Back to homepage

Latest News

आइवीआरआइ में नए सत्र की ऑनलाइन पढ़ाई एक नवंबर से होगी शुरु

आइवीआरआइ में नए सत्र की ऑनलाइन पढ़ाई एक नवंबर से होगी शुरु247

👤29-10-2020-
बरेली। लॉकडाउन के छह महीने बाद अब भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आइवीआरआइ) में नए सत्र की तैयारी शुरू कर दी गई हैं । यहां इस साल प्रवेश लेने वाले विद्याॢथयों की पढ़ाई एक नवंबर से ऑनलाइन शुरु होगी।  नए विद्याॢथयों के लिए कोविड-19 की वजह से कैम्पस नहीं खोला जाएगा। शुरुआत में सिर्फ शोध कार्य वाले छात्रों को बुलाया जाएगा। इसके लिए हॉस्टल की साफ-सफाई शुरू करा दी गई है। पहले छात्र-छात्राओं को लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल गेस्ट हाउस में रख कर क्वारंटाइन किया जाएगा। फिर हॉस्टल में प्रवेश दिया जाएगा। संयुक्त निदेशक (शैक्षणिक) डॉ. त्रिवेणी दत्त ने बताया कि आइवीआरआइ में बैचलर ऑफ वेटनरी साइंस (बीवीएससी), मास्ट ऑफ वेटनरी साइंस (एमवीएससी) और पीएचडी की पढ़ाई होती है। अनलॉक-5 की गाइडलाइन के बाद अब संस्थान वर्ष 2018-2019 के एमवीएससी तृतीय वर्ष और पीएचडी तृतीय, चतुर्थ और पांचवे वर्ष के छात्र-छात्राओं को चरणबद्ध तरीके से कैम्पस में पढ़ाई के लिए बुलाएगा। अभी कुल 118 छात्र-छात्राएं हैं, जो रिसर्च और प्रयोगशाला के वर्क से जुड़े हैं। इन्हेंं सीमित संख्या में 14 दिन तक बुलाकर क्वांरटीन किया जाएगा। फिर उन्हेंं हॉस्टल की सुविधा दी जाएगी। इस संबंध में वार्डन की बैठक कर निर्देश भी दे दिए गए हैं। विद्याॢथयों को बुलाने से पहले कैम्पस के सभी हॉस्टल, शौचालय सहित पूरे भवन को सैनिटाइज कराया जा रहा है। संयुक्त निदेशक एक्सटेंशन महेश चंद्रा ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से कोविड-19 की जो गाइडलाइन जारी हुई है, उसी आधार पर छात्र-छात्राओं को बुलाया जाएगा। सबसे पहले शोधाॢथयों को बुलाया गया है।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

29-10-2020-
बरेली। लॉकडाउन के छह महीने बाद अब भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आइवीआरआइ) में नए सत्र की तैयारी शुरू कर दी गई हैं । यहां इस साल प्रवेश लेने वाले विद्याॢथयों की...

Read Full Article
तीन दिन में ही ध्वस्त हुई टोकन व्यवस्था, एटीसी ने RTO में मारा छापा

तीन दिन में ही ध्वस्त हुई टोकन व्यवस्था, एटीसी ने RTO में मारा छापा34

👤28-10-2020-लखनऊ। ट्रांसपोर्टनगर स्थित आरटीओ कार्यालय में शुरू हुई टोकन व्यवस्था तीन दिन में ही ध्वस्त हो गई। डीएल के लिए जिन आवेदकों को बुधवार को तारीख दी गई थी वे टोकन पाने के लिए परेशान इधर-उधर जुगाड़ ढूंढते नजर आए। दलालों की सेंध की सूचना से अपर परिवहन आयुक्त ने शाम अचानक टोकन व्यवस्था का जायजा लिया। टोकन काउंटर पर छापा मारा। अव्यवस्था देख टोकन सिस्टम की आधी-अधूरी तैयारियों पर अफसरों को लताड़ लगाई। उन्होंने कहा कि जिन आवेदकों को टाइम स्लाट मिल गया है उनको ही टोकन एलॉट किया जाए।सारथी भवन के परीक्षा हाल के बाहर कुर्सियां लगवाई जाएं। साथ ही डिस्प्ले की व्यवस्था स्क्रीन पर बनाई जाए जिससे आवेदक को टोकन नंबर दिखाई पड़ता रहे। एक-एक आवेदक काउंटर पर जाकर डीएल से संबंधित बायोमेट्रिक, फोटो खिंचवाए जाने समेत अन्य सभी औपचारिकताएं पूरी कराए। इससे सोशल डिस्टेंसिंग भी बनी रहेगी। अपर परिवहन आयुक्त (आईटी) विनय कुमार सिंह ने चेताते हुए कहा कि टोकन सिस्टम में दलालों की मिली भगत मिली तो खैर नहीं। व्यवस्था बनाने के लिए तीन रंग के टोकन जारी किए गए हैं जिनमें लर्नर, स्थायी लाइसेंस और नवीनीकरण के लिए अलग रंग दिए गए हैं। उन्होंने गाजियाबाद आरटीओ कार्यालय में टोकन सिस्टम के सफल प्रयोग के बाद इसे लखनऊ आरटीओ कार्यालय में लागू किया गया है। इस मौके पर आरटीओ रामफेर द्विवेदी, आरआई उमेश सिंह व स्मार्ट चिप कंपनी के सुपरवाइजर कुनाल मिश्र मौजूद रहे।
🕔tanveer ahmad

28-10-2020-लखनऊ। ट्रांसपोर्टनगर स्थित आरटीओ कार्यालय में शुरू हुई टोकन व्यवस्था तीन दिन में ही ध्वस्त हो गई। डीएल के लिए जिन आवेदकों को बुधवार को तारीख दी गई थी वे टोकन पाने के लिए...

Read Full Article
खुदरा व्यापारियों व आढ़तियों के लिए भी घातक हैं नए कानून : रामगोविन्द चौधरी

खुदरा व्यापारियों व आढ़तियों के लिए भी घातक हैं नए कानून : रामगोविन्द चौधरी572

👤28-10-2020-लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों को किसानों, खुदरा व्यापारियों और आढ़तियों के लिए घातक बताया है। उन्होंने कहा कि यह विभिन्न उद्योगों में लगे लोगों को व्यापारी का दर्जा देकर उन्हें आयकर के दायरे में लाने की साजिश है। इससे छोटे किसानों का शोषण होगा।बुधवार को एक बयान जारी कर उन्होंने कहा कि कृषक उपज व्यापार एवं वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक-2020 के अध्याय-एक में दिए गए प्रावधानों के मुताबिक कृषि उपज को खरीदने वाले व्यक्ति को व्यापारी कहा गया है। कृषि उपज में अनाज के अलावा कुक्कुट, मछली, बकरी, सूअर और डेयरी उत्पाद तथा पशु चारा आदि को भी शामिल किया गया है।  विधेयक के प्रावधानों के मुताबिक गांव के बाजारों में छोटे किसानों से उनकी उपज खरीदने वाले खुदरा व्यापारी को भी अब आयकर देना होगा। इसके अलावा दूध बेचने वाले और पशु चारे की खरीद-फरोख्त करने वाले लोग भी आयकर के दायरे में आएंगे। इससे कृषि उपज से जुड़े छोटे-छोटे व्यापारी खत्म हो जाएंगे और छोटे या सीमांत किसान कॉरपोरेट के मोहताज हो जाएंगे। रामगोविन्द ने कहा कि मूल्य करार विधेयक-2020 में गुणवत्ता और मानक आधारित उपज की कीमत तय करने की शर्त शामिल है।
🕔tanveer ahmad

28-10-2020-लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों को किसानों, खुदरा व्यापारियों और आढ़तियों के लिए...

Read Full Article
लखनऊ के किसान पथ पर दो ट्रकों में टक्कर, एक की मौत; क्रेन से बाहर निकलवाया गया शव

लखनऊ के किसान पथ पर दो ट्रकों में टक्कर, एक की मौत; क्रेन से बाहर निकलवाया गया शव49

👤28-10-2020-लखनऊ। राजधानी में चिनहट थाना क्षेत्र में अनौरा गांव के पास किसान पथ पर बुधवार तड़के आलू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर गेंहू लदे ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के अगले हिस्से के परखचे उड़ गए। घटना में ट्रक में बैठे युवक की मौत हो गई। वहीं, घटना के दौरान ट्रक चालक व परिचालक ट्रक को छोड़कर भाग निकले। इससे कुछ देर के लिए किसान पथ पर जाम की स्थित बन गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक में फंसे युवक के शव को निकालने के साथ दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को किनारे हटाया। जिससे यातायात अवरुद्ध न हो। वहीं दोनों ट्रकों को  पुलिस ट्रक नंबर के आधार पर चालक व मृतक के विषय में जानकारी जुटा रही है। चिनहट पुलिस के मुताबिक, अनौरा गांव के पास किसान पथ पर दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई। जिसमें गेंहू लदे ट्रक में बैठे एक युवक की मौत हो गई। जिसकी शिनाख्त संदीप नाम के युवक के तौर पर हुई है। यह ट्रक शहजहांपुर से गेंहू लादकर बिहार के सीवान जिले जाने की बात सामने आई है। हादसा चालक के नींद आने से होने की आशंका है।
🕔tanveer ahmad

28-10-2020-लखनऊ। राजधानी में चिनहट थाना क्षेत्र में अनौरा गांव के पास किसान पथ पर बुधवार तड़के आलू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर गेंहू लदे ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक...

Read Full Article
रकम दोगुनी करने का लालच देकर थमा रहे थे नकली नोट, जिला पंचायत सदस्य सहित दो गिरफ्तार

रकम दोगुनी करने का लालच देकर थमा रहे थे नकली नोट, जिला पंचायत सदस्य सहित दो गिरफ्तार67

👤28-10-2020-
लखनऊ। रकम दुगनी करने का लालच देकर नकली नोट की गड्डी में ऊपर व नीचे असली नोट लगाकर ठगी करने वाले जिला पंचायत सदस्य सहित दो को पुलिस ने दबोच लिया उनके पास से सफारी कार,मनोरंजन बैंक की नकली नोटों की कई गड्डियां,मोबाइल फ़ोन व नगदी बरामद की है। आरोपियों को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया है। मोहनलालगंज के मिताखेड़ा निवासी दुर्गेश कुमार सिंह ने मंगलवार देर रात मुकदमा दर्ज कराया कि जलालपुर खमरिया,खोडारे गोंडा निवासी अजीत कुमार मौर्या व दो अन्य उनसे उतरेटिया पुल के पास मिले और कमेटी में शामिल होने और मुनाफ़ा कमाने का लालच दिया। इसके बाद फोन कर गोपालखेड़ा पुल के पास बुला लिया और 5000 लेकर 100 रुपये की नोट की एक गड्डी दे दी। इसके कुछ देर बाद उन्होंने गड्डी देखी तो ऊपर के दो व नीचे के दो नोट असली थे जबकि बाकी नकली नोट थे उन्होंने अपने साथ हुई धोखाधड़ी के मामले में पुलिस में इसका मुकदमा दर्ज करवाया।  \r\nआरोपी गोंडा का जिला पंचायत सदस्य\r\nगैंग का सरगना अजीत मौर्या गोंडा के जलालपुर बभन्नजोत वार्ड नंबर 51 का जिला पंचायत सदस्य है अजीत ने बताया कि वह सपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य है। पुलिस ने उसके भाई अनिल मौर्या व एक अन्य साथी भुखाली को पकड़ा है।\r\nकई वारदातों को दे चुके अंजाम\r\nपुलिस ने बताया कि आरोपी पहले लोगों को कम रुपए लेकर असली नोट देते थे ताकि वह उन नोटों को चलाकर उनके झांसे में आ जाएं इसके बाद उनसे हजारों रुपये लेकर उन्हें नकली नोट थमा देते। इतना ही नही गैंग के अन्य सदस्य सादे कपड़े में जाकर खुद को एसटीएफ कर्मी बताकर दिये नोट भी छीन लेते थे।\r\nकई जगहों पर घटना को दिया अंजाम\r\nपुलिस का कहना है कि आरोपियों ने मोहनलालगंज, पीजीआई, सीतापुर,बाराबंकी फैजाबाद सहित मुंबई में भी इसी तरीके की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की है। अजीत के विरुद्ध पीजीआइ व मोहनलालगंज में मुकदमे दर्ज है इसी वर्ष एक सब्जी विक्रेता से धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज था जिसमें आरोपी जेल भी गए थे। इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला ने बताया कि अजीत ने पीजीआइ साउथ सिटी में मकान बनवाया ही जिसकी कीमत करोड़ रुपये होगी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-10-2020-
लखनऊ। रकम दुगनी करने का लालच देकर नकली नोट की गड्डी में ऊपर व नीचे असली नोट लगाकर ठगी करने वाले जिला पंचायत सदस्य सहित दो को पुलिस ने दबोच लिया उनके पास से सफारी कार,मनोरंजन...

Read Full Article
लखनऊ : कॉलेज में हास्टल के नाम पर बनाया शॉपिंग माल, एलडीए ने क‍िया सील-ध्‍वस्‍त करने की तैयारी

लखनऊ : कॉलेज में हास्टल के नाम पर बनाया शॉपिंग माल, एलडीए ने क‍िया सील-ध्‍वस्‍त करने की तैयारी299

👤28-10-2020-लखनऊ। लालबाग में क्रिश्चियन सोसाइटी नाम की संस्था अवैध निर्माण करवा रही थी। आवासीय नक्शा पास करा के कामर्शियल निर्माण करवाया गया है। जिसको सील कर दिया गया है। इसके अलावा सुल्तानपुर रोड पर एक अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है। लालबाग गर्ल्स कॉलेज की भूमि पर ये नक्शा पास करवाया गयचार था। एलडीए को अभी पुलिस नहीं मिल सकी है। इसलिए पुलिस मिलने के बाद ध्वस्तीकरण किया जाएगा। दूसरी ओर सवाल ये भी उठाया जा रहा है कि आखिर पिछले करीब डेढ़ साल में मानचित्र के विपरीत इतना बड़ा माल बना दिया गया है और प्राधिकरण के अभियंताओं को पता तक नहीं चल सका। वे आंख मूंदे रहे और अचानक सीलिंग की कार्रवाई की है। ये निर्माण सलीम एवं प्रबंधक लालबाग क्रिश्चियन सोसाइटी के नाम दर्ज है। जिसका मानचित्र परमिट संख्या 35939 है। ये मानचित्र 2013 में पास किया गया था। बेसमेंट भूतल और चार मंजिल का निर्माण किया गया है जो कि ड्रेगन शाॅपिंग माल है। लालबाग गर्ल्स कॉलेज की भूमि पर आवासीय, हाॅस्टल, प्रिंसिपल रेजीडेंस के लिए भवन निर्माण किया जाना था मगर बना दिया गया विशाल ड्रेगन शॉपिंग माल। प्रमुख सचिव आवास के स्तर तक एलडीए के प्रवर्तन वाद की प्रक्रिया चली और आखिरकार लालबाग का ये माल सील कर दिया गया है। प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ऋतु सुहास ने बताया कि ध्वस्तीकरण आदेश किया जा चुका है। मगर बारावफात की वजह से पुलिस की मदद नहीं मिल सकी है। बारावफात के बाद अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया जाएगा।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-10-2020-लखनऊ। लालबाग में क्रिश्चियन सोसाइटी नाम की संस्था अवैध निर्माण करवा रही थी। आवासीय नक्शा पास करा के कामर्शियल निर्माण करवाया गया है। जिसको सील कर दिया गया है। इसके अलावा...

Read Full Article
1099 पटरी दुकानदारों को मिला 10-10 हजार रुपये का ऋण

1099 पटरी दुकानदारों को मिला 10-10 हजार रुपये का ऋण729

👤28-10-2020-अमेठी : सड़क फुटपाथ पर ठेला, गुमटी आदि छोटे-छोटे व्यवसाय करने वाले दुकानदार लॉकडाउन के दौरान बेरोजगार हो गए थे। ऐसे दुकानदारों को पुन: रोजगार स्थापित कराने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना चलाई। योजना के तहत ठेला, गुमटी आदि दुकानदारों को 10 हजार रुपये का ऋण देने की व्यवस्था है।कलेक्ट्रेट सभागार में ऋण स्वीकृत दुकानदारों को प्रमाण पत्र देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वर्चुअल संवाद के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाभार्थियों को संबोधित किया। उसके बाद जिलाधिकारी अरुण कुमार ने योजना के अन्तर्गत चयनित पथ विक्रेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया। जिलाधिकारी ने कहाकि इस योजना का लाभ सभी छोटे पथ विक्रेताओं, सड़क के किनारे रेहड़ी, पटरी दुकान वालों को प्रदान किया जा रहा है। जिसे ऋण के लाभार्थी एक वर्ष में मासिक किस्तों में चुका सकते हैं। ऋण का भुगतान करने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को सात प्रतिशत का वार्षिक ब्याज सब्सिडी के तौर पर उनके अकाउंट में सरकार की ओर से ट्रांसफर किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य 2035 के सापेक्ष 1436 लाभार्थियों का ऋण स्वीकृत किया गया था। जिसमें 1099 पथ विक्रेताओं को लाभान्वित किया गया है। डीएम ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन से प्रभावित शहरी पथ विक्रेताओं हेतु प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि के अंतर्गत रेहड़ी, पटरी वालों को अपना काम दोबारा से शुरू करने के लिए सरकार द्वारा ऋण मुहैया कराया जा रहा है। इस योजना के जरिए रेहड़ी, पटरी वाले आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकेंगे। वहीं गरीबों की आर्थिक व सामाजिक स्थिति में भी सुधार होगा। इस अवसर पर एडीएम वंदिता श्रीवास्तव, पीओ डूडा उमाशंकर, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक विमल गुप्ता सहित लाभार्थीगण मौजूद रहे।
🕔tanveer ahmad

28-10-2020-अमेठी : सड़क फुटपाथ पर ठेला, गुमटी आदि छोटे-छोटे व्यवसाय करने वाले दुकानदार लॉकडाउन के दौरान बेरोजगार हो गए थे। ऐसे दुकानदारों को पुन: रोजगार स्थापित कराने के लिए सरकार ने...

Read Full Article
बारगाहे हुसैनी गौरी खालसा से निकले 72 शहीदों के ताबूत

बारगाहे हुसैनी गौरी खालसा से निकले 72 शहीदों के ताबूत201

👤25-10-2020-
शहजान अब्बास नकवी

सण्डीला, हरदोई। बहत्तर हैं खुदा वालों, सलाम-ए-कर्बला वालों...। एक-एक करके सिलसिलेवार कर्बला के 72 शहीदों का ताबूत देख अजादारों के हाथ जियारत को उठे। नम आंखों से अजादारों ने अपने पास से गुजर रहे ताबूत मुबारक की जियारत कर शहीदों को आंसुओं का पुरसा पेश किया। कर्बला के शहीदों की याद में इमामबाड़े गौरी खालसा से 72 ताबूत निकाले गए। मौलाना मश्रकैन अकबरपुर ने मजलिस को खिताब कर कर्बला के पैगाम को आम किया। मौलाना ने कहा कि कर्बला की जंग अच्छाई और बुराई के बीच थी। पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन अलेहिस्सलाम ने अपने 71 साथियों के साथ यजीद की लाखों की फौज से मुकाबला करके यह बता दिया कि तादात कम होने के बाद भी जीत हमेशा अच्छाई की ही होती है। मौलाना ने इमाम की जांनिशारों की शहादत का मंजर बयां किया, तो अजादारों की आंखें नम हो उठीं। मजलिस के बाद एक-एक करके सिलसिलेवार ताबूत निकलने का सिलसिला शुरू हो गया। कई शोहरा ने अपने खास अंदाज में मंजरकशी कर कर्बला के 72 शहीदों की सिलसिलेवार कुर्बानियों को बयां किया। इसे सुन अजादारों की सदाएं बुलंद हो उठीं। इसी के साथ अजादारों ने कर्बला के 72 शहीदों के ताबूत की जियारत की। ताबूत के साथ अजादारों को अलम, गहवारा सहित अन्य शबीह-ए-मुबारक की जियारत कराई गई। बारगाहे हुसैनी व बारगाहे बाबुल मुराद गौरी खालसा हरदोई में देर रात तक जियारत का सिलसिला जारी रहा। 


🕔shahzan abbas naqvi

25-10-2020-
शहजान अब्बास नकवी

सण्डीला, हरदोई। बहत्तर हैं खुदा वालों, सलाम-ए-कर्बला वालों...। एक-एक करके सिलसिलेवार कर्बला के 72 शहीदों का ताबूत देख अजादारों के हाथ जियारत को उठे। नम...

Read Full Article
नारी सशक्तिकरण का मिसाल बनेगी महिला हेल्प डेस्क

नारी सशक्तिकरण का मिसाल बनेगी महिला हेल्प डेस्क446

👤24-10-2020-अमेठी : मिशन शक्ति अभियान के तहत शुक्रवार को जिले के सभी थानों पर महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत हुई। गौरीगंज कोतवाली में जिलाधिकारी अरुण कुमार ने महिला डेस्क का शुभारंभ करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में सरकार की यह मुहिम मिसाल बनेगी। कार्यक्रम में कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार द्विवेदी ने महिलाओं की सुरक्षा व पुलिस की जिम्मेदारी के बारे में विस्तार से बताया। शिवरतनगंज में प्रधान संघ के अध्यक्ष अर्जुन सिंह भदौरिया ने महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत की।\r\n जारशुकुल में मवैया रहमतगढ़ की ग्राम प्रधान ललिता पाल ने कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ किया। थानाध्यक्ष रविद्र सिंह ने महिला आरक्षी मनोरमा, शशिकला, किरन पाल, सोनी चौधरी, कुसुम द्विवेदी व चंडिका को महिलाओं के सहायतार्थ किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया। जगदीशपुर भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी शुभारंभ करते हुए कहा कि आज महिलाओं को डरने की जरूरत नहीं है। मुसाफिरखाना में प्रधान संघ अध्यक्ष करुणा तिवारी ने कहा कि बगैर नारी शक्ति के सम्मान के सभ्य समाज की कल्पना करना बेमानी है। नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश अग्रहरि, एसडीएम रामशंकर ने लोगों से महिला हेल्प डेस्क पर महिला से जुड़ी समस्या रखने को कहा।
🕔tanveer ahmad

24-10-2020-अमेठी : मिशन शक्ति अभियान के तहत शुक्रवार को जिले के सभी थानों पर महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत हुई। गौरीगंज कोतवाली में जिलाधिकारी अरुण कुमार ने महिला डेस्क का शुभारंभ करते...

Read Full Article
नियुक्ति पत्र मिलते ही खिल उठे सहायक अध्यापकों के चेहरे

नियुक्ति पत्र मिलते ही खिल उठे सहायक अध्यापकों के चेहरे171

👤24-10-2020-अमेठी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में उप्र लोक सेवा आयोग से चयनित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का वर्चुअल शुभारंभ करते हुए पांच नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। इसी के तहत जिले में जिलाधिकारी अरुण कुमार व विधायक तिलोई मयंकेश्वर शरण सिंह ने एनआइसी में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा व नवनियुक्त पांच सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। नियुक्ति पत्र मिलते ही शिक्षकों के चेहरे खिल उठे। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार बेरोजगार युवाओं को लगातार रोजगार देने का कार्य कर रही है। प्रदेश में पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ भर्ती प्रक्रिया आयोजित कर अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है। आप लोग पूरी लगन व ईमानदारी के साथ बच्चों को पढ़ाएं। उनको अच्छी शिक्षा प्रदान करें, इसी के साथ उन्होंने नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। जिला विद्यालय निरीक्षक जेके वर्मा ने बताया कि जिले में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के कुल 314 पद सृजित हैं। जिसके सापेक्ष कुल 54 सहायक अध्यापक कार्यरत हैं। शेष 260 पद रिक्त हैं। उन्होंने बताया कि रिक्त पदों को आयोग से चयनित सहायक अध्यापकों से भरा जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अंकुर लाठर सहित सभी संबंधित मौजूद रहे।
🕔tanveer ahmad

24-10-2020-अमेठी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में उप्र लोक सेवा आयोग से चयनित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का वर्चुअल शुभारंभ...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article