Back to homepage

Latest News

गोंडा में युवक को अगवा कर बेरहमी से पीटा, फिर हाथ-पैर बांधकर खेत में फेंका; हालत नाजुक

गोंडा में युवक को अगवा कर बेरहमी से पीटा, फिर हाथ-पैर बांधकर खेत में फेंका; हालत नाजुक560

👤23-09-2020-गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा में युवक की पिटाई कर गन्ने के खेत में फेंक दिए जाने का मामला सामने आया है। युवक के हाथ-पैर बांधे और मुंह में कपड़ा ठूसा पाया गया। युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सक ने उसकी हालत को नाजुक बताया है। पुलिस मामले की जांच की जा रही है। \r\nतीन दबंगों पर दर्ज कराया था बहन के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का मुकदमा\r\nमामला कोतवाली देहात क्षेत्र के भगहर बुलंद गांव का है। यहां के रहने वाले एक युवक को अगवा कर लिया गया। इसके बाद उसकी पिटाई कर के हाथ-पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूस कर गन्ने के खेत मे फेंक दिया। काफी देर जब वह घर नहीं लौटा तो परिवारजन खोजबीन करने लगे। मंगलवार की रात को कुछ लोगों ने उसको देखा तो परिवारजनों को सूचना दी। परिवारजन ने पुलिस को सूचना दी। पीड़ित की मां ने बताया कि बीते 12 सितंबर को उसकी पुत्री को अगवाकर उसकी हत्या कर दी गई थी। बेटे ने गांव के तीन लोगों पर दुष्कर्म कर हत्या किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। इसे लेकर दबंगों ने बेटे की पिटाई की। मृत समझकर उसे गन्ने के खेत में फेंक दिया। देहात कोतवाल जेबी सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।  
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

23-09-2020-गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा में युवक की पिटाई कर गन्ने के खेत में फेंक दिए जाने का मामला सामने आया है। युवक के हाथ-पैर बांधे और मुंह में कपड़ा ठूसा पाया गया। युवक को जिला चिकित्सालय...

Read Full Article
UP के बहराइच में शराब पीकर हंगामा करने वाले आठ सिपाही निलंबित

UP के बहराइच में शराब पीकर हंगामा करने वाले आठ सिपाही निलंबित428

👤23-09-2020-बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच के रिसिया थाने में तैनात सिपाही के घर आयोजित पार्टी में शराब पीकर हंगामा कर व आपस में ही मारपीट करने वाले आठ सिपाहियों को एसपी ने निलंबित कर दिया। निलंबित सिपाहियो में दो नानपारा, एक रानीपुर, एक डायल 112 व चार सिपाही रिसिया थाने में तैनात है।  बता दें, दो दिन पूर्व रिसिया थाने में तैनात सिपाही महीप शुक्ला के आवास पर पार्टी का आयोजन हुआ था। पार्टी में थाने व रानीपुर , नानपारा व यूपी 112 के सिपाही शामिल हुए। पार्टी में जमकर शराब पी गई। सूत्रो कि मानें तो जब शराब के नशे में धुत सिपाहियों ने अपना आपा खो दिया और जमकर हंगामा किया। आपस में मारपीट की गई। सिपाहियों द्वारा की गई पार्टी व पार्टी में हुए हंगामे और मारपीट की जानकारी एसपी को हुई। एसपी ने मामले में सिपाही पंकज यादव,  राजेश यादव, अमित यादव, अजय यादव, विनोद यादव, पवन यादव, अफजल खान व महीप शुक्ला को निलंबित कर दिया।\r\nक्या कहते हैं एसपी विपिन मिश्रा ?\r\nएसपी विपिन मिश्रा के मुताबिक, आरक्षियों के इस कृत्य से आमजनमानस में खाकी की छवि खराब हुई है। सभी को निलंबित कर मामले की जांच एएसपी नगर को सौंपी गई है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

23-09-2020-बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच के रिसिया थाने में तैनात सिपाही के घर आयोजित पार्टी में शराब पीकर हंगामा कर व आपस में ही मारपीट करने वाले आठ सिपाहियों को एसपी ने निलंबित...

Read Full Article
लखनऊ राजकीय बालगृह से भागे तीन किशोर, आठ फीट ऊंची दीवार फांदकर हुए फरार

लखनऊ राजकीय बालगृह से भागे तीन किशोर, आठ फीट ऊंची दीवार फांदकर हुए फरार22

👤23-09-2020-लखनऊ। बालगृह की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर एक बार फिर तीन किशोर मोहान रोड स्थित बालगृह से फरार हो गए। खेल के मैदान से अचानक उनकी फरारी से हड़कंप मच गया। आनन फानन तलाश शुरू हुई, लेकिन उनका पता नहीं चला। किशोरों के न मिलने पर बालगृह बालक के अधीक्षक आदित्य कुमार यादव ने पारा थाना में तीनों किशोरों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। \r\nयह है घटना \r\nवर्तमान में बालगृह में 77 किशोर मौजूद है।मोहान रोड स्थित राजकीय बालगृह बालक में कर्मचारियों की लापरवाही एक बार फिर साबित हुई है। सुरक्षा गार्ड की आंखों के सामने बालगृह की आठ फीट ऊंची चहारदीवारी को फांद कर तीन किशोर कैसे फरार हो गए, इस सवाल का जवाब अब किसी अधिकारी के पास नहीं है। सुरक्षा में मुस्तैदी के दावों के बीच वे फरार हो गए और उन्हें भनक तक नहीं लगी। कर्मचारी मंगलवार की इस घटना को छिपाने में जरूर लगे रहे। बुधवार को मामला सामने आया तो रिपोर्ट दर्ज कराई गई। भागने वालों में नागालैंड का 11 वर्षीय किशोर भी शामिल है जो सात जुलाई 2018 में लाया गया था। 13 सितंबर 2017 काे आलमबाग और 15 अप्रैल 2017 को पंजाब के दो किशोर भी भाग गए। सभी को चाइल्ड लाइन की ओर से यहां लाया गया था। बालगृह में किशोरों को रखा जाता है जो मानसिक रूप से प्रताड़ित होेने पर घर छोड़कर भाग जाते हैं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

23-09-2020-लखनऊ। बालगृह की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर एक बार फिर तीन किशोर मोहान रोड स्थित बालगृह से फरार हो गए। खेल के मैदान से अचानक उनकी फरारी से हड़कंप मच गया। आनन...

Read Full Article
बीजेपी सरकार के हठधर्मी रवैए ने मां-बाप का आंगन किया सूना- अखिलेश

बीजेपी सरकार के हठधर्मी रवैए ने मां-बाप का आंगन किया सूना- अखिलेश82

👤23-09-2020-लखनऊ।  समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर से बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। बिहार में नीट की परीक्षा देकर वापस लौटी एक छात्रा की कोरोना वायरस से मौत पर अखिलेश ने सरकार को आड़े हाथों लिया है। दावा किया जा रहा है कि छात्रा नीट की परीक्षा देने गई थी, उसी दौरान वह और उसका परिवार भी संक्रमित हो गया। छात्रा की मौत के बाद अखिलेश ने बुधवार को ट्वीट किया, नीट परीक्षा देने से संक्रमित हुई बिहार की छात्रा की मृत्यु बेहद दर्दनाक है। भाजपा सरकार के हठधर्मी अहंकार ने आखिरकार एक मां-बाप का आंगन सूना कर दिया। परिवार भी संक्रमित है। अब भाजपाइयों को समझ आया होगा कि जनता विरोध में क्यों थी। दुखद! इस ट्वीट के पूर्व अखिलेश ने कहा कि चुनावी रैली के लिए लाखों एलईडी टीवी लगवाकर अरबों का प्रचार फंड खर्च करने वाली वर्तमान सत्ता के पास क्या शिक्षार्थियों-शिक्षकों के लिए ऑनलाइन शिक्षण के लिए व्यवस्था करने का फंड नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ईमानदारी से पीएम केयर्स फंड को जनता केयर्स फंड बनाए और देश के भविष्य की चिंता करे। अखिलेश ने ट्वीट के साथ ही मु यमंत्री रहते अपने कार्यकाल में छात्रों को मु त लैपटॉप बांटने की तस्वीरें भी पोस्ट की।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

23-09-2020-लखनऊ।  समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर से बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। बिहार में नीट की परीक्षा देकर वापस लौटी एक छात्रा की कोरोना वायरस से मौत...

Read Full Article
शिक्षा विभाग की वेबसाइट हैक कर फर्जी शिक्षकों से वसूली करने वाले गिरोह को STF ने पकड़ा

शिक्षा विभाग की वेबसाइट हैक कर फर्जी शिक्षकों से वसूली करने वाले गिरोह को STF ने पकड़ा 995

👤22-09-2020-\r\nगोरखपुर। प्रदेश में फर्जी शिक्षकों पर नकेल कसने के लिए मानव संपदा पोर्टल का गठन किया गया है। इस पोर्टल पर परिषदीय विद्यालय के सभी शिक्षकों का रिकार्ड मौजूद है। इस वेबसाइट को हैक फर्जी शिक्षकों से वसूली करने वाला गिरोह सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे एसटीएफ गोरखपुर फील्ड इकाई के हत्थे चढ़ा। गिरोह के तीन सदस्यों को एसटीएफ ने लखनऊ के गोमतीनगर स्थित वेब सिनेमा के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम यदुनंदन, सत्यपाल पुत्रगण इंद्रमणि यादव निवासी हरदी थाना सहजनवां जिला गोरखपुर, प्रमोद कुमार यादव निवासी बरसीपार थाना सलेमपुर जनपद देवरिया है। तीनों आरोपित अपने फर्जी के आधार पर फर्जी शिक्षकों से वसूली करते थे। उनके पास से 8.6 लाख नकद, बड़े पैमाने कूटरचित दस्तावेज, प्रिंटर, लैपटाप आदि बरामद हुआ है। एसटीएफ को गिरोह के विषय में शिकायत मिली थी कि यदुनंदन उर्फ प्रमोद कुमार सिंह बाराबंकी में एक फर्जी शिक्षक है। वह अपने गैंग के सदस्यों के माध्यम से मानव संपदा पोर्टल को हैककर लोगों से रुपये इकट्ठा कर रहा है। एक सूचना के आधार पर एसटीएफ ने उसे गिरोह के साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ गोरखपुर टीम में उपनिरीक्षक आलोक राय, सत्येन्द्र विक्रम, हेड कांस्टेबल असलम सिंह, कांस्टेबल आशुतोष तिवारी आदि शामिल रहे।\r\n100 से हो चुकी वसूली, रडार पर 250\r\nएसटीएफ के मुताबिक यह गिरोह बीते जनवरी माह से ही सक्रिय है। यदुनंदन वेबफाइट से फर्जी शिक्षकों का ब्यौरा इकट्ठा करता और फिर उनके बारे में उन्‍हें जानकारी देकर उनसे धन की वसूली करता। पोर्टल पर प्रदेश के सभी शिक्षकों को ब्यौरा है। उसमें से संदिग्ध शिक्षकों का डाटा छांटकर कार्रवाई करना है, लेकिन एक ही प्रमाण पत्र पर नौकरी करने वाले करीब चार सौ शिक्षकों का डाटा यह गिरोह सर्च कर चुका है। एसटीएफ के मुताबिक इसमें से करीब 100 लोगों से वसूली भी हो चुकी है। 250 शिक्षक अभी और इस गिरोह के निशाने पर थे। एसटीएफ ने यह भी बताया कि वह अभी गोरखपुर, देवरिया, सिद्धार्थनगर सहित विभिन्न जिलों से करीब 250 फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त करा चुका है।\r\nफर्जी प्रमाण पत्र पर सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था यदुनंदन\r\nयदुनंदन फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर सीआरपीएफ में भी नौकरी कर चुका है। इसे लेकर उसके विरुद्ध 2007 में सहजनवा थाने में मुकदमा भी पंजीकृत है। आरोपित प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि वह आशीष कुमार सिंह के नाम से प्राथमिक विद्यालय खोरी पट्टी बड़हलगंज गोरखपुर में नौकरी कर रहा है। सत्यपाल ने एसटीएफ को बताया है कि वह यदुनंदन का भाई है। फर्जी शिक्षकों को फोन वही करता है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

22-09-2020-\r\nगोरखपुर। प्रदेश में फर्जी शिक्षकों पर नकेल कसने के लिए मानव संपदा पोर्टल का गठन किया गया है। इस पोर्टल पर परिषदीय विद्यालय के सभी शिक्षकों का रिकार्ड मौजूद है। इस वेबसाइट...

Read Full Article
गोरखपुर में झमाझम बारिश ने दी गर्मी से राहत, 24 से भारी बारिश के आसार

गोरखपुर में झमाझम बारिश ने दी गर्मी से राहत, 24 से भारी बारिश के आसार225

👤22-09-2020-गोरखपुर। गोरखपुर में मंगलवार को झमाझम बारिश हुई। हलांकि कुछ क्षेत्रों में केवल बूंदाबादी ही हुई लेकिन कई दिनों से परेशान लोगों को इस बारिश ने राहत दी। 24 सितंबर से भारी बारिश का अनुमान है।\r\nनीचे आया पारा\r\nमंगलवार को सुबह भारी उमस हुई लेकिन दोहपहर बाद बादलों ने आसमान डेरा डालना शुरू किया और एक बजे से बारिश शुरू हो गई। कई क्षेत्रों में अच्‍छी और कुछ जगहों पर हल्‍की बारिश हुई। दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के करीब रहने का अनुमान था लेकिन बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है। मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में निम्नवायु दबाव सक्रिय हुआ है। इसके चलते आगामी 24 से 26 सितंबर तक भारी वर्षा का पुनानुमान है।  सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री व न्यूनतम 28 डिग्री रहा। इसके चलते लोग उमस से परेशान दिखे, जबकि रविवार को अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री रहा। न्यूनतम 26 डिग्री। आर्द्रता अधिकतम 90 फीसद रही। न्यूनतम 64 फीसद। इसके चलते लोग उसम से परेशान दिखे। शनिवार से रविवार के बीच तापमान में तीन डिग्री की वृद्धि हुई है। मौसम विशेषज्ञ कैलाश पाण्‍डेय ने सोमवार का अधिकतम तापमान 35 डिग्री व न्‍यूनतम 27 डिग्री रहने का पूर्वानुमान जताया है। लेकिन इसके साथ जिले के उत्तरी हिस्से में कुछ स्थानों पर बादल छाए रहेंगे। मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक सक्रिय निम्न दबाव क्षेत्र बन रहा है। उत्तर दिशा में बढ़ रहा है। इससे नमी बढ़ेगी। इससे 24 से 26 सितंबर के बीच भारी बारिश की संभावना है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा द्रोणिका (मानसून ट्रफ लाइन) का पश्चिमी सिरा हिमालयी श्रेणियों पर स्थित है और पूर्वी सिरा बरेली से निकलकर सुल्तानपुर, पटरा, मालदा(बंगाल) होते हुए असम नागालैंड तक जा रही है। एक उत्तर-दक्षिण ट्रफ लाइन उत्तर पूरब उत्तर प्रदेश से निकलकर उत्तर पूरब मध्य प्रदेश तक जा रही है। इसके चलते आने वाले दिनों में भारी वर्षा होगी। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

22-09-2020-गोरखपुर। गोरखपुर में मंगलवार को झमाझम बारिश हुई। हलांकि कुछ क्षेत्रों में केवल बूंदाबादी ही हुई लेकिन कई दिनों से परेशान लोगों को इस बारिश ने राहत दी। 24 सितंबर से भारी बारिश...

Read Full Article
नेपाल में फिर जोर पकड़ रही हिन्दू राष्ट्र की मांग, पूर्व उप प्रधानमंत्री ने दोहराया हिन्दू राष्ट्र का संकल्प

नेपाल में फिर जोर पकड़ रही हिन्दू राष्ट्र की मांग, पूर्व उप प्रधानमंत्री ने दोहराया हिन्दू राष्ट्र का संकल्प737

👤22-09-2020-महराजगंज। सीमा पर भारत से तनाव के बीच नेपाल को पुन: हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग जोर पकड़ रही है। 19 सितंबर को नेपाल में मनाए गए संविधान दिवस पर एक बार फिर हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग उठी। नेपाल की राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी ने हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की मांग दोहराई है। दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व उप प्रधानमंत्री कमल थापा ने राष्ट्र के हित में सनातन हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की मांग की।  कमल थापा ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्र के व्यापक हित को देखते हुए नेपाल को हिन्दू राष्ट्र घोषित किया जाना चाहिए। दल के कार्यकर्ता भी हस्ताक्षर अभियान चलाकर इस मांग को उठा रहे हैं। विश्वहिंदू परिषद नेपाल के सचिव जितेंद्र कुमार कहते हैं कि नेपाल की लगभग 82 फीसद जनता हिन्दू है। हिन्दू राष्ट्र का दर्जा छीनकर नेपाल की मूल प्रकृति से छेड़छाड़ की गई है। नेपाल को पुन: हिन्दू राष्ट्र का दर्जा मिले यह समय की मांग है। पीएम मोदी व सीएम योगी से भी सहयोग की उम्‍मीदउन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर नेपाली जनता को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी सहयोग की उम्मीद है। 2008 में घोषित हुआ था धमनिरपेक्ष राष्ट्र2006 में माओवादी जन आंदोलन की सफलता के बाद नेपाल में बदलाव की प्रक्रिया आरंभ हुई। 2008 में हिन्दू राष्ट्र की जगह 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

22-09-2020-महराजगंज। सीमा पर भारत से तनाव के बीच नेपाल को पुन: हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग जोर पकड़ रही है। 19 सितंबर को नेपाल में मनाए गए संविधान दिवस पर एक बार फिर हिन्दू राष्ट्र...

Read Full Article
सुनहरी यादें लिए दिल्ली रवाना हुए फ्रांसीसी मेहमान, भर आईं सभी की आखें

सुनहरी यादें लिए दिल्ली रवाना हुए फ्रांसीसी मेहमान, भर आईं सभी की आखें625

👤22-09-2020-महराजगंज। फ्रांस के टूलोज शहर से आए परदेशी मेहमान जेहन में सुनहरी यादेे लिए छह माह बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए। फिलहाल उनकी योजना बांग्लादेश के रास्ते अन्य देशों के भ्रमण की है। दूतावास से अनुमति लेकर वे अपनी आगे की यात्रा शुरू करेंगे। सोमवार को जब परिवार  दिल्ली के लिए रवाना हुआ तो ग्रामीण रो पड़े। लगा कि उनके घर का कोई सदस्य बिछड़ रहा है। पैट्रीस पैलारे ने कहा कि दूतावास से अनुमति लेने के बाद आगे की यात्रा शुरू करेंगे। कहीं भी जाएंगे कोल्हुआ के लोगों को भूलना मुश्किल है। यहां जो प्यार व दुलार मिला वह किसी देश में संभव नहीं है।\r\nनन्हीं परी को दिया उपहार\r\nफ्रांसीसी परिवार के साथ कोल्हुआ उर्फ सिंहोरवा गांव के हरिकेश यादव व संजय सहयोगी बनकर गाइड का कार्य किए। बीते छह माह से छोटी बड़ी हर समस्या, जरूरतों को पूरा कर अतिथि देवो भव: की अवधारणा को चरितार्थ किया। सोमवार को दिल्ली जाने से पूर्व फ्रांसीसी मेहमान हरिकेश यादव के घर पहुंचे। वहां एक माह की बच्ची अर्पिता को गोदी में लेकर मिठाई, वस्त्र व कुछ गिफ्ट देकर विदा हुए। नम आंखों से वर्जिनी ने कहा कि भारत का सफर जीवन में कभी नहीं भूल पाऊंगी। यहां तो प्रेम की गंगा बहती है। जब भी मौका मिला इस गांव में परिवार के साथ आऊंगी\r\nएक मार्च को भारत आए थे फ्रांसीसी\r\nफ्रांस के टूलोज शहर निवासी पैट्रीस पैलारे अपनी पत्नी वर्जिनी, बेटी लोला, ओफली व बेटे टाम के साथ विश्व भ्रमण कर निकले थे। परिवार पहली मार्च को बाघा बार्डर होते हुए भारत आया। 22 मार्च को सोनौली सीमा के रास्ते इनकी नेपाल जाने की योजना थी, लेकिन सीमा सील होने के चलते पुरंदरपुर क्षेत्र के कोल्हुआ उर्फ सिंहोरवा में इन्होंने अपना आशियाना बना लिया। इस दौरान यहां के ग्रामीणों से स्नेह की डोर ऐसी बंधी कि यह गांव उनका परिवार बन गया। सभी सुख-दुख के साथी हो गए।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

22-09-2020-महराजगंज। फ्रांस के टूलोज शहर से आए परदेशी मेहमान जेहन में सुनहरी यादेे लिए छह माह बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए। फिलहाल उनकी योजना बांग्लादेश के रास्ते अन्य देशों के...

Read Full Article
पति ने कहा, पत्‍नी से नहीं था कोई विवाद- हम साथ रहते थे

पति ने कहा, पत्‍नी से नहीं था कोई विवाद- हम साथ रहते थे655

👤22-09-2020-\r\nगोरखपुर। परिषदीय विद्यालय की प्रधानाध्यापिका निवेदिता मेजर का पोस्‍टमार्टम के बाद बशारतपुर पश्चिमी आवास पर लाया गया। निवेदिता की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी। मेडिकल कालेज से भारी पुलिस बल के साथ जैसे ही शव घर पहुंचा, परिजनों, शुभचिंतकों व कालोनीवासियों में कोहराम मच गया। ईसाई धर्म के अनुसार धर्मगुरु ने रीति रिवाज के साथ घर के बगल स्थित सेंट जान्स कब्रिस्तान में दफन किया गया। इस बीच निवेदिता के पति मनीष मेजर ने पत्‍नी से विवाद की बात से इनकार किया है। मनीष ने कहा कि वह दोनो एक साथ रहते थे और उनके बीच कोई विवाद नहीं था।\r\nपत्नी मुझे प्यार करती थी : मनीष\r\nनिवेदिता के पति मनीष मेजर ने कहा कि अफवाह फैलाया जा रहा है कि हम सात वर्षों से अलग-अलग रहे रहे थे। यह गलत है, पत्नी निवेदिता हमसे बेहद प्यार करती थी। हम दोनों एक साथ एक ही मकान में रहते थे। \r\nगोली की आवाज को लोगों ने आतिशबाजी समझ लिया\r\nघटनास्थल पर लोगों ने बताया कि ईसाई समाज में शादी तय होने के बाद चर्च में धर्मगुरु द्वारा शादी की पुकार की जाती है, निवेदिता मेजर के मायके से सटे एक लड़की की शादी तय हुई है जिसका रविवार को पहला पुकार था। पुकार के बाद जम कर आतिशबाजी होता है। गोली की आवाज को आतिशबाजी समझ कर लोग घरों से बाहर नही निकले। कालोनी के लोग यदि घरों से बाहर निकले होते तो हमलावर मौके पर ही पकड़े गए होते।\r\nबहुत मिलनसार थींं निवेदिता \r\nसेंट एंड्रूज डिग्री कालेज गोरखपुर में राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष से अवकाश प्राप्त डेविट एन्द्रीयाज मृतका के पिता थे जो चर्च व गरीबों को बहुत दान देते थे। उनकी मृत्यु के बाद पिता के कदमोंं पर चलते हुए निवेदिता भी पति मनीष मेजर के साथ चर्च में बढ़-चढ़कर दान व गरीबों की सहायता करती थी। निवेदिता के मिलनसार प्रबृत्ति की चर्चा था। पिता की मृत्यु के बाद निवेदिता ही माता निर्मला इंद्रियाज व पति मनीष मेजर का ख्याल करती थी।
🕔tanveer ahmad

22-09-2020-\r\nगोरखपुर। परिषदीय विद्यालय की प्रधानाध्यापिका निवेदिता मेजर का पोस्‍टमार्टम के बाद बशारतपुर पश्चिमी आवास पर लाया गया। निवेदिता की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी। मेडिकल...

Read Full Article
गोरखपुर में तीन की मौत, 106 नए लोगों में मिला संक्रमण

गोरखपुर में तीन की मौत, 106 नए लोगों में मिला संक्रमण191

👤22-09-2020-गोरखपुर। अभी तक स्वास्थ्य विभाग के पास मौतों की कुल सूचना 166 थी। सोमवार को अचानक यह 209 हो गई। एक दिन में 43 मौतें अचानक बढ़ गईं। पिछले कई दिनों से निजी अस्पताल मौतों की सूचना पोर्टल पर अपलोड नहीं कर रहे थे। इससे नाराज सीएमओ ने सभी को सख्त हिदायत दी कि यदि मौतों की सूचना समय से अपलोड नहीं होगी तो अस्पताल बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद आनन-फानन में निजी अस्पतालों ने संख्या अपलोड कर दी। माना जा रहा है कि मौतों की संख्या अभी और बढ़ेगी, क्योंकि कुछ अस्पतालों का अपडेट आना अभी बाकी है। सोमवार तीन मौत हुई। इसमें दो गोरखपुर व एक महराजगंज का मरीज था। एक भी नई मौत की सूचना पोर्टल पर अपलोड न होने से विभाग ने इस दिन हुई मौतों की संख्या शून्य बताई है।  कोरोना संक्रमण के नमूनों की जांच में 550 निगेटिव व 106 में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसमें शहर के 42 व गोरखनाथ थाना क्षेत्र के सर्वाधिक 15 लोग शामिल हैं। जिले में अब संक्रमितों की कुल संख्या 14121 हो गई है। 209 की मौत हो चुकी है। 12440 स्वस्थ हो चुके हैं। 1472 सक्रिय रोगी हैं। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने इसकी पुष्टि की। शहर के राम जानकी नगर निवासी 70 वर्षीय अशोक कुमार श्रीवास्तव व कैंपियरगंज के चौमुखी निवासी 72 वर्षीय रामानंद गुप्ता बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में भर्ती थे। सोमवार को उनकी मौत हो गई। इसी अस्पताल में महराजगंज के बागापार निवासी 45 वर्षीय रीता देवी ने रविवार की देर रात अंतिम सांस ली। संक्रमितों में बीआरडी के डॉक्टर समेत, एम्स के हॉस्टल में रहने वाले पांच छात्र भी शामिल हैं। बीआरडी के तीन कर्मी भी पॉजटिव आए हैं। हुमांयुपुर में एक ही परिवार के आठ लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसमें एक आठ व एक पांच साल के मासूम भी शामिल हैं।
🕔tanveer ahmad

22-09-2020-गोरखपुर। अभी तक स्वास्थ्य विभाग के पास मौतों की कुल सूचना 166 थी। सोमवार को अचानक यह 209 हो गई। एक दिन में 43 मौतें अचानक बढ़ गईं। पिछले कई दिनों से निजी अस्पताल मौतों की सूचना...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article