Back to homepage

Latest News

ठंड के साथ तैयार होने लगे 23 शेल्टर होम, तैयारियों का खींचा गया खाका

ठंड के साथ तैयार होने लगे 23 शेल्टर होम, तैयारियों का खींचा गया खाका30

👤08-11-2020-लखनऊ । ठंड का असर दिखने लगा तो सरकारी मशीनरी भी तैयारी में जुट गईं। कोई खुले में न सोए, इसके लिए 23शेल्टर होम को तैयार किया जा रहा है।अपर नगर आयुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन तैयारियों का खाका भी खींचा गया। किसे क्या करना है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी को सभी शेल्टर होम में नियमित सफाई कराने के साथ ही कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के तहत वी-सेनीटाईजेशन, इन्फ्रारेड थर्मामीटर, पल्स आक्सीमीटर, हैण्डवाश तथा मेडिकल किट का इंतजाम करना होगा। शेल्टर होम पर तैनात कॢमयों को इसके लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। सभी जोनल अधिकारी अपने जोन में स्थित शेल्टर होम्स में बेड, तखत, बिस्तर, दरी, कम्बल, बाल्टी, मग्गा की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। सभी नगर अभियन्ता शेल्टर होम में यदि कोई टूट-फूट है तो उसकी तत्काल मरम्मत कराएंगे। विशेष रूप से दरवाजे, खिड़कियॉं, पेयजल की व्यवस्था एवं शौचालय में जल की आपूॢर्ति सुनिश्चित करें। मुख्य अभियन्ता(विद्युत यांत्रिक जिन शेल्टर होम में विद्युत संयोजन नहीं है अथवा विद्युत कनेक्शन व प्वाइंट खराब हो गया है वहां एक सप्ताह के अन्दर विद्युत संयोजन व विद्युत कनेक्शन और प्वाइंट को ठीक कराएंगे। समुचित प्रकाश व्यवस्था के साथ ही जिन शेल्टर होम्स में गर्म पानी हेतु गीजर लगे हैं की सॢवसिंग कराएंगे।। जिन शेल्टर होम में गीजर की व्यवस्था नहीं है, वहां नया गीजर लगाया जाएगा।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

08-11-2020-लखनऊ । ठंड का असर दिखने लगा तो सरकारी मशीनरी भी तैयारी में जुट गईं। कोई खुले में न सोए, इसके लिए 23शेल्टर होम को तैयार किया जा रहा है।अपर नगर आयुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता...

Read Full Article
बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए वैश्विक स्तर पर उठाने होंगे ठोस कदम : डॉ दिनेश शर्मा

बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए वैश्विक स्तर पर उठाने होंगे ठोस कदम : डॉ दिनेश शर्मा239

👤08-11-2020-लखनऊ । सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा ‘ग्लोबल गवर्नेंस नाउ-एक पोस्ट-कोविड इम्पेरेटिव’विषय पर ऑनलाइन आयोजित किये गये इस विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 21वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में दूसरे दिन रविवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि विश्व के न्यायधीशों का यह सम्मेलन डॉ गांधी के बच्चों के सुरक्षित भविष्य हेतु किये गए प्रयासों को प्रतिबिंबित करता है। मेरा मानना है कि हमारा यह कर्तव्य है कि हम बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए विश्व की एक सरकार तथा एक संसद बनाने का प्रयास करें। कांफ्रेंस के समन्यवक तथा सीएमएस संस्थपक डॉ जगदीश गाँधी ने विश्व के समस्त राष्ट्राध्यक्षों से अपील की कि वो सभी एक साथ आए और एक‘विश्व संसद का निर्माण जल्द से जल्द करें। 21वें ऑनलाइन कांफ्रेंस के सुबह के सत्र में रविवार को मंगोलिया सुप्रीम कॉर्ट की न्यायाधीश, न्यायमूर्ति तुंगलग दग्वादरोज, अंतरराष्ट्रीय न्यायधीशों के संगठन के अध्यक्ष न्यायधीश जी. टी. पजोंन व फिलीपींस सुप्रीम कोर्ट के पुर्व मुख्य न्यायधीश हिलारिओ डेविड जूनियर, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस हिलारियो डेविड जूनियर ने सम्बोधित किया। वही पार्थ शाह, सदस्य, गवर्निंग कौंसिल, इंडियन स्कूल ऑफ़ पब्लिक पालिसी ने सत्र का संचालन किया। समारोह में बोलते हुए त्रिनिदाद एवं टोबैगो के पूर्व राष्ट्रपति एन्थोनी थाॅमस अकीनास कार्मोना ने कहा कि विश्व के ढाई अरब बच्चों को सुरक्षित भविष्य का अधिकार दिलाना एक ऐसा मुद्दा है जो विश्व में एकता, शान्ति व सौहार्द की स्थापना से ही संभव है। अतः प्रभावशाली अन्तर्राष्ट्रीय कानून व्यवस्था विश्व समुदाय के लिए एक अनिवार्य आवश्यकता है। डा. जगदीश गाँधी ने सम्मेलन में प्रतिभाग कर रहे सभी 63 देशों के न्यायविद्ों, कानूनविद्ों से कहा कि विश्व के न्यायमूर्तियों ने आज यह अहसास करा दिया है कि एकता, शान्ति व बच्चों के सुरक्षित भविष्य हेतु वे कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखेंगे। डा. गाँधी ने बताया कि इस ऐतिहासिक सम्मेलन में क्रोएशिया के पूर्व राष्ट्रपति स्टीपन मेसिक, हैती के प्रधानमंत्री जीन हेनरी सिएन्ट, हैती के पूर्व राष्ट्रपति जोसलर्मे प्रिवर्ट, लेसोथो के पूर्व प्रधानमंत्री डा. पकालिथा बी. मोसिलिली, माॅरीशस के पूर्व राष्ट्रपति कासम उतीम, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति कगामा मोटलैन्थ, घाना के संसद अध्यक्ष प्रो. एरोन मिशैल ओकाये, सेन्ट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक के संसद अध्यक्ष श्री मोउसा लारेन्ट नगान बाबा, कम्बोडिया के वरिष्ठ मंत्री एंग वांग वथाना, इण्टरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट, नीदरलैण्ड के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एन्टोनी केसुआ-एमबीई मिन्डुआ, ताईवान के शान्ति संगठन फोपाल के प्रेसीडेन्ट डा. हांग ताओ एवं जापान के शान्ति संगठन ब्याको शिंको काई की प्रेसीडेन्ट सुश्री मसामी सायोन्जी समेत कई लोग शामिल हो रहे हैं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

08-11-2020-लखनऊ । सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा ‘ग्लोबल गवर्नेंस नाउ-एक पोस्ट-कोविड इम्पेरेटिव’विषय पर ऑनलाइन आयोजित किये गये इस विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 21वें अन्तर्राष्ट्रीय...

Read Full Article
हरदोई में शौच को गई किशोरी से छेड़छाड़, विरोध पर बहन को मारा चाकू; परिवार को मारा-पीटा

हरदोई में शौच को गई किशोरी से छेड़छाड़, विरोध पर बहन को मारा चाकू; परिवार को मारा-पीटा214

👤08-11-2020-
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक 14 वर्षीय किशोरी के छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपितों ने उसकी बहन को चाकू मार दिया। साथ ही भाई और अन्य बहनों को मारपीट कर घायल कर दिया। आनन-फानन में स्वजन घायलों को लेकर सांडी सीएचसी पहुंचे, जहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।\r\nशौच को गई किशोरी से छेड़छाड़ \r\nमामला सांडी थाना क्षेत्र के नवाबगंज है। यहां की रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी रविवार की दोपहर घर से शौच के लिए गई थी। इस दौरान इलाके के रविंद्र, अभिषेक, मनोज और अनुज ने रास्ते में उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपितों ने उसको मारा-पीटा। शोरगुल सुनकर उसकी बड़ी बहन मौके पर पहुंची तो आरोपितों उसे चाकू मार दिया। इसके बाद पीड़िता की मां, भाई व अन्य लोग उसे बचाने गए तो आरोपितों और उनके परिवार के लोगों ने मिलकर लाठी-डंडे बरसाए। आनन-फानन में स्वजन घायलों को लेकर सांडी सीएचसी पहुंचे, जहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

08-11-2020-
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक 14 वर्षीय किशोरी के छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपितों ने उसकी बहन को चाकू मार दिया। साथ ही भाई और अन्य बहनों को मारपीट कर घायल कर दिया।...

Read Full Article
लखीमपुर में लेनदेन के विवाद में पुरोहित को बनाया था बंधक, चार आरोपित गिरफ्तार

लखीमपुर में लेनदेन के विवाद में पुरोहित को बनाया था बंधक, चार आरोपित गिरफ्तार782

👤08-11-2020-लखीमपुर। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में पुरोहित सुशील तिवारी के संदिग्ध हालात में लापता हो जाने के मामले का पुलिस ने रविवार को राजफाश कर दिया। पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से पुरोहित सुशील तिवारी को मुक्त करा लिया है। पुलिस के मुताबिक, उक्त आरोपितों ने लेनदेन के विवाद में पुरोहित सुशील तिवारी को बंधक बना लिया था। मामला फरधान थानाक्षेत्र के ग्राम ईश्वरीपुरवा का है। यहां के निवासी हेतराम ने शनिवार को पुलिस को सूचना दी थी कि उनके गुरु पुरोहित सुशील तिवारी उर्फ सदानंद महाराज बीती छह नवंबर से लापता हैं। हेतराम ने पुलिस को दी गई तहरीर में ये भी कहा कि उनके गुरु को किन्ही अज्ञात व्यक्तियों ने कहीं पर अवैध रूप से रोक कर रखा है। मामला एक पुरोहित से जुड़ा होने के चलते पुलिस तत्काल हरकत में आई और एफआइआर दर्ज करके छानबीन शुरू की। एसपी विजय ढुल ने घटना के अनावरण के लिए सीओ सिटी संजयनाथ तिवारी के नेतृत्व में तीन टीमों को लगाया। पुलिस टीमों ने मुखबिरों के जरिए सुराग जुटाए और सर्विलांस के जरिए भी महत्वपूर्ण तथ्य एकत्र किए। इसके बाद रविवार को मोहम्मदी क्षेत्र के अमीरनगर चौराहे के पास से पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से सुशील तिवारी को मुक्त कराया।  एसपी विजय ढुल ने बताया कि पूछताछ के दौरान ये बात सामने आई है कि पुरोहित ने पूर्व में अभियुक्त सोनू को लालच देकर उससे छलपूर्वक एक लाख 12 हजार रुपये लिए थे। ये रुपये वापस करने में पुरोहित आनाकानी कर रहे थे। अपने रुपये वापस लेने के लिए ही अभियुक्तों ने पुरोहित को बंधक बनाकर दबाव बनाना शुरू किया था। एसपी ने बताया कि इस लेनदेन के मामले में भी आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपितों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अर्टिगा कार व चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। आरोपितों में सोनू सिंह निवासी ग्राम रोशननगर, थाना नीमगांव, उमेश कुमार निवासी ग्राम परसपुर, कोतवाली मोहम्मदी, सतेंद्र कुमार निवासी ग्राम पल्हापुर कपासी, थाना मैगलगंज व मनोज कुमार जोशी निवासी कस्बा अमीरनगर, कोतवाली मोहम्म्दी हैं। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

08-11-2020-लखीमपुर। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में पुरोहित सुशील तिवारी के संदिग्ध हालात में लापता हो जाने के मामले का पुलिस ने रविवार को राजफाश कर दिया। पुलिस ने मामले में चार लोगों...

Read Full Article
श्रीराम और लक्ष्मणनगरी में रोशनी बिखेरेंगे चैनपुरवा के दीये, सवा दो घंटे तक रहेंगे जलते

श्रीराम और लक्ष्मणनगरी में रोशनी बिखेरेंगे चैनपुरवा के दीये, सवा दो घंटे तक रहेंगे जलते923

👤08-11-2020-\r\nबाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में चैनपुरवा में बदलाव की मुहिम की गूंज अयोध्या और लखनऊ सहित कई अन्य जिलों में सुनाई देगी। अवैध कारोबार से तौबा कर तरक्की की राह चुनने वाली यहां की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बनाए दीयों से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी का चौथा दीपोत्सव और लक्ष्मणनगरी भी जगमग होगी। अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इन्हीं इको फ्रेंडली दीयों को प्रज्जवलित करेंगे। सूरतगंज के चैनपुरवा गांव में महिलाएं बीवैक्स से कैंडल दीये तैयार कर रही हैं। इसमें सुंदरा, सीता, रीना, जगराना, बसंती सहित 25 महिलाएं को रंगीन मोमबत्ती बना रही हैं। बाराबंकी में दीपोत्सव से मिले प्रोत्साहन के बाद महिलाएं अयोध्या और अन्य शहरों में आपूर्ति के लिए करीब तीन लाख दीये तैयार करने में जुटी हैं। इनमें से पचास हजार दीयों की आपूर्ति अयोध्या को की जाएगी।  सपी अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि यह \'\'कैंडल दीये\'\' करीब सवा दो घंटे तक जलते रहते हैं। वहीं, शनिवार को बाराबंकी में आए अपर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि चैनपुरवा के बने दीये दीपोत्सव के लिए जरूर दें। ताकि मुख्यमंत्री के हाथों यह दीये अयोध्या में जलाए जा सकें। गांव की सुंदरा व सीता ने बताया कि कच्चे शराब के धंधे को त्याग कर गांव की महिलाओं ने नए कारोबार की ओर रुख किया है। मोमबत्ती निर्माण से गांव की महिलाएं बचत के साथ इज्ज़त व सम्मान को भी हासिल कर रही हैं। जगराना व रीना ने कहा कि शराब के धंधे से सबकुछ बर्बाद हो चुका है। बसंती व शकुंतला बताती है कि मोमबत्ती के धंधे से होने वाली बचत से गांव की महिलाएं परिवार का पालन पोषण करेंगी। जिंदगी में बदलाव का श्रेय यह सभी अभिनव पहल करने वाले एसपी डॉ. अरविंद चतुर्वेदी को देती हैं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

08-11-2020-\r\nबाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में चैनपुरवा में बदलाव की मुहिम की गूंज अयोध्या और लखनऊ सहित कई अन्य जिलों में सुनाई देगी। अवैध कारोबार से तौबा कर तरक्की की राह चुनने...

Read Full Article
प्रदेश के निजी मेडिकल कॉलेजों में MBBS कोर्स की अधिकतम फीस 12.72 लाख रुपया निर्धारित

प्रदेश के निजी मेडिकल कॉलेजों में MBBS कोर्स की अधिकतम फीस 12.72 लाख रुपया निर्धारित772

👤07-11-2020-
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में मेडिकल की शिक्षा लेने वाले कमजोर आय वर्ग मेधावियों को भी उसके मिशन में सफल बनाने के प्रयास में भागीदार बन रहे हैं। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने सूबे के 24 निजी मेडिकल कॉलेजों और 19 डेंटल कॉलेज की फीस तय कर दी है। जिससे फीस की जानकारी होने के कारण छात्र-छात्राओं से अब कोई भी कॉलेज अतिरिक्त वसूली नहीं कर सकेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने चालू शैक्षिक सत्र 2020 -21 के लिए 24 निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की अलग-अलग 10.40 लाख रुपए और अधिकतम 12.72 लाख रुपए फीस निर्धारित की है। इसी तरह प्रदेश के 19 निजी डेंटल कॉलेजों में बीडीएस कोर्स के लिए अलग-अलग 2.93 लाख रुपए से लेकर 3.59 लाख रुपए फीस निर्धारित की गई है। इस बार फीस नियमन कमेटी ने कॉलेजों के संसाधन, उनके खर्चे और महंगाई को देखते हुए फीस में 10 से 20 फीसद तक बढ़ोतरी की है।  निजी क्षेत्र के 24 मेडिकल और 19 डेंटल कॉलेजों में शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए फीस तय कर दी गई है। एमबीबीएस कोर्स के लिए न्यूनतम 10.40 लाख रुपये से लेकर अधिकतम 12.72 लाख रुपये तक वार्षिक फीस निर्धारित की गई है। वहीं बीडीएस कोर्स की फीस न्यूनतम 2.93 लाख रुपये से लेकर अधिकतम 3.65 लाख रुपये सालाना तय की गई है। फीस नियमन कमेटी ने इस बार शुल्क में 10 से 20 फीसद तक बढ़ोतरी की है। निजी कॉलेजों के संसाधन, उनके खर्च और महंगाई को देखते हुए कमेटी ने फीस तय की है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ.रजनीश दुबे की ओर से निजी कॉलेजों की इस सत्र की फीस तय कर दी गई है। 24 निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स की सबसे ज्यादा 12.72 लाख रुपये वार्षिक फीस श्री राम मूर्ति स्मारक इंस्टीट््यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज बरेली की तय की गई है। वहीं एमबीबीएस की सबसे कम 10.40 लाख रुपये की फीस ङ्क्षहद मेडिकल कॉलेज सीतापुर की निर्धारित की गई है। वहीं अन्य प्रमुख मेडिकल कॉलेजों में शामिल रामा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर हापुड की 12.54 लाख, हैरिटेज इंस्टीट््यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज वाराणसी की 12.62 लाख और टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल लखनऊ की एमबीबीएस कोर्स की फीस 12.65 लाख रुपये निर्धारित की गई है। 19 निजी डेंटल कॉलेजों में बीडीएस कोर्स की सबसे कम 2.93 लाख रुपये वार्षिक फीस सुभारती डेंटल कॉलेज मेरठ, इंद्रप्रस्थ डेंटल कॉलेज, आइडीएस बरेली आदि की निर्धारित की गई है। वहीं सर्वाधिक 3.65 लाख रुपये की फीस कोठीवाल डेंटल कॉलेज मुरादाबाद व स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज ग्रेटर नोएडा की निर्धारित की गई है।\r\n\r\nहॉस्टल की फीस 1.75 लाख और तीन लाख सिक्योरिटी डिपॉजिट \r\nएमबीबीएस व बीडीएस कोर्स के विद्यार्थियों को हॉस्टल, सिक्योरिटी डिपॉजिट और डेवलपमेंट फीस सहित अन्य शुल्क भी अलग से देने होंगे। एमबीबीएस के विद्यार्थियों को हॉस्टल में एसी रूम का 1.75 लाख रुपये, नॉन एससी रूम का 1.50 लाख रुपये वार्षिक शुल्क, तीन लाख रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट व 80 हजार रुपये विविध शुल्क देना होगा। वहीं बीडीएस के विद्यार्थियों हॉस्टल में एसी रूम का 1.05 लाख, नॉन एसी रूम का 85 हजार रुपये वार्षिक शुल्क, तीन लाख रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट व 40 हजार रुपये विविध शुल्क देना होगा। सिक्योरिटी डिपॉजिट बाद में वापस कर दिया जाएगा। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

07-11-2020-
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में मेडिकल की शिक्षा लेने वाले कमजोर आय वर्ग मेधावियों को भी उसके मिशन में सफल बनाने के प्रयास में भागीदार बन रहे हैं।...

Read Full Article
प्रदेश के निजी मेडिकल कॉलेजों में MBBS कोर्स की अधिकतम फीस 12.72 लाख रुपया निर्धारित

प्रदेश के निजी मेडिकल कॉलेजों में MBBS कोर्स की अधिकतम फीस 12.72 लाख रुपया निर्धारित662

👤07-11-2020-
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में मेडिकल की शिक्षा लेने वाले कमजोर आय वर्ग मेधावियों को भी उसके मिशन में सफल बनाने के प्रयास में भागीदार बन रहे हैं। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने सूबे के 24 निजी मेडिकल कॉलेजों और 19 डेंटल कॉलेज की फीस तय कर दी है। जिससे फीस की जानकारी होने के कारण छात्र-छात्राओं से अब कोई भी कॉलेज अतिरिक्त वसूली नहीं कर सकेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने चालू शैक्षिक सत्र 2020 -21 के लिए 24 निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की अलग-अलग 10.40 लाख रुपए और अधिकतम 12.72 लाख रुपए फीस निर्धारित की है। इसी तरह प्रदेश के 19 निजी डेंटल कॉलेजों में बीडीएस कोर्स के लिए अलग-अलग 2.93 लाख रुपए से लेकर 3.59 लाख रुपए फीस निर्धारित की गई है। इस बार फीस नियमन कमेटी ने कॉलेजों के संसाधन, उनके खर्चे और महंगाई को देखते हुए फीस में 10 से 20 फीसद तक बढ़ोतरी की है।  निजी क्षेत्र के 24 मेडिकल और 19 डेंटल कॉलेजों में शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए फीस तय कर दी गई है। एमबीबीएस कोर्स के लिए न्यूनतम 10.40 लाख रुपये से लेकर अधिकतम 12.72 लाख रुपये तक वार्षिक फीस निर्धारित की गई है। वहीं बीडीएस कोर्स की फीस न्यूनतम 2.93 लाख रुपये से लेकर अधिकतम 3.65 लाख रुपये सालाना तय की गई है। फीस नियमन कमेटी ने इस बार शुल्क में 10 से 20 फीसद तक बढ़ोतरी की है। निजी कॉलेजों के संसाधन, उनके खर्च और महंगाई को देखते हुए कमेटी ने फीस तय की है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ.रजनीश दुबे की ओर से निजी कॉलेजों की इस सत्र की फीस तय कर दी गई है। 24 निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स की सबसे ज्यादा 12.72 लाख रुपये वार्षिक फीस श्री राम मूर्ति स्मारक इंस्टीट््यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज बरेली की तय की गई है। वहीं एमबीबीएस की सबसे कम 10.40 लाख रुपये की फीस ङ्क्षहद मेडिकल कॉलेज सीतापुर की निर्धारित की गई है। वहीं अन्य प्रमुख मेडिकल कॉलेजों में शामिल रामा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर हापुड की 12.54 लाख, हैरिटेज इंस्टीट््यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज वाराणसी की 12.62 लाख और टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल लखनऊ की एमबीबीएस कोर्स की फीस 12.65 लाख रुपये निर्धारित की गई है। 19 निजी डेंटल कॉलेजों में बीडीएस कोर्स की सबसे कम 2.93 लाख रुपये वार्षिक फीस सुभारती डेंटल कॉलेज मेरठ, इंद्रप्रस्थ डेंटल कॉलेज, आइडीएस बरेली आदि की निर्धारित की गई है। वहीं सर्वाधिक 3.65 लाख रुपये की फीस कोठीवाल डेंटल कॉलेज मुरादाबाद व स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज ग्रेटर नोएडा की निर्धारित की गई है।\r\n\r\nहॉस्टल की फीस 1.75 लाख और तीन लाख सिक्योरिटी डिपॉजिट \r\nएमबीबीएस व बीडीएस कोर्स के विद्यार्थियों को हॉस्टल, सिक्योरिटी डिपॉजिट और डेवलपमेंट फीस सहित अन्य शुल्क भी अलग से देने होंगे। एमबीबीएस के विद्यार्थियों को हॉस्टल में एसी रूम का 1.75 लाख रुपये, नॉन एससी रूम का 1.50 लाख रुपये वार्षिक शुल्क, तीन लाख रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट व 80 हजार रुपये विविध शुल्क देना होगा। वहीं बीडीएस के विद्यार्थियों हॉस्टल में एसी रूम का 1.05 लाख, नॉन एसी रूम का 85 हजार रुपये वार्षिक शुल्क, तीन लाख रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट व 40 हजार रुपये विविध शुल्क देना होगा। सिक्योरिटी डिपॉजिट बाद में वापस कर दिया जाएगा। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

07-11-2020-
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में मेडिकल की शिक्षा लेने वाले कमजोर आय वर्ग मेधावियों को भी उसके मिशन में सफल बनाने के प्रयास में भागीदार बन रहे हैं।...

Read Full Article
साक्षी मिश्रा से अंतरजातीय प्रेम विवाह कर चर्चा में आए अजितेश कुमार को बरेली पुलिस ने किया गिरफ्तार,

साक्षी मिश्रा से अंतरजातीय प्रेम विवाह कर चर्चा में आए अजितेश कुमार को बरेली पुलिस ने किया गिरफ्तार,82

👤07-11-2020-बरेली। साक्षी मिश्रा से अंतरजातीय प्रेम विवाह कर चर्चा में आए अजितेश कुमार को शनिवार सुबह उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की प्रेमनगर पुलिस ने मारपीट और अपहरण की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। घर से अजितेश की गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी साक्षी बच्चे को गोद में लेकर थाने पहुंच गई। उन्होंने अजितेश को झूठे मामले में फंसाए जाने की बात कही। हालांकि, पुलिस कार्रवाई को सही बता रही है। पुलिस का दावा है कि उनके पास सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य साक्ष्य मौजूद है।\r\nवर्ष 2019 में मुरादाबाद जिले के कटघर निवासी अमित मिश्रा ने प्रेमनगर थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि वह बरेली में एक कंपनी में एमआर है। प्रेमनगर स्थित एक होटल में अजितेश समेत कुछ लोगों ने उन पर हमला किया था। साथ ही उनका अपहरण करने की कोशिश की थी। इस मामले में पुलिस चार हमलावरों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है। साथ ही चार्जशीट भी लगा चुकी है। तीन माह पहले अमित मिश्रा ने एडीजी को प्रार्थना पत्र देकर मामले में अजितेश पर भी कार्रवाई की मांग की थी। एडीजी के निर्देश पर प्रेमनगर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और बयानों के आधार पर मुकदमे में अजितेश का नाम खोला था। इसके बाद से पुलिस मामले में अजितेश की तलाश कर रही थी। शनिवार सुबह प्रेमनगर पुलिस ने अजितेश को उनके वीर सावरकर नगर स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अजितेश को लेकर थाने पहुंची तो पीछे से उनकी पत्नी साक्षी मिश्रा भी बच्चे को गोद में लेकर थाने पहुंच गई। साक्षी और अजितेश की सुरक्षा में तैनात गनर भी प्रेमनगर थाने पहुंच गए। 
🕔 एजेंसी

07-11-2020-बरेली। साक्षी मिश्रा से अंतरजातीय प्रेम विवाह कर चर्चा में आए अजितेश कुमार को शनिवार सुबह उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की प्रेमनगर पुलिस ने मारपीट और अपहरण की कोशिश के...

Read Full Article
अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर बदमाशाें को आतंक, ट्रक चालक को अगवाकर लूटा, दो अन्य ट्रकों पर भी फायरिंग

अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर बदमाशाें को आतंक, ट्रक चालक को अगवाकर लूटा, दो अन्य ट्रकों पर भी फायरिंग921

👤06-11-2020-सुलतानपुर। कोतवाली देहात के अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर गुरुवार की रात कार सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर एक ट्रक चालक को अगवा कर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने ट्रक चालक की पिटाई कर गड्ढे में फेंक दिया और फरार हो गए। बदमाशों द्वारा पास से गुजर रही दो अन्य ट्रकों पर भी फायर झोंककर लूटने की कोशिश की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।  फतेहपुर जिले से मौरंग-बालू लादकर पांच ट्रकें रायबरेली, सुलतानपुर के रास्ते आजमगढ़ में हो रहे सड़क निर्माण प्लांट स्थल पर जा रही थी। रात करीब साढ़े दस बजे ट्रकें लखनऊ हाईवे स्थित घासीपुर से अयोध्या हाईवे पर मुड़ी ही थी, कि कार सवार बदमाश ट्रक के पीछे लग गए। ट्रक से टकराने के बाद कार खराब हो गई तो बदमाश दूसरी कार में सवार हो गए और पीछा कर नकराही के पास ट्रक को रोक लिया। एक बदमाश ने असलहे के बट से ट्रक का शीशा तोड़ दिया और डिक्की में रखे कागजात व दस हजार रुपये लूट लिए। चालक प्रेम सिंह निवासी मानिकपुर गाजीपुर फतेहपुर को नीचे उतारकर बदमाशों ने कार में बैठा लिया। बदमाशों ने चालक से अन्य ट्रकों के लोकेशन की जानकारी के लिए उसके मोबाइल से फोन भी कराया। पीछे आ रही दो अन्य ट्रक चालकों से लूटपाट करने की नीयत से फायरिंग भी की गई। इसमें से एक ट्रक चालक वीरेंद्र सिह निवासी फतेहपुर ने उतरकर इसकी जानकारी ढाबा संचालक व पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। इधर चालक प्रेम सिंह को बदमाश वजूपुर रोड स्थित एक गड्ढे में फेंककर फरार हो गए। थोड़ी देर बाद ट्रक को बरामद कर लिया गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों अन्य ट्रकों को रवाना कर दिया। मौके से एक कार को जब्त कर पुलिस ने जांच में जुट गई है। हाईवे पर हुई इस लूट की घटना को पुलिस दुर्घटना बता पल्ला झाड़ रही है। पीड़ित चालक की तरफ से इसकी जानकारी ट्रक मालिक को दे दी गई है। कोतवाल देवेंद्र सिंह ने बताया कि ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक और कार में भिड़ंत हुई है। लूट जैसी कोई घटना प्रतीत नहीं हो रही है। 
🕔tanveer ahmad

06-11-2020-सुलतानपुर। कोतवाली देहात के अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर गुरुवार की रात कार सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर एक ट्रक चालक को अगवा कर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों...

Read Full Article
पत्नी ने दर्ज करवाई दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट तो बौखलाया पति, तीन तलाक दिया तो हुई FIR

पत्नी ने दर्ज करवाई दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट तो बौखलाया पति, तीन तलाक दिया तो हुई FIR972

👤06-11-2020-
लखनऊ। राजधानी में तीन तलाक का मामला सामने आया है। पारा थाने में महिला ने पति पर तीन तलाक की एफआइआर दर्ज कराई है। शीतला पुरम निवासी कैसर जहां का आरोप है कि एक नवंबर को उनके गोंडा न‍िवासी पति मुजीर ने उसे तीन तलाक दे दिया। आरोप है कि रहमान शादी के बाद से कैसर जहां को आए दिन परेशान करता था। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। अभी मामले की छानबीन की जा रही है।\r\nयह है पूरा मामला \r\nदहेज की मांग को लेकर आरोपित कैसर जहाँ से मारपीट भी करता था। परेशान होकर पीड़िता ने इस मामले में मुजीर पर दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जो न्यायालय में विचाराधीन है। पीड़िता का कहना है कि आरोपित कई बार स्पीड पोस्ट से तलाक का कागज भेज चुका है। एक नवम्बर को आरोपित मुजीर पीड़िता के घर पहुँच गया और सादे कागज पर उससे जबरन हस्ताक्षर करवा लिए। इसके बाद तलाक तलाक तलाक बोल दिया। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपित ने उससे अभद्रता की और मौके से भाग निकला। पुलिस एफआइआर दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। अगस्त 2019 में वजीरगंज निवासी सिम्मी को उसके पति सैय्यद राशिद ने सिविल कोर्ट में तीन तलाक दे दिया। दोनों पक्ष कोर्ट परिसर में पारिवारिक विवाद के पुराने मामले की सुनवाई के लिए पहुँचे थे। यही नहीं सआदतगंज के रामनगर निवासी मोहर्रम ने भी अपनी पत्नी मीना को तलाक दे दिया। आरोपित ने 12 साल पहले मीना से निकाह किया था।  
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

06-11-2020-
लखनऊ। राजधानी में तीन तलाक का मामला सामने आया है। पारा थाने में महिला ने पति पर तीन तलाक की एफआइआर दर्ज कराई है। शीतला पुरम निवासी कैसर जहां का आरोप है कि एक नवंबर को उनके...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article