Back to homepage

Latest News

इस दीवाली में ग्रीन पटाखों से ही होगी आतिशबाजी

इस दीवाली में ग्रीन पटाखों से ही होगी आतिशबाजी520

👤13-11-2020-
बलरामपुर : दीवाली का नाम सुनते ही पटाखों की गूंज व आतिशबाजी की तस्वीर जेहन में उभर आती है। इस बार एनजीटी का चाबुक चलने के कारण सुतली बम, चटाई समेत अन्य बारूदी पटाखों की गमक नहीं सुनाई देगी। सीमित अवधि के लिए सिर्फ ग्रीन पटाखे जलाने की ही अनुमति दी गई है। ग्रीन पटाखों की बिक्री के लिए भी अब तक लाइसेंस जारी न होने से लोगों में ऊहापोह है।\r\nजिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार सुतली बम समेत बारूद वाले विस्फोटक पटाखों पर प्रतिबंध है। पर्यावरण प्रदूषण से बचने के लिए सिर्फ ग्रीन पटाखों की अनुमति है, ताकि पटाखों से निकलने वाला हानिकारक धुआं बीमारियों का कारक न बने। सदर तहसील में अस्थाई लाइसेंस के लिए सात आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसी तरह अन्य तहसीलों में भी आवेदन मिले हैं। इनकी जांच-पड़ताल कर शर्तों पर खरा उतरने पर लाइसेंस जारी किए जाएंगे।\r\nछापेमारी कर लिए गए नमूने\r\nबलरामपुर : दीपावली पर्व पर मिलावटखोरी पर अंकुश लगाने के लिए मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद पांडेय के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। टीम ने एसएसबी कैंप के सामने सरताज के यहां से खोया, बड़ा पुल पर संतराम के यहां से दूध, भगवतीगंज में सुरेश कुमार के यहां से सरसों तेल, चौक बाजार में हरिश्याम के यहां से पेड़ा का नमूना लिया। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यवीर सिंह, लालमणि यादव, वागीश मणि त्रिपाठी एवं कमला रावत शामिल रहीं।\r\nअस्पताल में तीन दिन का हाई अलर्ट\r\nबलरामपुर : दीप पर्व को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। जलकर घायल होने सहित अन्य आशंकाओं को लेकर प्रभारी सीएमओ डॉ.वीपी सिंह ने सभी अस्पतालों को तीन दिन हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है। नगर के दोनों मुख्य चिकित्साधीक्षकों समेत सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सतर्क रहें। आपातकालीन सेवा के लिए फिजीशियन, सर्जन, आई सर्जन समेत अन्य चिकित्सकों की टीम बनाई गई है। स्पेशल वार्ड भी तैयार किए गए हैं।\r\nसंयुक्त जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ.नानक सरन ने बताया कि एक सर्जन, एक आर्थोसर्जन, फिजीशियन, नेत्र रोग विशेषज्ञ, बेहोशी के डॉक्टर की ड्यूटी लगाई गई है, जो ऑनकाल रहेंगे। मेमोरियल चिकित्सालय के सीएमएस डॉ.एके श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार, शनिवार व रविवार को डॉ.अख्तर, डॉ.साजिद मलिक व डॉ.मोहम्मद हसन की ड्यूटी लगाई गई है। मरीजों के लिए एक अलग वार्ड तैयार किया गया है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

13-11-2020-
बलरामपुर : दीवाली का नाम सुनते ही पटाखों की गूंज व आतिशबाजी की तस्वीर जेहन में उभर आती है। इस बार एनजीटी का चाबुक चलने के कारण सुतली बम, चटाई समेत अन्य बारूदी पटाखों की गमक...

Read Full Article
सौगातों के साथ हुई धन की बरसात, धनतेरस ने लौटाई मुस्कान

सौगातों के साथ हुई धन की बरसात, धनतेरस ने लौटाई मुस्कान643

👤13-11-2020-बलरामपुर : कोरोना महामारी की मार से जूझ रहे व्यापारियों के चेहरों की रौनक धनतेरस पर लौट आई। उम्मीद के मुताबिक धनतेरस पर बाजार ग्राहकों की भीड़ से गुलजार दिखे। सुबह से ही व्यापारी दुकानें सजाने में जुट गए। दोपहर होते ही बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ने लगी। सौगातों की बरसात होने से धनतरेस पर खूब धनवर्षा हुई। होम अप्लाइंसेज, आभूषण, बर्तन, फर्नीचर, कपड़े व घरेलू उपयोग के वस्तुओं की दुकानों पर जमकर खरीदारी हुई। जिले भर में 40 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होने का अनुमान लगाया जा रहा है।\r\nसराफा की दुकानों पर जुटी महिलाएं :\r\nदीपावली में चांदी के गणेश-लक्ष्मी बने सिक्कों के पूजन का विशेष महत्व है। इसे लेकर चांदी के सिक्कों की भी खूब बिक्री हुई। नगर के मुख्य बाजार स्थित सराफा की दुकानों पर महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी। सराफा व्यवसायी आरिफ हुसैन ने बताया कि चांदी-सोने के सिक्के व गणेश लक्ष्मी खरीदने में लोगों ने खूब दिलचस्पी दिखाई है।\r\nलुभाती रहीं गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां :\r\n-नगर के झारखंडी मंदिर, वीर विनय चौराहा, मुख्य बाजार समेत भगवतीगंज व ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में गणेश-लक्ष्मी की मनमोहक मूर्तियां लोगों को लुभाती रहीं। व्यापारी राम कुमार ने बताया कि गणेश लक्ष्मी की संयुक्त मूर्तियों की मांग अधिक रही। इसके अलावा देवी-देवताओं के पोस्टर, आसन, माला व वस्त्र भी खूब बिके हैं। खूब बिके बर्तन व दीये :\r\n-धनतरेस के दिन ठठेरी बाजार में सजी बर्तन के दुकानों की चमक लोगों को अपनी ओर खींचती रही। बर्तन विक्रेता मोहित कसेरा ने बताया कि ठठेरी बाजार में धनतेरस पर करीब 60 लाख रुपये के बर्तनों की खरीद हुई है। उधर स्वदेशी झालरों के साथ ही लोगों ने मिट्टी के दीये की भी खरीदारी की। पूरबटोला पुलिस चौकी के पास कुम्हारों की दुकानों पर लोग दीया व मिट्टी की घंटी खरीदते दिखे।\r\nआकर्षक ऑफर के साथ बिकी बाइक :-नगर स्थित बाइक शोरूम पर भी धनतेरस के दिन लोग आकर्षक ऑफर का लाभ लेने पहुंचे। शोरूम मालिक सरदार भूपेंद्र सिंह के मुताबिक जिले के करीब 20 शोरूम पर 300 से अधिक बाइकें बिकी हैं। दीपावली पर फ्री सर्विस, उपहार, मुफ्तत हाई सिक्यारिटी नंबर प्लेट, बीमा व अन्य आकर्षक योजनाएं होने के साथ कीमतों में छूट की धूम मची है।
🕔tanveer ahmad

13-11-2020-बलरामपुर : कोरोना महामारी की मार से जूझ रहे व्यापारियों के चेहरों की रौनक धनतेरस पर लौट आई। उम्मीद के मुताबिक धनतेरस पर बाजार ग्राहकों की भीड़ से गुलजार दिखे। सुबह से ही व्यापारी...

Read Full Article
सीएम योगी का निर्देश- बाजारों व सार्वजनिक स्थानों पर कोविड-19 प्रोटोकाॅल का कराएं पालन

सीएम योगी का निर्देश- बाजारों व सार्वजनिक स्थानों पर कोविड-19 प्रोटोकाॅल का कराएं पालन449

👤11-11-2020-
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली पर्व को देखते हुए कोविड-19 के प्रति विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि बाजारों सहित सभी सार्वजनिक स्थानों पर फिजिकल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए। कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का पूर्ण पालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना के खतरे के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर उच्चस्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 से बचाव के संबंध में लोगों को निरंतर जागरूक किये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि इसके लिए विभिन्न प्रचार माध्यम के साथ-साथ पब्लिक एड्रेस सिस्टम का उपयोग किया जाए। पब्लिक एड्रेस सिस्टम को बाजारों सहित विभिन्न प्रमुख स्थानों पर स्थापित करते हुए इनके माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करने लिए जागरूक किया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी जिलों में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पूरी सक्रियता से संचालित किये जाएं। प्रदेश के सीमावर्ती राज्यों से आने वाले लोगों की काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग ज्यादा से ज्यादा की जाए। उन्होंने ‘ई-संजीवनी’ एप का व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को आनलाइन ओपीडी सेवा का लाभ दिलाया जाए। बता दें कि प्रदेश में दो लाख लोगों ने अब तक ‘ई-संजीवनी’ एप के माध्यम से आनलाइन चिकित्सीय परामर्श प्राप्त किया गया। इस एप का उपयोग करने वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश का द्वितीय स्थान है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दीपावली के बाद सीएम आरोग्य मेले का आयोजन करने के संबंध में सभी तैयारियां कर ली जाएं। सीएम आरोग्य मेले में कोविड-19 के संबंध में रैपिड एंटीजन टेस्ट की सुविधा भी प्रदान की जाए। सीएम योगी ने धान खरीद में किसानों को एमएसपी का पूरा लाभ सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि धान खरीद केंद्रों पर पूरी पारदर्शिता के साथ किसानों से धान क्रय किया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गो-आश्रय स्थल के संरक्षित गोवंश के लिए चारे की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि गो-आश्रय स्थल पर रात्रि में केयर टेकर अवश्य रहे। उन्होंने गो-आश्रय स्थलों में गोवंश को ठंड से बचाने के लिए सभी प्रबंध करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टण्डन, पुलिस महानिदेशक हितेश सी. अवस्थी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

🕔tanveer ahmad

11-11-2020-
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली पर्व को देखते हुए कोविड-19 के प्रति विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि बाजारों सहित...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश में दीपावली पर पुलिस अलर्ट, अयोध्या और वाराणसी में होगा आरएएफ का सुरक्षा घेरा

उत्तर प्रदेश में दीपावली पर पुलिस अलर्ट, अयोध्या और वाराणसी में होगा आरएएफ का सुरक्षा घेरा719

👤11-11-2020-
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के बाद अब पुलिस की नजर दीपावली की सुरक्षा-व्यवस्था पर है। त्योहार के मौके पर किसी गड़बड़ी की आशंका के चलते पुलिस के साथ खुफिया तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया है। खासकर रामनगरी अयोध्या और प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सुरक्षा के अतिरिक्त बंदोबस्त किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। अयोध्या के अलावा वाराणसी, मेरठ व लखनऊ में आरएएफ के साथ एटीएस भी मुस्तैद रहेगी। अयोध्या में दीपोत्सव के दृष्टगित कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए जा रहे हैं। अयोध्या में दो कंपनी आरएएफ के अलावा यातायात पुलिस व एसडीआरएफ की कंपनी भेजी जा रही है। अयोध्या में सुरक्षा-व्यवस्था संभालने के लिए डीजीपी मुख्यालय स्तर से आठ एएसपी व सीओ भी भेजे जाएंगे। अयोध्या में चप्पे-चप्पे पर चेकिंग की कार्ययोजना भी बनी है। यहां जोन स्तर से अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती का सिलसिला भी शुरू हो गया है। सूबे के प्रमुख धार्मिक स्थल हमेशा से आतंकियों के निशाने पर रहे हैं। इसे लेकर पूर्व में कई अलर्ट भी जारी हो चुके हैं। बीते दिनों हाथरस कांड के बाद प्रदेश में जातीय व सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की साजिश सामने आई थी, जिसके बाद पुलिस भी हर बड़े मौके पर पूरा एहतियात बरत रही है। शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। दीपावली के मौके पर सुरक्षा-व्यवस्था की चुनौती को देखते हुए अयोध्या के अलावा मेरठ, वाराणसी व लखनऊ में एक-एक कंपनी आरएएफ तैनात रहेगी। साथ ही मेरठ, अलीगढ़, बरेली, सहारनपुर, हाथरस, आगरा समेत अन्य संवेदनशील जिलों में 29 कंपनी अतिरिक्त पीएसी भी भेजी जा रही है। डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने धनतेरस के मौके पर बाजारों में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए जाने के साथ ही लगातार फुट पेट्रोलिंग कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बाजारों में पीएसी को भी मुस्तैद करने और संदिग्धों की लगातार चेकिंग करने को भी कहा है। आइजी कानून-व्यवस्था ज्योति नारायण ने बताया कि दीपावली की सुरक्षा के लिए पांच कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल मिला है। इसके अलावा सभी संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पीएसी भी लगाई जा रही है। इंटरनेट मीडिया पर कड़ी निगरानी के निर्देश भी दिए गए हैं।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

11-11-2020-
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के बाद अब पुलिस की नजर दीपावली की सुरक्षा-व्यवस्था पर है। त्योहार के मौके पर किसी गड़बड़ी की आशंका के चलते पुलिस के साथ खुफिया...

Read Full Article
छह सीटों पर भाजपा का परचम, एक पर सिमटी सपा, बसपा-कांग्रेस का नहीं खुला खाता

छह सीटों पर भाजपा का परचम, एक पर सिमटी सपा, बसपा-कांग्रेस का नहीं खुला खाता114

👤11-11-2020-
लखनऊ । कोरोना वायरस संक्रमण, अपराध और बेरोजगारी जैसे सारे विपक्षी हथियार आखिरकार भोथरे साबित हुए। उत्तर प्रदेश में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में जनता ने योगी सरकार के साढ़े तीन वर्ष के कामकाज, नीति और नीयत पर भरोसे की मुहर लगाई है। तमाम चुनौतियों के बावजूद भाजपा ने 2017 में जीती छह सीटों पर फिर जीत हासिल की है, जबकि सपा बढ़ने के बजाए अपनी एक सीट ही बचा पाई। मतदाता ने बसपा और कांग्रेस को सिरे से खारिज कर दिया, जो कि खाता भी न खोल सकीं। विभिन्न कारणों से खाली हुईं उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए तीन नवंबर को मतदान हुआ, जिसके नतीजे मंगलवार को घोषित हुए। इसमें छह सीट नौगावां सादात, बांगरमऊ, घाटमपुर, देवरिया, बुलंदशहर और टूंडला पर फिर भाजपा ने जीत हासिल कर संदेश दे दिया कि विपक्षी दलों के लिए 2022 के विधानसभा चुनाव की राह अभी भी मुश्किल ही है। कोरोना संक्रमण के चलते आई तमाम विपरीत परिस्थितियों में अपने फैसलों से सरकार मतदाताओं में भरोसा कायम रखने में कामयाब रही तो भाजपा का संगठनात्मक कौशल भी बेहतर परिणाम के रूप में सामने आया है। वहीं, सपा मल्हनी सीट 2017 की तरह फिर बचाने में सफल रही है। बसपा और कांग्रेस के पास इनमें से कोई सीट नहीं थी। बसपा के हिस्से का वोट इस चुनाव में और खिसक गया, जबकि छह सीटों पर लड़ी कांग्रेस खाली हाथ रहते हुए सिर्फ इस सुकून में है कि वह दो सीटों घाटमपुर और बांगरमऊ पर रनरअप का पायदान छू सकी।मल्हनी में निर्दल प्रत्याशी धनंजय सिंह सपा के पसीने छुड़ाते रहे और दूसरे स्थान पर रहे। उल्लेखनीय है कि नौगावां सादात सीट पूर्व मंत्री चेतन चौहान के निधन से, वहीं घाटमपुर सीट पूर्व मंत्री कमल रानी वरुण के निधन से रिक्त हुई। इसके अलावा देवरिया में भाजपा के पूर्व विधायक जन्मेजय सिंह, बुलंदशहर में वीरेंद्र सिंह सिरोही और मल्हनी में सपा के पारसनाथ यादव के निधन पर उपचुनाव हुआ। टूंडला सीट भाजपा के एसपी बघेल द्वारा इस्तीफा देकर लोकसभा में जाने और बांगरमऊ में दुष्कर्म के आरोप में सजा पाए कुलदीप सेंगर की विधायकी रद्द होने के कारण सीट खाली हुई। 

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

11-11-2020-
लखनऊ । कोरोना वायरस संक्रमण, अपराध और बेरोजगारी जैसे सारे विपक्षी हथियार आखिरकार भोथरे साबित हुए। उत्तर प्रदेश में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में जनता ने योगी...

Read Full Article
सिर्फ एक दिन होगा रामनगरी में दीपोत्सव, कोरोना के चलते कार्यक्रम सीमित

सिर्फ एक दिन होगा रामनगरी में दीपोत्सव, कोरोना के चलते कार्यक्रम सीमित99

👤11-11-2020-अयोध्या। उत्तर प्रदेश में रामनगरी अयोध्या में इस बार कोरोना महामारी के खतरे के कारण दीपोत्सव कार्यक्रम सीमित कर दिया गया है। अब सारे कार्यक्रम सिर्फ 13 नवंबर को ही होंगे। चौथे दीपोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत 11 नवंबर से होनी थी, लेकिन कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत सभी प्रस्तावित आयोजनों को निरस्त कर दिया गया है। रामनगरी में आज यानि बुधवार से शुरू होने वाले तीन दिवसीय दीपोत्सव कार्यक्रम को कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सीमित कर दिया गया है। अब 11 और 12 को होने वाला रामलीला कार्यक्रम भी निरस्त कर दिया गया है। अब 13 को ही मुख्य आयोजन होना है, जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाकर और कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए राम की पैड़ी के 24 घाटों पर 10 हजार वॉलिंटियर छह लाख दीप जलाकर अपने बनाए पिछले रिकॉर्ड को तोडेंगे। 12 नवंबर को मंदिरों में दीप जलाए जाएंगे। रामनगरी अयोध्या में तीन दिवसीय दीपोत्सव कार्यक्रम को कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सीमित कर दिया गया है। हालांकि इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। सरयू तट, राम की पैड़ी और हाइवे के एंट्री प्वाइंट सतरंगी रोशनी से जगमगा उठे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने कड़े बंदोबस्त किए हैं। बुधवार की शाम से बाहर से आने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। दीप जलाने वाले सभी वॉलिंटियर को कोविड जांच होने पर ही प्रवेश दिया जाएगा। अयोध्या शोध संस्थान के प्रबंधक राम तीरथ के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए अधिकारियों ने नवनिर्मित भजन संध्या स्थल पर होने वाली दो दिवसीय रामलीला के आयोजन को स्थगित कर दिया है। अब 13 को ही मुख्य आयोजन होगा। सुबह 12 बजे साकेत महाविद्यालय से रामायण के प्रसंगों पर आधारित 11 झांकियों को निकाल कर सरयू तट के किनारे बने राम कथा पार्क ले जाया जाएगा।
🕔 एजेंसी

11-11-2020-अयोध्या। उत्तर प्रदेश में रामनगरी अयोध्या में इस बार कोरोना महामारी के खतरे के कारण दीपोत्सव कार्यक्रम सीमित कर दिया गया है। अब सारे कार्यक्रम सिर्फ 13 नवंबर को ही होंगे।...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, इस साल न महंगी होगी बिजली और न ही बदलेगा स्लैब

उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, इस साल न महंगी होगी बिजली और न ही बदलेगा स्लैब815

👤11-11-2020-
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना काल के बीच महंगी बिजली का झटका नहीं लगेगा। राज्य विद्युत नियामक आयोग ने बुधवार को निर्णय लिया है कि इस साल वर्तमान बिजली टैरिफ आदेश ही लागू रहेगा। यूपी के बिजली उपभोक्ताओं को दीपावली पर बड़ी राहत देते हुए आयोग ने फैसला किया है कि इस साल न बिजली महंगी होगी और न स्लैब बदलेगा। घरेलू से लेकर उद्योग के सभी उपभोक्ताओं की बिजली दरें पिछले साल की तरह ही रहेगी। उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग बुधवार को बिजली दर संबंधी प्रस्ताव पर फैसला सुनाते हुए बिजली दरें नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। आयोग से उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के स्लैब परिवर्तन संबंधी प्रस्ताव को खारिज करने के साथ ही बिजली दरों में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं करने करने का फैसला किया है। स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं और व्यापारियों को मिनिमम चार्च से कुछ राहत भी दी गई है। उत्तर प्रदेश की बिजली कंपनियों द्वारा वर्ष 2020-21 के लिये दाखिल वार्षिक राजस्व आवश्कता टैरिफ प्रस्ताव सहित स्लैब परिवर्तन और वर्ष 2018-19 के लिये दाखिल ट्रू-अप पर बुधवार विद्युत नियामक आयोग चेयरमैन आरपी सिंह और सदस्यगण केके शर्मा व वीके श्रीवास्तव की पूर्ण पीठ ने अपना फैसला सुनाते हुए आदेश जारी कर दिया है कि इस वर्ष बिजली दरों में कोई भी बदलाव नहीं किया जायेगा। वर्तमान लागू टैरिफ ही आगे लागू रहेगी। आयोग ने बिजली कंपनियों के स्लैब परिवर्तन को पूर्णता अस्वीकार करते हुए खारिज कर दिया। दरअसल, कोरोना काल में आम से लेकर खास तक अर्थिक रूप से कमजोर हो गए हैं। इस संकट के समय में उपभोक्ताओं की मांग थी कि बिजली दरों को न बढ़ाया जाए। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत नियामक आयोग ने बिजली उपभोक्ताओं की मांगों पर गंभीरता से विचार किया, जिसके बाद पावर कारपोरेशन के स्लैब परिवर्तन संबंधी प्रस्ताव को खारिज करने के साथ फैसला किया कि इस साल न बिजली महंगी होगी और न स्लैब बदलेगा। इसके साथ ही वर्ष 2020-21 के लिये कुल दाखिल वार्षिक राजस्व आवश्यकता 70792 करोड की जगह केवल 65175 करोड ही अनुमोदित किया गया है। बिजली कंपनियों द्वारा मांगी गई वितरण हानियां 17.90 प्रतिशत को खारिज करते हुए मात्र 11.54 प्रतिशत अनुमोदित किया गया। इस प्रकार बिजली कंपनियों के ऊपर वर्ष 2020-21 में पुनः उपभोक्ताओं का लगभग 800 करोड रुपये ज्यादा निकल रहा है। विद्युत नियामक आयोग ने अपने आदेश में स्मार्ट मीटर पर आने वाले सभी खर्च को उपभोक्ताओं पर नहीं पास होगा का आदेश भी सुना दिया है। स्मार्ट मीटर के मामले में पांच किलोवाट तक आरसीडीसी फीस मात्र 50 रुपये प्रति जाब और पांच किलोवाट के ऊपर 100 रुपये प्रति जाब अनुमोदित किया गया है जो अभी तक बिजली कंपनियां आरसीडीसी फीस 600 रुपये वसूल कर रही थीं। प्रीपेड उपभोक्तओं अब आरसीडीसी फीस नहीं वसूल होगी।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

11-11-2020-
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना काल के बीच महंगी बिजली का झटका नहीं लगेगा। राज्य विद्युत नियामक आयोग ने बुधवार को निर्णय लिया है कि इस साल वर्तमान बिजली टैरिफ आदेश ही लागू...

Read Full Article
डायलिसिस पर महंत नृत्य गोपाल दास, मुख्यमंत्री ने जाना हाल

डायलिसिस पर महंत नृत्य गोपाल दास, मुख्यमंत्री ने जाना हाल369

👤10-11-2020-
लखनऊ। श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की हालत गंभीर है। उनके गुर्दे ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। ऐसे में महंत को डायलिसिस सपोर्ट पर रखा गया। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी देखने पहुंचे। इस दौरान डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए।इंटरवेंशन रेडियोलॉजी व इंटरवेंशन कॉर्डियोलॉजी के डॉक्टरों ने प्रोसीजर कर खून के थक्के हटाने में सफलता हासिल की। इसके बाद महंत को अब सांस लेने में राहत मिली है। वहीं किडनी ठीक से काम नहीं कर रही हैं। ऐसे में उनकी डायलिसिस की गई।  दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ अस्पताल पहुंचे। इस दौरान महंत ने इशारा कर अपना हाल बताया। मुख्यमंत्री करीब 30 मिनट तक अस्पताल में रुके। उन्होंने डॉक्टरों से मंहत के तबीयत की पूरी जानकारी ली। साथ ही बेहतर इलाज का निर्देश दिया।महंत नृत्यगोपाल दास को सोमवार पौने चार बजे मेदांता लखनऊ भर्ती कराया गया। इस दौरान उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी। साथ ही बीपी भी कम  मिला। अस्पताल के मेडिकल डायरेक्ट डॉ. राकेश कपूर के मुताबिक, जांच में मंहत के पैरों की नसों में रक्त जमने की समस्या मिली है। इसे थांब्रोसिस बीमारी कहते हैं। यही रक्त के थक्के धमनियों से फेफड़ों में पहुंच गए। ऐसे में तत्काल उन्हें ओटी में शिफ्ट किया गया।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

10-11-2020-
लखनऊ। श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की हालत गंभीर है। उनके गुर्दे ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। ऐसे में महंत को डायलिसिस सपोर्ट...

Read Full Article
गोरखपुर में धनरतेरस के लिए बाजार सज कर तैयार

गोरखपुर में धनरतेरस के लिए बाजार सज कर तैयार197

👤10-11-2020-गोरखपुर। धनतेरस से पहले ही बर्तन बाजार गुलजार हो गया है। गोलघर, अलीनगर, मेडिकल कालेज रोड, मियां बाजार, गोरखनाथ और उर्दू बाजार में बर्तन की दुकानों पर खासी चहल-पहल रही। तमाम लोगों ने सामान पसंद कर दुकानदार को एडवांस दे दिया, डिलीवरी धनतेरस के दिन लेंगे। ग्राहकों की भीड़ देख दुकानदार भी उत्साहित हैं। उन्हें उम्मीद है कि त्योहार की रौनक कोरोना से हुए नुकसान की भरपाई कर देगी।\r\nबर्तन में बाजार में ज्‍यादा भीड़\r\nइलेक्ट्रानिक बाजार की तुलना में इस बार बर्तन बाजार में कुछ ज्यादा भीड़ नजर आ रही है। इसकी वजह स्टील के दाम थोड़े घटे हैं, वहीं सिंगल यूज प्लास्टिक कटलरी के इस्तेमाल पर रोक ने भी लोगों को स्टील की चीजें खरीदने के लिए प्रेरित किया है। दूसरी तरफ कारोबार को बढ़ावा देने के लिए बर्तन की दुकानों को सजाया गया है। इस बार धनतेरस पर स्टील की फैंसी थालियां, प्रेशर कुकर, नान स्टिक बर्तन, आकर्षक चूल्हे, लंच बाक्स आदि के मनमोहक डिजाइन उपलब्ध हैं।\r\nकारोबारी मोहम्मद अरशद के मुताबिक स्टील बर्तन के मुकाबले नान स्टिक बर्तन अधिक पंसद किए जा रहे हैं। आटोमेटिक चिमनी, सेंसर चिमनी के अलावा पीतल की पूजा थाली, दीपक, अखंड दीप आदि की मांग ज्यादा है। ज्यादातर ग्राहक पहले से तय करके आते हैं कि उन्हें क्या लेना है। बहुत से ग्राहकों ने धनतरेस के दिन भीड़ से बचने के लिए सामान की बुङ्क्षकग करा ली है। गोरखनाथ के बर्तन विक्रेता संदीप कुमार का कहना है कि मार्केट के हालत की बात अपनी जगह है, लेकिन दीपावली जैसे त्योहार पर लोग कुछ न कुछ नया खरीदेंगे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

10-11-2020-गोरखपुर। धनतेरस से पहले ही बर्तन बाजार गुलजार हो गया है। गोलघर, अलीनगर, मेडिकल कालेज रोड, मियां बाजार, गोरखनाथ और उर्दू बाजार में बर्तन की दुकानों पर खासी चहल-पहल रही। तमाम...

Read Full Article
देवरिया बाय इलेक्शन रिजल्ट 2020: भाजपा प्रत्याशी सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी की 20089 मतों से जीत, जश्न का माहौल

देवरिया बाय इलेक्शन रिजल्ट 2020: भाजपा प्रत्याशी सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी की 20089 मतों से जीत, जश्न का माहौल806

👤10-11-2020-देवरिया। देवरिया विधानसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी डा.सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने सपा प्रत्याशी ब्रह्माशंकर त्रिपाठी को 20089 मतों से पराजित कर दिया है। भाजपा प्रत्याशी को 68732 व सपा प्रत्याशी को 48643 मत मिले। वहीं तीसरे स्थान बसपा प्रत्याशी अभयनाथ त्रिपाठी व चौथे स्थान पर विधायक स्व.जन्मेजय सिंह के पुत्र व निर्दल प्रतराशी अजय प्रताप सिंह पिंटू रहे। बसपा प्रत्याशी अभयनाथ त्रिपाठी को 22069 व निर्दल प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह पिंटू को 19299 प्राप्त हुए। कांग्रेस प्रत्याशी मुकुंद भाष्कर मणि को 3692 मत से संतोष करना पड़ा। भाजपा व सपा प्रत्याशी को छोड़कर शेष सभी बारह प्रत्याशी अपनी जमानत नहीं बचा सके।  भाजपा विधायक जन्मेजय सिंह के निधन से देवरिया विधानसभा सीट रिक्त हो गई थी। इस सीट पर भाजपा ने संत विनोबा पीजी कालेज के राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष व एसोसिएट प्रोफेसर डा.सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी को चुनाव मैदान में उतारा। वर्तमान में डा.सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी भाजपा के पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र के मंडल प्रभारी हैं। इसके पूर्व वह पार्टी के प्रबुद्ध् प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक के पद पर रह चुके हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में विधानसभा देवरिया का प्रभारी बनाया गया था। वह जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं। वह विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व शासन की समितियों में सदस्य में सक्रिय रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी डा. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी की जीत की जैसे ही घोषणा हुई। उनके घर व भाजपा कार्यालय तथा शहर में चारों तरफ जश्न का माहौल छा गया। लोग ढोल और ताशा की धुन पर जहां भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद योगी मोदी जिंदाबाद का नारा लगाते हुए जहां नाचते गाते अबीर गुलाल उड़ाने लगे वही एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशी का इजहार किया गया।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

10-11-2020-देवरिया। देवरिया विधानसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी डा.सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने सपा प्रत्याशी ब्रह्माशंकर त्रिपाठी को 20089 मतों से पराजित कर दिया है। भाजपा...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article