Back to homepage

Latest News

लखनऊ में महिला ने पांच को कार से रौंदा, एक की मौके पर मौत

लखनऊ में महिला ने पांच को कार से रौंदा, एक की मौके पर मौत566

👤20-09-2020-लखनऊ।  उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को एक तेज रफ्तार कार ने मजदूर को रौंद दिया। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मजदूर की मौत हो गई। इस भीषण हादसे में चार अन्‍य मजदूर भी गंभीररूप से जख्‍मी हुए हैं। सभी घायलों को बीकेटी के सीएचसी पर भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कार महिला चला रही थी। \r\nये है पूरा मामला \r\nमामला बीकेटी थाना क्षेत्र के चंद्रिका देवी रोड का मामला है। सड़क चौड़ीकरण में काम का जारी है। मजदूरों के मुताबिक, एक महिला कार चला रही थी। तभी देखते ही देखते कार से महिला ने मजदूरों को रौंद दिया। घटना में इटौंजा थाना क्षेत्र के खानपुर गांव का रहने वाला मजदूर बुद्धा यादव की मौके पर मौत हो गई। वहीं, उसी गांव के सविनार, कृष्ण कुमार, लल्ला, रामखेलावन, गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को बीकेटी के सीएससी पर भर्ती कराया। मजदूर रामखेलावन की हालत अन्य मजदूर से अधिक गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने कार चालक महिला गोमतीनगर निवासी पूजा सिंह को थाने भेज दिया है। \r\nक्‍या कहती है पुलिस ? \r\nइंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह ने बताया कि कार चालक को हिरासत में लेकर वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक के परिवारवालों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।
🕔tanveer ahmad

20-09-2020-लखनऊ।  उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को एक तेज रफ्तार कार ने मजदूर को रौंद दिया। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मजदूर की मौत हो गई। इस भीषण हादसे में चार अन्‍य मजदूर...

Read Full Article
अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में पुरुष के पेट में दिखा दी बच्चादानी, परिवारजन के उड़े होश

अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में पुरुष के पेट में दिखा दी बच्चादानी, परिवारजन के उड़े होश454

👤20-09-2020-हरदोई। कोरोना वायरस महामारी के बीच डॉक्‍टर को \'धरती के भगवान\' से संबोधित किया जा रहा है। वहीं, कहीं मरीजों के उपचार में डॉक्‍टरों की लापरवाही उजागर हो रही है। उत्‍तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक निजी अस्‍पताल के डॉक्‍टर ने पुरुष की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में उसके पेट में बच्चादानी बता दी। इस खबर से मरीज के परिवारजन भी दंग रह गए। हालांकि, दूसरे चिकित्सक से जांच कराई तो पहली रिपोर्ट गलत निकली तो राहत की सांस ली। मरीज के बेटे ने संडीला पुलिस और सीएमओ से शिकायत की है।\r\nये है पूरा मामला \r\nमामला जिले स्थित संडीला के बंधुआमऊ का है। यहां के निवासी नंदकिशोर चौरसिया पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। उनके पुत्र शिवम चौरसिया ने बताया कि नौ सितंबर को वह पिता को लेकर संडीला के एक निजी हॉस्पिटल में पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने अपने अस्पताल में ही अल्ट्रासाउंड कराया। इसके बाद उपचार में कोई फायदा न होने पर शिवम पिता को लेकर घर चले आए। अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट दिखाई तो पिता के पेट में बच्चादानी बताई गई। यह सुनकर सभी के होश उड़ गए। इसके बाद फौरन दूसरे चिकित्सक के पास लेकर गए।  वहां पर अल्ट्रासाउंड में बच्चेदानी जैसी कोई बात सामने नहीं आई। शिवम ने इस मामले की शिकायत कोतवाली में की है।\r\nक्‍या कहती है पुलिस? \r\nकोतवाल सूर्यकुमार शुक्ला ने बताया कि मामला उनके क्षेत्र में नहीं आता तो उसने सीएमओ से शिकायत की। सीएमओ ने चिकित्सक से स्पष्टीकरण मांगा है। \r\nडॉक्‍टर बोले- बच्चेदानी जैसी बात मानवीय भूल\r\nवहीं, हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. फैसल आफताब ने बताया कि मानवीय भूल से ऐसा हुआ, उन्होंने रिपोर्ट देखी तो उसके बाद ही नंदकिशोर को फोन कर दूसरा अल्ट्रासाउंड करने के लिए बुलाया पर वह नहीं आए। बच्चेदानी जैसी बात मानवीय भूल से हो गई है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

20-09-2020-हरदोई। कोरोना वायरस महामारी के बीच डॉक्‍टर को \'धरती के भगवान\' से संबोधित किया जा रहा है। वहीं, कहीं मरीजों के उपचार में डॉक्‍टरों की लापरवाही उजागर हो रही है। उत्‍तर प्रदेश...

Read Full Article
गोरखपुर में दिन दहाड़े स्‍कूटी सवार मां-बेटी को घेरकर गोली मारी, मां की मौत

गोरखपुर में दिन दहाड़े स्‍कूटी सवार मां-बेटी को घेरकर गोली मारी, मां की मौत877

👤20-09-2020-गोरखपुर। गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के बसारतपुर में रविवार की दोपहर में बाइक सवार बदमाशों ने प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिकाऔर उनकी बेटी को गोली मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस दोनों को मेडिकल कॉलेज ले गई जहां डॉक्टर ने प्रधानाध्यापिक को मृत घोषित कर दिया, बेटी की हालत नाजुक है। शहर की नाकाबंदी कर पुलिस बाइक सवार बदमाशों की तलाश कर रही है। बशारतपुर की रहने वाली 40 वर्षीय निवेदिता मेजर उर्फ डेविना पत्नी मनीष मेजर कुशीनगर जिले में सुकरौली ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बेंदुआर में प्रधानाध्यापिका थीं। रविवार की दोपहर 12 बजे अपनी 16 वर्षीय बेटी डेलसिया के साथ स्कूटी से अपने मायके बशारतपुर (सेंट जॉन चर्च) से अपनी ससुराल रामजानकी नगर जा रही थीं। राजीव नगर में आशियाना मोड़ पर बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें घेरकर फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से मां-बेटी सड़क पर गिर पड़ी। चीख-पुकार सुन आसपास के लोग दौड़े तो बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। स्थानीय लोगों के सूचना देने पर पहुंची शाहपुर पुलिस मां-बेटी को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची। जहां डॉक्टर ने निवेदिता मेजर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है। परिवार के लोग किसी के साथ दुश्मनी होने से इंकार कर रहे हैं। डीआइजी रेंज राजेश मोदक, एसएसपी जोगेंद्र कुमार फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड टीम के मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। डीआइजी ने बताया कि  घटना का पर्दाफाश करने के लिए क्राइम ब्रांच और शाहपुर थाने की टीम लगाई गई है। जल्द ही घटना आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।\r\n\r\nमौके पर मिला कारतूस का चार खोखा\r\nपुलिस को घटनास्थल पर 32 बोर कारतूस का चार खोखा मिला है।डीआइजी ने बताया कि महिला को दो और उसकी बेटी को एक गोली लगी है।\r\nहिरासत में प्रॉपर्टी डीलर \r\nपुलिस ने रामजानकी नगर के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर ज्ञानू तिवारी को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा कि रास्ते के विवाद को लेकर ज्ञानू तिवारी से निवेदिता का विवाद चल रहा था। एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने बताया कि ज्ञानू से पूछताछ चल रही है।
🕔tanveer ahmad

20-09-2020-गोरखपुर। गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के बसारतपुर में रविवार की दोपहर में बाइक सवार बदमाशों ने प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिकाऔर उनकी बेटी को गोली मार दी। स्थानीय...

Read Full Article
CM योगी आदित्यनाथ से मिले फिल्म निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर, UP में फिल्म सिटी पर चर्चा

CM योगी आदित्यनाथ से मिले फिल्म निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर, UP में फिल्म सिटी पर चर्चा39

👤20-09-2020-लखनऊ। उत्तर प्रदेश में देश की सबसे बड़ी तथा खूबसूरत फिल्म सिटी बनाने की घोषणा करने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ को शनिवार से ही बड़ी संख्या में बधाई मिल रही है। प्रख्यात फिल्म निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रविवार को उनके सरकारी आवास पर भेंट की। दोनों के बीच बॉलीवुड को लेकर काफी देर चर्चा हुई। माना जा रहा है कि मधुर भंडारकर भी अब उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण को लेकर सक्रिय होंगे। तीन बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाले मधुर भंडारकर की सीएम योगी आदित्यनाथ से फिल्म सिटी को लेकर भी चर्चा की। यूपी में फिल्म सिटी निर्माण को लेकर मधुर भंडारकर ने सीएम योगी आदित्यनाथ से भेंट के दौरान करीब 20 मिनट तक तमाम अहम चर्चा की। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनात ने मधुर भंडारकर को अयोध्या के राम मंदिर के प्रसाद के तौर पर सिक्का, रामचरित मानस, तुलसी माला और भव्य दिव्य कुम्भ की कॉफी टेबल बुक भेंट की। इससे पहले मधुर भंडारकर आज सुबह ही लखनऊ पहुंचे और सीधा सीएम के सरकारी आवास का रुख किया।मधुर भंडारकर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता भारतीय फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक और निर्माता हैं। उनकी फिल्में चांदनी बार (2001), पेज 3 (2005), ट्रैफिक सिग्नल (2007) और फैशन (2008) बेहद चर्चित रही हैं। उन्होंने ट्रैफिक सिग्नल के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

20-09-2020-लखनऊ। उत्तर प्रदेश में देश की सबसे बड़ी तथा खूबसूरत फिल्म सिटी बनाने की घोषणा करने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ को शनिवार से ही बड़ी संख्या में बधाई मिल रही है। प्रख्यात फिल्म...

Read Full Article
शिक्षक भर्ती को लेकर एक्शन में सीएम योगी आदित्यनाथ, एक सप्ताह के भीतर खुद भी बांटेंगे नियुक्ति पत्र

शिक्षक भर्ती को लेकर एक्शन में सीएम योगी आदित्यनाथ, एक सप्ताह के भीतर खुद भी बांटेंगे नियुक्ति पत्र720

👤20-09-2020-लखनऊ। प्रदेश में युवाओं को अधिक से अधिक सरकारी नौकरी देने की जोरदार तैयारी में लगे सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 31, 661 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया तेज हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब एक हफ्ते में ही इनमें से कुछ को अपने हाथ से नियुक्ति पत्र देंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश मे 31661 पद पर सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया को गति प्रदान कर दी है। यह 31661 पद 69000 सहायक शित्रकों के पद में से हैं, जिनकी नियुक्ति करने पर सुप्रीम कोर्ट की रोक नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने 69000 में से 31,661 शिक्षकों की भर्ती का निर्देश करीब चार महीने पहले दिया था। इसके बाद कोरोना वायरस संक्रमण के कारण चार महीने बाद भी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं मिले। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के रोजगार को लेकर पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है। इसको लेकर हमारी तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देशित किया था कि सुप्रीम कोर्ट के 21 मई 2020 के फैसले के अनुसार ही 31,661 शिक्षकों की नियुक्तियां एक हफ्ते के भीतर संपन्न की जाएं। त्तर प्रदेश सरकार ने 69,000 सहायक शिक्षकों के पदों पर भर्तियां निकालीं थीं, लेकिन शिक्षामित्रों की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 69,000 सीटों में 37,339 पदों की भर्ती पर रोक लगा दी थी। इसके बाद बाकी बचे हुए 31,661 पदों पर भर्ती करने पर कोई रोक नहीं थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका संज्ञान लिया है और सात दिन में भीतर बेसिक शिक्षा विभाग को नियुक्ति पत्र बांटने के आदेश दिए हैं। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

20-09-2020-लखनऊ। प्रदेश में युवाओं को अधिक से अधिक सरकारी नौकरी देने की जोरदार तैयारी में लगे सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 31, 661 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया तेज हो गई...

Read Full Article
चिड़ियाघर की बाल ट्रेन कल से चलेगी, सोमवार को रहेगी साप्ताहिक बंदी

चिड़ियाघर की बाल ट्रेन कल से चलेगी, सोमवार को रहेगी साप्ताहिक बंदी41

👤12-09-2020-लखनऊ। काेरोना संक्रमण काल से बंद चल रही चिड़ियाघर की बाल ट्रेन रविवार से एक बार फिर पटरी पर दौड़ेगी। बच्चों और बुजुर्गो के प्रवेश पर प्रतिबंध और कोरोना संक्रमण के नियमों के पालन के साथ चलने वाली ट्रेन को हर चक्कर के बाद सैनिटाइज किया जाएगा। दर्शकों के चढ़ने से पहले उनके हाथों को सैनिटाइज करना होगा। सरकार के रविवार को लॉकडाउन समाप्त करने की घोषणा के बाद पहली बार रविवार को चिड़ियाघर खुलेगा। अब पहले ही तरह चिड़ियाघर में सोमवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी। सुबह से दोपहर बाद तक दर्शकों के इंतजार में रहे चिड़ियाघर के कर्मचारी भी इस नई व्यवस्था को लेकर उत्साहित हैं। लॉकडाउन के बाद नौ जून से खुले चिड़ियाघर में अब तक दर्शकों का इंतजार है। शिफ्ट के अनुसार चिड़ियाघर खोला जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 8:30 से 10:30 तक होगी। दूसरी शिफ्ट 11:30 से 1:30 तक अौर दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे दर्शकों की तीसरी शिफ्ट होगी।\r\nबाड़े की रेलिंग को छूने पर रहेगा प्रतिबंध\r\nबाड़े की रेलिंग छूने पर प्रतिबंध रहेगा। मास्क के बगैर दर्शकों का प्रवेश नहीं होगा। गेट पर रखे सैनिटाइजर से हाथ साफ करने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। चिड़ियाघर की वेबसाइट www.lucknowzoo.com से ऑनलाइन टिकट खरीदा जा सकता है। असुविधा होने पर टिकट काउंटर पर भी टिकट मिलेगा। 10 वर्ष से नीचे और 65 वर्ष के ऊपर के बुजुर्ग का प्रवेश नहीं होगा। चिड़ियाघर में कोरोना वायरस को लेकर जारी हुई एडवाइजरी लागू रहेगी। प्रवेश से पहले ग्लब्स, मास्क और सैनिजाइजेशन को कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। चिड़ियाघर के निदेशक आरके सिंह ने बताया कि वन्यजीवों के पास जाने वाले स्टाफ को पूरी तरीके से सुरक्षा इंतजामों का पालन कराया जा रहा है। क्लोज सर्किट कैमरे के माध्यम से वन्यजीवों की हर मूवमेंट पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। बाल ट्रेन चलने से दर्शकों के बढ़ने की उम्मीद है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

12-09-2020-लखनऊ। काेरोना संक्रमण काल से बंद चल रही चिड़ियाघर की बाल ट्रेन रविवार से एक बार फिर पटरी पर दौड़ेगी। बच्चों और बुजुर्गो के प्रवेश पर प्रतिबंध और कोरोना संक्रमण के नियमों...

Read Full Article
राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आज से, कांग्रेस का दावा-देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन प्रतियोगिता

राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आज से, कांग्रेस का दावा-देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन प्रतियोगिता499

👤12-09-2020-
लखनऊ। राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के सहारे नई पीढ़ी को कांग्रेस से जोड़ने की कोशिश शुरू हुई है। पिछले वर्ष स्कूलों में इसका आयोजन हुआ, जबकि इस बार रविवार और सोमवार को ऑनलाइन प्रतियोगिता होने जा रही है। उत्तरप्रदेश कांग्रेस का दावा है कि इसमें 12 लाख 50 हजार 648 छात्र भाग ले रहे हैं और यह देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन प्रतियोगिता होगी। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में युवाओं और छात्र-छात्राओं के लिए राजीव गांधी सामान्य ज्ञान ऑनलाइन प्रतियोगिता 13-14 सितंबर को आयोजित की जा रही है, जिसमें 16 से 22 आयु वर्ग तक के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। शनिवार को प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कमेटी के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कोरोना काल में छात्रों और नौजवानों के बीच अब तक की सबसे बड़ी ऑनलाइन प्रतियोगिता करने जा रही है। प्रतियोगिता की टैग लाइन है \'\'\'\'\'\'\'\'मैं युवा हूं और मेरा भी एक सपना है।\'\'\'\'\'\'\'\' कोरोना काल में सभी स्कूल-कॉलेज बंद होने की वजह से ऑनलाइन प्रतियोगिता कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी की सोच थी कि राजनीति से इतर भी युवाओं को कैसे जोड़ा जाए और नए भारत की परिकल्पना में उनका अहम योगदान हो। गुर्जर ने बताया कि प्रदेश के हर जिले से औसतन 16 हजार युवाओं ने आवेदन किया है। कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए सबसे ज्यादा नामांकन प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ, गाजीपुर और कानपुर से हुए हैं। इस प्रतियोगिता से जहां इस कोरोना काल में छात्रों-युवाओं में प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति रचि को बढ़ावा मिलेगा, वहीं देश के महापुरूषों और गौरवशाली इतिहास के बारे में सच्ची जानकारी मिलेगी। आज इतिहास को तोड़-मरोड़कर युवाओं के सामने पेश किया जा रहा है।

🕔tanveer ahmad

12-09-2020-
लखनऊ। राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के सहारे नई पीढ़ी को कांग्रेस से जोड़ने की कोशिश शुरू हुई है। पिछले वर्ष स्कूलों में इसका आयोजन हुआ, जबकि इस बार रविवार और...

Read Full Article
राजधानी के पुराने शहर में 15 दिन रहेगी पानी की परेशानी, लगाए जाएंगे टैंकर

राजधानी के पुराने शहर में 15 दिन रहेगी पानी की परेशानी, लगाए जाएंगे टैंकर876

👤12-09-2020-लखनऊ। पुराने शहर के बड़े इलाके में टंकी के रिसाव की मरम्मत के चलते करीब 15 दिन तक पानी का संकट बना रहेगा। इस इलाके में सीधी सप्लाई कम दबाव पर की जाएगी। इसके अलावा टैंकरों के जरिये पानी की आपूर्ति का वैकल्पिक प्रबंध भी किया जा रहा है। मुसाहिबगंज पानी की टंकी में लीकेजों की मरम्मत जलकल विभाग करेगा। 14 सितंबर से ये संकट शुरू होगा।जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता मुख्यालय की ओर से ये जानकारी दी गई है। जिसमें उन्होंने बताया कि 14 सितंबर से अगले 15 दिन तक ये हाल रहेगा। जिसमें टंकी की फुल प्रेशर की जलापूर्ति बंद रहेगी। मुसाहिबगंज, इकबालनगर खंती, पुरवीदेवी मंदिर ठाकुरगंज, मुफ्तीगंज, अहमदगंज, पजावा, गऊघाट इत्यादि इलाकों में कम दबाव में पानी की आपूर्ति की जाएगी।\r\nयहां होगी टैंकरों की व्यवस्था\r\nइकबालपुर खंती रामबाबू की दुकान के पास, शालीमार ग्राउंड मीरन साहब के इमामबाड़े के पास, हैदरी इमामबाड़ा मुसाहिबगंज, बुलंदशाह की तक्कया राधाग्राम तथा कल्याण मंडप मुसाहिबगंज के पास टैंकर खड़े किए जाएंगे। टैंकरों की अतिरिक्त मांग के लिए विक्रम सिंह यादव अवर अभियंता से मोबाइल नंबर 6390260028 से संपर्क किया जा सकता है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

12-09-2020-लखनऊ। पुराने शहर के बड़े इलाके में टंकी के रिसाव की मरम्मत के चलते करीब 15 दिन तक पानी का संकट बना रहेगा। इस इलाके में सीधी सप्लाई कम दबाव पर की जाएगी। इसके अलावा टैंकरों...

Read Full Article
तोते और मुनिया बेचने वाले दो लोगों को वन विभाग ने किया गिरफ्तार, कोर्ट में होगी पेशी

तोते और मुनिया बेचने वाले दो लोगों को वन विभाग ने किया गिरफ्तार, कोर्ट में होगी पेशी44

👤12-09-2020-लखनऊ। वन विभाग से संरक्षित श्रेणी के तोते और मुनिया चिड़िया बेचने वाले दो लोगों को वन विभाग की टीम ने शनिवार को फैजाबाद रोड पर हाईकोर्ट परिसर के पास से पकड़ा। इनके पास से बड़ी संख्या में तोते और मुनिया चिड़िया भी बरामद की गई हैं। डीएफओ लखनऊ अवध क्षेत्र डॉ आरके सिंह ने बताया कि वन विभाग को सूचना मिली कुछ लोग न्यू हाई कोर्ट कैंपस क्रॉसिंग पर प्रतिबंधित तोता और मुनिया चिड़िया को बेच रहे हैं। मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम ने इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हें कुकरैल वन रेंज कार्यालय ले जाया गया है अब इन्हें कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।\r\nनक्खास में रोज लगता है प्रतिबंधित चिड़ियों का बाजार\r\nवन विभाग ने फैजाबाद रोड पर कार्रवाई की मगर नक्खास में रोज ही संरक्षित पक्षियों का बाजार सजता है। यहां देसी तोते, ललमुनिया, ऑस्ट्रेलियन तोते, सुर्खाब, मैना भी बेची जाती हैं। इस बाजार में खरगोश, सफेद चूहे और कुछ अन्य वन्य प्राणियों को भी यहां खुलेआम रोज बेचा जाता है। इस बाजार में अनेक बार वन विभाग का छापा पड़ा है मगर अंतर कोई नहीं पड़ा। पक्षियों का अवैध कारोबार बदस्तूर है।\r\nपक्षियों का बहुत बुरे हाल में रखते हैं चिड़ीमार\r\nएक छोटे से पिंजरे में 15 से 20 तोतों और करीब पांच दर्जन ललमुनिया को रखना सामान्य बात होती है। इनमें से अनेक चिड़ीमार तोले लखीमपुर दुधवा क्षेत्र के आसपास से पकड़ कर लाते हैं। इनको लाने ले जाने में ही अनेक की मौत हो जाती है। इस कारोबार पर रोक नहीं लग पा रही है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

12-09-2020-लखनऊ। वन विभाग से संरक्षित श्रेणी के तोते और मुनिया चिड़िया बेचने वाले दो लोगों को वन विभाग की टीम ने शनिवार को फैजाबाद रोड पर हाईकोर्ट परिसर के पास से पकड़ा। इनके पास से...

Read Full Article
स्वामी रामभद्राचार्य ने जीती कोरोना से जंग, 22 दिन बाद मिली पीजीआइ से छुट्टी

स्वामी रामभद्राचार्य ने जीती कोरोना से जंग, 22 दिन बाद मिली पीजीआइ से छुट्टी438

👤12-09-2020-लखनऊ। पीजीआई के कोविड अस्पताल में भर्ती तुलसी पीठ के संस्थापक स्वामी रामभद्राचार्य ने 22 दिन की मशक्कत के बाद कोरोना को मात दी है। उनकी दो लगातार कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद शनिवार को उन्हें पीजीआई से छुट्टी कर दी गई।पीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमान ने बताया कि स्वामी रामभद्राचार्य के स्वस्थ्य होने के बाद छुट्टी कर दी गई। उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव होने के साथ ही डायबिटीज समेत अन्य सभी जांच रिपोर्ट सामान्य पायी गईं। 22 अगस्त को स्वामी रामभद्राचार्य के कोरोना संक्रमित होने पर पीजीआई में भर्ती कराया गया था। सांस लेने में तकलीफ होने पर डॉक्टरों ने आईसीयू में भी शिफ्ट किया था। स्वामी ने अस्प्ताल से छुट्टी होने के बाद डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की सेवा को सराहा और धन्यवाद भी दिया। जौनपुर जिले में जन्मे 72 वर्षीय स्वामी रामभद्राचार्य चित्रकूट स्थित जगद्गुरु रामभद्राचार्य विकलांग विवि. के संस्थापक और चांसलर हैं। स्वामी  22 भाषाओं के जानकार हैं।\r\n91 वर्षीय नृत्य गोपालदास भी कोरोना से जीत चुके हैं जंग\r\nगौरतलब है क‍ि मथुरा में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण गुरुग्राम अस्पताल में भर्ती होने वाले श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास ने पहले ही इस महामारी से जंग जीत चुके हैं। बता दें कि मणिराम दास छावनी के महंत और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास बीते 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अयोध्या में राम जन्मभूमि के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसके 2 दिन बाद वह कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मथुरा गए थे। इसी दौरान वे कोरोना संक्रमित हो गए और 13 अगस्त को स्वास्थ्य खराब होने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

12-09-2020-लखनऊ। पीजीआई के कोविड अस्पताल में भर्ती तुलसी पीठ के संस्थापक स्वामी रामभद्राचार्य ने 22 दिन की मशक्कत के बाद कोरोना को मात दी है। उनकी दो लगातार कोरोना रिपोर्ट निगेटिव...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article