। कार के आगे एक ट्रक चल रही थी, जबकि पीछे राजस्थान नंबर की निजी बस कुछ मजदूरों को लेकर जा रही थी। इसी बीच ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। यह देख कार चालक ने भी गाड़ी रोकी, लेकिन पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बस ने कार में जोरदार टक्कर मार दी।  टक्कर इतनी तेज थी की कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार ट्रक और बस के बीच में दब गए। पुलिस ने काफी देर तक घायलों को कार से निकालने का प्रयास किया, लेकिन सभी बुरी तरह से गाड़ी में फंसे हुए थे। इसके बाद एनडीआरएफ को मदद के लिए बुलाया गया। एक के बाद एक करके पांचों घायलों को करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद गाड़ी से निकाला जा सका। इस बीच राजनारायण, पूनम व दो अन्य की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त की जा रही है।  
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

13-11-2020-लखनऊ। पीजीआई थाना क्षेत्र में सेक्टर 8 शहीद पथ के पास शुक्रवार शाम भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा तेज रफ्तार निजी बस के कार में टक्कर मारने से हुआ था। हादसे...

Read Full Article
दामाद की हत्या कर शव ट्रैक पर फेंका, बेटी ने मुंह खोला तो उसे भी मार डाला; ढाई वर्ष बाद ऐसे खुला राज

दामाद की हत्या कर शव ट्रैक पर फेंका, बेटी ने मुंह खोला तो उसे भी मार डाला; ढाई वर्ष बाद ऐसे खुला राज362

👤13-11-2020-हरदोई। मात्र 15 हजार रुपये के जेवर की खातिर बेटी और दामाद की हत्या कर उसके आठ माह के बच्चे को फेंक दिया। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में वर्ष 2018 में हुए सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने राजफाश किया है। दोनों के अपहरण का मामला दर्ज था, लेकिन एसपी ने जब गहराई से जांच कराई तो पता चला कि पहले दामाद की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। बेटी के मुंह खोलने पर उसकी भी सिर कुचलकर हत्या कर शव गायब कर दिया। आईजी ने इस राजफाश पर पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया है। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि शाहजहांपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के मढिया भमौरी निवासी दिलीप को शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के हसनापुर निवासी रामलड़ैते की पुत्री सोनी ब्याही थी। रामल़ड़ैते को कुछ रुपयों की जरूरत थी तो उसने दिलीप से अपनी पुत्री के जेवर लेकर उन्हें गिरवी रख दिया था, फिर वापस नहीं लौटाए। दिलीप के घर में एक शादी थी तो 20 अप्रैल 2018 को वह फिर जेवर मांगने आया। वहां पर उसका विवाद हुआ तो रामलड़ैते ने उसे पीट पीटकर मरणासन्न कर दिया। जिसके बाद ग्राम हर्रई निवासी लालू और कुड़रा सरैया निवासी राजेंद्र उर्फ गुरुप्रसाद के साथ उसे बोरे में भरकर शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सेहरामऊ थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर फेंक आया। जिससे उसके ट्रेन से कई टुकड़े हो गए और फिर उसकी पहचान भी नहीं हो पाई। उसकी पुत्री सोनी को जब पता चला तो उसने विरोध करते हुए पुलिस में शिकायत की बात कही तो उसने 10 मई 2018 को सोनी को भी दवा के बहाने ले जाकर उसकी गन्ने के खेत में हत्या कर दी। सिर कुचल दिया और उससे उसकी भी पहचान नहीं हो पाई। फिर रामल़ड़ैते ने उसके आठ माह के पुत्र को भी ले जाकर लखनऊ मेडिकल कालेज के बाहर लावारिश हालत में फेंक दिया। एसपी ने बताया कि दिलीप के पिता सेवाराम ने न्यायालय के आदेश पर तीन दिसंबर 2019 को अपहरण का मामला दर्ज कराया था,लेकिन पुलिस को कोई साक्ष्य नहीं मिले और यह फाइलों में दबा था। एसपी ने बताया कि विवेचनाओं की समीक्षा में इस मामले पर उनकी नजर पड़ी तो जांच कराई। शाहाबाद कोतवाल शिवशंकर सिंह ने जांच की तो पता चला कि रामलड़ैते अपना खेत मकान सब कुछ बेंचकर उन्नाव जिले के बांगरमऊ थाना क्षेत्र के प्रेमगंज में रहने लगा। जब जांच आगे बढ़ी और रामलड़ैते से पूछताछ की गई तो पूरी हकीकत सामने आ गई। रामलड़ैते की निशानदेही पर गुरुवार को लालू और राजेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया गया। दिलीप की पहचान के लिए उसकी मां और सोनी की पहचान के लिए रामलड़ैते का डीएनए परीक्षण भी कराया जा रहा है। करीब ढ़ाई वर्ष से फाइलों में दबी घटना के खुलासे पर आईजी की तरफ से पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम दिया गया है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

13-11-2020-हरदोई। मात्र 15 हजार रुपये के जेवर की खातिर बेटी और दामाद की हत्या कर उसके आठ माह के बच्चे को फेंक दिया। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में वर्ष 2018 में हुए सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस...

Read Full Article
एक क्लिक पर मिलेंगी परिवहन की सेवाएं

एक क्लिक पर मिलेंगी परिवहन की सेवाएं241

👤13-11-2020-बलरामपुर : ड्राइविग लाइसेंस बनवाना हो या फिर वाहन पंजीयन सहित अन्य सेवाएं। संभागीय परिवहन से जुड़े अधिकांश कार्य अब ऑनलाइन हो जाएंगे। पंजीयन प्रमाण पत्र की द्वितीय प्रति लेने, स्वामित्व परिवर्तन सहित अन्य सेवाएं अब एक क्लिक पर कहीं से भी ली जा सकेंगी। यही नहीं वाहन खरीदने पर फाइल ले जाकर एआरटीओ दफ्तर में पंजीयन कराने की झंझट से भी अब मुक्त मिल जाएगी। कारण यह कार्य वाहन डीलर खुद कराएंगे। चालान सहित अन्य शुल्क जमा करने की प्रक्रिया भी ऑनलाइन होगी। ड्राइविग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिससे तुरंत स्लॉट मिल जाएगा। स्लॉट में निर्धारित तिथि व समय पर परिवहन विभाग में सिर्फ बायोमीट्रिक, सिग्नेचर और टेस्ट की प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए जाना होगा।\r\n-एआरटीओ अरविद कुमार ने बताया कि वाहन चालक मोबाइल में डिजीलॉकर एप डाउनलोड कर लें। इसमें ओरिजनल डॉक्यूमेंट की कॉपी ट्रांसफर होकर सेव हो जाएगी जो मान्य है। वाहनों की भौतिक पत्रावलियां एआरटीओ कार्यालय भेजने की अब जरूरत नहीं है। डीलर अपने पास ही सुरक्षित रखें। वाहन बेचने के बाद डाटा फीडिग एवं टैक्स शुल्क भुगतान के बाद तत्काल रजिस्ट्रेशन के लिए पूरे दस्तावेज वाहन डीलर अपलोड करेंगे। साथ ही डिजिटल साइन युक्त अभिलेखों का सत्यापन करेंगे। फिर उन्हें वाहन पंजीयन संख्या दी जाएगी। थारू झुमरी नृत्य ने लोगों का मोहा मन\r\nबलरामपुर : जिला युवा कल्याण विभाग की ओर से बुधवार को जिला पंचायत सभागार में 19 विधाओं पर सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं ने अपना दमखम दिखाकर लोगों को हतप्रभ कर दिया। थारू झुमरी नृत्य में रामदुलारी, पार्वती, आशारानी, चंद्रप्रकाश, सुभाष कुमार, अंजनी, संगीता की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया। बांसुरी वादन में उतरौला के संतोष भारती, लोकनृत्य में करिश्मा, एकांकी में तुलिका मिश्रा, शिवांगी श्रीवास्तव, सायरा बानो की टीम अव्वल रही। सामूहिक नृत्य में प्राची पाठक, युगाब्दी वर्मा, प्रगति मिश्रा की टीम व ताइक्वांडो में जियाउल हशमत के नेतृत्व में संदीपिका रावत की टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। सीडीओ अमनदीप डुली ने प्रतिभाओं के प्रदर्शन की सराहना कर सम्मानित किया।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

13-11-2020-बलरामपुर : ड्राइविग लाइसेंस बनवाना हो या फिर वाहन पंजीयन सहित अन्य सेवाएं। संभागीय परिवहन से जुड़े अधिकांश कार्य अब ऑनलाइन हो जाएंगे। पंजीयन प्रमाण पत्र की द्वितीय प्रति...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article