Back to homepage

Latest News

बहराइच में चार लोगों के जबरन धर्म परिवर्तन से हिंदू संगठनों में आक्रोश, गांव में तनाव-पुलिस बल तैनात

बहराइच में चार लोगों के जबरन धर्म परिवर्तन से हिंदू संगठनों में आक्रोश, गांव में तनाव-पुलिस बल तैनात125

👤06-11-2020-बहराइच। कोतवाली नानपारा क्षेत्र के मंझवा भुलौरा निवासी वृद्ध पतिराम ने बेटे व पुत्रवधु समेत चार लोगों का जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। इस घटना से हिंदू संगठनों में आक्रोश व्याप्त है। पीड़ित पिता ने गांव के आधा दर्जन लोगों पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाकर नामजद तहरीर पुलिस को दी है। घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। सभी आरोपित फरार बताए गए है। कोतवाली क्षेत्र के मंझवा भुलौरा निवासी पतिराम ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में उल्लेख किया है कि उसके बेटे, बहू व पोते का गांव के कुछ लोगों ने धर्म परिवर्तन करा दिया है। आरोप है कि पहले इसकी भनक नहीं लगी, लेकिन कुछ दिनों से पुत्र सुभाष, पोता दीपक और बहू मीरा नमाज पढ़ने जैसी मुस्लिम धर्म के क्रियाकलाप करते दिखाई पड़े। कई बार बेटे को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह मारपीट पर उतारू हो गया। यही नहीं वह परिवारजन के साथ ग्राम कमचियारा में बनी ऊंची मजार पर जाने लगा। धर्म परिवर्तन की सूचना गांव में फैल गई। जानकारी हिंदू संगठनों को मिली तो वे भी मौके पर पहुंचे। घटना से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला धर्म जागरण प्रमुख रोहित चौरसिया ने धर्म परिवर्तन कराने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। गांव में मौजूद मौजूद दीपक की दादी सावित्री, चाची सीमा व मुना ने बताया कि वे सभी हिंदू धर्म में आस्था रखते है, लेकिन दीपक ने अपने परिवार के साथ क्यों धर्म परिवर्तित कर लिया? यह बात समझ से परे है। कोतवाल हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। गांव में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल भी तैनात किया गया है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

06-11-2020-बहराइच। कोतवाली नानपारा क्षेत्र के मंझवा भुलौरा निवासी वृद्ध पतिराम ने बेटे व पुत्रवधु समेत चार लोगों का जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। इस घटना से हिंदू संगठनों...

Read Full Article
 महिला हज यात्रियों के लिए 500 सीटें आरक्षित, ऑनलाइन आवेदन शन‍िवार से

महिला हज यात्रियों के लिए 500 सीटें आरक्षित, ऑनलाइन आवेदन शन‍िवार से92

👤06-11-2020-लखनऊ। बिना मेहरम (पुरुष रिश्तेदार) के हज यात्रा पर सऊदी अरब जाने वाली महिलाओं के लिए इसबार 500 सीटें आरक्षित की गई हैं। एक्शन प्लान के मुताबिक बिना मेहरम श्रेणी में हज यात्रा पर जाने वाली महिलाओं को तीन-तीन के ग्रुप में रवाना किया जाएगा। जबकि, पहले महिलाएं चार-चार के ग्रुप में रवाना होती थी। इसलिए ग्रुप के सदस्यों के मुताबिक ही महिलाओं को आवेदन करना होगा। शनिवार से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी और 10 दिसंबर तक चलेगी। अल्लाह के दरबार में हाजिरी लगाने की तमन्ना रखने वाले शनिवार से हज यात्रा के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज एक्शन प्लान 2021 जारी कर दिया है। आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है। हज कमेटी की वेबसाइट hajcommittee.gov.in पर आवेदन का प्रारूप अपलोड कर दिया गया है। कोरोना के चलते हज कमेटी ने कई बदलाव किए हैं। 18 से कम और 65 से अधिक यानी बुजुर्ग आजमीनों को हज यात्रा पर सऊदी अरब नहीं भेजा जाएगा। राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जिलों के आवेदक सात नवंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जनवरी 2021 में कुराअंदाजी (ऑनलाइन लाटरी) निकालकर आजमीनों का चयन किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया की घोषणा होने के साथ राज्य हज कमेटी कार्यालय में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। हज कमेटी ने चयनित आजमीनों से ली जाने वाली हज यात्रा की पहली किस्त में बढ़ोत्तरी कर दी है। अब हज यात्रा में चयन के बाद आजमीन को पहली किस्त के तौर पर 1.5 लाख रुपये कमेटी के बैंक खाते में जमा करना होगा। जो पहले 81 हजार रुपये थे। उप्र से केवल लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे से ही हज यात्रा की उड़ान हाेगी। इसके अलावा हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, कोच्चि, बेँग्लुरू, दिल्ली, गुवाहाटी, श्रीनगर व अहमदाबाद शामिल हैं, 26 जून से उड़ान शुर होगी और 13 जुलाई को आखिरी उड़ान हाेगी। 30 जुलाई को हज होगा और हज यात्रियों की वापसी 14 अगस्त से शुरू होगी। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

06-11-2020-लखनऊ। बिना मेहरम (पुरुष रिश्तेदार) के हज यात्रा पर सऊदी अरब जाने वाली महिलाओं के लिए इसबार 500 सीटें आरक्षित की गई हैं। एक्शन प्लान के मुताबिक बिना मेहरम श्रेणी में हज यात्रा...

Read Full Article
लखनऊ की ऐशबाग CHC में बनेगा कोरोना वैक्सीन स्टोर, भेजा गया प्रस्ताव

लखनऊ की ऐशबाग CHC में बनेगा कोरोना वैक्सीन स्टोर, भेजा गया प्रस्ताव333

👤05-11-2020-
लखनऊ । देश में कोरोना की कई वैक्सीन पर ट्रॉयल चल रहा है। नए वर्ष में महामारी के खिलाफ वैक्सीन मिलने की उम्मीद है। ऐसे में जिलेवार वैक्सीन स्टोर बनाने का खाका भी खींच लिया गया है। इसके लिए लखनऊ समेत अन्य जनपदों से शासन को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। हर जनपद में डिस्ट्रिक वैक्सीन स्टोर, कोल्ड चेन सेंटर बने हुए हैं। मगर, इनमें रूटीन टीकाकरण से जुड़ी वैक्सीन रखने की ही क्षमता है। ऐसे में अब जिलों में कोरोना वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए नए वैक्सीन स्टोर बनेंगे। राजधानी में ऐशबाग में कोरोना वैक्सीन स्टोर बनाने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। सीएमओ डॉ. संजय भटनागर के मुताबिक दस लाख रुपये का प्रोजेक्ट बनाया गया है। अर्बन सीएचसी ऐशबाग में चार कमरों का वैक्सीन स्टोर होगा। यहां भवन की मरम्मत के साथ-साथ अन्य संसाधन खरीदे जाएंगे। डॉ. संजय भटनागर के मुताबिक कोरोना वैक्सीन को निश्चित तापमान पर रखने की बिल्कुल अलग व्यवस्था होगी। इसके लिए पहले पांच आइसलाइन रेफ्रीजरेटर (आइएलआर) व पांच डीप फ्रीजर खरीदे जाएंगे। आइएलआर में कोराेना वैक्सीन का टंपरेचर मेनटेन रहेगा। वहीं डीप फ्रीजर में आइसपैक तैयार किए जाएंगे। यह वैक्सीन को बूथ पर ले जाते वक्त कोल्डचेन मेनटेन रखने में मददगार बनेंगे। शहर में रूटीन इम्युनाइजेशन के लिए वैक्सीन स्टोर में तीन लाख वायल रखने की क्षमता है। इसमें एक लाख 40 हजार वैक्सीन महिलाओं में लगने वाली रखी जाती हैं। साथ ही एक लाख 37 हजार बच्चों की वैक्सीन रखी जाती है। शेष स्टोरेज क्षमता बैकअप के लिए रिजर्व रहती है। किसी आइएलआर व डीप फ्रीजर में गड़बड़ी होने पर वैक्सीन को खराब होने से बचाने के लिए बैकअप का प्रयोग किया जाता है। पहले चरण में सरकारी व निजी हेल्थ वर्कर को वैक्सीन लगेंगी।

🕔tanveer ahmad

05-11-2020-
लखनऊ । देश में कोरोना की कई वैक्सीन पर ट्रॉयल चल रहा है। नए वर्ष में महामारी के खिलाफ वैक्सीन मिलने की उम्मीद है। ऐसे में जिलेवार वैक्सीन स्टोर बनाने का खाका भी खींच लिया...

Read Full Article
सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह को STF ने दबोचा, छह गिरफ्तार

सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह को STF ने दबोचा, छह गिरफ्तार19

👤05-11-2020-
लखनऊ। एसटीएफ ने सचिवालय समेत अन्य सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का राजफाश किया है। गोमतीनगर पुलिस की मदद से एसटीएफ ने गिरोह के छह लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपित बेरोजगार युवक-युवतियों को झांसे में लेकर सरकारी विभागों में नौकरी के अनुसार एक लाख से 15 लाख रुपये तक वसूलते थे।  प्रभारी एसटीएफ विशाल विक्रम सिंह के मुताबिक आरोपितों ने बीएसएन इन्फोटेक नाम से एक कंपनी बना रखी थी। विपुल खंड दो से आरोपित कंपनी संचालित करते थे। राजाजीपुरम निवासी विशाल प्रजापति ने गोमती नगर थाने में सिद्धनाथ शाह व उसके अन्य साथियों के खिलाफ जालसाजी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपितों ने विशाल से सचिवालय में संविदा पर नौकरी दिलवाने के नाम पर 25 हजार रुपये एडवांस में लिया था। यही नहीं विशाल और उसके दोस्त अनुराग से अयोध्या नगर निगम में भी संविदा पर नौकरी दिलवाने के नाम पर 10 हजार वसूले थे। सचिवालय में नौकरी दिलवाने के लिए आरोपितों ने 15 लाख रुपये की मांग की थी। वहीं अयोध्या नगर निगम में संविदा पर 50 हजार रुपये में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। मामले की जानकारी मिलने पर गोमती नगर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने गिरोह के सरगना कुशीनगर के पटखौली, पटहरेवां निवासी सिद्धनाथ शाह, महोबा के चरखारी मोहल्ला रामनगर निवासी धीरज कुमार मिश्रा, अहिरवा चकेरी कानपुर निवासी विकास प्रसाद, बंजरिया तरकुलवा देवरिया निवासी जितेंद्र कुमार सिंह, गुरवलिया तुर्कपट्टी कुशीनगर निवासी दूधनाथ कुशवाहा और खरिहानी तरवा आजमगढ़ निवासी राकेश कुमार त्रिपाठी को गिरफ्तार किया गया है। राकेश बीएसएन इन्फोटेक कंपनी का डायरेक्टर है। आरोपितों के पास से चार लाख 71 हजार 460 रुपये, एक लैपटॉप, नौ मोबाइल फोन, दो कार और युवक-युवतियों से मंगाए गए 45 प्रपत्र बरामद किए गए हैं।  पूछताछ में सिद्धनाथ शाह ने बताया कि वह युवक-युवतियों को झांसे में लेकर नौकरी दिलाने की बात कहते थे, जिनसे वसूली लेने का काम विकास करता था। इसके बाद धीरज, जितेंद्र और दूधनाथ युवक युवतियों की मीटिंग राकेश कुमार त्रिपाठी से कराते थे। आरोपितों ने सरकारी विभाग में पद के हिसाब से रेट तय किए थे। चतुर्थ श्रेणी में संविदा पर नौकरी के लिए 50 हजार से एक लाख, लिपिक/कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए दो से तीन लाख तथा सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के लिए 15 लाख रुपये मांगे जाते थे। टोकन मनी के रूप में आरोपित पीड़ितों से कुछ एडवांस रुपये ले लेते थे। इसके बाद युवक-युवतियों से व्हाट्सएप या ईमेल के जरिए एक आवेदन पत्र भेजकर भरवाते थे। किसी को शक ना हो इसके लिए गिरोह बेरोजगार युवक-युवतियों के फर्जी साक्षात्कार भी करता था। इसके लिए बस्ती सिक्योरिटी के संचालक संतोष सिंह, गोरखा इन्फोटेक के संचालक राजू पटेल और बीएसएन इन्फोटेक के संचालक राकेश कुमार त्रिपाठी अपनी कंपनी में युवक-युवतियों के फर्जी साक्षात्कार की व्यवस्था करते थे। कुछ दिन बीतने पर आवेदकों को फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया जाता था। ठगी के रुपये आरोपित आपस में बांट लेते थे। उधर, जब पीड़ितों को संबंधित विभाग में नियुक्ति नहीं मिलती थी तो वह आरोपितों से अपने रुपये वापस मांगते थे। आवेदकों के दबाव बनाने पर आरोपित उन्हें धमकाकर भगा देते थे। राजाजीपुरम निवासी विशाल ने ठगी का शिकार होने के बाद शिकायत की, जिसके बाद आरोपितों को दबोच लिया गया।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

05-11-2020-
लखनऊ। एसटीएफ ने सचिवालय समेत अन्य सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का राजफाश किया है। गोमतीनगर पुलिस की मदद से एसटीएफ ने गिरोह के...

Read Full Article
बाराबंकी: बालिका की संदिग्ध हालात में मौत, नानी ने लगाया बलि देने का आरोप

बाराबंकी: बालिका की संदिग्ध हालात में मौत, नानी ने लगाया बलि देने का आरोप790

👤05-11-2020-
बाराबंकी। एक बालिका की संदिग्ध हालात में मौत हो गई और आनन-फानन शव को दफन भी कर दिया गया।मृतका के घर में जमीन के अंदर रखा धन निकालने की लालच में कुछ दिनों से एक बाबा झाड़फूंक करने आ रहा था। मृतका की नानी का आराेप है कि धन के लालच में ही बालिका के पिता ने ढाेंगी बाबा सहित एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर बालिका की बलि दी है। बदोसराय के ग्राम खुर्दमऊ के मोहम्मद आलम की नौ वर्षीय पुत्री अनम की बुधवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गुरुवार सुबह परिवारजन ने शव भी दफन कर दिया। इसकी सूचना किसी ग्रामीण ने अयोध्या के पटरंगा थाना के वाजिदपुर की रहने वाली मृतका की नानी सैदा को दे दी। गांव पहुंची सैदा ने 112 नंबर पर सूचना दी, पीआरवी पहुंची भी, पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। धीरे-धीरे मामला तूल पकड़ने लगा तो मौके पर पहुंचे एसएचओ बदोसराय सुधीर सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया। मृतका की नानी सैदा ने पुलिस को मृतका के पिता आलम, ढोंगी बाबा और हनीफ नाम के व्यक्ति के खिलाफ बलि देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। एसपी डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला मारपीट का लग रहा है। फिलहाल हर पहलुओं पर जांच की जा रही है, कब्र को खोदवाकर पीएम कराया जाएगा, जिससे मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।\r\nवीडियो वायरल : बदोसराय एसएचओ सुधीर सिंह सुबह तक कह रहे थे कि उनके पास कोई सूचना नहीं आई है। इसके बाद जब प्रकरण गर्म होने लगा तो बताया कि छत से गिरकर मौत हुई है। शव को दफन करने से पहले बनाई गई मृतका की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस की कारगुजारी सामने आ गई है। मृतका के शरीर पर चोट से पूरे पैर व हाथ नीले दिख रहे हैं, जिससे स्पष्ट है कि उसे किस प्रकार प्रतड़ित किया गया है।
🕔tanveer ahmad

05-11-2020-
बाराबंकी। एक बालिका की संदिग्ध हालात में मौत हो गई और आनन-फानन शव को दफन भी कर दिया गया।मृतका के घर में जमीन के अंदर रखा धन निकालने की लालच में कुछ दिनों से एक बाबा झाड़फूंक...

Read Full Article
हरदोई में चार साल की बच्ची से दुष्कर्म, बहला फुसलाकर खेत में ले गया था चचेरा भाई

हरदोई में चार साल की बच्ची से दुष्कर्म, बहला फुसलाकर खेत में ले गया था चचेरा भाई197

👤05-11-2020-हरदोई। उत्तर प्रदेश में मासूम बच्चियों के साथ घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला हरदोई का प्रकाश में आया है। यहां परिवार के ही एक युवक ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। हालत बिगड़ने पर घरवालों को जानकारी हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया है।\r\nये है पूरा मामला \r\nमामला बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र का है। यहां के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि चार वर्षीय पुत्री बुधवार की शाम को घर के बाहर खेल रही थी। चचेरा भाई भोंभा उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और खेत में उसके साथ दुष्कर्म किया। घर आकर उसने कुछ नहीं बताया, देर रात जब उसकी तबीयत खराब हुई तो घरवालों की नजर पड़ी। उसके कपड़ों में खून लगा हुआ था। जिसके बाद उसने पूरी घटना की जानकारी दी। माता-पिता उसे लेकर कोतवाली पहुंचे, जहां पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता को उपचार के लिए महिला अस्पताल भेज दिया। एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई हो रही है। बच्ची की हालत खतरे के बाहर है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

05-11-2020-हरदोई। उत्तर प्रदेश में मासूम बच्चियों के साथ घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला हरदोई का प्रकाश में आया है। यहां परिवार के ही एक युवक ने बच्ची के साथ दुष्कर्म...

Read Full Article
हरदोई में ननिहाल आए बालक का अपहरण, फोन पर मांगी पांच लाख की फिरौती

हरदोई में ननिहाल आए बालक का अपहरण, फोन पर मांगी पांच लाख की फिरौती398

👤05-11-2020-
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में ननिहाल आए बालक का अपहरण कर लिया गया। बुधवार दोपहर से गायब बालक जब नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई। वहीं, पुलिस ने रंजिशन अपहरण की आशंका पर कई घरों की तलाशी भी ली। लेकिन बालक का कुछ पता नहीं चला। कोतवाल ने बताया कि अपहरण की एफआइआर दर्ज कर ली गई है। बरामदगी के लिए टीम लगी हुई हैं।\r\nये है पूरा मामला\r\nमामला बेनीगंज क्षेत्र के चपरतला का है। यहां के निवासी प्रमोद सिंह खेतीबाड़ी करते हैं। उनकी पत्नी दीपा सिंह अपने पुत्र रुद्रप्रताप सिंह को लेकर 26 अक्टूबर को जरौआ गांव मायके आईं थी। बताते हैं कि बुधवार दोपहर को रुद्रप्रताप घर के बाहर खेल रहा था। महिलाएं पूजन की तैयारी में लगी थी। अचानक वह गायब हो गया, देर शाम तक उसकी तलाश होती रही। रुद्रप्रताप के मामा दिलीप सिंह ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाल राजकरन शर्मा के साथ ही सीओ समेत अन्य अधिकारी पहुंचे। दिलीप के बाबा शिवराज सिंह की करीब चार वर्ष पहले हत्या कर दी गई थी, जिसमें चार लोग आरोपित थे। अगस्त में ही उन लोगों को सजा हो चुकी है और सभी जेल में बंद हैं। रंजिशन अपहरण की आशंका पर पुलिस ने उन सभी लोगों के मकानों की तलाशी ली पर कुछ पता नहीं चला। ग्रामीणों के अनुसार गन्ने के खेत में बच्चे की मौजूदगी की खबर पर खेत देखे गए। मंदिर और तालाब के किनारे भी तलाश की गई। कोतवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर अहरण की एफआइआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस बालक की तलाश कर रही है।
🕔tanveer ahmad

05-11-2020-
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में ननिहाल आए बालक का अपहरण कर लिया गया। बुधवार दोपहर से गायब बालक जब नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई। वहीं, पुलिस ने रंजिशन अपहरण की आशंका...

Read Full Article
किसान जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

किसान जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना816

👤05-11-2020- बस्ती : रुधौली स्थित बजाज हिदुस्थान शुगर मिल अठदमा की ओर से शरदकालीन गन्ना बोआई के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। गुरुवार को महाप्रबंधक सुरेंद्र उपाध्याय, वरिष्ठ वैज्ञानिक गन्ना शोध केंद्र सेवरही के डा. बीबी सिंह, डा. विनय कुमार मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया। महाप्रबंधक ने बताया कि शरद कालीन गन्ने की बोआई, भूमि उपचार, बीज उपचार कर ट्रेंच विधि से नाली से नाली की दूरी चार फिट रखकर सरसों, मटर, आलू, चना आदि की खेती कर किसान अतिरिक्त लाभ प्राप्त कर सकते हैं। जंगली जानवरों से बचाव के लिए जाल उपलब्ध कराया गया है। इस अवसर पर फाइनेंस हेड सुनील कुमार, एचआरडी हेड बीसी मंडल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

05-11-2020- बस्ती : रुधौली स्थित बजाज हिदुस्थान शुगर मिल अठदमा की ओर से शरदकालीन गन्ना बोआई के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। गुरुवार को महाप्रबंधक सुरेंद्र उपाध्याय, वरिष्ठ...

Read Full Article
अक्टूबर में और तेजी से दौड़ी अर्थव्यवस्था यूपी की अर्थव्यवस्था, सरकारी खजाने पर दिखा बाजार की रौनक का असर

अक्टूबर में और तेजी से दौड़ी अर्थव्यवस्था यूपी की अर्थव्यवस्था, सरकारी खजाने पर दिखा बाजार की रौनक का असर592

👤04-11-2020-लखनऊ । उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन से लड़खड़ायी अर्थव्यवस्था के पटरी पर आने का जो सिलसिला जुलाई में शुरू हुआ था, उसने अक्टूबर के त्योहारी सीजन में और रफ्तार पकड़ी। बीते अक्टूबर में सरकार को कुल 10,672 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ जो कि मासिक लक्ष्य का 86.9 फीसद है। अगस्त में सरकार ने कर और करेत्तर राजस्व के जरिये 12,282.86 करोड़ रुपये वसूलने का लक्ष्य तय किया था। यह पिछले साल के इसी माह की तुलना में 1828.44 करोड़ रुपये अधिक है। पिछले साल अक्टूबर में सरकार ने 11,313.66 करोड़ रुपये के लक्ष्य के सापेक्ष 8844.35 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया था जो कि मासिक लक्ष्य का 78.17 प्रतिशत था। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बुधवार को बताया कि जीएसटी/वैट के जरिये सरकार ने अक्टूबर में 6951.52 करोड़ रुपये वसूली का लक्ष्य तय किया था। इसके सापेक्ष अक्टूबर में इस मद में 5598.27 करोड़ रुपये मिले जो कि मासिक लक्ष्य का 80.5 प्रतिशत है। इसमें जीएसटी की हिस्सेदारी 3795.44 करोड़ रुपये और वैट की 1802.83 करोड़ रुपये है। खन्ना ने बताया कि पेट्रोलियम पदार्थों की बिक्री में इजाफा होने से वैट का राजस्व बढ़ा है।\r\nआबकारी शुल्क से लक्ष्य से ज्यादा कमाई : आबकारी शुल्क के मद में अक्टूबर में लक्ष्य के सापेक्ष 106 फीसद कमाई हुई। अक्टूबर में आबकारी शुल्क से 2250 करोड़ रुपये कमाने का लक्ष्य निर्धारित किया था जबकि आमदनी हुई 2403.02 करोड़ रुपये।\r\nवाहन कर में कमी बरकरार : स्टांप व निबंधन फीस के माध्यम से सरकार ने अक्टूबर में 1805.79 करोड़ रुपये बटोरे जो कि मासिक लक्ष्य का 97.1 प्रतिशत है। वाहन कर के मद में 580.76 करोड़ रुपये मिले जो कि पिछले साल के मुकाबले 73.11 करोड़ रुपये कम है। वाहन कर में कम वसूली की मुख्य वजह अभी कई रूट पर बसों का न चलना है। कई प्रदेशों ने अभी अंतरराज्यीय बस सेवा की अनुमति नहीं दी है। करेत्तर राजस्व के प्रमुख घटक भूतत्व एवं खनिकर्म के जरिये अक्टूबर में 284.77 करोड़ रुपये का राजस्व मिला।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

04-11-2020-लखनऊ । उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन से लड़खड़ायी अर्थव्यवस्था के पटरी पर आने का जो सिलसिला जुलाई में शुरू हुआ था, उसने अक्टूबर के त्योहारी सीजन में और रफ्तार पकड़ी। बीते अक्टूबर...

Read Full Article
हरदोई में पेड़ से टकराई बाइक में लगी आग, जिंदा जला युवक-साथी की हालत गंभीर

हरदोई में पेड़ से टकराई बाइक में लगी आग, जिंदा जला युवक-साथी की हालत गंभीर570

👤04-11-2020-हरदोई हरदोई-पिहानी मार्ग पर आठवां मिल के निकट एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद बाइक में आग लग गई, जिसमें बाइक चालक जिंदा जल गया। उसका साथी गंभीर रूप से झुलस गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस दोनों युवकों की पहचान का प्रयास कर रही है। हरियावां थाना क्षेत्र के आठवां मिल गांव के निकट बुधवार की दाेपहर एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसके बाद बाइक में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे बाइक चालक जिंदा जल गया। ग्रामीणों की सूचना पर हरियावां और पिहानी पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और बाइक सवार युवक को जिला अस्पताल भिजवाया। कुछ ही देर में बाइक जलकर राख हो गई। हरियावां थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि युवकों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है, जल्द ही दोनों की पहचान करा ली जाएगी।  
🕔tanveer ahmad

04-11-2020-हरदोई हरदोई-पिहानी मार्ग पर आठवां मिल के निकट एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद बाइक में आग लग गई, जिसमें बाइक चालक जिंदा जल गया। उसका साथी गंभीर रूप से...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article